कैसे वार्षिक प्रतिशत ग्रोथ रेट (annual percentage growth rate) को कैलकुलेट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

निवेश के अवसरों (investment opportunities) पर विचार करने के लिए, वार्षिक प्रतिशत ग्रोथ रेट (annual percentage growth rates) उपयोगी होते हैं।[१] भविष्य में बिल्डिंग, सेवाएँ आदि की जरूरत पता करने के लिए, म्यून्सीपालिटी (Municipalities), स्कूल और अन्य समूह, जनसंख्या की वार्षिक प्रतिशत ग्रोथ रेट का प्रयोग करते हैं। यह आंकड़े (statistics) जितने जरूरी और उपयोगी होते हैं, वार्षिक प्रतिशत ग्रोथ रेट को कैलकुलेट करना उतना कठिन नहीं होता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक वर्ष की ग्रोथ (growth) को कैलकुलेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रारम्भिक या शुरुआती वैल्यू प्राप्त करें:
    ग्रोथ रेट को कैलकुलेट करने के लिए, आपको प्रारम्भिक वैल्यू की जरूरत पड़ेगी। प्रारम्भिक वैल्यू, साल के शुरू में, जनसंख्या, रेविन्यू, या आप जो भी मेट्रिक पर विचार कर रहे हों, उसकी वैल्यू होती है।
    • उदाहरण के लिए, अगर एक गाँव की जनसंख्या साल के प्रारम्भ में 150 थी, तो प्रारम्भिक वैल्यू 150 है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अंतिम वैल्यू प्राप्त करें:
    ग्रोथ कैलकुलेट करने के लिए, आपको न केवल प्रारम्भिक वैल्यू की जरूरत होगी, आपको अंतिम वैल्यू की भी जरूरत होगी।[२] वह वैल्यू जनसंख्या, रेविन्यू, या जो भी मेट्रिक पर आप विचार कर रहे हों, की साल के अंत की वैल्यू होती है।
    • उदाहरण के लिए, अगर एक गाँव की जनसंख्या साल के अंत में 275 थी, तब अंतिम वैल्यू 275 है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक साल की ग्रोथ रेट को कैलकुलेट करें:
    ग्रोथ रेट को निम्न फॉर्मूले से कैलकुलेट करते हैं: Growth Percentage Over One Year = [३]
    • उदाहरण का सवाल: एक गाँव साल के शुरू में 150 व्यक्तियों से बढ़ कर साल के अंत में 275 व्यक्ति हो जाता है। उसकी इस वर्ष में ग्रोथ प्रतिशत को, निम्न तरीके से, कैलकुलेट करें:
    • ग्रोथ प्रतिशत (Growth Percentage)
    • =
विधि 2
विधि 2 का 2:

कई वर्षों के दौरान वार्षिक ग्रोथ को कैलकुलेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रारम्भिक वैल्यू प्राप्त करें:
    ग्रोथ रेट को कैलकुलेट करने के लिए, आपको प्रारम्भिक वैल्यू की जरूरत पड़ेगी। प्रारम्भिक वैल्यू, जनसंख्या, रेविन्यू, या अन्य कोई मेट्रिक जिस पर आप विचार कर रहे हों, की समय अवधि के शुरू की वैल्यू होती है।
    • उदाहरण के लिए, अगर एक कंपनी की रेविन्यू, समय अवधि के शुरू में, रुपया 10,000 है, तो प्रारम्भिक वैल्यू 10,000 होगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अंतिम वैल्यू प्राप्त करें:
    वार्षिक ग्रोथ को कैलकुलेट करने के लिए, आपको न केवल प्रारम्भिक वैल्यू की जरूरत पड़ेगी, आपको अंतिम वैल्यू की भी जरूरत पड़ेगी। वह वैल्यू, जनसंख्या, रेविन्यू, या कोई अन्य मेट्रिक जिस पर आप विचार कर रह हों, की समय अवधि के अंत की वैल्यू होती है।
    • उदाहरण के लिए, अगर एक कंपनी का रेविन्यू, समय अवधि के अंत में, रुपया 65,000 है, तो अंतिम वैल्यू 65,000 होगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वर्षों की संख्या पता करें:
    चूंकि आप कई सालों के ऊपर ग्रोथ रेट को नाप रहे हैं, तो आपको अवधि में कुल वर्षों की संख्या पता होनी चाहिए।[४]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप एक कंपनी की वार्षिक रेविन्यू ग्रोथ को 2011 से 2015 के बीच में नापना चाहते हैं, तो वर्षों की संख्या 2015 - 2011 या 4 है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वार्षिक ग्रोथ रेट को कैलकुलेट करें:
    वार्षिक ग्रोथ रेट कैलकुलेट करने का फॉर्मूला है ग्रोथ प्रतिशत एक साल में (Growth Percentage Over One Year) जहां f अंतिम वैल्यू है, s प्रारम्भिक वैल्यू है, और y वर्षों की संख्या है।[५]
    • उदाहरण का सवाल: एक कंपनी की आमदनी 2011 में रुपया 10,000 थी। उसी कंपनी ने, चार वर्ष पश्चात 2015 में, रुपया 65,000 की आय करी। इसका वार्षिक ग्रोथ रेट (annual growth rate) क्या है?
    • उत्तर पाने के लिए, उपरोक्त वैल्यू को ग्रोथ रेट फॉर्मूला में एंटर करें:
    • वार्षिक ग्रोथ रेट (Annual Growth Rate)
    • = 59.67% वार्षिक ग्रोथ (annual growth)
    • नोटa की वैल्यू एक्स्पोनेंट (exponent) से बढ़ाने पर, वह a के b रूट (root) के बराबर होगी। आपको शायद एक "" बटन वाले कैलकुलेटर की जरूरत पड़ेगी, या एक अच्छे ऑनलाइन कैलकुलेटर की।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Paridhi Jain
सहयोगी लेखक द्वारा:
Paridhi Jain
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Paridhi Jain द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ३,४०३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?