कैसे डार्क ब्राउन या ब्लैक बालों को प्लेटिनम ब्लोंड या व्हाइट में ब्लीच करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ऐसे लोग, जिनके बाल बहुत ज्यादा ब्राउन हैं, उनके लिए ब्लीच करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आपके बाल डार्क ब्राउन या एकदम ब्लैक हैं, तो ऐसे में प्लेटिनम ब्लोंड या व्हाइट का परफेक्ट शेड पाना असल में एक बड़ा चैलेंज हो सकता है। बस जरा से टोनिंग मिक्स्चर और ब्लीच के साथ, आप एकदम नेचुरल तरीके से इन्हें पा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

खूबसूरत रिजल्ट पाने के लिए प्लानिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके बाल ब्लीचिंग...
    आपके बाल ब्लीचिंग सहने के लायक हैं या नहीं, जानने के लिए चेक करें: इस मात्रा में ब्लीचिंग करने से होने वाले सीरियस डैमेज को अवॉइड करने का और कोई रास्ता नहीं है। कुछ स्टाइलिस्ट्स पहले से कलर-ट्रीट या प्रोसेस किए हुए बालों को ब्लीच नहीं करते हैं। किसी भी खतरनाक रिजल्ट्स से बचे रहने के लिए, पहले ही हेयरड्रेसर से बात लें।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पहले से भरपूर वक़्त निकालकर रख लें:
    डार्क हेयर को ब्लोंड में, खासतौर पर प्लेटिनम ब्लोंड या व्हाइट में ब्लीच करने के लिए बीच में रेस्ट देते हुए, कई दिनों तक ब्लीचिंग प्रोसेस को रिपीट करना पड़ सकता है।[२] एकदम फौरन खूबसूरत ब्लोंड लॉक्स पाने की उम्मीद मत लगा लें: ये आपको धीरे-धीरे मिलेगा।
    • चूंकि इस दौरान बीच में कुछ ऐसी स्टेज भी आएंगी, जब आपके बाल हल्के से ऑरेंज-रंगत लिए हुए, कॉपर या दूसरे कुछ ब्लोंड कलर से हटके रंगत लिए हुए होंगे, इसलिए इन्हें संभालने के लिए तैयार रहें या हैट्स, स्कार्फ और दूसरी हेयर एक्सेसरीज़ से ढ़ँक लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक सही ब्लीच चुनें:
    आपको हेयर डाइ के लिए कई तरह की चॉइस मिल जाएंगी और आपके लिए अपने बालों के कलर के हिसाब से एक सही ब्लीच चुनना बहुत जरूरी है।
    • एक ऐसी ब्लीच किट चुनें, जिसमें ब्लीच पाउडर और लिक्विड पेरोक्साइड शामिल हो। ये डार्क हेयर के लिए सही सूट होने वाला एक स्ट्रॉंग फॉर्मूला है।
    • पेरोक्साइड कई अलग-अलग स्ट्रेंथ में आता है, जो 10 वॉल्यूम से 40 वॉल्यूम की रेंज में होता है। एक बात याद रखें, कि चूंकि 40 वॉल्यूम स्कैल्प को जला भी सकती है, इसलिए ये जनरल ब्लीचिंग के लिए बहुत स्ट्रॉंग होती है। इसे सिर्फ डार्क हेयर की टिपिंग करने के लिए यूज किया जाता है, जिसमें ये स्किन के कांटैक्ट में नहीं आता है। 30 वॉल्यूम, 20 या 10 वॉल्यूम से कहीं ज्यादा तेज़ी से काम किया करती है।[३]
    एक्सपर्ट का जवाब
    Q

    एक विकिहाउ रीडर ने पूछा: "डार्क हेयर को ब्लीच करने के लिए, मुझे किस डेवलपर का यूज करना चाहिए?"

    How.com.vn हिन्द: Ashley Adams

    Ashley Adams

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    एशले एडम्स इलिनोइस में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट हैं। उन्होंने 2016 में जॉन एमिको स्कूल ऑफ हेयर डिजाइन में कॉस्मेटोलॉजी की शिक्षा पूरी की।
    How.com.vn हिन्द: Ashley Adams
    एक्सपर्ट सलाह
    Ashley Adams द्वारा दिया गया जवाब:

    लौरा मार्टिन, एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलोजिस्ट, कुछ इस तरह से इसका जवाब देती हैं: "ये आपको शायद अपनी सोच से अलग जरूर लग सकता है, लेकिन मैं आपको 10 या 20 वॉल्यूम यूज करने की सलाह दूँगी। एक लोअर वॉल्यूम डेवलपर काफी धीरे-धीरे उभरता है, जो बालों को कम ब्रास (brass) जैसे और बेहतर कंडीशन में छोड़ देता है।"

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 शुरुआत करने से...
    शुरुआत करने से पहले एक स्ट्रैंड टेस्ट परफ़ोर्म करें: ये बहुत जरूरी होता है: ये आपको इस बात की जानकारी देगा, कि आपको एक खूबसूरत शेड पाने के लिए, कितनी देर तक डाइ को अपने बालों में रहने देना है। स्टैंड-टेस्ट के लिए ब्लीच किट में दिए हुए इन्सट्रक्शन्स को पढ़ने की पुष्टि कर लें। आमतौर पर ये स्टेप्स कुछ इस तरह से होंगे:
    • अपने सिर के पीछे के हिस्से में मौजूद, किसी छिपे हुई जगह से कुछ हेयर स्ट्रैंड काट लें। अब किसी धागे से स्ट्रैंड्स को एक-साथ बाँध लें या फिर उन्हें एक-साथ किसी एक छोर पर टेप कर दें।
    • मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन के मुताबिक, ब्लीच पाउडर और लिक्विड पेरोक्साइड की जरा सी मात्रा मिक्स कर लें।
    • स्ट्रैंड्स को ब्लीचिंग मिक्स में डाल दें, ताकि वो पूरी तरह से सेचुरेट हो जाएँ।
    • एक टाइमर सेट करें या फिर टेस्ट के दौरान गुजरने वाले टाइम का ट्रैक रखें।
    • हर पाँच मिनट में, एक पुराने कपड़े से ब्लीच को साफ करते हुए, स्ट्रैंड्स को चेक करें।
    • ब्लीच को फिर से अप्लाई करें, और जब तक आपको ब्लोंड का चाहा हुआ शेड न मिल जाए, तब तक इस प्रोसेस को रिपीट करते रहें। अब आपको पता हो ही गया होगा, कि आपको कितनी देर तक ब्लीच को अपने बालों में रहने देना है।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों को...
    अपने बालों को रातभर के लिए पिघले हुए कोकोनट ऑइल में डुबोकर रखें: आप ब्लीच करें, इसके पहले अपने बालों और स्कैल्प को एक अनरिफाइंड कोकोनट ऑइल से मसाज दे दें। इससे ब्लीचिंग प्रोसेस से होने वाले काफी सीरियस डैमेज से आपको बालों को प्रोटेक्ट करने में मदद जाएगी। ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट पाने के लिए इसे करीब 14 घंटे तक अपने बालों में ही रहने दें।[५] ब्लीच करने से पहले आपको ऑइल को बाहर निकालने की जरूरत नहीं है।
    • अपने पिलो को ऑइल के धब्बों से बचाने के लिए, अपने बालों पर एक टॉवल लपेट लें या फिर इसकी चोटी बना लें और एक शावर कैप पहन लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने बालों को ब्लीच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपके बाल...
    अगर आपके बाल बहुत लंबे हैं, तो इन्हें चार पार्ट्स में बाँट लें: अपने माथे के बीच से लेकर, अपनी गर्दन तक, बालों के चार हिस्से करने के लिए टिंट ब्रश के पॉइंटेड एंड का यूज करें। फिर, हर एक सेक्शन को अपने कान की टिप से लेकर, अपने माथे तक आधे हिस्से में डिवाइड कर लें।
    • चारों सेक्शन को सिक्योर करने के लिए, जरूरी है, कि आप नॉन-मेटालिक पिन्स या क्लिप्स का यूज करें। ऐसा इसलिए, ताकि क्लिप्स ब्लीच में मौजूद केमिकल्स के साथ रिएक्ट न करें।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी स्किन, आइज और क्लॉथ्स को प्रोटेक्ट करें:
    ब्लीच कार्ये वक़्त आपको बेसिक सावधानियाँ बरतने का ध्यान रखना होगा। प्लास्टिक ग्लव्स पहन लें और गॉगल से अपनी आँखों को प्रोटेक्ट करें। साथ ही, पुराने कपड़े पहन लें और साथ ही फ्लोर पर दाग लगने से बचाए रखने के लिए, फ्लोर पर भी कुछ रख लें।
    • आप अपने माथे, कानों और गर्दन पर पेट्रोलियम जैली की पतली लेयर भी रब कर सकते हैं। हालांकि धब्बे हटाने के लिए, जिस तरह से डाइ के लिए पेट्रोलियम जैली की जरूरत होती है, उतनी ब्लीचिंग के लिए नहीं होती। लेकिन ये माथे, कानों और गर्दन पर ब्लीच लगने के बाद होने वाली इरिटेशन से आपको जरूर बचा सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ब्लीच मिक्स कर लें:
    एक नॉन-मेटालिक मिक्सिंग बाउल में, एक-समान मात्रा में लाइटिंग पाउडर और डेवलपर को मिला लें। क्रीम बनने तक इसे मिक्स करते रहें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मिक्स्चर अप्लाई करें:
    अपने टिंट ब्रश से, अपने स्कैल्प से करीब 1/4-1/2 इंच (about 1 cm) दूर से शुरू करते हुए, मिक्स्चर को अप्लाई करना शुरू करें।
    • अगले हिस्से तक जाने से पहले, पीछे के किसी एक हिस्से के पतले सेक्शन के पूरी तरह से सेचुरेट होने की पुष्टि करते हुए, पर ऐसा करें। अगले सेक्शन तक जाने से पहले, इस सेक्शन को पीछे एक जगह पर क्लिप कर दें।
    • पहले पीछे के दोनों क्वार्टर्स को और फिर बाद में सामने के क्वार्टर्स को ब्लीच करें।
    • इसे अपने बालों की ग्रोथ की डाइरेक्शन में, मतलब कि रूट्स से एंड तक करें।
    • जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी इसे करें: एक जैसे रिजल्ट पाने के लिए, आपको अपने सारे बालों को एक ही वक़्त पर ब्लीच करना होगा। आप चाहें तो, इसे पाने के लिए अलग-अलग वॉल्यूम्स भी यूज कर सकते हैं: जैसे कि, पहले सामने के हिस्से के लिए एक 30 वॉल्यूम और बैक में एक 20 वॉल्यूम डेवलपर का यूज करें।
    • बालों के सेचुरेट होने के बाद, प्रोसेसिंग कैप को लगा लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी प्रोग्रेस का ट्रैक रखें:
    जब तक आपको आपके द्वारा चाहे हुए रिजल्ट न मिल जाएँ, तब तक हर 10 मिनट में चेक करते रहें।
    • एक पुराने कपड़े से, छोटे सेक्शन से ब्लीच को हटाकर कलर को चेक करें। अगर आपने कंटिन्यू करने का फैसला कर लिया है, तो इस सेक्शन को पहले ब्लीच से सेचुरेट करने की पुष्टि कर लें।
    • कंसिस्टेंसी की पुष्टि करने के लिए, एक टाइमर सेट करने से आपको मदद मिल सकती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्रोसेसिंग टाइम में...
    प्रोसेसिंग टाइम में तेज़ी लाने के लिए, एक ब्लो ड्रायर से हीट अप्लाई करने के बारे में सोचें: हालांकि याद रहे, हीटिंग प्रोसेस डैमेज को बढ़ा भी सकती है, इसलिए जब तक आप जल्दी में न हों, तब तक इसे यूज न करें।
    • अगर आप अभी पहली बार ब्लीच कर रहे हैं, तो क्योंकि अभी आपके लिए प्रोसेस में लगने लायक वक़्त को जानना बहुत जरूरी होता है, इसलिए अभी इसे करने की सलाह नहीं दी जाती है। अगर आप रिपीट करने का चुनती हैं, तो फिर आप इसे हीट से स्पीड देने का चुन सकती हैं।[७]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 10-20 मिनट्स के बाद, रूट्स पर ब्लीच अप्लाई करें:
    स्कैल्प की हीट की वजह से, रूट्स के बाल, बाकी के बालों से कहीं ज्यादा जल्दी सूख जाते हैं, इसलिए ब्लीच तेज़ी से काम करेगी - इसलिए अगर आप अपने रूट्स को डाइ करने का चुन रही हैं, तो इन्हें प्रोसेस के एकदम आखिर में करने को चुनें। ऊपर डिस्क्राइब की हुई सेम सेक्शनिंग टेक्निक का यूज करें, इस वक़्त मिक्स्चर को सिर्फ रूट्स पर ही एड करें।[८]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ब्लीच को धो लें:
    एक बार जब आपके बाल पेल यलो स्टेज पर पहुँच जाएँ - या फिर आपने प्रोडक्ट को, इसके मैन्युफ़ेक्चरर के द्वारा बताए हुए मैक्सिमम टाइम तक के लिए छोडे रखा है - गुनगुने पानी से अपने बालों के ब्लीच को धो लें।
    • खासतौर पर ब्लीच किए हुए बालों के लिए बने शैम्पू से हल्के से शैम्पू कर लें। एक ऐसा शैम्पू जिसमें पर्पल टोनर है, ये ब्रासिनेस (brassiness) और यलो टोन्स को कम करने में मदद करेगा।[९]
    • अपने बालों को टॉवल से सुखा लें और नॉर्मल की तरह स्टाइल कर लें। अगर हो सके, तो स्टाइल करने के लिए हीट प्रोडक्ट्स को यूज करना अवॉइड ही करें, क्योंकि इसकी वजह से स्ट्रेस बढ़ जाएगा और आपके बालों को डैमेज भी होगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक बार जब बाल सूख जाएँ, फिर रिजल्ट्स पर गौर करें:
    सिर्फ जब आपके बाल पूरी तरह से सूख चुके हों, आप ब्लीचिंग सेशन से मिले हुए रिजल्ट्स को अच्छी तरह से देख सकेंगे। याद रखें, आपके डार्क हेयर्स को पेल ब्लोंड या व्हाइट में बदलने के लिए, कम से कम दो या तीन सेशन्स की जरूरत होगी।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 सेशन्स के बीच...
    सेशन्स के बीच में अपने बालों को दो से तीन हफ्तों तक रेस्ट करने दें: ब्लीचिंग आपके बालों के ऊपर बहुत ज्यादा हार्ड होती है। अगर आपको सामने मिले रिजल्ट्स कुछ खास पसंद नहीं आते हैं, तो फिर इसे फौरन रिपीट करने की इच्छा को रोकें! इसकी जगह पर, जब कलर डार्क से पेल हो रहा हो, तब अपने कलर को बैलेंस करने के लिए, हर एक सेशन के बाद टोनर (नीचे देखें) का यूज करें।[१०]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बालों की टोनिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक टोनर चुनें:
    एक खूबसूरत, बेलेंस्ड फिनिश पाने के लिए, इस स्टेप को करना बहुत जरूरी होता है। ब्लीचिंग हेयर के पिग्मेंट के कलर को हटा देती है और आखिर में सिर्फ एक यलो रंगत ही बची रह जाती है - ये केरेटिन (keratin) का नेचुरल कलर या आपके हेयर के प्रोटीन का कलर होगा।[११] ज़्यादातर वक़्त, ये वो नहीं होता, जिसे हम पाना चाहते हैं। बस यहीं से टोनर्स की जरूरत पड़ती है: ये कलर्स आपके बालों के कलर के साथ हल्के से फर्क को एड करके, और आपके द्वारा चाहे जाने वाले ब्लोंड को पाने में मदद करते हुए, किसी भी अनचाही टोन को बैलेंस करने में मदद करते हैं।[१२]
    • डार्क हेयर में अक्सर रेड या ऑरेंज अंडरटोन हुआ करती है, इसलिए ब्लीच करने से ये ऑरेंज हो जाते हैं। ब्लू टोनर्स ऑरेंज को बैलेंस करते हैं, वायलेट टोनर्स यलो को बैलेंस करते हैं और ब्लू-वायलेट, ऑरेंज-यलो को बैलेंस करते हैं। देखा जाए, तो आपको एक ऐसे टोनर को चुनना है, जिसमें कलर व्हील पर मौजूद आपके अंडरटोन्स के विपरीत कलर मौजूद हो। अगर आपको कोई डाउट हो, तो फिर अपने कलर को जानने के लिए, कलर व्हील को देख लें।[१३]
    • व्हाइट हेयर के लिए, एक ऐसा टोनर चुनें, जिसे व्हाइट के लिए स्पेसिफाइड किया गया हो। आप अपने बालों को व्हाइट ब्लीच नहीं कर सकते हैं: आपको इन्हें टोन करना होगा।[१४]
    • अगर आपके मन में टोनर को चुनने को लेकर सवाल हैं, तो फिर आपको प्रोफेशनल एडवाइस पाने के लिए एक ब्यूटी सप्लाई स्टोर चले जाना चाहिए या एक हेयरड्रेसर से कंसल्ट कर लेना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टोनर को तैयार और अप्लाई करें:
    ये कुछ जनरल गाइडलाइंस दी हुई हैं, लेकिन आप मैन्युफ़ेक्चरर के इन्सट्रक्शन्स को फॉलो करने की पुष्टि जरूर कर लें।
    • 1 पार्ट टोनर को, 2 पार्ट्स 10 या 20 वॉल्यूम के डेवलपर में मिक्स कर लें। अगर आपके बाल काले हैं, तो फिर 40 वॉल्यूम यूज करने के बारे में सोचें; हालांकि एक बात का ध्यान रहे, कि 40 वॉल्यूम डेवलपर की स्ट्रेंथ शायद कठोर भी हो सकती है और अगर ये आपकी स्किन पर टच भी हो जाता है, तो ये उसे बर्न कर भी कर सकता है। अगर आपको केमिकल बर्न मिले, तो अपने लिए फौरन मेडिकल अटेन्शन तलाश लें!
    • टोनर को एक-समान रूप से, ऊपर बताई हुई सेम सेक्शनिंग टेक्निक का यूज करते हुए रूट से टिप तक अप्लाई करें।
    • काफी सारे टोनर्स को सिर्फ 10 मिनट्स की ही जरूरत होती है, इसलिए इसे जल्दी से जल्दी अप्लाई करने की कोशिश करें और टाइम के ऊपर अपनी कड़ी नजर रखें।[१५]
    • ब्लीचिंग के लिए, ऊपर बताई हुई सेम स्ट्रैंड टेक्निक का यूज करते हुए, हर 5 से 10 मिनट्स के अंदर अपनी प्रोग्रेस को चेक करते रहें।
    • सावधानी रखें और व्हाइट हेयर को ओवरटोन मत करें, क्योंकि इसकी वजह से बालों में यलो या ग्रे जैसा कलर आ जाता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों को धो लें:
    शैम्पू और कंडीशन करें, फिर हमेशा की तरह स्टाइल कर लें।
    • काम पूरा होने के बाद, बची हुई ब्लीच और टोनिंग मिक्स्चर को हटाना मत भूलें।

सलाह

  • आपके बालों के पेल यलो स्टेज तक पहुँचने के बाद ज्यादा देर तक प्रोसेस मत करें।
  • अगर आपके बाल छोटे हैं (जैसे कि, शोल्डर लेंथ या इससे भी छोटे), तो ब्लीच करने के बजाय, हैवी हाइलाइट्स लेने के बारे में सोचें - इस तरह से आप अपने स्कैल्प के बर्न होने के रिस्क को बेहतर तरीके से अवॉइड कर सकेंगी।
  • बिना वॉश किए हुए बालों को ब्लीच करना बेस्ट होता है।
  • किसी और से मदद लेना, काफी मददगार हो सकता है, खासकर जब आप पहली बार ब्लीच कर रही हों - इसलिए ब्लीच के अपने बालों में एक-समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट होने की पुष्टि करने के लिए, किसी की मदद लेने के बारे में सोचें।
  • कलर ग्लॉस, टोनिंग शैम्पू और कलर केयर शैम्पू आपके ब्लोंड को बैलेंस और चमकदार बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।[१६]
  • नेचुरल ऑइल्स और प्रोटीन्स को रिस्टोर करने के लिए, ब्लीचिंग सेशन के बीच में अपने बालों को डीप कंडीशन करते रहें।
  • ट्रीटमेंट्स के बीच कम से कम बार ही शैम्पू करें, क्योंकि इसकी वजह से बालों के सॉफ्ट और प्रोटेक्टेड बने रहने के लिए जरूरी ऑइल निकल जाता है।[१७]
  • अगर हो सके, तो हीट स्टाइलिंग (हेयर ड्रायर्स, फ्लैट आयरन्स, कर्लिंग आयरन्स) को कम से कम ही यूज करें, क्योंकि इसकी वजह से कमजोर हुए बालों पर स्ट्रेस पड़ता है।
  • हर दो हफ्तों में एक बार कोकोनट ऑइल या आर्गन ऑइल ट्रीटमेंट्स लेना, ब्लीच किए हुए बालों को मेंटेन रखने का बेस्ट तरीका होता है।
  • ब्लीच को अपने स्कैल्प पर अप्लाई करने से पहले, अपने बालों के एन्ड्स पर अप्लाई करना शुरू करें, क्योंकि आपके स्कैल्प की हीट, बाकी के बालों के मुक़ाबले ब्लीच को कहीं ज्यादा जल्दी से प्रोसेस कर देगी।

चेतावनी

  • ब्लीच का यूज अपनी आइब्रोज या आइलेशेस को डाइ करने के लिए मत करें।
  • 40 वॉल्यूम डेवलपर बहुत ज्यादा हार्ष (कठोर) होता है - इसे सिर्फ तभी यूज करें, जब बहुत जरूरी हो और 40 वॉल्यूम को कभी भी टोनर के साथ में मिक्स मत करें।
  • प्रोडक्ट पैकेजिंग पर दिए हुए डाइरेक्शन्स को बहुत सावधानी से पढ़ें और फॉलो करें।
  • ब्लीच को सीधे अपने स्कैल्प पर मत अप्लाई करें।
  • एक बार में ही, पूरी ब्लीच करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि ये बहुत डैमेज कर सकती है।
  • प्रोसेस के दौरान अगर आपको जलन या इरिटेशन महसूस होने लगती है, तो अपने बालों को फौरन धो लें और अपने फिजीशियन से कंसल्ट कर लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कोकोनट ऑइल
  • ग्लव्स
  • सेफ़्टी गॉगल्स
  • ब्लीच या लाइटनिंग पाउडर
  • 30 या 40 वॉल्यूम डेवलपर, हालांकि 40 को यूज करने की ज्यादा सलाह नहीं दी जाती है
  • टोनिंग के लिए 10 या 20 वॉल्यूम डेवलपर
  • ब्लू या पर्पल बेस टोनर
  • नॉन-मेटालिक मिक्सिंग बाउल
  • नॉन-मेटालिक हेयर पिंस या क्लिप्स
  • टिंट ब्रश
  • प्रोसेसिंग या शावर कैप
  • ब्लो ड्रायर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Arthur Sebastian
सहयोगी लेखक द्वारा:
Arthur Sebastian Hair Salon के मालिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Arthur Sebastian. आर्थर सेबश्चियन सैन फ्रांसिस्को में Arthur Sebastian Hair Salon के मालिक हैं। उन्होंने 20 से अधिक वर्षों तक हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम किया है, और उनका मानना ​​है कि एक सफल हेयर स्टाइलिस्ट का असली काम जुनून और हेयरड्रेसिंग से प्यार है। उन्होंने 1998 में अपना कॉस्मेटोलॉजी लाइसेंस प्राप्त किया। यह आर्टिकल २,४६९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?