कैसे लिखें अँग्रेजी में

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इंग्लिश या अँग्रेजी भाषा में स्पेलिंग करना थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है। हालांकि, आमतौर पर इसमें याद करने से ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं होता है। अगर आप स्पेलिंग करने की कला और उसके पीछे की साइंस को पढ़ने और उसकी प्रैक्टिस करने की इच्छा रखते हैं, तो आप आसानी से एक स्पेलिंग करने में सफल बन सकते हैं। पढ़ना, डिक्शनरी का इस्तेमाल करना और ऑनलाइन वर्ड गेम्स खेलना, ये सभी मददगार होता है। शब्दों को सुनना और उन्हें अलग-अलग तोड़ना आमतौर पर बनाने के लायक अच्छी स्किल्स होती हैं। स्पेलिंग के नियमों को सीखना जरूरी होता है, लेकिन उन नियमों में मौजूद काफी सारे अपवाद या एक्सेप्शन (exceptions) आपके लिए निराशाजनक हो सकते हैं। आखिर में, इसमें आपको आपकी याददाश्त से ही ज्यादा फायदा मिलने वाला है। ये आर्टिकल आपको इंग्लिश वर्ड्स की स्पेलिंग करने के मुश्किल काम में आपकी मदद करेगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

छोटे शब्दों के सुनकर समझना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अल्फ़ाबेट के लैटर्स को और उनके साउंड को सीखें:
    ये आपको किसी भी शब्द में उन्हें सुनने पर, उनको पहचानने में मदद करेगा। लैटर को उनके साउंड से जोड़ने के लिए फ्लैशकार्ड्स का इस्तेमाल करें या फिर आपके ट्यूटर से इसमें आपकी मदद करने का कहें। उन कनैक्शन को आपके मन में बिठा लें। ये आपको किसी शब्द को सुनने के दौरान, उसके लिए सही लैटर की पहचान करने में मदद करेगा।[१]
    • फैमिली मेम्बर से या किसी फ्रेंड से लैटर के साउंड को सीखने में आपको मदद करने का कहें।
    • एक विकल्प के रूप में, आप ऑनलाइन ऐसे वीडियो देख सकते हैं, जो आपको हर एक लैटर को कहने के तरीके सिखाएँ। यहाँ पर आपके लिए शुरुआत करने के लायक एक वीडियो दिया गया है: https://www.youtube.com/watch?v=pyKdUpJQBTY
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिस वर्ड...
    आप जिस वर्ड या शब्द की स्पेलिंग करना करना चाहते हैं, उसे धीरे से बोलकर उसके साउंड को पहचानें: वर्ड को एक से ज्यादा बार बोलने में मदद मिलेगी।[२] वर्ड में मौजूद एक-एक साउंड की पहचान करने में मदद पाने के लिए शब्द को खींचने की कोशिश करें। अगर आप वर्ड को बहुत जल्दी में बोल देंगे, तो किसी लैटर या अक्षर के साउंड से चूक जाएंगे।[३]
    • अगर शब्द में एक से ज्यादा शब्दांश (syllable) हैं, तो उन्हें मन में या फिर लिखकर अलग कर लें। हर एक सिलेबल या शब्दांश को अलग से प्रोनाउंस करें।
    • उदाहरण के लिए, शब्द "प्रोबेबली (probably)" को अगर आप "प्रोबली (probly)" प्रोनाउंस कर देते हैं, तो आप उसे बड़ी आसानी से गलत स्पेल कर सकते हैं। इसे धीरे से -- "प्रोब-एब-ली (prob-ab-ly)" कहना -- आपको हर एक सिलेबल के साउंड को सुनने में मदद कर सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शब्द के हर...
    शब्द के हर एक अक्षर के साउंड को अलग करके उन्हें सुनने में मदद पाएँ: आपको सुनाई देने वाले हर एक साउंड के लिए अपने पेपर के ऊपर अंडरलाइन करके ड्रॉ करना भी मददगार होता है। वर्ड कैसा दिखने वाला है, उसे लेकर परेशान न हों। बस शब्द को बोलते समय आपको सुनाई देने वाले साउंड पर फोकस करें। फिर सोचकर देखें कि कौन से शब्द या शब्दों से आपको सुनाई देने वाला हर एक साउंड बन सकता है।[४]
    • शब्द में मौजूद साउंड की संख्या को गिनना भी मददगार हो सकता है। उदाहरण के लिए, मान लेते हैं कि आप वर्ड "टाइगर ("tiger)" की स्पेलिंग बना रहे हैं। तो इसमें आपको: ट-आई-ग-अर (t-i-g-er) ये चार साउंड सुनाई देंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 हर एक साउंड की स्पेलिंग बना लें:
    शब्द में आपको सुनाई देने वाले हर एक साउंड को लिख लें। फिर शब्द बनाने के लिए, उन्हें एक-साथ रख लें। आपकी स्पेलिंग के, एक-एक लैटर को देखते समय फिर से शब्द के साउंड को सुनकर चेक करते जाएँ।[५]
    • कठिन शब्द के लिए आपको केवल शब्द के साउंड की बजाय, स्पेलिंग के नियमों पर भी ध्यान देना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बड़े शब्दों को तोड़ना (Breaking Down Big Words)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बड़े शब्द को...
    बड़े शब्द को छोटे-छोटे शब्दों, सिलेबल्स या पार्ट्स में बाँट लें: शब्द को धीरे से बोलकर उसमें मौजूद छोटे शब्दों को जैसे कि "grandfather" में "grand" और "father" देखने की कोशिश करें। अगर आप छोटे शब्दों को नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो फिर शब्द के अंदर सिलेबल्स या पेटर्न्स की तलाश करें। ऐसा करने से क्योंकि आप उसके साउंड को ज्यादा आसानी से सुन सकते हैं, इसलिए ये आपके लिए शब्द की स्पेलिंग बनाना आसान बना देता है। छोटे शब्दों की स्पेलिंग करना शायद आपको पहले से आता होगा।[६] यहाँ पर बड़े शब्दों को तोड़ने के कुछ तरीके गए हैं:
    • बड़े शब्दों को छोटे शब्दों में तोड़ लें। उदाहरण के लिए, “बेसबॉल (baseball)” "कम्पाउन्ड (compound)" वर्ड का एक उदाहरण होता है: इन्हें छोटे शब्दों में तोड़ा जा सकता है, जैसे कि इस मामले में इसे "बेस (base)" और "बॉल (ball)" में बाँटा जा सकता है।
    • नॉन-कम्पाउन्ड वर्ड्स को सिलेबल्स में तोड़ लें। उदाहरण के लिए, आप “hospital” को इस तरह से: hos-pi-tal सिलेबल कर सकते हैं।
    • शब्दों को सुविधाजनक भागों में तोड़ें। उदाहरण के लिए, “impossible” को im/poss/ible में तोड़ा जा सकता है। यहाँ आप शब्द को सिलेबल्स में नहीं, बस आर्टिफ़िशियल सेगमेंट्स में तोड़ रहे हैं। यहाँ पर असली मकसद लंबे या बड़े शब्दों को छोटे-छोटे सेक्शन में तोड़ना है, ताकि उसकी स्पेलिंग करने का काम थोड़ा आसान बन जाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्पेलिंग करना आसान...
    स्पेलिंग करना आसान बनाने के लिए प्रिफिक्स (prefix) की तलाश करें: प्रिफिक्स शब्दों की एक ऐसी छोटी सीरीज होता है, जिसे शब्द के मतलब को बदलने के लिए उसकी की शुरुआत में एड कर दिया जाता है। प्रिफिक्स की स्पेलिंग कभी नहीं बदलती है, इसलिए बस उनकी स्पेलिंग को याद कर लें।[७] यहाँ पर कुछ सबसे कॉमन प्रिफिक्स दिए गए हैं:[८]
    • जैसे कि “misspell” में Mis
    • जैसे कि “disagree” में Dis
    • जैसे कि “unlikely” में Un
    • जैसे कि “rewrite” में Re
    • जैसे कि “antifreeze” में Anti
    • जैसे कि “dehydrate” में De
    • जैसे कि “nonsense” में Non
    • जैसे कि “forecast” में Fore
    • जैसे कि “injustice” में In
    • जैसे कि “impossible” में Im
    • ध्यान रखें कि इनमें से ज्यादा प्रिफिक्स का मतलब "नहीं (not)" होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ध्यान दें, अगर शब्द में सफिक्स (suffix) हो:
    एक सफिक्स हमेशा शब्द के आखिर में नजर आता है और उसके मतलब को बदल देता है। सफिक्स की स्पेलिंग कभी नहीं बदलती है, इसलिए बस उनकी स्पेलिंग को याद कर लें।[९] यहाँ पर कुछ सबसे कॉमन सफिक्स दिए गए हैं:[१०]
    • जैसे कि “spelled” में Ed
    • जैसे कि “spelling” में Ing
    • जैसे कि “likely” में Ly
    • जैसे कि “beautiful” में Ful
    • जैसे कि “comfortable” में Able
    • जैसे कि “possible” में Ible
    • जैसे कि “higher” में Er
    • जैसे कि “enjoyment” में Ment
    • जैसे कि “happiness” में Ness
    • जैसे कि “biggest” में Est
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 शब्द के हर...
    शब्द के हर एक हिस्से की स्पेलिंग करें और फिर उन सभी को एक-साथ रख लें: अगर आपको किसी शब्द के अंदर छोटे शब्दों की या फिर सेग्मेंट को स्पेलिंग करना आता है, जैसे कि एक प्रिफिक्स, तो सबसे पहले उसी की स्पेलिंग करें। फिर कॉमन लैटर पैटर्न को देखें और स्पेलिंग बनाने में आपकी मदद करने के लिए, हर एक सेग्मेंट को साउंड करें। आपको सुनाई देने वाले शब्दों को लिख लें।[११]
    • शब्द के साउंड को सुनकर आपकी स्पेलिंग को चेक करें। क्या आपके द्वारा इस्तेमाल की गई स्पेलिंग से सही साउंड मिल रहा है?
    • उदाहरण के लिए, जब "remind" की स्पेलिंग करें, आप उसे "re" और "mind" में तोड़ सकते हैं। अगर आपको प्रिफिक्स "re" को स्पेल करना आता है, तो पहले उसी को लिखें। फिर आपको सिर्फ "mind" की स्पेलिंग बनाना है। अगर आप उसकी स्पेलिंग को लेकर श्योर नहीं हैं, तो आप "mind" को "म (m)" और "आइंड (ind)" की तरह साउंड कर सकते हैं। फिर सुनने के साथ लैटर सिलेक्ट कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्पेलिंग के नियमों को सीखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस बात को...
    इस बात को समझें कि स्पेलिंग के नियमों में एक्सेप्शन (exceptions) भी होते हैं: इंग्लिश में कई सारे नियम और एक्सेप्शन होने की वजह से, ये एक मुश्किल भाषा है। कुछ स्पेलिंग तो नियमों का पालन ही नहीं करती हैं। हालांकि, नियमों का पता होना ज़्यादातर समय में आपकी मदद करेगा।[१२]
    • भले ही एक्सेप्शन के बारे में जानकारी रखना मददगार होता है, लेकिन उन सभी को एक-साथ सीखने की कोशिश न करें। अगर आप उन्हें धीरे-धीरे सीखते हैं, तो वो आपको ज्यादा मुश्किल या निराशाजनक नहीं लगेंगे।
    • अभी आपके लिए केवल उन स्पेलिंग्स को याद करना अच्छा रहेगा, जो नियमों के हिसाब से नहीं चलती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ये एक आम...
    ये एक आम नियम याद रखें कि ज़्यादातर टाइम पर "e" से पहले "i" आता है, बस केवल तभी नहीं, जब वो लैटर "c" के बाद में हों: ये जाना-माना नियम die, friend, yield, patient, convenience, piece और receive (जिसमें "c" से पहले "ei" आता है) के लिए ठीक रहता है। बुरी बात ये है कि weight, height, sleigh और reins के जैसे ऐसे कई सारे शब्द मौजूद हैं, जो इस नियम को जरा भी नहीं मानते हैं। जब नियम भी काम न आएँ, तब आपके पास में आपकी याददाश्त या याद करने की ताकत के अलावा और कुछ नहीं रह जाता।[१३]
    • अगर i/e कोंबिनेशन के तुरंत बाद में "gh" (जैसे कि weight या height) आता है, तो फिर "e" "i" के पहले आता है। ये एक और दूसरा एक्सेप्शन है, जिसे आपको याद रखना होगा।
    • याद रखने लायक कुछ और शब्दों में (जो "e के पहले i" वाले रूल को फॉलो नहीं करते हैं) “either,” "neither," “leisure,” “protein,” “their” और “weird” शामिल हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दूसरे डबल वोवेल्स...
    दूसरे डबल वोवेल्स या स्वर (double vowels) के ऊपर ध्यान दें: “जब दो स्वर साथ में चलते हैं, तब पहला वाला ही सामने आता है (When two vowels go walking, the first one does the talking)” वाली राइम याद करें। जब दो वोवेल्स एक-दूसरे के साथ में होते हैं, तब आप अक्सर केवल पहली वोवेल को ही प्रोनाउंस करते हैं। ये दोनों वोवेल को सही क्रम में रखना आसान बना देता है। (बेशक, आपको याद रखना होगा कि इस मामले में दो स्वर ही बोले जाते हैं।)[१४]
    • उदाहरण के लिए, आप “coat” वर्ड में “o” साउंड सुनते हैं, तो आपको मालूम है कि “o” पहले आता है। आप “mean” में “e” साउंड सुनते हैं, इसलिए आप “e” को पहले रखेंगे।
    • एक बार फिर से इस रूल के लिए भी एक्सेप्शन हैं, जैसे कि “you,” “great” और “phoenix” जिन्हें भी आपको याद करना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 “c” साउंड पैटर्न सीखें:
    लैटर “c” को “cat,” या soft, जैसे कि “cell” हार्ड प्रोनाउंस किया जा सकता है। आमतौर पर, अगर "c" के बाद में आने वाला लैटर "a," "o," "u" या एक व्यंजन है, तो "c" हार्ड होगा। इसके उदाहरण में, cat, cot, cut, cute और clue शामिल हैं। अगर इसके बाद का लैटर "e," "i" या "y" है, तो "c" आमतौर पर सॉफ्ट होगा। इसके उदाहरण में, celery, citation और cycle शामिल हैं।[१५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऐसे कान्सनेंट लैटर...
    ऐसे कान्सनेंट लैटर कोंबिनेशन की तलाश करें, जहां एक लैटर साइलेंट हो: इंग्लिश के वर्ड में कभी-कभी ऐसे लैटर होते हैं, जो साइलेंट होते हैं, आमतौर पर किसी शब्द की शुरुआत में एक व्यंजन के बाद में दूसरा व्यंजन का होना। यहाँ पर कुछ कॉमन लैटर कोंबिनेशन हैं, जहां एक लैटर साइलेंट है:[१६]
    • Gn, pn और kn: इन सभी लैटर कोंबिनेशन में एक “n” साउंड होता है। दूसरा लैटर साइलेंट है। इसके उदाहरण में "gnaw," "pneumonia" और "knock" शामिल हैं।
    • Rh और wr: इन दोनों ही कोंबिनेशन में एक “र (r)” साउंड है। उदाहरण के लिए, जैसे राइम (rhyme) और "राइट (write)" होते हैं।
    • Ps और sc: ये कोंबिनेशन मिलकर एक “स (s)” साउंड, जैसे कि साइकिक (psychic) और साइंस (science) में होता है।
    • Wh: कभी-कभी "wh" भी "ह (h) " जैसे कि "होल (whole)" की तरह साउंड करता है।
    • "Gh" अक्सर साइलेंट होता है, खासतौर पर अगर ये “i” के बाद आता है। ये "right" और "weight" जैसे शब्दों में होता है। कभी-कभी “gh” से “फ (f)” साउंड भी आता है, जैसे कि “कफ (cough)” या "टफ (tough)"

सलाह

  • जब आपको किसी शब्द को सही तरीके स्पेल करना आ जाए, फिर आप उसी वर्ड को आगे आने वाले वैसे ही वर्ड को स्पेल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं!
  • पढ़ना और लिखना हमेशा ही अपनी स्पेलिंग स्किल्स को बनाने के सबसे अच्छे तरीके होते हैं। परफेक्ट बनने की चिंता न करें! ये बात सच है कि गलत स्पेलिंग लिखना फॉर्मल या एकेडमिक माहौल में किसी के सामने आपके इम्प्रेसन खराब कर सकता है। हालांकि, ज्यादा केजुअल कम्यूनिकेशन में, परफेक्ट स्पेलिंग शायद ज्यादा मायने रख सकती है। बस आपकी ओर से पूरी कोशिश करें। इससे ज्यादा आपको कुछ नहीं करना होगा।[१७]
  • https://www.spellingcity.com/spelling-games-vocabulary-games.html या https://www.learninggamesforkids.com/spelling_games.html जैसे साइट्स पर ऑनलाइन गेम्स खेलकर अपनी स्पेलिंग स्किल्स की प्रैक्टिस करें।
  • डिक्शनरी में मुश्किल शब्दों को भी देखने से न घबराएँ। हर किसी को सभी वर्ड्स की स्पेलिंग करना नहीं आता है!
  • स्पेलिंग एरर देखने के लिए अपने किसी फ्रेंड के काम को प्रूफरीड करें। अपनी खुद की गलतियों को देखने से ज्यादा किसी और की गलतियों को नोटिस करना ज्यादा आसान होता है। आप जब कोई गलती देखें, सोचें कि आप किस तरह से उस वर्ड को सही तरीके से स्पेल करेंगे।
  • स्पेल करते समय याद करने के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। इंग्लिश लेंग्वेज काफी सारी ऑड़ और अजीब स्पेलिंग से भरी हुई भाषा है और जनरल रूल्स अकेले उन सभी को पूरा कवर नहीं कर सकते हैं। यहाँ तक कि एक्सेप्शन की भी अपनी कुछ एक्सेप्शन रहती हैं। यहाँ पर अच्छा होगा कि आप पहले अच्छी तरह से पढ़ और लिख लें और फिर आपके सामने आने वाली अलग स्पेलिंग को याद कर लें।
  • ऐसे लोग, जो अच्छे स्पेलर्स होते हैं, वो अक्सर शब्दों की अच्छी मेमोरी के साथ में देखकर सीखने वाले होते हैं। अगर ये आपको नहीं दर्शाता है, तो अपने साथ में डिक्शनरी लेकर चलें।

चेतावनी

  • एक बात का ध्यान रखें कि कुछ शब्द, जैसे कि "color/colour;" "gray/grey;" "checkered/chequered" और "theater/theatre" को एक से ज्यादा तरीके से स्पेल किया जा सकता है। ऐसे मामलों में, कोई भी स्पेलिंग गलत नहीं होती, लेकिन अमेरीकन, ब्रिटिश अंग्रेज़ी, या यहाँ तक कि ऑस्ट्रेलियन अंग्रेज़ी की पसंद अलग-अलग हो सकती है।
  • अपनी गलतियों को निकालने के लिए स्पेल- चेकर (spell-checker) टूल पर पूरा विश्वास न करें। ये शायद सभी स्पेलिंग्स को नहीं पकड़ आएगा और ये गलत तरीके से इस्तेमाल हुए शब्दों को सही पहचान नहीं पाएगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ३८,५८० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: लेखन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३८,५८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?