कैसे नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके बाल नॉर्मली स्ट्रेट हैं, तो ऐसे में आपके लिए नेचुरल नजर आने वाले कर्ल्स पाना जरा मुश्किल हो सकता है। हालाँकि, ऐसी कुछ टेक्निक्स मौजूद हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप नेचुरल दिखने वाले कर्ल्स तैयार कर सकती हैं, इनमें पिन कर्ल्स तैयार करने के लिए बॉबी पिन्स (bobby pins) का इस्तेमाल करना, कर्लर्स (curlers) इस्तेमाल करना, अपने बालों को कर्ल करने के लिए ब्रेड्स (चोटियाँ) और जूड़ों का इस्तेमाल करना शामिल हैं। इसके साथ ही, अगर आपके बालों में पहले से ही हल्की सी वेव (wave) भी हैं, तो अपने कर्ल्स को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए, और भी कई टेक्निक्स मौजूद हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

सॉक्स (मोजे) और रैग्स इस्तेमाल करना (Using Socks and Rags)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने बालों को घुमाने के लिए, आपको बहुत सारे रैग्स की जरूरत पड़ेगी। आप कुछ पुराने सॉक्स को लेंथ-वाइज़, आधा (अंगूठे से लेकर ऊपर तक) काटकर या फिर आप कुछ पुरानी टॉवल्स या टी-शर्ट्स को स्ट्रिप्स (पट्टियाँ) में काटकर भी रैग्स तैयार कर सकते हैं।[१]
    • इन स्ट्रिप्स को बहुत छोटा या बहुत पतला न बनाएँ; आप इन्हें आपके बालों के छोटे-छोटे सेक्शन्स को बांधने के लिए इस्तेमाल करेंगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    ऐसे बालों के ऊपर शुरुआत करें, जो कि साफ और हल्के से गीले हैं, लेकिन बहुत ज्यादा गीले भी न हों। अगर आपके बाल अभी भी एकदम भीगे हुए हैं, तो पहले इन्हें एक सॉफ्ट टॉवल से सुखाकर सारा मॉइस्चर निकाल दें। इसके साथ ही आपको आपके बालों को सुलझाने के लिए, एक चौड़े दांतों वाली कोम्ब (wide-toothed comb) भी इस्तेमाल करना होगी।[२]
    • अगर आपके बाल काफी मोटे हैं, तो आपको इन्हें सुखाने के लिए, ब्लो ड्राइ भी करना पड़ेगा। नहीं तो, आपके बाल रातभर में भी नहीं सूख पाएंगे और रैग रोल्स अपना काम नहीं कर पाएंगे।[३]
    • आप चाहें, तो रैग रोल को अपने बालों में लगाते हुए भी, अपने बालों को सुखाने की कोशिश कर सकती हैं, जैसे कि, कर्ल्स को सेट करने के लिए, बालों में रैग्स लगाते वक़्त हेयर ड्रायर के नीचे बैठे रहकर सकती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    कुछ जैल, कर्ल एन्हांसिंग क्रीम (curl enhancing cream) या मूज (mousse) भी इस्तेमाल करें: अगर आपके बालों में कर्ल्स ठहर नहीं पाते हैं, तो कर्ल एन्हांसिंग क्रीम (मोटे बालों के लिए) या मूज कर्ल्स बनाने में मदद कर सकते हैं। जैल या कर्ल एन्हांसिंग क्रीम इस्तेमाल करने से, स्टाइल को ज्यादा देर तक बनाए रखने में भी मदद मिलेगी।[४]
    • ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, जो आपके कर्ल्स को बनाने में मदद करे, जैसे कि कार्लिंग मूज।
    • अगर आप मूज इस्तेमाल कर रही हैं, तो इसकी उचित मात्रा का इस्तेमाल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने बालों को छोटे-छोटे सेक्शन में डिवाइड कर लें: पहले अपने बालों को बीच में से डिवाइड करके शुरुआत करें, फिर इसके बाद दोनों आधे भागों छोटे-छोटे दो सेक्शन्स में डिवाइड कर लें। ये आपके लिए, आपके बालों के ऊपर काम करना आसान बना देगा।
    • आपको आपके बालों के सबसे ऊपर मौजूद बाकी के सेक्शन्स को क्लिप से भी दबा लेना होगा, ताकि आप एक बार में किसी एक सेक्शन के ऊपर, आसानी से काम कर सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने बालों को सॉक्स के टुकड़ों में लपेटना शुरू करें: बालों के एक पतले सेक्शन को पकड़ें और इन्हें मोजे के टुकड़े के बीच में लपेटना शुरू कर दें। बालों के छोर वाले हिस्से को रैग में दबाएँ और अपने बालों को रैग में लपेटना शुरू कर दें। जब तक कि आप आपके स्कैल्प तक न पहुँच जाएँ, तब तक ऐसे ही लपेटना जारी रखें।[५]
    • अगर आप आपके बालों के छोटे-छोटे सेक्शन को लपेट रही हैं, तो आपको ज्यादा टाइट कर्ल्स मिलेंगे।
    • अगर आप बड़े सेक्शन को लपेट रही हैं, तो आपको लूज कर्ल्स मिलेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    रैग के दोनों छोर को एक-साथ लेकर आएँ, और इन्हें एक टाइट नॉट में बाँध लें। अगर आपके बाल काफी मोटे हैं, तो आपको रैग में डबल-नॉट भी बांधना होगी।
    • अगर आपको अपने बालों को ऊपर बांधे रखने में तकलीफ हो रही है, तो आप ऐसे में बॉबी पिन्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने बचे हुए बालों को लपेट लें:
    अपने बालों को तब तक रैग में लपेटते रहना जारी रखें, जब तक कि आपके सारे बाल इसमें नहीं चले जाते। इन सेक्शन्स को एक-समान रखने की पूरी कोशिश करें, लेकिन आपको इन्हें एकदम परफेक्ट बनाने की भी चिंता नहीं करनी है।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    बालों के सूखने का इंतज़ार करें या फिर रैग्स को निकालने से पहले ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें: आपके बालों को सूखने में कुछ घंटों तक का वक़्त भी लग सकता है, इसलिए आपको अपने बालों को रातभर के लिए रैग में ही छोड़ देना चाहिए। अगर आप आपके कर्ल्स को बहुत जल्दी सेट करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। रैग्स को बहुत जल्दी भी न निकाल लें, वरना आपके कर्ल्स न तो कर्ल्स ही लगेंगे और न ही स्ट्रेट बने रहेंगे।
    • चेक करने के लिए पहले एक रैग को निकलकर देख लें। अगर आपके बाल सूख चुके हैं और एक नेचुरल नजर आने वाले कर्ल्स बन चुके हैं, तो फिर ऐसे में बाकी के रैग्स को निकालना सही रहेगा।
    • अगर रैग्स रात में निकल भी जाते हैं, तो घबराएँ नहीं। आप अपने बिना कर्ल हुए सेक्शन को कर्ल करने के लिए कर्लिंग आयरन इस्तेमाल कर सकती हैं।[६]
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    जब आप रैग्स को निकाल लें, तब आपके कर्ल्स बहुत टाइट भी रह सकते हैं। आप इन्हें इसी तरह से भी रख सकती हैं या फिर आप उनमें से उंगली घुमाकर, उन्हें और फ्लफ (भरा-भरा सा) भी कर सकती हैं।
    • कर्ल्स को उनकी जगह पर बनाकर रखने के लिए जरा सा हेयर स्प्रे भी लगा लें।
    • अगर आप और भी जेंटल, ओल्ड-फैशन्ड वेवी कर्ल पसंद करती हैं, तो फिर आप अपने बालों को ब्रश भी कर सकती हैं।[७]
विधि 2
विधि 2 का 5:

हेयर रोलर्स इस्तेमाल करना (Using Hair Rollers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सारा सामान इकठ्ठा कर लें:
    आप आपके बालों को नेचुरली कर्ल करने के लिए हार्ड या फ़ोम रोलर्स इस्तेमाल कर सकती हैं। क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करने के लिए हीट की जरूरत नहीं होती है, इसलिए ये आपके बालों को डैमेज नहीं करते हैं। आपको इनकी जरूरत पड़ेगी:
    • आपकी पसंद के साइज़ (स्माल, मीडियम, लार्ज, या एक्स्ट्रा लार्ज) के फ़ोम रोलर्स का सेट
    • एक चौड़े दांतों वाली कोम्ब (a wide-toothed comb)
    • थोड़ा सा जैल या मूज (ऑप्शनल)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को धोएँ और कंडीशन करें:
    शुरुआत करने के लिए बालों का साफ, और सुलझे हुए होना जरूरी है, इसलिए अगर आपने आज अपने बालों को नहीं धोया है, तो इन्हें धो लें और कंडीशनर लगा लें। अपने बालों में मौजूद उलझल को सुलझाने के लिए, हल्के से गीले बालों पर चौड़े दांतों वाली कोम्ब फेर लें। अपने बालों के छोर से शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे बालों की जड़ों तक आते जाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अगर आपके बाल एकदम स्ट्रेट हैं और इन पर कर्ल्स नहीं ठहर पाते हैं, तो आपको कुछ स्टाइलिंग जैल या मूज बगैरह लगाना होगा। ये आपके कर्ल्स को बेहतर और लंबे वक़्त तक के लिए बनाए रखने में मदद करेगा।
    • बालों पर कर्ल्स की मजबूत पकड़ होने की पुष्टि के लिए, मूज की अच्छी मात्रा का इस्तेमाल करें।
    • आप चाहें तो कुछ ऐसे खास प्रोडक्ट्स को भी चुन सकती हैं, जिन्हें आपके बालों को कर्ली बनाने के लिए ही तैयार किया गया हो।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने बालों के छोटे से सेक्शन को लें और इसे हेयर रोलर में लपेटने लगें, अपने बालों के छोर से शुरुआत करें और स्कैल्प की ओर तक चलते जाएँ। अपने बालों के एक ऐसे सेक्शन को पकड़ें, जो कि रोलर की तुलना में सँकरा हो। इसके छोर को हेयर रोलर में रख दें। बालों को रोलर के विपरीत रखें और आपके सिर की तरफ जाते हुए रोल करते जाएँ। अगर जरूरत हो, तो रोलर को फँसा लें।
    • हेयर रोलर्स के आपके सिर के सामने हॉरिजॉन्टल रखे होने की पुष्टि करें।
    • आप अपने बालों को आधे में बाँट सकती हैं और फिर हेयर रोलर्स को अपने सिर के लेफ्ट और राइट साइड पर लगा सकती हैं।
    • आप आपके सिर के सबसे ऊपरी हिस्से से भी बालों को पकड़ सकती हैं और फिर हेयर रोलर्स को हॉरिजॉन्टली उसमें डाल सकती हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों के...
    अपने बालों के पूरी तरह से सूखने तक का इंतज़ार करें: हेयर रोलर्स को निकालने से पहले, आपके बालों के पूरी तरह से सूखे होने की पुष्टि करना बहुत जरूरी होता है। अगर आप जल्दी में हैं, तो आप लो या मीडियम सेटिंग में ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अगर आप हेयर रोलर्स को बहुत जल्दी निकाल लेती हैं, तो आपके बाल नीचे की तरफ भारी से लगने लगेंगे और इनमें कर्ल भी नहीं बन पाएंगे।
    • अगर आप आपके बालों पर हीट इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो अपने बालों के लिए इस सेटिंग को एक रात पहले इस्तेमाल करें, ताकि आपके बाल रातभर में सूख जाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों को अपनी इच्छानुसार स्टाइल करें:
    आप चाहें तो आपके बालों को बिना छुए, ऐसे ही टाइट रिंग के फॉर्म में रहने दे सकती हैं या फिर इन्हें कुछ अलग कर्ल्स में भी डिवाइड कर सकती हैं। अगर आप आपके कर्ल्स को टाइट रखना चाहती हैं, तो आप इनके ऊपर एक हेयरस्प्रे भी लगा सकती हैं।
    • आप आपके कर्ल्स को सॉफ्ट भी कर सकती हैं और फिर उनमें अपनी उंगलियाँ घुमाकर उन्हें जरा सा फैला भी सकती हैं।
    • अपने कर्ल्स पर हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें, नहीं तो ये फ्रिजी (उलझे हुए) से लगने लगेंगे। आप अगर आपके बालों को हल्का सा स्मूद करना चाहती हैं, तो एक चौड़े दांतों वाली कोम्ब या पिक का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

चोटियाँ और जूड़ों का इस्तेमाल करना (Using Braids and Buns)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके बालों के...
    आपके बालों के साफ और हल्के गीले होने की पुष्टि कर लें: शुरू करने से पहले अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन कर लें। अपने बालों में किसी भी तरह की उलझन न होने की पुष्टि करने के लिए आपको इन्हें गीले में ही एक चौड़ी दांतों वाली कोम्ब से कंघी भी करना होगा।
    • अपने बालों को शावर में उस वक़्त कोम्ब फेरने की कोशिश करें, जब उनमें कंडीशनर लगा हो।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अगर आप शुरुआत से पहले अपने बालों में मूज या जैल जैसे प्रोडक्ट्स लगा लेंगी, तो ये आपके कर्ल्स को और भी अच्छी तरह से होल्ड कर सकेंगे। इन्हें इतना इस्तेमाल करें, कि आपकी लटें इनसे पूरी कवर हो जाएँ।
    • कर्लिंग मूज जैसे, एक स्पेशल कर्लिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इससे आपको बेहतर कर्ल्स मिलेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने बालों में एक वेवी लुक पाने के लिए चोटी बनाकर देखें: आप जितनी ज्यादा चोटियाँ गूथेंगी, आपको उतने ही टाइट कर्ल्स मिलेंगे। अपने सिर के दोनों तरफ, कम से कम दो चोटियाँ बनाने का प्लान करें।
    • और ज्यादा टाइट कर्ल्स पाने के लिए, चार चोटियाँ गूथने की कोशिश करें। ध्यान दें, कि ये आपके बालों के सिर्फ निचले भाग को कर्ली बनाएँगी; आपके सिर में ऊपर मौजूद ज़्यादातर बाल अभी भी स्ट्रेट ही रहेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    एक ऑल-ओवर कर्ल के लिए कुछ फ्रेंच चोटियाँ बनाकर देखें: फिर से, आप जितनी ज्यादा चोटियाँ करेंगी, आपको उतने ही टाइट कर्ल्स मिलेंगे। एक या दो चोटी बालों में भारीपन देंगी और पाँच से छह चोटियाँ छोटे-छोटे कर्ल्स देंगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने बालों में बहुत से छोटे-छोटे जूड़े (Buns) बना लें: अपने बालों को बीच से डिवाइड कर लें, फिर हर एक साइड को दो सेक्शन्स में बाँट लें। हर एक सेक्शन को रबर बैंड से अलग-अलग बाँध लें, ताकि आपके पास में अब सिर्फ चार छोटी-छोटी पोनीटेल बची रह जाएँ। बालों को निचले बाँये सेक्शन से पकड़ें और इन्हें एक लय में घुमाते जाएँ। इसे तब तक घुमाते रहें, जब तक कि इसमें खुद ही एक कर्ल न बन जाए और एक जूड़ा बन जाए। इस जूड़े को एक और दूसरी रबर से बाँध लें या बॉबी पिन से फँसा लें। अब इसे निचले दाँये तरफ और ऊपर के दो भागों पर भी दोहराएँ।
    • आप चाहें तो और ज्यादा वेवी कर्ल्स पाने के लिए, एक या दो सॉक्स बन (Bun) भी बना सकती हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जूड़े या कर्ल्स...
    जूड़े या कर्ल्स को खोलने से पहले अपने बालों के पूरी तरह से सूखने तक इंतज़ार करें: इसमें कुछ घंटों का वक़्त लग सकता है। अगर आप जल्दी में हैं, तो आप लो या मीडियम सेटिंग में ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अगर आप अपने बालों को रातभर के लिए सूखने देंगी, तो आपको और भी बेहतर कर्ल्स मिलेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    जब आप अपने जूड़ों और चोटियों को खोलेंगी, तब आपके कर्ल्स बहुत टाइट रहेंगे। आप चाहें तो उनमें अपनी उंगलियाँ फेरकर, उन्हें फ्लफ कर सकती हैं। उन पर ब्रश न फेरें, नहीं तो ये एकदम उलझे हुए से लगेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 5:

नेचुरल कर्ल्स लाना और फ्रिज (Frizz) कम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बालों को एक हफ्ते में तीन बार से ज्यादा न धोएँ:
    आप आपके बालों को जितना ज्यादा बार धोएँगी, ये उतने ही ड्राइ होते जाएंगे। ये अगर ड्राइ हैं, तो ये कर्ली दिखने के बजाय और ज्यादा फ्रिजी नजर आएंगे। हालाँकि, आप अपने बालों के ऊपर अक्सर कंडीशनर इस्तेमाल कर सकती हैं, या फिर को-वॉशिंग (co-washing) भी करके देख सकती हैं, जिसमें अपने बालों को शैम्पू की जगह, सिर्फ कंडीशनर से धोना शामिल होता है।
    • शैम्पू इस्तेमाल करते वक़्त, इसे आपके बालों के छोर के बजाय ज्यादा से ज्यादा आपके स्कैल्प पर इस्तेमाल करने की कोशिश करें।
    • कंडीशनर इस्तेमाल करते वक़्त, इसे स्कैल्प पर कम और छोर पर ज्यादा इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सल्फेट-फ्री हेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें:
    सल्फेट्स काफी कठोर क्लीनिंग एजेंट होते हैं और ये आपके बालों को ड्राइ, बेजान और फ्रिजी बना सकते हैं। इसी वजह से सल्फेट वाले शैम्पू और दूसरे प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करने से बचना ही बेहतर माना जाता है।[८]
    • ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स की तलाश करें, जिनके ऊपर “सल्फेट-फ्री (sulfate-free)” लिखा हुआ हो।
    • इसके साथ ही आपको हर तीसरे या चौथे दिन के बजाय, हर एक दिन के बाद अपने बालों को धोने के बारे में सोचना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने कर्ल्स को स्टाइल करने के लिए एक चौड़े दांतों वाली कोम्ब का इस्तेमाल करें: अपने सूखे बालों के ऊपर कभी भी हेयरब्रश का इस्तेमाल न करें। ये आपके कर्ल पैटर्न को तोड़ देगा और आपके बालों को फ्रिज कर देगा। अपने कर्ल्स को ठीक करने के लिए एक चौड़े दांत की कोम्ब का यूज करें।[९]
    • हमेशा पहले नीचे से शुरुआत करें और अपने बालों को कभी भी सीधे जड़ों से न सुलझाएँ। इस तरह से आपके बाल खिंच और टूट सकते हैं।
    • हालाँकि, आप अपने हल्के गीले बालों पर एक हेयरब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस इन्हें छोटे-छोटे सेक्शन में, पहले नीचे से शुरुआत करने की पुष्टि कर लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अगर आपको अपने बालों को ब्लो ड्राइ करना पड़ रहा है, तो पहले अपने बालों को हीट प्रोटेक्टिंग स्प्रे से भी स्प्रे कर लें। फिर, एक लो या मीडियम हीट सेटिंग और एक डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें। ये आपके कर्ल्स के नेचुरल पैटर्न को बनाए रखने में मदद करेगा।
    • आपके बालों के हल्के से गीले होने के साथ ही, अपनी उंगलियों के जरिए कर्ल्स बनाने की कोशिश करें। एक कर्ल को अपनी उंगली पर ज़ोर से लपेट लें, फिर बहुत आराम से अपनी उंगली को स्पाइरल मोशन में घुमाते जाइए। दूसरे कर्ल्स के लिए भी इसे रिपीट करें। ये आपके कर्ल्स को आकार देने में और इन सबको एक ही डाइरेक्शन में बनाए रखने में मदद करेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों को...
    अपने बालों को एक टी-शर्ट या एक माइक्रोफाइबर टॉवल से सुखा लें: रोज इस्तेमाल की जाने वाली टॉवल्स कर्ल्स के लिए बहुत रफ हो सकती हैं। फाइबर किसी भी कमजोर बाल को फँसा सकती है और उन्हें तोड़ भी सकती है। इसकी बजाय, अपने बालों को एक माइक्रोफाइबर टॉवल या टी-शर्ट से सुखाने की कोशिश करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने कर्ल्स को बढ़ाने या फ्रिज को कम करने के लिए कुछ हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें: ब्यूटी स्टोर्स और सलोन पर ऐसे कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो आपके नेचुरल कर्ल्स को उभारने में मदद कर सकते हैं। इनमें से ज़्यादातर को हल्के से गीले बालों के ऊपर लगाया जाना होता है, वहीं कुछ को आपके सूखे हुए बालों के ऊपर भी लगाया जा सकता है।[१०] शुरुआत करने के लिए, यहाँ कुछ आइडियाज दिये गए हैं:
    • कर्ल्स को उभारने के लिए अपने हल्के गीले बालों के ऊपर मूज और जैल्स का इस्तेमाल करें। एक ग्रेप-साइज़ के भाग के साथ शुरुआत करें और फिर इसे अपनी उंगली से लगा लें।
    • फ्रिज को कम करने के लिए अपने सूखे बालों पर ऑइल्स का इस्तेमाल करें। मटर के दाने के आकार से शुरुआत करें और बालों के छोर पर ज्यादा फोकस करें। नेचुरल आर्गन ऑइल (Argan oil), कोकोनट ऑइल या जोजोबा ऑइल (jojoba oil) का इस्तेमाल करें।
    • बीच वेव्स (beach waves) तैयार करने के लिए एक सी साल्ट स्प्रे (sea salt spray) का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें, कि इसकी वजह से आपके बाल कुछ चिपके हुए से बन सकते हैं। आप समुद्री नमक को पानी के साथ मिलाकर, अपने घर पर भी सी साल्ट स्प्रे तैयार कर सकती हैं।
    • अपने सूखे या गीले बालों के ऊपर एक एंटी-फ्रिज क्रीम का इस्तेमाल करें। अंगूर के आकार की मात्रा के साथ शुरुआत करें और अपने बालों की किनारों और सबसे बाहरी लेयर पर फोकस करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    बालों को रेगुलरली ट्रिम करने से स्प्लिट एन्ड्स को कम करने में मदद मिलेगी। आप इस अवसर का इस्तेमाल किसी भी लेयर को समान करने या बालों में एक लेयर एड करने के लिए भी कर सकती हैं। लेयर्स आपके बालों में कर्ल्स लाने का एक अच्छा रास्ता होता है; स्ट्रेट, नॉन-लेयर्ड हेयर आपके बालों में वजन को कम कर सकते हैं और इन्हें कुछ हद तक स्ट्रेट भी दर्शा सकता है।[११]
विधि 5
विधि 5 का 5:

पिन कर्ल्स बनाने के लिए बॉबी पिन्स का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सारी चीज़ें इकट्ठी कर लें:
    बॉबी पिन्स, जिन्हें कई दशकों से इस्तेमाल किया जाते आ रहा है, आप इनके जरिए भी काफी सारे नेचुरल कर्ल्स पा सकती हैं। बॉबी पिन्स इस्तेमाल करने के लिए किसी भी तरह के महँगे या केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जरूरत भी नहीं पड़ती है। पिन कर्लिंग, बालों की छोटी लटों को एक लूप में ऊपर की तरफ घुमाकर और फिर उन्हें स्कैल्प पर पिन लगाकर रोककर, कुछ घंटों तक इंतज़ार करने की प्रोसेस होती है।[१२] यहाँ पर आपके लिए जरूरी सामान की लिस्ट दी हुई है:
    • बॉबी पिन्स (Bobby pins)
    • मूज (ऑप्शनल)
    • कोम्ब (कंघी)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 धुले हुए, गीले बालों से शुरुआत करें:
    आपके बाल एकदम बहुत ज्यादा गीले भी नहीं होने चाहिए, नहीं तो फिर इन्हें सूखने में बहुत ज्यादा वक़्त लगेगा। अगर जरूरत हो, तो अपने बालों में से एक्स्ट्रा मॉइस्चर निकालने के लिए उन्हें एक सॉफ्ट टॉवल से सुखा लें।
    • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा स्ट्रेट हैं और इन पर कर्ल्स अच्छे से नहीं ठहर पाते हैं, तो ऐसे में आपको इनके ऊपर एक स्टाइलिंग मूज लगाना होगा।[१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    ऐसा करने से आपको आपके बालों की कर्लिंग डाइरेक्शन को समझने में मदद मिलेगी। लेफ्ट साइड पर काम करते वक़्त, आप आपके बालों को क्लॉक-वाइज़ डाइरेक्शन में मोड रही होंगी। अपने सिर के राइट साइड पर काम करते वक़्त, आप अपने बालों को काउंटर-क्लॉकवाइज़ डाइरेक्शन में मोड़ेंगी। ये एक ही तरह के कर्ल्स तैयार करने में मदद करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने सिर के ऊपरी हिस्से से बालों का एक 1 in (2.5 cm) चौड़ा सेक्शन लें: सुनिश्चित कर लें, कि ये भाग इतना छोटा है, कि इसे आपके सिर पर, बॉबी पिन से एकदम सीधे लगाया जा सके। अगर आप अपने बालों के सेक्शन को बहुत मोटा लेंगे, तो इसे सूखने में बहुत ज्यादा वक़्त लगेगा। साथ ही, अगर बालों का सेक्शन बहुत मोटा होगा, तो बॉबी पिन्स उसे होल्ड नहीं कर पाएँगी।
    • अपने बालों को सेक्शन में डिवाइड करने के लिए कोम्ब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • साथ ही आपको अपने कुछ बालों को क्लिप में फँसाकर भी रखना होगा, ताकि आप एक बार में आपके बालों के छोटे सेक्शन पर ही अच्छी तरह से फोकस कर सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    अपने बालों के सेक्शन को ज्यादा से ज्यादा स्ट्रेट रखने की पूरी कोशिश करें। पहले बालों के रूट से शुरू करें और कोम्ब को धीरे-धीरे सेक्शन के नीचे की ओर लेकर जाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    बालों के छोर को अपनी उंगली पर रखें और इसे अपनी उंगली पर लपेटना शुरू कर दें, मोड़ते हुए सेक्शन के ऊपर तक पहुँच जाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपनी उंगली को कर्ल से बाहर निकाल लें:
    आपके अपनी उंगली को, कर्ल के बीच में से खींचते वक़्त, अपने कर्ल को अपने हाँथों से संभाल कर रखने की पुष्टि जरूर कर लें। इसे अपने सिर के करीब दबा दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    जैसे कि, आपको मालूम है, कि बॉबी पिन्स आपके कर्ल से खिसक सकती हैं, इसलिए उनके जरिए एक एक्स (X) शेप बनाने की कोशिश करें। ये आपके कर्ल्स को उनकी जगह पर बने रहने में मदद करेगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to नेचुरल कर्ल्स (Curls) पाएँ
    इन स्टेप्स को अपने बचे हुए बालों के लिए भी रिपीट करें: याद रखें, कि आपको अपने बालों को हमेशा अपने चेहरे के तरफ ही कर्ल करना है। इसका मतलब कि, जब आप आपके लेफ्ट साइड पर काम करेंगी, तब आपको क्लॉकवाइज़ कर्ल करना है; और जब आप आपके सिर के राइट साइड पर कर्ल करेंगी, तब आपको एंटी-क्लॉकवाइज़ कर्ल करना है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 बॉबी पिन्स को...
    बॉबी पिन्स को निकालने से पहले कम से कम तीन घंटे तक इंतज़ार करें: बॉबी पिन्स निकालने से पहले आपके बालों को पूरी तरह से सूख जाना चाहिए। अगर आप किसी जल्दी में हैं, तो ऐसे में आप अपने बालों के सूखने की प्रोसेस में तेज़ी लाने के लिए, लो से मीडियम हीट सेटिंग्स पर एक हेयर ड्रायर का यूज भी कर सकती हैं।
    • बॉबी पिन्स को हटाने के बाद आपको एकदम टाइट कर्ल्स मिलेंगे। आप चाहें तो इनमें अपनी उंगली घुमाकर, इन्हें जरा सा लूज कर सकती हैं। ये उन्हें जरा सा ब्रेक कर देंगी और उन्हें जरा फ़्लफ़ी भी बना देंगी।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 समाप्त।

सलाह

  • अगर आप एक कर्लिंग आयरन इस्तेमाल करने का सोच रही हैं, तो ऐसा करने से पहले एक हीट-प्रोटेक्टिंग स्प्रे लगाना न भूलें। ये आपके बालों को बर्बाद होने से बचाए रखेगा।
  • ट्रीटमेंट्स के बीच में अपने बालों को एक ब्रेक दें, ताकि ये रिकवर हो जाएँ और ये ड्राइ होने से और झड़ने से बच जाएँ। इन टेक्निक्स को हर हफ्ते में ज्यादा से ज्यादा तीन से चार बार तक ही इस्तेमाल करें।
  • नहा लें (अपने बालों को गीला करने के लिए), फिर एक (या और ज्यादा) प्लेट करें, फिर इसे हेयर ड्राइ करें या इसे रातभर के लिए बालों में ही रहने दें, फिर इसे निकाल लें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Christine George
सहयोगी लेखक द्वारा:
मास्टर हेयर स्टाइलिस्ट एवं कलरिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Christine George. क्रिसटीन जॉर्ज एक मास्टर हेयर स्टाइलिस्ट, कलरिस्ट तथा Luxe पार्लर की मालिक हैं, जो लॉस एंजलिस कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक प्रमुख बुटीक सैलून है। क्रिसटीन को हेयर स्टाइलिंग और कलरिंग का 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इन्हें कस्टमाइज हेयर-कट्स, प्रीमियम कलर सर्विसेज, क्लासिक हाईलाइट, कलर करेक्शन और बैलेज कलरिंग में विशेषज्ञता हासिल है। इन्होंने न्यूबेरी स्कूल ऑफ ब्यूटी से कॉस्मेटोलॉजी की डिग्री हासिल की है। यह आर्टिकल २,०२४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?