आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कई लोग करोड़पति बनना चाहते हैं, लेकिन अधिकांश लोग इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उपयुक्त मेहनत नहीं कर रहे हैं । आजकल दुनिया में एक अरबपति को अमीर माना जाता है, लेकिन अब अच्छे प्रबंधन, समझदार सोच और समय-समय पर जोखिम लेने से एक आम आदमी भी करोड़पति बन सकता है ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सफलता के लिए तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने लिए ठोस लक्ष्य बनाएं:
    एक करोड़पति बनने के लिए अच्छे से तैयारी करना एक परम आवश्यकता है । और ऐसा करने के लिए आपको अपने लिए ठोस और अभिप्राप्य लक्ष्य बनाने होंगे जिनपर हमेशा आपकी नज़र रहे ।[१]
    • शायद आप 30 की उम्र तक एक करोड़पति बनना चाहते हों ।
    • या फिर शायद आप दो साल के भीतर अपने सारे कर्ज़ को चुकाना चाहते हों ।
    • बड़े लक्ष्यों को छोटे निष्पाद्य लक्ष्यों में विभाजित करें । उदाहरण के लिए, यदि आप एक वर्ष में अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं, तो पहले महीने के भीतर एक व्यापार की संधारणा निर्धारित करें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अच्छी शिक्षा लें:
    हालांकि ऐसे कई करोड़पति और अरबपति हैं जिन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि शिक्षा और धन के बीच एक नाता है । आप जितने ज्यादा शिक्षित हैं, आपके लिए उतने ज्यादा अवसर उपलब्ध होंगे, और आपकी करोड़पति बनने की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी ।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें:
    पैसे कमाने के लिए और अच्छे निर्णय लेने के लिए आपको अपनी हालत अच्छी रखनी होगी । स्वस्थ रहें, अच्छा खाएं, और अपने शरीर की अच्छी तरह से देखभाल करें । आपका स्वास्थ्य ही आपको वह ऊर्जा और संसाधन प्रदान करेगा जिसकी जरूरत आपको एक करोड़पति बनने के लिए होगी ।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दृढ़ रहें:
    सफलता पाने के लिए आपको अपनी विफलताओं से सीखने की जरूरत होगी । आपको एक करोड़ या उससे अधिक पैसे बनाने के लिए कई विफलताओं का सामना करना पड़ सकता है । प्रत्येक दिन किसी कंपनी के मालिक के आदेशों का पालन करके एक औसत वेतन कमाने की तुलना में करोड़पति बनने की प्रक्रिया सुरक्षित नहीं है । एक करोड़पति बनने के लिए, आपको ऐसे निर्णय लेने के लिए तैयार रहना होगा जो हमेशा सफल नहीं होंगे, लेकिन यदि जोखिम न लिए जाएं, तो सफलता भी प्राप्त नहीं होगी ।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने आत्मविश्वास का मूल्यांकन करें:
    यदि यह कम है, तो इसे बढ़ाने के लिए अभी उचित समय है । एक करोड़पति बनने के लिए उच्च आत्मसम्मान और आत्मविश्वास होना आवश्यक है । हालांकि, इनकी वजह से देरी न करें । आप आत्मविश्वासी होने का ढोंग कर सकते हैं और आप जितना अधिक आत्मविश्वासी होने का अभ्यास करेंगे, उतना जल्दी आत्मविश्वास आपके चरित्र का एक हिस्सा बनेगा ।[५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उन लोगों की...
    उन लोगों की सलाह पढ़ें जो अपने मार्ग में सफल हुए हैं: सफल लोगों के ज्ञान से सीखना बहुत अच्छी बात है, लेकिन सावधान रहें कि कहीं आप योजना और तैयारी के चरणों में ही फंसकर न रह जाएं । सबसे महत्वपूर्ण चरण, कार्यवाही करना है । हालांकि, अन्य करोड़पतियों की सलाह पढ़ने के लिए भी कुछ समय खर्च करें । पढ़ने के लिए कुछ उपयुक्त पुस्तकों में निम्न पुस्तकें शामिल हैं:
    • थॉमस जे स्टेनली (Thomas J Stanley) की The Millionaire Next Door (2004) और Stop Acting Rich... and Start Living Like a Real Millionaire(2009) ।
    • अलेक्जेंडर ग्रीन (Alexander Green) की The Gone Fishin' Portfolio
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ऐसा संरक्षक ढूंढें...
    ऐसा संरक्षक ढूंढें जो इस मार्ग से सफलतापूर्वक गुज़र चुका है और उससे सलाह लें: ऐसे लोगों के साथ समय बिताएं जो करोड़पति हैं । वे कई स्थानों पर समय बिताते हैं, और एक ऐसा निजी ऑनलाइन क्लब (private online club) भी उपलब्ध है जहां पर एक करोड़पति संरक्षक आपको सिखा सकता है कि विभिन्न ऑनलाइन क्षेत्रों में पैसे कैसे कमाने हैं ।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने पैसे का प्रबंधन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खर्चा करना बंद करें और मितव्ययी बनें:
    यह करोड़पति बनने का एक प्रमुख तत्व है । या तो आपके पास पैसों की बचत है या आप चीजों पर पैसा खर्च कर रहे हैं । यदि आप एक करोड़पति बनना चाहते हैं, तो आपके पास ये दोनों चीजें नहीं हो सकती हैं । अधिकांश करोड़पति (जिनकी संपत्ति 1 करोड़ से 10 करोड़ के बीच है) ज्यादा खर्चा किए बिना एक बहुत मितव्ययी और किफ़ायती जीवन जी रहे हैं ।[६] ऐसा करने के लिए निम्न चीज़ों पर ध्यान दें:
    • अपने खर्चे को अपनी वेतन से कम रखें । आपके घर का किराया, आपकी मासिक वेतन के एक तिहाई हिस्से से अधिक नहीं होना चाहिए ।
    • अच्छी गुणवत्ता के कपड़े खरीदें लेकिन उनपर ज्यादा पैसे खर्च न करें । सूट पर 10,000 रुपये से ज्यादा खर्च न करें ।
    • सस्ती घड़ियां, गहने, और सस्ता सामान पहनें ।
    • चीजों को इकट्ठा न करें ।
    • एक साधारण ब्रांड की एक विश्वसनीय लेकिन सस्ती कार चलाएं ।
    • प्रतिष्ठित और महंगे ब्रांडों से बचें ।
    • अपनी तुलना दूसरों से न करें और खर्चा करने में उन लोगों की बराबरी करने की कोशिश न करें ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बचत के साथ अपने आप को परिचित कर लें:
    यदि आप बार-बार क्रेडिट कार्ड की सीमा पार कर देते हैं और ज्यादा बचत नहीं करते हैं, तो आपको करोड़पति बनने में बहुत कठिनाई होगी । पैसों की बचत करने के लिए एक बचत खाता खोलकर शुरूआत करें और नियमित रूप से उसमें पैसे जोड़ते रहें । इस खाते का ब्याज दर बाकी खातों की तुलना में भी ज्यादा होना चाहिए और यह खाता उस बचत खाते से अलग होना चाहिए जिसका इस्तेमाल आप नियमित रूप से बिल का भुगतान करने के लिए करते हैं ।
    • एक बचत खाते से आपके पैसे में वृद्धि हो सकती है । आपकी प्रारंभिक जमा की गई पैसों की राशि पर ब्याज जुड़ता रहता है, फिर चाहे आप अतिरिक्त पैसे जमा करें या नहीं । विभिन्न प्रकार के खातों को समझें ।
    • बचत करने के लिए काफी आत्म-अनुशासन की आवश्यकता होती है । अपनी उन बुरी आदतों को दूर करने की कोशिश करें जो आपके आत्म अनुशासन को ठेस पहुंचाती हैं । दूसरों के सामने अपनी संपत्ति का दिखावा करने के बजाय, इस बात पर ध्यान दें कि आप बचत करके कितना कुछ हासिल कर सकते हैं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शेयर बाज़ार में निवेश करें:
    यदि आपको व्यक्तिगत शेयरों (individual stock) में दिलचस्पी है, तो उन कंपनियों के शेयर खरीदें जिनके उत्पादों और सेवाओं का आप उपयोग करते हैं । व्यक्तिगत शेयरों में निवेश करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक तरीका है - निवेश क्लब द्वारा निवेश करना; आप अपने दोस्तों के साथ एक निवेश क्लब बनाने पर विचार कर सकते हैं । भले ही आप शेयर खरीदने के लिए किसी भी तरीके का प्रयोग करें, लेकिन पहले किसी से एक अच्छी वित्तीय सलाह लें । सावधानी से एक वित्तीय सलाहकार चुनें - और पहले उस सलाहकार की प्रतिष्ठा और उपलब्धियों की जांच कर लें ।[७]
    • अन्य शेयरों की तुलना में ब्लू चिप निवेश (Blue chip investments) धीमा और कम रोमांचक हो सकता है, लेकिन अंततः, उनमें कम जोखिम है ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 म्यूचुअल फंड खरीदें:
    म्यूचुअल फंड अन्य निवेशों के निवेश हैं । यदि आपने एक म्यूचुअल फंड खरीदा है, तो आप उसकी प्रतिभूतियों (शेयर, बांड, नकदी) के भी मालिक हैं । म्यूचुअल फंड के साथ, आप अपने पैसे को अन्य निवेशकों के साथ इकट्ठा कर रहे हैं और अपने निवेश का विविधीकरण कर रहे हैं ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कारोबार को प्रारंभ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक व्यापार चुनते...
    एक व्यापार चुनते वक्त यह तय करने के बजाय कि आप क्या चाहते हैं, यह निर्धारित करें कि लोगों को किस चीज़ की जरूरत है: हमेशा ऐसी कुछ चीज़ें होंगी जिनकी लोगों को जरूरत है और वे लोग चाहेंगे कि उन चीज़ों को अच्छी तरह से किया जाए । इन चीज़ों में कूड़ा निकास, ऊर्जा बनाना, स्वास्थ्य के लिए उत्पाद उपलब्ध कराना और रंग करने के उद्योग, आदि शामिल हैं । साथ ही, ग्राहकों की निश्चितता को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए । एक ऐसे व्यवसाय का चयन करें जो लोगों को जरूरतमंद चीजें प्रदान करे और अपने उत्पादों और सेवाओं को या तो सबसे अच्छा, लागत कुशल या फिर थोड़ा अनोखा बनाने के लिए तैयार रहें ।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 विनम्रता से शुरूआत करें:
    लोग एक चीज़ के "उपयुक्त रूप-रंग" पर काफी ध्यान देते हैं । लेकिन यदि उसकी लागत बहुत ज्यादा हो और ग्राहक भुगतान करने के लिए तैयार न हों, तो फिर रूप-रंग से कोई फर्क नहीं पड़ेगा । अपने लिए एक ऐसा शानदार सूट खरीदें जिसे आप हर दिन पहन सकें, और जिसे पहनकर आप आत्मविश्वासी महसूस करें और लोगों से मिलने के लिए हर पल तैयार महसूस करें , लेकिन अपने कार्यालय के विन्यास और अन्य व्यावसायिक तत्वों के प्रति सावधान रहें ।[९] शुरूआत में आपकी मदद करने के लिए, ये कुछ सुझाव हैं:
    • एक ऐसे कार्यालय को किराये पर लेने का विचार करें जिसे कोई और तैयार और साफ करे, और जिसका लोग बांटकर इस्तेमाल करें । लागत में कटौती करने के लिए उस कार्यालय में केवल उतना समय बिताएं जितने समय की आपको जरूरत हो ।
    • यदि आपके पास अपने खुद के कार्यालय हैं, तो फर्नीचर को किराये पर लें या नीलामी में उन्हें सस्ते दामों पर खरीदें ।
    • ऐसी किसी भी चीज़ को किराए पर दें जिसमें बार-बार अद्यतनीकरण करने की जरूरत होती है (जैसे कि, कंप्यूटर) ।
    • शुरू से ही कर्मचारियों के खर्चों पर सख्त नियंत्रण रखें ।
    • इकॉनमी क्लास में उड़ान भरें । या स्काइप (Skype) और अन्य ऑनलाइन फार्म के प्रयोग से आभासी कॉन्फ्रेंसिंग करें और पूरी तरह से उड़ान से बचें ।
    • पर्यावरण से परिचित रहें और हर समय अप्रयुक्त उपकरणों को बंद रखें । इस ग्रह और अपनी पूंजी को बचाएं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने शुरू के...
    अपने शुरू के कारोबार में धनापूर्ति पर हमेशा कड़ी नज़र रखें: इसके प्रति जुनून होना एक अच्छी आदत है । हर पैसा मायने रखता है, और यदि वह आपके बचत खाते में न हो या आपके व्यापार में प्रचलित न हो, तो उसका मतलब है कि वह किसी और की जेब में है ।[१०]
    • अपने व्यापार की व्यवहार्यता को तुच्छ न समझें । यदि कोई चीज़ काम नहीं कर रही है, तो उसपर ध्यान दें और जल्द से जल्द उस मामले को हल करें ।
    • टाइमशीट्स (timesheets), कर (tax), खुदरा रोकड़ (petty cash), इनवॉइस (invoicing) जैसे व्यवसाय के सांसारिक लेकिन आवश्यक भागों को तुच्छ न समझें । उन्हें नियमित रूप से सही समय पर पूरा करें या किसी ऐसे व्यक्ति को काम दें जो इन चीजों के साथ ठीक से काम कर सके ।
    • इससे पहले कि क़र्ज़ आप पर भारी पड़े, उसे चुका दें । वह अपने आप गायब नहीं होने वाला, इसलिए यह बेहतर रहेगा कि आप जल्द से जल्द उसे चुकाएं ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने व्यापार के सबसे फायदेमंद क्षेत्र को खोजें:
    ऐसा करने के लिए आपको केवल तीन चीज़ों पर ध्यान देना है । सबसे पहले, अपनी उन ताकतों का पता लगाएं जो अनोखी हैं और केवल आपके अंदर मौजूद हैं । फिर एक बाजार, या लोगों का एक समूह खोजें जिन्हें आपके द्वारा प्रदान की गई चीज़ चाहिए । अंत में, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वे लोग आपके द्वारा प्रदान की गई चीज़ के प्रति भुगतान करने के लिए तैयार हैं ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने ब्रांड को परिभाषित करें:
    ब्रांड वह भरोसा है जो लोगों को आप पर और आपके व्यापार पर है । लोग एक ऐसी कंपनी के साथ व्यापार करना चाहेंगे जो उनकी किसी विशिष्ट समस्या को हल करने के लायक है । आपको उस समस्या के समाधान के रूप में देखा जाना चाहिए ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने व्यापार का मॉडल बनाएं:
    आपके व्यापार का मॉडल या तो उच्च निष्ठा या फिर उच्च सुविधा का होना चाहिए । यदि वह उच्च निष्ठा का व्यापार है, तो आपके पास कम ग्राहक होंगे जो काफी ज्यादा भुगतान करेंगे । आपको 1 करोड़ रूपये कमाने के लिए 100 ग्राहकों की जरूरत होगी और प्रत्येक ग्राहक 1,00,000 रूपये का भुगतान करेगा । यदि वह उच्च सुविधा का व्यापार है, तो आपके कई ग्राहक होंगे जो कम राशि का भुगतान करेंगे । आपको 1 करोड़ रूपये कमाने के लिए 1,00,000 ग्राहकों की जरूरत होगी और प्रत्येक ग्राहक 100 रूपये का भुगतान करेगा ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने व्यापार से बाहर निकलने की रणनीति बनाएं:
    1 करोड़ रूपये बनाने का सबसे आसान तरीका है कि आप एक ऐसा व्यापार शुरु करें जिसे आप बेच सकें । अक्सर लोग एक व्यापार के लिए दुगुनी वार्षिक आय का भुगतान करने के लिए तैयार रहेंगे । इसका मतलब है कि एक 50,00,000 वाषिक कारोबार को 1 करोड़ में बेचा जा सकता है । संक्षेप में, आपके पास एक ऐसी कंपनी होनी चाहिए जो प्रति माह लगभग 4,00,000 रुपये बना सके ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 मौजूदा ग्राहकों से अधिक लाभ पाएं:
    अपनी आय बढ़ाने का सबसे तेज़ तरीका है कि आप अपने मौजूदा ग्राहकों को और अधिक उत्पाद और सेवाएं बेचें । ऐसे तरीके खोजें जिनसे आप अपने उत्पादों और सेवाओं का मूल्य बढ़ा सकें और फिर उन्हें अपने मौजूदा ग्राहकों को बेचें ।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सिस्टम बनाएं और उन्हें विकसित करें:
    अपनी आय में वृद्धि करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण राज़ है । यदि आप एक ऐसा उत्पाद बनाते हैं जिसकी कीमत 5,000 रुपये है, और विज्ञापन पर लगातार 2,500 खर्च करके उस उत्पाद की एक बिक्री होती है, और यदि आपने उस उत्पाद के लिए एक बड़ा बाज़ार चुना है, तो आपके पास व्यापार का एक अच्छा मॉडल है । व्यापार को विकसित करते रहें ।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अच्छे लोगों को नौकरी पर लें:
    6,00,000 की वार्षिक आय को करोड़ों के व्यापार में बदलने का एक बड़ा तरीका है कि आप केवल अच्छे लोगों को नौकरी पर लें । इसी लिए सभी बड़ी कंपनियां, टीम के निर्माण पर और नेतृत्व पर ध्यान केंद्रित करती हैं । एक अच्छा नेता होने से ही एक टीम भी अच्छी बनती है ।

सलाह

  • पढ़ें । आपको जितना अधिक चीज़ों के बारे में पता होगा, आपके लिए उतनी अधिक संभावनाएं होंगी, और आप उतना अधिक पैस कमा सकेंगे ।
  • एक ऐसे "सिस्टम" का पता लगाएं जिसक प्रयोग से कई लोग करोड़पति बन चुके हैं । आज, करोड़पति बनने के शीर्ष पांच उत्पादक हैं: प्रौद्योगिकी - इंटरनेट विपणन (internet marketing), डाइरेक्ट विपणन (direct marketing), घर-आधारित व्यापार (home-based business), उत्पाद वितरण, और निवेश (शेयर, बांड, अचल संपत्ति निवेश/विकास) ।
  • दूसरों की मदद करें । एक ऐसे व्यक्ति बनें जो लोगों के लिए दुनिया में सुधार करे । ऐसा करने से आपके जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी । इसके अलावा, धर्मार्थ संगठन को दान करने से आपके कर (tax) में कटौती हो सकती है ।
  • ऐसे लोगों के साथ दोस्ती करें जो आपसे अलग हों । यदि आप उनके अलग परिप्रेक्ष्य को मान सकते हैं, तो वे आपके लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का सबसे बड़ा स्रोत हो सकते हैं ।
  • यदि संभव हो, तो सरकार द्वारा प्रदान की गई या अपने काम की सेवानिवृत्ति निधि (retirement fund) का अधिकतम लाभ उठाएं । फिर एक खाते में अपनी इच्छा के अनुसार पैसा डालें ।
  • निवेश करते वक्त, यदि आप एक निर्धारित राशि से ज्यादा पैसा नहीं खोना चाहते हैं, तो उस राशि से अधिक निवेश न करें । शुरू करते वक्त, यह बहुत महत्वपूर्ण है । उम्र के साथ आप जितने ज्यादा अनुभवी बनेंगे, आप उतना ही कम जोखिम लेंगे, या फिर आप जोखिम का बेहतर तरीके से मूल्यांकन कर सकेंगे ।
  • एक क्रेडिट कार्ड का बहुत ज्यादा उपयोग न करें, क्योंकि आपके अत्यधिक खर्चे बाद में एक ड़ी समस्या बन जाएंगे, और आप कर्ज़ में भी डूब सकते हैं । दैनिक खरीदारी के लिए एक डेबिट कार्ड का प्रयोग करें, क्योंकि इनके साथ आसानी से निपटा जा सकता है । अपने क्रेडिट कार्ड का प्रयोग केवल आपात स्थितियों में करें ।
  • सिर्फ पैसे कमाने के लिए ही व्यापार न करें । व्यापार में आनंद होना चाहिए । आप अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने लिए व्यापार कर रहे हैं, लेकिन याद रखें कि केवल धन से खुशी नहीं मिलती है ।
  • पैसे कमाने पर इतना ज्यादा ध्यान केंद्रित न करें कि आप जीना ही भूल जाएं!

चेतावनी

  • पैसे की बचत करने के अलावा, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप शेयरों में पैसा बना लेंगे । ऐसे किसी भी व्यक्ति से सावधान रहें जो आपसे कहे कि आप शेयरों में हमेशा पैसे कमा सकते हैं ।
  • इंटरनेट, घोटालों से भरा पड़ा है । यदि आप सुनिश्चित न कर सकें कि वे वैध हैं, तो उनमें पैसे निवेश न करें ।
  • धन और दौलत के प्रति सही नज़रिया रखें, मतलब कि सोने का अंडा देने वाली मुर्गी को न मारें । दूसरे शब्दों में, धन के स्रोत (जैसे कि, अच्छा स्वास्थ्य) को अनदेखा न करें ।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 161 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ४०,१८२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४०,१८२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?