आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कई सारे जादूगर अपनी पूरी ज़िंदगी छल, झूठ या इलूजन (illusion) की कला सीखने में बिता देते हैं, लेकिन आपको आपकी फैमिली या फ्रेंड्स को इम्प्रेस करने के लिए इतना भी ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस कुछ चीजों को करने के सही तरीके के बारे में जानकारी रख के और थोड़ी सी प्रैक्टिस के साथ, आप बहुत आसानी से ऐसी बहुत सी दांतों तले उंगली चबाने वाली ट्रिक्स सीख लेंगे, जो निश्चित रूप से सामने वाले के ऊपर आपकी एक छाप छोड़ सकेंगे! पहले कुछ आसान शुरुआती ट्रिक्स, जैसे कि पेंसिल को अपनी हथेली में फ्लोट कराने या फिर एक कप को किसी सॉलिड टेबलटॉप से पास करने के साथ शुरुआत करें। फिर आप आपकी ऑडियन्स को अचंभित करने के लिए एक सिक्के को अपनी स्किन में रगड़ने और फिर खुद को हवा में ऊपर रखने जैसी कुछ और मुश्किल ट्रिक्स करने की ओर अपने कदम बढ़ा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कुछ आसान शुरुआती ट्रिक्स करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक सिक्के को हवा में गायब कर दें:
    एक सिक्के को अपने डोमिनेंट (प्रमुख) हैंड की हथेली में रखें और अपनी ऑडियन्स को कहें कि आप उसे गायब करने वाले हैं। इतना सुनिश्चित कर लें कि ये ठीक आपकी मिडिल और रिंग फिंगर के सेंटर में रखा है- ये आपको बहुत चुपके से आपकी इंडेक्स और पिंकी फिंगर का यूज करके, उसकी किनार को दबाने में मदद करेगा। बहुत जल्दी से अपने डोमिनेंट हैंड को अपने अपोजिट हैंड के ऊपर से पास करें, जैसे आपने सिक्के को ट्रांसफर कर लिया है, फिर अपने डोमिनेंट हैंड को, जिसकी हथेली में सिक्का है, अपने साइड में रखा रहने दें। अपना खाली हाथ खोलें और अपनी ऑडियन्स के चेहरों पर नज़र डालें और देखें कि वो यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि सिक्का आखिर गया कहाँ![१]
    • आप किसी भी टाइप के सिक्के का यूज करके इस ट्रिक को परफ़ोर्म कर सकते हैं, बशर्ते ये सिक्का इतना बड़ा होना चाहिए कि ये आपकी उंगली-हथेली की पोजीशन में पकड़ में आ सके।
    • सिक्के को गायब करना, बुक्स में मौजूद सबसे पुरानी ट्रिक्स में से एक है, जिसका मतलब कि ज़्यादातर लोगों को पहले से ही मालूम होगा कि सिक्के के साथ क्या किया गया है। अगर आप सच में उन्हें इंप्रेस करना चाहते हैं, तो फिर आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स को करना सीखना होगा, जिनके बारे में ज्यादा किसी को मालूम नहीं।

    सलाह: अपनी शर्ट की स्लीव्स को मोड़ने या या ऊपर करने की कोशिश करने का दिखावा करना, एक विजुअल डिसट्रेक्शन पैदा करेगा, जिसके पीछे आपके सिक्के को धीरे से "ट्रांसफर" करने में ज्यादा शक नहीं होगा।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी चम्मच को...
    किसी चम्मच को मोड़ें और उसे तुरंत वापस सीधा कर लें: एक चम्मच को उसके ऊपरी हिस्से को टेबल या फिर इसी तरह की किसी दूसरी सर्फ़ेस के ऊपर दबाकर रखें और ऐसा दिखावा करें, जैसे कि आप चम्मच के हैंडल को अपनी दोनों मुट्ठी से मजबूती से पकड़ रहे हैं। अपने हाथों को असल में चम्मच के चारों तरफ रखने की बजाय, अपने नीचे के हाथ की पिंकी फिंगर को हैंडल के पॉइंट के चारों तरफ सीधे हैड के ऊपर रखें और अपनी बाकी की उँगलियों को ठीक हैंडल के सामने अपने पूरे ऊपर वाले हाथ के साथ संभाल के सामने ही रखें। हैंडल को धीरे-धीरे एक हॉरिजॉन्टल एंगल में नीचे लेकर आते हुए, अपनी दोनों मुट्ठी को टेबलटॉप की तरफ इस तरह से धकेलें, जैसे आप चम्मच को ताकत लगाकर मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जल्दी से मोशन को रिवर्स करके और चम्मच को उसकी ओरिजिनल पोजीशन में लेकर आते हुए इस ट्रिक को पूरा करें।[२]
    • अब अगली बार जब भी आपको मौका मिले, इस ट्रिक को अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेम्बर के ऊपर ट्राय करके देखें।
    • इस ट्रिक को परफ़ोर्म करते समय अपने सिर को अपनी ऑडियन्स के सामने रखकर बैठने या खड़े होने का ध्यान रखें। अगर कोई भी आपको साइड से देख रहा होगा, तो वो आपके इस कारनामे को समझ जाएगा।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक पेंसिल को अपने हाथ की हथेली में फ्लोट करें:
    ये एक बहुत आसान ट्रिक है, क्योंकि इसमें आप आपके हाथ की मुट्ठी बनाकर, उसमें पेंसिल रखकर, उसके पिछले हिस्से को अपनी ऑडियन्स के सामने रखेंगे, फिर अपनी कलाई को अपने दूसरे हाथ से ऐसे पकड़ेंगे, जैसे कि आप खुद को बहुत मेहनत से बांध रहे हैं। लोगों का ध्यान खींचे बिना, धीरे से अपने सपोर्ट हैंड की पॉइंटर फिंगर को बाहर निकालें और मुट्ठी खोलने के साथ, उसे ही पेंसिल को अपनी हथेली में रोकने के लिए यूज करें। इसे जब सही तरीके से किया जाता है, तब ऐसा लगता है जैसे कि पेंसिल आपके हाथ के सामने घूम रही है।[४]
    • अगर आप सच में आपकी ऑडियन्स को अचंभे में डालना चाहते हैं, तो आप इस ट्रिक के ठीक बाद में एक छोटा सा वेरिएशन कर सकते हैं। अपनी कलाई में वॉच या ब्रेसलेट के बैंड के अंदर एक और दूसरी पेंसिल को छिपा लें और फिर उसे “फ्लोट हो रही” पेंसिल के ऊपर से अपने सपोर्ट को पूरा हटाया हुआ दिखाने के लिए, इस पेंसिल को उसे उसकी जगह पर बनाए रखने के लिए यूज करें।[५]
    • आप इस ट्रिक को आपके किसी भी साइड पर या फिर टॉप-डाउन नजरिए से भी तब तक कर सकते हैं, जब तक कि आपके हाथ का अंदर का हिस्सा ऑडियन्स को दिखाई न दे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेपर के एक...
    पेपर के एक टुकड़े को अपने शरीर पर से पास होने दें: अपनी ऑडियन्स से शर्त लगाएँ कि आप एक टाइपिंग पेपर में इतना बड़ा छेद कर सकते हैं कि आप उसमें जा सकें। एक पेपर को चौड़ाई के हिसाब से आधे में मोड़ लें और फिर हर 2 in (5.1 cm) मुड़ी हुई किनार से स्ट्रिप्स की एक सीरीज काटें, आखिरी के सिरे से 1 in (2.5 cm) की दूरी पर रुक जाएँ। फिर, पेपर को 180 डिग्री पर रोटेट करें और आपकी काटी हुई हर एक स्ट्रिप की अपोजिट साइड से मिडलाइन के साथ कट करें, फिर से आखिरी के सिरे से बस कुछ ही दूरी पर रुक जाएँ। फाइनली, हर एक मुड़ी हुई किनार से अलग-अलग कट करें और एक उस बड़े पेपर को सामने लेकर आने के लिए पेपर को ओपन करें, जिसमें से आप अंदर जा सकें।[६]
    • उसे उठाते समय ध्यान रखें कि आप गलती से कहीं पेपर को पूरा न काट लें, या न ही उसे टूटने दें। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप आपकी खुद की शर्त में हार जाएंगे!
    • भले ही ये आपको एक सच्चा जादू जैसा लगता है, लेकिन इस ट्रिक की एक सिम्पल एक्सप्लेनेशन है: स्ट्रिप्स को इस तरीके से पेपर के सर्फ़ेस एरिया को फिर से अरेंज करते हुए सावधानी के साथ काटें, ताकि ये एक बड़ी सी आउटलाइन बन जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 “गलती से” एक कप को टेबल से टकरा दें:
    अपनी ऑडियन्स को बताएं कि आप एक कप और एक “एक आड़” (एक ऑर्डिनरी पेपर पीस) का यूज करके मेजिकल बॉल को एक सॉलिड टेबलटॉप पर से गुजारने वाले हैं। कप को उल्टा करके बॉल के ऊपर रख दें, फिर पेपर को कप के चारों तरफ साँचे की तरह ढँक दें, ताकि ये उसे पूरी तरह से कवर करे। अपनी ऑडियन्स को एक आखिरी बार बॉल दिखाने के लिए पेपर से ढंके कप को उठा लें। जब आप ऐसा करें, तब चुपके से कप को अपनी गोद में गिरा लें और उसे अपनी थाई के बीच में रख लें। कप शेप के पेपर को वापस बॉल के ऊपर रख लें और उस पर ज़ोर से मारें। बॉल को उसी जगह पर दिखाने के लिए, उस आड़ को निकाल लें, लेकिन कप टेबल के नीचे निकल जाने दें।[७]
    • अपनी “गलती” को ऐसा कुछ कहकर छिपा लें, “अरे! लगता है मैंने कुछ ज्यादा ही ज़ोर से हिट कर दिया। बॉल तो अभी भी यहीं है, लेकिन कप अंदर से गुजर गया!”
    • इस ट्रिक में आपको आपकी ऑडियन्स को दिखाए बिना कप को बहुत तेजी और चुपके से आपकी गोद में गिरने देना है और उसे ऐसा दिखाना है कि जब आप उसे उठाने जा रहे हैं, तब आप पूरा नीचे जमीन तक जा रहे हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 केवल अपने दिमाग...
    केवल अपने दिमाग का यूज करके, स्ट्रॉ को बॉटल के ऊपर चारों तरफ घुमाएँ: जब कोई न देख रहा हो, तब एक पेपर में लिपटी स्ट्रॉ लें और फिर स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करने के लिए, अपने हाथ को कुछ बार उसकी लंबाई के ऊपर और नीचे रगड़ें। बस इतनी सावधानी रखें कि आप से पतला पेपर रैपर फट न जाए। जब आप इस ट्रिक को करने के लिए तैयार हो जाएँ, स्ट्रॉ को बॉटल या फिर एक सँकरी ओपनिंग वाले किसी दूसरे कंटेनर के ऊपर, उसके सेंटर पॉइंट को सीधे माउथ के ऊपर पॉइंट करके रख लें। अपने हाथों को स्ट्रॉ के एंड पर रखें और उन्हें एक रहस्यमय तरीके से सामने और पीछे की तरफ घुमाएँ। स्टेटिक चार्ज की वजह से ये आपके उसे टच किए बिना ही घूमना शुरू कर देगी[८]
    • अपने हाथों को हमेशा स्ट्रॉ के करीब रखें। अगर वो बहुत ज्यादा दूर चले जाते हैं, तो फिर चार्ज इतना कम हो जाएगा कि इससे उसे लगातार नहीं घुमाया जा सकेगा।
    • अगर मुमकिन हो, जब ऑडियन्स या डिसट्रेक्टेड हो (जैसे कि डाइनिंग कंपेनियन एक्स्क्युज के दौरान, उनके रेस्टरूम जाने के बीच), तब इस ट्रिक के लिए एक सेटअप परफ़ोर्म करें।[९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

सिक्के को अपनी त्वचा में रगड़ना (Rubbing a Coin Into Your Skin)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब आप ट्रिक...
    जब आप ट्रिक सेटअप करें, तब अपनी ऑडियन्स को अपना उद्देश्य बताएं: अगर मुमकिन हो, तो बैठने की पोजीशन में आ जाएँ और सुनिश्चित कर लें कि वहाँ पर आपकी किसी भी साइड पर कोई भी नहीं है। सिक्के को अपने डोमिनेंट हैंड में लें और आपको देख रहे लोगों के सामने अनाउंस करें कि आप उसे आपकी स्किन से रगड़कर आपकी आर्म तक लेकर जाने वाले हैं।[१०]
    • एक इस तरह की कोई लाइन “मेरे डॉक्टर ने कहा है कि मेरा आयरन लेवल बहुत कम है,” ट्रिक में थोड़ा सा ह्यूमर एड करेगा और आपकी ऑडियन्स के ध्यान को भी आप जो कर रहे हैं, उससे दूर ले जाएगा।
    • आप जिस भी तरह के सिक्के के यूज करना चाहें, कर सकते हैं, लेकिन बहुत बड़े सिक्के को आपको ऑडियन्स बहुत आसानी से देख सकेगी।[११]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिक्के को आपकी...
    सिक्के को आपकी अपोजिट आर्म में रगड़ना शुरू करें: अपनी उस आर्म की कोहनी को टेबल के ऊपर, अपने हाथ को सीधा ऊपर पॉइंट करके रखें। सिक्का लें, उसे आपकी फोरआर्म के नरम हिस्से के सामने दबाएँ और फिर उसे सामने और पीछे रगड़ना शुरू कर दें।[१२]
    • बस इतना ख्याल रखें कि जब आप सिक्के को रगड़ना शुरू करें, तब आपकी ऑडियन्स सिक्के को आपके हाथ के अंदर न देख पाए। ये इस ट्रिक की दूसरी स्टेज पर जरूरी हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सिक्के को टेबल के ऊपर गिराने का नाटक करें:
    कुछ समय तक रगड़ने के बाद, सिक्के को आपकी उँगलियों से स्लिप हो जाने दें और उसे सीधा टेबल के ऊपर गिर जाने दें। “ओह! ये तो थोड़ा दूर चला गया” कहकर, इसे अनजाने में हुई गलती की तरह दिखाने की कोशिश करें।[१३]
    • इस सिक्के को इतनी देर के लिए टेबल के ऊपर पड़ा रहने दें, ताकि आपकी ऑडियन्स भी देख पाए कि ये वही सिक्का है, और ये कि आपने जान-बूझकर अपनी ट्रिक में सिक्का बदलने के लिए इसे नहीं गिराया है।
    • यही वो हिस्सा है, जहां पर आपको आपकी हाथ की सफाई दिखाना है, इसलिए जरूरी है कि आपको इसे अपनी ऑडियन्स को इतने भरोसे के साथ बताना है, ताकि वो आपकी बात से सहमत हो जाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सिक्के को अपने...
    सिक्के को अपने दूसरे हाथ से उठा लें और फिर उसे दूसरे हाथ में पास करने का दिखावा करें: यही वो जगह है, जहां पर भ्रम या छल किया जाता है। जब आप आपकी ऑडियन्स से माफी मांगें, तब सिक्के को अपने हाथ से उठाकर और उसे अपनी उसी आर्म तक ले जाएँ, जिसे आप रगड़ रहे थे और ज़ोर-ज़ोर से मोशन करना शुरू करें, जैसे कि आप केवल असल में पास ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि उसे वापस आपके रगड़ने वाले हाथ तक पास कर रहे हैं। इसकी बजाय, उसे अपनी हथेली में फंसा लें और अपनी कोहनी को वापस टेबल पर रख लें।[१४]
    • आपके दूसरे हाथ की उँगलियों को थोड़ा सा ऊपर रखें, ताकि आपकी ऑडियन्स को ऐसा शक न हो कि आप आपके उस हाथ में सिक्के को पकड़े हैं। आपकी इंडेक्स और पिंकी फिंगर के साइड से सिक्के की किनार पर दबाते हुए उंगली-हथेली वाली पोजीशन का यूज करें।
    • हालांकि पकड़े जाए बिना, अपने हाथों की सफाई करना सीखने के लिए आपको कुछ बार प्रैक्टिस करने की जरूरत पड़ेगी। इसे ट्राय करते रहें, आखिर में आप खुद ही ज्यादा नेचुरल फील करने लग जाएंगे।

    वैकल्पिक रूप से: अपने रगड़ने वाले हाथ से बहुत चुपके से सिक्के को स्लाइड करके टेबल पर गिरा लें और फिर उसे उठाने की कोशिश करते समय, उसे उठाने का दिखावा करते हुए, अपनी गोद में गिरा लें।[१५]

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने खाली हाथ...
    अपने खाली हाथ से वापस अपनी आर्म को रगड़ना शुरू करें: इस ट्रिक को वापस ट्रेक पर ले आएँ और सिक्के को अपनी कोहनी पर मसाज करना जारी रखें। थोड़ा सा दर्द या ऐसा अहसास दिलाने की कोशिश करें, जैसे रगड़ने की वजह से हो रहे घर्षण की वजह से आपको दर्द या डिस्कंफ़र्ट हो रहा है। अगर आपको अच्छा लगे, तो आप इस तरह का रिमार्क भी दे सकते हैं, “मैं अब इसे फील कर सकता हूँ! बस थोड़ा सा प्रैशर और...”[१६]
    • इतने भी ज़ोर से मत रगड़ें कि आपके दूसरे हाथ से सिक्के के फिसलने का रिस्क रहे। आप जितना देर तक रगड़ेंगे, आपकी ऑडियन्स के द्वारा इस ट्रिक के दौरान आपके पकड़े जाने की उतनी ही ज्यादा संभावना रहे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सिक्के के गायब...
    सिक्के के गायब होने का दिखावा करने के लिए अपने हाथ को हटा लें: जब अपनी ट्रिक को सामने लेकर आने का समय आए, फिर अचानक से रगड़ना बंद कर दें और आपके हाथ को कुछ ज्यादा देर के लिए अपनी आर्म पर चिपका रहने दें। फिर, उसे धीरे से निकाल लें और अपनी ऑडियन्स को दिखाने के लिए उसे घुमा लें। यहाँ पर, उन्हें आपकी मुट्ठी में कुछ भी नहीं मिलेगा।[१७]
    • अगर आप थोड़ा और कुछ एड करना चाहते हैं, जब ऑडियन्स आपके सामने सरप्राइज़ वाला लुक लेकर आएँ, तब सावधानी के साथ सिक्के को वापस आपके रबिंग हैंड में ट्रांसफर कर दें और फिर उसे अपने साथ वाले किसी दूसरे इंसान के कान के पीछे, पॉकेट या शर्ट की कॉलर से निकालें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

खुद को ऊपर उठाना (Making Yourself Levitate)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी पीठ को...
    अपनी पीठ को अपनी ऑडियन्स के सामने करके, एक एंगल पर खड़े हो जाएँ: जितना हो सके, उतना केजुअली, अपने पैर की हील्स को ऑडियन्स की तरफ पॉइंट करके और अपनी उँगलियों को उन से दूर पॉइंट करके, अपने आपको हल्का सा डायगोनल पोजीशन में रखने की कोशिश करें दोनों ही पैरों को ग्राउंड पर सीधा साइड-बाई-साइड रखें।[१८]
    • शक पैदा होने से रोकने के लिए, ट्रिक को सेट करते समय खुद को पीछे और सामने थोड़ा सा बढ़ाएँ, फिर रुक जाएँ और आपके फ़ाइनल टर्न के बाद आपकी पोजीशन में आ जाएँ। इससे ऐसा नजर आएगा, जैसे आप बस संयोग से इस पोजीशन में पहुंचे हैं।
    • इस ट्रिक को जब स्थिर ऑडियन्स के सामने किया जाए, जो आपकी ट्रिक को बेहतर तरीके से देखने के लिए मूव ही न हो सके, तब ये सही तरह से काम करती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपको देखने वाले...
    आपको देखने वाले लोगों को बता दें कि उड़ना सच में बहुत मुश्किल स्किल है: इस बात पर ज़ोर दें कि आप खुद को केवल एक या दो सेकंड के लिए ही होल्ड कर पाएंगे। जब आप रेडी हों, फिर अपनी आर्म्स को आपके साइड्स में थोड़ा सा बाहर निकालें और लोगों को दिखाने के लिए कि आप कितनी मुश्किल से कोंसंट्रेट कर रहे हैं, कुछ गहरी साँसे लें।[१९]
    • अगर आप चाहें, तो आप आपकी ट्रिक में असलियत जैसा दिखाने के लिए, उड़ने के पहले इसकी कोशिश करते हुए कई बार “फ़ेल” भी हो सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपके पैरों की...
    आपके पैरों की बॉल पर धीरे से अपनी ऑडियन्स से दूर उचकें: आपके वजन को आपके सपोर्ट वाले पैर की बॉल के ऊपर तेजी से डालें, साथ ही इसके साथ वाले पैर को ऑडियन्स के सामने, ग्राउंड से 1–2 inches (2.5–5.1 cm) ऊपर दिखाएँ। अपने आप को जितना हो सके, उतना सामने की तरफ, अपनी उँगलियों के ऊपर सपोर्ट करने की कोशिश करें। अगर आप इसे ठीक तरह से करते हैं, इससे ऐसा लगेगा, जैसे आप खुद को थोड़ी देर के लिए ऊपर उठाने में सफल हो गए हैं।[२०]
    • और प्रभाव पाने के लिए, अपनी आर्म्स को ऐसे हिलाएँ, जैसे आप आपकी सेंटर ऑफ ग्रेविटी को मेंटेन करने की कोशिश कर रहे हैं।[२१]
    • अगर आप एकदम सही मुद्रा और पैरों को सही जगह पर रख लेते हैं, ये ट्रिक आपके सामने बैठी ऑडियन्स के मन में ये बात ला सकती है कि उन्हें अपने देखे पर यकीन करना चाहिए या नहीं।

    सलाह: एक मोटी, थोड़ी उछाल वाली हील्स के फ्लेट सोल शूज पेयर को पहनें। ये किसी फ्लेक्सिबल फुटवेयर की बजाय, आपके सपोर्ट वाले पैर के एंगल को छिपाने में ज्यादा बेहतर काम करेंगे, जो आपके आर्क को सामने लेकर आएगा।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इसके पहले की...
    इसके पहले की आपकी ऑडियन्स आपको पकड़ पाए, खुद को वापस नीचे ले आएँ: जो भी हो रहा है, आपको उसे केवल उन्हें बहुत जल्दी से दिखाना है और उन्हें सरप्राइज़ महसूस कराना है। जब उनका सोचना शुरू करेगा कि उन्होने क्या देखा है, इसके पहले ही आप आपकी दूसरी ट्रिक पर पहुँच जाएंगे या फिर उनके मन को किसी और जगह पर लगा देंगे।[२२]
    • आप जितनी ज्यादा देर तक “फ्लोट” करेंगे, आपके ऑडियन्स के द्वारा आपके इस इलुजन के पीछे के सीक्रेट को समझ पाने की उम्मीद भी उतनी ही ज्यादा रहेगी।

सलाह

  • अपने साथ एक “मैजिक” पपेट (puppet) रखें, ताकि उससे आपकी ऑडियन्स डिसट्रेक्ट हो सके। ये आपका एक "असिस्टेंट" भी हो सकता है।
  • आपने किसी भी ट्रिक को किस तरह से किया, उसका राज खोलने की अपनी इच्छा को रोकें। इतना याद रखें किस, एक मैजिशियन कभी भी उनके सीक्रेट्स को सामने नहीं लाता है!
  • अगर मुमकिन हो, तो अपनी ट्रिक्स को आईने के सामने प्रैक्टिस करें। इस तरह से, आपको एक आइडिया मिल जाएगा कि ये आपकी ऑडियन्स के सामने कैसी दिखने वाली हैं।

चेतावनी

  • किसी एक ट्रिक को दोबारा फिर से एक ही शो में कभी मत परफ़ोर्म करें। ऐसा करने से आपके ऑडियन्स के लिए इसके पीछे के सीक्रेट को जानना आसान हो जाता है।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १६,७३१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कला प्रदर्शनी
आर्टिकल समरी (Summary)X

मैजिक ट्रिक्स सीखने के लिए, पहले इन दो आसान ट्रिक्स के साथ स्टार्ट करें: पहली, किसी सिक्के को गायब करें। अपनी ऑडियन्स से कहें, कि आप सिक्के को आपकी स्किन पर रगड़कर गायब करने वाले हैं। सिक्के को असली साबित करने के लिए, उन्हें सिक्का दिखा दें। फिर, जिस हाथ में आपने सिक्के को पकड़ा है, उसे अपनी कोहनी पर रखें और दूसरे हाथ को अपनी चिन या ठुड्डी पर रखें। जब आप शुरू करने को तैयार हों, सिक्के को अपनी कोहनी पर रगड़ना शुरू करें। कुछ सेकंड के बाद, सिक्के को गलती से टेबल पर गिरा दें। ये स्टेप बहुत जरूरी है, इसलिए यहाँ पर ऐसा दिखाएँ, जैसे आप सिक्के को नीचे नहीं गिराना चाहते थे। सिक्के को उठाने के लिए, अपने दोनों हाथों को उस तक ले जाएँ, लेकिन यहाँ पर सिक्के को उठाने के लिए, बड़ी चतुराई से अपने उस दूसरे हाथ का इस्तेमाल करें, जिसे आपने आपकी ठुड्डी के नीचे रखा था। उस हाथ को फिर से अपनी ठुड्डी के नीचे रख लें और फिर कुछ और सेकंड के लिए अपने हाथ को, अपनी कोहनी पर रगड़ना जारी रखें। कुछ देर के बाद, अपना हाथ खोल दें और बताएँ, कि सिक्का गायब हो गया है! दूसरा, प्रोप्स की मदद से सिक्के को गायब करें और वापस लेकर आएँ। पहले, जरूरी सामान इकट्ठा कर लें। इसके लिए आपको एक वाइन ग्लास, एक सिक्का, एक कपड़ा, एक ही कलर के कंस्ट्रक्शन पेपर की 2 शीट्स, कैंची, एक पेंसिल और ग्लू स्टिक की जरूरत पड़ेगी। अब, वाइन ग्लास के मुँह को बड़ी सावधानी से कंस्ट्रक्शन पेपर की एक शीट पर बना लें। सर्कल को आराम से काट लें। ग्लास के मुँह के चारों तरफ ग्लू की थोड़ी सी मात्रा लगा दें और फिर सारी किनारों को मिलाते हुए, आपके द्वारा अभी काटे सर्कल को इसके ऊपर लगा दें। ट्रिक के दौरान, ये पेपर, सिक्के को “गायब” हुआ दिखाकर, उसे ढँक लेगा। ग्लू के सूखने के बाद, अपनी मैजिक ट्रिक सेट कर लें! सिक्के और वाइन ग्लास को कंस्ट्रक्शन पेपर के पीस के दूसरे साइड पर, ऊपर उल्टा करके रख दें। अब, आप मैजिक ट्रिक परफ़ोर्म करने के लिए तैयार हैं। पूरे ग्लास को कपड़े से ढँकते हुए स्टार्ट करें। फिर, ग्लास को उठा लें और उसे सिक्के के ऊपर सेट कर दें। कपड़े को हटाएँ और आपका सिक्का गायब हो चुका है! फिर, ग्लास को फिर से कपड़े से ढँकने पर सिक्के को वापस ले आएँ। ग्लास को और कपड़े को एक-साथ उठा लें और सिक्का वापस आ चुका है!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १६,७३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?