आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने पहले कभी मेकअप नहीं किया है, तो फिर मेकअप में यूज होने वाले सारे अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स और टूल्स आपको जरा से डरावने लग सकते हैं। घबराएँ नहीं। हम आपको नीचे, एक-एक करके सारे स्टेप्स सिखाएँगे। एक बार जैसे ही आपका हाँथ इसमें जम जाए, फिर अपने चेहरे पर मेकअप करना, आपके लिए बस आपके बाँए हाँथ का काम बन जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने फेस को तैयार करना (Preparing Your Face)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    जब आप मेकअप कर रही हों, तब आपके के लिए बहुत जरूरी होता है, कि आप एक एकदम क्लीन चेहरे के ऊपर काम करें।[१] चेहरे पर मौजूद ऐसे मेकअप को निकाल दें, जिसे लगाए रखकर आप शायद सो गई हों और अगर दिन में पहले भी आपने मेकअप किया है, तो उस मेकअप को धो कर पूरा साफ कर लें। अगर आप अपने पहले किए हुए मेकअप के ऊपर ही नए मेकअप (टच-अप नहीं) को करने की कोशिश करेंगी, तो फिर आखिर में आपके चेहरे के ऊपर किया हुआ मेकअप बस बहुत सारा जमा किया हुआ सा लगेगा, जो एकदम फ्रेश चेहरे के ऊपर किए मेकअप के साथ नहीं होता। इसके साथ ही आपको अपनी स्किन को गंदा होने और इरिटेट होने से बचाने के लिए, चेहरे पर बचे हुए मेकअप के किसी भी अवशेष को भी क्लीन करना होगा। सारे मेकअप के अवशेष को साफ करने के लिए आप एक अच्छा मेकअप रिमूवर या एक माइल्ड बेबी ऑइल यूज कर सकती हैं।
    • एक बात याद रखें, कि आपको हमेशा दिन के आखिर में अपने मेकअप को निकालना ही है; मेकअप लगाए हुए सोने से आप अपने पोर्स (रोमछिद्रों) को ब्लॉक कर सकती हैं और आपको दाग और रिंकल्स (झुर्रियां) भी आ सकती हैं।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    अपना चेहरा धोएँ, फिर एक मॉइस्चराइज़र लगा लें: पुराने मेकअप को निकालने के लिए ही, आपको अपने चेहरे को धो भी लेना चाहिए। अपने चेहरे को नरमी के साथ धोने के लिए एक माइल्ड फेशियल क्लींजर यूज करें, जिसे ठंडे पानी से धोने से पहले करीब एक मिनट तक मसाज करें, ताकि जमा हुए बैक्टीरिया और आपके पोर्स की डैड स्किन सेल्स निकल जाएँ। अब अपनी स्किन टाइप के हिसाब से एक मॉइस्चराइज़र लगाकर इसे पूरा करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    आप अपने चेहरे पर कोई भी मेकअप लगाएँ, उसके पहले आपको अपने चेहरे को प्राइम करना होता है। फेस प्राइमर का असली मकसद, मेकअप के अपीयरेंस को और भी निखारना और इसे देर तक टिकाए रखना होता है।[३] प्राइमर को आप अपनी उँगलियों से, बस जरा सी मात्रा से अपने पूरे चेहरे को कवर करते हुए, लगा सकते हैं। प्राइमर आपके मेकअप को पूरे दिनभर के लिए बनाए रखने में मदद करता है। अगर आपको पसीना आने वाला है, आप दौड़ने वाली हैं या फिर ऐसा कुछ भी करने वाली हैं, जिसकी वजह से आपका मेकअप खराब हो जाएगा या फिर धब्बेदार बन जाएगा, तो फिर प्राइमर आपके लिए जरूरी होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    ऐसे कई तरह के फाउंडेशन मौजूद हैं[४], लेकिन इन्हें आमतौर पर एक ही तरह से अप्लाई किया जाता है। लिक्विड, क्रीम और पाउडर फाउंडेशन्स, ये सभी और ज्यादा ईवन कॉम्प्लेक्सन तैयार करने के लिए काम करते हैं, जो आपके दूसरे मेकअप के लिए एक ईवन बेस तैयार करने का काम करता है। फाउंडेशन को अपनी गर्दन और अगर जरूरत हो, तो ईयरलोब्स के करीब ब्लेन्ड करने के लिए, एक फाउंडेशन ब्रश या डैम्प (गीला) ब्यूटी स्पंज का यूज करें। एक बात याद रखें, कि आपके फाउंडेशन का कलर, आपकी नेचुरल स्किन टोन के कलर से न डार्क या न ही हल्का, बस उसी कलर का ही होना चाहिए। ये आपके फाउंडेशन को आपकी चेस्ट और गर्दन से मैच करने में मदद करता है, ताकि आपका चेहरा, आपके बाकी के शरीर से अलग न नजर आए। आप भी अपनी जॉलाइन से लेकर, अपनी गर्दन तक एक अलग सी तीखी लाइन नहीं बनाना चाहेंगी। ये बहुत अननेचुरल होता है और एक तीखा और ब्लेन्ड नहीं किया हुआ फिनिश देता है, जो आप पाना नहीं चाहेंगी। आपकी स्किन से मैच करता हुआ कलर चुनना, हमेशा ही मददगार होता है।
    • आप अपने जिद्दी दाग-धब्बों को कवर करने के लिए, जरा से एक्सट्रा फाउंडेशन को एड करने के लिए एक कंसीलर ब्रश यूज कर सकती हैं।
    • लिक्विड फाउंडेशन को अपनी फिंगरटिप्स से लगाया जा सकता है, हालांकि इसकी वजह से आपकी स्किन पर बैक्टीरिया आने का एक खतरा बना रहता है और इसकी वजह से आगे जाकर ब्रेकआउट्स (मुहाँसे) भी हो सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    कंसीलर अप्लाई करें: कंसीलर अप्लाई करने का मकसद, दाग-धब्बे या आँखों के नीचे के सर्कल की वजह से हुई आपकी अनईवन स्किन टोन को ईवन करना होता है। आप डार्क एरियाज या अपने चेहरे के हाइ पॉइंट्स को ब्राइट करने के लिए अपनी स्किन की टोन से थोड़े से हल्के शेड के एक कंसीलर का उपयोग कर सकती हैं। कंसीलर को अपने आँखों के नीचे के एरिया पर एक अपसाइड डाउन ट्राएंगल शेप में, अपनी नोज के नीचे, चिन (ठुड्डी पर), माथे के बीच में, अपनी लिप्स के ऊपर ब्लेन्ड करने के लिए एक कंसीलर ब्रश या अपनी (क्लीन) फिंगरटिप्स का यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी भी रेड एरिया या किसी भी मुँहासे या डार्क स्पॉट्स को कवर करने के लिए, अपनी स्किन की टोन से मेल खाते हुए शेड का यूज कर सकती हैं। अपने कंसीलर की एजेस (किनारों) को ब्लेन्ड कर लें, ताकि ये आपके फाउंडेशन के साथ में आसानी से ब्लेन्ड हो जाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    ये स्टेप ऑप्शनल है, लेकिन अगर आप लॉन्ग-लास्टिंग, क्रीज़-फ्री मेकअप की तलाश कर रही हैं, आप अपने फाउंडेशन और कन्सीलर को अपनी जगह पर सेट रखने के लिए, एक सेटिंग पाउडर इस्तेमाल कर सकती हैं। लूज पाउडर को लेने के लिए एक डैम्प ब्यूटी स्पंज का यूज करें और इसे आँखों के नीचे के एरिया पर प्रैस करें, फिर बचे हुए किसी भी एक्सट्रा हिस्से को आराम से साफ कर दें। एक पारदर्शी (translucent) या मैचिंग सेटिंग पाउडर से अपने पूरे चेहरे को कवर करने के लिए, एक बड़े फ़्लफ़ी ब्रश का यूज करें। अगर आप एक लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं, तो ये स्टेप आपके लिए और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है, क्योंकि ये फाउंडेशन को सेट होने में मदद करेगा और किसी भी तरह की शाइन या चिपचिपेपन को हटाएगा।[५]
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    अपना फाउंडेशन लगाने के बाद, मुमकिन है, कि एक जैसे कलर की वजह से आपका चेहरा अभी कंटूर-लेस और एकदम फ्लैट दिखे। इसमें कुछ डेप्थ प्रोवाइड करने के लिए, आपको हाइलाइट्स और शैडोज का इल्यूजन (प्रभाव) तैयार करना होगा।[६] आप अपने चेहरे के सबसे डीप हिस्सों: अपनी आँखों के अंदरूनी किनारों, अपनी आइब्रोज़ के नीचे, अपनी क्यूपिड बो के बीच में और अपने चीकबोन्स के टॉप/साइड को ब्राइट करने के लिए एक क्रीम (अपने चेहरे को सेट करने से पहले अप्लाई करें) या पाउडर हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये आपके चेहरे को और ज्यादा ब्राइट और तरोताजा दिखाएगा।
    • एक परफेक्ट हाइलाइट पाने के लिए, अपने चीकबोन्स, अपनी आइब्रोज़ पर और अपने माथे के ऊपर एक ‘3’ शेप बनाएँ।
    • हाइलाइटर अप्लाई करने के लिए आप अपनी फिंगर्स या एक छोटे हाइलाइटर ब्रश यूज कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    कंटूरिंग (contouring) के साथ डेप्थ एड करें: आपके चेहरे पर हाइलाइट्स को निखारने के विपरीत, कंटूरिंग में आपके ऐसे एरियाज पर, एक ऐसा पाउडर एड करना शामिल है, जो आपकी स्किन टोन (ब्रोंजर से अलग) से हल्का सा ज्यादा डार्क होता है, जिन्हें आप कम दिखाना चाहते हैं या फिर अलग करना चाहते हैं। आमतौर पर, आपको आपके चीक्स के गड्ढों में, आपकी नोज के साइड्स पर और आपकी जॉलाइन के नीचे कंटूर करना चाहिए।[७] आप अपनी हेयरलाइन के करीब कंटूर अप्लाई करके, अपने बड़े माथे को, छोटा भी दिखा सकते हैं। ये आपके चेहरे को दिखने में पतला और लंबा बना देगा और एक ऐसी शैडो प्रोवाइड करता है, जो फाउंडेशन के बिना नेचुरली आता है। अपने चेहरे को कंटूर करने के बाद, आप अपने चेहरे पर कलर एड करने के लिए ब्रोंजर यूज कर सकते हैं। एक बड़ा ब्रोंजर ब्रश लें और उससे उस जगह पर अपना ब्रोंजर लगा लें, जहां पर आपने कंटूर किया है।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    अपने चेहरे को तैयार करने के फ़ाइनल स्टेप में, अपने गालों को ब्लश करना शामिल है। हर किसी के गालों में एक कलर होता है, लेकिन ये कलर हर किसी के लिए अलग होता है। एक बड़े ब्रश की मदद से, अपने चीक्स के एप्पल (आपके मुस्कुराने पर, राउंड होने वाला हिस्सा) पर ब्लश अप्लाई करें। अपने ब्लश को बहुत ज्यादा मत लें, सिर्फ उतना ही कलर लें, जिससे ये नेचुरली लगे।
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    ये स्टेप आपकी आइब्रोज़ की फुलनेस पर डिपेंड करता है, लेकिन ये आमतौर पर पतली या अलग-अलग आइब्रोज़ वाले लोगों के लिए रिकमेंडेड होता है। ब्रो पेंसिल, पाउडर या पोमेड के एक ऐसे कलर को सिलेक्ट करें, जो आपके नेचुरल हेयर कलर से करीब-करीब मैच करता हो। बालों की तरह बनाते हुए, एक डैशिंग मोशन का यूज करते हुए, अपनी आइब्रोज़ की एजेस को आउटलाइन करते हुए स्टार्ट करें और फिर सेम स्माल स्ट्रोक्स यूज करते हुए सेंटर फिल करें। अपने हेयर ग्रोथ की डाइरैक्शन में ही जाएँ और फिर उन्हें दिनभर के लिए रोके रखने के लिए, एक क्लियर या रंगत लिए हुए ब्रो जेल से सेट कर दें।[८]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपना आइ मेकअप करना (Adding Your Eye Makeup)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    [९] ये भी एक और ऑप्शनल प्रोडक्ट है, लेकिन एक आइशैडो प्राइमर अप्लाई करना, आपके आइशैडो को लंबे वक़्त तक टिकाए रखने में मदद करेगा। अगर आपने इसे नहीं यूज किया है, तो आप नोटिस करेंगी, कि आपका आइशैडो फेड हो रहा है या फिर ऑइली हो गया है और कई घंटों के बाद, आपकी आइलिड्स की क्रीज़ पर जमा हो जाएगा। आइशैडो प्राइमर को अपनी लैश के रूट से लेकर, आपकी क्रीज़ के टॉप तक ब्लेन्ड करते हुए अप्लाई करने के लिए, अपनी फिंगरटिप्स का यूज करें। अपने आइशैडो को ब्लेन्ड करने के लिए एक परफेक्ट बेस तैयार करने के लिए, पाउडर के साथ सेट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    आइशैडो लगाएँ: आइशैडो अप्लाई करने के कई तरीके मौजूद हैं, हालांकि अपनी पूरी आइलिड पर एक सिंगल कलर अप्लाई करना, सबसे बेसिक और क्लासिक लुक होता है। आइशैडो को अपनी आइलिड पर, आपकी लैश लाइन के करीब सेंटर से स्टार्ट करने और बाहर की ओर ब्लेन्ड करते हुए अप्लाई करने के लिए एक आइशैडो ब्रश (या फिर और ज्यादा हाइ पिग्मेंटेशन के लिए, अपनी उँगलियों) का यूज करें। किसी भी तरह की तीखी लाइन को बनने से रोकने के लिए, अपनी क्रीज़ के करीब और आपकी आँखों के अंदरूनी और बाहरी कॉर्नर्स पर अपने आइशैडो को अपनी नेचुरल स्किन टोन में फेड कर दें। अगर आप एक जरा सा ज्यादा ड्रामेटिक लुक पाना चाहती हैं, तो फिर आइशैडो के एक दूसरे ज्यादा डार्क मैट कलर को ‘C’ के आकार में, अपनी लैश लाइन के बाहरी कोने से लेकर टॉप तक, आपकी आइलिड क्रीज़ के बाहरी ⅓ भाग पर अप्लाई कर लें। एक हल्के शिमर कलर को इनर कॉर्नर से शुरू करके और बीच में पूरा करके, बाकी के साथ ब्लेन्ड कर फिनिश करें।
    • आपके आइशैडो के मेन कलर को कभी भी आपकी पूरी आइब्रो पर नहीं आना चाहिए और इसे आपकी आइब्रो के एंड से आगे लिड तक (बशर्ते, अगर आप एक बहुत ज्यादा ड्रामेटिक लुक नहीं तैयार कर रहे हैं) नहीं जाना चाहिए।
    • हालांकि, आप आइशैडो के एक हल्के शेड को अप्लाई करके, आपके ब्रोबोन (आपकी आइब्रो के नीचे का, लेकिन आपकी क्रीज़ के ऊपर का एरिया) हाइलाइट कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन पेल है, तो क्रीम, सैंड या व्हाइट जैसे नेचुरल कलर को यूज करने की पुष्टि कर लें। वैकल्पिक रूप से, आपकी स्किनटोन से हल्के से लाइट शेड का एक न्यूड शेड ट्राई करके देखें। कलर का मैट (matte) होना जरूरी नहीं है, लेकिन इसमें मौजूद किसी भी स्पार्कल हल्का होना चाहिए।
    • आप आपके आइशैडो को आपकी लोअर लिड के ऊपर, बाहरी कॉर्नर से स्टार्ट करते हुए, लोअर लैश लाइन के साथ शैडो को स्वीप करके, ब्लेन्ड कर सकती हैं। इसे अच्छी तरह से ब्लेन्ड करें, ताकि कोई भी तीखी लाइन न रह जाए।
    • अगर आप आइशैडो पर मल्टीपल कलर्स यूज करती हैं, तो हमेशा उन्हें एक-साथ ब्लेन्ड करना मत भूलें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    आइलाइनर लगायें: आइलाइनर लगाने का मकसद, एक भरी-भरी लैश लाइन का इल्यूजन प्रोवाइड करना होता है; इसलिए अपनी लैश के साथ यूज किए जाने के लिए, एक ऐसा कलर (या अगर आपके बाल ब्लोंड हैं, तो ब्राउन) चुनें, जो आपके नेचुरल हेयर कलर के जैसा हो।[१०] एक स्मजी (smudgy) लुक पाने के लिए, एक आइलाइनर पेंसिल का यूज करें या फिर एक क्रीम या लिक्विड आइलाइनर का यूज करके एक स्लीक और स्मूद लुक तैयार करें। अपनी लैश लाइन के चारों तरफ एक डैश्ड या डॉटेड लाइन तैयार करें और फिर एक पूरी, सीधी लाइन बनाने के लिए, डॉट्स को कनैक्ट कर दें। यदि आप चाहें, तो एक विंग (पंख) जैसा बनाने के लिए आखिर में ऊपर और बाहर की तरफ उठा सकती हैं, नहीं तो आपको आपकी लैश लाइन को सिर्फ इंसाइड कॉर्नर से लेकर आउटसाइड कॉर्नर तक सीधे लेकर जाना है।
    • आइलाइनर को आपकी बॉटम लैश लाइन पर कम ही लगाना चाहिए, क्योंकि ये एक और ज्यादा डार्क/बोल्ड लुक तैयार करेगा और ये आपकी आपके टॉप लैश लाइन पर केवल आईलाइनर की तुलना में थोड़ा ज्यादा अननेचुरल दिखाई देगा।
    • अगर आपको कम्फ़र्टेबल लगे, तो फिर अपनी आइलिड की वॉटरलाइन पर अपना आइलाइनर यूज करके, अपनी आँखों की टाइट लाइटनिंग करके देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    अपना आइ मेकअप पूरा करने के लिए, आपको अपनी आँखों को हल्का सा मस्कारा अप्लाई करना होगा। आप कैसा लुक पाना चाहती हैं, उसके हिसाब से चुनने के लिए कई तरह के मस्कारा मौजूद हैं; अगर आपकी पलकें छोटी हैं, तो एक ऐसा मस्कारा इस्तेमाल करें, जो उनमें लंबाई एड करेगा, या अगर आपकी पलकें पतली हैं, तो एक वॉल्यूम एड करने वाला मस्कारा इस्तेमाल करें। ब्रश को एक बार मस्कारा में डिप करें और उसमें मौजूद एक्सट्रा को हल्के से कंटेनर के किनार पर या फिर पेपर टॉवल पर साफ कर दें। सीधे सामने देखकर, इसे ऊपर की ओर के स्ट्रोक्स के साथ टॉप लैश पर अप्लाई करें। अपनी आँखों के इनर पार्ट के साथ स्टार्ट करें और फिर बाहर की तरफ काम करें। दो कोट्स में, दोनों आँखों को पूरा करें, फिर सूखने दें। अगर आप चाहें तो मस्कारा को अपनी बॉटम लैश पर भी अप्लाई कर सकती हैं।[११]
    • इसे अप्लाई करते वक़्त थोड़ा-थोड़ा हिलाते जाएँ, क्योंकि ये इसे सिर्फ लेयर के नीचे कोट करने के बजाय, लैश के बीच में कोट करने में मदद करेगा।
    • अपने मस्कारा ब्रश को कभी भी अंदर और बाहर पम्प मत करें, क्योंकि इसकी वजह से एयर पॉकेट्स बन जाते हैं।
    • मस्कारा के दो कोट्स से ज्यादा अप्लाई मत करें, क्योंकि इसकी वजह से नेचुरल डार्कनिंग लुक चला जाएगा और एक केक जैसा जमा हुआ लुक मिलेगा, जो कि बहुत कम नेचुरल होगा।
    • मस्कारा के कोट्स के बीच में बेबी पाउडर की एक कोट अप्लाई करना, अपनी लैश को और ज्यादा भरा-भरा दिखाने का एक अच्छा तरीका होता है; ये आपकी लैश पर हल्की सी लेंथ और वॉल्यूम एड करेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने लिप्स पर कलर करना (Adding Color to Your Lips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    लिप बाम, प्राइमर या सीलर अप्लाई करें। ये अप्लाई किए हुए लिप प्रोडक्ट्स को लंबे वक़्त तक और ज्यादा वाइब्रेंट बनाए रखने में मदद करेगा। इसके साथ ही, सॉफ्ट लिप्स किसे नहीं अच्छे लगते? एक अच्छी लिप बाम लगाना, आपके लिप्स को दिनभर के दौरान फटे हुए दिखने से रोके रखेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    अपने लिप्स को ऐसे लाइनर के साथ लाइन करें, जो आपके लिप कलर से या फिर आपके द्वारा अप्लाई किए जा रहे कलर के साथ में मैच करती हो।[१२] अपने लिप लाइनर को शार्प करें और अपनी लिप्स की नेचुरल लाइन के आसपास लाइन करें। अपनी लिप्स को आउटलाइन करने के साथ, अपनी लिप्स को फिल करने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल करें। ये कलर को और आपके लिप्स के टेक्सचर को ईवन करने में मदद करता है, जो इसे बाद में ग्लॉस या लिपस्टिक अप्लाई करना आसान बना देता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    ब्रश से या सीधे ट्यूब से लिपस्टिक या लिप ग्लॉस अप्लाई करें: अपने लिपलाइनर पर से लेकर जाने के लिए, अपनी पसंद की एक लिपस्टिक या ग्लॉस सिलेक्ट करें; नेचुरल लुक के लिए न्यूड शेड के साथ जाएँ या फिर एक ज्यादा बोल्ड लुक के लिए, एक ब्राइट कलर चुनें। अपनी लिप के सेंटर से स्टार्ट करें और कलर को बाहर की तरफ ब्लेन्ड करें। कलर को जरूरत से ज्यादा भी अप्लाई किए बिना और अपनी लिप्स के बाहर जाने से बचाए रखकर, अपनी लिप लाइन की किनारों के ज्यादा से ज्यादा करीब अप्लाई करने की पुष्टि कर लें। लिपस्टिक को अपने दाँतों में आने से रोकने के लिए, अपनी इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) को सीधे अपने मुँह में रखें और फिर इसे फौरन बाहर खींच लें; कोई भी एक्सट्रा कलर आपकी उंगली पर चिपक जाएगा और ये बाद में भी आपके दाँतों पर जाने से रुक जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to आकर्षक मेकअप करें
    अपने लिप्स मेकअप के पूरा होने के साथ, आपका लुक पूरा हो जाता है! एक बार फिर से अपने पूरे चेहरे को अच्छी तरह से देख लें और ये भी सुनिश्चित कर लें, कि ऐसा कोई स्मज या लूज आइशैडो नहीं है, जिसे फ़्लफ़ी ब्रश से निकालने की जरूरत है। अगर आप कोई मिस्टेक कर भी लेती हैं, तो उसे ठीक करने के लिए मेकअप रिमूवर में डुबोया हुआ क्यू-टिप (q-tip) यूज करें।[१३]
    • अपनी इच्छा के हिसाब से मेकअप लगा लेने के बाद, आपको सेटिंग स्प्रे से अपने फेस को सेट कर लेना चाहिए। बॉटल को अपने चेहरे से 8–12 inches (20.3–30.5 cm) दूरी पर रखें और अपने पूरे चेहरे पर करीब 4-5 बार स्प्रे कर लें। अब आपका मेकअप हमेशा से कहीं ज्यादा देर तक बना रहेगा!

सलाह

  • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, अपने मेकअप को एक अच्छी, नेचुरल लाइट में अप्लाई करें।
  • अपने आँखों के नीचे ज्यादा खींचा-तानी करने से बचें। इससे आँखों के नीचे बैग्स और रिंकल्स आ जाते हैं।
  • अगर आप और ज्यादा जागा हुआ (अवेक) लुक पाना चाहती हैं, तो अपनी आँखों के कॉर्नर पर एक लाइट कलर का आइशैडो एड कर लें।
  • अपने चेहरे के सिर्फ किसी एक भाग या ज्यादा से ज्यादा दो भागों पर फोकस करें। एकदम अलग दिखने वाले आइलाइनर के साथ में एक बोल्ड कलर की लिपस्टिक और एक लाइट शेड का ब्लश मत यूज करें। इसकी जगह पर, अपनी आँखों और लिप्स पर या फिर ब्लश पर फोकस करें। इसे सिम्पल रखें; अपने मेकअप एप्लिकेशन की अति मत करें।
  • मेकअप लाइन से बचने के लिए, सुनिश्चित करें, कि आपने आपके लिए सही कलर का फाउंडेशन ही चुना है। इसे अपनी जॉलाइन से मैच करके देखें।
  • आप अपनी आँखों को जरा सा और बड़ा दिखाने के लिए, अपनी क्रीज़ पर एक डार्क कलर के आइ शैडो को एड कर सकती हैं।
  • सुनिश्चित कर लें, कि आप अपने सारे ब्रशेस को महीने में कम से एक बार, और बेहतर होगा अगर दो बार, जरूर धो रही हैं।
  • मेकअप से अपने पोर्स ब्लॉक होने से बचाने के लिए, हमेशा एक प्राइमर या मेकअप बेस के साथ स्टार्ट करें।
  • अपनी स्किन को क्लीन और ऑइल-फ्री रखने के लिए अच्छी हाइजीन फॉलो करें! याद रखें, आप बिना मेकअप के ही बहुत खूबसूरत हैं, आपको इसे बहुत ज्यादा भी करने की जरूरत नहीं है।
  • एक और ज्यादा नेचुरल लुक पाने के लिए, अपने लिप्स को एक टिशू से ब्लोट करें। ऐसा करने से एक्सट्रा लिप प्रोडक्ट्स निकल जाएंगे।
  • घर से निकलने से पहले पुष्टि कर लें, अलग-अलग लाइटिंग में, जल्दी से एक बार मिरर (आईने) में चेक कर लें!

चेतावनी

  • अपने ब्रशेस और स्पंज को एक साबुन और पानी से धो लें और रातभर के लिए सूखने दें। उनके ऊपर बैक्टीरिया और ऑइल्स जम जाते हैं और ये बाद में मुहाँसे देते हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • अच्छी नेचुरल लाइट
  • आईने
  • मेकअप ब्रश
  • ब्यूटी स्पंज
  • मस्कारा
  • आइलाइनर
  • प्राइमर
  • फाउंडेशन या टिंटेड (हल्की सी रंगत लिया हुआ मॉइस्चराइज़र)
  • कंसीलर
  • पाउडर (लूज या प्रैस्ड)
  • आइशैडो
  • लिपस्टिक
  • लिप बाम
  • लिप ग्लॉस
  • मॉइस्चराइज़र
  • सेटिंग स्प्रे

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Melissa Jannes
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस्ड एस्थेटिशियन और ब्राज़ीलियन वैक्स एजुकेटर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Melissa Jannes. मेलिसा जैनेस एक लाइसेंस्ड एस्थेटिशियन हैं जो फिलाडेल्फिया में Maebee's Beauty Studio की मालिक और सिंगल प्रैक्टिसनर हैं। यहाँ पर अपॉइंटमेंट द्वारा लोगों को क्वालिटी सर्विसेज प्रोवाइड कराई जाती हैं। मेलिसा Universal Companies के लिए एक National Educator भी है, जो 47 देशों में 30,000 से अधिक स्पा प्रोफेशनल्स के लिए एक मुख्य सोर्स सप्लायर है। उन्होंने 2008 में The Beauty School of Middletown में अपनी एस्थेटिक्स की डिग्री प्राप्त की और न्यूयॉर्क और पेंसिल्वेनिया दोनों में लाइसेंस प्राप्त किया। 2012 में, उनकी बिकनी वैक्स ने उन्हें Allure मैगज़ीन के ""Best of Beauty"" पुरस्कार से नवाज़ा। यह आर्टिकल २,२०,८५६ बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

मेकअप की शुरुआत करने के लिए, सबसे पहले एक लाइट मॉइस्चराइज़र या सनब्लॉक लगाएँ, और फिर मेकअप प्राइमर लगाकर अपनी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करें। ये आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट करेगा और आपके मेकअप को भी ज्यादा समय तक बनाए रखने में मदद करेगा। फिर, एक स्पंज, मेकअप ब्रश या हल्के से गीले ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल कर फाउंडेशन की एक हल्की लेयर लगा लें। फिर, दाग-धब्बों को ढंकने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें। एक ग्रीन कंसीलर रेडनेस को नजर आने से रोकने में मदद करता है और एक लाइट कंसीलर का इस्तेमाल करना आँखों के नीचे और डार्क स्पॉट्स को हल्का करने में मदद करता है। अपने चीकबोन्स, नोज और जॉ-लाइन को उभारने के लिए कॉन्टोरिंग करें और इसके लिए अपने टेम्पल्स, अपने गालों के गड्ढों और नोज की साइड्स के साथ में ब्रोंजर डस्ट करें। फिर, अपने चीकबोन्स, नाक की टिप और अपनी चिन की टिप पर हाइलाइटर लगाएँ। थोड़ा और कलर एड करने के लिए, आप अपने चीक्स के एप्पल्स पर अपवर्ड स्वीपिंग मोशन में ब्लश लगा सकती हैं। अपनी आइब्रोज के लिए, उन्हें आउटवर्ड स्ट्रोक्स में आराम से ब्रश करें। अपनी आइब्रो के नेचुरल शेप को निखारने के लिए दोनों ब्रो की बाहरी किनारों को एक कलर्ड ब्रो जेल, पाउडर या पेंसिल से लाइन करें। इन सबको अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए एक क्लियर ब्रो जेल को यूज़ करें। अपनी आँखों के लिए, अपनी पलकों पर बस थोड़ा सा कंसीलर या प्राइमर लगाएँ। फिर, एक ब्रश या अपनी उँगलियों की मदद से, आइशैडो को एक लाइट सर्कुलर मोशन में डस्ट करें। अपनी पलकों के सेंटर से स्टार्ट करें और फिर अपनी आँखों के दोनों कोनों तक बाहर की तरफ जाते जाएँ। फिर, अपने हाथ को बगैर हिलाये, अपर लैश लाइन पर एक लिक्विड या पेंसिल आइलाइनर लगायें। एक ज्यादा ड्रमैटिक लुक पाने के लिए, अपने लाइनर की किनारों को बाहर और ऊपर की तरफ घुमाकर देखें। एक क्लासी लुक पाने के लिए, आप एक क्यू-टिप की मदद से अपनी लैश लाइंस के ऊपर और नीचे पेंसिल आइलाइनर को बाहरी कोने पर स्मज कर सकती हैं। एक डे-टाइम लुक के लिए, आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आंखों की वॉटरलाइन के साथ व्हाइट आईलाइनर का उपयोग करने पर विचार करें। मस्कारा के एक से दो कोट्स के साथ, अपनी आँखों को पूरा करें। फाइनली, अपनी फेवरिट लिपस्टिक या लिप ग्लॉस लगाएँ और आप तैयार हैं! और मेकअप टिप्स सीखने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२०,८५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?