कैसे सीढ़ियाँ नापें (Measure for Stairs)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

घर की मरम्मत खुद करना मज़ेदार और अपने बज़ट के अनुकूल होता हैं, लेकिन स्टेअरकेस (सीढ़ियाँ) बनाना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। लेकिन, एक बार आपने इसके नाप लेना सीख लिया, तो स्टेअरकेस का निर्माण करना कोई मुश्किल प्रोजेक्ट नहीं है। थोड़े से औज़ार और कुछ मार्गदर्शन के साथ, आप बिना किसी उलझन से स्टेअरकेस का नाप लेना सीख सकते हैं। और इस तरह, जिस समय स्टेअरकेस बनाना होगा, उस समय आपसे गलतियां होने की संभावना भी कम होगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

ऊँचाई और स्टेप्स (सीढ़ी) की संख्या की गणना करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऊँचाई, या “चढ़ाई,”...
    ऊँचाई, या “चढ़ाई,” को नापिए जहाँ आपको स्टेअरकेस बनानी है: मापक फीता (मेज़रिंग टेप) का इस्तेमाल करके, उस जगह की ऊँचाई नापिए जहाँ आपको नीचे से ऊपर तक स्टेअरकेस बनानी है। इसे “ऊँचाई” कहते हैं और इससे पता चलेगा कि आपकी स्टेअरकेस कितनी ऊँची होनी वाली है।[१]

    जब भी स्टेअरकेस बनाने के प्लान बनाएं यह सुनिश्चित करें कि हर नाप को दर्ज करें ताकि गलतियाँ न हो

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कुल ऊँचाई निकालने...
    कुल ऊँचाई निकालने के लिए नापी गई ऊँचाई में से हेडरूम की ऊँचाई 6–7 feet (1.8–2.1 m) घटाएँ: सबसे ऊपर के स्टेप और छत के बीच की ऊँचाई को हेडरूम कहते हैं। हेडरूम के नाप 6–7 feet (1.8–2.1 m) को कम से कम जोड़े ताकि चोट न पहुँचे।
    • हेडरूम की ऊँचाई का उल्लेख बिल्डिंग कोड में नहीं किया होता है, लेकिन आपके स्थानीय बिल्डिंग कोड में शायद इसका उल्लेख किया गया हो, इसलिए जाँच जरूर करें।
    • उदाहरण के लिए, अगर नापी गई ऊँचाई 114 inches (290 cm), हैं तो 6 feet (1.8 m) घटाएँ, जो 72 inches (180 cm) हेडरूम की ऊँचाई है। जिससे आपको कुल ऊँचाई 42 inches (110 cm) ज्ञात होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुल ऊँचाई को...
    कुल ऊँचाई को 6 or 7 inches (15 or 18 cm) से भाग दे, ताकि स्टेप्स (सीढ़ी) की संख्या मिल सके: स्टेप्स की संख्या अधिक चाहिए तो 6 से भाग दे और यदि कम चाहिए तो 7 से भाग दे। भागने के बाद जो संख्या मिलेगी उतने ही स्टेप्स आपको अपने स्टेअरकेस (सीढ़ियों) के लिए सोचने पड़ेंगे जो आप बनाने वाले हैं।[२]
    • अगर ऊँचाई 42 inches (110 cm) हैं, तो (हेडरूम 6–7 feet (1.8–2.1 m) को घटाने के बाद) और आप अधिक संख्या में स्टेप्स चाहते हैं, उदाहरण के लिए, 42 को 6 से भाग दें। तब आपकी स्टेअरकेस में 7 स्टेप्स आएँगे।
    • अगर दूसरी मंजिल तक की ऊँचाई को अपने मुख्य ऊँचाई से भाग दिया तो जो ऊँचाई (राइज़र) मिलेगी, वह पूर्णांक (होल नंबर) नहीं होगा। अगर आपकी दशमवल (डेसिमल नंबर) संख्या 0.5 से अधिक है तब आप अपने आकलन को बढ़ते पूर्णांक में लिखे और यदि आपकी दशमवल संख्या 0.4 हैं तो आकलन को घटते पूर्णांक में लिखे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऊँचाई को स्टेप्स...
    ऊँचाई को स्टेप्स की संख्या से भाग दे ताकि हर एक स्टेप की ऊँचाई पता कर सके: स्टेप्स की ऊँचाई मतलब स्टेअरकेस की हर एक स्टेप कितनी ऊँची है। हर एक स्टेप की ऊँचाई निकालने के लिए कुल ऊँचाई को सोची हुई स्टेप्स की संख्या से भाग दे।[३]

    अगर ऊँचाई 42 inches (110 cm) हैं और उदाहरण के लिए सीढ़ियों की संख्या 6 है, तो हर एक स्टेप्स की ऊँचाई 7 inches (18 cm) होगी।

विधि 2
विधि 2 का 2:

हर एक स्टेप्स की रन, चौडाई, और लंबाई तय करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हर एक स्टेप्स...
    हर एक स्टेप्स की रन 9–10 inches (23–25 cm) रखने की योजना बनाएँ: हर एक कदम कितनी दूरी पर रखते हैं, उसे रन, या चाल (ट्रेड) कहते हैं। आम तौर पर, एक स्टेप की रन कम से कम 9–10 inches (23–25 cm) ताकि लोगों को कदम रखने के लिए पर्याप्त जगह हो, अगर आप चाहो तो रन का नाप अधिक रख सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कुल रन निकालने...
    कुल रन निकालने के लिए, हर एक रन को कुल स्टेप्स की संख्या से गुणा कर दे: कुल रन का मतलब है कि आपकी स्टेअरकेस कुल कितनी लंबी है। कुल रन निकालने के लिए, हर एक स्टेप्स के रन को स्टेअरकेस में बनने वाली स्टेप्स की संख्या से गुणा कर दे।

    अगर आपके स्टेअरकेस में 6 स्टेप्स हैं और उदाहरण के लिए रन 10 inches (25 cm) हैं, तो कुल रन 60 inches (150 cm) होगा।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हर एक स्टेप्स...
    हर एक स्टेप्स की चौड़ाई (विड्थ) 36 inches (91 cm) रखने की योजना बनाएं: स्टेप्स की चौड़ाई (विड्थ) का मतलब है, हर एक स्टेप कितनी चौड़ी है, और यह हर एक स्टेप्स की ऊँचाई के साथ लंबवत (पर्पन्डिकुलर) है। हर एक स्टेप की चौड़ाई औसत कम से कम 36 inches (91 cm) होनी चाहिए, अगर आप चाहो तो अधिक चौड़ाई रखकर भी स्टेप्स बना सकते हैं।[४]
    • यह हमेशा आपके स्टेअरकेस की कुल चौड़ाई के बराबर ही होती है।
    • निर्धारित न्यूनतम चौड़ाई रखने के लिए, अपने लोकल गवर्न्मट से संपर्क करें और स्टेअरकेस के बिल्डिंग कोड के बारे में पता करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्टेअरकेस के स्ट्रिंगर की लंबाई ज्ञात करें:
    स्ट्रिंगर हमेशा स्टेप्स की लंबाई के साथ तिरछे में रखा जाता है, ताकि स्टेप्स सेट होने से पहले टूट न जाएं। लंबाई ज्ञात करने के लिए, रन का वर्ग (स्क्वेअर) निकाले, हर एक स्टेप्स की ऊँचाई का भी वर्ग (स्क्वेअर) निकालें, और फिर दोनों वर्गों को जोड़ दे। फिर कुल वर्ग का वर्गमूल (स्क्वेअर रूट) निकाले ताकि आपको स्ट्रिंगर की लंबाई ज्ञात हो सके।[५]
    • उदाहरण के लिए, अगर रन 10 इंच ली गई है, तो 10 का स्क्वेअर (10 X 10 ) करने से 100 मिलेगा। अगर हर एक स्टेप की ऊँचाई 7 इंच ली गई है, तो 7 का स्क्वेअर (7 X 7 ) करने से 49 मिलेगा। 100 और 49 को जोड़ दो, जिससे 149 मिलेगा। अब, 149 का वर्गमूल निकाले, जो कि 12.206 है, मतलब हर एक स्ट्रिंगर की लंबाई 12.2 इंच की होनी चाहिए।

सलाह

  • ग्राफिंग पेपर का उपयोग करके, स्टेअरकेस का एक स्केच तैयार करें, जिसमें ऊँचाई, रन, स्टेप्स की संख्या, चौड़ाई, और लंबाई दर्शाएं। ग्राफिंग पेपर पर बने हर एक स्क्वेअर को एक निर्धारित नाप से दर्शाए, ताकि स्टेप्स बनाते समय आप इस पेपर की मदद ले सके। [६] उदाहरण के लिए आप हर वर्ग को 1 in × 1 in (2.5 cm × 2.5 cm) ऐसे ले सकते हैं।[७]
  • स्टेअर के नाप को दुबारा से करें, अपनी सामग्री का इस्तेमाल करने से पहले दुबारा से अपने गणित को जाँच ले। इससे नुकसान रोका जा सकता हैं।
  • अगर आपको पेचीदा आकलन करने में दिक्कत आती है, तो नाप निकालने के लिए कैल्कुलेटर का इस्तेमाल करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मापक फीता (मेज़रिंग टेप)
  • पेंसिल
  • ग्राफिंग पेपर
  • कैल्कुलैटर (वैकल्पिक)

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४०,५१२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: घर और उद्यान
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४०,५१२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?