कैसे प्लैटिनम और सिल्वर ज्वेलरी की पहचान करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पारखी नज़रे न होने पर प्लैटिनम, सिल्वर और स्टर्लिंग सिल्वर पहली बार में देखने पर काफी हद तक एक जैसे ही दिखाई दे सकते हैं | लेकिन, थोड़ी सी प्रैक्टिस से आप भी इनमें अंतर बताने योग्य बन जायेंगे |

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपनी ज्वेलरी को एग्जामिन करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी ज्वेलरी पर...
    अपनी ज्वेलरी पर दिए गये आइडेंटिफायिंग मार्क्स को देखें: इन मार्क्स को मेटल पर नक्काशी के रूप में उकेरा जाता है | अगर ज्वेलरी में कोई जोड़ या बक्कल है तो संभवतः मार्क बक्कल के पीछे होगा | ज्वेलरी में मार्क्स हैंगिंग के साथ आखिरी सिरे पर एक छोटे से मेटल टैग की नक्काशी भी होगी | सबसे आखिरी में, ज्वेअल्री के सबसे बड़े हिस्से को सर्च करें |
    • अगर आपकी ज्वेलरी पर कोई मार्किंग नहीं है तो संभव है कि यह कीमती मेटल नहीं है |
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Edward Lewand

    Edward Lewand

    ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट और मान्यता प्राप्त अप्रेज़र
    एडवर्ड लेवाण्ड एक ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट और मान्यता प्राप्त अप्रेज़र हैं जिनके पास ज्वेलरी इंडस्ट्री का 36 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने 1979 में न्यूयॉर्क स्थित G.I.A. से अपनी ग्रेजुएट जेमोलॉजी में रेज़िडेन्सी पूरी की और अब फ़ाइन, एंटीक, तथा एस्टेट ज्वेलरी में कंसल्टिंग और एक विशेषज्ञ की तरह काम कर रहे हैं। वह एप्रेज़र एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (AAA) के सर्टिफ़ाइड अप्रेज़र है और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ अप्रेज़र इन जेम्स एंड ज्वेलरी के मान्यता प्राप्त सीनियर अप्रेज़र (ASA) है।
    How.com.vn हिन्द: Edward Lewand
    Edward Lewand
    ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट और मान्यता प्राप्त अप्रेज़र

    अपनी ज्वेलरी के टुकड़े के कलर और वज़न को अच्छी तरह से परखें। अगर आपको प्लैटिनम और सिल्वर की तुलना करने का मौका मिलता है तो उनमे अंतर पता लगाना काफी आसान हो जाता है। प्लैटिनम सिल्वर की तुलना में काफी सघन होता है इसलिए इसका वज़न ज्यादा होगा। शुद्ध प्लैटिनम वास्तव में सफ़ेद नहीं होता; बल्कि यह ग्रे कलर का होता है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिल्वर ज्वेलरी पर अंकित मार्क्स पर नजर डालें:
    कुछ सिक्के और ज्वेलरी पर “999" नंबर का स्टाम्प लगा होगा | यह दर्शाता है कि ज्वेलरी शुद्ध सिल्वर से बनी है |[१] अगर आपको “925” नंबर का स्टाम्प दिखाई दे जो “S" अक्षर के साथ लिख हो तो समझ जाएँ कि आपके पास स्टर्लिंग सिल्वर है | स्टर्लिंग सिल्वर 92.5% शुद्ध सिल्वर है जिसे आमतौर पर कॉपर जैसी दूसरी मेटल एलाय (मिश्रधातु) के साथ मिक्स किया जाता है |[२]
    • उदाहरण के लिए, स्टाम्प जिन पर “S925” अंकित होता है, वो स्टर्लिंग सिल्वर को दर्शाते हैं |
    • शुद्ध सिल्वर ज्वेलरी बहुत कम मिलती है क्योंकि शुद्ध सिल्वर बहुत सॉफ्ट होता है और आसानी से डैमेज हो जाता है |[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्लैटिनम ज्वेलरी का...
    प्लैटिनम ज्वेलरी का संकेत देने वाले मार्क्स खोजें: प्लैटिनम एक बहुत कम पायी जाने वाली और महंगी धातु है | इसीलिए, सभी प्लैटिनम ज्वेलरी अपनी प्रमाणिकता के लिए मार्क की जाती हैं | “प्लैटिनम," “PLAT," या “PT” शब्दों पर नज़र डालें जिनके साथ “950” या “999" नंबर्स लिखे होते हैं | ये नंबर्स प्लैटिनम की शुद्धता को चिन्हित करते हैं, जिसमे से “999” को सबसे शुद्ध माना जाता है |[४]
    • उदाहरण के लिए, प्लैटिनम ज्वेलरी के किसी प्रमाणिक पीस पर लगी हुई “PLAT999" की स्टाम्प को पढ़ें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ज्वेलरी के ऊपर चुम्बक (मैग्नेट) ले जाएँ:
    अधिकतर सबसे शुद्ध कीमती मेटल्स मैग्नेटिक नहीं होतीं इसलिए अगर अगर आप ज्वेलरी के पास चुम्बक या मैग्नेट ले जाते हैं तो आपको कोई मूवमेंट नहीं दिखाई देगा | लेकिन, अगर प्लैटिनम ज्वेलरी मैग्नेट से रियेक्ट करती है तो घबराने की जरूरत नही है | शुद्ध प्लैटिनम एक सॉफ्ट मेटल है इसलिए इसे मजबूती देने के लिए इसमें मिश्रधातु या एलाय मिलाया जाता है | कोबाल्ट, जो काफी कठोर धातु है, को प्लैटिनम के एक पॉपुलर एलाय के रूप में जाना जाता है | चूँकि कोबाल्ट थोडा मैग्नेटिक होता है इसलिए कुछ प्लैटिनम ज्वेलरी मैग्नेट से रियेक्ट करती हैं |[५]
    • प्लैटिनम/कोबाल्ट मिश्रधातु में आमतौर पर PLAT, Pt950 या संभवतः Pt950 का स्टाम्प देखा जायेगा |[६]
    • स्टर्लिंग सिल्वर को मजबूती देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सबसे कॉमन मिश्रधातु (alloy) है-कॉपर जो मैग्नेटिक नहीं होता | अगर आपके पास 0.925 स्टाम्प वाली स्टर्लिंग सिल्वर ज्वेलरी को कोई टुकड़ा है तो वो मैग्नेट को आकर्षित करेगा | इसे देखकर ही प्रतिष्ठित ज्वेलर सिल्वर की प्रमाणिकता को वेरीफाई करते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 4:

एसिड स्क्रैच टेस्टिंग किट का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बहुत मुश्किल से...
    बहुत मुश्किल से वेरीफाई होने वाली ज्वेलरी पर एसिड टेस्टिंग करें: अगर आपको कोई आइडेंटिफायिंग स्टैम्प्स नहीं मिल रहे हैं और ज्वेलरी के ओरिजिन को लेकर असमंजस में हैं तो टेस्टिंग किट के इस्तेमाल से ज्वेलरी की असलियत का पता लगायें | ऑनलाइन रिटेलर या ज्वेलरी सप्लाई स्टोर से एसिड टेस्टिंग किट खरीदें | इस किट में एक सैंडिंग स्टोन और कई सारी बोतल में एसिड होते हैं |
    • ऐसी किट खरीदें जिससे सिल्वर और गोल्ड दोनों पर टेस्ट लगाये जा सकें | बोतल पर लगे लेबल दर्शाते हैं कि वे किस मेटल पर टेस्ट लगाने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं |
    • अगर किट के साथ ग्लव्स न आयें तो उन्हें अलग से खरीदें | अगर आपके हाथ पर थोडा सा भी एसिड लगेगा तो हाथ की स्किन जल जाएगी |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टोन से ज्वेलरी को रगड़ें:
    एकसमान समतल सतह वाले ब्लैक स्लेट स्टोन का इस्तेमाल करें | इससे एक लाइन बनाते हुए आगे-पीछे करते हुए ज्वेलरी पर रगड़ें |[७]प्रत्येक टेस्टिंग एसिड के लिए इस स्टोन पर दो या तीन लाइन बनायें | उदाहरण के लिए, अगर आप प्लैटिनम, सिल्वर या गोल्ड की टेस्टिंग करने वाले हैं तो तीन लाइन्स खींचें |
    • स्टोन से रगड़ने के लिए ज्वेलरी का कोई नोटिस न होने वाला मामूली हिस्सा चुनें | स्टोन आपकी ज्वेलरी के छोटे हिस्से पर खरोंच ला सकता है और उसे डैमेज का सकता है |
    • अपने वर्कप्लेस को खरोंच से बचाने के लिए स्टोन के नीचे एक टॉवेल बिछाकर रखें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अलग-अलग मेटल लाइन्स पर एसिड डालें:
    अपनी किट से एक एसिड टेस्ट सिलेक्ट करें और रेखांकित लाइन पर सावधानीपूर्वक थोडा सा एसिड डालें | ध्यान रखें कि इसके साथ दूसरे एसिड मिक्स न हों अन्यथा परिणाम सही नहीं आएगा |
    • विशेषरूप से सिल्वर के लिए अधिकतर टेस्ट एसिड्स के द्वारा ही किये जाते हैं | लेकिन, आप शुद्ध या स्टर्लिंग सिल्वर को पहचानने के लिए 18-कैरेट गोल्ड टेस्टिंग एसिड का इस्तेमाल भी कर सकते है |[८]
    • एसिड का इस्तेमाल करते समय हमेशा हाथों में ग्लव्स पहनें |
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Edward Lewand

    Edward Lewand

    ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट और मान्यता प्राप्त अप्रेज़र
    एडवर्ड लेवाण्ड एक ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट और मान्यता प्राप्त अप्रेज़र हैं जिनके पास ज्वेलरी इंडस्ट्री का 36 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने 1979 में न्यूयॉर्क स्थित G.I.A. से अपनी ग्रेजुएट जेमोलॉजी में रेज़िडेन्सी पूरी की और अब फ़ाइन, एंटीक, तथा एस्टेट ज्वेलरी में कंसल्टिंग और एक विशेषज्ञ की तरह काम कर रहे हैं। वह एप्रेज़र एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (AAA) के सर्टिफ़ाइड अप्रेज़र है और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ अप्रेज़र इन जेम्स एंड ज्वेलरी के मान्यता प्राप्त सीनियर अप्रेज़र (ASA) है।
    How.com.vn हिन्द: Edward Lewand
    Edward Lewand
    ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट और मान्यता प्राप्त अप्रेज़र

    हमारे एक्सपर्ट की राय है: जब भी आप प्लैटिनम के लिए टेस्ट लगाएं तो एक स्टोन पर ज्वेलरी का छोटा सा पीस खुरच लें और फिर उस पर नाइट्रिक हाइड्रोक्लोरिक एसिड डालें। अगर लाइन बनी रहे तो यह प्लैटिनम है। अगर लाइन घुल जाती है तो यह प्लैटिनम नहीं है।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एसिड के रिएक्शन पर नज़र रखें:
    ये रिएक्शन्स कुछ सेकंड से लेकर एक मिनट तक कभी भी देखे जा सकते हैं | अगर लाइन पूरी तरह से घुल जाए तो टेस्ट को असफल समझना चाहिए |[९] उदाहरण के लिए, अगर आप प्लैटिनम एसिड टेस्ट को लाइन पर डालते हैं और इससे लाइन घुल जाए तो समझ जाएँ कि यह ज्वेलरी प्लैटिनम नहीं है | लेकिन, अगर लाइन न घुले तो मेटल की शुद्धता का संकेत मिलता है |
    • अगर आप 18-कैरेट गोल्ड एसिड टेस्ट से सिल्वर पर टेस्ट लागाते हैं तो लाइन मिल्की वाइट कलर की आएगी |[१०] इससे संकेत मिलता है कि ज्वेलरी शुद्ध या स्टर्लिंग सिल्वर होगी |
    • अगर आपको परिणाम के बारे में कोई शक हो तो अपनी शंका दूर करने के लिए फिर से ज्वेलरी को टेस्ट करें |[११]
विधि 3
विधि 3 का 4:

टेस्टिंग सलूशन को डायरेक्ट सिल्वर पर इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सिल्वर टेस्टिंग सलूशन...
    सिल्वर टेस्टिंग सलूशन का इस्तेमाल ज्वेलरी के किसी मोटे और कठोर हिस्से पर करें: नाज़ुक सजावटी गहनों पर एसिड का इस्तेमाल न करें | यह एसिड अपने सम्पर्क में आने वाली किसी भी सरफेस को घोल या खरोंच सकता है | अगर आप एसिड स्क्रैच टेस्टिंग किट खरीद रहे हैं तो सिल्वर टेस्टिंग सलूशन वाली किट खरीदें | आप ज्वेलरी सप्लाई स्टोर से या ऑनलाइन सिल्वर टेस्टिंग सलूशन खरीद सकते है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ज्वेलरी को टेस्ट करें:
    मेटल पर थोडा सा सिल्वर टेस्टिंग सलूशन डालें | टेस्ट के लिए ज्वेलरी का कोई अंदरूनी हिस्सा चुनें | उदाहरण के लिए, अगर आप एक बड़े कफ ब्रेसलेट की टेस्टिंग करने वाले हैं तो ब्रेसलेट के अंदरूनी हिस्से पर थोडा सा एसिड डालें | इसी तरह से अगर आप किसी फ्लैट और भारी नेकलेस पर टेस्टिंग करना चाहते हैं तो नैकलेस के पिछले हिस्से पर थोडा सा एसिड डालें |
    • अपने हाथों को सुरक्षित रखने के लिए ग्लव्स पहनें और वर्कस्पेस को सुरक्षित रखने के लिए टॉवेल बिछाकर काम करें |
    • एसिड को क्लास्प (बक्कल या जोड़) या अन्य आवश्यक सेक्शन पर न गिरने दें | एसिड से ज्वेलरी में बहुत ही कम डैमेज होता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रिएक्शन्स पर नज़र रखें:
    पहले एसिड डार्क ब्राउन या साफ़ दिखाई देगा और फिर अलग-अलग कलर में बदलने लगेगा | नया कलर मेटल की शुद्धता का संकेत देता है | उदाहरण के लिए, अगर लिक्विड डार्क या ब्राइट रेड हो जाए तो मेटल कम से कम 99% शुद्ध सिल्वर है |
    • अगर सलूशन सफ़ेद हो जाता है तो यह मेटल 92.5% सिल्वर या स्टर्लिंग सिल्वर है |[१२]
    • अगर यह नीले-हरे रंग का हो जाए तो ये कॉपर (तांबा) या अन्य कोई इससे भी कम कीमत वाली मेटल है |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ज्वेलरी से एसिड साफ़ करें:
    एक साफ़ कपडे से एसिड को साफ़ करें और इस कपडे को फेंक दें | ज्वेलरी को ठन्डे पानी के नीचे धोएं जिससे बांकी बचा हुआ एसिड भी निकल जाए | एक छन्नी या प्लगअप का इस्तेमाल करें जिससे ज्वेलरी ड्रेन में जाने से बचे | ज्वेलरी को फिर से पहनने से पहले पूरी तरह से हवा में सूखने दें |
विधि 4
विधि 4 का 4:

ज्वेलरी को हाइड्रोजन पेरोक्साइड से टेस्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ज्वेलरी को हाइड्रोजन पेरोक्साइड में डुबायें:
    सबसे पहले, एक कांच के बाउल या कप में हाइड्रोजन पेरोक्साइड भरें | इसके बाद, इस बाउल में ज्वेलरी को डाल दें | ज्वेलरी इस लिक्विड में पूरी तरह से डूब जानी चाहिए | अगर ऐसा नहीं होता तो और हाइड्रोजन पेरोक्साइड भरे |
    • हाइड्रोजन पेरोक्साइड अधिकतर ग्रोसरी स्टोर्स पर मिल जाता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 रिएक्शन्स पर नज़र रखें:
    प्लैटिनम हाइड्रोजन पेरोक्साइड के लिए एक स्ट्रोंग कैटेलिस्ट है |[१३] अगर यह धातु सच में प्लैटिनम है तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगभग तुरंत ही बुलबुले बनाना शुरू कर देगा |[१४] सिल्वर या चांदी एक कमज़ोर उत्प्रेरक (कैटेलिस्ट) है | अगर आपको तुरंत कोई बुलबुले न दिखाई दें तो इस धातु को लिक्विड में लगभग एक मिनट तक पड़े रहने दें और फिर ज्वेलरी के आसपास छोटे-छोटे बुलबुले बनने पर नज़र रखें |[१५]
    • हाइड्रोजन पेरोक्साइड आपकी ज्वेलरी को खरोंचता (corrode) या डैमेज नहीं करता |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ज्वेलरी को अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें:
    हाइड्रोजन पेरोक्साइड को हटाने के लिए ज्वेलरी को ठन्डे पानी के नीचे धोकर साफ़ कर लें | ज्वेलरी को सिंक ने नीचे गिरकर ड्रेन होने से बचाने के लिए पहले ही सिंक को प्लग अप कर लें या इन्हें धोते समय एक छन्नी का इस्तेमाल करें | इस ज्वेलरी को फिर से पहनने से पहले इसे पूरी तरह से हवा में सूख जाने दें |

सलाह

  • अगर आप अभी भी अपनी ज्वेलरी की प्रमाणिकता के बारे में शंका में हैं तो किसी प्रतिष्ठित ज्वेलर को दिखाएँ |

चेतावनी

  • सभी एसिड्स और एसिड टेस्टिंग किट्स को बच्चों की पहुँच से दूर रखें | एसिड से स्किन जल सकती है या अगर इसे निगल लिया जाए तो यह घातक साबित हो सकता है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Edward Lewand
सहयोगी लेखक द्वारा:
ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट और मान्यता प्राप्त अप्रेज़र
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Edward Lewand. एडवर्ड लेवाण्ड एक ग्रेजुएट जेमोलॉजिस्ट और मान्यता प्राप्त अप्रेज़र हैं जिनके पास ज्वेलरी इंडस्ट्री का 36 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने 1979 में न्यूयॉर्क स्थित G.I.A. से अपनी ग्रेजुएट जेमोलॉजी में रेज़िडेन्सी पूरी की और अब फ़ाइन, एंटीक, तथा एस्टेट ज्वेलरी में कंसल्टिंग और एक विशेषज्ञ की तरह काम कर रहे हैं। वह एप्रेज़र एसोसिएशन ऑफ अमेरिका (AAA) के सर्टिफ़ाइड अप्रेज़र है और अमेरिकन सोसाइटी ऑफ अप्रेज़र इन जेम्स एंड ज्वेलरी के मान्यता प्राप्त सीनियर अप्रेज़र (ASA) है। यह आर्टिकल १०,८७७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,८७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?