कैसे एंड्रॉइड पर स्वेटकॉइन कैश आउट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्वेटकॉइन (sweatcoin) एक फिटनेस ऐप है जो आपके स्टेप्स और एक्सरसाइज को ट्रैक करता है और उसके बदले आपको रिवार्ड्स देता है। हालांकि स्वेटकॉइन पर अपने कॉइंस निकालने का कोई सीधा तरीका नहीं है, आप इन रिवार्ड्स का इस्तेमाल करके कैश आउट कर सकते हैं। लेकिन आपको पेैपाल या अमेजॉन से असली पैसे देने वाले रिवार्ड्स दुर्लभ हैं।

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्वेटकॉइन खोलें:
    इस ऐप का आइकन एक नीले बैकग्राउंड पर टूटे हुए S अक्षर की तरह दिखता है। आप इस ऐप को अपनी होमस्क्रीन पर एेप ड्रॉअर सर्च करके ढूंढ सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 शॉपिंग बैग आइकन पर क्लिक करें:
    यह आपकी स्क्रीन के ऊपरी-दाये कोने में हैं। एक पेज खुल जाएगा, जिस पर आपके सभी शॉपिंग ऑफर्स होंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेैपाल या अमेजॉन रिवॉर्ड पर क्लिक करें:
    इससे वह ऑफर और उसे खरीदने के निर्देश खुल जाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 “How to claim” को पढ़ें:
    सभी ऑफर्स में यह सेक्शन होगा और हर ऑफर को क्लेम करने का तरीका अलग-अलग होगा।
    • ऑफर के “How to claim” सेक्शन में लिखे निर्देश पढ़ें।
    • आपको आगे बढ़ने के लिए अपने ईमेल को खोलना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Buy
    पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के टॉप पर ऑफर की इमेज के नीचे है, और इस पर स्वेटकॉइन मूल्य लिखा हुआ हैं। इससे आपके स्वेटकॉइंस रिडीम (redeem) हो जाएंगे और जब आप “How to claim” के स्टेप्स फॉलो करेंगे, तो आपको कैश मिल जाएगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stan Kats
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल टेक्नोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stan Kats. स्टेन कैट्स एक प्रोफेशनल टेक्नोलॉजिस्ट और वेस्ट हॉलीवुड, कैलिफोर्निया में The STG IT Consulting Group के सीओओ और चीफ टेक्नोलॉजिस्ट हैं। स्टेन मैनेज्ड आईटी सर्विसेज के माध्यम से बिजनेस को व्यापक प्रौद्योगिकी समाधान और Stan's Tech Garage के माध्यम से व्यक्तियों के लिए अपने उपभोक्ता सेवा व्यवसाय प्रदान करते हैं। स्टेन ने दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से International Relations में BA किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत Fortune 500 IT world में काम करते हुए की थी। स्टेन ने छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों के लिए उद्यम-स्तर की विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए अपनी कंपनियों की स्थापना की। यह आर्टिकल ३,७२५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फिटनेस
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,७२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?