कैसे कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

तेल के दाग (oil stains) अगर कपड़ों पर लग जायें तो बहुत खराब लगते हैं, लेकिन उन्हें हटाना इतना भी मुश्किल नहीं है। यहाँ तक कि कुछ दिन पुराने सेट हो गए दाग भी थोड़ी मेहनत से निकाले जा सकते हैं। इस विकीहाउ गाइड में आप जानेंगे कि अलग अलग तरह के कपड़ों से यहाँ तक की ऊनी कपड़ों में से भी तेल के दाग आसानी से कैसे निकाले जा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

डेली के कपड़ों में से तेल के दागों को निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    खाना बनाते समय या खाते समय कपड़ों में तेल के दाग लगना एक आम बात है। लेकिन इन्हे निकाले का एक बहुत आसान तरीका है। उसके लिए आपको जो सामान चाहिए उसमे शामिल है:
    • पेपर टॉवल
    • बेकिंग सोडा
    • पुराना टूथब्रश
    • बर्तन का साबुन
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    सादा, सफ़ेद रंग का पेपर टॉवल यूज़ करने की कोशिश करें क्योंकि रंगीन पेपर आपके कपडे पर कलर छोड़ सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    इसके लिए आपको दाग पर अच्छी मोटी लेयर लगानी होगी। अगर आपके पास बेकिंग सोडा नहीं यही तो उसकी जगह पर कॉर्नस्टार्च यूज़ करने की कोशिश करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    बेकिंग सोडा को कपडे पर 30 से 60 मिनट्स के लिए सूखने के लिए छोड़ दें, और फिर किसी टूथब्रश की मदद से उस जगह को रगड़ें। आप देखेंगे की ये इकठ्ठा होना शुरू हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सोडा ने तेल को सोख लिया है। बैकिंग सोडा यहाँ तक की तेल के रंग को भी खींच लेता है।
    • हो सकता है की थोड़ा बेकिंग सोडा आपके कपड़ों पर रह जाए। चिंता न करें! ये नार्मल है और धुलाई के समय कपडे से निकल जाएगा।
    • जिद्दी दागों के लिए हो सकता है की यही स्टेप्स आपको दोहराना पड़े। सिम्पली बेकिंग सोडा को 30 से 60 मिनट्स के लिए सूखने के लिए छोड़ दें, और फिर किसी टूथब्रश की मदद से उस जगह को रगड़ें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    बेकिंग सोडा के ऊपर डिश सोप डालें और अपनी उँगलियों से हलके हाथ से साबुन को रगड़ें और उसे अपना काम करने दें। अगर कपडे ने डिश सोप पूरी सोख ली है तो ऊपर से और डालें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    कपडे को वाशिंग मशीन में डालें और धोयें। कपडे को धोने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखें। गर्म पानी का इस्तेमाल ज्यादा अच्छा है। लेकिन ध्यान रहे गर्म पानी हमेशा हेल्पफुल नहीं होता है।
    • 1/2 से 1 कप (118 से 237 milliliters) वाइट विनेगर डालने की कोशिश करें। ये डिटर्जेंट की इफेक्टिवनेस को बढ़ाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ड्रायर में सुखाने...
    ड्रायर में सुखाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि दाग पूरी तरह से निकल गया है: अगर ड्रायर में डालने से पहले दाग पूरी तरह से कपडे में से नहीं निकला है तो ये मतलब दाग कपडे पर सेट हो गया है और आपको उसे निकालने की एक बार और कोशिश करनी पड़ेगी। अगर फिर भी दाग नहीं निकलता है तो आपको प्रोफेशनल ड्राई क्लीनर के पास दाग को निकालने के लिए देना पड़ सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

ऊनी कपड़ों में से तेल के दाग निकालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सामान इकठ्ठा करें:
    गर्म पानी ऊनी कपड़ों से दाग निकालने के लिए आइडियल है लेकिन कभी कभी ये आपके ऊनी कपडे को खराब भी कर सकता है। इसलिए आपको कुछ एक्स्ट्रा स्टेप्स अपनाने की जरूरत पड़ती है। उसके लिए आपको जो सामान चाहिए उसमे शामिल है:[१]
    • कॉर्नस्टार्च
    • डिश सोप
    • ठंडा पानी
    • सिंक या टब
    • पेपर शीट जो आपके स्वेटर से बड़ी हो
    • पेंसिल या पेन
    • बड़ा टॉवल
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    दाग को कॉर्नस्टार्च से 30 मिनट के लिए कवर करें और फिर ब्रश करें: ऐसा 2 से 3 बार रिपीट करें। कई बार सिर्फ इतने से ही दाग निकल जाते हैं। अगर फिर भी दाग रह जाता है तो आगे पढ़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    स्वेटर को पेपर पर रखें और पेंसिल या पेन से मार्क करें: आप जब स्वेटर को पानी में भिगोयेंगे तो इसका शेप बिगड़ सकता है और फिर आपको इसको दुबारा शेप में लाने दिक्कत हो सकती है। मार्क करने से आपको इसे शेप में लाने में आसानी होगी और ये मार्क किया हुआ पेपर टेम्पलेट की तरह काम करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    अगर स्वेटर बड़ा यही तो किसी बड़े टब या बेसिन का इस्तेमाल करें। पानी इतना होना चाहिए की स्वेटर पूरी तरह से पानी में डूब जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    डिश सोप को पानी में अच्छी तरह से मिलायें। बहुत तेज़ी से पानी न हिलायें नहीं तो पानी में बबल आ जाएंगे और आपको दाग ढूंढ़ने में दिक्कत होगी। डिश सोप जिद्दी दाग को छुटाने में और पूरी तरह से निकालने में मदद करेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    ऐसा करते समय ज्यादा तेज़ी से स्वेटर को न निचोड़ें नहीं तो उसका शेप और उसके फाइबर खराब हो सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 स्वेटर को पानी...
    स्वेटर को पानी से बाहर निकालने से पहले 2 से 3 मिनट डूबा रहने दें: अपने आप को स्वेटर को ज्यादा निचोड़ने से रोकें। उसमे से अपने आप ही पानी को निथरने दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    अब गंदे पानी को बाहर निकाल दें और सिंक या बेसिन को साफ़ पानी से भरें: साफ़ पानी में स्वेटर को फिर से धोयें। और ऐसा तब तक करें जब तक की स्वेटर में से साफ़ पानी न निकलने लगे। आपको ऐसा 10 से 12 बार भी करना पड़ सकता है।[२]
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    एक बार जब आपकी स्वेटर अच्छी तरह से धूल जाए और उसमे से पानी निथर जाए तो उसे किसी टॉवल के ऊपर बिछायें और एक तरफ से रोल करना शुरू करें। टॉवल अतिरिक्त पानी को सोख लेगा। अब स्वेटर को टॉवल में से निकाल लें।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    ये वही पेपर है जिस पर आपने स्वेटर को धोने से पहले मार्क किया था। अब इस मार्किंग से स्वेटर के शेप को मैच करें और देखें की ये अपने ओरिजिनल शेप में है की नहीं। इसके लिए आस्तीन, साइड्स सभी भागों को पहले ड्रा किये गए भागों से मिलायें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 जानें की दूसरे...
    जानें की दूसरे वूल फेब्रिक्स को कैसे हैंडल किया जाता है: अगर आपके पास ऊनी या वूलन स्कर्ट है या पेंट है जिस पर तेल का दाग लग गया है तो 1 भाग डिश सोप, 1 भाग विनेगर और 6 भाग पानी से एक सोलुशन बनायें और इसे दाग के ऊपर डाल कर टूथब्रश की मदद से हलके से दबायें। कुछ देर इंतज़ार करें और फिर किसी टॉवल से पोंछ दें। अगर कुछ भाग रह जाता है तो टॉवल से गीला कर उसे पोंछ दें। इसके बाद उस भाग को किसी और साफ़ टॉवल की मदद से सुखा लें।[३]
    • ऊनी कपडे को धोने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों को ध्यान में रखें।इसका मतलब है कि सावधानी से स्वेटर को पानी में भिगोयें, धोयें और सुखायें। [४]
    • इस सोलुशन को स्वेटर पर ज्यादा देर तक न छोड़ें। इससे उसका रंग निकल सकता है।[५]
विधि 3
विधि 3 का 4:

जिद्दी दागों को छुड़ायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना सामान इकट्ठा करें:
    कई बार आप तेल के दाग अपने कपड़ों पर नोटिस ही नहीं करते जब तक की वो धूल कर सूख न जायें। दरअसल, कपडा धुलकर और सूखने पर कपडे पर लगा हुआ तेल का दाग और जिद्दी और पक्का हो जाता है। लेकिन आप फिर भी इस दाग को छुड़ा सकते हैं। इसके लिए आपको जो सामान चाहिए उसमे शामिल है:[६]
    • कार्डबोर्ड (Cardboard) (recommended)
    • WD-40
    • बेकिंग सोडा
    • डिश सोप
    • पुराना टूथब्रश
    • छोटा बाउल और Q टिप (छोटे दागों के लिए)
    • वाशिंग मशीन
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    कार्डबोर्ड का टुकड़ा कपडे के अंदर जहाँ दाग लगा हुआ है वहां डालें: कार्डबोर्ड का टुकड़ा दाग से कहीं बड़ा होना चाहिए जिससे अगर दाग साफ़ करते समय फैले, तो भी दाग उसी कपबोर्ड के टुकड़े पर ही रहे। कार्डबोर्ड दाग को दोबारा कपडे में सोखने से भी रोकेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    अगर दाग छोटा है तो एक बाउल में कुछ WD-40 लें और फिर Q टिप से उसे दाग पर लगायें। WD-40 दाग को कपडे में से निकालने और उसे पूरी तरह छुटाने में मदद करेगा।[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    किसी पुराने टूथब्रश से बेकिंग सोडा को दाग पर रगड़ें: थोड़ा सा बेकिंग सोडा और WD-40 दाग पर डालें। आपको एक अच्छी मोटी लेयर दाग पर लगानी होगी। अब टूथब्रश की मदद से ब्रश से हलके से रगड़ें। आप देखेंगे की बेकिंग सोडा में क्लैम्प्स बन रहे हैं; ऐसा इसलिए क्योंकि सोडा तेल को सोख लेता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    बेकिंग सोडा वाली मेथड रिपीट करते रहें जब तक कि उसमे क्लैम्प्स बनना बंद न हों: ऐसा करते समय पुराना बेकिंग सोडा झाड़ते जायें और नया सोडा छिड़कते जायें। ऐसा तब तक करें जब तक की उसमें क्लैम्प्स बनना बंद न हों।[८]
    • हो सकता है कि आपके चारों तरफ सफ़ेद पाउडर फ़ैल जाए, तो चिंता न करें। ये नार्मल है और बेकिंग सोडा आसानी से साफ़ हो जाता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    डिश सोप को आराम से कपडे के दाग पर डालें जिससे ये दाग पर अच्छी तरह फ़ैल पतली सी लेयर बना ले। अगर कपडा इसको पूरी तरह से सोख में तो ऊपर से और डाल दे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कपडे को धोने...
    कपडे को धोने के निर्देशानुसार उसे वाशिंग मशीन में धोयें: डिश सोप को अलग से धोने की जरूरत नहीं है। ये मशीन में धुलते समय अपने आप बाहर आ जायेगी। [९]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ड्रायर में सुखाने...
    ड्रायर में सुखाने से पहले ये सुनिश्चित कर ले की दाग पूरी तरह से निकल गया है: अगर दाग निकल गया है तो कपडे को सूखा लें नहीं तो दाग निकालने वाली मेथड दोबारा रिपीट करें। अगर आपको लगता है की दाग नहीं निकला है और सेट हो गया है तो फिर इसे ड्राई क्लीनर को देने के बारे में सोच सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कुछ दूसरे सोल्यूशन्स ट्राय करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नाजुक कपड़ों को आराम से धोयें:
    कुछ फेब्रिक जैसे सिल्क या शिफॉन को आप ज्यादा तेज़ी से न ही रगड़ सकते हैं और न ही तेज़ हीट में उन्हें धो सकते हैं। तो इनके लिए आप, बेबी पाउडर, कॉर्न स्टार्च, या टेलकम पाउडर यूज़ कर सकते हैं। इसके बाद कपडे को कुछ घंटों के लिए (हो सके तो पूरी रात के लिए) सूखी, गर्म जगह पर छोड़ें और इसके बाद पाउडर को किसी ब्रश से झड़ा दें। ऐसा करना तब तक जारी रखें जब तक कि पाउडर इकठ्ठा होना बंद न हो जाए और दाग पूरी तरह से चला न जाए। [१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऐसे कपडे जिन...
    ऐसे कपडे जिन पर सिर्फ ड्राय क्लीन होती है उन्हें कैसे हैंडल करें: जैसा की नाम से ही पता चलता है, ऐसे कपड़ों से दाग निकालना थोड़ा मुश्किल होता है। इसका मतलब की आप डिश सोप, और पानी जैसी चीज़ें इन कपड़ों पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इसके बदले में, आप इन कपड़ों पर तेल के दाग पर बेबी पाउडर, कॉर्न स्टार्च, या टेलकम पाउडर छिड़क सकते हैं। इसके बाद कपडे को कुछ घंटों के लिए (हो सके तो पूरी रात के लिए) सूखी, गर्म जगह पर छोड़ें और इसके बाद पाउडर को किसी ब्रश से झड़ा दें। इतना दाग को निकालने के लिए काफी है। ऐसा करना तब तक जारी रखें जब तक कि पाउडर इकठ्ठा होना बंद न हो जाए और दाग पूरी तरह से चला न जाए। अगर इसके बाद भी दाग रह जाता है तो उस कपडे को ड्राई क्लीनर को दें।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    दाग को कॉर्नस्टार्च और डिश सोप की मदद से निकालें: दाग पर कॉर्न स्टार्च छिड़कें और इसे 30 से 60 मिनिट के लिए दाग पर सेट होने दें। अब कॉर्न स्टार्च पर थोड़ी डिश सोप डालें और हलके हाथ से रगड़ें। अब इस कपडे को मशीन में या हाथ से धो लें। लेकिन याद रखें की ये सभी स्टेप्स आपको बड़े आराम से करने हैं।[१२]
    • आप कॉर्नमील या कॉर्न स्टार्च को बगैर डिश सोप के भी यूज़ कर सकते हैं। पाउडर अकेला भी तेल को सोख कर दाग हटा सकते है।[१३]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    दाग को सिम्पली हेयर स्प्रे से कवर करें। और थोड़ी देर बाद इसे नार्मल तरीके से धो लें। हेयर स्प्रे में अलकोहल होता है जो तेल के दाग को कपडे में से ढीला करने और निकालने में मदद करता है।[१४]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to कपड़ों में से तेल के दाग (Cooking Oil Stain) निकालें
    हाइड्रोजन पेरोक्साइड, बेकिंग सोडा और डिश सोप को ट्राय करें। कपडे के दाग पर कुछ हाइड्रोजन पेरोक्साइड डालें, फिर उसके ऊपर बेकिंग सोडा की एक मोटी लेयर छिड़कें। अब बैकिंड सोडा को डिश सोप से कवर करें और उसके ऊपर थोड़ा और बेकिंग सोडा छिड़कें। अब पूरे भाग को हलके हाथ से या टूथब्रश से रगड़ें और 30 से 60 मिनिट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपडे को मशीन में या हाथ से धो लें। लेकिन याद रखें कपडा धोने में बरती जाने वाली सभी सावधानियों का पालन करें।[१५]
    • हालांकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड से रंगीन कपड़ों पर दाग तो नहीं लगते हैं लेकिन फिर भी आपको ऐसा लगता है तो पहले इसे किसी और बेकार रंगीन कपडे पर ट्राय कर लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एलोवेरा, डिश सोप...
    एलोवेरा, डिश सोप या शैम्पू से दाग निकालने की कोशिश करें:[१६] किसी साफ़ कपडे या पेपर टॉवल की सहायता से अतिरिक्त तेल सोख लें। इसके बाद एलोवेरा, डिश सोप या शैम्पू दाग पर लगायें। अब किसी पुराने ब्रश की मदद से दाग को रगड़ें और दाग को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे।[१७] इसके बाद अलग से एलोवेरा, डिश सोप या शैम्पू को धोने की जरूरत नहीं है आप पूरे कपडे को मशीन हाथ से धो सकते हैं।[१८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मार्किट में मिलने...
    मार्किट में मिलने वाले प्री-वाश स्टेन रिमूवर इस्तेमाल करें: कपडे का अतिरिक्त आयल सोख लें और अब दाग पर प्री-वाश स्टेन रिमूवर लगायें और 30 मिनट्स के लिए छोड़ दें। टाइम हो जाने पर कपडे को धो लें।[१९][२०]

सलाह

  • तेल का दाग निकालने से पहले हमेशा एक्स्ट्रा आयल को पेपर टॉवल से सोख लें। पेपर टॉवल बहुत तेज़ी से दाग पर रगड़ें या दबायें नहीं वार्ना दाग गहराई में चला जाएगा।
  • तेल के दाग के नीचे हमेशा कार्डबोर्ड लगाकर ही उसे छुड़ायें। ऐसा करने से कपडे का दाग दूसरी तरफ नहीं जाएगा।
  • दाग को रगड़ते समय हमेशा दाग के सेण्टर में अंदर की तरफ रगड़ें जिससे ये और ज्यादा न फैले।[२१]

चेतावनी

  • सभी कपडे हमेशा आप गर्म पानी में नहीं धो सकते। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें की कौन से कपड़े किस तरह से धोने हैं।
  • डिश सोप नए कपड़ों का कलर निकाल सकती है या उसे धुँधला (fade) कर सकती है। इसलिए ये सुनिश्चित कर लें कि कपडे का रंग तो नहीं निकल रहा है।
  • ड्रायर में कपडा सुखाते समय अगर कपडे में से तेल का दाग अच्छे से नहीं निकला है तो वो और गहरा हो सकता है। इसलिए हमेशा ड्रायर में कपडे सुखाने से पहले ये देख लें की कपडे में से दाग अच्छी तरह से निकला है की नहीं।[२२]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

रेगुलर फेब्रिक्स के लिए

  • पेपर टॉवल
  • बेकिंग सोडा
  • पुराना टूथब्रश
  • बर्तन का साबुन
  • वाशिंग मशीन

जिद्दी या पुराने दागों के लिए

  • कार्डबोर्ड (Cardboard) (recommended)
  • WD-40
  • बेकिंग सोडा
  • डिश सोप
  • पुराना टूथब्रश
  • छोटा बाउल और Q टिप (छोटे दागों के लिए)
  • वाशिंग मशीन

ऊनी कपडे और स्वेटर्स के लिए

  • कॉर्नस्टार्च
  • डिश सोप
  • ठंडा पानी
  • सिंक या टब
  • पेपर शीट जो आपके स्वेटर से बड़ी हो
  • पेंसिल या पेन
  • बड़ा टॉवल

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Safir Ali
सहयोगी लेखक द्वारा:
लॉन्ड्री स्पेशिलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Safir Ali. सफीर अली, Hamper Dry Cleaning and Laundry के सह-संस्थापक और सीईओ हैं, जो ह्यूस्टन, टेक्सास में लॉन्ड्री उद्योग को फिर से शुरू करने वाला एक स्टार्टअप है। हैम्पर को लॉन्च करने और संचालित करने के छह वर्षों के अनुभव के साथ, सफीर अपने परिवार के व्यवसाय के अनुभव का उपयोग करके ड्राई क्लीनिंग को आसान बनाने के लिए नवीन तरीकों में माहिर हैं। सफीर के पास टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री है। हैम्पर डिलीवरी और कियोस्क सेवाओं के माध्यम से 24/7 ऑन-डिमांड ड्राई क्लीनिंग और लॉन्ड्री प्रदान करते है। हैम्पर को ह्यूस्टन रॉकेट्स, स्टेशन ह्यूस्टन, ह्यूस्टन बिजनेस जर्नल, बीबीवीए, याहू फाइनेंस और इनोवेशन मैप पर चित्रित किया गया है। यह आर्टिकल ६१,१६४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
आर्टिकल समरी (Summary)X

कपड़े पर लगे तेल के ताजे दाग को निकालने के लिए, सबसे पहले एक सूखे कपड़े या नैपकिन से एक्सट्रा तेल को सोखकर निकाल लें। फिर, तेल के दाग को लूज करने के लिए उस पर लिक्विड डिशवॉशिंग डिटर्जेंट की कुछ बूंदें लगाएँ और उसे आराम से रगड़ें। 5 मिनट के बाद, गुनगुने पानी से साबुन और तेल को धोकर निकाल दें। फिर, अपने कपड़े को गरम पानी और लौंड्री डिटर्जेंट के साथ वॉशिंग मशीन में धो लें। कपड़े को हवा में सूखने दें और देखें, अगर दाग अच्छी तरह से निकल गया हो। अगर वो निकल चुका है, तो आपका काम यहाँ पूरा हुआ! नहीं तो, बचे हुए तेल को सोखने के लिए दाग के ऊपर बेकिंग सोडा या कॉर्नस्टार्च लगाएँ। एक घंटे के बाद, एक पुराने टूथब्रश की मदद से बेकिंग सोडा को स्क्रब करके निकाल दें। अगर तेल अभी भी रह जाता है, तो बेकिंग सोडा लगाएँ और उस कपड़े को फिर से कुछ देर के लिए छोड़ दें। तेल के निकलने के बाद, कपड़े पर डिश सोप की एक पतली सी परत लगाएँ और उसे वॉशिंग मशीन में धो लें। आपके कपड़े के हवा में सूखने के बाद, उसे साफ और तेल से फ्री हो जाना चाहिए! ऊनी स्वेटर्स और केवल ड्राय-क्लीन होने वाले कपड़ों पर से तेल के दाग निकालने की सलाह पाने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६१,१६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?