कैसे एक बंद नाली के पाइप को साफ करें (Clear a Clogged Waste Pipe)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप नाली के पाइप के बंद हो जाने की वजह से परेशान हैं? कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर सबसे बदतर पाइप को भी अपने काबू में किया जा सकता है। उन्हें सीखने के बाद आप अपने घर के पाइप्स को खुद साफ कर सकेंगे और आपको एक प्रोफेशनल प्लम्बर पर पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

केमिकल सलूशन्स इस्तेमाल करें (Using Chemical Solutions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घरेलु चीजों से...
    घरेलु चीजों से एक बाधा हटाने वाला (unclogging mixture) मिक्सचर बनायें: आप खाने वाला सोडा (baking soda), सिरका, और पानी यूज़ करके एक इको-फ्रेंडली (eco-friendly) ढंग से पाइप को साफ कर सकते हैं। गर्म पानी और सोडा नाली के पाइप में जो बाधा डालने वाली चीजें जमा हो गयी हैं उनको ढीला कर देंगे। सिरके से होने वाली प्रतिक्रिया की वजह से कीचड़ पाइप में नीचे बह जाएगी।
    • सबसे पहले नाली में एक बर्तन भर के उबलता हुआ पानी डालें।
    • फिर 1/2 प्याला खाने वाला सोडा डालें। उसे 5 मिनट तक नाली के अंदर पड़ा रहने दें।
    • उसके बाद 1 प्याला सिरका और 1 प्याला गर्मा-गर्म पानी का घोल डालें और उसे 10 मिनट के लिए यूँ ही रहने दें।
    • अंत में, नाली में एक और बर्तन भर के उबलता हुआ पानी उंडेलें ताकि सोडा और सिरके के कारण जो मैल ढीली हो गयी है वह नीचे बह जाये।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पाइप्स में से...
    पाइप्स में से रूकावट डालने वाली चीजों को हटाने के लिए लिक्विड क्लीनर्स (liquid cleaners) खरीदें: आमतौर पर लोग अपने घर के पास वाली दुकान से एक लिक्विड ड्रेन क्लीनर खरीद लेते हैं। नाली साफ करने के केमिकल प्रोडक्ट्स काफी कारगर होते हैं। ये एक आसान तरीका है जिसे आप भी अपना सकते हैं। लेकिन अगर आपके घर के पाइप पुराने हैं या घिस गए हैं तो उनको केमिकल्स से नुकसान पहुँच सकता है।
    • Drano, Rid-X, और Liquid Plumr कुछ आम लिक्विड ड्रेन क्लीनर्स हैं जिनको लोग ज्यादातर इस्तेमाल करते हैं।
    • इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने का तरीका उनकी बोतल पर लिखा होता है। आमतौर पर आपको एक बंद पाइप को खोलने के लिए पूरी बोतल यूज़ करनी पड़ती है। आपको उस केमिकल सलूशन को नाली में डालने के बाद कुछ समय के लिए छोड़ना पड़ेगा। लेकिन उसके बाद आपको नहाने या शावर लेने से पहले नाली में गर्म पानी डालकर उसे ज़रूर से साफ करना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नाली के पाइप...
    नाली के पाइप को साफ करने की खातिर कोई पाउडर इस्तेमाल करें: पाउडर वाले क्लीनर्स पाइप्स के लिए लिक्विड क्लीनर्स से कम संक्षारक होते हैं। ज्यादातर इन पाउडर्स में सोडियम हाइड्रोक्साइड (Sodium Hydroxide) होता है जो नालियों को जल्दी से साफ कर देता है। जल्दी काम करने की वजह से उसे बहुत ज्यादा समय के लिए बंद नाली में छोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
    • Drain Care और Thrift कुछ ऐसे पाउडर हैं जिनको लोग यूज़ करना काफी पसंद करते हैं।
    • इन प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते वक्त, पहले 1-2 मिनट के लिए गर्म पानी को पाइप के अंदर बहने दें। फिर नाली में पाउडर डालें। आपको लगभग 2 प्याला पाउडर डालना चाहिए (नाली की साइज़ के मुताबिक आप कम या ज्यादा पाउडर ले सकते हैं)। उसके बाद पाउडर को 2 मिनट तक यूँ ही रहने दें। अंत में गर्म पानी डालकर साफ करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 केमिकल पदार्थों को...
    केमिकल पदार्थों को यूज़ करते समय सावधानी से काम करें: केमिकल्स नाली के पाइप में रूकावट उत्पन्न करने वाली गंदगी, बाल और मैल को घुलाकर उसे साफ करते हैं। इसी वजह से वे आमतौर पर बहुत ज्यादा संक्षारक होते हैं। ये पुराने पाइप्स के लिए नुकसानदेह हो सकता है। इन प्रोडक्ट्स के साथ बहुत संभालकर काम करना चाहिए नहीं तो आपकी स्किन को चोट पहुँच सकती है।
    • अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए इन चीजों को इस्तेमाल करने से पहले रबर ग्लव्स पहनें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

नाली को साफ करने के लिए विभिन्न टूल्स इस्तेमाल करें (Using Tools to Unclog Your Drain)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक प्लंजर (Plunger) यूज़ करें:
    चाहें वह सिंक, टॉयलेट या बाथटब की नाली का पाइप हो, उसे साफ करने के लिए एक प्लंजर बहुत उपयोगी होता है। प्लंजर का एक लम्बा, सीधा हैंडल होता है जिसके नीचे एक लचीला रबर का कप-जैसा हिस्सा होता है। यह हिस्सा एक खिंचाव करने वाले कप (suction cup) के समान काम करके रूकावट डालने वाली चीजों को उनकी जगह से हटाता है और हवा व पानी को पाइप में से फ्लो करने के लिए बाध्य करता है।[२]
    • अगर पहले से आपकी सिंक या टब में पानी न भरा हुआ हो तो आप उसमें 2-3 इंच पानी भरें। जब आप प्लंजर इस्तेमाल करेंगे तो जो भी चीज पाइप में बाधा उत्पन्न कर रही है उसे पानी जबरदस्ती रास्ते से हटाने में मदद करेगा।
    • प्लंज करने से पहले आसपास की नालियों को प्लग या रद्दी कपड़े से बंद करें ताकि ज्यादा दबाव हो।
    • प्लंजर के कप को नाली के छेद पर रखें और उसके हैंडल को पकड़कर बार-बार ऊपर नीचे करें। इसके बाद भी अगर पाइप में पानी धीरे बह रहा हो तो आप इस प्रक्रिया को दो-चार बार और दोहराएँ। रूकावट डालने वाली चीजों को हटाने के बाद नाली में पानी बहाएं ताकि बची-खुची गंदगी बह जाये।[३]
    • अगर आपने बंद नाली में कुछ समय पहले केमिकल्स डाले हों तो प्लंजर को संभालकर इस्तेमाल करें। प्लंजर यूज़ करने से वे ऊपर की ओर खिंच सकते हैं और आपकी स्किन पर उनकी छींटें पड़ सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक ड्रेन स्नेक (drain snake) इस्तेमाल करें:
    यदि प्लंजर से आपका काम न बने तो आप एक ड्रेन स्नेक की मदद से पाइप को साफ करें। ड्रेन स्नेक एक हैंडल से जुड़ा हुआ स्टील का लम्बा लचीला पीस होता है। उसे पाइप में जमी हुई रूकावट डालने वाली चीजों को हटाने के लिए यूज़ किया जाता है। उसके सामने के हिस्से में एक स्पाइरल (spiral) जैसे आकार का पीस होता है जिसे बरमा (auger) कहते हैं। आप उसे किसी भी हार्डवेयर शॉप से खरीद सकते हैं।
    • ड्रेन स्नेक को बर्मा वाली तरफ से नाली में डालें: उसे नाली के अंदर डालते समय घुमाते रहें ताकि वह आसानी से पाइप के काफी अंदर चला जाये। पूरे स्नेक को अंदर डालने के बाद उसे बाहर खींचना शुरू करें। इस तरीके से पाइप के अंदर जो मलबा रूकावट डाल रहा है हट जायेगा। आपको पाइप को पूरी तरह से बाधा मुक्त करने के लिए इस प्रक्रिया को दो-चार बार दोहराना पड़ सकता है।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक वायर हैंगर से ड्रेन स्नेक बनायें:
    अगर आपके घर में एक प्लम्बर्स स्नेक या ड्रेन स्नेक न हो तो आप खुद उसे बना सकते हैं। करीब-करीब सभी की अलमारी में तार या वायर का हैंगर ज़रूर होता है। आपको ड्रेन स्नेक बनाने के लिए बस उसी की आवश्यकता है। आप चाहें तो वायर हैंगर के ऊपर टेप लपेट सकते हैं ताकि टॉयलेट में खरोंच न लगे।
    • आप एक वायर हैंगर को सीधा करें। पहले उसके हुक के आसपास के घूमे हुए वायर को खोलें। अगर वायर बहुत ज्यादा कड़ा हो और उसे हाथ से सीधा करना मुमकिन न हो तो आप उसे सीधा करने के लिए प्लास (pliers) इस्तेमाल करें। इस तरह हैंगर को जितना ज्यादा सीधा कर सकते हैं उतना करें।
    • हैंगर के एक एंड को 1/4 इंच मोड़ें और एक छोटा सा हुक बनायें। वायर को मोड़ने और हुक का आकार देने के लिए प्लास यूज़ करें।
    • उस घर के बने ड्रेन स्नेक के हुक वाले एंड को धीरे से पाइप के अंदर डालें। जब वह पाइप में नीचे की ओर जा रहा हो तो उसे घुमाते रहें। उसे पूरा अंदर डालने के बाद धीरे से बाहर खींचें। इसे दोहराते रहें जब तक सारी रूकावट डालने वाली चीजें हट जाएँ।
    • पाइप के अंदर से बची-खुची फंसी हुई चीजों को हटाने के लिए उसमें गर्म पानी बहाएं।[५]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हाई-प्रेशर ड्रेन ब्लास्टर...
    हाई-प्रेशर ड्रेन ब्लास्टर (High-pressure drain blaster) यूज़ करके देखें: ये यंत्र नाली में से बाधा हटाने के लिए उसमें हवा ब्लास्ट करता है। उसे इस्तेमाल करने के लिए आप उसके एंड को बंद नाली पर रखें और उसे कई बार पंप करें। ऐसा करने से हवा का एक तेज़ झोंका नाली के अंदर जायेगा।
    • जिस दुकान में घर की देखरेख का सामान मिलता है, आप वहां से या ऑनलाइन एक हाई-प्रेशर ड्रेन ब्लास्टर खरीद सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पाइप्स को साफ करें (Cleaning the Pipes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बाधा कहाँ है, ये पता लगायें:
    बाथटब, टॉयलेट, या किचन की सिंक, इनमें से किसकी नाली के पाइप में रूकावट उत्पन्न हो रही है? ज्यादातर साबुन की मैल, तेल, बाल, या किचन के कचरे के जमा होने की वजह से नाली के पाइप बंद हो जाते हैं। ऐसे में पाइप के पी-ट्रैप (जिसे यू-बेंड ट्रैप भी कहते हैं) को निकालकर साफ करना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पाइप के पी-ट्रैप (P-trap) को निकालें:
    पी-ट्रैप्स सिंक और बाथटब के प्लग करने वाले छेद (plug hole) के नीचे और टॉयलेट की टैंक में मौजूद होते हैं। पाइप का ये हिस्सा मलबे को ट्रैप करता है, आपकी पाइपलाइन प्रणाली (plumbing system) में बड़ी बाधाओं को उत्पन्न नहीं होने देता है और बदबू करने वाली गैसों व गंधों को आपके घर में प्रवेश करने से रोकता है।
    • पी-ट्रैप के नीचे एक बड़ा कटोरा या बाल्टी रखें ताकि जब आप पाइप को खोलें तो फालतू पानी उसमें गिरे।
    • पी-ट्रैप को निकालने के लिए आप एक रिंच (wrench) से, ट्रैप को पाइप से जोड़ने वाली कैप्स (retaining caps) को खोलें। पाइप को ट्रैप से अलग करें और उसके अंदर जो पानी और मलबा है उसे बाहर उंडेलें। फिर पी-ट्रैप को गुनगुने पानी से धोएं ताकि उसमें से बचा हुआ मलबा निकल जाये।
    • उसके बाद आप एक ड्रेन स्नेक या वायर से, असली पाइप में अगर बाधा उत्पन्न करने वाला कुछ मलबा हो तो उसे धक्का देकर बाहर निकाल सकते हैं।
    • पाइप को वापस लगायें और कैप्स को घुमाकर फिर से अपनी जगह पर फिक्स करें।[6]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नाली के पाइप को साफ रखें:
    कहा जाता है कि रोकथाम इलाज से बेहतर होती है। आप पाइप्स की ठीक से देखरेख करें ताकि वे बंद होने से बचे रहें। अगर आप उनको हर 1 या 2 हफ्ते बाद साफ करेंगे तो उनमें रूकावट डालने वाली चीजों के जमा होने की कम संभावना होगी।
    • आप सब नालियों में स्ट्रेनर (strainer) रख सकते हैं। ये पानी को छानकर पाइप में जाने देते हैं। इसलिए बाल और खाने की चीजें वगैरह नाली के पाइप के अंदर नहीं जा पाएंगी।
    • हर दो-चार हफ्तों के बाद पाइप्स में एक ड्रेन क्लीनर चलायें ताकि उनके अंदर कीचड़ जमा न होने पाए।
    • अपनी गार्बेज डिस्पोज़ल (garbage disposal) को इस्तेमाल करने के बाद उसके ऊपर गर्म पानी डालें ताकि अतिरिक्त मलबा साफ हो जाये।

चेतावनी

  • जिन नालियों के कच्चे लोहे के पुराने और नाजुक पाइप्स होते हैं उनको सावधानी से साफ करना चाहिए। अगर आपके घर में ऐसे पुराने पाइप्स हों तो आप नाली को साफ करने के लिए कुछ हल्के तरीके अपनाएं, जैसे कि खाने वाला सोडा, उबलता हुआ पानी, या ड्रेन स्नेक इस्तेमाल करें। यदि इनसे आपका काम न बने तो एक प्लम्बर की मदद लें ताकि गलती से पाइप्स टूट न जाएँ।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: David Balkan
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल प्लंबर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा David Balkan. डेविड बाल्कन एक प्रोफेशनल प्लंबर, Balkan Sewer and Water Main Service के सीईओ और Balkan Sewer and Drain Cleaning के अध्यक्ष हैं। 40 से अधिक वर्षों से इन कंपनियों के मालिक के रूप में, डेविड वॉटर सर्विस लाइंस, सीवर और नाली लाइन के मुद्दों के बारे में जानकार है। डेविड Master Plumbers Council के एक Committee Chairman हैं और 30 से अधिक वर्षों से न्यूयॉर्क के Sub Surface Plumbers Association की Executive Committee में हैं। इनके ज्ञान और समाधान-उन्मुख दृष्टिकोण ने Balkan Sewer and Water Main Service को न्यूयॉर्क शहर में सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद सेवा और 2017 Angie’s List Super Service Award के प्राप्तकर्ता के रूप में योगदान दिया। यह आर्टिकल ८९,५२१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८९,५२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?