कैसे फ़्लर्ट करें (Flirt Kaise Kare, Tips in Hindi)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

साधारण शब्दों में, फ्लर्टिंग का मतलब है, किसी को ये दिखाना की आप उसकी तरफ आकर्षित हैं | अगर आप किसी के साथ फ्लर्ट करने के लिए तैयार हैं, तो इसका मतलब है की आप उसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं और आपका आकर्षण उनके लिए काफी तीव्र है ! फ्लर्टिंग की शुरुआत करने में पहले पहल चिंता होती है, पर घबराएं नहीं- जिसको आप “सच” में पसंद करते हैं उसके सामने नर्वस होना आम बात है लेकिन आत्मविश्वास से किसी के साथ फ्लर्ट करने के कई तरीके हैं | चाहे आप टेक्स्ट, ऑनलाइन या व्यक्तिगत तौर पर फ्लर्ट कर रहे हैं आपको अपनी भावनाएं व्यक्त करने, और दूसरे व्यक्ति को उनके बारे में शक में रहने के बीच एक तालमेल बैठाना होगा | अगर आप ये जानना चाहते हैं की फ्लर्ट कैसे करें या फिर आपको किसी को जानने में मदद चाहिए, तो ये आर्टिकल आपको इस जुड़ी हुई राय देगा |

विधि 1
विधि 1 का 2:

आमने सामने फ्लर्ट करना (Flirting In-Person)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑय कांटेक्ट बनाएं:
    जब आप फ्लर्ट करने की कोशिश करना शुरू करते हैं तो सबसे पहले ऑय कांटेक्ट बनाना सबसे सहज और उत्तम रहता है | आप उस व्यक्ति की आँखों में गहरायी से झाँक सकते हैं, लेकिन बीच बीच में नज़र हटा लें नहीं तो मामला सीरियस हो सकता है | इसे कुछ इस तरह से करें:
    • देखते हुए पकड़े जायें | उसको घूरे नहीं, बल्कि थोड़ी थोड़ी देर में नज़र डालते रहें | ऐसा तब तक करते रहें जब तक वह आपको ऐसा करते पकड़ नहीं ले | एक पल के लिए देखते रहें, मुस्कुराएं और नज़र फेर लें |
    • जब आप उससे बात कर रहे हों तो उसकी आँखों में देखें, ख़ास तौर से बातचीत के प्रमुख मौकों (जैसे जब आप उसे कॉम्प्लीमेंट दे रहें हों) पर |
    • अपने क्रश को देख विंक करें या अपनी भौहों को हलके से उठाएं | वैसे तो थोड़ा चीज़ी लगता है पर अगर हिसाब से करें तो सही रहेगा | ऐसा तब करें जब आप किसी कमरे में हों और उस व्यक्ति की तरफ देख रहे हों, या फिर जब आप एक ग्रुप में मिल कर बात कर रहे हों और आपको कुछ उससे ही सिर्फ कहना हो |
    • लड़कियां भी लड़कों को देख सकती हैं, पलके झुका लें, और फिर उसको झुकी हुई पलकों से देखें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मुस्कुराएं:
    जब आप किसी ऐसे शख्स से बात करते हैं जिसे आप पसंद करते हैं, आप खुद ब खुद मुस्कुराएंगे पर कई बार आप बात शुरू होने से पहले ही अपनी मुस्कराहट का फायदा उठा सकते हैं | आप तब भी मुस्कुरा सकते हैं जब आप हॉल में उसके पास से गुजरें, या फिर कमरे के आर पार खड़े हों | आपको एक बड़ी मुस्कराहट देने की ज़रुरत नहीं है, बस; एक छोटी सी मुस्कराहट काम कर जाएगी | ऐसा करने की कोशिश करें:
    • धीरे से मुस्कुराएं | अगर आप किसी की तरफ देख रहे हैं पर बात नहीं कर रहे हैं, जोर से हंसने के बजाय धीरे से मुस्कराहट को अपने चहरे पर फैलने दें | हलकी, धीमी मुस्कराहट को अक्सर सेक्सी माना जाता है |
    • जब भी आप ऑय कांटेक्ट करें, तब मुस्कुराएं | ज्यादा असर के लिए अगर आप किसी की आँखों में देख रहे हैं, तो अचानक मुस्कुरा दें | (अगर ये एक वास्तविक मुस्कराहट है, तो व्यक्ति को आपके मुंह की तरफ देखे बिना उसका अंदाज़ा हो जायेगा- इससे आपकी आँखें सिकुड़ जाती हैं और इसे दुशेन्न स्माइल (Duchenne smile) भी कहते हैं) |
    • अपने मुँह के बजाय, अपनी आँखों से मुस्कुराने की कोशिश करें | जब आप मुस्कुराएं आपका पूरा चहरा चमक जाना चाहिए |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बात करें:
    अपना परिचय दें — या दुविधा बनी रहने दें (ऑप्शनल | अगर आप जिसके साथ फ़्लर्ट करना चाह रहे हैं उसे पहले से नहीं जानते हैं, एक इंट्रोडक्शन (उसके बिना भी ) फ्लर्टिंग शुरू करने का अच्छा तरीका है | किसी चीज़ी पिक्क आप लाइन से बात शुरू करने की अपनी इच्छा को दबाएँ | सिर्फ “Hi” कह कर अपनी इंट्रोडक्शन (परिचय) या एक सीधा सा सवाल ज्यादा असर छोड़ता है |
    • अगर आपका क्रश आपका नाम भी नहीं जानती और आप एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं तो, किसी भी पल अपने को इन्ट्रोडयूस करें | आप ऐसे कह सकते हैं, “Hi, में हूँ [नाम] | और आप.....? ये ध्यान रहे की आप उस व्यक्ति का नाम समझ जाएँ | उसका नाम याद रखने के लिए, उसके बताने के बाद एक बार और उसे दोहरा लें (जैसे “रीता, मुझे ये नाम काफी पसंद है“)
    • या, फिर अगर आप इसे एक चुनौती की तरह ले रहे हैं, तो अपनी पहचान को कुछ देर के लिए राज़ रखें | अगर वह सच में जानना चाहती है, तो वह पूछेगी या फिर आप पर बताने के लिए दबाव डालेगी |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बातचीत की शुरुआत करें:
    चाहे आप किसी व्यक्ति को जानते हो या नहीं, बातचीत फ्लर्टेशन को आगे बढ़ाने का सबसे आसान तरीका है | जिससे आप फ़्लर्ट कर रहे हैं वह आपकी हिम्मत और आत्मविश्वास से प्रभावित होगा | ये कुछ गाइडलाइन्स हैं:
    • किसी ऐसे से बात करीं जिसे आप पहले से नहीं जानते हों | कोई बातचीत शुरू करने का सबसे आसान तरीका है ऐसी कोई बात बोलें जिसका अंत प्रश्न से हो: "मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा की इस हफ्ते इतनी बारिश हुई है" या "इस स्थान पर काफी भीड़ है, है ना?" आप जो कहें वो महत्वपूर्ण नहीं है — आप बस उस व्यक्ति को खुद से बात करने के लिए न्योता दे रहे हैं |
    • जिसे आप जानते हैं उसके साथ बात करने के लिए कोई आम विषय चुनें | अगर आप उससे पहले मिले हुए हैं तो आप दोनों के बीच किसी आम रूचि या अनुभव पर बात करें | मसलन, आप कोई साथ में क्लास ले रहे हों, या वो ट्रेन जो आप दोनों ही काम के लिए लेते हैं उनके बारे में बात कर सकते हैं | फिर से, विषय महत्वपूर्ण नहीं है- ये अहम् है की आप उसे अपने से बात करने के लिए न्योता दे रहे हैं |
    • जवाब को समझें | अगर दूसरा व्यक्ति प्रेम से बात का जवाब देता है, तो ही बात को आगे बढाएं | अगर वो जवाब नहीं देता है या फिर उलझा हुआ लग रहा है, तो शायद वो आपके साथ फ्लर्टिंग करने में इंटरेस्टेड नहीं है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हलकी फुलकी बात करें:
    जब बातचीत शुरू करें तो ज्यादा निजी बातें नहीं करें | अपने आस पास एक वातावरण के बारे में, या फिर आपने अगर कोई शो देखा है उसके बारे में बात करें | अगर वह व्यक्ति बिना परेशान हुए आपके साथ विषयों पर बहस करने में रूचि दिखाए तो ठीक नहीं तो निजी जानकारी (धर्म, पैसा, रिश्ते, पढ़ाई इत्यादि) को बीच में नहीं लायें | आम तौर पर, ऐसे मुद्दों से दूर रहें, जिनसे आप निजी तौर पर जुड़े हैं (जैसे आपका या उसका धर्म) और ऐसे विषयों पर बात करें जिनमें आप दोनों का निजी हिस्सा नहीं हो |
    • जब आप हलके विषयों पर बात करे रहे हों जैसे, पेट्स, रियलिटी टेलीविज़न, या आपके पसंदीदा वेकेशन स्पॉट्स तो फ़्लर्ट करना आसान होता है | इसका मतलब ये नहीं की आपको फ़्लर्ट करने के लिए बेवक़ूफ़ दिखना चाहिए, पर इसका मतलब है की आपको गहरायी वाली बातों पर चर्चा नहीं करनी चाहिए |
    • हंसी मज़ाक करें | हंसी मज़ाक में बात करने का मतलब है की बात को ज्यादा संजीदा नहीं बनाएं, कभी मजाक में अपने क्रश को थपथपाएं, या किसी अलग से विषय पर अचानक बात करने लगें | इसका मतलब ये भी है की बातचीत के दौरान अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बॉडी लैंग्वेज की मदद से अपने इरादे व्यक्त करना:
    बिना बोले कुछ ऐसे इशारे कर आप उनको वो बता सकते हैं जो आप मुंह से नहीं कह पा रहे हैं | ये करने की कोशिश करें:
    • अपने शरीर को "खुला" रखें: अपने हाथों और पैरों को मोड़ें नहीं, क्योंकि इसका मतलब होता है की आप उस इंसान से दूरी बनाना चाहते हैं |
    • अपने शरीर को दूसरे व्यक्ति की तरफ करें | ऐसे बैठें या खड़े हों ताकि आप उस व्यक्ति का सामना कर रहे हों | अपने शरीर के ऊपरी हिस्से को उसकी तरफ रखें, और पैर भी उसी दिशा में रखें |
    • "टच बैरियर" को तोड़ दें | धीरे से उस व्यक्ति को हाथ को छूने की कोशिश करें या फिर उसके पासे से निकलते समय उससे हलके से टकराएं |
    • अपने बालों से खेलें (लड़कियां) | अपने बालों से खेलना नर्वस होने की निशानी है, जो की एक अच्छी बात है यदि आप किसी को पसंद करते हैं- आप “चाहते” हैं की वह जाने की आप नर्वस है क्योंकि इसका मतलब है आप उसमें इंटरेस्टेड हैं | जानकर इस बात को बताने के लिए, बात करते समय हलके से बालों की एक लट को अपनी उँगलियों के आस पास घुमाएं |
  7. Step 7 "टच बैरियर" को तोड़ दें:
    पहले एक दो बार जब आप अपने क्रश को छुएं, ये ध्यान रहे की आप उसको ट्रैप नहीं करें | स्थान के मुताबिक वह टच एक्सीडेंटल होनी चाहिए, उससे ज्यादा नहीं | सीधा हाथ या बांह पकड़ने का प्रयत्न नहीं करें, ऐसे कुछ करें जैसे आप उनके हाथ पर से कोई काल्पनिक वस्तु हटा रहे हैं, या फिर यूँ ही पैरों और घुटने को छूने दें |
    • आपकी ये टच की कोशिशि बिना बुरा माने ठुकराई भी जा सकती है, तो अगर आपका क्रश इस प्रकार के संपर्क के लिए तैयार नहीं है, आप उसे अपने को पूरी तरह ठुकराने के लिए मजबूर नहीं करेंगे |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 शुरूआती बात में ही उसको कॉम्प्लीमेंट दें:
    थोड़ा फॉरवर्ड लगेगा, लेकिन उसको इस बात का एहसास कराना की आप पक्की दोस्ती शुरू करने से पहले डेटिंग करना चाहते हैं फ्रेंड जोन से जल्दी बाहर निकलने का तरीका है | आत्मविश्वास दिखाएं, और मौके को हाथ से छूटने “नहीं” दें – क्या पता दूसरा मौका कब मिलेगा | इन तकनीकों का इस्तेमाल करें:
    • कॉम्प्लीमेंट देते समय ऑय कांटेक्ट बनाये रखें | यदि आपने नज़र हटाई तो आपकी नीयत पर भरोसा करना कठिन होगा |
    • अपनी आवाज़ की टोन और वॉल्यूम दोनों को हल्का सा कम कर लें | अपनी सामान्य आवाज़ से थोड़ी हलकी आवाज़ में कॉम्प्लीमेंट देने से थोड़ा सेक्सी और इंटिमेट फीलिंग आती है | इसके इलावा, उसे सुनने के लिए दूसरे व्यक्ति को आपके नज़दीक भी आना पड़ेगा |
    • अपने क्रश के और इंटरेस्ट को अपने फायदों के लिए इस्तेमाल करें| अगर आपको पता है की वह व्यक्ति किसी और को डेट कर रहा है, तो आप इस बात का फायदा अपने कॉम्प्लीमेंट में ले सकते हैं |
    • इस कॉम्प्लीमेंट को बातचीत से जोड़ लें | उदाहरण के तौर पर, अगर जिस लड़की को आप पसंद करते हैं वह ये कह रही है की उसका दिन ख़राब बीता, तो आप कह सकते हैं “ मुझे आप जैसी खूबसूरत लड़की को दुखी देखना बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा | मैं कैसे मदद कर सकता हूँ?”
    • लुक्स पर कॉम्प्लीमेंट देने से पहले थोड़ा ध्यान रखें | अगर आप किसी लड़की की आँखों की तारीफ करेंगे, तो उसे अच्छा लगेगा लेकिन अगर आप छूटते ही उसके फिगर की तारीफ करेंगे की वह डर सकती है | कोशिश करें और सिर्फ इन चीज़ों से जुड़े कॉम्प्लीमेंट दें:
      • आँखें
      • मुस्कराहट
      • होंठ
      • बाल
      • हाथ
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपनी बातों को छोटा और मधुर रखें:
    ये याद रखें की डिमांड बढ़ाने के लिए सप्लाई कम करना ज़रूरी होता है, इसलिए उस व्यक्ति से थोड़ी ही बात करें | उससे हर रोज़ नहीं बात करें | इसे एक ख़ास मौका समझ कर हफ्ते में कुछ बार ही करें |
    • बातचीत को 5 से 10 मिनट से ज्यादा लम्बा नहीं होने दें | जितनी ज्यादा देर बात होगी, उतनी ही ये सम्भावना होगी की आप की बातें समाप्त हो जाएँगी |
    • उस व्यक्ति को अपने पास आने दें | एक बार आपने बातचीत शुरू कर एक इंटरेस्ट दिखा दिया, पीछे हट जाएँ और देखें की क्या वह भी “आपसे” बात करना चाहता है | ये उसकी आपके प्रति रूचि को समझने, और टेंशन बढ़ाने का अच्छा तरीका है |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 बात को आगे बढाएं:
    अगर अभी तक आपकी फ्लर्टिंग सफल रही है, और आप दूसरे व्यक्ति को और अच्छे से जानना चाहते हैं, तो यही समय है डेट पर जाने की कोशिश करने का | ये कुछ तरीके हैं:
    • उस व्यक्ति से पूछें की क्या उसके किसी आने वाले दिन के कोई प्लैन्स हैं | मसलन, आप कह सकते हैं, “तो, तुम शनिवार रात को क्या कर रहे हो?” हाँ या ना में जवाब मिलने के बजाय इसे एक ओपन क्वेश्चन की तरह रखे- इस तरह आपको ज्यादा जानकारी मिल जाएगी | ये मत पूँछें की वह “आज रात” या फिर कल क्या कर रहा है | डेट को कुछ दिन बाद की रखें ताकि आप ज्यादा उत्सुक नहीं लगें |
    • एक ख़ास मौके का सुझाव दें और पूछें की क्या वह साथ चलना चाहेगा | ये कोशिश तब काम करती है जब आप ग्रुप डेट करने की कोशिश कर रहे हैं | आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “ हम कुछ दोस्त इस शुक्रवार मूवी जाने की सोच रहें हैं, और अगर तुम आओगे तो हमें अच्छा लगेगा |
    • सीधी बात करें | अगर आप को पूरा भरोसा है, तो बिना कुछ सोचे धावा बोल दें | मस्लन, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, “में तुम्हें डेट पर ले जाना चाहता हूँ | तुम कब फ्री होगी” ?
विधि 2
विधि 2 का 2:

टेक्स्टिंग या चैटिंग से फ्लर्टिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी एप्रोच कास्जुँल रखें:
    इतने नर्वस नहीं हो जाएँ की ये भी भूल जायें की क्या बात कर सकते हैं | इसके बजाय, शांत रहें और बातचीत को बड़े आराम से शुरू करें | अगर आपने इससे पहले उस व्यक्ति से कभी ऑनलाइन बात नहीं की है, आपको उससे बात करने का कोई बहाना आसानी से मिल सकता है, जैसे आप होमवर्क के बारे में या किसी ऐसी स्पोर्ट्स टीम के बारे में बात कर सकते हैं जिसे आप दोनों पसंद करते है | अगर आप किसी व्यक्ति को पहली बार टेक्स्ट कर रहे हैं, तो ध्यान रहे की उसे ये मालूम हो की आप कौन हैं ताकि वह डर नहीं जाए | टेक्स्ट और चैटिंग के माध्यम से बात शुरू करने के ये कुछ तरीके हैं :
    • "Hi, क्या चल रहा है ?"
    • "क्या आपने [उस इवेंट की बात करें जिसके बारे में आप दोनों जानते हैं] देखा/सुना ?"
    • "तुम्हारा हफ्ता कैसा जा रहा है?"
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बारे में ज्यादा बात नहीं करें:
    अक्सर ज़्यादातर लोग अपने बारे में ज्यादा बात करना पसंद करते हैं क्योंकि वह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में उन्हें काफी कुछ मालूम है | आसान रास्ता चुनकर सिर्फ “अपने” बारे में लगातार, बात करने के बजाय दूसरे व्यक्ति को अपने बारे में बात करने के लिए प्रोत्साहित करें | लेकिन, आप बीच में उस व्यक्ति को अपने बारे कुछ बातें बता सकते हैं जिससे उसको आपके बारे में सवाल पूछने में आसानी होगी | उसके बाद उन्हें ये मौका मिल जायेगा की वह ऐसी चीज़ों के बारे में बात करें जिनमें आप दोनों की रूचि है |
    • ये तरीका दो तरह से काम करता है: न सिर्फ ये आपकी बातचीत को आगे बढ़ाता है, पर इससे आप अपने क्रश के बारे में और बातें जान सकते हैं |
    • ये करने के लिए आपको व्यक्ति के बारे में पहले से जानकारी होना ज़रूरी नहीं है | अगर आप उसे अच्छे से नहीं जानते हैं, तो भी आप पूछ सकते हैं :
      • "तुम्हारा दिन कैसा गया?"
      • "तो तुम खाली समय में क्या करते है?"
    • अगर आप उस व्यक्ति को बिलकुल नहीं जानते, तो उसकी ऐसी किसी रूचि या शौक की बात करें जिसके बारे में आपको पता हो | मसलन, शायद वह बास्केटबाल खेलता है, या वह किताबें पढ़ने का शौक़ीन है | "तुमने कल रात वो गेम देखा?" या "क्या तुमने हाल में कोई अच्छी किताबें पढ़ी हैं?" शुरुआत करने के आसान तरीके हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ये जान लें...
    ये जान लें की आपको कब ज्यादा जानकारी मांगने की पहल करनी है: आप ज्यादा निजी मुद्दों पर बात किये बिना भी बातचीत को रोचक रख सकते हैं | उदाहरण के तौर पर, अपने क्रश से ये पूछना की क्रॉस कंट्री भागने के बारे में; उसे क्या पसंद है, इतनी जल्दी उससे पारिवारिक रिश्तों या नजदीकी दोस्ती के बारे में पूछना थोड़ा ज्यादा हो जायेगा | आप ये एक मजाकिया या फ्लिर्रटेशीयस तरीके से कह सकते हैं ताकि वह ज्यादा संजीदा नहीं लगे, या फिर ऐसे जैसे आप उसका इंटरव्यू ले रहे हों | ये कुछ तरीके हैं जिनसे आप फ्लिर्रटेशीयस तरीके से और जानकारी पा सकते हैं:
    • "तो क्या तुम सारी रात ऑनलाइन बिताना चाहते हो, या फिर तुम्हारे इस शाम की कुछ और रोचक प्लान हैं?"
    • "तो क्या तुम आज की रात के गेम में भाग लेने वाले हो?"
    • "मेने तुम्हारे प्रोफाइल पिक्चर में उस क्यूट किटी को देखा | तो क्या उसके साथ अपना सारा समय बिताते हो?"
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने क्रश को...
    अपने क्रश को बातचीत की शुरुआत में ही कॉम्प्लीमेंट कर दें: घबरा कर इस कदम को छोड़ नहीं देना- ये मुश्किल लगेगा, पर है बहुत ज़रूरी | एक कॉम्प्लीमेंट का मतलब है की आप डेटिंग में इंटरेस्टेड हैं, और आप फ्रेंड जोन से आसानी से बाहर आ सकते हैं | अगर आप अपने क्रश को कॉम्प्लीमेंट देना भूल जायेंगे और बातचीत को सिर्फ दोस्ताना स्तर पर रखेंगे, तो अगली बार बहुत देर हो जाएगी | ये कुछ कोम्प्लिमेंट्स हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं :
    • अगर आप अपने क्रश को अभी ढंग से नहीं जानते हैं, पर जानना चाहते हैं, तो उस प्रकार का कोम्प्लिम्नेट दें | कुछ ऐसा कहें, “तुमसे बात करना कितना आसान है,” या फिर “मुझे विश्वास नहीं हो रहा की में तुम जैसे रोचक इंसान को जान पा रहा हूँ” |
    • बातचीत के दौरान कॉम्प्लीमेंट देने की कोशिश करें | उदाहरण के तौर पर, अगर जिस लड़की को आप पसंद करते हैं वह ये कह रही है की उसका दिन ख़राब बीता, तो आप कह सकते हैं “मुझे आप जैसी खूबसूरत लड़की को दुखी देखना बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा | मैं कैसे मदद कर सकता हूँ?”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बोल्ड बनें...
    बोल्ड बनें: अगर इनमें से कोई भी सुझाव काम नहीं करता, तो अपने क्रश को एक बोल्ड कॉम्प्लीमेंट दें | इन सब तरीकों और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करें जो आपके क्रश के लिएय उपयुक्त बैठते हों :
    • " मुझे उम्मीद है की तुम्हें पता है की तुम बात करने के लिए मेरे सबसे पसंदीदा/सुन्दर/आकर्षक इन्सान हो इत्यादि |"
    • "माफ़ करना अगर तुम्हें ये ज्यादा लगे, पर मुझे ये कहना होगा की तुम एक गज़ब/ सुन्दर/ बेहतरीन इत्यादि व्यक्ति हो" |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाएं:
    अपनी भावनाओं के साथ जल्द ही कॉम्प्लीमेंट देने की गलती नहीं करें | अगर आप उस व्यक्ति को आपकी भावनाओं के बारे में असमंजस में छोड़ देंगे तो उससे आपका आकर्षण और बढ़ेगा, और एक रहस्यमयी एहसास भी बना रहेगा | आपको ये कोशिश करनी है की व्यक्ति खुद से ये नहीं पूछे की आप उसे पसंद करते हैं की नहीं, बल्कि ये सोचे की आप उसे “कितना” पसंद करते हैं | अगर आप सीधे ये कहेंगे की, “मेरा तुम पर क्रश है” या “मुझे तुम शुरू से ही हॉट लगे हो”, तो आप इस बातचीत से रहस्य को निकाल रहे हैं |
    • इसके बजाय, आप कोई टेक्स्ट या मेसेज भेज सकते हैं जैसे, “आज तुम अपने नए स्वेटर में क्यूट लग रहे थे” या फिर कुछ ऐसा जो बिना सब बोले फ्लिरटेशीय्स लगे |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 खुद लुभाने के...
    खुद लुभाने के बजाय अपने क्रश को ये काम करने के लिए मनाएं: हांलाकि फ्लर्टिंग से उस व्यक्ति को पता चल जाना चाहिए, की आप उसे पसंद करते हैं, आपको सारा काम खुद नहीं करना चाहिए | इस के बजाय, आपको उसकी सिर्फ इतनी तारीफ करनी है जिससे उसे पता चल जाए की आप उसमें इंटरेस्टेड हैं, लेकिन वह ये सोचता रहे की आप उसे कितना पसंद करते हैं | ऐसा करने के लिए, कोम्प्लिमेंट्स सब्जेक्टिवेली के बजाय ओब्जेक्टिवेली दें | ये कुछ सब्जेक्टिवेली और ओब्जेक्टिवेली कोम्प्लिमेंट्स के उदाहरण हैं:
    • "मुझे तुम्हारी आँखें बहुत पसंद है, वह बहुत खूबसूरत हैं" | सुनने में, ये कॉम्प्लीमेंट बहुत अच्छा लगता है, और शायद इसकी तारीफ भी हो | लेकिन एक रोमांटिक कॉम्प्लीमेंट देने में सदेव “आई लाइक/लव *खूबी डालें*” कहना एक आम गलती है | इससे दूसरे व्यक्ति को लगता है की उसने आपका दिल जीत लिया है | ये तब बढ़िया रहता है जब आपका रिश्ता बहुत मज़बूत हो, पर शुरुआत में ऐसा कहने से आप उसे “बहुत आसान” बना रहे हैं |
    • "तुम्हारी आँखें बहुत अच्छी हैं, वह बहुत खूबसूरत हैं" | हांलाकि दोनों वाक्य एक ही बात बोल रहे हैं, दूसरे वाक्य को सुन कर लग रहा की ये बात आप देख कर अपनी राय के तहत कह रहे हैं | इसका मतलब है की आपको वह व्यक्ति आकर्षक तो लगता है पर इस बात को आप सीधे नहीं कह रहे हैं | कायदे से, सुनने वाला ये बात सुनकर खुश होगा और ये जानना चाहेगा की आपको वह कितना आकर्षक लगता है |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 हलके से छेड़ें:
    क्योंकि आप बॉडी लैंग्वेज का इस्तेमाल नहीं कर सकते, आपको अपने शब्दों से ही माहौल को मस्ती वाला बनाना होगा | शुरुआत में अन्दर के जोक्स (ऐसे मौकों के बारे में जब आप दोनों मोजूद थे), व्यंग्य(“हाँ मुझे मालूम है की तुम सुबह एक राक्षस जैसे दिखते होगे”) और बढ़ा चढ़ा के बोलना(“तुम मेरे से इस काम में लाखों गुना बेहतर होगे”) |
    • ये साफ़ कर दें की आप मज़ाक कर रहे हैं | टेक्स्ट पर बात करने का सबसे बड़ा नुकसान ये है की आप शब्दों के पीछे छुपी भावनाओं को नहीं पढ़ सकते हैं | अगर आप किसी को छेड़ कर उसके साथ फ्लर्ट करना चाहते हैं, तो ये ध्यान रहे की आप उसे बता दें की ये एक मज़ाक था | आप इसके लिए विन्किंग स्माइली फेस, आल कैप्स या एक्स्क्लामेशन पॉइंट या इस्तेमाल कर सकते हैं | बस ज्यादा इमोटिकॉन का इस्तेमाल नहीं करें नहीं तो व्यक्ति को अजीब लग सकता है |
      • अगर आपने कुछ ऐसा भेज दिया है जिसको गलत समझा जा सकता है, तो उसका अर्थ साफ़ कर दें | “जोक” या “जे के” लिख कर अपने को बचा लें |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 हमेशा अपने क्रश...
    हमेशा अपने क्रश को अपनी और चाहत की उम्मीद के साथ छोड़ें: माना की आप को इस व्यक्ति से काफी समय तक बात करने की इच्छा हो रही होगी लेकिन इससे पहले की बात ठहरने लग जाए(ऐसा हर बातचीत के साथ होता है) आप बात को बंद कर दें | एक अजीब सी चुप्पी से बचने का सबसे आसान तरीका है की उसके होने से पहले ही बातचीत से बाहर आ जायें | अगर आप बातचीत को किसी अच्छे ख्याल के साथ छोड़ेंगे तो आपके बातचीत के साथी को अगली बार की बात का इंतज़ार रहेगा |
    • जाने से पहले अगली बातचीत का समय तय कर लें | कुछ ऐसा बोलें “तो में तुम्हें अब कल मिलूंगा?” या “ में तुमसे जल्द बात करूंगा” |
    • अगर आप ऑनलाइन बात कर रहे हैं, तो बंद करने से पहले ये लिख दें की आपने बातचीत का मज़ा लिया | ज्यादा पेचीदा नहीं- बस एक सादा सा “ये बहुत बढ़िया था” या “मुझे तुमसे बात करके बहुत मज़ा आया है” काफी है |
    • अपने क्रश को ज्यादा कॉम्प्लीमेंट नहीं दें | अगर आप उसकी हर खूबी पर एक कॉम्प्लीमेंट दे देंगे तो उनका अर्थ और महत्त्व कम हो जायेगा | इसके बजाय, उन्हें ऐसी चीज़ों के लिए दें जो उस व्यक्ति के लिए अहम् हैं, जैसे उनकी किसी ख़ास उपलब्धि की तारीफ करना |
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 ज्यादा संजीदा नहीं हों:
    याद रहे की फ्लर्टिंग मस्ती का दूसरा नाम है और अगर आपकी कोशिश सफल नहीं होती तो हिम्मत नहीं हारें- हर बातचीत बिलकुल सही नहीं बैठेगी | पॉजिटिव रहें, और किसी और के साथ कोशिश करें | किसी और चीज़ की तरह ही, फ्लर्टिंग भी प्रैक्टिस के साथ बेहतर होती है | ये भी ज़रूरी नहीं की हर फ्लर्टिंग के अंत में कुछ हो; हर फ्लर्टेशन के अंत में डेट हो ये ज़रूरी नहीं | कई बार, अंत में कुछ होगा इसके बजाय आप सिर्फ मस्ती के लिए फ्लर्ट करते हैं |
    • फ्लर्टिंग से आप नए लोगों से मिल, घुलमिलना और खुश रहना सीख सकते हैं | आपको उसको परफेक्ट बनाने के लिए अपने आप पर प्रेशर डालने की ज़रुरत नहीं है |

सलाह

  • फ्लर्टिंग के समय शिकायत नहीं करें | याद रहे, दुनिया सिर्फ आपके इर्द गिर्द नहीं घूमती है | अगर आप ज्यादा शिकायत करोगे, तो बाकी लोगों को आप डीप्रेस्सिंग लगेंगे और वह आप से दूर हो जायेंगे | इसका मतलब ये भी है की आप अपनी खुद निंदा कर रहे हैं जो की हम्बल — सही नहीं है |
  • जब आप किसी के साथ फ्लर्ट कर रहे हों तो फ़ोन का इस्तेमाल (टेक्स्टिंग) नहीं करें | इससे ऐसा लगता है की आप किसी और से बात करने में ज्यादा इंटरेस्टेड हैं या फिर आप किसी और के साथ रिलेशन में हैं |
  • अगर आप किसी लड़की के साथ फ्लर्ट कर रहे हैं और टच बैरियर तोड़ने के बारे में सोच रहे हैं, तो थोड़ा तमीज से पेश आयें | मसलन, जब वह अपना संतुलन खो रही हो तो आप उसे सहारा दें, जैसे जब वह गाड़ी से उतर या उसमें चढ़ रही हो, या जब वह किसी उबड़ खाबड़ स्थान या पानी के पड्डल के ऊपर से गुज़र रही हो | जब आप अपना हाथ देते हैं तो वह किस प्रकार जवाब देती है? क्या वह जल्दी हाथ में हाथ देती है ? या फिर वह हाथ छुड़ाने की जल्दी में है ?
  • तब किसी के साथ फ्लर्ट नहीं करें, यदि आपकी उसमें रोमांटिक तौर पर रूचि नहीं हो, हाँ अगर आपको मालूम है की 100% उसकी भी रूचि नहीं है तो आप ऐसा कर सकते हैं | नहीं तो, आप उनकी उम्मीद बढ़ा देंगे, जिससे आपको बाद में शर्मिंदगी या अनुचित व्यव्हार का सामना करना पड़ सकता है |
  • फ्लर्टिंग हर जगह सही नहीं रहती | मसलन किसी के अंतिम संस्कार में आप फ्लर्ट नहीं कर सकते | वर्कप्लेस में भी आप फ्लर्टिंग नहीं कर सकते | अगर आप वर्क पर फ्लर्ट करते हैं, तो अपना सबसे बेहतरीन व्यव्हार पेश करें, और यदि व्यक्ति इंटरेस्टेड नहीं है तो बात को आगे नहीं बढ़ाएं |
  • स्थान के मुताबिक फ्लर्टिंग करें | किसी लाइब्रेरी या डांस हॉल में मिलने से, शायद ज्यादा बातचीत नहीं हो पाए | ऐसी स्थिति में, मुस्कुराएं, रूचि दिखाएं, और उसके बाद कहीं मिलने का कार्यक्रम तय कर लें | लेकिन, किसी भी सूरत में, उनके पीछे इसलिए नहीं घूमें की आप उनसे बात करने में सकुचाते हैं; इससे वह आपसे डर सकता है | जो पहला मौका मिले उनसे बात कर लें |
  • अगर आपको किसी का नंबर मांगने में शर्म लग रही है, तो उसे अपना नंबर दे दें | अगर वो आप में इंटरेस्टेड हैं तो वह आपको कॉल करेंगे | आप उसे अपना ईमेल एड्रेस भी दे सकते हैं |

चेतावनी

  • कुछ मौकों पर, फ्लर्टिंग को गलत माना जाना सकते हैं | बिना मतलब का फ्लिर्रटेश्यीयस व्यहवहार योन शोषण की श्रेणी में आता है | योन शोषण उसके पीड़ित को मानसिक तौर पर प्रभावित करता है, हो सकता है ये आपके स्कूल या वर्कप्लेस के नियमों के हिसाब से गैरकानूनी हो |

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: एक महिला को सेक्स के लिए मनाएंएक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
How.com.vn हिन्द: फ़ोन सेक्स करेंफ़ोन सेक्स करें
How.com.vn हिन्द: फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनेंफ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
How.com.vn हिन्द: फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
How.com.vn हिन्द: अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करेंअपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
How.com.vn हिन्द: अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
How.com.vn हिन्द: अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
How.com.vn हिन्द: प्यार में लड़कियां कौन सी इमोजी यूज करती हैं (What Emojis Will a Girl Use if She Likes You)लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
How.com.vn हिन्द: किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थेकिसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
How.com.vn हिन्द: पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता हैपता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
How.com.vn हिन्द: किसी लड़की को इम्प्रेस करेंकिसी लड़की को इम्प्रेस करें
How.com.vn हिन्द: अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखेंअपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
How.com.vn हिन्द: किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करेंकिसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
How.com.vn हिन्द: लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 168 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ९८,३७९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: रिश्ते
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९८,३७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?