कैसे कैपेसिटर रीड करें (Read a Capacitor)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

रिज़िस्टर (resistor) के विपरीत कैपेसिटर्स (capacitors), उनकी केरक्टरिस्टिक्स (विशेषताओं) को डिस्क्राइब करने के लिए कई तरह के कोड का यूज करते हैं। प्रिंटिंग के लिए मौजूद लिमिटेड स्पेस के चलते, छोटे कैपसिटर्स को फिजिकली रीड कर पाना खासतौर पर मुश्किल होता है। इस आर्टिकल में दी हुई इन्फोर्मेशन आपको लगभग सभी मॉडर्न कंज़्यूमर कैपेसिटर को पढ़ने में मदद करेगा। अगर आपके कैपेसिटर पर प्रिंट हुई इन्फोर्मेशन, यहाँ पर डिस्क्राइब की हुई इन्फोर्मेशन से अलग हो या फिर आपके कैपेसिटर पर से वोल्टेज और टोलरेंस इन्फोर्मेशन गायब हो, तो सरप्राइज़ मत हों। कई सारे लो-वोल्टेज DIY सर्किट्स के लिए, आपको सिर्फ और सिर्फ कैपेसिटन्स (capacitance) की ही जरूरत पड़ेगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बड़े कैपेसिटर्स को रीड करना (Reading Large Capacitors)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मेजरमेंट की यूनिट्स जानें:
    कैपेसिटन्स की बेसिक यूनिट फैरड (farad/F) है। ये वैल्यू ओर्डिनरी सर्किट्स के लिए बहुत ज्यादा बड़ी होती है, इसलिए कैपेसिटर्स पर इनमें से किसी एक यूनिट लेबल होती है:[१][२]
    • 1 µF, uF, या mF = 1 माइक्रोफैरड (microfarad) = 10-6 फैरड्स। (केयरफुल — दूसरे कांटेक्स्ट में, mF मिलीफैरड्स या 10-3 फैरड्स का ऑफिशियल एब्रिविएशन होता है।)
    • 1 nF = 1 नैनोफैरड (nanofarad) = 10-9 फैरड्स।
    • 1 pF, mmF, या uuF = 1 पिकोफैरड (picofarad) = 1 माइक्रोमाइक्रोफैरड (micromicrofarad) = 10-12 फैरड्स।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कैपेसिटन्स वैल्यू रीड करें:
    ज़्यादातर बड़े कैपेसिटर्स में साइड पर इनकी कैपेसिटन्स वैल्यू लिखी हुई होती है। हल्का सा वेरिएशन होना कॉमन है, इसलिए उस वैल्यू की तलाश करें, जो सबसे ऊपर दी हुई यूनिट्स के साथ सबसे करीब से मैच होती है। आपको इनके लिए एडजस्ट करना पड़ सकता है:
    • यूनिट्स में दिए हुए केपिटल लैटर्स को इग्नोर करें। उदाहरण के लिए, "MF" बस "mf" का ही एक वेरिएशन है। (ये निश्चित तौर पर एक मेगाफैरड नहीं है, फिर चाहे ये एक ऑफिशियल SI एब्रिविएशन ही क्यों न हो।)
    • "fd" से भी कंफ्यूज मत हो जाएँ। ये भी फैरड का ही एक दूसरा एब्रिविएशन है। उदाहरण के लिए, "mmfd" ठीक "mmf" के ही जैसा है।
    • "475m" के जैसी सिंगल-लैटर मार्किंग को लेकर भी सावधान रहें, ये अक्सर ही छोटे कैपेसिटर्स पर पाई जाती है।[३] और ज्यादा इन्सट्रक्शन्स के लिए नीचे देखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टोलरेंस वैल्यू (tolerance value) की तलाश करें:
    कुछ कैपेसिटर्स में एक टोलरेंस या इसकी लिस्ट की हुई वैल्यू की तुलना में पहुंची जाने वाली मैक्सिमम एक्सपेक्टेड कैपेसिटन्स में रेंज दी हुई होती है। ये सारे सर्किट्स में जरूरी नहीं होता है, लेकिन अगर आपको एक प्रिसाइज (सटीक) कैपेसिटर वैल्यू की जरूरत है, तो फिर आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी। उदाहरण के लिए, एक "6000uF +50%/-70%" लेबल किए हुए कैपेसिटर की असली कैपेसिटन्स वैल्यू 6000uF + (6000 * 0.5) = 9000uF तक हाइ या 6000 uF - (6000uF * 0.7) = 1800uF तक लो (low) जा सकती है।
    • अगर वहाँ पर कोई पर्सेंटेज लिस्ट नहीं है, तो फिर कैपेसिटन्स या इसकी लाइन के बाद में एक सिंगल लैटर के लिए तलाश करें। ये नीचे डिस्क्राइब किया हुआ कोड टोलरेंस वैल्यू के लिए हो सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वोल्टेज रेटिंग चेक करें:
    अगर कैपिसिटर बॉडी पर जगह होगी, तो मैन्युफ़ेक्चरर आमतौर पर वोल्टेज को V, VDC, VDCW, या WV ("Working Voltage" के लिए) के बाद एक नंबर के तौर पर लिस्ट किया करते हैं।[४] यही कैपिसिटर के द्वारा हैंडल कर सकने लायक मैक्सिमम वोल्टेज है।
    • 1 kV = 1,000 वोल्ट्स (volts)।
    • अगर आपको आपके कैपिसिटर के द्वारा यूज किए जाने वाले कोड (एक सिंगल लैटर या वन डिजिट और वन लैटर) के बारे में कोई शक है, तो नीचे देखें। अगर वहाँ पर कोई भी सिंबल नहीं है, केप को सिर्फ लो-वोल्टेज सर्किट्स के लिए ही रिजर्व रखें।
    • अगर आप एक AC सर्किट बना रहे हैं, तो फिर खासतौर पर VAC के लिए रेट किए हुए कैपिसिटर की तलाश करें। अगर आपको वोल्टेज रेटिंग कन्वर्ट करने के बारे में और उस टाइप के कैपिसिटर को AC एप्लिकेशन के लिए सेफ तरीके से यूज करने के बारे में अच्छी तरह से नॉलेज न हो, तब तक एक DC कैपिसिटर मत यूज करें।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक + या - साइन की तलाश करें:
    अगर आपको टर्मिनल के सामने इनमें से एक नजर आता है, तो कैपिसिटर पोलराइज्ड है। सुनिश्चित कर लें, कि आपने कैपिसिटर के + एंड को सर्किट के पॉज़िटिव साइड से ही कनेक्ट किया है, नहीं तो कैपिसिटर से आखिरकार शॉर्ट हो सकता है या एक्सप्लोड भी हो सकता है।[६] अगर वहाँ पर कोई + या - नहीं है, तो फिर आप कैपिसिटर को किसी भी तरीके से ओरिएंट कर सकते हैं।
    • कुछ कैपिसिटर्स पोलेरिटी दर्शाने के लिए, कलर्ड बार या रिंग-शेप्ड डिप्रेशन यूज करते हैं। ट्रेडीशनली, ये मार्क एक एल्यूमिनियम इलेक्ट्रोलाइटिक कैपिसिटर पर (जो आमतौर पर टिन केन्स की शेप में होते हैं) - एंड पर होता है। टैंटलम इलेक्ट्रोलाइटिक कैपेसिटर (जो काफी छोटे होते हैं) पर, ये मार्क + एंड दर्शाता है।[७] (अगर बार एक + या - साइन नहीं है, या अगर ये एक नॉन-इलेक्ट्रोलाइटिक कैपिसिटर पर है, तो बार (bar) के बारे में मत सोचें।)
विधि 2
विधि 2 का 2:

कॉम्पैक्ट कैपिसिटर कोड्स रीड करना (Reading Compact Capacitor Codes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कैपेसिटन्स की पहली दो डिजिट्स लिख लें:
    पुराने कैपिसिटर्स कम प्रिडिक्टेबल होते हैं, लेकिन लगभग सारे मॉडर्न एक्जाम्पल्स कैपेसिटन्स को पूरा लिखने के लिए छोटे कैपिसिटर के ऊपर EIA स्टैंडर्ड कोड का यूज करते हैं। स्टार्ट करने के लिए, पहली दो डिजिट्स लिख लें, फिर अपने कोड के हिसाब से डिसाइड करें, कि अब आगे क्या करना है:[८]
    • अगर आपका कोड ठीक दो डिजिट्स के बाद में एक लैटर (मतलब, 44M) के साथ में शुरू होता है, तो पहली दोनों डिजिट्स फुल कैपेसिटन्स कोड हैं। यूनिट्स निकालने तक स्किप करें।
    • अगर पहले दोनों केरेक्टर में से कोई एक एक लैटर है, तो फिर नीचे लैटर सिस्टम तक स्किप कर दें।
    • अगर पहले तीन केरेक्टर्स नंबर्स हैं, तो अगले स्टेप तक कंटिन्यू करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 तीसरी डिजिट को...
    तीसरी डिजिट को एक जीरो (zero) मल्टीप्लायर की तरह यूज करें: थ्री डिजिट कैपेसिटन्स कोड इस तरह से काम करता है:
    • अगर तीसरी डिजिट 0 से 6 है, तो नंबर के एंड में उतने ही जीरो एड कर लें। (उदाहरण के लिए, 453 → 45 x 103 → 45,000 हुआ।)
    • अगर तीसरी डिजिट 8 है, तो 0.01 से मल्टीप्लाय कर लें। (मतलब, 278 → 27 x 0.01 → 0.27)
    • अगर तीसरी डिजिट 9 है, तो 0.1 से मल्टीप्लाय कर लें। (मतलब, 309 → 30 x 0.1 → 3.0)
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कांटेक्स्ट से कैपेसिटन्स वैल्यू निकालना
    : कैपिसिटर्स जितने ज्यादा छोटे (सिरेमिक, फिल्म या टैंटलम से बने) होंगे, पिकोफ़ैरड (pF), जो 10-12 फ़ैरड्स के बराबर है, यूज करते हैं। बड़े कैपिसिटर्स (सिलिंडरिकल एल्यूनियम इलेक्ट्रोलाइट टाइप या डबल-लेयर टाइप) माइक्रोफ़ैरड (uF या µF) यूज करते हैं, जो 10-6 फ़ैरड्स के बराबर है, यूज करते हैं।[९]
    • एक कैपिसिटर इसके बाद एक यूनिट (पिकोफ़ैरड के लिए p, नैनोफ़ैरड के लिए n या माइक्रोफ़ैरड के लिए u) एड करके इसे खत्म कर सकता है। हालांकि, अगर कोड के बाद में वहाँ पर सिर्फ एक ही लैटर होगा, तो ये अक्सर टोलरेंस कोड है, न कि यूनिट। (P और N अनकॉमन टोलरेंस कोड्स हैं, लेकिन ये मौजूद रहते हैं।)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इसकी जगह पर लैटर वाले कोड्स को रीड करें
    : अगर आपके कोड में पहले दो केरेक्टर्स के तौर पर, एक लैटर मौजूद है, तो यहाँ पर तीन संभावनाएँ हैं:
    • अगर वो लैटर R है, तो कैपेसिटन्स को pF में पाने के लिए इसे एक डेसिमल पॉइंट से रिप्लेस कर दें। उदाहरण के लिए, 4R1 का मतलब 4.1pF का एक कैपेसिटन्स।[१०]
    • अगर वो लैटर p, n, या u है, ये आपको यूनिट्स (पिको-, नैनो- या माइक्रोफ़ैरड) बताता है। इस लैटर को एक डेसिमल पॉइंट से रिप्लेस कर दें। उदाहरण के लिए, n61 मतलब 0.61 nF, और 5u2 मतलब 5.2 uF हुआ।[११]
    • एक "1A253" जैसा कोड, असल में दो कोड्स हैं। 1A आपको वोल्टेज बताता है और 253 आपको ऊपर डिस्क्राइब किए अनुसार कैपेसिटन्स बताता है।[१२]
  5. सिरेमिक कैपिसिटर्स, जो असल में दो पिन्स वाले छोटे "पेनकेक्स" होते हैं, इनमें आमतौर पर थ्री-डिजिट कैपेसिटन्स वैल्यू के ठीक बाद में एक लैटर के रूप में टोलरेंस वैल्यू लिस्ट होती है। ये लैटर कैपिसिटर की टोलरेंस को रिप्रेजेंट करता है, जिसका मतलब कैपिसिटर की वैल्यू को कैपिसिटर पर लिस्ट की हुई वैल्यू के कितने करीब तक पाने की उम्मीद की जा सकती है। अगर सर्किट में एकदम सही वैल्यू की जरूरत है, तो इस कोड को इस तरह से ट्रान्सलेट करें:
    How.com.vn हिन्द: Step 5 सिरेमिक कैपिसिटर पर टोलरेंस कोड रीड करें:
    • B = ± 0.1 pF.
    • C = ± 0.25 pF.
    • D = ± 0.5 pF, 10 pF के नीचे रेट किए हुए कैपिसिटर्स के लिए या ± 0.5% 10 pF के ऊपर रेट किए हुए कैपिसिटर्स के लिए।
    • F = ± 1 pF या ± 1% (ऊपर बताए हुए D के जैसे ही)।
    • G = ± 2 pF या ± 2% (ऊपर देखें)।
    • J = ± 5%.
    • K = ± 10%.
    • M = ± 20%.
    • Z = +80% / -20% (अगर आप कोई टोलरेंस लिस्ट हुआ नहीं देखते हैं, तो इसे वर्स्ट केस सिनारियो मानकर चलें।[१३])
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 लैटर-नंबर-लैटर (letter-number-letter) टोलरेंस...
    लैटर-नंबर-लैटर (letter-number-letter) टोलरेंस वैल्यूज रीड करें: ज़्यादातर टाइप के कैपिसिटर्स और भी डिटेल्ड थ्री-सिंबल सिस्टम से टोलरेंस रिप्रेजेंट करते हैं। इसे इस तरह से समझें:[१४]
    • फर्स्ट सिंबल मिनिमम टेम्परेचर दर्शाता है। Z = 10ºC, Y = -30ºC, X = -55ºC
    • सेकंड सिंबल मैक्सिमम टेम्परेचर दर्शाता है। 2 = 45ºC, 4 = 65ºC, 5 = 85ºC, 6 = 105ºC, 7 = 125ºC
    • थर्ड सिंबल इस टेम्परेचर रेंज में मौजूद वेरिएशन दर्शाता है। ये सबसे ज्यादा प्रिसाइज A = ±1.0%, से सबसे कम प्रिसाइज V = +22.0%/-82% तक की रेंज में होता है। R, सबसे कॉमन सिंबल्स में से एक है, जो ±15% की वेरिएशन रिप्रेजेंट करता है।[१५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 वोल्टेज कोड्स को समझें
    : आप एक पूरी लिस्ट के लिए EIA वोल्टेज चार्ट देख सकते हैं, लेकिन ज़्यादातर कैपिसिटर्स मैक्सिमम वोल्टेज (केवल DC कैपिसिटर्स के लिए दी हुई वैल्यूज) के लिए इन कॉमन कोड्स में से किसी एक का यूज करते हैं:[१६]
    • 0J = 6.3V
    • 1A = 10V
    • 1C = 16V
    • 1E = 25V
    • 1H = 50V
    • 2A = 100V
    • 2D = 200V
    • 2E = 250V
    • वन लैटर कोड्स, ऊपर दी हुई कॉमन वैल्यूज में से एक है। अगर मल्टीपल वैल्यूज अप्लाई हो सकती हैं (जैसे कि 1A या 2A), तो फिर आपको कांटेक्स्ट से बाहर निकालने की जरूरत होगी।
    • एक दूसरे, कम कॉमन कोड के अनुमान के लिए, फर्स्ट डिजिट को देखें। 0 सारी 10 के नीचे की वैल्यूज को कवर करता है; 1 दस से लेकर 99 तक जाता है; 2 जाता है 100 से लेकर 999 तक; और ऐसा ही चलता रहता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दूसरे सिस्टम्स पर ध्यान दें:
    हो सकता है कि, किसी खास मकसद के लिए तैयार किए गए पुराने कैपिसिटर्स या कैपिसिटर शायद किसी और सिस्टम को फॉलो करते हों। वो इस आर्टिकल में शामिल नहीं हैं, लेकिन आप चाहें तो अपनी रिसर्च को और आगे बढ़ाने के लिए इस गाइड को हिंट के तौर पर यूज कर सकते हैं:
    • अगर कैपिसिटर में कोई लंबा कोड है जो "CM" या "DM," से शुरू होता है तो U.S. मिलिट्री कैपिसिटर चार्ट देखें।
    • अगर वहाँ पर कोई भी कोड नहीं है, लेकिन कलर्ड बैंड या डॉट्स की सीरीज है, तो कैपिसिटर कलर कोड देखें।

सलाह

  • कैपिसिटर पर ऑपरेटिंग वोल्टेज की इन्फोर्मेशन भी लिस्ट हो सकती है। कैपिसिटर को आपके द्वारा इसे यूज किए जाने वाले सर्किट से ज्यादा वोल्टेज को सपोर्ट करना चाहिए; नहीं तो ऑपरेशन के दौरान ये टूट (संभावित तौर पर एक्सप्लोड) सकता है।
  • 1,000,000 पिकोफ़ैरड्स (pF) 1 माइक्रोफ़ैरड (µF) के बराबर होता है। कई सारे कॉमन कैपिसिटर की वैल्यू इसी एरिया के करीब होती है और आमतौर पर इन्हें यूनिट डेजिग्नेशन के लिए यूज किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, एक 10,000 pF केप को बहुत कॉमन रूप से एक 0.01 uF की तरह रिफ़र किया जा सकता है।
  • हालांकि आप सिर्फ शेप और साइज़ अकेले से कैपेसिटन्स नहीं निकाल सकते हैं, लेकिन आप कैपिसिटर को किस तरह से काम में लिया जा रहा है, के आधार पर, एक अनुमान जरूर लगा सकते हैं
    • टेलीविज़न मॉनिटर पर मौजूद सबसे बड़ा कैपिसिटर पावर सप्लाई होता है। हर एक का कैपेसिटन्स लगभग 400 से 1,000 µF के बराबर हाइ हो सकता है, जिसे अगर गलत तरीके से हैंडल किया जाए, तो घातक भी हो सकता है।[१७][१८]
    • एक एंटिक रेडियो में मौजूद सबसे बड़ा कैपिसिटर आमतौर पर 1-200 µF से शुरू होने वाली रेंज में होता है।[१९]
    • सिरेमिक कैपिसिटर्स आमतौर पर अँगूठे से भी छोटे होते हैं और ये दो पिन्स के जरिए सर्किट से अटेच होते हैं। इन्हें कई एप्लिकेशन में यूज किया जाता है और ये पर आमतौर 1 nF से 1 µF की रेंज में, और कभी-कभी 100 µF तक की रेंज तक पहुँच जाते हैं[२०]

चेतावनी

  • बड़े कैपिसिटर्स, जो चार्ज होने पर एक घातक मात्रा में एनर्जी होल्ड कर सकते हैं, को यूज करते वक़्त बहुत सावधान रहें। पहले एक उचित रिजिस्टर की मदद से हमेशा ही उन्हें पहले डिस्चार्ज कर लेने की पुष्टि कर लिया करें। उन्हें कभी शॉर्ट सर्किट न करें, क्योंकि इससे एक्सप्लोजन हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ralph Childers
सहयोगी लेखक द्वारा:
मास्टर इलेक्ट्रीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ralph Childers. राल्फ चिल्डर्स पोर्टलैंड, ओरेगन एरिया में एक मास्टर इलेक्ट्रीशियन है। वह 30 वर्षों से इलेक्ट्रिकल टीचिंग का काम कर रहे हैं और उन्होंने अपनी BS की डिग्री लुइसियाना यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्राप्त की है। यह आर्टिकल ७,४७२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,४७२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?