कैसे अपने बालों को हाइड्रोजन पेरोक्साइड से ब्लीच करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक ऐसा पदार्थ है जिसे कई तरह की हेयर डाइज में शामिल किया जाता है |[१] यह बहुत सस्ता होता है और बालों को चमकदार बनाने या नेचुरल हाईलाइट्स पाने के लिए आसानी से उपयोग किया जा सकता है | लेकिन, ध्यान रखना चाहिए कि घर पर ब्लीच या डाई करने में हेयर डैमेज होने या अननेचुरल (unnatural) हेयर लुक आने की सम्भावना होती है | अगर आप अपने बालों में ड्रामेटिक चेंज लाना चाहते हैं या आपके बाल पहले से ही डैमेज या डिसकलर्ड हों तो एक प्रोफेशनल हेयरस्टाइलिस्ट की मदद लें |

विधि 1
विधि 1 का 3:

बालों को ब्लीच करने की तैयारी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1  बालों को...
    बालों को घना बनाने से शुरुआत करें: पुरानी हेयर डाई भी ब्लीच के परिणाम को प्रभावित कर सकती है | ब्लीचिंग करने के एक सप्ताह तक कोई डाई या इस प्रकार की प्रोसेस न करें | अगर आपके हेयर स्ट्रोंग और अनप्रोसेस्ड होंगे तो ब्लीचिंग हेयर पर अच्छी तरह से काम कर सकेगी और इसके कारण डैमेज भी कम होगा | अगर आपके हेयर डैमेज हो रहे हैं या किसी अन्य प्रोसेस का उपयोग किया गया है तो फिर सैलून (salon)जाना ही बेहतर होगा |[२] बालों को मजबूती देने के लिए निम्नलिखित तरीके आजमायें:
    • नेचुरल शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करें | सल्फेट वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें क्योंकि ये बालों को ड्राई कर देते हैं |
    • केमिकल युक्त हेयर स्प्रे, जेल, स्ट्रैटनिंग प्रोडक्ट्स और अन्य ऐसे हेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से बचें |
    • बालों पर स्ट्रैट आयरन, ब्लो ड्रायर या अन्य हीटिंग एप्लायंस से हीट न लगायें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सामग्रियों को इकट्ठा करें:
    हाइड्रोजन पेरोक्साइड से बालों को ब्लीच करने के लिए आपको निम्नलिखित मैटेरियल्स की जरूरत होगी | इन्हें इकट्ठा करें और किचन या बाथरूम में एक टेबल पर सेट करें:[३]
    • 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड सलूशन | 3% से ज्यादा सांद्रता वाले सलूशन को लगाने से बालों का झड़ना शुरू हो सकता है इसलिए ज्यादा सांद्रता वाले सलूशन का उपयोग न करें |
    • एक साफ़, खली स्प्रे बोतल | आप चाहे तो एक नयी स्प्रे बोतल ड्रग स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर किसी पुरानी स्प्रे बोतल का उपयोग कर सकते हैं | अगर पुरानी बोतल का उपयोग करना चाहते हैं तो इसे पहले अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें | अगर हाइड्रोजन पेरोक्साइड को स्टोर करना चाहते हैं तो इसे डार्क बोतल में रखें और लाइट से दूर रखें |
    • हेयर क्लिप्स
    • कॉटन बॉल्स
    • एक टॉवल
    • ग्लव्स (Gloves)
    • एलुमिनियम फॉयल, अगर आप हाईलाइट करने के बारे में प्लान कर रहे हों तो |
    • शावर कैप, अगर आप पूरे सिर के बालों को ब्लीच करना चाहते हैं तो |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बालों को धोएं और कंडीशन करें:
    जिस दिन आप बालों को ब्लीच करने के लिए प्लान करें उस दिन पहले बालों को धोएं और कंडीशन करें जिससे रोजमर्रा की हेयर स्टाइल और स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स के उपयोग के कारण बालों का ऑइल और गंदगी हाइड्रोजन पेरोक्साइड को प्रभावित न कर पाए |[४]
    • एक अच्छे नेचुरल हेयर कंडीशनर से बालों को कंडीशन करें | पेरोक्साइड से ब्लीचिंग करने पर बाल ड्राई हो सकते हैं इसलिए कंडीशनर प्रोसेस के दौरान बालों को ड्राई होने से बचाएगा |
    • बालों को ब्लो ड्राई करने की बजाय हवा में सूखने दें | टॉवल से बालों को थपथपाकर सुखाएं जिससे बालों से पानी न टपके, अब धीरे-धीरे कंघी करें और लगभग 30 मिनट तक सूखने दें | हलके गीले बालों में हाइड्रोजन पेरोक्साइड आसानी से लग जाता है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्ट्रैंड टेस्ट (strand test) करें:
    बालों के अंदरूनी हिस्से से एक छोटा सेक्शन लेकर एक कॉटन बॉल से बालों पर हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगायें | कुछ देर लगाये रखने के बाद चेक करें | अगर आप चाहें तो इसे 30 मिनट तक लगाये रख सकते हैं लेकिन ठन्डे पानी से इसे धोकर तभी साफ़ करें जब बालों पर आपका मनचाहा कलर आ जाये | इस बात पर गौर करें कि मनचाहा कलर पाने में कितना समय लगता है जिससे आप अंदाज़ा लगा पायें कि बांकी बचे बालों में इसे कितनी देर लगाकर छोड़ना है |
    • स्ट्रैंड टेस्ट करना जरुरी होता है क्योंकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड से बाल डैमेज भी हो सकते हैं |[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्लिप्स की सहायता से बालों के सेक्शन बनायें:
    बाल थोड़े सूखने के बाद, आप जिन बालों को ब्लीच करना चाहते हैं उनके क्लॉ क्लिप्स (claw clips) की मदद से सेक्शन बनायें | बालों की सेक्शनिंग करने से बालों के हर उस हिस्से में आसानी से हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगाया जा सकता है जिसे आप ब्लीच करना चाहते हैं |[६]
    • अगर आप एक समान ब्लीच चाहते हैं तो क्लॉ क्लिप मेथड उचित है | इसमें समय बहुत ज्यादा लगता है लेकिन इससे प्रोफेशनल लुक मिलता है और इससे अधिक स्पष्ट हाईलाइट पाई जा सकती हैं |
    • आप जहाँ पेरोक्साइड ट्रीटमेंट करना चाहते हैं, बालों के उस फर्स्ट सेक्शन को छोड़ दें | जैसे-जैसे ब्लीच करते जाएँ बालों के अन्य सेक्शन की क्लिप हटाते जाएँ |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हाइलाइट्स के लिए...
    हाइलाइट्स के लिए हेयर सेक्शन पर पेरोक्साइड लगायें: नेचुरल हाइलाइट्स पाने के लिए, एक कॉटन बॉल से हाइड्रोजन पेरोक्साइड बालों के सेक्शन पर लगायें | थोडा सा हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक कॉटन बॉल पर लें | बालों की लम्बाई वाले सेक्शन (Vertical sections) पर जो लगभग ¼ इंच मोटा होता है, इसे स्मूथली लगायें | कॉटन बॉल से रूट्स से स्टार्ट करें और टिप्स तक स्ट्रोक करें |[७]
    • बालों के अन्य हिस्सों में पेरोक्साइड लगने से बचाने के लिए हर सेक्शन को एलुमिनियम फॉयल के एक पतले टुकड़े में लपेटते जाएँ |
    • सभी हाइलाइट्स के लिए, बालों के सभी सेक्शन्स में यही प्रोसेस रिपीट करें या अपने चेहरे के सामने वाले हिस्से के बालों के कुछ सेक्शन्स पर यह प्रोसेस करें जिससे फेस फ्रेमिंग हाइलाइट्स मिलें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ओंब्रे इफ़ेक्ट (Ombre...
    ओंब्रे इफ़ेक्ट (Ombre effect) के लिए बालों के बॉटम हाफ (नीचे के आधे हिस्से) में पेरोक्साइड लगायें: अगर आप ओंब्रे लुक पाना चाहते हैं तो बालों के अंतिम सिरों के पास से पेरोक्साइड लगाना शुरू करें | सिर के चारों ओर के बालों में बॉटम हाफ हिस्सों में कॉटन बॉल से पेरोक्साइड लगायें |[८]
    • अपने बालों की हॉरिजॉन्टल लाइन की ओर ब्लंट (blunt) लुक से बचने के लिए, बालों की हर स्ट्रैंड पर कई सारे स्पॉट्स में पेरोक्साइड लगायें | आपको बालों की स्ट्रैंड के मध्य भाग के किसी हिस्से से इसे लगाना चाहिए |
    • बालों की जितनी स्ट्रेंड्स पर ब्लीच करना चाहें उतनी जगहों पर पेरोक्साइड लगायें लेकिन ध्यान रखें कि इसे लगाने की शुरुआत बालों के अंतिम सिरों से करें | इससे बालों की टिप ज्यादा ब्लॉन्ड (blonde) होंगी और रूट्स की ओर जाते-जाते कलर डार्कर शेड से हल्का होता जायेगा |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पेरोक्साइड को अपने...
    पेरोक्साइड को अपने पूरे सिर में लगाने के लिए स्प्रे बोतल का उपयोग करें: अपने पूरे बालों को ब्लीच करने के लिए एक स्प्रे बोतल का उपयोग करें और नीचे छोड़े गये बालों के पूरे सेक्शन पर स्प्रे करें | अच्छी तरह से स्प्रे करें और बालों को कई बार कंघी करें | बालों के बांकी बचे हुए क्लिप्ड सेक्शन (clipped sections) पर भी यही प्रोसेस रिपीट करें |[९]
    • पेरोक्साइड लगाने के बाद अपने कपड़ों पर पेरोक्साइड लगने या फैलने से बचाने के लिए शावर कैप पहनें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 लगभग 30 मिनट...
    लगभग 30 मिनट तक बालो में हाइड्रोजन पेरोक्साइड लगा रहने दें:[१०] बालों की डार्कनेस के अनुसार, मनचाही लाइटनेस पाने के आधार पर और केमिकल से होने वाली उत्तेजना के आधार पर आपको एक्सपेरिमेंट करने होंगे और उसके अनुसार ब्लीच करना होगा |
    • स्ट्रैंड टेस्ट करने से आपको यह अंदाज़ा लगाने में मदद मिलेगी कि बालों में पेरोक्साइड कितनी देर तक लगाना है | हो सकता है कि आपको इसे केवल कुछ देर ही लगाने की जरूरत हो या फिर पूरे 30 मिनट लगाने की जरूरत भी हो सकती है |
    • जब बाल धोने के लिए तैयार हों तब टिन फॉयल या शावर कैप हटा दें (अगर आपने उपयोग किये हैं तो) |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने बालों को...
    अपने बालों को अच्छी तरह से थोड़े पानी से धोकर साफ करें और कंडीशनर लगायें: पेरोक्साइड को निकालने और बालों को शाइन देने के लिए शैम्पू करें और थोड़े पानी से धोकर साफ़ करें | कंडीशनर बालों की खोई हुई नमी को वापस लाने में मदद करेगा |
    • अपने बालों पर डीप कंडीशनर का एक अतिरिक्त कोट लगायें | पेरोक्साइड के कारण होने वाली उत्तेजना और रूखेपन को कम करने के लिए इससे स्कैल्प पर मसाज करें | इसके बाद ठन्डे पानी से धोकर साफ़ कर लें |
    • बालों को पहले हवा में सुखाएं और इसके बाद मनचाही हेयर स्टाइल बनायें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

ब्लीच लुक को परफेक्ट बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बालों को और लाइट करने के लिए प्रोसेस रिपीट करें:
    पहली बार हाइड्रोजन पेरोक्साइड ट्रीटमेंट करने पर आपके बाल थोड़े लाइट हो सकते हैं | अगर आप बालों का कलर ज्यादा लाइट चाहते हैं तो आपको इस ट्रीटमेंट को एक या उससे ज्यादा बार रिपीट करना होगा |
    • हाइड्रोजन पेरोक्साइड की पूरी बोतल को एक ही रात में अपने बालों में डालकर ख़त्म करने की बजाय अगर आप एक सप्ताह तक हर दिन छोटे –छोटे डोज़ में इस प्रोसेस को रिपीट करते रहेंगे तो आपके बाल ज्यादा लाइट हो जायेंगे |
    • फाइनल कलर इस बात पर भी निर्भर करता है कि इसकी शुरुआत करते समय बालों का रंग कैसा था |
    • अगर आपके बाल बहुत डार्क हैं तो पेरोक्साइड-सैचुरेटेड हेयर पहले थोड़े ऑरेंज दिखाई दे सकते हैं | इस ट्रीटमेंट को जारी रखें जिससे आपके हेयर ब्लॉन्ड (blonde/pale yellow) दिखाई देने लगेंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रोसेस को जल्दी...
    प्रोसेस को जल्दी करने के लिए धीरे-धीरे हीट का उपयोग करते जाएँ: बालों को धीरे-धीरे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर को लो (low) सेटिंग पर सेट करके उपयोग करें जिससे लाइटनिंग की प्रोसेस तेज़ हो सके | हेयर ड्रायर को लो हीट सेटिंग पर ऑन करके इसे अपने सिर के चारों ओर बालों की रूट से लेकर स्ट्रैंड तक घुमाएं | बालों में मनचाहा कलर आने तक ऐसा करते रहें |
    • हेयर हाइड्रोजन पेरोक्साइड से हेयर ब्लीच करने से पहले ही बालों पर हीट का उपयोग करना बेहतर होता है जिससे बाद में कोई परेशानी न आये | अगर आपको इसमें कोई शक हो तो हेयर ड्रायर का उपयोग न करें | थोडा धैर्य रखें और देखें कि हवा में बाल सूखने के बाद हाइड्रोजन पेरोक्साइड बालों को किस तरह प्रभावित करता है |[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बालों को कम धोएं:
    हर दिन बाल न धोएं | हर दिन बाल धोने से बालों में पाये जाने वाला नेचुरल ऑइल की वो स्ट्रिप या परत धुल जाती है जो बालों को डैमेज होने से बचाती है | सप्ताह में एक या दो बार ही शैम्पू करने की कोशिश करें और ड्राई शैम्पू (पाउडर को हेयर्स में डालकर कंघी करना) का उपयोग करें जिससे बाल धोने के दिनों के बीच में भी बाल फ्रेश दिखाई दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सप्ताह में एक...
    सप्ताह में एक या दो बार वायलेट-टिंटेड कंडीशनर का उपयोग करें: इससे बालों में उपस्थित येलो टोन (yellow tone) कण्ट्रोल होगी | आप ग्रोसरी स्टोर या ब्यूटी स्टोर से वायलेट कंडीशनर खरीद सकते हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हीट ट्रीटमेंट करना छोड़ें:
    बालों को बहुत ज्यादा ब्लो ड्राई या स्ट्रैटेनिंग न करें | इन हीटिंग टूल्स से पेरोक्साइड के उपयोग के कारण हेयर डैमेज बढ़ सकता है इसलिए इनका उपयोग सप्ताह में एक बार या उससे भी कम करें | फ्री स्टाइलिंग मेथड्स आजमायें या हेयर ड्रायर को लो सेटिंग पर उपयोग करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों को कोमलता से हैंडल करें:
    जितना हो सके बालों को हवा से सूखने दें और शावर करने के बाद बालों को टॉवेल निचोड़ें या रगड़ें नहीं | टॉवल से बालों को धीरे से दबाएँ और थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें | यह भी ध्यान रखें कि जब बालों को ब्रश करें तो इसकी शुरुआत बालों के अंतिम सिरे से करें और और धीरे-धीरे कंघी करें जिससे हेयर स्ट्रैंड न टूटें |

सलाह

  • चूँकि हाइड्रोजन पेरोक्साइड बालों को ऑरेंज या ब्रासी (Orange or brassy) टोन देता है इसलिए वायलेट शैम्पू से बाल धोएं जो इसी उद्देश्य से बनाया गया हो |
  • चाहे आप घर पर हेयर ब्लीच करें या प्रोफेशनली ब्लीच कराएँ, एक क्वालिटी डीप कंडीशनर बहुत जरुरी होता है | अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से कंडीशनर की मसाज करना न भूलें (इससे बालों को धोने पर बाल चिकनाई युक्त नहीं रहेंगे) |
  • ब्लीचिंग करते समय ध्यान रखें कि ब्लीच बालों पर छलके नहीं अन्यथा बालों पर इसके धब्बे लग जायेंगे |
  • अगर यह आपकी स्किन पर कहीं लग जाए तो जल्दी से जल्दी धोकर साफ़ कर लें |

चेतावनी

  • बच्चों के आस-पास हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग असुरक्षित हो सकता है क्योंकि अगर यह बच्चों की आँखों में चला जाता है या बच्चे इसे निगल लें तो बच्चे जल सकते हैं और यह स्थिति बहुत पीड़ादायी होती है | सावधानी बरतें और कॉमन सेंस का उपयोग करें |
  • बाल से पेरोक्साइड को धोते समय स्कैल्प को बहुत ज्यादा रगड़ें नहीं |
  • अपने सिर पर पेरोक्साइड की बोतले को उढेलें नहीं | इसे लगाने के लिए किसी माध्यम का उपयोग करें जैसे कॉटन स्वाब या स्प्रे बोतल |
  • बताये गये निर्देशों की तुलना में बहुत जल्दीबाज़ी में बाल न धोएं अन्यथा अच्छे रिजल्ट नहीं मिलेंगे |
  • ब्लीच पर नज़र रखें क्योंकि यह अन्य लोगों की तुलना में उपयोग करने वाले व्यक्ति के बालों को बहुत जल्दी प्रभावित कर सकता है |

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • 3% हाइड्रोजन पेरोक्साइड सलूशन
  • कॉटन स्वाब और/या स्प्रे बोतल
  • डीप कंडीशनर
  • ठंडा पानी
  • ब्रश या कंघा

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Wyvetta Bowles
सहयोगी लेखक द्वारा:
ब्यूटी एंड हेयर केयर एडवाइजर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Wyvetta Bowles. वायवेटा बाउल्स एक ब्यूटी एंड हेयर केयर एडवाइजर और Crown of Glory Beauty Salon Inc के संस्थापक हैं। 27 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, वायवेटा ब्राइडल और स्पेशल इवेंट हेयर और मेकअप, हेयर केयर मेंटेनेंस और हेयर स्टाइलिंग तकनीकों में माहिर हैं, जिनसे कम नुकसान होता है। वायवेटा ने फ्लेयर ब्यूटी कॉलेज में पढ़ाई की और कॉस्मेटोलॉजी और Related Personal Grooming Services में अपनी एसोसिएट की डिग्री प्राप्त की। यह आर्टिकल ६,९९६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,९९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?