कैसे छिदवाने (Piercings) के बाद संक्रमित हुई जगह की देखभाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

शरीर की किसी भी जगह छिदवाने के बाद यदि उस जगह पर लालिमा या सूजन दिखाई दे रही है, तो उसमे संक्रमण हो सकता है। घर पर ही छिदवाने पर संक्रमण होना एक आम बात है, लेकिन छिदवाने के बाद यदि उस जगह की कुछ दिनों तक ठीक प्रकार से देखभाल न करें तो संक्रमण बढ़ सकता है। यदि छिदवाने के कुछ हफ़्तों बाद तक आप उसे साफ और माइश्चुराइज़ रखेंगे, तो आप इस परेशानी से बच सकते हैं, लेकिन फिर भी कई बार आप कितना भी ध्यान क्यों न रखें संक्रमण हो ही जाता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

छिदवाने पर संक्रमित हुई जगह का उपचार करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 छिदवाने पर संक्रमित...
    छिदवाने पर संक्रमित हुई जगह के लक्षणों के बारे में जाने: संक्रमण ज़्यादातर घर पर ही छिदवाने से या छिदवाते समय गलती की वजह से होता है। यदि आपको निम्न में से कोई भी लक्षण महसूस हो तो आपको छिदवाई हुई जगह पर संक्रमण हो सकता है:
    • दर्द या तकलीफ
    • बहुत ज्यादा लाल होना
    • सूजन
    • मवाद या खून आना [१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उपचार करने के लिए इंतजार न करें:
    अगर ध्यान नहीं दिया तो संक्रमण तुरंत फैल जाएगा, और यदि जल्दी से और ध्यान से साफ किया जाए तो ज़्यादातर संक्रमण हट सकता है। कोई भी सवाल हो तो आपने जहां से छिदवाया है उस जगह बात करें। जब भी संदेह हो, तो उस जगह को कुनकुने पानी और साबुन से साफ कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कान को सेलाइन सोल्यूशन से धोए:
    इस एंटीसेप्टिक (antiseptic) को आप किसी भी छिदवाने वाले पार्लर से ले सकते है या इसे घर पर भी आसानी से बना सकते है। इसे बनाने के लिए एक बड़े चम्मच से 1/8 नॉन आयोडाइज्ड सी साल्ट को एक कप पानी में डाले और इसके मिल जाने तक चलाते रहें। उस जगह को इस पानी में डुबाए या एक साफ कॉटन स्वाब से इसे कानो पर दबाते हुए 20 मिनिट तक दिन में दो बार लगाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 छिदवाई हुई जगह पर एंटीबायोटिक (antibiotic) लगाए:
    ओवर द काउंटर (over-the-counter) मिलने वाली क्रीम जैसे की पोलिमिक्सिन बी सल्फेट (polymyxin B sulfate) (पोलिस्पोरिन (Polysporin)) या बेसिट्रीसिन (bacitracin) का प्रयोग संक्रमण वाली जगह पर बैक्टीरिया से लड़ने के लिए करें। घाव पर मरहम को क्यू-टिप (Q-tip) या कॉटन स्वाब से दिन में दो बार लगाए।
    • यदि त्वचा पर लाल चकते या खुजली हो रही है, तो मरहम का उपयोग करना बंद कर दें। लाल चकते, एलर्जी (allergy) या प्रतिक्रिया से हो सकते है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सूजन और दर्द...
    सूजन और दर्द को कम करने के लिए कोल्ड पैक (cold pack) लगाए: आइस पैक से छिदवाई हुई जगह के आप पास की सूजन कम होगी जिससे की संक्रमण को ठीक होने में मदद मिलेगी। बर्फ को कभी भी त्वचा पर सीधे न लगाए इससे टिशू (tissue) को नुकसान पहुँच सकता है। त्वचा और कोल्ड पैक के बीच में कोई कपड़ा या तौलिया रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जिससे छिदवाया है उससे बात करें या मिलने जाए:
    वो आपको छिदवाई हुई जगह और लक्षण को देखकर सलाह देंगे। और वो छिदवाने के बाद की जाने वाली सफाई की प्रक्रिया करेंगे, जिससे की संक्रमण को जल्दी से हटाने में मदद मिलेगी।
    • सामान्य से संक्रमण के लिए वो आपको उपचार के तरीके बताएगे।
    • गंभीर संक्रमण के लिए वो आपको डॉक्टर के पास घाव की विस्तृत जानकारी और कुछ सुझाव के साथ भेजेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 यदि संक्रमण 48...
    यदि संक्रमण 48 घंटे से ज्यादा समय रहे या बुखार हो, तो डॉक्टर के पास जाए: डॉक्टर आपको संक्रमण के उपचार के लिए कुछ सुझाव देंगे, समान्यतः एक ओरल एंटीबायोटिक (oral antibiotic) देंगे। यदि आपको घर पर उपचार करने के बाद भी कोई सुधार नहीं दिख रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। निम्न लक्षण होने पर दिखाए:
    • मांसपेशियों या जोड़ो में दर्द
    • बुखार
    • ठंड लगना
    • जी मचलना या उल्टी होना[२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

छिदवाई हुई जगह को संक्रमण से बचाए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 छिदवाई हुई जगह को बार-बार साफ करें:
    कुनकुने पानी और साबुन का उपयोग करके, एक मुंह साफ करने वाले कपड़े से उस जगह को साफ करें। धूल, जमा हुआ मैल और बैक्टीरिया को उस जगह से दूर रखकर उसे संक्रमण से बचा सकते हैं।
    • व्यायाम करने, बाहर से आने के बाद, खाना बनाने के बाद और सफाई करने के बाद उस जगह को सुनिश्चित रूप से साफ करें।
    • अल्कोहल लगाने से, बैक्टीरिया तो हट जाते हैं, लेकिन इससे आपकी त्वचा रूखी हो जाती है और इस वजह से संक्रमण हो सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दिन में दो...
    दिन में दो बार सेलाइन सोल्यूशन (saline solution) से छिदवाई हुई जगह को धोएँ: आप सेलाइन सोल्यूशन को उस जगह से जहां से आपने छिदवाया है वहाँ (piercing parlor) से ले सकते हैं, या फिर आप इसे घर पर ही केवल दो सामग्री का प्रयोग करके बना सकते हैं, इसे बनाने के लिए एक बड़े चम्मच से 1/8 नॉन आयोडाइज्ड सी साल्ट (non-iodized sea salt) को एक कप डिस्टिल्ड वॉटर (distilled water) में डालें और इसके मिल जाने तक चलाते रहें। छिदवाई हुई जगह को नमक के पानी में डुबाए, या एक साफ कॉटन स्वाब (cotton swab) को पानी में डुबाए और इसे उस जगह पर 20 मिनिट के लिए दिन में दो बार लगाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने हाथ साफ रखें:
    गंदे हाथ ही संक्रमण का सबसे पहला कारण होता है, इसलिए जब भी आप उस जगह को छूए या हाथ लगाए उससे पहले अपने हाथों को अच्छे से धो लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 छिदवाई हुई जगह के आस पास चुस्त कपड़े न पहने:
    यदि आपने ऐसी जगह पर छिदवाया है जो की लगातार आपके कपड़ो के संपर्क में आकर घिस रही है, तो ढीले कपड़े पहने। यह विशेष रूप से नाभि, जननांग, निप्पल (nipple) या शरीर के अन्य हिस्सो में जो छिदवाते हैं उनके लिए बिल्कुल सही है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 छिदवाने के 2-3...
    छिदवाने के 2-3 दिन बाद तक पूल (pool), हॉट टब (hot tub), या जिम (gym) न जाए: इन जगहों पर नमी और बैक्टीरिया के होने की संभावना ज्यादा होती है, जिससे की संक्रमण हो सकता है। आपकी छिदवाई हुई जगह एक खुला घाव होता है इसलिए ये बाकी की त्वचा की तुलना में ज्यादा तत्परता से बैक्टीरिया को अवशोषित करता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इस बात को...
    इस बात को जाने की नया छिदवाने के बाद कुछ दिनों तक उस जगह पर सूजन आ सकती है: इसलिए छिदवाने के कुछ दिनों बाद यदि आपको उस जगह पर लालिमा या तकलीफ होती हुई महसूस हो तो परेशान न हो। यह आपके शरीर में पंचर (puncture) हो जाने के बाद की सामान्य प्रक्रिया है। सूजन आना सामान्य है और यह आसानी से आइस पैक (ice pack) और आइबोप्रोफेन (ibuprofen) का प्रयोग करके ठीक हो जाती है। यदि सूजन 3-5 दिनों से ज्यादा समय तक रहती है, तो आपको उस जगह पर संक्रमण हो रहा है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 यदि आपको संक्रमण...
    यदि आपको संक्रमण को लेकर चिंता हो रही है, तो पहने हुये आभूषण को उस जगह से उतार लें: यदि उस जगह से मवाद आ रहा है, ज्यादा दर्द या सूजन हो रही है, तो फिर आभूषण को निकाल दें और संक्रमित जगह को साबुन और पानी से साफ करें। यदि आपको संक्रमण नहीं हुआ है, तो अपने आभूषण को न निकाले, नहीं तो इसे वापस से पहने के लिए आपको फिर से छिदवाने के लिए अपोइटनमेंट (appointment) लेना पड़ेगा।[३]
    • आभूषण को गर्म और साबुन वाले पानी से साफ करें और यदि आपको उस जगह पर हल्की सी लालिमा और सूजन हो तो वापस पहन लें। इससे संक्रमण होने से बचेगा।

सलाह

  • सी साल्ट में डुबाकर करने वाले उपाय को दिन में कम से कम एक बार करें।
  • हमेशा छिदवाई हुई जगह को छूने से पहले हाथों को धो लें।
  • सरफेस पियर्सिंग (surface piercings) जैसे की निप्पल पर छिदवाई हुई जगह, के लिए सी साल्ट और गर्म पानी को गर्म गिलास में मिलाए और इसे छिदवाई हुई जगह पर रखें और इसे 5-10 मिनिट तक पानी में डूबे रहने दें।
  • छिदवाने के बाद संक्रमित हुई जगह से आभूषण को न निकाले। यदि आप ऐसा करेंगे तो वो ठीक तो हो जाएगा, लेकिन संक्रमण आपकी त्वचा के अंदर ही रहेगा और इसे ठीक होने में और परेशानी होगी।
  • हर बीस मिनिट के अंतराल में हॉट कमप्रेस्स (hot compress) लगाए, ताकि सूजन कम हो और संक्रमण खत्म हो जाए।
  • यदि आप संक्रमण को लेकर चिंतित नहीं है, तो भी उस जगह की सफाई करने से उसे अच्छे से और जल्दी से ठीक होने में मदद मिलेगी।
  • संक्रमण होने पर तुरंत उसका ध्यान दें, क्योंकि यह तेजी से फैलने लगता है।
  • आप असली सोने या चाँदी के ईयररिंग (earrings) ही पहने, क्योंकि अन्य प्रकार (सर्जिकल स्टील (surgical steel) आदि) भी समस्या का कारण हो सकते है।

चेतावनी

  • छिदवाई हुई जगह को बाहर खुला न छोड़ें।
  • यदि आपको बहुत ज्यादा दर्द या बुखार हो रहा है, तो डॉक्टर को दिखाए, क्योंकि आपको संक्रमण को दूर करने के लिए दवाई की जरूरत है।
  • जरूरत पडने पर डॉक्टर के पास तुरंत जाए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सी साल्ट,
  • 1 कप पानी,
  • छेदने वाला,
  • स्प्रे या क्लीनर (Spray or cleaner) जो की आपके छेदने वाले ने दिया हो। यह ध्यान रखें की इसे जरूरत से ज्यादा उपयोग न करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १०,७५३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,७५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?