कैसे ततैया के छत्ते से छुटकारा पायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके घर के अंदर या बाहर ततैये का छत्ता होना वास्तव में एक अप्रिय स्थिति होती है, विशेषरूप से अगर आपके घर में ततैया के डंक से छोटे बच्चे या घर के किसी सदस्य को एलर्जी हो | इसके अलावा, ततैया के डंक से डरकर आप भी अपने बगीचे के चारों ओर लगातार इन धारीदार पंखों वाले प्राणी की और गुनगुनाहट-भिनभिनाहट और इनके बार-बार आने-जाने को सहन करते रहते हैं | परन्तु, अब चिंता न करें! यहाँ कई ऐसे प्रभावी उपाय दिए गये हैं जिनके द्वारा आप ततैया को मारकर उनके छत्ते को हटा सकते हैं और अगले साल इनके वापस आने को भी रोक सकते हैं | और अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

योजना और सुरक्षा (Planning and Safety)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपको ततैया के डंक से एलर्जी नहीं है: अगर आप सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हों कि आपको ततैया के डंक से एलर्जी है या नहीं तो अच्छा होगा कि छत्ते को हटाने से पहले अपने डॉक्टर से एक एलर्जी टेस्ट के बारे में पूछें |
    • अगर यह सुनिश्चित हो जाये कि आपको ततैया के डंक से कोई एलर्जी नहीं है तो खुद ततैया के छत्ते को हटा सकते हैं |
    • परन्तु, अगर आपको एलर्जी हो तो आपको किसी अन्य व्यक्ति से छत्ता हटाने के लिए कहना चाहिए या एक ततैया भगाने वाले (exterminator) को बुला सकते हैं क्योंकि डंक आपके स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक हो सकता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने स्थानीय वेक्टर...
    अपने स्थानीय वेक्टर कण्ट्रोल ऑफिस में कांटेक्ट करें: ये ऑफिस हर जगह उपलब्ध नहीं होते है, वेक्टर कण्ट्रोल विभाग कीड़ों और जानवरों (वैक्टर) से संबंधित होने वाले रोगों और उनकी संभावनाओं से डील करते है। ये प्रोफेशनल्स होते हैं जो आपकी पहचान करने में आपकी मदद कर सकते हैं, आपको क्या करना है, इस पर सलाह दे सकते हैं, और आपके लिए ततैया को हटा भी सकते हैं।[१]
    • कॉन्टैक्ट इनफार्मेशन और रिक्वेस्ट सर्विस को खोजने के लिए अपने एरिया में "वेक्टर कण्ट्रोल" के लिए इंटरनेट पर सर्च करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 छत्ते को हटाने वाले (exterminator) को बुलायें:
    ज्यादातर स्थितियों में, पेशेवरों को ही छत्ता हटाने के लिए बुलाना सबसे अच्छा होता है। यदि कोई वेक्टर कण्ट्रोल ऑफिस आपके पास नहीं है या वे घोंसले को हटाने में असमर्थ हैं, तो इसके बजाय एक भगाने का प्रयास करें। यह विशेष रूप से सच है यदि आपके पास पीली जैकेट पहनने वाली जमीन है।[२]
    • यदि ततैया का घोंसला एक अजीब या कठिनाई से पहुँचने वाले स्थान पर है, जैसे कि एक दीवार के अंदर या अटारी या कंक्रीट स्लैब के नीचे, तो आप निश्चित रूप से आपको एक पेशेवर की मदद लेनी चाहिए।
    • अगर आपको ततैया के डंक से एलर्जी हो, तो एक पेशेवर एक्सटरमिनेटर को कॉल करना भी उचित होगा, क्योंकि अपने आप से छत्ते से छुटकारा पाना खतरनाक हो सकता है। वास्तव में, भले ही आपको एलर्जी न हो, ततैया के छत्ते के पास पहुंचना अविश्वसनीय रूप से खतरनाक हो सकता है और वास्तव में, घातक अगर चीजें गलत हो जाती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 छत्ते को अकेला छोड़ने पर विचार करें:
    अगर ततैया का छत्ता आपके घर से काफी दूरी पर हो और इससे आपको कोई विशेष नुकसान न पहुंचे तो आप छत्ते को ऐसे ही छोड़ देना चाहिए , विशेषरूप से अगर इसमें पाई जाने वाली ततैयाँ कम गुस्से वाली प्रजाति जैसे पेपर वास्प हों | ततैयाँ पर्यावरण तंत्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं क्योंकि ये पौधों और फूलों को परागित (pollinate) करती हैं और बगीचे के अन्य पेस्ट्स (pests) जैसे इल्लियों को खाती हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पता करें कि किस प्रकार का छत्ता है:
    छत्ते से निपटने के पहले अच्छा होगा कि आप जिन ततैयों से जूझने वाले हैं उनकी प्रजाति को जान लें जिससे आपको इन छत्तों को हटाने के सबसे अच्छे तरीकों के संकेत मिल जायेंगे | आपका जिन ततैयों से सामना होगा उनके मुख्य तीन प्रकार निम्नलिखित हैं:
    • ”कागज़ ततैया (paper wasp)”: इनके लम्बे शरीर और लम्बे पैर इन्हें अन्य ततैया की प्रजातियों से अलग करते हैं | ये बड़े और खले हुए छत्ते बनाती हैं जहाँ से छत्ते साफ़ दिखाई देते हैं | इन छत्तों की तुलना अधिकतर उल्टे छाते से की जाती है और ये सामान्यतः आश्रय वाली जगहों पर जैसे घर के छज्जे या खुले हुए पाइप के अंत में बनाती हैं | ये केवल तभी आक्रमण करेंगी जब ये डरी हुई होंगी लेकिन इनके डंक काफी पीड़ादायक और प्रभावशाली रूप से खतरनाक हो सकते हैं |[३]
    • ”पीले जैकेट वाली ततैया (yellow jackets)”: इनके मोटे काले ऐन्टेना और पेपर वास्प की तुलना में छोटे पैर होते हैं | ये पेपर जैसे दिखने वाले ढंके हुए छत्ते बनाती हैं और बंद जगहों जैसे दीवार के खाली हिस्सों में या जमीन के गड्ढों में छत्ते बनाती हैं | ये गुस्से वाली हो सकती हैं, कई बार डंक मारती हैं और घुण्ड में आक्रमण कर सकती हैं |
    • ”होर्नेट (hornet)”: होर्नेट समाजिक ततैयों के सबसे बड़े प्रकार हैं | सामान्यतः बाल्ड फेस्ड (bald faced) होर्नेट सबसे आम हैं और इन्हें इनके सिर और गले पर उपस्थित सफ़ेद चिन्हों के द्वारा पहचाना जा सकता है | यूरोपियन होर्नेट नारंगी चिन्हों वाली भूरी ततैया होती हैं | होरनेट्स पेपर जैसे छत्ते बनाती हैं जो अधिकतर पेड़ों की गुहाओं और दीवारों के गड्ढों में पाए जाते हैं |[४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सुरक्षात्मक वस्त्र पहनें:
    जब आप छत्ता हटा रहे हों तब ततैया के डंक से बचने के लिए सुरक्षात्मक वस्त्र पहनना बहुत आवश्यक होता है | बल्कि अगर आप डंक के प्रति एलर्जिक नहीं हो तब भी डंक बहुत पीड़ादायक हो सकता है |
    • लम्बी जींस, मोज़े और जूते, आपके सिर तक को ढंकने वाली एक स्वेटर और दस्ताने पहनें |
    • अपने चेहरे के निचले आधे हिस्से को आप स्कार्फ से ढँक सकते हैं और सुरक्षात्मक चश्मे पहन सकते हैं |
    • अगर आप पेस्टिसाइड स्प्रे का इस्तमाल कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि पुराने कपडे पहनें क्योंकि इसके अवशेष आपके कपड़ों पर आ सकते हैं | इसका उपयोग करने के बाद तुरंत अपने कपड़ों को धोना या नष्ट कर देना चाहिए |
    • अगर छत्ता हटाते समय ततैया डंक मार दे तो उपचार के निर्देशों को देखें |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ऊंचाई पर स्थित...
    ऊंचाई पर स्थित ततैया के छत्ते को निकालने के लिए कभी भी सीड़ी पर चढ़कर छत्ते तक पहुँचने की कोशिश न करें: अगर ततैया का छत्ता ऊंचाई पर कहीं हो जैसे दो मंजिला मकान के छज्जे या ऊंचे पेड़ की डाली पर हो तो उस तक पहुँचने के लिए सीड़ी का उपयोग कभी न करें |
    • छत्ते को विचलित करते समय अगर आप सीड़ी पर खड़े होंगे तो ततैया का झुण्ड उड़कर आप के ऊपर आ सकता है और इससे आपके सीढ़ी से नीचे गिरने और खुद चोटिल होने की संभावना बहुत बढ़ जाएगी |
    • इस स्थिति में सबसे बेहतर होगा कि आप ततैया से छुटकारा पाने के लिए एक उन्मूलनकर्ता को बुलाएँ या धूम्र विधि (नीचे दी गयी है) का उपयोग करें |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगर आप पेस्टिसाइड...
    अगर आप पेस्टिसाइड का उपयोग कर रहे हों तो यह सुनिश्चित कर लें कि वहां बच्चे और पालतू पशु उपस्थित न हों: अगर आपने पेस्टिसाइड के स्प्रे या पाउडर के उपयोग का निर्णय लिया है तो यह बहुत ज़रूरी है कि उस जगह को खाली कर लें और ध्यान रखें कि वहां कोई न हों, विशेषरूप से बच्चे या पालतू पशु कम से कम 24 घंटे तक इस जगह के पास न जाएँ क्योंकि ततैया को मारने के लिए प्रयुक्त पेस्टिसाइड युक्त स्प्रे अत्यधिक तेज़ और जहरीला होता है |
    • साथ ही, यह भी जरुरी है कि छत्ते के पास जमीन पर आपको जितनी भी मरी हुई ततैया मिलें, उन्हें उठाकर नष्ट कर दें अन्यथा आपके पालतू पशु मरी हुई ततैया को खा लेंगे और परिणामस्वरूप खुद को जहरीले हो जायेंगे |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 यथासंभव साल की...
    यथासंभव साल की शुरुआत में ही ततैया के छत्तों को लक्ष्य कर लें: साल के वह समय जिसे आप ततैया का छत्ता हटने के लिए चुनते हैं, का मौसम पर बहुत प्रभाव पड़ सकता है या ये भी हो सकता है कि आपको सफलता न मिल सके | इस बात को समझना, इन सामाजिक ततैयों को हटाने के कार्य में सावधान रहने में उपयोगी साबित होता है |
    • बरसात के मौसम की शुरुआत में, रानी ततैया जो सर्दियों में सुसुप्तावस्था में थी, अपने छत्ते के लिए एक जगह चुनने के लिए निकलेगी और श्रमिक ततैयों का एक जत्था अपने माकन के लिए एक छोटी संरचना का निर्माण करने लगेंगे | एक बार श्रमिक ततैयों के आने पर ये बिना थके छत्ता बनाने और रानी ततैया की सुरक्षा करने में लग जायेंगे |
    • अगस्त के अंत में अपने चरम पर पहुंचने तक, ततैया की कॉलोनी पूरे वसंत और गर्मियों में बढ़ती रहेगी। इस समय, पीली जैकेट कॉलोनियों में दो हजार ततैया तक हो सकती हैं।
    • इसके अलावा, गर्मियों के अंत में, ततैया अंतिम बार बच्चे पैदा (brood) करती है। इस ब्रूड में नर ततैया और अगले साल की रानियां शामिल होती हैं, इसलिए कॉलोनी उनके लिए बहुत सुरक्षात्मक होती है और जो भी घोंसले को नष्ट करने की कोशिश करता है वो उनके प्रति बहुत आक्रामक हो जाती है।
    • इसलिए, ततैया के छत्ते को नष्ट करने का सर्वोत्तम समय यथासंभव साल की शुरुआत में ही होता है, उस समय इनकी कॉलोनी बहुत छोटी होती हैं और ततैयाँ कम गुस्से में होती हैं | साथ ही, अगर आप रानी ततैया को मार दें तो आपको उस साल छत्ता बनने की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं होगी |[५]
    • परन्तु, अगर आप गर्मियों के अंत या पतझड़ के मौसम तक ततैया का छत्ता न ढूंढ पायें तो रात के समय के तापमान में फ्रीज़ होने से कॉलोनी प्राकृतिक रूप से ही मर जाएँगी और आपको उन्हें नष्ट करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी | फिर आप साधारण रूप से सर्दियाँ आने पर छत्ते को बाहर फेंक सकते हैं |[६]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 ततैया के छत्ते को रात में नष्ट करें:
    अगर आप खुद ही ततैया के छत्ते को निकाल फेंकने की योजना बना रहे है तो अच्छा होगा कि इस काम को रात में अंजाम दें क्योंकि रात में ततैयाँ सबसे कम सक्रीय होती हैं इसलिए उनके प्रतिक्रिया करने का समय बहुत धीमा होता है और वे कम गुस्से में होती हैं |
    • प्रतिबिम्बित करने के लिए छत्ते को देखने के लिए नियमित रूप से प्रयोग की जाने वाली फ़्लैश लाइट का उपयोग न करें क्योंकि ये ततैयों को आपकी ओर आकर्षित करेगी, रात के समय में ततैया के छत्ते को हटाते समय सुरक्षित रूप से देखने के लिए लाल या एम्बर कलर की लाइट का उपयोग करें | [७]
    • इसके विकल्प के रूप में, आप बहुत जल्दी सुबह के समय में ततैयों के सक्रीय होने से पहले छत्तों को लक्ष्य कर सकते हैं जिससे आपको सुबह की रोशनी का लाभ भी मिल जायेगा |
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 बाहर निकलने के रास्ते की योजना बनायें:
    अपने आक्रमण की योजना को बनाने से पहले अच्छा होगा कि पहले बहर निकलने का रास्ता ढूंढ लें | छत्ते पर स्प्रे करने के बाद, ततैया तेज़ी से बाहर निकलना शुरू कर देंगी और वे आपके ऊपर झुण्ड में भी आ सकती हैं इसलिए ऐसा होने से पहले आपको जल्दी से वहां से बाहर निकलने की ज़रूरत होगी |
    • अपने भागने के मार्ग की योजना बनाएं जिससे उनके घोंसले को टारगेट करने के बाद आप जल्दी से वहां से निकल पायें।
    • साथ ही, यह भी सुनश्चित कर लें कि वहां आपके रास्ते में कोई रुकावट जैसे बच्चे, बगीचे के उपकरण न हों जिन पर आप गिर पड़ें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

छत्ते नष्ट करें (Destroying the Nest)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक पेस्टिसाइड स्प्रे का उपयोग करें:
    ततैया को मारने के लिए स्थानीय सुपरमार्केट या हार्डवेयर स्टोर से विशेषरूप से एक एयरोसोल (aerosol) से बनाये गये पेस्टिसाइड स्प्रे का उपयोग करें | चींटी जैसे छोटे कीड़ों को मारने के लिए बनाया गया पेस्टिसाइड ततैया को मारने के लिए पर्याप्त तेज़ नहीं हो सकता |
    • पर्याप्त सुरक्षात्मक वस्त्र और अन्य सुरक्षा उपाय अपनाएं और पेस्टिसाइड तेज़ की धार से छत्ते की निचली सतह के द्वार को लक्ष्य करें | लगभग 10-15 सेकंड तक धार छोड़ते रहें (कैन या डिब्बे पर लिखे निर्देशों के अनुसार) और अब जल्दी से जगह खाली करें |
    • प्रभाव लाने के लिए पूरी रात स्प्रे को लगा छोड़ दें | अगले दिन, दूर से छत्ते का निरीक्षण करें | अगर आप को अभी अभी छत्ते के अंदर कोई गतिविधि दिखे तो दूसरी बार फिर से यही प्रक्रिया दोहराएँ |
    • एक बार गतिविधि के बंद होने और अधिकतर ततैयों के मार जाने पर एक लम्बी छड़ी से छत्ते को तोडकर गिराना सुरक्षित होता है | छड़ी से छत्ते को तोड़कर पेस्टिसाइड स्प्रे के साथ टुकड़ों को अलग-अलग करें |
    • टूटे हुए छत्ते और मरी हुई ततैयों को तुरंत नष्ट करें |[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंसेक्टिसाइड डस्ट (insecticidal dust) का इस्तमाल करें:
    जमीन पर उपस्थित छत्तों (जो येलो जैकेट वाली ततैयों के द्वारा बनाये जाते हैं) एयरोसोल की जगह पर इंसेक्टिसाइड डस्ट अधिक प्रभावशाली है जो छत्ते के मध्य भाग तक पहुँच सकती है |
    • रात के समय में या सुबह जल्दी, सही तरीके से सुरक्षात्मक उपाय पहनकर डस्ट को छत्ते के खुले भाग पर एकसार लगायें | तुरंत उस जगह को खाली कराएं |
    • छत्ते को बंद न करें और न ही उसे ढंकें बल्कि ततैयों को मुक्त रूप से अंदर-बाहर होने दें | जब वे खुले हिस्से से गुजरेंगी तब उनके पैर और पंख इंसेक्टिसाइड डस्ट से आवरित हो जायेंगे जिन्हें वे अपने साथ छत्ते के मध्य भाग में ले जाएँगी और अन्य ततैयों को भी दूषित कर देंगी | l
    • इंसेक्टिसाइड डस्ट लगाने की प्रक्रिया का अनुकरण करने पर ततैयाँ एक या दो दिन के अंदर मर जाएँगी | अगर ऐसा न हो तो आप इस प्रक्रिया को फिर से दोहरा सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक बर्तन धोने की साबुन का उपयोग करें:
    अगर आप पेस्टिसाइड के उपयोग के हिमायती नहीं हैं तो एक बर्तन धोने की साबुन और पानी के साधारण से घोल से अत्यधिक प्रभावी रूप से तातैयाँ मार सकते हैं क्योंकि यह घोल उनके पखों को आवरित कर लेगा जिससे वे उड़ नहीं पाएंगी और अधिकांशतः नीचे गिर जाएँगी |
    • इस घोल को बनाने के लिए एक अच्छी गुणवत्ता वाली बर्तन धोने की साबुन को लगभग ¼ कप मात्रा में लेकर एक लीटर गर्म पानी में मिलाएं और अच्छी तरह से घुलने तक हिलाएं |
    • अगर आप एक हवा में लटकते छत्ते पर लक्ष्य साधना चाहते हैं तो इस घोल को एक होस एंड (hose-end) स्प्रे बोतल में भरें और एक प्रभ्व्शाली तेज़ धार से सीधे छत्ते के प्रवेश द्वार पर 10-15 सेकंड तक बौछार करते रहें |
    • अगर आप जमीन पर स्थित एक छत्ते पर लक्ष्य साधना चाहते हैं तो उस घोल को सीधे ही छत्ते के उस घोल को सीधे ही छत्ते के परवश द्वार पर दाल दें और तेज़ी सी उस जगह से दूर चले जाएँ |
    • हालाँकि, साबुन-पानी का यह घोल बहुत प्रभावशाली होता है फिर भी आपको इस प्रक्रिया को कई बार दोहराने की ज़रूरत पड़ सकती है क्योंकि इस घोल से ततैयों को मारने के पहले प्रत्येक ततैया को घोल के सीधे संपर्क में आने की ज़रूरत होगी |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 धुएं को उपयोग करें:
    हवा में लटकते ततैया के छत्तों को हटाने का एक और पेस्टिसाइड से मुक्त तरीका है धुएं का उपयोग करना |
    • छत्ते के बिलकुल नीचे ग्रिल में आग जलाएं | इससे धुआं उठेगा और छत्ते में प्रवेश करेगा जिससे ततैयों का दम घुटेगा और वे छत्ते को छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएँगी |
    • एक या दो घंटे तक धुआं उठने दें और जब यह निश्चित हो जाए कि छत्ता खाली हो गया है तब आप आग बुझा सकते हैं और छत्ते को इसके समाप्त होने से पहले छड़ी से तोड़ सकते हैं | परन्तु, कोई भी जीवित ततैया के छत्ते में बच जाने पर आप साबुन-पानी के घोल को स्प्रे बोतल में भर कर उपयोग करें |
    • ध्यान रखें कि यह तरीका सिर्फ हवा में लटकने वाले छत्तों के लिए उचित है जो पेड़ों की टहनियों से या अन्य खुले हिस्सों में लटकते हैं | यह दरवाजे, दीवारों के कोनों या घर के अंदर के हिस्सों के लिए उचित नहीं हैं क्योंकि इनकी लपट से आपके घर में दुर्घटनावश आग लग सकती है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पानी का उपयोग करें:
    एक कपडे के बैग और एक बाल्टी पानी से उपयोग से मुक्त रूप से लटके हुए ,छत्तों को गिराना संभव है |
    • अपने सुरक्षात्मक वस्त्र पहनें, और ततैया के छत्ते के नीचे एक बाल्टी पानी रखें | बिना छेद वाला या बिना फटा हुआ एक बड़ा कपडे का बैग पकड़ें |
    • जल्दी से और सावधानीपूर्वक कपड़े के बैग को छत्ते के ऊपर रखें और एक धागे के टुकड़े से इसके ऊपरी सिरे को कस दें | ऐसा करते समय पेड़ की टहनी से छत्ते को खींचें |
    • बैग में आई छत्ते की ततैयों को पानी से भरी बाल्टी में डालें और बैग को पानी के अंदर बनाये रखने के लिए एक भारी पत्थर उसपर रखें |
    • इस बैग को रातभर पानी में रहने दें और सुबह होते ही सारी ततैयाँ गिर जाएँगी |
    • याद रखें कि यह विधि छत्ते के बहुत निकटता से की जाती है इसलिए यह आलसी या कमज़ोर दिलवालों के लिए नहीं है![९]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ततैया के वापस लौटने की रोकथाम करें (Preventing the Wasps from Returning)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रवेश स्थानों को सील कर दें:
    शीत ऋतु के बाद, ततैया के प्रवेश के प्रबल बिन्दुओं को देखने के लिए घर के बाहर अच्छी तरह से निरीक्षण करें जैसे टूटे हुए किनारे, खिड़की के चारों ओर की दरारें और दरवाजे की फ्रेम | ये सभी ततैया के छत्ते के लिए आदर्श जगह हैं इसलिए इन जगहों को सील करके आप बरसात आने तक इनसे सुरक्षित रह सकेंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सर्दियों में खली छत्तों को तोड़ दें:
    हालाँकि, ततैया कभी भी पहले उपयोग किये जा चुके छत्ते में वापस नहीं आयेंगीं लेकिन ततैय की कई प्रजातियाँ अपना नया छत्ता पुराने छत्ते के ऊपर बना लेंगीं इसलिए अच्छा होगा कि किसी भी खाली, बेकार छत्ते को सर्दियों में तोड़ दिया जाये और बरसात में रानी ततैया के आने और उस जगह को पहचानने से पहले पूरी तरह से उस जगह को साफ़ कर दिया जाये |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कचरे के डब्बे को सील कर दें:
    बासे भोजन की गंध ततैयों को आकर्षित कर सकती है इसलिए कचरे के डब्बों को अच्छी तरह से सील कर दें | ततैयों को आकर्षित करने वाले भोजन के अवशिष्ट को हटाने के लिए आपको कचरे के डब्बों को अर्ध नियमित रूप से (semi-regularly) पानी और विसंक्रमित पदार्थ से साफ़ करना चाहिए |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फलों के पेड़ों से सावधान रहें:
    फल वाले पेड़ विशेषरूप से पककर गिरने वाले फल मधुमक्खियों और ततैयों के लिए चुम्बक की तरह काम करते हैं इसलिए इन पेड़ों को अपने घर के बहुत पास लगाने के पहले दो बार सोचें | अगर आपके घर में या घर के पास पहले से ही फलदार पेड़ हों तो अच्छा होगा कि पके हुए फलों को तोड़ लें और नीचे जमीन पर गिरे हुए पके फलों को उठायें और ततैयों के पहुँचने के पहले ही नष्ट कर दें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नकली छत्ते लटकाएं:
    ततैया अत्यधिक क्षेत्रीय (territorial) होती हैं और वे अपना छत्ता अन्य कॉलोनी के निकट नही बनायेंगी | इस प्रकार, एक या दो नकली छत्ते लटकाना इन्हें भागने का एक बेहतर तरीका साबित होता है | आप ये नकली छत्ते (जिनमे से कई सुंदर डिजाईन में मिलते हैं) गार्डनिंग सेण्टर या हार्डवेयर स्टोर्स से खरीद सकते हैं लेकिन आप सिर्फ एक ब्राउन पेपर बैग लटकाकर भी सफलता पा सकते हैं |

सलाह

  • अगर आपके घर में एक छत्ता है तो एक अन्य प्राकृतिक लेकिन बहुत कारगर विधि है कि घोंसले के नीचे एक उबलते हुए पानी से भरी बाल्टी को रखें | बाल्टी में छत्ता को लाने के लिए एक लम्बी छड़ी का उपयोग करें | एक छोटी छड़ी के द्वारा बाद में छत्ते को तोड़कर चेक करें कि इसमें कोई अन्य वयस्क ततैया या पके हुए लार्वा या ड्रोन हैं या नहीं | सुरक्षात्मक साधन पहनना सबसे अच्छा होता है जिससे छत्ते में से निकली वयस्क ततैया आपको डंक न मार पाए | एक बार छत्ते की रानी ततैया (छत्ते के अंदर) मर जाने पर अपना छत्ता ढूँढने में असमर्थ होने से शेष वयस्क भी मर जायेंगे |
  • मिंट पर आधारित वास्प किलर (wasp killer) आपके और आपके पालतू के लिए कम जहरीले और प्रभावशाली होते हैं |
  • अगर आपको ततैया/होर्नेट के जहर से एलर्जी हो तो एक प्रोफेशनल एक्सटरमिनेटर (exterminator) से संपर्क करें और छत्ता से पूरी तरह से बचें |
  • ततैया आपको फेरामोंस (pheramones) से पहचान सकती हैं | अगर छत्ता नष्ट करने से पहले कोई एक ततैय आपको डंक मार दे तो अन्य ततैयों का शिकार बनने से बचने के लिए खुद को अच्छी तरह से धो लें |

चेतावनी

  • पहले से ही प्रकुपित छत्ते पर स्प्रे न करें क्योंकि उस समय सभी ततैयाँ/ होर्नेट छत्ते में नहीं होंगी | छत्ते को शांत होने के लिए कुछ घंटे का समय दीजिये |
  • सावधान रहें और काफी लम्बे समय तक छत्ते के पास न जाएँ क्योंकि ततैया आपको ढूंढ कर डंक मार सकती हैं |
  • ततैया काफी खतरनाक हो सकती हैं इसलिए अत्यधिक सावधानी रहें |

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ततैया या होर्नेट हटाने की कैन
  • पुराने कपड़ों की कई लेयर्स, दस्ताने, और एक टोपी
  • चश्मे
  • प्रकाश-लाल या एम्बर (amber)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,८५,००० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८५,००० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?