कैसे चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एक ठंडी बियर की बॉटल को खोलकर अपनी दिन भर की थकान को दूर किया, या एक पार्टी को ज्यादा मज़ेदार बनाया जा सकता है। लेकिन अगर आपके पास एक बॉटल ओपनर न हो तो बियर तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है! अच्छी बात ये है कि ऐसे समय पर आपकी पॉकेट या बैग में जो चाभी है वह आपके काम आ सकती है। आप आसानी से एक चाभी की मदद से बॉटल की कैप को यूँ ही निकाल सकते हैं या पहले उसके छोटे-छोटे उभारों या रिजिस (ridges) को खोल सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

लिड को चाभी से यूँ ही निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बॉटल की गर्दन को अपने अप्रधान हाथ से पकड़ें:
    आपको बॉटल को कसके पकड़ना चाहिए ताकि जब आप उसके ऊपर जोर लगायें तो वह आपके हाथ से फिसले नहीं। उसे दबाने की ज़रूरत नहीं है, केवल दृढ़ता से पकड़ें![१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसकी कैप के...
    उसकी कैप के नीचे कार की चाभी जैसी कोई मजबूत चाभी रखें: आप इस काम को एक छोटे फाइल कैबिनेट की चाभी या घर की एल्युमीनियम की चाभी से नहीं कर सकते हैं। आप एक मजबूत चाभी, जैसे कि कार की चाभी या ऑफिस की भारी चाभी चुनें। चाभी के टिप पर कई लकीरें हों तो ज्यादा अच्छा है। वह ज्यादा आसानी से बॉटल की कैप की रिजिस के नीचे जा पायेगी।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप चाभी को ऊपर की तरफ घुमाएँ जब तक आपको बियर बॉटल के पॉप करने की आवाज़ सुनाई दे: आप चाभी को अपने प्रधान हाथ से पकड़कर ऊपर अपनी ओर घुमाएँ। जिस तरह से कार को ऑन करने के लिए चाभी को घुमाया जाता है आपको वैसे ही घुमाना चाहिए। चाभी बॉटल की कैप के नीचे घूम रही होगी इसलिए वह कैप को धीरे से धक्का देकर खोल देगी![३]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    अगर कैप उसी समय न निकले तो आप कैप की दूसरी साइड पर कोशिश करें: बॉटल की कैप, चाभी की ताकत, और आपको इस विधि को इस्तेमाल करने का कितना तजुर्बा है, इसके मुताबिक हो सकता है कि कैप पहली बार में न निकले। अगर वह नहीं निकलती है तो आप बॉटल को घुमाएँ और कैप के एक दूसरे हिस्से को अपने सामने रखें, फिर से प्रयास करें![४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

रिजिस (Ridges) को खोलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मुड़ी हुई रिजिस खोजें:
    यदि बॉटल की कैप की कोई रिजिस पहले से मुड़ी हुई हों तो आप वहां से काम करना शुरू करें! नहीं तो, आप कोई भी रिज चुनें और काम आरंभ करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चाभी की टिप को रिज के नीचे स्लाइड करें:
    आप चाभी की टिप को धीरे से धक्का देकर बॉटल की कैप की एक रिज के नीचे डालें। अगर वह पूरी तरीके से उसके अंदर न जाये तो कोई बात नहीं है। आपको केवल थोड़े से उत्तोलन की ज़रूरत है।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप चाभी को हल्के से, पर दृढ़ता के साथ आगे-पीछे घुमाते जाएँ जब तक बॉटल की कैप की रिज मुड़ने लगे। ध्यान रखें कि आपको रिज को बॉटल पर नहीं दबाना चाहिए। जब आपका काम पूरा हो जाये तो रिज को बाहर या ऊपर की ओर पॉइंट करना चाहिए।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप इसे दोहराते जाएँ जब तक एक लाइन में कम से कम 4 रिजिस ऊपर उठ जाएँ: आप चाभी को रिजिस के नीचे घुमाते जाएँ जब तक एक के बाद एक, कम से कम 4 रिजिस बॉटल से बाहर या ऊपर की ओर पॉइंट कर रही हों। पक्का करें कि वे रिजिस एक दूसरे के बगल में हैं। अगर वे बॉटल की कैप के किनारे पर अलग-अलग जगह पर होंगी तो आपका काम नहीं बनेगा।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बॉटल को अपने अप्रधान हाथ में दृढ़ता से पकड़ें:
    आपको बॉटल को कसके पकड़ना चाहिए ताकि आपको या आसपास के लोगों को चोट न लगे। लेकिन उस पर इतना ज्यादा जोर न डालें कि वह टूट जाये![८]
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप चाभी की टिप को मुड़ी हुई रिजिस के नीचे जितनी दूर तक धक्का देकर अंदर ले जा सकते हैं उतना ले जाएँ। अगर वह पूरी तरीके से अंदर न जाये तो कोई बात नहीं है। आपको केवल पर्याप्त जगह की ज़रूरत है ताकि आप चाभी को एक उत्तोलन जैसे इस्तेमाल कर सकें।[९]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to चाभी से बियर की बॉटल को खोलें (Open a Beer Bottle with a Key)
    आप चाभी को दृढ़ता से अपने प्रधान हाथ में पकड़ें और ऊपर की तरफ दबाएँ ताकि कैप निकल जाये। सावधानी से काम करें और बहुत ज्यादा जोर से न दबाएँ। अगर आप बॉटल को संभालकर नहीं पकड़ेंगे तो उसका ऊपर का हिस्सा टूट सकता है![१०]

सलाह

  • उसकी रिजिस को छूते समय सावधान रहें, वे बहुत तीक्षण हो सकती हैं!
  • चाभी से खोलने की कोशिश करने से पहले चेक करें कि कहीं उसकी लिड को घुमाकर खोलने की ज़रूरत तो नहीं है![११]
  • अगर आपके साथ अक्सर ऐसा होता है कि जब ज़रूरत होती है तो आपके पास एक बॉटल ओपनर नहीं होता है तो आप अपनी चाभी के लिए एक बॉटल ओपनर की कीरिंग (keyring) खरीदें!

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,२०५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२०५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?