कैसे जापानी भाषा में बर्थडे विश करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जापानी में “जन्मदिन शुभ हो” कहने का उपयुक्त तरीका है “तन्जूबी ओमेदेतू” (Tanjoubi Omedetou) या “तन्जूबी ओमेदेतू गोज़ैमासू” लेकिन इन दोनों में से आप कौन सा कथन प्रयोग करेंगे, ये इस पर निर्भर करता है कि आप किससे बात कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त भी जन्मदिन से संबंधित शब्दावली (vocabulary) है जो आपके लिए जानना लाभकारी होगा। जापान में जन्मदिन मुबारक से संबन्धित यहाँ कुछ और महत्वपूर्ण सूचनाएँ हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने के लिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मित्रों से कहें “तन्जूबी ओमेदेतू”:
    यह किसी को “जन्मदिन की शुभकामनाएँ” देने का अनौपचारिक, कैजुअल तरीका है।
    • इस तरह की अभिव्यक्ति का प्रयोग आप उन्हीं लोगों के साथ करिए जिनसे आप अंतरंग हैं और जिनसे आप अनौपचारिक रूप में बात कर सकते हैं। साधरणतः, इसमें फ्रेंड्स, बहुत से क्लासमेट्स, बहुत से बच्चे, सहोदर या (चचेरे, ममेरे, फुफेरे, मौसेरे) भाई-बहन आते हैं।
    • इस तरह का प्रयोग उनके साथ न करें जिनकी सामाजिक स्थिति आप से ऊँची है जैसे गुरु, अध्यक्ष, अजनबी या बड़े। जापानी संस्कृति में शिष्टता बहुत महत्वपूर्ण है, और इस तरह के अनौपचारिक मुहावरे का प्रयोग अशिष्ट माना जा सकता है अगर इसे आप अपने से ऊंचे पद वाले से कहते हैं।
    • ”तंजूबी” (Tanjoubi) का अर्थ है “जन्मदिन”।
    • ओमेदेतु (Omedetou) का अर्थ है “बधाई”।
    • ”तंजूबी ओमेदेतु” (Tanjoubi Omedetou) के लिए “काँजी” (kanji) है 誕生日おめでとう.
    • आपको इस मुहावरे का उच्चारण ऐसे करना है “तन-जोह-बी ओह-मेह-दे-तोह।” (tan-joh-bee oh-meh-de-toh.)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 तंजूबी ओमेदेतु गोज़ैमासू
    (tanjoubi omedetou gozaimasu) का प्रयोग अधिक औपचारिक है: यह मुहावरा अधिक औपचारिक है और इसका प्रयोग जन्मदिन की बधाई देने के लिए अधिक विनीत और शिष्ट है।
    • इस मुहावरे का प्रयोग आपको हर उस व्यक्ति के साथ करना चाहिए जो सामाजिक स्थिति में आपसे ऊँचा है, जिसमें बड़े, गुरु, अध्यक्ष और अजनबी आते हैं।
    • आप इस मुहावरे का प्रयोग अपनी नेकनीयती दिखाने के लिए बराबरवालों और जो आपके अंतरंग हैं, दोनों के साथ कर सकते हैं।
    • गोज़ैमासू (Gozaimasu) का अर्थ है “बहुत ज़्यादा”, ये मुहावरा किसी को भी “जन्मदिन की बहुत बधाई” (very happy birthday) के समकक्ष है।
    • इस अभिव्यक्ति के लिए पूरी “काँजी” (kanji) है 誕生日おめでとうございます.
    • इस अभिव्यक्ति का उच्चारण “तन-जोह-बी ओह-मेह-दे-तोह गोह-ज़ा-ई-माहज़” (tan-joh-bee oh-meh-de-toh goh-za-i-mahs) है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

संबंधित शब्दावली

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आसानी से कहिए...
    आसानी से कहिए “ओमेदेतू” (omedetou) या “ओमेदेतू गोज़ैमासू” (omedetou gozaimasu):[१] हालांकि ये विशिष्ट जन्मदिन अभिव्यक्तियाँ नहीं हैं, परंतु इनकी प्रकृति बधाई की है और इनका प्रयोग किसी भी बधाई के लिए किया जा सकता है।
    • ओमेदेतू (Omedetou) का अर्थ है “बधाई” (congratulations) इस आसान तरीक़े का प्रयोग आप उनके साथ करिए जिनसे आप अंतरंग हैं या उनके साथ जो सामाजिक स्थिति में आप के बराबर या आप से कम हैं। उसमें आपके मित्र, सहपाठी, और किशोर बच्चे आते हैं।
    • ओमेदेतू (omedetou) के लिए हिरागाना (hiragana) है おめでとう। इस शब्द का उच्चारण करें ओह-मेह-दे-तोह omedetou
    • गोज़ैमासू (Gozaimasu) औपचारिकता या सत्यता पर बल देने का एक तरीक़ा है, जिसका प्रयोग बड़ों, गुरुजनों, अध्यक्षों, और सामाजिक पद प्रतिष्ठा में आपसे बड़े लोगों के साथ करना उचित है।
    • ओमेदेतू गोज़ैमासू (omedetou gozaimasu) के लिए हिरागाना है おめでとうございます। अभिव्यक्ति उच्चारण इस तरह करें, ओह-मेह-दे-तोह गोह-ज़ा-इ-माज़ (oh-meh-de-toh goh-za-i-mahs)।
  2. Step 2 पुकारिये "यत्ता!"
    (yatta!):[२] यह शब्द जोश की अभिव्यक्ति के लिए उपयोग किया जाता है, यह अंग्रेज़ी के “ये!” (yay!) की तरह है।
    • "यत्ता" (yatta) के लिए चिन्ह है やった.
    • "यत्ता" (yatta) का उच्चारण इस प्रकार करें जैसे "याह-ताह"
  3. Step 3 "ओकुरेबासेनागारा" (okurebasenagara) का...
    "ओकुरेबासेनागारा" (okurebasenagara) का उपयोग तब करिए जब बधाई देर से दी जा रही हो:[३] इस शब्द का अर्थ है "विलम्बित" (belated)।
    • जब आप किसी को विलम्ब से जन्मदिन की बधाई दे रहे हों, तो कहें "ओकुरेबासेनागारा तन्जूबी ओमेदेतू" (okurebasenagara Tanjoubi Omedetou.)
    • "ओकुरेबासेनागारा" (okurebasenagara) के लिए कांजी का कण है 遅ればせながら.
    • "ओकुरेबासेनागारा" (okurebasenagara) का उच्चारण इस तरह करें "ओह-कू-रेह-बाह-से-नाह-घा-ला" (oh-koo-reh-bah-say-nah-gha-la.)
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यदि किसी की...
    यदि किसी की आयु पूछनी हो तो कहें "तोशी वा इकुत्सु देसु का?" (Toshi wa ikutsu desu ka?) इसका लगभग अनुवाद होगा "आपकी उम्र क्या है?"[४]
    • तोशी (Toshi) (年) का अर्थ होता है "वर्ष" (year) या "आयु" (age)
    • "वा" (Wa) (は) का अर्थ है “द” (the)
    • "इकुत्सु" (Ikutsu) (いくつ) का अर्थ है “कुछ” (some)
    • "देसु का" (Desu ka) (ですか) का अर्थ है "इज़" (is)
    • पूरे प्रश्न का उच्चारण इस प्रकार करें - "तोह-शी वाह ई-कूट-सू डेसकाह" (toh-shee wah ee-koot-soo des kah)
  5. Step 5 "तन्जूबी वा इत्सु...
    "तन्जूबी वा इत्सु देसु का" (Tanjoubi wa itsu desu ka) कहकर किसी की आयु पूछ सकते हैं: इस प्रश्न का निकटतम अर्थ है कि, "आपका जन्मदिन कब है?"
    • "तन्जूबी" (Tanjoubi) (誕生日) का अर्थ है जन्मदिन, "वा" (wa) (は) का अर्थ है “द” (the), और "देसु का" (desu ka) (ですか) का अर्थ है "है" (is)
    • "इत्सु" (Itsu) (何時) का अर्थ है "कब" (when)
    • पूरे प्रश्न का उच्चारण इस तरह करें- “तन-जोह-बी वाह इत-सू डेस-काह" (tan-joh-bee wah eet-soo des kah)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 10 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,१९४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?