डेटिंग टिप्स: कैसे लड़कों का ध्यान अपनी तरफ खीचें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्कूल या कॉलेज में किसी पर क्रश होना नॉर्मल है और अपनी क्लास के जिस लड़के को आप पसंद करती हैं, वही लड़का क्लास में आपके सामने वाली बेंच पर आकर बैठ जाता है, लेकिन चाहते हुए भी आप उससे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। या फिर हो सकता है कि आप चाहती हैं कि आपकी ओर पहला कदम उसकी तरफ से बढ़ाया जाए। शायद आप सोच रही होंगी कि उसके साथ असल में बात शुरू किए बिना उसका ध्यान अपनी तरफ कैसे लाया जाए। अच्छी बात ये है कि ऐसी कई सारी चीजें हैं, जिन्हें करके आप खुद को सबसे हटके दिखाने में कामयाब हो सकती हैं। इस गाइड में, हम आपको ऐसी कुछ सिम्पल तरीकों के बारे में बताएँगे, जिनसे आपका क्रश आपको नोटिस करे।

ये गाइड हमारे प्रोफेशनल डेटिंग और लाइफ कोच Lisa Shield के साथ हुए एक इंटरव्यू पर आधारित है।

विधि 1
विधि 1 का 13:

उसे देखकर स्माइल करें (Smile at him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब वो आपकी ओर देखते हुए नजर आए, तब मुस्कुरा दें:
    अगर कोई ऐसी चीज है, जो किसी लड़के का ध्यान आप पर लाने की लगभग पूरी गारंटी देती है, तो वो है एक वॉर्म, फ्रेंडली स्माइल।[१] यदि वो आपकी ओर देखता है, तो ऐसा दिखावा न करें कि आपने उसे नोटिस नहीं किया। बल्कि, उसकी नजरों से नजरें मिलाएँ और अपनी खूबसूरत स्माइल उसे दिखाएँ।
    • यदि पूरे दांत दिखाकर हँसना आपको सेल्फ-कॉन्शस कर देता है, तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। असल में, एक गहरी, हल्की सी मुस्कान और भी ज्यादा प्यारी लगती है।[२]
    • एक स्माइल दिखाती है कि आप फ्रेंडली हैं और उसमें रुचि रखती हैं, जो उसे आपके पास आने और आपसे बात करना बहुत आसान हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 13:

आइ कांटैक्ट बनाएँ (Make eye contact)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कुछ सेकंड के लिए उसकी नजरों से नजरें मिलाएँ:
    आइ कांटैक्ट करना, किसी का ध्यान आकर्षित करने और उन्हें यह बताने का एक शानदार तरीका है कि आप उन्हें पसंद करते हैं। केवल नजरों के इस संपर्क को नॉर्मल से बस जरा सा ज्यादा देर के लिए बनाकर रखने की कोशिश करें।
    • उसे इतनी देर तक न देखें कि उसे अजीब महसूस होना शुरू हो जाए। आमतौर पर बस कुछ सेकंड ही काफी होते हैं![3]
विधि 3
विधि 3 का 13:

अपने बालों के साथ खेलें (Play with your hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को...
    अपने बालों को अपने कानों के पीछे लाएँ या फिर अपने कंधों के पीछे ले जाएँ: आप चाहें तो अपनी उँगलियों को अपने बालों में फेर सकती हैं या फिर जब वो आपकी ओर देखे, तब अपनी उँगलियों से बालों को घुमा सकती हैं। हालांकि, आप ये जिस भी तरीके से करती हैं, अपने बालों के साथ खेलना, फ़्लर्ट करने का एक क्लासिक, बेहतरीन तरीका है।
विधि 4
विधि 4 का 13:

अपने कंधों के ऊपर से उसे देखें (Throw him a glance over your shoulder)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे आपकी ओर देखने के लिए अपना सिर घुमाने दें:
    हॉल में वॉक करते समय, लंच पर या फिर क्लासरूम से निकलते हुए उसके सामने से गुजरते हुए इस तरीके को आजमाने की कोशिश करें। जब आप उसके सामने से गुजरें, अपना सिर घुमाएँ और उसे वापिस अपने कंधे पर से एक पल के लिए देखें।
    • यदि वो भी वापिस आपकी ओर देखे, तो स्माइल करना न भूलें!
विधि 5
विधि 5 का 13:

उसके करीब जाएँ (Get close to him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके करीब जाने के बहानों की तलाश करें:
    अगर आप उसे लाइब्रेरी में पढ़ते हुए देखती हैं, तो नजदीक बैठ जाएँ। अगली बार जब टीचर कुछ देखने के लिए सभी लोगों को बुलाएँ, तब उसके नजदीक खड़ी हो जाएँ। आप चाहें तो कभी-कभी उसे हल्के से छूने की कोशिश भी कर सकती हैं, जैसे कि जब आप दोनों एक बुक को उठाने की कोशिश कर रहे हों, उस समय हल्के से अपने हाथ को उसकी बाँहों से छूकर जाने दें।
विधि 6
विधि 6 का 13:

अपनी बॉडी लेंग्वेज को फ्रेंडली रखें (Keep your body language friendly)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सीधे खड़े हो जाएं और अपने कंधों को रिलैक्स करें:
    अपनी छाती के सामने अपनी बाहों को क्रॉस करने के बजाय अपनी बाहों को अपनी साइड में छोड़ दें। इस तरह आप एक शांत, खुले और मिलनसार व्यवहार का परिचय देंगी।[4] ये बॉडी लेंग्वेज आपको और अधिक आत्मविश्वासी दिखने (और शायद महसूस करने) में भी मदद करती है।
    • यदि आप अपनी बाहों को क्रॉस करके रखती हैं, फर्श को देखती रहती हैं, या फिर अपने कंधों को झुकाए रहती हैं, तो आपका क्रश शायद आपसे संपर्क करने में हिचकिचाएगा। इस प्रकार की बंद बॉडी लैंग्वेज (closed off body language) उसे एक संदेश पहुंचा सकती है कि आप अकेले रहना चाहती हैं।
    • सांस लेना न भूलें! धीमी, गहरी साँसें आपको उसकी उपस्थिति में आराम करने और अधिक आरामदायक होने में मदद करेंगी।
विधि 7
विधि 7 का 13:

अच्छे से तैयार हों (Dress nicely)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छा दिखना, उसकी...
    अच्छा दिखना, उसकी नजरों को आप तक लाने में मदद करेगा: ऐसे आउटफिट चुनें, जो आपको अच्छी तरह फिट हों, आप पर अच्छे दिखते हों और आपको कॉन्फिडेंट फील करने में मदद करें। कपड़ों के साफ-सुथरे होने का भी पूरा ध्यान रखें। यदि आप चाहें, तो फिर एक कलरफुल स्वेटर या फिर एक कूल स्टेटमेंट नेकलेस की तरह एक ध्यान आकर्षित करने वाली एसेसरी भी पहन सकती हैं।
    • अपने बालों को स्टाइल करना न भूलें!
    • आप चाहें तो थोड़ा सा मेकअप भी कर सकती हैं।
    • आप निश्चित रूप से यही चाहती होंगी कि आपका क्रश आपकी असली पर्सनेलिटी की ओर आकर्षित हो, इसलिए जैसी हैं वही रहें! ऐसा पहनावा पहनें जिसमें आप सहज महसूस करें और जो आपके वास्तविक व्यक्तित्व को व्यक्त करे।
विधि 8
विधि 8 का 13:

उम्मीद से हटके कुछ करें (Do something unexpected)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 थोड़ा शरारती बनने...
    थोड़ा शरारती बनने से या फिर कुछ बचकानी चीजें करने से न घबराएँ: कुछ बहुत हटके या फिर सरप्राइजिंग काम करना निश्चित रूप से आपकी ओर उसका ध्यान आकर्षित करेगा। साथ ही ये अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को दिखाने का और मस्ती करने का भी एक अच्छा तरीका है! हालांकि, आपको एकदम से कुछ बहुत बड़ा कारनामा करने की जरूरत नहीं है। उदाहरण के लिए, आप ऐसा कर सकते हैं:
    • एक पेपर एयरप्लेन पर अपना नंबर लिखें और उसे अपने क्रश की डेस्क की तरफ उड़ाकर भेज दें।
    • उसकी नजरों से नजरें मिलाएँ, फिर एक सिम्पल मैजिक ट्रिक करें
    • एक सिली फेस बनाएँ या फिर जब वो आपकी तरफ देखे, तब उसे देखकर विंक (wink) करें यानि आँख मारें।
विधि 9
विधि 9 का 13:

क्लास में बोलें (Speak up in class)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप सारा...
    अगर आप सारा समय अपना सिर नीचे झुकाए रखेंगी, तो शायद वो आपको नोटिस नहीं करेगा: यदि आप उसी की क्लास में हैं, तो फिर क्लास में सवाल पूछने से न शरमाएँ। अगली बार जब आपको किसी सवाल का जवाब मालूम हो, तब अपना हाथ खड़ा करें। एक सोचे-विचारे कमेन्ट के साथ अगले डिस्कसन में शामिल होने के लिए तैयार रहें। अगर आप बिना हिचकिचाए अपनी बात कहना शुरू कर देंगी, तो आपका क्रश आप पर ध्यान देना शुरू कर देगा।[5]
    • अगर आप उसकी क्लास में नहीं हैं, तो फिर उसके आसपास होने पर अलग ही दिखने के अन्य तरीकों की तलाश करें। उदाहरण के लिए, आप लंच में उसके ग्रुप के किसी स्टूडेंट के साथ में बातचीत शुरू करने की कोशिश कर सकती हैं।
विधि 10
विधि 10 का 13:

अपने फोन को दूर रखें (Put your phone away)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी के लिए...
    किसी के लिए भी तब आप तक आना, आप से बात करना आसान लगता है, जब आप जब अपने फोन को नहीं देख रहे होते हैं: जब आप उसके आसपास हों, तब अपने फोन को नीचे रख दें या फिर अपने बैग में या पॉकेट में रख लें। यदि आप ऊपर देखते हैं और अपने आसपास के लोगों और माहौल में शामिल रहते हैं, तो वो शायद इसे नोटिस करेगा—और उम्मीद है कि वो भी आपके पास आना और आप से बात करना चाहेगा।[6]
विधि 11
विधि 11 का 13:

पूरे दिल से अन्य लोगों के प्रति अपनी परवाह दिखाएँ (Show genuine care for others)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसे अपने प्यारे और कोमल पक्ष की झलक देखने दें:
    अपने सबसे दयालु और सबसे प्यारे साइड को सामने लाना, उसका ध्यान पाने का एक अच्छा तरीका है। अपने आसपास के लोगों के प्रति दयालु और विनम्र रहें, चाहे आपका क्रश वहाँ पर मौजूद हो या नहीं। यदि वह आसपास है, तो भी वह आपके व्यवहार को नोटिस कर सकता है—और यदि वह मौजूद नहीं है, तो वह दूसरों से सुन सकता है कि आप कितने शानदार हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप किसी ऐसे क्लासमेट की मदद करने की पेशकश कर सकते हैं जिसे कठिनाई हो रही है, लंच के बाद सफाई करने के लिए वॉलंटियर करते, या एक अच्छी तारीफ के साथ किसी के दिन को रोशन करें।
विधि 12
विधि 12 का 13:

अपने ग्रुप के बिना अकेले में कुछ समय उसके आसपास बिताएँ (Spend time around him without your posse)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लड़के कभी-कभी बड़े ग्रुप्स से डरते हैं:
    यदि आप अक्सर बहुत सारे दोस्तों से घिरे रहते हैं, तो कोशिश करें कि जब भी वह लड़का आसपास हो तो हमेशा उनके साथ न रहें। आप अकेले या सिर्फ एक या दो दोस्तों के साथ रहकर और भी अधिक हटके दिख सकती हैं। इसके अलावा, उसके लिए आपके पास आना और बात करना शायद बहुत आसान होगा।[7]
    • यदि आप अपने क्रश को देखती हैं और उस समय आप एक बड़े ग्रुप के साथ में हैं, तो फिर उनसे दूर जाने के एक बहाने की तलाश करें। उदाहरण के लिए, अगर आप लंच पर हैं, तो ऐसा कुछ कहें, “Excuse me, मैं अपना नैपकिन भूल गई।”
विधि 13
विधि 13 का 13:

रिलैक्स करें और आप जैसी हैं, वैसी रहें (Relax and be yourself)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसके आसपास कोई...
    उसके आसपास कोई और बनने की कोशिश न करें, जो आप हैं ही नहीं: केवल अपना सबसे अच्छा, सबसे सच्चा वर्जन बनें! इस तरह से आप और भी कॉन्फिडेंट और रिलैक्स फील करेंगे और शायद हो सकता है कि वो आपको नोटिस भी करे।[8]
    • याद रखें, यदि वह आपके वास्तविक व्यक्तित्व की ओर आकर्षित नहीं है, तो आप शायद एक-दूसरे के लिए सही मेल नहीं हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lisa Shield
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lisa Shield. लिसा शील्ड लॉस एंजिल्स में स्थित एक लव और रिलेशनशिप एक्सपर्ट है। उसके पास स्प्रिचुअल सायकोलोजी में मास्टर डिग्री है और 17 साल के अनुभव के साथ एक सर्टिफाइड लाइफ और रिलेशनशिप कोच हैं। लिसा को The Huffington Post, Buzzfeed, LA Times, और Cosmopolitan में फीचर किया गया है। यह आर्टिकल ५,००१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,००१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?