कैसे किसी लड़की का पहले से कोई बॉयफ्रेंड होने के बाद भी उसके मन में आपके लिए अहसास जगाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके मन में बसी किसी लड़की का पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है, तो फिर उसके साथ में रिश्ता बनाने की कोशिश करना, आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल जरूर हो सकता है। ऐसे में, न सिर्फ उसके सिंगल होने के मुक़ाबले, इस वक़्त पर आपको रिजेक्ट करने की संभावना ज्यादा होगी, बल्कि साथ में आपको उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड की नाराजगी का सामना भी करना पड़ेगा। अगर आप सच में उसकी केयर करते हैं और बस चाहे जो भी हो, आप एक बार अपनी तरफ से कोशिश करके देखना चाहते हैं, तो सबसे पहले इससे जुड़े रिस्क और बेनिफिट्स के बारे में एक विचार कर लें। फिर उस लड़की को पाने की कोशिश करने के लिए तैयार होने के बाद, इसे धीरे-धीरे आगे बढ़ाएँ और उसके साथ में पूरे ध्यान और सम्मान के साथ में पेश आएँ। अगर इससे कोई बात बन जाती है, तो फिर एक मजबूत रिश्ता बनाने के लिए, अपनी तरफ से मेहनत करने के लिए भी तैयार रहें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

रिश्ते को बनाने की कोशिश करने का फैसला करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खुद से पूछें,...
    खुद से पूछें, आखिर क्यों आप उसके साथ में आना चाहते हैं: इसके पहले कि आप कोई भी कदम उठाएँ, एक बार सोचकर देखें, आखिर क्यों आप किसी ऐसे इंसान को अपने प्यार में डालना चाहते हैं, जो पहले से ही किसी रिश्ते में है। क्या आप सच में उस लड़की की केयर करते हैं और आपको पूरे दिल से उसमें इन्टरेस्ट है? क्या आपको सच में ऐसा लगता है, कि वो आपके साथ में रिश्ते में आकर, उसके अभी वाले रिश्ते से भी ज्यादा खुश रहेगी? अगर ऐसा नहीं है, तो फिर अभी रुक जाएँ और एक बार पूरी गंभीरता के साथ इस के बारे में विचार करें, कि उसके साथ में अपना रिश्ता बनाने की कोशिश करना एक सही फैसला है भी या नहीं।[१]
    • जैसे, अगर आप उसे सिर्फ इसलिए पाना चाहते हैं, क्योंकि आपको चैलेंजेस पसंद हैं या फिर आप उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड से किसी बात का बदला लेना चाहते हैं, ऐसा करके आपका रिश्ता कभी भी खुशनुमा नहीं बन पाएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पता करें, कि...
    पता करें, कि वो उसके मौजूदा रिश्ते में खुश है या नहीं: चलिए अब ये बात समझ ही लेते हैं—अगर वो लड़की उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड के साथ प्यार में है और बहुत खुश भी है-तो उम्मीद तो यही है, कि आप उसे कभी भी अपना नहीं बना सकेंगे। लेकिन अगर वो उसके रिश्ते में बोर दिखती है या फिर आपको ऐसा कुछ समझ में आता है, कि उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ में सही बर्ताव नहीं करता है, तो फिर आपके पास में अगर बढ़ने का मौका है। बहुत ज्यादा कुछ किए बिना, बस एक बार इस बात का अंदाजा लगाने की कोशिश करें, कि वो उसके मौजूदा रिश्ते में कैसा महसूस कर रही है।[२]
    • अगर आपको मौका मिले, तो पता लगाकर देखें, कि आपका क्रश और उसका बॉयफ्रेंड एक-साथ कैसे नजर आते हैं। क्या आपको बहुत ज्यादा टेंशन और अजीब सी खामोशी नजर आ रही है? क्या वो उस पर अपनी आवाज उठाकर बात करता है या उसे नीचा दिखाता है? या फिर आपको उनके बीच में खूब सारा फिजिकिल अफेक्शन, हँसी और ठहाकों की गूंज ही सुनाई देती है?
    • उस लड़की के करीबी फ्रेंड्स के से भी पूछकर देखना, कि उसका रिश्ता कैसा है, आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है।

    सलाह: फिर चाहे उसका मौजूदा रिश्ता आपको बहुत बुरा ही क्यों न लग रहा हो, फिर भी ऐसी उम्मीद मत लगा बैठें, कि वो बड़ी आसानी से अपना रिश्ता तोड़कर आपके पास चली आएगी। किसी बुरे रिश्ते को तोड़ना एक बहुत मुश्किल काम हो सकता है।[३]

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वो आप में...
    वो आप में इन्टरेस्ट लेती है या नहीं, ये जानने की कोशिश करें: अगर आपकी पसंद की लड़की, आपको जरा सा भी पसंद नहीं करती है, तो फिर आपको कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है। आपके कोई कदम उठाने से पहले, दोनों तरफ से ही लगाव या अट्रेक्शन के साइन होने की जांच कर लें।[४] जैसे कि, क्या वो:
    • जब आप उससे बात करते हैं, तब वो आपके साथ में बहुत ज्यादा आइ कांटैक्ट करती है?
    • जब भी वो आपके साथ में होती है, तब बहुत ज्यादा मुस्कुराती और हँसती है?
    • आपके साथ वक़्त बिताने के मौके की तलाश में रहती है?
    • आपके साथ में बड़ी आसानी से मिक्स हो जाती है?
    • आपको बार-बार टच करती है?
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपको ऐसा...
    अगर आपको ऐसा लगता है, कि आप ऐसे कोम्प्लिकेटेड रिलेशनशिप को हैंडल नहीं कर सकते हैं, तो खुद को रोक लें: किसी ऐसी लड़की के साथ में रिश्ता बनाने की कोशिश करना, जिसका पहले से ही एक बॉयफ्रेंड है, खुद-ब-खुद आपके रिश्ते में मुश्किलों को खड़ा कर देगा।[५] इसके पहले कि आप कुछ भी करने की कोशिश करें, एक बार सोचकर देखें:
    • क्या आप उस दर्द से निपटने के लिए तैयार हैं, जो आपके किए की वजह से उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड को और संभवतः आपके और उसके लिए भी परेशानी की वजह होगा?
    • क्या आप इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हैं, कि आप उसके साथ में, उसके अभी वाले रिश्ते से भी ज्यादा मजबूत रिश्ता बना लेंगे?
    • अगर वो आपके लिए अपने मौजूदा बॉयफ्रेंड को छोड़ने के लिए तैयार है, तो फिर इस बात के लिए भी तैयार रहें, कि आगे जाकर शायद वो किसी और के लिए आपको भी छोड़ दे?
विधि 2
विधि 2 का 3:

रिश्ते की शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक फ्रेंड की तरह उसके साथ में वक़्त बिताएँ:
    इसके पहले कि आप कोई भी कदम उठाएँ, उस लड़की को जानने में कुछ वक़्त बिताएँ। ये न सिर्फ उस आपके साथ में घुलने-मिलने का एक मौका देगा, बल्कि इससे आपको भी एक अंदाजा मिल जाएगा, कि आपको उसके साथ में रिश्ता आगे बढ़ाना चाहिए या नहीं। उसके साथ में मिलने के मौके की तलाश में रहें और एक-साथ मिलकर बिना प्यार की उम्मीद लगाए, कुछ मजेदार चीजें करें।[६]
    • उसे आपके साथ में और कम्फ़र्टेबल महसूस कराने के लिए, पहले उसे अपने फ्रेंड्स के साथ में बुलाकर देखें। इस तरह से, उसे ऐसा नहीं लगेगा, जैसे आप उसे आपके साथ में डेट पर चलने का पूछ रहे हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप उसे किसी पार्टी के लिए या फिर ग्रुप मूवी के लिए बुला सकते हैं।

    सलाह: हो सकता है, आपके मन में “फ्रेंड ज़ोन (friend zone)” होने का डर हो, लेकिन रिसर्च से मालूम हुआ है कि दोस्ती किसी भी रोमांटिक रिश्ते की नींव होती है।[७] अपने रिश्ते को अगले लेवल तक लेकर जाने से पहले, फ्रेंड बनने से भी मत घबराएँ!

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसके साथ में सम्मान के साथ पेश आएँ:
    याद रखें, ये लड़की भी आप ही की तरह एक इंसान है, न कि वो एक तोहफा, जिसे आप जीतना चाहते हैं। उसे—और साथ ही उसके किसी रिश्ते में होने की सच्चाई को—गंभीरता के साथ में स्वीकार करें। वो अगर आपकी की हुई किसी भी चीज को लेकर अनकम्फ़र्टेबल दिखे, तो उसकी सीमाओं का सम्मान करें और पीछे हट जाएँ।[८]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो कहती है, “हे, तुम जिस तरह से मेरे बॉयफ्रेंड का मजाक बनाते हो, वो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं,” उसे लेकर डिफ़ेंसिव मत हो जाएँ। बस माफी माँग लें और ऐसा करना बंद कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आप जब भी...
    आप जब भी उसके साथ में हों, तब उसे ही अपना पूरा ध्यान दें: उसके साथ में होते हुए, उसमें पूरे दिल से इन्टरेस्ट दिखाकर, उसे अहसास दिलाएँ, कि वो आपके लिए बहुत मायने रखती है और आप उसे पसंद भी करते हैं। अपनी तरफ की बातों को भी बोलते जाएँ, लेकिन जहां तक हो सके, उसे ही ज्यादा बात करने दें। जब वो कुछ कहती है, तो उसके बाद कोई सवाल पूछकर उसे इस बात का अहसास कराएँ, कि आप उसकी बातों को अच्छे से सुन रहे हैं।[९]
    • उदाहरण के लिए, वो अगर कहती है कि वो एक डॉक्टर बनना चाहती है, तो सिर्फ ऐसा मत बोलें, “अरे वाह, ये तो बहुत अच्छी बात है,” और वहाँ से आगे मत बढ़ जाएँ। उससे ऐसा कुछ पूछें, कि “उसे आखिर दवाइयों में इतना इन्टरेस्ट कैसे आया?”
    • पूरे कन्वर्जेशन को बस आगे क्या बोलना है, की प्लानिंग करने में मत गुजार दें। इसकी बजाय, वो जो कह रही है, उसी के ऊपर फोकस करें और उसी बात के लिए रिस्पोंड भी करें।
    • आप जब भी उसके साथ में हों, तब अपने फोन को और ऐसे ही किसी दूसरे डिस्ट्रेक्शन को एक साइड रख दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 थोड़ा सा खुल कर बात करें:
    अगर आप खुद को उसके सामने जरा सा कमजोर भी पड़ जाने देते हैं, तो उस लड़की को भी ये समझ आ जाएगा, कि आप कौन हैं और असल में आप कैसे हैं। उसके सामने खुलकर, आप उसे ये भी दिखा सकते हैं, कि आप उस पर भरोसा करते हैं और उसके साथ में कम्फ़र्टेबल भी महसूस करते हैं।[१०]
    • उदाहरण के लिए, आप उसके साथ में सीक्रेट्स शेयर कर सकते हैं, अपनी खामियों को स्वीकार कर सकते हैं या फिर कुछ नया अपनाकर, खुद को उसके सामने पेश कर सकते हैं।
    • अगर आप थोड़ा सा इमोशनल भी हो जाते हैं, तो उसे ये भी दिखाने से मत घबराएँ। उदाहरण के लिए, अगर आप दोनों एक-साथ कोई सैड मूवी देख रहे हैं और आपका गला भर आता है, तो इसे उससे छिपाने की कोशिश मत करें!
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर वो इसके...
    अगर वो इसके साथ में कम्फ़र्टेबल हो, तो उसके साथ में फ़्लर्ट करें: अगर वो आपके साथ में कम्फ़र्टेबल लगती है और आपके साथ को एंजॉय करती है, तो फिर उसके साथ में थोड़ी सी फ़्लर्टिंग करने से भी मत कतराएँ। आप जब भी उसके साथ में हों, तब उसके साथ में आइ कांटैक्ट बनाने और बहुत ज्यादा मुस्कुराने की पुष्टि कर लें। आप इस तरह से भी फ़्लर्ट कर सकते हैं:[११]
    • उसके साथ मजाक करके और उसे बस मस्ती में परेशान करके। अगर उसे टीज़ (tease) करना आपके काम आता है, तो उसे सही लेवल तक और हल्का ही रखें। मजाक या फ़्लर्ट करने के लिए ऐसी कोई भद्दी बात न बोल दें, जिससे उसे अनकम्फ़र्टेबल लगना शुरू हो जाए।
    • कॉन्फिडेंट होने की एक्टिंग करना। एकदम सीधे बैठें और क्लियर, स्ट्रॉंग वॉइस में बोलें। वो जब भी आपके साथ हो, तब अपनी बॉडी लेंग्वेज को ओपन और रिलैक्स्ड रखें।
    • अपने मुँह की तरफ ध्यान खींचकर लाना। ये आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन उसका ध्यान आपकी होंठों तक लेकर आना, उसके मन में ऐसी सोच पैदा करता है, जैसे वो आपको किस करने वाली है। बहुत ज्यादा मुस्कुराएँ और अपनी चिन (ठुड्डी) को बार-बार टच करें। अगर आपके पास में कोई ड्रिंक है, अपने ग्लास को अपने मुँह से नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा देर के लिए पकड़े रखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उसे दिखाएँ, कि आप एक अच्छा बॉयफ्रेंड बन सकते हैं:
    अगर आप किसी ऐसी लड़की को अट्रेक्ट करना चाहते हैं, जो पहले से ही किसी रिश्ते में है, तो आपको उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड से ज्यादा अपीलिंग नजर आने की जरूरत होगी। हालांकि, क्योंकि आपको लग सकता है कि उसे उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड के जैसे लोग ही पसंद आते हैं, इस वजह से उसकी तरह दिखावा करने की कोशिश मत करें, बस जब भी उसके साथ में हों, तब अपनी तरफ से सबसे अच्छा बनने की कोशिश करें। अगर आपको ऐसी किसी चीज के बारे में मालूम है, जो उसे अपने मौजूदा रिश्ते से नहीं मिल रही है, तो उसे ऐसा दिखाने की कोशिश करें, कि वो चीज उसे आप से मिल सकती है।[१२]
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है आपने कभी उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड को कभी भी उसके सामने मजाक बगैरह करते हुए न देखा हो। अगर आप नेचुरली फनी हैं, तो अपनी उस क्वालिटी को सामने आने दें—हो सकता है, उसे किसी ऐसे के साथ में रहना पसंद आए, जिसके साथ में वो हँस सके।
    • अगर उसका बॉयफ्रेंड, उसकी हॉबीज में ज्यादा इन्टरेस्ट नहीं दिखाता है, तो फिर उससे सवाल पूछकर या उसमें शामिल होने के तरीकों की तलाश करके, उसे दिखा दें कि आप कितने अलग हैं। उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “ओह, तो तुम्हें बोर्ड गेम्स खेलना पसंद है? मैं कब से रिस्क (Risk) खेलना चाह रहा था। चलो अब हम दोनों मिलकर उसे खेल सकते हैं!”
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 हिंट्स दें, कि आप उसमें इन्टरेस्टेड हैं:
    उसके साथ में वक़्त बिताने और उसके करीब आने का मौका मिलने के बाद, ऐसे कुछ तरीके ढूँढें, जिससे आप उसे ये बता सकें, कि आप उसे एक फ्रेंड से ज्यादा पसंद करते हैं। उसके ऊपर दबाव मत डालें या न ही उसकी तरफ से भी प्रतिक्रिया पाने की उम्मीद लगाएँ—बस उसे आपके मन में उठी भावनाओं का पता चलने दें और उसे भी रिस्पोंड करने का मौका दें।
    • अगर आप उसे थोड़े-थोड़े हिंट्स देना चाहते हैं, तो फिर आप सच्चे कोम्प्लिमेंट्स देने के साथ में शुरुआत कर सकते हैं, उदाहरण के लिए, उससे कहें, “वाह, नेहा, तुम तो आज कितनी अच्छी दिख रही हो!” या “तुम्हारे साथ में वक़्त बिताने से मेरा पूरा दिन अच्छा गुजरता है।”
    • आप फिजिकल टच के जरिए भी अपने लगाव को उस तक पहुंचा सकते हैं—उदाहरण के लिए, आप अपने हाथों को उसके कंधे पर रख सकते हैं या फिर बात करते वक़्त बस थोड़ी सी देर के लिए उसके हाथ को टच कर सकते हैं।[१३] हालांकि, ऐसा केवल तभी करें, जब वो भी इसके साथ में कम्फ़र्टेबल हो।
    • अगर आप ऐसी हिंट्स को देने में अच्छे नहीं हैं और आपको इस बात का कॉन्फ़िडेंस है, कि वो भी आप में इन्टरेस्टेड है, तो फिर आप अपनी भावनाओं के बारे में उसे सीधे बताकर देख सकते हैं। हालांकि, एक बात का ख्याल रखें, कि ये करना शायद जरा सा रिस्की भी हो सकता है!
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 उसे अगला कदम उठाने दें:
    अगर आपको विश्वास है, कि वो भी आप में इन्टरेस्टेड है, तो फिर अब चीजों को इससे आगे लेकर जाना, उसी के हाथ में है। अगर वो चाहती होगी, कि बात आगे बढ़े, तो शायद वो खुद ही आप से बात करना चाहेगी या शायद वो खुद ही उसकी फीलिंग्स को आपके साथ में शेयर कर सकती है।[१४]
    • उसके ऊपर दबाव मत डालें! फिर चाहे उसे आप में इन्टरेस्ट ही क्यों न हो, वो अभी आपमें और उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड के बीच में से किसी एक को चुनने की कशमकश से गुजर रही है। अगर आप उसके ऊपर दबाव डालेंगे, तो वो परेशान हो जाएगी और अनकम्फ़र्टेबल फील करने लगेगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

रिश्ते को कामयाब बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप दोनों...
    अगर आप दोनों एक-साथ आ जाते हैं, तो उसके साथ में अच्छाई और सम्मान का व्यवहार करना जारी रखें: अगर आप उस लड़की को अपने साथ में रिश्ते में बना लेते हैं, तो भी आपकी मेहनत यहाँ पर खत्म नहीं हो जाती है। याद रखें, कि पहले से ही किसी रिश्ते में होने के बाद भी, आपको चुनने का कदम उठाकर, उसने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। उसके साथ में अच्छा व्यवहार करके और हमेशा उसका साथ निभाकर, उसे अहसास दिला दें, कि उसका फैसला एकदम सही रहा।[१५]
    • उसके बारे में सोचकर और उसकी तरफ प्यार जताकर, उसे अहसास दिलाएँ, कि आप उसकी केयर करते हैं। उदाहरण के लिए, अगर वो किसी बुरे दौर से गुजर रही हो, तो आप उसका ख्याल रखें और जब वो आप से बात करना चाहती हो, तब उसे अच्छी तरह से सुनने की कोशिश करें।
    • उसमें उसके एक अच्छे इंसान होने के नाते इन्टरेस्ट दिखाएँ। उससे उसकी रुचियों, उम्मीदों और सपनों के बारे में बातें करें और उसे जो करना अच्छा लगता है, वही चीजें करते हुए, उसके साथ में वक़्त बिताएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उसे उसके ब्रेकअप से उबरने का टाइम दें:
    परिस्थितियाँ चाहे जो भी क्यों न रही हों, ब्रेकअप हमेशा ही मुश्किल होते हैं। एक बात समझ लें, कि फिर चाहे उस लड़की ने सिर्फ आपके साथ आने के लिए, उसके बॉयफ्रेंड के साथ में ब्रेकअप क्यों न किया हो, फिर भी आपके साथ में आगे बढ़ने से पहले उसे उसकी फीलिंग्स का सामना करने के लिए कुछ वक़्त की जरूरत होगी।[१६]
    • उसके तैयार होने से पहले, उस पर अपने ब्रेकअप को भूलने का दबाव मत डालें।
    • शायद आप उसके मुँह से, उसके एक्स के बारे में फीलिंग्स को सुनना नहीं चाहते होंगे, लेकिन याद रखें, कि अगर आप उसका पार्टनर बनना चाहते हैं, तो आपको उसका साथ देना होगा। अगर वो इसके बारे में बात करना चाहती है, तो उसे सुनें और अगर जरूरत पड़े, तो उसे रोने के लिए आपका कंधा भी दे दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने रिश्ते को...
    अपने रिश्ते को मजेदार बनाने के लिए पूरी मेहनत करें: अगर उसने अपने पिछले रिश्ते को सिर्फ इसी वजह से छोड़ा है, क्योंकि वो उसमें बोर हो गई थी, तो फिर आपको आपके रिश्ते को भी उसी तरह से टूटने से बचाने के लिए मेहनत करना पड़ेगी। एक-साथ मिलकर कुछ मजेदार चीज़ें करके और उसे कभी-कभी कुछ नया करके, उसे सरप्राइज़ देकर, चीजों को एक्साइटिंग बनाएँ।[१७]
    • उदाहरण के लिए, आप दोनों, एक-साथ कैम्पिंग करने को जा सकते हैं या फिर आपके टाउन में अभी खुले किसी मजेदार स्पॉट पर भी जा सकते हैं।
    • आपको कुछ बहुत बड़ा करने की कोई जरूरत नहीं है—बस छोटे-छोटे गिफ्ट्स से या घर में कभी-कभी रोमांटिक ईवनिंग की तैयारी करके, उसे सरप्राइज़ करते रहें।

    सलाह: ऐसा मत सोच लें कि आपको उसके मन में चलने वाली भावनाओं के बारे में मालूम है या उसे क्या करने में मजा आता है। कभी-कभी उससे पूछकर देखें, कि उसे क्या करना अच्छा लगता है!

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कोम्प्लिकेटेड इमोशन्स के लिए भी तैयार रहें:
    आप और आपकी गर्लफ्रेंड, आप दोनों को ही शायद उसके पिछले रिश्ते के बारे में कुछ कुछ मुश्किल भावनाएँ हो सकती हैं। उदाहरण के लिए, हो सकता है, उसे अपने बॉयफ्रेंड को छोड़ने का गिल्ट हो और शायद जब वो आप से उसके बारे में बात करे, तब आपको जैलस या इनसिक्योर फील हो। अगर ऐसा होता है, तो आपके मन में जो भी चल रहा है, उसके बारे में खुद अपने और उसके साथ में ईमानदार रहने की कोशिश करें, लेकिन जजमेंटल मत बनें या न ही किसी के ऊपर दोष डालें। ऐसी परिस्थिति में चीजों का जरा कोम्प्लिकेटेड होना मुमकिन है।[१८]
    • अगर आप आपकी गर्लफ्रेंड के साथ में आपकी फीलिंग्स के बारे में बात करते हैं, तो हमेशा “मैं (I)” वाली भाषा का इस्तेमाल करें, ताकि उसे ऐसा न लगे, कि आप आपकी भावनाओं के लिए उसे दोषी ठहरा रहे हैं। उदाहरण के लिए, कहें, “जब तुम तुम्हारे एक्स के बारे में बातें करती हो, तो मुझे कभी-कभी इस बात की चिंता सताने लग जाती है, कि तुम्हारे मन में अभी भी उसके लिए फीलिंग्स हैं।”[१९]
    • बस हमेशा अपनी गर्लफ्रेंड के मन की बात सुनते रहने की तैयारी करके, उसे बस एक-तरफा कन्वर्जेशन मत बना दें, फिर चाहे इससे भले आपको कितना भी अनकम्फ़र्टेबल क्यों न लगे।

सलाह

  • इसके पहले कि आप पहले से ही किसी रिश्ते में मौजूद इंसान के साथ में रिश्ता बनाने की कोशिश में लग जाएँ, एक यथार्थवादी मानसिकता को अपना लें। ऐसा हो सकता है कि शायद वो उसके मौजूदा रिश्ते को खत्म ही न करना चाहती हो। अगर वो कहती है कि वो इन्टरेस्टेड नहीं है, तो उसकी इच्छा का सम्मान करें और उसके ऊपर कोई दबाव मत बनाएँ।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: John Keegan
सहयोगी लेखक द्वारा:
डेटिंग कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा John Keegan. जॉन कीगन, न्यूयॉर्क स्थित एक डेटिंग कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर है। वह अवेकेंड लाइफ़स्टाइल संचालित करता है जहां वह डेटिंग, आकर्षण तथा सामाजिक डायनामिक्स में अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल लोगों की प्रेम खोजने में सहायता करने के लिए करता है। वह लॉस एंजिल्स से ले कर लंदन तक और रियो दे जनेरो से ले कर प्राग तक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पढ़ाता और अपनी डेटिंग वर्कशॉप्स संचालित करता है। उसका काम न्यूयॉर्क टाइम्स, हयूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क तथा मेन्स हेल्थ में फ़ीचर हो चुका है। यह आर्टिकल १८,६०६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १८,६०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?