कैसे अक्कल दाढ़ निकलवाने के बाद दांत साफ़ रखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

डेंटिस्ट या ओरल सर्जन के द्वारा अक्कल दाढ़ (विजडम टीथ) निकलवाने के बाद सही पोस्ट-ऑपरेटिव केयर की जरूरत होती है जिससे पूरी और जल्दी रिकवरी हो सके | अगर आप अपना मुंह और दांतों को अच्छी तरह से साफ़ नहीं करेंगे तो उनमे इन्फेक्शन या पीड़ादायक सूजन जिसे "ड्राई सॉकेट" (एल्वेओलर ऑस्टाइटीस) कहा जाता है, हो सकते हैं |[१] आमतौर पर लगभग 20% निचली अक्कल दाढ़ उखडवाने के बाद ड्राई सॉकेट बन जाते हैं इसलिए सर्जरी के बाद आपको ज्यादा केयर करने की जरूरत होगी | आपको अक्कल दाढ़ निकलवाने के बाद कुछ सिंपल प्रोसेस के द्वारा सप्ताह में कम से कम एक बार अपने मुंह की केयर करनी होगी, जिनमे बहुत ज्यादा टाइम या मेहनत नहीं लगेगी |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने दांत साफ़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डॉक्टर के निर्देशों को फॉलो करते हुए गौज बदलें:
    सर्जरी के बाद, डॉक्टर आपके मुंह को सर्जरी साईट पर गौज से पैक कर देंगे | आप एक घंटे या उससे ज्यादा समय के बाद जरूरत होने पर इस गौज को बदल सकते हैं | अगर लगातार ब्लीडिंग हो रही हो तो गौज पैक को हर 30 से 45 मिनट में बदलें और हल्का प्रेशर लगायें |[२] सर्जरी के कुछ घंटे बाद ब्लीडिंग नहीं होनी चाहिए | अगर इससे ज्यादा समय तक लगातार ब्लीडिंग होती रहे तो डॉक्टर या डेंटल सर्जन को दिखाएँ |[३]
    • सर्जरी के 24 से 48 घंटे के बाद थोडा सी ऊजिंग या ब्लीडिंग दिखाई देना नार्मल होता है | यह ऊजिंग वास्तव में अधिकतर लार होती है जिसमे थोडा सा ब्लड होता है | अगर आपको इससे ज्यादा ब्लीडिंग दिखाई दे तो इसे अत्यधिक ब्लीडिंग कहेंगे और इस स्थिति में डॉक्टर को दिखाना ही बेहतर होता है |[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सर्जरी के बाद पहले दिन ब्रश करने से बचें:
    सर्जरी के बाद पहले दिन दांतों पर ब्रश न करें, थूंके नहीं या माउथवाश से कुल्ला न करें | इससे हीलिंग प्रोसेस बाधित होती है और ड्राई सॉकेट या इन्फेक्शन जैसी कंडीशन बनने लगती हैं |[५]
    • सर्जरी के बाद पहले 24 घंटे हीलिंग प्रोसेस के लिए का फी महत्वपूर्ण होते हैं | दांतों को ब्रश करने या साफी के दूसरे तरीके आजमाने से टांकें डिस्टर्ब हो सकते हैं या ब्लड क्लॉट बनना रुक सकते हैं जिससे हीलिंग प्रोसेस लम्बी हो सकती है या इन्फेक्शन भी हो सकते हैं |[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तीन दिन के लिए सर्जिकल साईट पर ब्रश न करें:
    जिस जगह से अक्कल दाढ़ निकाली गयी हो, वहां सर्जरी के बाद तीन दिन तक ब्रश न करें | इसकी बजाय, सर्जरी के एक दिन बाद ½ कप गर्म पानी में एक चुटकी नमक डालकर कुल्ला करने से शुरुआत करें |[७]
    • इस सेलाइन वाटर को थूंके नहीं | बल्कि, सिर को एक साइड से दूसरी साइड हिलाते हुए उस पानी को सारे एरिया में जानें दें और फिर एक ओर झुकाकर पानी को ड्रेन करें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दांतों को बहुत...
    दांतों को बहुत धीरे-धीरे और सावधानी से ब्रश करें: सर्जरी के दिन दांतों पर आहूत कोमलता से ब्रश करें | ध्यान रखें कि ब्रश सर्जरी साईट पर न लगे जिससे आपको उत्तेजना न हो पाए या बनने वाले ब्लड क्लोट्स डिस्टर्ब न हों जो सर्जरी साईट को प्रोटेक्ट करते हैं |[८]
    • एक सॉफ्ट-ब्रिसल वाले टूथब्रश का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे और कोमलता से स्माल सर्कुलर मोशन में ब्रश करें |[९]
    • सर्जरी के बाद शुरूआती कुछ दिनों तक टूथपेस्ट को थूंककर न निकालें | थूंकने से ब्लड क्लॉट डिस्टर्ब हो सकते हैं जो घाव्युक्त मसूड़े के ऊपर उसे प्रोटेक्ट करने के लिए बनते हैं | इसकी बजाय, मुंह को कोमलता से धोने के लिए सेलाइन वॉटर रिंज या एंटीसेप्टिक माउथवाश का इस्तेमाल करें और इस रिंज को अपने सिर को एक साइड झुकाकर ड्रेन करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सर्जरी के बाद...
    सर्जरी के बाद तीसरे दिन सामान्य ब्रशिंग और फ्लॉसिंग रूटीन अपनाएँ: जैसे ही सर्जरी के बाद तीसरा दिन हो, आप फिर अपने ब्रशिंग और फ्लॉसिंग रूटीन को शुरू कर सकते हैं | सर्जरी वाली साईट पर धीरे-धीरे ब्रश करें जिससे उत्तेजना न हो पाए |
    • दांतों को ब्रश करते समय ध्यान रखें कि जीभ को भी ब्रश करना है | इससे जीभ के बैक्टीरिया और फ़ूड पार्टिकल्स को साफ़ किया जा सकता है अन्यथा ये घाववाले मसूड़े में प्रवेश कर सकते हैं और इन्फेक्शन पैदा कर सकते हैं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इन्फेक्शन पर नज़र रखें:
    अगर आप डॉक्टर के आर्डर को फॉलो करते हैं आयर मुंह और दांतों को साफ रखते हैं तो इन्फेक्शन की सम्भावना को कम किया जा सकता है | इन्फेक्शन के संकेतों पर नज़र रखना बहुत जरुरी होता है और अगर कोई भी पोस्ट-ऑपरेटिव कॉम्प्लीकेशन से बचने के लिए समय रहते डॉक्टर को दिखाएँ |
विधि 2
विधि 2 का 3:

मुंह साफ़ करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मुंह को नमक के पानी से साफ़ करें:
    सर्जरी वाले दिन ब्रशिंग के बीच दांत और मुंह को साफ़ रखने के लिए नमक के पानी का इस्तेमाल करें | इससे न केवल मुंह साफ़ करने में मदद मिलेगी बल्कि सूजन कम करने में भी मदद मिलती है |[११]
    • 8 ओज गर्म पानी में ½ छोटी चम्मच नमक घोलकर साल्ट सलूशन बनायें |
    • इस सेलाइन सलूशन को मुंह में भरकर चारों ओर धीरे-धीरे 30 सेकंड तक घुमाएं | इसे थूंके नहीं; बस सिर को थोडा साइड में झुकाएं और पानी को ड्रेन होने दें | इससे खाली टूथ सॉकेट डिस्टर्ब नही होगा |
    • हर बार खाने के बाद, मुंह में फंसे कचरे को निकालने के लिए साल्ट वॉटर से रिंज (कुल्ला) करें |[१२]
    • किसी बिना अल्कोहल वाले माउथवाश से भी मुंह को रिंज किया जा सकता है जिससे सर्जरी साईट पर उत्तेजना नहीं होती |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मुंह को धोने के लिए इर्रिगेटर का इस्तेमाल करें:
    डॉक्टर आपको इर्रीगेटर या एक छोटी प्लास्टिक की सिरिंज दे सकते हैं जिससे मुंह को धोया जा सकता है | अगर डॉक्टर सलाह दें तो इसका इस्तेमाल खाने के बाद और सोने से पहले करें |
    • डॉक्टर आपको केवल नीचे वाले दांत को उखाड़ने के बाद इर्रीगेटर दे सकते हैं | ध्यान रखें कि उनके सारे निर्देशों को फॉलो करें |
    • इर्रीगेटर को भरने के लिए साधारण सेलाइन वॉटर का इस्तेमाल किया जा सकता है |
    • ध्यान रखें कि इर्रीगेटर की टिप सर्जरी साईट के नज़दीक हो जिससे इसे साफ़ किया जा सके | इसका इस्तेमाल आप अपने दांतों को फ्लश करने के लिए भी कर सकते हैं | यह थोडा पीड़ादायक हो सकता है लेकिन इससे मुंह और सर्जरी एरिया को साफ़ रखा जा सकता है जिससे इन्फेक्शन या ड्राई सॉकेट बनने की सम्भावना को कम करने में मदद मिलेगी |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वॉटरपिक या वॉटर फ्लॉसर का इस्तेमाल न करें:
    इन टूल्स का वॉटर प्रेशर सर्जरी के तुरंत बाद इस्तेमाल करने के लिए बेहतर होता है लेकिन इनसे टूथ सॉकेट डिस्टर्ब हो सकता है और हीलिंग देर से होती है | जब तक डेंटिस्ट इसकी सिफारिश विशेषरूप से न करें, तो अक्कल दाढ़ निकलने के बाद एक सप्ताह तक वॉटरपिक या वॉटर फ्लॉसर का इस्तेमाल न करें |[१३]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अक्कल दाढ़ निकालने के बाद मुंह की केयर करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्ट्रॉ का इस्तेमाल न करें:
    सर्जरी के शुरूआती कुछ दिन तक स्मूथी जैसे पेय पदार्थ सिप करने के लिए स्ट्रॉ का इस्तेमाल न करें | सक्शन (चूसने) से हीलिंग प्रोसेस डिस्टर्ब हो सकती है |[१४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खूब सारा पानी पियें:
    सर्जरी के बाद खूब सारा पानी पीने पर ध्यान दें | इससे मुंह को नम रखने आयर ड्राई सॉकेट और इन्फेक्शन डेवलप होने से रोकने में मदद मिलेगी |[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हॉट ड्रिंक्स पीने से बचें:
    हॉट ड्रिंक्स जैसे चाय, कॉफ़ी या कोको आमतौर पर उस ब्लड क्लॉट को डिस्टर्ब कर देते हैं जो अक्कल दाढ़ निकलने के बाद के खाली सॉकेट में बनते हैं | ये ब्लड क्लोट्स हीलिंग प्रोसेस के लिए जरुरी होते हैं |[१७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सॉफ्ट या लिक्विड ड्रिंक्स ही लें:
    ऐसा कुछ भी न खाएं जो खाली सॉकेट ममें फंसे या ब्लड क्लॉट को डिस्टर्ब करें | अगर खाना चबाना हो तो अपने दूसरे दांतों का इस्तेमाल करें |[१८] इससे इन्फेक्शन की सम्भावना को बढाने वाला बहुत कम खाना दांतों के बीच फंसेगा |[१९]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तम्बाकू खाने से बचें:
    अगर आप स्मोक करते हैं या तम्बाकू खाते हैं तो जितना जल्दी हो इस आदत को छोड़ दें | ऐसा करने से पूरी और जल्दी रिकवरी होगी और इन्फेक्शन और सूजन से बचे रहेंगे |[२३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 दर्द निवारक दवाएं लें:
    अक्कल दाढ़ निकलवाने के बाद कुछ दिन तक दर्द होना नार्मल है | इसके लिए या तो बाज़ार में मिलने वाली दर्द निवारक दवा लें या डॉक्टर से पैन रिलीवर लिखवायें जिससे दर्द और सूजन कम हो सके |
    • इबुप्रोफेन या नाप्रोक्सेन जैसी NSAIDs (नॉनस्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स) लें | इनसे सर्जरी के बाद होने वाली सूजन को थोडा कम किया जा सकता है | आप एसिटामिनोफेन का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन इससे सूजन नहीं जाती |
    • अगर बाज़ार में मिलने वाली दर्द निवारक दवाओं से कोई आराम नहीं मिल रहा है तो डॉक्टर पैन मेडिकेशन भी लिख सकते हैं |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 सूजन और दर्द...
    सूजन और दर्द कम करने के लिए आइस पैक का इस्तेमाल करें: अगर सर्जरी के कुछ दिन बाद तक थोड़ी सूजन बनी रहेगी | यह नार्मल है और अपने गालों (दांत के आस-पास) पर आइस पैक से सेंक करने से सूजन और दर्द कम करने में मदद मिलेगी |[२७]
  1. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  2. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  3. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  4. http://heritageoralsurgery.com/surgical-instructions/wisdom-tooth-removal/
  5. http://www.oralfacialsurgeon.com/procedures/surgical-instructions/after-wisdom-tooth-removal/
  6. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  7. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  8. http://www.nhs.uk/Conditions/Wisdom-tooth-removal/Pages/Recovery.aspx
  9. http://www.nhs.uk/Conditions/Wisdom-tooth-removal/Pages/Recovery.aspx
  10. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  11. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  12. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  13. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  14. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  15. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  16. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  17. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  18. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652
  19. http://www.mayoclinic.org/tests-procedures/wisdom-tooth-extraction/basics/what-you-can-expect/prc-20020652

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ken Miyazato, DDS
सहयोगी लेखक द्वारा:
डॉक्टर ऑफ़ डेंटल सर्जरी
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ken Miyazato, DDS. डॉ मियाज़ातो कैलिफोर्निया में सांता क्लारा वैली मेडिकल सेंटर में एक डेंटिस्ट हैं। उन्होंने 2014 में लुथेरन मेडिकल सेंटर से अपनी डिग्री पूरी की। यह आर्टिकल ३,३३३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,३३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?