कैसे एक टर्म पेपर लिखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

C's को डिग्री तो मिल सकती है, परंतु केवल A+ निबंध ही आपकी दादी के फ्रिज या आपके अपने फ्रिज पर लगाए जाने की जगह कमा सकते हैं। क्या आप केवल मध्यम परिणाम प्राप्त करने के लिए अपने छोटे कॉलेजिएट बट (butt) को घिस रहे हैं? खैर, चुम्बकों को तैयार करने के लिए दादी को कहें: इन चरणों का पालन करें और अपने टर्म-पेपर को कक्षा का सर्वोत्तम टर्म पेपर बनाएं।

विधि 1
विधि 1 का 1:

अपना खुद का टर्म पेपर लिखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना टॉपिक चुनें:
    इसे यथासंभव क्रिएटिव बनाने की कोशिश करें; यदि आपको स्वयं अपना टॉपिक चयन करने का मौका दिया जाता है, तो इसका लाभ उठाएं। उस विषय को चुनते समय, जिसमें आप विशेष रुचि रखते हों, खासकर इसलिए कि आपके लिए उसे लिखना आसान हो जाएगा; उन महत्वपूर्ण प्रश्नों के परिणामस्वरूप मिलने वाले विषय का चयन करने का प्रयास करें जिन्हें आप पहले से ही जानते हैं कि उनका उत्तर आप खोजना ही चाहते हैं। एक बार जब आप किसी विषय को चुन लें, तो सुनिश्चित करें कि वह एक रिसर्च किया जा सकने वाला विषय हो; अक्सर एक विषय प्रारंभ में अपने कवरेज में बहुत व्यापक होता है, जो समय और स्थान की बाधाओं के भीतर पूरा करना असंभव होता है। अपने विषय की खोज को उस विषय-वस्तु के इर्द-गिर्द रखें, जिस पर वास्तव में कागज और समय की सीमाओं के अंदर काम किया जा सकता हो। यदि विषय आपके लिए पहले से ही चुना गया है, तो ऐसे यूनीक एंगिल्स (unique angles) की खोज करना शुरू करें जो आपकी सामग्री और जानकारी को बाकी लोगों द्वारा लिए जाने वाले प्रत्यक्ष दृष्टिकोणों से अलग रख सके। आखिरकार, आपका विषय जो भी एंगिल ले, उसे अप्रोच में ओरिजिनल तथा इनसाइटफुल दोनों ही होना चाहिए, कुछ ऐसा जो पाठक को आकर्षित और मोहित करेगा।
    • काफी सावधानी बरतें ताकि आप कोई ऐसा विषय न चुन लें जिसके लिए आप, पेपर का नतीजा क्या दिखेगा, के बारे में इतने निश्चिन्त हो जाएँ, कि आपके लिए नए विचारों और सोच के रास्ते उस समय बंद हो जाएँ, जब आप पेपर के ऊपर काम कर रहे हों। एकेडिमिया में इसे "प्रीमेच्योर कोग्निटिव कमिटमेंट premature cognitive commitment" के रूप में जाना जाता है। यह एक अच्छे हो सकने वाले पेपर को भी खराब कर सकता है, क्योंकि पेपर का नतीजा पहले से ही आपके दिमाग में बैठ चुका रहता है और, तैयारी में किए गए रिसर्च के निष्कर्षों के बावजूद परिणाम, इमानदार एनालिसिस के अनुरूप होने के बजाय, आपके द्वारा तय किए जा चुके नतीजे के अनुरूप मोल्ड हो जाएगा। इसके बजाय, अपने रिसर्च के प्रत्येक चरण में विषय के बारे में निरंतर प्रश्न पूछते रहें और किसी एक निष्कर्ष के बजाय, विषय को "हाइपोथिसिस" के संदर्भ में देखें। इस तरह, आप चुनौती लेने के लिए तैयार होंगे और पेपर के माध्यम से काम करते समय भी आपकी राय बदल सकेगी।
    • किसी विषय पर अन्य लोगों की टिप्पणियां, राय और प्रविष्टियां पढ़ना अक्सर आपको स्वयं को रिफ़ाइन करने में मदद करता है, खासकर, जहां वे टिप्पणी करते हैं कि "आगे और रिसर्च" की आवश्यकता है या जहां वे चुनौतीपूर्ण प्रश्न उठाते हैं लेकिन उन्हें अनुत्तरित छोड़ देतें हैं।
    • कुछ और मदद प्राप्त करने के लिए, हाऊ टु इस्टैब्लिश ए रिसर्च टॉपिक, को देखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्वयं रिसर्च करें:
    रिसर्च करने से पहले लेखन शुरू करना व्यर्थ है। आपको विषय के बारे में वर्तमान सोच और उसकी पृष्ठभूमि को समझने की आवश्यकता होती है, साथ ही यह पता लगाना आवश्यक समझा जाता है, कि इस विषय में भविष्य में रिसर्च करना क्यों आवश्यक माना गया है। हालांकि, अपनी मौजूदा जानकारी को फिर से नया रूप देने का विचार मोहक हो सकता है, परंतु ऐसा करने से बचें अन्यथा आप रिसर्च और लेखन प्रक्रिया से कुछ भी नहीं सीख पाएंगे। साहस की भावना और खुलेपन के साथ रिसर्च करें, विशेषकर उन चीजों को सीखने के लिए, जिन पर आपकी अभी तक पकड़ नहीं बन पाई है, साथ ही पुरानी समस्याओं को देखने के नए तरीकों को खोजने के लिए भी तैयार रहें। रिसर्च करते समय, प्राइमरी (मूल पाठ, डॉक्युमेंट, कानूनी मामला, साक्षात्कार, प्रयोग, आदि) और सेकेंडरी (अन्य लोगों की व्याख्या और प्राइमरी स्रोत के स्पष्टीकरण) स्रोतों का उपयोग करें। समान विचारधारा वाले छात्रों के साथ चर्चा करने और यहां तक कि विषय के बारे में ऑनलाइन चर्चा ढूंढने के लिए भी स्थान है, बशर्ते ऐसा करने में आप सहज महसूस करें, परंतु ये चर्चाएं विचार-साझा करने के लिए हैं और आपको अपने विचारों को एकत्रित करने में मदद करती हैं, पर आमतौर पर ये कोटेबल सोर्सेज (quotable sources) नहीं होती हैं। अधिक जानकारी के लिए, यहां कुछ उपयोगी रिसोर्सेस दिए गए हैं:
    • एक पेपर का रिसर्च कैसे करें।
    • नोट्स कैसे लें, बेहतर नोट्स कैसे लें, पाठ्यपुस्तक से नोट्स कैसे लें, पुस्तक पर नोट्स कैसे लें और कॉर्नेल (Cornell) नोट्स कैसे लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने थीसिस स्टेटमेंट को रिफ़ाइन करें:
    रिसर्च पूरा करने के बाद, चुने गए विषय पर वापस ध्यान दें। इस समय आपके लिए उस एकमात्र, मजबूत विचार को इंगित करना आवश्यक है, जिस पर आप चर्चा करेंगे, जिसके बारे में आप आश्वस्त हैं और मानते भी हैं कि इस दावे के पक्ष का आप पूरे पेपर में बचाव कर सकते हैं और इससे पाठक को यह स्पष्ट हो जाएगा कि वे क्या सीख रहे हैं और उन्हें सही निष्कर्ष प्राप्त होगा। आपका थीसिस कथन आपके निबंध की रीढ़ है, वह विचार है जिसके बचाव में आप अगले पैराग्राफ़्स में लिखेंगे। इसे अर्ध विकसित (आधे बेक्ड) परोसने से शेष कागज़ स्वाद रहित हो जाएगा। एक थीसिस तैयार करें कि आपके रिसर्च ने जो साबित किया है वह आपके लिए दिलचस्प है - इस तरह, इसका समर्थन करना इतना बोरिंग नहीं होगा। एक बार जब आप संतुष्ट हो जाएं कि आपका विषय सही और स्पष्ट है, तो अपना पहला ड्राफ्ट लिखने की तैयारी करें।
    • याद रखें कि रिसर्च यहां नहीं रुकती है। और न ही थीसिस स्टेटमेंट। रिसर्च और लेखन, दोनों ही करना जारी रखते समय फ्लेक्सिबिलिटी के लिए जगह बनाए रखें, क्योंकि आप अपने दिमाग में बने विचारों और अपनी खोज के के अनुसार परिवर्तन करना चाह सकते हैं। दूसरी तरफ, इतना सावधान रहें कि कहीं आप निरंतर खोज करने वाला हे न बनकर रह जाएँ, जो ज्ञान के संकुचन के डर से किसी एक विचार पर स्थित ही नहीं होता है। किसी प्वाइंट पर तो आपको यह कहना ही होगा: "मेरे प्वाइंट के लिए यह पूर्णतया पर्याप्त है!" यदि आपको किसी विषय से बहुत ज्यादा लगाव हो जाता है, तो कुछ समय पश्चात स्नातकोत्तर अध्ययन की सदैव संभावना होती है, परंतु याद रखें कि टर्म पेपर को सीमित शब्दों में लिखा जाना होता है और उसे करने की एक अंतिम तिथि भी होती है!
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेपर के लिए एक रूपरेखा विकसित करें:
    कुछ लोग इस स्टेप को छोड़कर टर्म पेपर पर काम कर सकते हैं; ये दुर्लभ और अक्सर समय के दबाव में रहने वाले लोग होते हैं। जिस तरह एक सड़क का मानचित्र आपको यह जानने में मदद करता है कि आप ए से बी तक कहां जा रहे हैं, उसी तरह एक रूपरेखा तैयार करना भी काफी बेहतर होता है यह जानने के लिए कि आप किस दिशा में जा रहे हैं। सम्पूर्ण पेपर की तरह, रूपरेखा अटल नहीं बल्कि परिवर्तनशील बनाई जाती है। तथापि, जब आप अपना रास्ता से पेपर के बीच में भटक जाते हैं तो विषय पर वापस लौटने के लिए, यही आपको स्ट्रक्चर और फ्रेमवर्क का एहसास दिलाता है और साथ ही यही आपके पेपर के ढांचे के रूप में भी कार्य करता है जिसके बाद शेष कार्य, सिर्फ विवरण भरना रह जाता है। एक रूपरेखा विकसित करने के लिए कई तरह के अप्रोच होते हैं और आपके पास अपनी व्यक्तिगत, पसंदीदा विधि भी हो सकती है। एक सामान्य मार्गदर्शन के रूप में, कुछ बुनियादी तत्वों के एक रूपरेखा में शामिल होना चाहिए:
    • इंट्रोडक्शन, डिस्कशन पैराग्राफ़्स/ सेकशन्स और निष्कर्ष या सारांश।
    • इंट्रोडक्शन या थीम को स्थापित करने के बाद परिचय के बाद डिस्क्रिप्टिव या एक्स्प्लेनेटरी पैराग्राफ।
    • एनलिसिस और आर्ग्युमेंट पैराग्राफ़्स/सेकशन्स। अपने रिसर्च का उपयोग करके, प्रत्येक पैराग्राफ की बॉडी के लिए मुख्य आइडिया लिखें।
    • कोई भी अनुत्तरित प्रश्न या प्वाइंट जिसके बारे में आप अभी तक आश्वस्त नहीं हैं।
    • अधिक जानकारी के लिए हाऊ टु राइट ऐन आउटलाइन देखेँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इंट्रोडक्शन में ही अपना प्वाइंट रखें:
    प्रारंभिक पैराग्राफ लिखना चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन इसे बाधा बनाने से बचें। पूरे पेपर में, यही हिस्सा अक्सर कई बार लिखा जाता है क्योंकि जैसे-जैसे आप पेपर पर काम करते जाते हैं वैसे-वैसे दिशा, प्रवाह और परिणाम के परिवर्तन का आप अनुभव करते हैं। इस प्रकार, इसे मात्र शुरू करने के साधन के रूप में देखें और खुद को याद दिलाएं कि यह हमेशा परिवर्तनीय होता है। यह अप्रोच आपको इसमें बदलाव करने की आजादी तो देता है, परंतु आवश्यकता पड़ने पर ही इसमे सुधार करवाता है। इस अवसर का लाभ आप खुद को, पेपर के ब्रेकडाउन को एक्सप्लेन करके, जिसकी कुछ पाठको को शुरुआत से ही अवगत कराने की आवश्यकता होगी, सामान्य संगठन पर पकड़ बनाने में सहायता प्राप्त करने के लिए करें। अपने इंट्रोडक्शन को जारी रखने के साधनों के रूप में, HIT का उपयोग करने का प्रयास करें:
    • (Hook) हुक करें पाठक को, किसी प्रश्न या उद्धरण या कोट (quote) का उपयोग करके। या शायद एक उत्सुक एनेक्डोट बताएं है जो अंततः थीसिस के संदर्भ में पाठक को पूर्ण ज्ञान दे।
    • (Introduce) इंट्रोड्यूस करें अपने विषय को। संक्षिप्त, स्पष्ट और स्ट्रेट-फारवर्ड रहें।
    • (Thesis) थीसिस स्टेटमेंट। यह पिछले स्टेप में पहले से ही स्पष्ट किया जाना चाहिए था।
      • प्रश्न में निहित शब्दों को परिभाषित करना न भूलें! "ग्लोबलाइज़ेशन (वैश्वीकरण)" जैसे शब्दों के कई अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं, इसलिए किस शब्ध के किस अर्थ का उपयोग करेंगे, यह आपके द्वारा अपने प्रारंभिक सेक्शन के हिस्से में ही बता देना, महत्वपूर्ण होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पाठक को अपने...
    पाठक को अपने पेपर के पैराग्राफ्स की बॉडी से विश्वास दिलाएँ: सुनिश्चित करें कि प्रत्येक पैराग्राफ आपके तर्क को नए तरीके से समर्थन देता है। क्या आप संतुष्ट नहीं है कि आपके पेपर की बॉडी, टास्क के स्तर की है? प्रत्येक पैराग्राफ के पहले वाक्य को इस तरह अलग करने का प्रयास करें; कि साथ में पढे जाने पर, वे साक्ष्य की एक सूची की तरह हों, जो आपके थीसिस को साबित करता है।
    • निबंध के वास्तविक विषय (जैसे, प्लेटो का सिमपोज़ियम) को एक टेंजेन्शियली रूप से संबंधित मुद्दे से संबंधित करने के लिए प्रयास करें (जैसे, फ्रैट पार्टियों में फ्री-व्हीलिंग हुक-अप्स की बढ़ती प्रवृत्ति)। धीरे-धीरे पैराग्राफ को अपने वास्तविक विषय की ओर लाएं, और इस बारे में कुछ जनरलाईज़ेशन करें कि किताब / विषय का यह पहलू इतना आकर्षक और अध्ययन योग्य क्यों है (जैसे, फिजिकल इंटेमेसी की अपेक्षाएं अब की तुलना में, तब कितनी अलग थीं)।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जोरदार तरीके से समापन करें:
    ROCC विधि का उपयोग करने का प्रयास करें:
    • (Restate) री-स्टेट करें अपने थीसिस स्टेटमेंट को।
    • (One) वन अर्थात एक महत्वपूर्ण विवरण जो आमतौर पर आपके अंतिम पैराग्राफ में पाया जाता है।
    • (Conclude) कंक्ल्यूड - इसे समेटें।
    • (Clincher) क्लिंचर - जहां आप पाठक को कुछ सोचने के लिए छोड़ देते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 कुछ स्टाइल दिखाएँ:
    क्या आप बाहरी स्रोतों का उपयोग कर रहे हैं? पता लगाएं कि आपका प्रशिक्षक कौन सा साइटेशन (citation) स्टाइल पसंद करता है। प्रत्येक में एक सटीक नोटेशन सिस्टम होता है, इसलिए यदि आप नियमों के बारे में आश्वस्त नहीं हैं, तो मैन्युअल देखें (ऑनलाइन संस्करण भी उपलब्ध हो सकता है)। अपने पेपर में पर्याप्त कोट्स काफी डालें क्योंकि यह निश्चित रूप से आपके प्वाइंट को रखने में मदद करते हैं, परंतु इसका अधिक उपयोग न करें और अपने प्वाइंट के एम्बोडिमेंट (embodiment) के रूप में इतने अधिक उद्धरणों का भी उपयोग न करें कि ऐसा लगे कि आप मूल रूप से अन्य लेखकों को उनके प्वाइंट्स रखने की अनुमति दे रहे हैं और वे आपके लिए पेपर लिख रहें हैं।
    • अन्य लोगों के तर्कों का हूबहू इस्तेमाल करने से बचें। हर तरह से संबन्धित फील्ड के प्रतिष्ठित विचारकों के विचारों का उपयोग अपनी सोच को बैक-अप प्रदान करने के लिए करें, लेकिन "ए कहते हैं ... बी कहते हैं ..." के अलावा और कुछ भी कहने से बचें। पाठक जानना चाहता है कि आखिरकार आप क्या कहते हैं।
    • आखिरी मिनट में भटकने से बचने के लिए शुरुआत से ही अपनी बिबिलिओग्राफी को तैयार करना सहायक होता है: कैसे कोई बिबिलिओग्राफी लिखें, इस शैली में बिबिलिओग्राफी कैसे लिखें और उस प्रारूप में बिबिलिओग्राफी कैसे लिखें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फालतू चीज़ें हटाएँ...
    फालतू चीज़ें हटाएँ और मुख्य बिंदु को सुदृढ़ करें: किसी भी ग्रेडेड पेपर में जगह प्रीमियम पर होता है, इसलिए शब्दों को हटाने के तरीके ढूंढना हमेशा एक समझदारी भरा अप्रोच होता है। क्या आपके वाक्य अच्छी तरह से बने हैं? प्रत्येक की जांच करें और यह तय करें कि आपने कम से कम शब्दों का उपयोग किया है और अर्थ को अपरिवर्तित रखा गया है।
    • कमजोर "टु बी to be" वर्ब (verb) की जगह मजबूत "ऐक्शन" वर्ब का प्रयोग करें। उदाहरण के लिए: "मैं अपना टर्म पेपर लिख रहा था" बन जाता है "मैंने अपना टर्म पेपर लिखा था।"
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 आलस्य मत करें:
    अपना स्पेलिंग-चेकर चलाना, अपने पेपर को प्रूफ्र-रीड करने की दिशा में केवल पहला कदम होता है! एक स्पेल चेक में (यदि आप एमएस वर्ड MS Word का उपयोग नहीं करते हैं, जिसे ग्रामर की जांच के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है, और दोहराए गए शब्दों को पकड़ता है) "show" के बजाय "how" जैसी त्रुटियां पकड़ में नहीं आती हैं, न ही गलती से दो बार इस्तेमाल किए गए शब्दों ("the the") या व्याकरण संबंधी त्रुटियाँ पकड़ में आती हैं। इस तरह की छोटी गलतियाँ प्रशिक्षक पर उचित प्रभावित नहीं डालती हैं - यदि आप प्रूफ्र-रीड करने में अधिक लापरवाही बरतते हैं, तो ऐसा लगेगा, कि आपने अपने पेपर में ज्यादा प्रयास नहीं किया है। त्रुटियों को ठीक करें: किसी मित्र को अपने निबंध को पूरा पढ़ने के लिए कहें ताकि यदि कोई त्रुटि बची रह गई हो तो उसे चिह्नित किया जा सके।
    • व्याकरण का सुंदर उपयोग किया जाना चाहिए। आपके लिए शिक्षक की आवश्यकता आपको संदेह का लाभ देने के लिए होती है न कि आप द्वारा एपोस्ट्रोफ़ी (apostrophe) के उपयोग को सही करने के लिए। यदि कुछ ज्यादा त्रुटियाँ हो जाती हैं तो आपका संदेश, चिड़चिड़ाहट के नीचे दब कर खो जाता है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पाठक के ध्यान...
    पाठक के ध्यान को आकर्षित करने के लिए कोई अच्छा सा शीर्षक सोचें, जो न तो बहुत लंबा हो और न ही बहुत छोटा: कुछ निबंधकारों को, लेखन के शुरुआत में ही एक उत्तम शीर्षक दिखाई देता है जबकि दूसरों को, यह सम्पूर्ण पेपर पढ़ने के बाद ही स्पष्ट हो पाता है। यदि आप अभी भी अंटके हुए हैं, तो किसी मित्र या परिवार के सदस्य के साथ माथा-पच्ची करें; आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे कि एक नया दिमाग जो विषय से अनजान हो, कैसे एक पल की सूचना पर एक अर्थपूर्ण (pithy) शीर्षक सोच सकता है!

सलाह

  • टर्म पेपर को पूरा करने के लिए खुद को पर्याप्त समय दें। स्पष्ट तौर पर, जितनी जल्दी आप शुरू करेंगे आपके लिए उतना ही बेहतर होगा, परंतु यदि आप सुझाए गए समय के पश्चात शुरू करेंगे, तो निश्चय ही आपके पास अच्छे लेखन के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा। सुझाव के अनुसार, न्यूनतम आवश्यक अवधि निम्नानुसार हैं:
    • 3-5 पृष्ठों के लिए कम से कम 2 घंटे।
    • 8-10 पृष्ठों के लिए कम से कम 4 घंटे।
    • 12-15 पृष्ठों के लिए कम से कम 6 घंटे।
    • यदि आपने कोई होमवर्क न किया हो और किसी कक्षा में भाग न लिया हो, तो उक्त अवधि को दोगुना कर लें।
    • मुख्य रूप से रिसर्च-आधारित पेपर्स के लिए, उक्त अवधि में लगभग दो घंटे और जोड़ लें (तथापि, आपको यह जानने की आवश्यकता होगी कि इस संक्षिप्त गाइड के दायरे से परे, जल्दी और प्रभावी ढंग से रिसर्च कैसे करें)।
  • सबसे अच्छे निबंध ग्रास-कोर्ट टेनिस की तरह होते हैं - तर्क को "रैली rally" स्टाइल में बहना चाहिए जो दृढ़ता से निर्माण करते हुए निष्कर्ष तक पहुंचाए।
  • यदि आप अंटक जाते हैं, तो प्रोफेसर से मिलें। चाहे आप अभी भी थीसिस के लिए संघर्ष कर रहे हों या आप अपने निष्कर्ष पर पहुँचना चाहते हों, तो अधिकतर प्रशिक्षकों को मदद करने में प्रसन्नता होती है और कुछ समय बाद, ग्रेडिंग करते समय, उन्हें आपकी यह पहल याद रहेगी।

चेतावनी

  • यदि आप बाहरी स्रोतों का उपयोग तो करते हैं परंतु उन्हें कोई क्रेडिट नहीं देते हैं, तो इसका अर्थ होगा कि आपने चोरी (plagiarism) किया है। आप फेल हो जाएंगे और संभवतः स्कूल से बाहर भी निकाल दिये जाएं। बेईमानी मत करें क्योंकि अध्ययन जारी रखने के अवसरों को खोने के दृष्टिकोण से, यह इसके लायक नहीं होता है और, ज्ञान को बनाए रखने और एनालिटिकल और गहन समझ विकसित करने में, जिसकी आपको अपने शेष करियर में आवश्यकता पड़ेगी, यह आपकी सहायता के लिए शायद ही उपयोगी साबित हो पाए। इस समय भरपूर प्रयास करें, ताकि बाद में आपके ज्ञानप्राप्ति को और अधिक बढ़ाना आसान हो जाए।
  • याद रखें कि टर्म पेपर लेखन आपके एकडेमिक करियर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसमें टाइटिल-पेज, कंटेंट्स की तालिका, पेपर की बॉडी और रेफेरेंस-पेज शामिल करना सुनिश्चित करें।
  • किसी एक विषय के लिए लिखे गए पेपर को कभी भी किसी अन्य विषय के लिए न दें। एकमात्र ऐसा समय जब यह स्वीकार्य होता है, वह तब होता है जब आपने उसके लिए अनुमति मांगी हो और आपको स्पष्ट अनुमति मिली हो। याद रखें कि आपके प्रोफेसर्स या लेक्चरर्स आपस में बात-चीत करते रहते हैं और ये सब चीजें वे पहले से देख चुके होते हैं।
  • गलतियों और चूक के निराकरण के लिए, फाइनल ड्राफ्ट की जांच करना न भूलें। यदि त्रुटियां ज्यादा हुईं तो आपके अंकेक्षक, चिचिड़ाहट के कारण, आपके अंक को कम कर देंगे।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 81 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ८,३३२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,३३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?