कैसे टॉयलेट की बंद नाली को खोलें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

टॉयलेट भर जाने पर बहुत असुविधा होती है क्योंकि इनका इस्तेमाल तब तक नहीं किया जा सकता, जब तक इन्हें ठीक न किया जाए और इनसे गन्दा पानी बाहर आने की संभावना को ख़त्म न किया जाय | अगर आपका टॉयलेट भी बंद हो गया है या भर गया है और आपके घर के आसपास कोई प्लम्बर भी नहीं है तो आप कई घरेलू चीज़ों के इस्तेमाल से ब्लॉकेज को ढीला कर सकते हैं | बहुत ही ज्यादा भराव होने पर इस ब्लॉकेज को तोड़ने के लिए आपको एक स्पेशल टॉयलेट प्लंजर की जरूरत पड़ेगी | जब आप विकीहाउ में बताये गये इन तरीकों से अपना काम ख़त्म कर लेंगे तो आपका टॉयलेट किसी नए टॉयलेट की तरह काम करने लगेगा !

विधि 1
विधि 1 का 3:

डिश सोप और गर्म पानी का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने टॉयलेट में...
    अपने टॉयलेट में ¼ कप (59 मिलीलीटर) डालें और इसे 25 मिनट तक लगा रहने दें: टॉयलेट बाउल में डायरेक्टली लिक्विड डिश सोप डालें जिससे ये बॉटम तक फ़ैल सके | 25 मिनट पूरे होने पर सोप पाइप को बहुत चिकना बना देगी जिससे कचरा टॉयलेट से आसानी से हट सकता है | इस दौरान, आप नोटिस करेंगे कि क्लोग (भराव या कचरा) ढीला होने पर पानी का लेवल नीचे जाने लगेगा |

    टिप: बार सोप या शैम्पू का इस्तेमाल न करें क्योंकि इनमे फैट या वसा पाया जाता है जो क्लोग या जमाव को और बढ़ा देगा ।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टॉयलेट बाउल में एक गैलन (3.8 लीटर) गर्म पानी डालें:
    नहाने के पानी वाले फुब्बारे से निकलने वाले गर्म पानी का इस्तेमाल करें | टॉयलेट बाउल में डायरेक्टली ड्रेन के ऊपर धीरे-धीरे पानी डालें जिससे जमाव को नीचे ले जाने में मदद मिल सके | गर्म पानी के साथ साबुन मिलाने से अवरोध खुल सकता है जिसे टॉयलेट से फिर से फ्लश किया जा सकता है |[१]
    • अगर बाउल के ओवरफ्लो होने की कोई रिस्क न हो तो टॉयलेट बाउल में सिर्फ गर्म पानी डालें |
    • अवरोध खोलने के लिए आप इस गर्म पानी में एक कप (200 ग्राम) एप्सोम साल्ट मिलाएं |

    चेतावनी: टॉयलेट बाउल में उबलता हुआ पानी कभी न डालें । अचानक हीट मिलने से सिरेमिक या पोर्सिलेन टूट सकती है और टॉयलेट डैमेज हो सकती है ।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अवरोध चला गया...
    अवरोध चला गया है या नहीं, यह देखने के लिए टॉयलेट को फ्लश करें: सामान्य की तरह टॉयलेट को फ्लश करें और देखें कि यह पूरी तरह से ड्रेन हो गया है या नहीं | अगर ऐसा हो गया है तो समझ जाएँ कि सोप और गर्म पानी न अपना काम कर दिया है | अगर ऐसा नहीं हुआ है तो आपको फिर से कोशिश करनी होगी या किसी दूसरे तरीके से अवरोध को हटाना होगा |
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टॉयलेट बाउल में...
    टॉयलेट बाउल में एक कप (230 ग्राम) बेकिंग सोडा डालें: बेकिंग सोडा को डायरेक्टली पानी में डालें | इसे टॉयलेट बाउल में अच्छी तरह से फैलाएं जिससे सारी सरफेस इससे कवर हो जाएँ | इसे हटाने से पहले थोड़ी देर रुकें जिससे बेकिंग सोडा टॉयलेट के बॉटम तक जा सके |[२]

    टिप: अगर आपकी टॉयलेट में थोड़ी जगह है तो आप एक गैलन (3.8 लीटर) गर्म पानी मिलाएं जिससे अवरोध हटाने में मदद मिले ।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टॉयलेट में दो कप (470 मिलीलीटर) विनेगर मिलाएं:
    विनेगर को टॉयलेट में धीरे-धीरे डालें | इसे सर्कुलर पैटर्न में डालें जिससे विनेगर पूरे बाउल में एकसमान रूप से फ़ैल जाए | अब इसमें बेकिंग सोडा मिलाने पर केमिकल रिएक्शन होने के कारण झाग और बुलबुले बनने शुरू हो जायेंगे |[३]
    • ध्यान रखें कि इसमें विनेगर का इस्तेमाल बहुत जल्दी न करें अन्यथा यह टॉयलेट के किनारे पर ही रह जायेगा और आपको और भी ज्यादा गंदगी की सफाई करनी पड़ेगी |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इसे फ्लश करने से पहले एक घंटे तक लगा रहने दें:
    बेकिंग सोडा और विनेगर के रियेक्ट करने के बाद ही कचरा टूटेगा जिससे यह पाइप से आसानी से से बाहर निकल सके | एक घंटे तक आप किसी और बाथरूम का इस्तेमाल कर लें या एक घंटा गुजर जाने के बाद इसे फ्लश करने की कोशिश करें |[४]
    • अगर अभी भी पानी निकल न पा रहा हो तो समान मात्रा में बेकिंग सोडा और विनेगर डालें लेकिन इसे पूरी रात लगा रहने दें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

हेंगर से क्लोग या कचरे को हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वायर हेंगर को हुक के अलावा पूरा खोल लें:
    हुक को कुछ नीडल-नोज प्लायर्स से पकड़कर सिक्योर करें | हेंगर के बॉटम पार्ट को पकड़ें और इसे घड़ी की विपरीत दिशा में घुमाकर खोल दें | इसे खोलने के बाद जितना हो सके, हेंगर को सीधा कर लें और इसके हुक को इसमें लगा रहने दें जिससे आप इसे एक हैंडल की तरह इस्तेमाल कर सकें |[५]
    एक्सपर्ट का जवाब
    Q

    एक्सपर्ट टिप: अगर आपके पास टॉयलेट क्लीनिंग ब्रश है तो आप उसे टॉयलेट को कचरे को साफ़ करने में इस्तेमाल कर सकते हैं

    How.com.vn हिन्द: James Schuelke

    James Schuelke

    प्रोफेशनल प्लम्बर
    जेम्स शुल्के, अपने जुड़वां भाई डेविड के साथ, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित ट्विन होम एक्सपर्ट्स, एक लाइसेन्स धारी प्लांबिंग, लीक डिटेक्शन, तहा मोल्ड इंस्पेक्शन कंपनी का सह-स्वामी है।जेम्स के पास होम सर्विस तथा बिज़नेस प्लंबिंग का 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उसने ट्विन होम एक्सपर्ट्स को फ़ीनिक्स, एरिज़ोना तथा पैसिफिक नॉर्थ वेस्ट तक विस्तारित कर दिया है।
    How.com.vn हिन्द: James Schuelke
    एक्सपर्ट सलाह
    James Schuelke द्वारा दिया गया जवाब:

    इसे टॉयलेट के पोर्टहोल में दो-तीन बार डालकर ऊपर-नीचे करके दबाएँ और फिर फ्लश कर दें ।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सफाई करने वाले...
    सफाई करने वाले कपडे को हेंगर के चारों ओर बाँध दें: हेंगर के अंतिम सिरे का इस्तेमाल करें जिसमे हुक न लगा हो | कपडे को हेंगर के चारो ओर लपेट दें और इसे बाँध दें जिससे ये अपनी जगह पर बना रहे | कपडा लगाने से पाइप में हेंगर को अंदर डालने पर टॉयलेट डैमेज नहीं होगा |[६]
    • कोई ऐसा सफाई करने का कपडा चुनें जिसका और कोई इस्तेमाल न करना हो क्योंकि कचरा निकालने के बाद यह पूरी तरह से गन्दा हो जायेगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने टॉयलेट में ¼ कप (59मिलीलीटर) डिश सोप डालें:
    साबुन को टॉयलेट बाउल के बॉटम में सेट होने दें | हेंगर के इस्तेमाल से पहले लगभग 5 मिनट तक ऐसे ही सोप को लगा रहने दें | इस दौरान, साबुन कचरे को लुब्रिकेट करने में मदद करेगी जिससे ये आसानी से टूटकर निकल जाए |[७]
    • अगर आपके पास लिक्विड डिश सोप नहीं है तो आप शैम्पू या बॉडी वॉश जैसा कोई दूसरा झागदार लिक्विड क्लीनर इस्तेमाल कर सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टॉयलेट बाउल में...
    टॉयलेट बाउल में एक सफाई करने वाले कपडे को वायर हेंगर में लगाकर साफ़ करें: जिस हाथ का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो, उसे हेंगर के हुक को अच्छे से पकड़ें | टॉयलेट में हेंगर में लगे सफाई वाले कपडे को दबाकर इस्तेमाल करें जिससे ये ड्रेन में जा सके | अवरोध या कचरा फील होने तक पाइप में हेंगर को अंदर डालते जाएँ |[८]
    • अगर आप टॉयलेट के गंदे पानी के छींटे खुद पर नहीं आने देना चाहते तो रबर क्लीनिंग ग्लव्स पहनें |

    चेतावनी: वायर हेंगर टॉयलेट बाउल के बॉटम को खरोंच सकता है इसलिए एक टॉयलेट बरमा (auger) टूल का इस्तेमाल करें ।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अवरोध को खोलने के लिए पाइप में हेंगर फंसायें:
    अवरोध को तोड़ने के लिए इसे ऊपर और नीचे मूव करें | इससे अवरोध ढीला हो जायेगा और टॉयलेट में पानी का लेवल नीचे चला जायेगा | अवरोध पूरी तरह से खत्म होने तक इस जमाव को तोड़ने की कोशिश करते रहें |[९]
    • अगर अब आपक कोई अवरोध या भराव नहीं लगता तो हो सकता है कि वो पाइप में गहराई में चला गया हो |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 टॉयलेट को फ्लश करें:
    हेंगर बाहर निकालने के बाद सामान्य की तरह टॉयलेट को फ्लश करें | अगर हेंगर से काम बन गया होगा तो पानी आसानी से ड्रेन हो जायेगा | अगर नहीं, तो आप फिर से कोशिश कर सकते हैं।[१०]
    • अगर हेंगर से दूसरी बार काम न हो पाए तो प्लम्बर को बुलाएं |

चेतावनी

  • टॉयलेट पर कभी भी उबलता हुआ पानी न डालें क्योंकि अचानक हीट मिलने से पोर्सिलेन क्रैक हो जाएगी |[११]
  • अगर आप ऊपर बताई गयी सभी विधियाँ आजमा चुके हैं और फिर भी टॉयलेट भरा हुआ है तो प्रॉब्लम का पता लगाने के लिए जल्दी ही प्लम्बर को बुलाएँ |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

डिश सोप और गर्म पानी का इस्तेमाल करें

  • लिक्विड डिश सोप
  • पॉट

बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाएं

  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर

हेंगर से फंसे हुए कचरे को निकालने के लिए

  • वायर हेंगर
  • नीडल-नोज प्लायर्स
  • साफ़ करने कपडा
  • लिक्विड डिश सोप
  • क्लीनिंग ग्लव्स

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: James Schuelke
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल प्लम्बर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा James Schuelke. जेम्स शुल्के, अपने जुड़वां भाई डेविड के साथ, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित ट्विन होम एक्सपर्ट्स, एक लाइसेन्स धारी प्लांबिंग, लीक डिटेक्शन, तहा मोल्ड इंस्पेक्शन कंपनी का सह-स्वामी है।जेम्स के पास होम सर्विस तथा बिज़नेस प्लंबिंग का 32 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उसने ट्विन होम एक्सपर्ट्स को फ़ीनिक्स, एरिज़ोना तथा पैसिफिक नॉर्थ वेस्ट तक विस्तारित कर दिया है। यह आर्टिकल ६७,१९१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६७,१९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?