कैसे हाथों पर लगे सिलिकॉन कॉक या सीलेंट को निकालें (Remove Silicone Caulk from Hands)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने घर की मरम्मत करने वाले कई प्रोजेक्ट में जैसे कि घर के बाहरी हिस्से में दरारों को भरने या अपने घर के पिछले हिस्से के एक शेड को वॉटरप्रूफ करने के लिए सिलिकॉन कॉक (Silicone caulk) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसकी चिपकने की क्षमता और दरारों को भरने की प्रकृति इसे एक बेहतरीन सीलेंट (sealant) बनाते हैं। लेकिन, जब आप इसके साथ काम कर रहे होते हैं, तो इसी प्रकृति की वजह से इसे आपके हाथों से निकालना बहुत मुश्किल हो सकता है। क्योंकि, कॉक को कई बार आपकी उँगलियों की मदद से आसानी से और बहुत तेजी से फैलाया जा सकता है, इसलिए बड़े प्रोजेक्ट के दौरान इसका लगातार इस्तेमाल करना एक समस्या बन सकता है। नीचे दिये गए स्टेप 1 से शुरुआत करें और यह जानें कि कम से कम समय और मेहनत से इस चिपचिपे मटेरियल को अपने हाथों से कैसे हटाया जाए!

विधि 1
विधि 1 का 2:

गीले कॉक को प्लास्टिक की मदद से निकालना (Removing Wet Caulk with Plastic)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सूखने से पहले जितना हो सके उतने कॉक को निकाल दें:
    सिलिकॉन कॉक बहुत अधिक कठोर मटेरियल हो सकता है, इसलिए शुरूआत में ही आप अपने हाथों से इसे जितना अधिक निकाल देंगे, बाद में आपको अपने हाथों को पूरी तरह से साफ करना उतना ही आसान लगेगा। इसलिए, जैसे ही आप अपने हाथों पर कॉक को लगा हुआ देखते हैं, एक टिश्यू या पेपर टॉवल लें और इसे तुरंत पोंछ दें। हाथों को पोंछने के तुरंत बाद टिशू या पेपर टॉवल को फेंक दें, ताकि आप इसकी वजह से कॉक को कहीं और लगाने से बच सकें।
    • एक कपड़े के टॉवल (विशेषतौर से, वह जिसकी आपको जरूरत होगी) का इस्तेमाल न करें। एक बार सिलिकॉन के सूख जाने के बाद में, इसे निकलना बहुत मुश्किल होता है। इसके अलावा, क्योंकि यह खासतौर से वॉटरप्रूफ होता है, इसलिए भले ही इससे आपका टॉवल खराब न दिखे, लेकिन यह एक टॉवल की तरह उपयोगी नहीं होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने हाथों को एक प्लास्टिक बैग से रगड़ें:
    जब आप अपने हाथों से अतिरिक्त कॉक को हटा देते हैं, तो एक सस्ते प्लास्टिक बैग (जो आपको ग्रोसरी स्टोर पर मिलता है) को लें। बैग को उसी तरह से इस्तेमाल करें, जैसे कि आप वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करते हैं और इससे अपने हाथों को रगड़ें। यदि सिलिकॉन अभी तक सूखा नहीं है, तो इसे आपके हाथों पर चिपके रहने की तुलना में बैग पर अधिक आसानी से चिपकना चाहिए और इससे बचे हुए अधिकतर कॉक को निकल जाना चाहिए। हालाँकि यह तरीका थोड़ा कम इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कुछ इम्प्रूव्मेंट स्टोर्स के द्वारा इसे प्रभावशाली बताया गया है।
    • यदि आपके पास ग्रोसरी बैग नहीं है, तो सबसे सस्ते प्लास्टिक बैग (जैसे कि, कूड़ेदान में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक बैग) को भी अच्छी तरह से काम करना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पानी से धोएँ:
    यदि आपके हाथों पर लगा हुआ कॉक अभी सूखा नहीं है, तो इसके अधिकतर हिस्से को एक पेपर टॉवल या प्लास्टिक बैग की मदद से निकल जाना चाहिए। फिर, इसके बचे हुए हिस्से को निकालने के लिए, अपने हाथों को पानी से धो लें।[१] जब आप अपने हाथों को धोते हैं, तो इन्हें बार-बार स्पंज, पेपर टॉवल या एक हल्के अपघर्षक से साफ़ करें। जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है, कॉक को निकालने के लिए शायद आपको एक "अच्छे" टॉवल का इस्तेमाल करने से बचना होगा।
    • आप चाहें तो साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा करने से कोई विशेष प्रभाव पड़ता है या नहीं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने हाथों को...
    अपने हाथों को सुखाएं और यदि जरूरत हो तो इसे दोहराएं: इसके बाद, अपने हाथों को कपड़े या पेपर टॉवल की मदद से सुखा लें। सावधानी से चैक करके, अपने हाथों पर बचे रह गए कॉक की जांच करें। इसे पूरी तरह से निकालें — क्योंकि, एक बार सूख जाने के बाद इसकी थोड़ी सी मात्रा भी आपको परेशान कर सकती है। यदि आपको कोई बचा हुआ सिलिकॉन दिखाई देता है, तो शायद आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को तब तक दोहराना होगा, जब तक कि यह निकल नहीं जाता है या यह स्पष्ट हो जाता है, कि अब यह आपके हाथों से नहीं निकलेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 तेजी से काम करें!
    जब सिलिकॉन कॉक को किसी विशेष काम के लिए इस्तेमाल किया जाता है, तो इसे पूरी तरह से सूखने में कुछ समय लग सकता है — हालाँकि, एक स्टेंडर्ड साइज की "बूंद" को सूखने के लिए लगभग 24 घंटे लगते हैं। लेकिन, जब यह आपके हाथों पर पतली या छोटी बूंदों के रूप में लगा होता है, तो यह बहुत तेज़ी से सूख सकता है। इस वजह से, जब आप अपने हाथों से सिलिकॉन कॉक को हटाने की कोशिश कर रहे हों, तो समय का ध्यान रखना जरूरी होता है। जितनी जल्दी आप अपने हाथों से गीली कॉक को हटाना शुरू कर देते हैं, सूखी हुई कॉक को हटाने में आपको उतनी ही कम मेहनत करनी पड़ेगी, जिसे साफ करना 'बहुत' मुश्किल होता है।
    • क्योंकि, कॉक को इस्तेमाल करते समय अपने हाथों को साफ रखने के लिए जरूरी है, कि आप उन पर लगने वाले किसी भी कॉक को तुरंत साफ कर दें, इसलिए जब आप अपनी कॉक का काम करते हैं तो सफाई के मटेरियल को अपने साथ रखना बहुत मददगार हो सकता है। जब आप काम करते हैं, तो अपने पास एक साफ प्लास्टिक बैग और कुछ पेपर टॉवल को रखने से, आपके प्रोजेक्ट के आखिर में आपके हाथों को आसानी से साफ किया जा सकता है और सूखे सिलिकॉन की वजह से पपड़ीदार हाथों को साफ करने की असुविधा से बचा जा सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर सूखा हुआ...
    अगर सूखा हुआ कॉक लगा रह जाए, तो घरेलू तरीके को आजमाएं: यदि आप ऊपर दिए गए तरीकों को आजमा चुके हैं और अपने हाथों से कॉक को निकाल नहीं पाए हैं, तो उसे सूखने का समय मिल सकता है। लेकिन, क्योंकि सूखी कॉक एक मजबूत एढेसिव है और यह बेसिक रूप से वॉटरप्रूफ होता है, इसलिए पेपर टॉवल, प्लास्टिक की थैलियाँ और पानी इसे हटाने में बहुत मदद नहीं कर पाएंगे। इस मामले में, अपने हाथों से सूखे कॉक को हटाने के लिए आप नीचे दिए गए सेक्शन में बताए गए कई घरेलू तरीकों में से एक को आजमा सकते हैं। हालांकि, ये तरीके निश्चित तौर पर टेस्ट नहीं किए गए हैं, लेकिन कई ऑनलाइन सोर्स इन्हें बताते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

सूखी हुई कॉक को घरेलू तरीकों से हटाना (Removing Dry Caulk with a Home Remedy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एसीटोन (acetone) को आज़माएँ:
    अपने हाथों से सूखे सिलिकॉन को हटाने की कोशिश करने के लिए एसीटोन का इस्तेमाल करना, आपको ऑनलाइन मिलने वाली सबसे आम सलाह में से एक है। एसीटोन, एक ऑर्गेनिक केमिकल (organic chemical) है, जिसे अक्सर नेल पॉलिश रिमूवर में इस्तेमाल किया जाता है, यह कुछ प्लास्टिक (जैसे कि ऐक्रेलिक नेल पॉलिश) को आसानी से घोल सकता है। हालांकि, यह पूरी तरह से निश्चित नहीं है, कि एसीटोन सिलिकॉन कॉक को घोल सकता है या कमजोर कर सकता है। लेकिन, कई ऑनलाइन सलाहों में इसे उपयोगी बताया जाता है।
    • इस तरीके का इस्तेमाल करने के लिए, एक पेपर टॉवल के कोने को शुद्ध एसीटोन या एसीटोन वाले नेल पॉलिश रिमूवर से भिगोएँ और इससे अपने हाथों पर लगे हुए कॉक के निशानों को धीरे से गीला करें। एसीटोन को अपने पूरे हाथों पर न डालें —ऐसा करने पर यह सिर्फ बर्बाद होता है और इससे नुकसानदायक धुआं भी निकल सकता है। यदि आप नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले इसके इंग्रेडिएंट लेबल को चैक कर लें और यह सुनिश्चित करें कि उसमें एसीटोन है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हेयर ड्रायर का...
    हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करके (सावधानीपूर्वक) कोशिश करें: दूसरे कई सिंथेटिक कंपाउंड्स (synthetic compounds) की तरह, सिलिकॉन भी धीरे-धीरे गर्म होने पर आखिर में नरम हो जाएगा। इसके इस गुण की वजह से, कुछ स्त्रोत आपके हाथों पर लगे हुए कॉक को ढीला करने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। ड्रायर को चालू करें और इससे सभी प्रभावित जगहों को गर्म करें, जिससे सिलिकॉन धीरे-धीरे गर्म हो जाएगा। एक बार जब आपको लगे कि सिलिकॉन गर्म हो गया है, तो इसे निकालने के लिए स्पंज या किसी दूसरे हल्के अपघर्षक से रगड़ने की कोशिश करें।
    • यदि आप इस तरीके को आजमाना चाहते हैं, तो हेयर ड्रायर की सबसे कम सेटिंग के साथ शुरुआत करना सुनिश्चित करें। गर्मी को जरूरत के अनुसार धीरे-धीरे बढ़ाएं और यदि गर्मी तेज या पीड़ादायक हो जाए, तो इसे तुरंत बंद कर दें। सिलिकॉन की वजह से अपने आपको जलाएँ नहीं — आखिर में यह अपने आप गिर जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपघर्षक (abrasive) को आज़माएँ:
    अपने हाथों से सिलिकॉन को हटाने का एक और तरीका यह है, कि आप इसे तब तक रगड़ें (और रगड़ें, और रगड़ें ...) जब तक कि यह पूरी तरह से न निकल जाए। हालाँकि, इस तरीके के लिए सावधानी रखने की जरूरत होती है। क्योंकि, सिलिकॉन काफी सख्त होता है — असल में, कई बार यह आपकी त्वचा से अधिक सख्त होता है। इस वजह से, सिलिकॉन को हटाने के लिए अपघर्षक का इस्तेमाल करते हुए, अपनी स्किन को चोट पहुंचाने से बचने के लिए आपको बहुत सावधान रहना होगा। केवल हल्के अपघर्षक का इस्तेमाल करें और न कि स्टील या वूल जैसे कठोर अपघर्षक का। इससे पहले कि आपको लगे कि आपको चोट लग सकती है, रगड़ना बंद कर दें। याद रखें, सिलिकॉन आखिर में अपने आप गिर जाएगा, इसलिए इसे हटाने की कोशिश में खुद को चोट पहुंचाने की कोई जरूरत नहीं है। आप जिन कुछ सही अपघर्षकों का इस्तेमाल करने पर विचार कर सकते हैं, वे हैं:
    • किचन स्पंज
    • फ़ाइन-ग्रिट सेंडपेपर (अगर आप सावधान हैं)
    • प्युमिक स्टोन्स
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मिनिरल स्पिरिट (mineral spirit) को आज़माएँ:
    एसीटोन की तरह, मिनिरल स्पिरिट (तारपीन के तेल का एक विकल्प जिसे कभी-कभी कुछ जगहों पर "व्हाइट स्पिरिट" भी कहा जाता है) को भी कभी-कभी जिद्दी सिलिकॉन कॉक को कमजोर करने के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। असल में, एसीटोन के मामले में मिनिरल स्पिरिट का इस्तेमाल करना कुछ संदेह का विषय है, हालांकि कुछ होम इम्प्रूव्मेंट साइट्स उन्हें इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं। यदि आपके पास मिनरल स्पिरिट उपलब्ध है, तो एक पेपर टॉवल को इसकी थोड़ी सी मात्रा से गीला करें और इसे सूखे हुए सिलिकॉन पर हल्के से लगाने की कोशिश करें। स्पिरिट के द्वारा सिलिकॉन को कमजोर कर देने के बाद, उसे रगड़कर निकालने की कोशिश करें। यदि आपके पास मिनिरल स्पिरिट नहीं हैं, तो आप इसे आमतौर पर कुछ बड़े हार्डवेयर स्टोर पर काफी सस्ते (आमतौर पर, 3 लीटर को लगभग 750 रुपए से कम) में खरीद सकते हैं।
    • हालांकि, मिनिरल स्पिरिट आमतौर पर खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन उनके संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोना सुनिश्चित करें। कई घंटों या उससे अधिक समय तक मिनिरल स्पिरिट के सीधे संपर्क में रहने से गंभीर रूप से खतरनाक जलन हो सकती है।[२]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जब कोई भी तरीका काम न करे, तो बस इंतजार करें:
    कभी-कभी, सिलिकॉन कॉक के विशेषतौर से जिद्दी दागों को हटाने की लगातार कोशिशों के बावजूद भी, यह आपके हाथों पर चिपका रह सकता है। इन मामलों में, इसे निकालने की कोशिश में अपने हाथों को लाल करने के बजाय, सबसे अच्छा विकल्प यह हो सकता है कि आप इसके अपने आप से गिरने का इंतजार करें। आपका शरीर स्वाभाविक रूप से और लगभग लगातार डैड स्किन सेल्स को छोड़ता है। समय के साथ जब सूख चुके सिलिकॉन के नीचे की स्किन मर जाती है, तो यह आखिर में अपने आप गिर जाएगी और कॉक को भी अपने साथ ले जाएगी।
    • आमतौर पर, मनुष्यों के शरीर में त्वचा की एक पूरी परत को पूरी तरह से उतरने और फिर से वापस आने में लगभग 27 दिन का समय लगता है।[३] सूख चुका सिलिकॉन जेल आपके हाथों से गिरने में इससे कम समय (एक या एक सप्ताह के लगभग) ले सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कठोर सॉल्वैंट्स का इस्तेमाल न करें:
    जब आपके हाथों से सिलिकॉन कॉक को हटाने की बात आती है, तो इस गाइड में बताए गए सुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल करें — ऐसा कुछ भी करने का जोखिम न लें, जिससे आपको चोट पहुंचे। उदाहरण के लिए, आमतौर पर एसीटोन और मिनिरल स्पिरिट को आपके हाथों पर कुछ देर तक इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है, जबकि, दूसरे कठोर केमिकल गंभीर रूप से नुकसानदायक हो सकते हैं। कई हानिकारक या कास्टिक सॉल्वैंट्स (caustic solvents) छूने, साँस लेने या निगलने पर हानिकारक हो सकते हैं, इसलिए आपको उनसे "दूर" रहना चाहिए। नीचे कुछ प्रकार के केमिकल्स के बारे में बताया गया है, जिनका इस्तेमाल अपने हाथों से कॉक को हटाने के लिए आपको निश्चित रूप से नहीं करना चाहिए:
    • ब्लीच
    • ड्रेन क्लीनर
    • पेंट थिनर
    • लाइ (Lye) या कास्टिक सोडा (caustic soda)
    • स्ट्रॉंग एसिड (Strong acids) या बेस (bases)
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कॉक को खुरचें या कुरेदें नहीं:
    अपने हाथों से सिलिकॉन कॉक को निकालने के लिए, किसी नुकीली या तेज धार की चीज या कठोर अपघर्षक का इस्तेमाल कभी न करें। हालाँकि, अपने हाथों से परेशानी भरे सूखे कॉक को खुरचने या निकालने के लिए चाकू या स्टील वूल का इस्तेमाल करना आपको आसान लग सकता है, लेकिन इन तरीकों से आपके हाथों को चोट लगने का बड़ा जोखिम होता है। इसके अलावा, आपको इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि यह तरीका सख्त, चिपचिपे टेक्सचर वाले कॉक के खिलाफ प्रभावी होगा। हालांकि, यह सलाह कई लोगों द्वारा दी जाती है और दूसरों को भी सुरक्षा कारणों से इसे बताया जाना चाहिए।

सलाह

  • यदि आपके हाथों पर बचा हुआ सिलिकॉन है, तो उसे रेत, मिट्टी या सीमेंट से रगड़ें।
  • आपका स्टेंडर्ड रबिंग एल्कोहल (rubbing alcohol) आश्चर्यजनक तरीके से काम करता है। यह कॉक को तुरन्त निकाल देता है। यहाँ तक कि, न केवल आपके हाथों से, बल्कि लगभग सभी दूसरे सरफेस से भी।
  • कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर भी अच्छी तरह से काम करता है।
  • विंडेक्स (Windex) को बार-बार लगाएँ और पेपर टॉवल से पोंछ लें।
  • पेट्रोल का इस्तेमाल करें और फिर कपड़े के टुकड़े से रगड़ें।
  • यूकेलिप्टस के तेल (eucalyptus oil) का इस्तेमाल करें। कुछ पेपर टॉवल की मदद से बहुत अच्छी तरह से रगड़ें और फिर साबुन के पानी से धो लें।
  • अपने हाथों पर हल्के से प्रीन (Preen) को स्प्रे करें, धीरे से रगड़ें, फिर हाथों को लिक्विड सोप और गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • अपने हाथों को सुखाएं और ग्लू के छोटे चिपचिपे धब्बों को हटाने के लिए उन्हें बेबी वॉश (baby wash) से रगड़ें।

चेतावनी

  • हालांकि, हो सकता है कि इसका उल्लेख करने की जरूरत नहीं हो, लेकिन आपको अपने हाथों से कॉक निकालने के लिए अपने मुंह का इस्तेमाल "कभी नहीं" करना चाहिए। घर की मरम्मत में इस्तेमाल किए जाने वाले सिलिकॉन कॉक और — सहित; लगभग हर प्रकार के कॉक — निगलने पर जहरीले हो सकते हैं।[४]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • प्लास्टिक बैग
  • पानी
  • नेल पॉलिश रिमूवर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ryaan Tuttle
सहयोगी लेखक द्वारा:
होम इंप्रूवमेंट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ryaan Tuttle. Ryaan Tuttle एक होम इंप्रूवमेंट स्पेशलिस्ट और Best Handyman Boston के सीईओ हैं। 5 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, रयान टेक्नॉलॉजी और शिल्प कौशल का लाभ उठाकर होम इंप्रूवमेंट और संपत्ति के रखरखाव में माहिर हैं। Ryaan के पास उनका Construction Supervisor और Home Improvement Contractor Licenses है। अधिकांश हैंडीमैन कॉन्ट्रेक्टर के विपरीत, Best Handyman Boston लाइसेन्स्ड और इन्श्योर्ड हैं। Boston Magazine और LocalBest.com में Best Handyman Boston को बोस्टन में Best Handyman का नाम दिया है। यह आर्टिकल ३,०६४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?