कैसे एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इसके शेप की वजह से, पहली बार देखने पर हुडी की तह बनाना आपको मुश्किल लग सकता है। लेकिन सही तरीका सीखकर, आप आपकी हुडी को बड़ी आसानी से और अच्छी तरह से फ़ोल्ड करना सीख जाएंगे। आपकी पसंद और आपके पास कितना समय है, उसके अनुसार, आप चाहें तो आपकी हुडी पर एक सिम्पल फ़ोल्ड कर सकते हैं या फिर एक कॉम्प्लेक्स कॉन्मेरी फ़ोल्ड (KonMari fold) भी कर सकते हैं। जैसे ही एक बार आप आपकी हुडी को सही तरीके से फ़ोल्ड कर लेते हैं, फिर आप इसे अपने क्लोजेट या अलमारी में भी आसानी से ऑर्गनाइज़ कर पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक बेसिक फ़ोल्ड करना (Trying a Basic Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हुडी को पीछे और उल्टा करके रखें:
    हुडी को एक टेबल पर ऐसे रखें, कि उसका पीछे का भाग ऊपर की तरफ फेसिंग हो और हुडी नीचे की ओर फेसिंग रहे। जैसे, अगर हुडी में एक जिपर या सामने का पॉकेट भी है, तो इस स्टेज पर दोनों को ही नीचे की ओर फेसिंग होना चाहिए।[१]
    • अगर आपको एक साफ टेबल नहीं मिल रहा है, तो कोई बात नहीं, कोई भी दूसरी स्थिर सतह आपके काम आएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)
    एक बार में हुडी की एक आर्म को लें और उसे हुडी के मिडिल में क्रॉस कर दें। हुडी शेप से अब ऐसा रेक्टेंगल शेप बनना चाहिए, जिसमें नीचे से हुड बाहर निकला दिख रहा हो।
    • इस स्टेज पर, हुड को ऐसा ही रहने दें। आपको बाद में इसे हुडी के ऊपर से बाहर ही निकालने की जरूरत पड़ने वाली है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)
    हुडी के ऊपरी आधे भाग को लें और उसे बॉटम हाफ के ऊपर एक-समान रूप से फ़ोल्ड कर दें। जब आप हुडी के बॉटम को कंधों के साथ में अलाइन करें, तब हुड को बॉटम पर ऊपर लटकने दें।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)
    एक स्क्वेर बनाते हुए, हुडी को वर्टिकली क्वार्टर्स में (और भी छोटा) फ़ोल्ड करें: हुडी के एक साइड को लें और उसे दूसरे आधे भाग के ऊपर वर्टिकली फ़ोल्ड कर लें। फिर से, हुड को अभी भी बॉटम से बाहर लटकने दें और अगर आपने गलती से इसे फ़ोल्ड में दबा भी दिया है, तो अब उसे बाहर निकाल लें।[३]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)
    हुड को खोलें और उसे आपके द्वारा अभी फ़ोल्ड किए रेक्टेंगल के ऊपर तब तक स्ट्रेच करें, जब तक कि आपकी हुडी की पूरी बॉडी हुड में अंदर अच्छे से नहीं बैठ जाती। हुडी को स्टोर करते समय उसके बाकी के भाग को भी हुड के साथ में कवर कर लें।[४]
    • आपकी नई फ़ोल्ड की हुई हुडी से अब हुड से पूरी सर्फ़ेस कवर करते हुए, एक स्क्वेर बन जाना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक कॉन्मेरी फ़ोल्ड करना (Doing a KonMari Fold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 हुडी को टेबल पर बिछाएँ:
    हुडी फ़ोल्ड करने के लिए आप टेबल, बेड या फिर एक साफ चेयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जब हुडी को टेबल पर रखें, तब हुडी को नीचे की ओर फेस किया रखें, ताकि कोई भी जिपर या सामने के हुड्स बगैरह नीचे की ओर ही फेस किए रहें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)
    हुडी को बेड या टेबल पर नीचे फेस किया रखें। हुडी को वर्टिकली तीन भाग में (यानि छोटे-छोटे तिहाई हिस्से में) फ़ोल्ड करें और इन हिस्सों के सिरों को सेंटर में रखें, ताकि ये दोनों ही सिरे एक-दूसरे को टच करें।[५]
    • इस स्टेज पर स्लीव्स को मिडिल में फ़ोल्ड न करें, क्योंकि आपको आगे जाकर ऐसा करना है।
    • कॉन्मेरी टेक्निक, कपड़े को फ़ोल्ड करने का एक ऐसा तरीका है, जो आपके कपड़ों के द्वारा लिए जाने वाली स्पेस को कम करता है।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)
    स्लीव्स को साइड में हॉरिजॉन्टली हाफ में फ़ोल्ड करें: दोनों ही स्लीव्स को पकड़ें और एक बार में एक-एक करके उन्हें मिडिल पर ऊपर फ़ोल्ड करें। स्लीव्स को इस तरह से पोजीशन करें, ताकि हर एक आपके द्वारा बीच में फ़ोल्ड किए 2 सिरों के ऊपर आकर रखे।[७]
    • इस स्टेज पर, हुडी से एक ऐसा रेक्टेंगल शेप बनना चाहिए, जिसका हुड ऊपर से बाहर की ओर निकला हो।
    • हर एक फ़ोल्ड के बाद, किनारों को स्मूद कर लें, ताकि आप जब हुडी को अलमारी में रखें, तब ये सिक्योर रहे।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)
    हुड को पकड़ें और उसे नीचे सीम लाइन के ऊपर फ़ोल्ड करें, साथ में ऐसा करते समय किसी भी मौजूदा सिकुड़न बगैरह को भी स्मूद करते जाएँ। हुड को अब हुडी की स्लीव्स और फ़ोल्ड किए साइड के ऊपर रखा रहना चाहिए।[८]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)
    हुडी को तीन भागों में सेक्शन करें और आखिरी बार उसे फ़ोल्ड करें: हुडी को एक टॉप, बॉटम और मिडिल सेक्शन में डिवाइड करें। हुडी के बॉटम थर्ड भाग को मिडिल और टॉप के ऊपर लपेटकर अपने कॉन्मेरी फ़ोल्ड को एक टाइट,एक-बराबर या ईवन फिनिश दें।[९]
    • इस लास्ट स्टेज पर, हुडी को एक छोटे, टाइट बल्ब की तरह दिखना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 3:

फ़ोल्ड किए हुडी को ऑर्गनाइज़ करना (Organizing Folded Hoodies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to एक हुडी को फ़ोल्ड या तह करें (Fold a Hoodie)
    बेसिक फ़ोल्ड किए हुडी को अपने अलमारी में या शेल्फ में रखें: बेसिक फ़ोल्ड किए हुडी से एक भरा हुआ स्क्वेर बनता है, जिसे आसानी से एक-दूसरे के ऊपर रखा जा सकता है। एक सिम्पल स्टोरेज के लिए अपनी फ़ोल्ड की हुडी को अलमारी या शेल्फ में नीचे से लेकर ऊपर तक जमाकर रखें।[१०]
    • बेसिक और कॉन्मेरी फ़ोल्ड की हुई हुडी को मिक्स न करें, क्योंकि इसमें फिर बहुत ज्यादा स्पेस लग जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कॉन्मेरी फ़ोल्ड किए...
    कॉन्मेरी फ़ोल्ड किए हुडी को एक ड्रॉअर में वर्टिकली ऑर्गनाइज़ करें: बेसिक फ़ोल्ड किए हुडी के विपरीत, कॉन्मेरी फ़ोल्ड किए हुडी को स्टेक या एक-दूसरे के ऊपर नहीं रखा जा सकता है। बल्कि, अपने क्लोजेट ड्रॉअर में हुडी को तब तक एक सिरे से दूसरे सिरे तक बिछाते रहें, जब तक कि आप उसकी पूरी की पूरी स्पेस को कवर नहीं कर लेते।[११]
    • एक-दूसरे के ऊपर रखी कॉन्मेरी फ़ोल्ड की हुडी के अपनी स्टोरेज स्पेस में खुलने की संभावना रहती है।
    • अपनी हुडी को वर्टिकली फ़ोल्ड करना उन्हें रखने के लिए ज्यादा स्पेस यूज किए बिना ही, एक-साथ सभी को ऊपर से देखा जा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी अलमारी में...
    अपनी अलमारी में हुडी स्टोरेज के लिए एक स्पेसिफिक एरिया तैयार रखें: अपने क्लोजेट को उसमें रखने वाले कपड़ों के अनुसार अलग-अलग एरिया में डिवाइड कर लें। आपकी सारी फ़ोल्ड की हुई हुडी को अपने क्लोजेट में बाकी के कपड़ों से अलग रखते हुए, उन्हें स्टोर करने वाले एरिया में ऑर्गनाइज़ करें।[12]
    • जैसे, आप चाहें तो आपकी सारी हुडी को क्लोजेट के एक खास ड्रॉअर में या स्टोरेज टब में स्टोर कर सकते हैं।
    • जैसे, आप चाहें तो अपने फ़ोल्ड किए हुडी को अपने क्लोजेट में रखने या अरेंज करने के लिए शेल्फ डिवाइडर भी यूज कर सकते हैं।[13]

सलाह

  • अगर आपके हुडी में जिपर है, तो एक ज्यादा क्लीन और ज्यादा स्मूद फ़ोल्ड के लिए उसके जिपर को पहले बंद कर दें।[14]
  • हुडी को फ़ोल्ड करने का कोई भी तरीका एक-दूसरे से बेहतर नहीं है। आप जिसे भी चुनते हैं, ये पूरी तरह से आपकी खुद की चॉइस पर और जो आपके पर्सनल ऑर्गनाइजेशन स्टाइल में फिट आता है, पर डिपेंड करता है।
  • कई सारी हुडी को फ़ोल्ड करना, खासकर कि जिन्हें आप कभी पहनते ही नहीं, हैं, ये स्पेस को ऑर्गनाइज़ करने की बजाय उसे और भी भरा हुआ बना देगा। बेहतर ऑर्गनाइजेशन के लिए अपने क्लोजेट से इतनी चीजों को खाली करें और आप जिन हुडी को अब नहीं पहनना चाहते हैं, उन्हें फ़ोल्ड करने से पहले ही हटा दें।[15]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Caitlin Jaymes
सहयोगी लेखक द्वारा:
क्लोसेट और्गनाइजर और फ़ैशन स्टायलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Caitlin Jaymes. कैटलीन जेम्स लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया स्थित एक Closet Organizer and Fashion Stylist हैं। पर्सनल स्टाइल कंसल्टिंग द्वारा, वह अपने क्लाइंट्स को अपनी वार्डरोब के 100% उपयोग के लिए शिक्षित करती हैं। कैटलीन के साथ काम करने के बाद, उनके ग्राहकों का आत्म-विश्वास और स्टाइल बढ़ता है तथा तनावपूर्ण सुबहों में कमी आती है। उनका काम VoyageLA, Liverpool Los Angeles, और Brother Snapchat चैनल में फीचर किया जा चुका है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?