कैसे पता करें, कि आपका एक्स आपको याद करता है (Know if Your Ex Misses You)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपका रिश्ता टूट गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं, कि आपका एक्स आपको ऐसे ही भूल जाने के लिए तैयार है। अगर आपके मन में अभी भी आपके एक्स-पार्टनर के लिए फीलिंग्स हैं और आप जानना चाहते हैं, कि क्या वो भी इसी तरह से फील करता/करती है या नहीं, तो ऐसे में आपको काफी ध्यान देना होगा, कि आपका एक्स किस तरह से आपका सामना करता/करती है और वो आपके साथ किस तरह से बर्ताव करता है और वहीं दूसरे लोगों के साथ कैसा बर्ताव करता है। इसे जानने का सबसे अच्छा तरीका ये है, कि आप आपके एक्स के साथ एकदम सच्चे मन से बातचीत कर लें — फिर आपके एक्स के किसी अनजाने से व्यवहार को पहचानने की कोशिश करें, और इस बात का पता लगाने की कोशिश करें, कि वो कहीं आपके साथ रिश्ते को फिर से शुरू करने को तैयार तो नहीं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आपके प्रति आपके एक्स के बर्ताव पर ध्यान देना (Observing Your Ex's Behavior Toward You)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप अपने एक्स...
    आप अपने एक्स के बारे में क्या जानते हैं, उसके बारे में विचार करें: आपका अपने बारे में, आपके एक्स के बारे में और अपने रिश्ते के बारे में ज्ञान, आपके द्वारा देखे हुए बर्ताव को ज्यादा अच्छे ढ़ंग से समझ पाने में काफी मदद करेगा। आपके बीते हुए रिश्ते के बारे में और वो आप से किस तरह से बात करता है, के बारे में सोचें और याद करें कि वो किस तरह से कठिन परिस्थितियों का सामना किया करता है। वो क्या चिढ़ा हुआ सा है और हर बात पर एकदम सीधे जवाब दे रहा है? तो वो शायद उसकी फीलिंग्स को नहीं छिपा रहा है और आप ऐसा कह सकते हैं, कि वो आपको याद किया करता है। क्या वो अपसेट होने पर ऐसे ही आपको नज़रअंदाज़ किया करता है? तो ऐसे में उसकी चुप्पी का मतलब ये है, कि उसे आपके जाने का कोई दुख नहीं है — वो शायद अपसेट है और उसके आप से बात न करने की असली वजह भी यही है। वो क्या एक ऐसा इंसान है, जो चीजों पर निर्भर करता है और बहुत ज्यादा अतीत में रहता है? तो इसका मतलब वो शायद आपके बारे में बहुत ज्यादा सोच रहा है। आपको अपने एक्स और उसकी पर्सनालिटी के बारे में कितना मालूम है, उस ज्ञान का इस्तेमाल आपके प्रति व्यवहार को समझ पाने में करें।
    • एक बात हमेशा ध्यान में रखें, कि इस तरह से व्यवहार को समझना, आपकी देख सकने योग्य भावना और इच्छाओं पर निर्भर करता है (बात जब किसी पर्सनल रिलेशनशिप की हो, तब) और लोग अक्सर ही ऐसी चीजों को भी देखने लगते हैं, जो असल में उनके सामने हैं ही नहीं। आपका एक्स अगर पहले बहुत ज्यादा मैसेज किया करता था, लेकिन ब्रेकअप के बाद आपको उसकी तरफ से एक भी मैसेज न मिला हो, तो उसकी इस खामोशी से ऐसा समझने की गलती न कर बैठें, कि वो आपको याद करता है — वो पहले भी सिर्फ आपकी याद आने पर ही आपको मेसेज किया करता होगा। उसके बर्ताव को किसी और तरीके से देखने की कोशिश करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वो आपको कितनी...
    वो आपको कितनी बार कांटैक्ट किया करती थी, गौर करें: अगर आपका एक्स आपको याद नहीं करता है, तो वो आपको सिर्फ उसी वक़्त कांटैक्ट करेगा या करेगी, जब उसे सच में ऐसा (उदाहरण के लिए, उसकी किसी चीज़ को आपके घर से लाकर देना) करना पड़े। वो अगर सच में आपको याद करती है, तो ऐसे में उसे आपको कॉल, मेसेज, ईमेल आदि करने से खुद को रोकने में बहुत तकलीफ होगी।
    • जब आपका एक्स आपसे बात करेगा, तो उसके पास में कोई खास कारण नहीं रहेगा। वो कुछ ऐसा बोलेगी, “हाय! मैं बस तुम्हारा हालचाल जानना चाहती थी।”
    • उसके द्वारा ऐसा करने के पीछे की एक वजह ये भी हो सकती है, कि आपके एक्स ने ही रिश्ते को खत्म किया हो, लेकिन वो आपके साथ फ्रेंड बने रहने की इच्छा को उजागर करना चाह रही हो। अगर ऐसा ही है, तो फिर उसका आपसे संपर्क करना भी, उसका आपको याद करने का एक संकेत हो सकता है, लेकिन वो अब आपके साथ फ्रेंड बनकर रहना चाह रही हो।
    • आपका एक्स अगर बार-बार आपको “नशे में फोन कर रहा है,” तो इसका मतलब कि उसने आपको रात में उस वक़्त पर फोन किया, जब वो थोड़ी से नशे में था (और इसलिए वो खुद को रोक नहीं पाया), तो ऐसे में इस बात की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है, कि उसके मन में आपके लिए फीलिंग्स हैं और वो उन्हें छिपा नहीं पा रही है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 विचार करें, कि...
    विचार करें, कि वो आपको कांटैक्ट करके, आपके साथ किस तरह का व्यवहार करता है: वो अगर आपको कॉल करता है, और कॉल करने के बाद ये दिखाने के लिए, कि उसने आपको बेवजह कॉल नहीं किया, आपके सामने कोई वजह पेश करता है। हो सकता है, कि वो आप से कोई एक सलाह माँगे या किसी समस्या से निपटने के लिए मदद की माँग करे। फिर हो सकता है, कि वो बातचीत को एक और किसी बड़े टॉपिक की तरफ घुमा दे। जैसे कि, हो सकता है, कि वो आपके साथ उन चीजों के ऊपर चर्चा करने लगे, जिन्हें वो अपनी लाइफ में पाना चाहता है या फिर वो उसकी लाइफ को किस तरह से जीना चाहता है, इसी पर उसके विचार पेश करने लगे।
    • वो जब आपको कांटैक्ट करता है, तब क्या वो आपको ठीक उसी प्यार वाले नाम से पुकारता है, जैसे वो पहले आप दोनों के एकसाथ होने पर किया करता था? उसका इस तरह से जुबां का फिसलना, इसी तरफ इशारा करता है, कि वो आज भी आपको उन्हीं नजरों से देखता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 वो आपको कितनी...
    वो आपको कितनी जल्दी जवाब देता है, इस पर भी ध्यान दें: आप जब आपके एक्स को कांटैक्ट करते हैं, तब वो आपके ईमेल या मैसेज का जवाब देने में कितना वक़्त लगाता है? वो आपको कितनी देर के बाद कॉल करता है? हालाँकि उसका आपको घंटों के बाद जवाब देने का असल में कोई मतलब नहीं निकलता, वो अगर अक्सर आपको घंटों या कई दिनों तक नज़रअंदाज़ करता है, तो इसका मतलब, शायद वो आपको बहुत ज्यादा याद नहीं करता।[१]
    • अगर आपका एक्स आपके काल्स और मैसेजेस को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर रहा है, तो फिर दोबारा उसे कॉल या मैसेज न करें। आप अगर उसे याद कर रहे हैं, तो आपके लिए ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल होगा; हालाँकि, अपने आपके ऊपर ये नियम लगा लेना, कि आप आगे से कभी उसे कांटैक्ट नहीं करेंगे, इससे आपको मूव ऑन करने में काफी मदद मिलेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उनकी बॉडी लेंग्वेज पर ध्यान दें:
    अगर आपका सामना आपके एक्स के साथ हो जाता है, तो उस वक़्त उसकी बॉडी लेंग्वेज पर ध्यान देने की कोशिश करें। क्या आपका एक्स आपसे नजरें मिलाने से कतरा रहा है, उसने हांथ या पैर क्रॉस किए हुए हैं, और वो न तो मुस्कुरा रहा है, तो शायद उसे आपको सामने पाकर खुशी नहीं हुई है।[२]
    • हालाँकि किसी भी इंसान की बॉडी लेंग्वेज, किसी वक़्त पर, उसके मन के अंदर चलने वाले विचारों को बताने का एक बहुत अच्छा तरीका होता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि ये आपको सबकुछ बता सकती है। जैसे कि, आपका एक्स आपको बहुत ज्यादा याद करता है, लेकिन आपके सामने वो ऐसा दिखावा करता है, कि उसे आपके होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। वो ऐसा इसलिए कर सकता है, क्योंकि वो दोबारा दिल टूटने के दर्द को नहीं झेलना चाहता।
    • उसकी बॉडी लेंग्वेज को समझने की कोशिश करें और फिर उसे आपके पास पहले से मौजूद किसी इन्फॉर्मेशन के साथ जोड़ लें। जैसे कि, अगर आपके एक्स की बॉडी लेंग्वेज से ऐसा लगता है, कि वो आपका सामना नहीं करना चाहता, लेकिन वो आपको हर रोज कॉल किया करता है, तो शायद वो आपको याद करता है, लेकिन वो आपकी मौजूदगी में ज़रा सा अनकम्फ़र्टेबल फील करता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ध्यान दें, अगर...
    ध्यान दें, अगर आपका एक्स अक्सर ही आपके द्वारा विजिट की जाने वाली जगह पर दिखे: अगर आपका एक्स अचानक ही आपके ऑफिस के सामने से गुजरे, या फिर किसी ऐसी जगह पर मिल जाए, जहां अक्सर आप आया-जाया करते हैं, तो ये शायद बस एक संजोग नहीं हो सकता।[३] अगर आप दोनों का कोई एक म्यूचुअल फ्रेंड है, तो उसे ये जानने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा, कि आप कहाँ जाने वाले हैं और वो भी “बस संजोग से” वहाँ पहुँच जाएगा।
    • अगर आपका एक्स आपको किसी ऐसी जगह पर दिखता है, जहाँ आप भी हैं, तो उस वक़्त उसकी बॉडी लेंग्वेज पर ध्यान देना न भूलें। क्या वो बस आपकी ही तरफ देखे जा रहा है? अगर ऐसा है, तो वो भी शायद आपके बर्ताव को परखना चाहता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

दूसरों के सामने आपके एक्स का बर्ताव परखना (Observing Your Ex's Behavior Around Others)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उसकी सोशल मीडिया को ब्राउज़ करें:
    आप अगर अभी भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के फ्रेंड हैं, तो बहुत सावधानी के साथ उसके पोस्ट्स और ऐसी ही चीजों पर ध्यान दें। क्या वो बहुत सारे ऐसे पोस्ट करता है, जो कि एकदम दर्द भरे हैं (बिछड़े हुए प्यार के लिए कुछ दर्द भरे गाने, आदि)? क्या वो आप-दोनों की किसी पुरानी पिक्चर को लाइक करता है या उस पर कमेन्ट करता है? अगर ऐसा है, तो इससे इस बात की संभावना बढ़ जाती है, कि उसे इस ब्रेकअप से उबर पाने में काफी तकलीफ हो रही है।
    • इस बात को हमेशा याद रखें, कि सोशल मीडिया हमेशा ही किसी की लाइफ में चल रही हलचल का असली सबूत नहीं होती। ऐसे भी लोग जो इस तरह की पिक्चर्स को पोस्ट किया करते हैं, जिनसे लोगों को ऐसा लगता है, कि उनकी लाइफ काफी परफेक्ट है, वो भी शायद किसी बहुत बड़े इमोशनल परेशानी से जूझ रहे होते हैं।
    • सोशल मीडिया को ब्राउज़ करने में बहुत ज्यादा न लगे रहें। आपके एक्स की प्राइवसी का ख्याल रखें और सम्मान भी करें और साथ ही खुद को दिन में ज्यादा से ज्यादा बस एक बार ही चेक करने तक सीमित रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वो किसी सोशल...
    वो किसी सोशल परिस्थिति में आपके साथ किस तरह का बर्ताव करती है, उस पर ध्यान दें: अगर आपका एक्स अभी भी आपके म्युच्युअल फ्रेंड ग्रुप के साथ बातचीत किया करता है, तो काफी सावधानी (लेकिन अच्छी तरह से) ध्यान दें, कि जब आप उस फ्रेंड ग्रुप में आते हैं, तो वो किस तरह से बर्ताव करने लगता है। आपका एक्स अगर ग्रुप में आपके साथ बात करने में उत्तेजित होता हुआ सा नजर आता है, और वो आपके साथ बात करने से बचता हुआ नजर आता है, तो ये इसलिए भी हो सकता है, क्योंकि उसके मन में शायद अभी भी आपके प्रति फीलिंग्स घर की हुई हैं।[४]
    • लेकिन फिर भी सावधान रहें। आपका एक्स शायद अभी तक उसकी पुरानी फीलिंग्स से नहीं उबर पाया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं निकाला जा सकता कि वो आपको याद ही करता है। जैसे कि, वो आप पर सिर्फ इसलिए नाराज होगा, क्योंकि आपने जो भी किया उससे सच में उसकी फीलिंग्स हर्ट हुई हैं। आपके ब्रेकअप की असली वजह को और आपके द्वारा किए हुए बर्ताव को ध्यान में रखकर ही उसके बर्ताव से कोई मतलब निकालने की कोशिश करें।
    • ध्यान दें, आपका एक्स अगर किसी और से बात करते वक़्त भी सिर्फ आपकी तरफ ही देखता है। इसका ये मतलब निकाला जा सकता है, कि वो भी शायद आपके बर्ताव को देखकर, आपकी फीलिंग्स को समझने की कोशिश कर रही/रहा है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 म्युच्युअल फ्रेंड से बात करें:
    अगर आपका कोई ऐसा एक म्युच्युअल फ्रेंड है, जिस पर आपको भरोसा है, कि वो आपके द्वारा की गई पूछताछ या जासूसी को अपने तक ही रखेगा, तो उनसे पूछें कि कहीं आपके एक्स ने उनसे आपके बारे में कोई बात की हो। आपका म्युच्युअल फ्रेंड हमेशा ही आपके एक्स के बारे में काफी सारी जानकारी देने में मदद कर सकता है।
    • अगर आपका कोई म्युच्युअल फ्रेंड है, लेकिन आपको डर है, कि वो आपके एक्स को सब बता देगा, तो फिर उससे बस ऐसे ही बातों में पूछने की कोशिश करें। जैसे कि, एकदम सीधे-सीधे पूछने की बजाय, आप कुछ ऐसा बोल सकते हैं, “मैं बस सोच रहा/रही था, कि वो [आपके एक्स का नाम] कैसी/कैसा है और क्या कर रही/रहा है? जहाँ तक मुझे याद है, उसका कोई बड़ा एग्ज़ाम होने वाला था, और मुझे लगता है, कि उसने अच्छा ही किया होगा।” वो अभी भी आपकी बातों का मतलब समझ लेंगे, लेकिन ये बोलना, उससे ऐसा बोलना कि “क्या उस [आपके एक्स का नाम] ने, तुमसे कभी भी मेरे बारे में कुछ बोला?” की अपेक्षा ज्यादा सही लगेगा।
    • हालाँकि, इसी टॉपिक पर बात करके, बार-बार अपने म्युच्युअल फ्रेंड को परेशान भी न करें। एक या दो बार इस बारे में बात करने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन आप अगर हर वक़्त बस इसी बारे में बात करेंगे, तो वो आपसे परेशान हो जाएगा।
    • अगर आपका म्युच्युअल फ्रेंड आप से कुछ ऐसा बोलता है, कि “मुझे माफ करो, लेकिन मैं सच में इस मामले में नहीं पड़ना चाहता,” तो उसकी इच्छा का सम्मान करें। इसका मतलब ये नहीं निकलता, कि उसे आपकी कोई फिक्र ही नहीं है; लेकिन इसका मतलब ये है, कि उसको आप दोनों की ही परवाह है, और वो सच में खुद को “उसने क्या बोला, फिर उसने क्या बोला” या किसी एक को चुनने वाली परिस्थिति में नहीं डालना चाहता।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आपके एक्स से बात करना (Talking With Your Ex)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें, कि ये एक अच्छा विचार है, या नहीं:
    आपका एक्स आप को याद करता है या नहीं, ये जानने का एक सबसे आसान तरीका ये है, कि आप सीधे जाकर उससे बात कर लें। हालाँकि, कुछ लोगों के लिए, ये एक बेहद खतरनाक या डरावना तरीका भी होता है; हालाँकि, अगर आप उससे सीधे बात कर लेते हैं, तो उसके दिल का हाल जानने का इससे बेहतर और कोई तरीका नहीं होगा।
    • इस बात की जानकारी भी रखें, कि किसी के ऊपर निर्भर रहना, कुछ लोग कभी भी उनकी फीलिंग्स को लेकर सच नहीं बोलते हैं, खासकर तब, जब उन्हें ऐसा लगता है, कि आप उन्हें दर्द पहुंचा सकते हैं।
    • अगर आप और आपका एक्स बिना झगड़ा किए कभी भी बात नहीं कर सकते हैं, तो फिर इस तरह से उनके साथ में इस तरह के टॉपिक पर बात करना, एक अच्छा विचार नहीं होगा।
    • वैसे इस तरह से एकदम सीधे तौर पर आपके फ्रेंड से पूछना, आपके लिए बहुत कठिन हो सकता है, लेकिन इससे आप आगे होने वाले बहुत सारे कन्फ़्यूजन — जैसे कि उसकी खामोशी को समझने की कोशिश या उसके द्वारा इस्तेमाल की हुई इमोजी का क्या मतलब था, में पड़ने से खुद को बचा लेंगे और इससे आपको सीधे पता चल जाएगा, कि वो क्या चाहता है। अगर वो आपके साथ वापस नहीं होना चाहता, तो फिर आप बिना किसी कशमकश के आपका काम शुरू कर सकते हैं, और साथ ही मूव ऑन करके आपका कीमती वक़्त किसी ऐसे इंसान पर लगाने से बच सकते हैं, जो आपको डेट करना ही नहीं चाहता।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसके कांटैक्ट में आ जाएँ:
    आप उसे टेक्स्ट या ईमेल के जरिये कांटैक्ट कर सकते हैं, लेकिन उसे कॉल करना, सबसे आसान और तेज़ तरीका भी होगा। आपके द्वारा की जाने वाली बातचीत को जितना हो सके, उतना हल्का और फ्रेंडली रखने की कोशिश करें। उससे कहें, कि आपको उससे कुछ जरूरी बात करना है, तो क्या वो आप से लंच में या कॉफी पर मिल सकती है।
    • इस बात को समझें, कि वो आपको मना भी कर सकती है। अगर वो आप से मिलने को मना कर देती है, तो ये इस बात का एक काफी अच्छा सबूत है, कि वो आपको बिलकुल भी याद नहीं किया करती, या फिर अगर वो याद करती भी है, तो वो अभी आपको देखना भी नहीं चाहती। नाराज न होने की कोशिश करें। इसकी जगह पर उसकी इच्छा का सम्मान करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सबकुछ एकदम हल्का रखें:
    अगर ब्रेकअप के बाद, अब आप दोनों पहली बार एक-दूसरे से मिल रहे हैं, तो फिर ऐसे में ये स्थिति आप-दोनों के ही लिए ज़रा सी अजीब हो सकती है। अपनी ओर से कदम बढ़ाएँ और आप से जितना हो सके, उतना स्थिति को संभालने और हल्का बनाने की कोशिश करें। उससे कुछ ऐसी बातें पूछें, कि सबकुछ (जैसे कि, कॉलेज या ऑफिस) कैसा चल रहा है, और फिर उसे आपकी लाइफ में चल रही कुछ बातों के बारे में भी बताएं।[५]
    • शुरुआत में बातों को किसी ऐसे ही हल्के-फुल्के टॉपिक पर ही रहने दें, और एकदम से आपके रिश्ते के बारे में बात न करने लगें। इससे दोनों का मूड हल्का होने में मदद मिलेगी, और आप उसे या भी दिखा पाएंगे, कि आप उससे झगड़ा शुरू नहीं करना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सही वक़्त का इंतज़ार करें:
    आप अगर किसी रेस्तरां या कैफे में हैं, और आप खाना या ड्रिंक्स ऑर्डर कर रहे हैं, तो ऐसे में आपको उसे मिलने बुलाने के पीछे की असली वजह पर बात करने से पहले, आपके ऑर्डर का इंतज़ार कर लेना सही रहेगा। इससे इस बात की पुष्टि हो जाएगी, कि बात करते वक़्त, वहाँ का स्टाफ बार-बार आकर, आपका ऑर्डर किया हुआ फूड या ड्रिंक आदि लाकर आपको डिस्टर्ब न करे।[६]
    • आप अगर ड्रिंक्स ऑर्डर कर रहे हैं, तो एल्कोहोलिक ड्रिंक्स (अगर आप एल्कोहल ड्रिंक करते हैं, तो) ऑर्डर न करें। हालाँकि आपको ऐसा लगेगा, कि एक-दो ड्रिंक लेने से आप रिलैक्स हो जाएंगे, लेकिन इसकी वजह से आप कुछ ऐसी बातें भी बोल देंगे, जो आपको नहीं बोलना है, या फिर आप इमोशनल भी हो सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ईमानदार रहें:
    हालाँकि किसी वक़्त पर ये कर पाना काफी कठिन हो सकता है, लेकिन आपको इस मीटिंग की असली वजह तो बताना ही होगी। कुछ ऐसा, आपको बहुत अच्छा लगा, जो वो आप से मिलने आई, बोलकर शुरुआत करें और आप उससे कुछ ऐसी बातें करना चाहते हैं, जो काफी वक़्त से आपके मन में चल रही हैं। अगर आपके मन में अभी भी उसके लिए फीलिंग्स हैं, तो सच्चाई के साथ इसे बता दें।[७]
    • आप अगर उसे याद करते हैं, तो उसे अपनी फीलिंग्स बताते वक़्त आपको और भी ज्यादा इमोशनल महसूस होगा, लेकिन इससे एक बात ये भी अच्छी हो जाएगी, कि वो भी आपके सामने उसके दिल का हाल बयाँ करेगा।
    • उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, कि “सच तो ये है, कि मैं तुम्हें बहुत याद करता/करती हूँ। मुझे मालूम है, कि हमारा ब्रेकअप हो चुका है, और मैं तुम्हारी फीलिंग्स का सम्मान करता हूँ, लेकिन मैं ये जानना चाहता हूँ, कि तुम मेरे बारे में क्या फील करते हो।”
    • वैसे तो आप इसे फोन पर या मैसेज पर भी कर सकते हैं, लेकिन सामने से बात करने की वजह से आप उस इंसान की बॉडी लेंग्वेज और चेहरे के हावभाव को देख और समझ सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आगे क्या करना है, तय करें:
    अगर वो भी आपको याद करने की बात को स्वीकार कर लेता/लेती है, और आप भी उसे याद करते हैं, तो फिर अब ये वक़्त आपकी फीलिंग्स के बारे में कोई निर्णय लेने का है। इसके बाद आपके ब्रेकअप की वजह के बारे में बात करने की कोशिश करें और ये भी बात करें, कि क्या ये वजह आपके ब्रेकअप के लिए उचित थी या नहीं या अब आप दोनों को एक-दूसरे को एक और मौका देना चाहिए या नहीं।[८]
    • अगर वो कह देता है, कि वो आपको याद नहीं करता/करती, फिर आपको पता है, कि आपको अपनी लाइफ में किस तरह से मूव ऑन करना है। उसे कुछ ऐसा फील करने के लिए मजबूर न करें, जो वो करना ही नहीं चाहती/चाहता।
    • हालाँकि, ये तो काफी मुश्किल काम है, फिर भी एक बार सही ढंग से ये सोचने की कोशिश करें, कि इसे दूसरा मौका मिलना चाहिए या नहीं। आप-दोनों को ही पता चल गया, कि आप एक-दूसरे को याद करते हैं, लेकिन फिर भी इसके लिए वापस एक-साथ हो जाना, शायद एक अच्छा विचार नहीं होगा। जैसे कि, आप दोनों अगर हमेशा कुछ बेसिक मान्यताओं (जैसे कि, धर्म या फिर जिंदगी जीने के तरीके) के लिए झगड़ा किया करते थे, तो फिर आपके इस निर्णय से आगे जाकर भी कुछ नहीं बदलने वाला।

सलाह

  • आगे जो भी होने वाला है, उसके लिए तैयार रहें। आप अगर सिर्फ इसलिए ये जानना चाहते हैं, कि आपका एक्स आपको याद करता है, या नहीं, ताकि आप दोनों फिर से एक-साथ हो जाएँ, तो ऐसे में खुद को इस सच्चाई के लिए भी तैयार रखें, कि हो सकता है, कि उसने मूव ऑन कर लिया हो।
  • आपके एक्स से बात करते वक़्त, किसी भी तरह की अकड़ न रखें। उनकी आपके प्रति क्या फीलिंग है, ये जानने की नाकामयाबी के चलते आपका जरा सा सार्केस्टिक (sarcastic) और डिफ़ेंसिव (defensive) बनना आसान हो सकता है, लेकिन आपका इस तरह का बर्ताव, उन्हें आप से झूठ बोलने को मजबूर कर सकता है।

चेतावनी

  • उसका मन बदलने की कोशिश न करें। पहले ये तय कर लें, कि आखिर आप ये जानना क्यों चाहते हैं। अगर इसक जवाब ये है, कि ये जानकर आप सिर्फ ऐसा फील करना चाहते हैं, कि आप “जीत” गए हैं, तो फिर आप ये सही वजह से नहीं कर रहे हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Erika Kaplan
सहयोगी लेखक द्वारा:
मैचमैकर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Erika Kaplan. एरिका कपलान Three Day Rule के लिए डेटिंग कोच और मैचमेकर हैं, जो संयुक्त राज्य के नौ शहरों में एक विशेष मैचमेकिंग कंपनी है। छह साल से अधिक के अनुभव के साथ, एरिका एकल को डेट कोचिंग और प्रीमियम मैचमेकिंग सेवाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण मैच खोजने में मदद करने में माहिर है। एरिका ने पेन स्टेट से जनसंपर्क में स्नातक की डिग्री हासिल की है। लोगों को जोड़ने के अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रकाशन छोड़ने से पहले उन्होंने रोलिंग स्टोन, अस वीकली और मेन्स जर्नल के लिए काम किया। एरिका को लाइफटाइम, फिलाडेल्फिया इन्क्वायरर, और सीबीएस के साथ-साथ थ्रिलिस्ट, एलीट डेली, मेन्स हेल्थ, फास्ट कंपनी और रिफाइनरी29 में फीचर किया गया है। यह आर्टिकल ९९,२१४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९९,२१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?