कैसे एक कैन को खोलें (Open a Can)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके पास बहुत सारे कैन्स हैं पर उन्हें खोलने के लिए ओपनर नहीं है? दुखी होने की कोई बात नहीं है। यह तो एक अपना करिश्मा दिखाने का मौका है ! आप इसे आसानी से एक कंक्रीट के पीस या चम्मच से खोल सकते हैं। ऐसे कैन ओपनर इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है। पर आपके लिए ये सब बहुत मुश्किल हो तो कैन को अपने हाथों से दो में चीर कर फूड स्टोरेज वालों पर अपना गुस्सा उतारें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बिना कैन ओपनर के कैन खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कैन को उल्टा करके एक पत्थर या कंक्रीट पर रगड़ें:
    एक चपटा पत्थर या कंक्रीट का पीस लें। कैन को उल्टा करके, उसके उठे हुए किनारे को कसकर इस सख्त खुरदरी सतह पर रगड़ें और हल्का सा नीचे को दबाएँ।[१]
    • यदि कैन में तरल पदार्थ हो तो कैन को सीधा रखें और चम्मच की टिप से उठे हुए किनारे के पास वाले ग्रूव के एक छोटे से हिस्से में रगड़ें।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऐसा करते रहें जबतक नमी देखें:
    कैन का क्रिम्पड किनारा खुल जाना चाहिए और उस छेद में से नमी निकल जानी चाहिए। जब आप ऐसा देखें तो कैन को सीधा कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कैन के किनारे दबाएँ:
    कैन को एक चपटी सतह पर सीधा रखें और अपने हाथों से दोनों तरफ से दबाएँ। [३] पहले हल्के से करें फिर धीरे धीरे और कसकर करें क्योंकि ज़्यादा जोर लगाकर कैन के ढक्कन को निकालने में आपकी ऊँगली कट सकती है।
    • नहीं तो कैन को किसी सख्त चीज़ पर मारें। यह थोड़ा गंदा काम है पर आपकी ऊँगलियाँ बची रहेंगी।
    • आप छेद ढूंडकर उसमें चम्मच, स्क्रूड्राइवर या कोई और औज़ार डालकर रिम के चारोंओर का हिस्सा खोल सकते हैं। लेकिन चाकू न इस्तेमाल करें क्योंकि वह आसानी से फिसल कर आपके हाथ को काट सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक कैन ओपनर इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक कैन को खोलें (Open a Can)
    कैन ओपनर का पहिया ढक्कन के बाहर के किनारे पर रखें। किसी कैन ओपेनर का पहिया कैन के ऊपर लिप के पास वाले सबसे किनारे के ग्रूव पर रखते हैं। किसी में पहिया कैन के बाहर होगा और एक चपटा मेटल का टुकड़ा ग्रूव पर होगा।
    • यदि आपके ओपनर में पहिया न हो तो नीचे सलाह का भाग देखें।
    • कई बिजली से चलने वाले कैन ओपेनर्स में पहिया एक प्रोटेक्टिव फ्लैप के नीचे होता है जिसे इस्तेमाल करने से पहले उठाना पड़ता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कैन ओपनर के आर्म्स दबाकर बंद करें:
    हाथ से चलाने वाला कैन ओपनर इस्तेमाल करते समय उसके आर्म्स कसकर बंद करें। जब उसका पहिया मेटल को पंच करेगा आपको एक हिस या पंक्चर होने की आवाज़ आयेगी।
    • एक इलेक्ट्रॉनिक कैन ओपनर के लिए ऑन बटन दबाएँ। कई मॉडल्स तो अपने आप से कैन ढूंडकर खोल देते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक कैन को खोलें (Open a Can)
    एक हाथ से कैन ओपनर के आर्म्स कसकर पकड़ें। दूसरे हाथ से कैन ओपनर के बाहर की 'बार' या 'की हैंडल' घुमाएँ। इससे कैन ओपनर कैन की रिम के चारोंओर घूमकर अपने दांतेदार पहिये से मेटल को काट देगा।
    • यदि आप ढक्कन का थोडा हिस्सा बिना काटे छोड़ दें तो कैन के अंदर का खाना संभालना आसान होगा। आप ढक्कन को पीछे मोड़कर आसानी से खाने के कांटे से अंदर का सामान निकाल सकते हैं। पर अगर ढक्कन अंदर गिर जायेगा तो उसे अंदर से निकालना मुश्किल होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बिना किसी चीज़ के अपने हाथों से कैन खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बड़े कैन के बीच के ग्रूव्स देखें:
    आजकल के मेटल कैन्स के बीच के चारोंओर कई रिजिस या ग्रूव्स होते हैं। ये कमज़ोर हिस्से होते हैं जहाँ पर कैन को चीरा जा सकता है।[४] ठीक से देखने के लिए ज़रूरत हो तो लेबल फाड़ दें।
    • बिना ग्रूव्स वाले छोटे कैन्स के लिए यह विधि काम नहीं आयेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक कैन को खोलें (Open a Can)
    हाथों में ज़्यादा ताकत हो तो आप कैन को दोनों अंतिम किनारों से पकड़ें और ग्रूव्स में अपनी ऊँगलियाँ दबाएँ। नहीं तो कैन को ज़मीन पर रखें और अपने हाथ के पिछले भाग से ग्रूव्स को नीचे दबाएँ। डेंट के किनारों को दबाते जाएँ और उसे जितना चौड़ा बना सकते हैं उतना बनायें। जब कैन की पूरी चौड़ाई में डेंट बन जाये तो अगली स्टेप पर चलें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक कैन को खोलें (Open a Can)
    कैन को 180 डिग्रीज़ घुमाएँ ताकि डेंट नीचे की ओर हो जाये। पहले की तरह यहाँ पर भी कसकर दबायें और पूरा डेंट बनायें। अब आपके पास कैन के दोनों ओर डेंट्स होने चाहियें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डेंट्स को दबाकर और गहरा करें:
    कैन को लेटाकर (हॉरिजॉन्टल) पकड़ें। उसकी दोनों चपटी गोल लिड्स पर अपने हाथों के पिछले भाग रखें। उन्हें चपटे हिस्से के किनारे पर, रिम के पास होना चाहिए बीच में नहीं। डेंटिड हिस्से के ऊपर अपनी ऊँगलियों को एक दुसरे में डालें (इंटरलॉक करें) और कैन के दोनों अंतिम किनारों को अपने हाथों से दबाएँ। [५] दूसरे डेंट के लिए दोहराएँ।
    • यदि यह काम नहीं करता है तो कैन का चपटा हिस्सा ज़मीन पर रखें और अपने हाथ या घुटने से दबाकर देखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कैन को धीरे धीरे चीरें:
    अब आपके कैन में आवरग्लास की तरह दोनों ओर बड़े डेंट्स होंगे। कैन को डेंट्स के दोनों ओर से पकड़ें और दोनों हिस्सों को आगे पीछे झुकाकर अलग करें। सील टूटने पर आपको एक हिस करने की आवाज़ सुनाई देगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मेटल के टुकड़े हटायें:
    आपने कैन को बीच से चीरा है इसलिए हो सकता है कि कोई मेटल के टुकड़े खाने के अंदर चले गए हों। खाने से पहले इनको ध्यान से निकाल दें नहीं तो किनारे का खाना हटा दें। एक चम्मच से खाना निकालकर दूसरे बर्तन में रखना अच्छा है।

सलाह

  • यदि आपके कैन ओपनर में पहिया और उसे घुमाने का हैंडल नहीं है तो हो सकता है कि वह कोई पुराना मॉडल है। पुराने मॉडल्स में कैन के ढक्कन को बाहर के ग्रूव पर काटने के लिए तेज़ ब्लेड्स होते हैं। आप कैन ओपनर को टेढ़ा करें और उसे ग्रूव पर ऊपर नीचे करके ढक्कन काटें और कैन को घुमाएँ। ब्लेड के ऊपर के मेटल पीस को कैन के किनारों पर रखें।

चेतावनी

  • बिजली से चलने वाले कैन ओपनर्स पूरा ढक्कन खोलकर उसे चुम्बक से उठा लेते हैं। इसलिए अगर काटने के बाद आप कैन को नहीं पकड़ें होंगे तो वह नीचे गिर जायेगा।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 13 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल २,०४७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?