कैसे अपना खुद का एक स्टाइल पाएँ (Have Your Own Style)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

किसी का अलग स्टाइल उसका एक पहला अच्छा इंप्रेशन बना सकती है, आपको आपका बेस्ट दिखा सकती है, और आपके कोन्फ़िडेंस को बूस्ट कर सकती है। अपना खुद का एक लुक तलाशना और उसे अपने अंदर डेवलप करना, एक ऐसा काम है, जो हमेशा चलते रहता है। आपकी स्टाइल को आपकी लाइफ़स्टाइल, बॉडी टाइप और कलर प्रेफरेंस के साथ काम करना चाहिए। फ़ैशन आइकॉन से या इंटरनेट रिसोर्सेज से अपने लिए इंस्पिरेशन की तलाश करें और आप खुद को किस तरह से एक्सप्रेस कर सकती हैं, को लेकर एक्सपेरिमेंट करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

इंस्पिरेशन की तलाश करना (Seeking Inspiration)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने खुद के...
    अपने खुद के क्लोजेट में से इंस्पिरेशन पाने के लिए अपने वार्डरोब पर ध्यान दें: आप अपनी स्टाइल को रिवेम्प करें, उससे पहले अपने कपड़ों को छाँटे और उनमें से कुछ आइटम्स को ट्राइ करके देखें। अलग-अलग लुक्स के साथ खेलने के लिए, अपने फेवरिट गारमेंट्स को उन दूसरे आइटम्स के साथ पेयर करके देखें, जिन्हें आप शायद कभी नहीं करते। ऐसे हर उस आइटम को डोनेट (दान) कर दें, जो आपके काम नहीं आने वाला है या जिसमें आप कॉन्फिडेंट फील नहीं करते हैं।[१]
    • उदाहरण के लिए, शायद आप हमेशा ब्लू जींस के साथ टी-शर्ट्स पहना करती हैं, तो अब टॉप पर एक फ्लेनल (flannel) या कार्डिगन स्वेटर डाल लें और साथ ही इसे एक बीनी (beanie) के साथ एक्सेसराइज़्ड कर लें। या फिर, अपनी शर्ट को एक फंकी से स्कर्ट या लेगिंग्स के साथ पेयर कर लें।
    • आपने आखिरी बार कब किसी आइटम को पहना था, पर ध्यान दें। अगर किसी आइटम को पहने काफी महीने या 1 साल तक गुजर चुका है, तो फिर अब यही, उस आइटम को दोबारा पहनने का और अपने लुक को अपडेट करने का वक़्त है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बाद में रेफरेंस...
    बाद में रेफरेंस पाने के लिए अपने फेवरिट आउटफिट कोंबिनेशन की एक पिक्चर ले लें: जब आप कोई ऐसा लुक तैयार करती हैं, जो आपको खुश कर दे, तब उस लुक को अपने पास संभाल कर रखने के लिए अपने फोन या कैमरा से एक पिक्चर निकाल लें। इस तरह से, आप बड़ी आसानी से उस लुक को देख सकती हैं, जिसने आपको कॉन्फिडेंट फील कराया था और फिर उसी तरह के किसी दूसरे लुक के ऊपर काम भी कर सकती हैं।
    • आपको आपकी पिक्चर्स के जैसे ही लुक को फिर से नहीं रिपीट करना है और न ही ठीक वैसा ही लुक तैयार करना है। उन्हें अपनी इंस्पिरेशन की तरह यूज करें और फिर अपने आउटफिट को किसी दूसरे गारमेंट्स या एक्सेसरीज़ के साथ मैच कर लें।
    • हो सकता है, शायद एक डेट नाइट के लिए आपने एक खूबसूरत ब्लैक ड्रेस, पैटर्न्ड टाइट्स, बूट्स और एक बेल्ट पहना हो। इसकी एक पिक्चर ले लें, और अगली बार जब आप नाइट आउट के लिए तैयारी करें, तो फिर से एक बार उसी ड्रेस को पहनें, लेकिन इस बार बूट्स के बजाय अलग टाइट्स या हील्स के साथ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इंस्पिरेशन पाने के...
    इंस्पिरेशन पाने के लिए ऑनलाइन कुछ कॉमन स्टाइल्स और स्टाइल आइकॉन्स के ऊपर रिसर्च करें: ऐसे कुछ लोगों के बारे में सोचें, जिनकी स्टाइल आपको अच्छी लगती है या बोहेमियान (bohemian) या पंक (punk) जैसी ऐसी कुछ अलग-अलग कॉमन स्टाइल लेबल्स के बारे में सोचें, जिन्हें आप अपनाना चाहती हैं। गूगल (Google) पर आउटफिट्स के लिए सर्च करें और फिर नीट पैटर्न्स में केज्युअल, ड्रेसी और प्रोफेशनल ग्रुप और अट्रेक्टिव कलर्स के लिए तलाश करें।[२]
    • ये आपको ऐसे आइटम्स को तलाशने में मदद करता है, जिन्हें आप पसंद और नापसंद करते हैं, ताकि आपको अपने टेस्ट के बारे में अंदाज़ा लग जाए।
    • ये स्टाइल आइकॉन्स एक फैशनिस्टास (fashionistas), एक्टर्स, सेलिब्रिटीज, एथलीट्स या पब्लिक फिगर्स में से कोई भी हो सकता है। कुछ उदाहरणों में सोनम कपूर, आलिया भट्ट, युवराज सिंह, प्रियंका चोपड़ा के नाम शामिल हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पिंटरेस्ट (Pinterest) पर...
    पिंटरेस्ट (Pinterest) पर एक “स्टाइल (Style)” बोर्ड बनाएँ और अपने फेवरिट लुक्स को सेव करें: बस यूं ही “style” या “fashion” जैसे कीवर्ड्स के साथ सर्च करें या फिर “bohemian looks” या “punk fashion” से ज्यादा स्पष्ट तरीके से सर्च करें। फिर, एक पिंटरेस्ट अकाउंट बनाकर, “Style” नाम का एक बोर्ड बना लें और फिर उन पिक्चर्स को सेव कर लें, जो आपको बाद में एक रेफरेंस की तरह इंस्पायर करें।[३]
    • कंप्लीट आउटफिट्स, खूबसूरत एक्सेसरीज़, कूल शूज और यूनिक जैकेट्स की इमेजेस सेव कर लें। आपके शॉपिंग पर जाने से पहले, आपके द्वारा सेव किए हुए पिक्चर्स की तरफ ध्यान दें, ताकि आप उसी तरह के गारमेंट्स ले सकें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फ़ैशन मैगजीन्स या...
    फ़ैशन मैगजीन्स या वेबसाइट्स पर रेडी-टू-वियर कलेक्शन सर्च करें: स्टाइल्स और ट्रेंड्स सीज़न के साथ बदलते रहते हैं। आप चाहें तो बाद में इसे अपने लुक के लिए इंस्पिरेशन पाने के लिए यूज कर सकती हैं। ऐसे आइटम्स तलाशें, जिन्हें आप लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से पूरे सालभर पहन सकें।
    • उदाहरण के लिए, कई वेबसाइट्स पर “Outfit Inspiration,” “Streetwear,” या “Collections” के लिए एक अलग टैब या सेक्शन होता है। इन टैब्स को क्लिक करें और ऐसे अलग-अलग आउटफिट्स की तलाश करें, जिन्हें आप खुद से बना सकते हैं।
    • हो सकता है कि आप एक स्केटर ड्रेस के साथ स्नीकर्स पहनने को तैयार हों या हो सकता है शायद आप आपके बालों को बांधने की बजाय हैट पहनना चाहें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने आउटफिट्स के...
    अपने आउटफिट्स के लिए जनरल मूड इंस्पिरेशन पाने के लिए कट्योर (couture) स्टाइल्स को देखें: हालांकि एवंट-गार्डे (avant-garde) लुक्स डेली बेसिस पर काफी ज्यादा (और शायद नहीं भी!) लग सकता है, ये आपको आपके अंदर क्रिएटिविटी को पैदा करने में मदद करते हैं। नीट कलर कोंबिनेशन, इंट्रेस्टिंग टेक्सचर्स, बोल्ड एक्सेसरीज़, और मॉडल के पूरे लुक पर नजर बनाए रखें।
    • जैसे कि, हो सकता है, शायद आप आपकी फेवरिट मैगजीन में असिमेट्रिक हेमलाइन और बोल्ड कलर वाली एक ड्रेस पाएँ। हालांकि आप ठीक उसी ड्रेस को नहीं पा सकती हैं, लेकिन आप अपनी खुद की स्टाइल में टर्टलनेक स्वेटर्स या कोव्ल नेक ट्यूनिक्स (cowl neck tunics) जैसी अलग-अलग कॉलर के साथ बदलकर देखें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Christina Santelli

    Christina Santelli

    Style Me New की फाउंडर
    क्रिस्टीना संताली Style Me New की फाउंडर और मालिक हैं, जो एक वार्डरोब स्टाइलिंग कंसीयज है। फाइनेंस इंडस्ट्री में एक सफल कैरियर के बाद, वह 6 वर्षों से स्टाइलिस्ट के रूप में काम कर रही है।
    How.com.vn हिन्द: Christina Santelli
    Christina Santelli
    Style Me New की फाउंडर

    क्लासिक लुक पर एक कूल ट्विस्ट के लिए ज्यादा फॉर्मल कपड़ों को केजुअल कपड़ों के साथ में मिक्स करें। स्टाइलिश बनने के लिए आपको सभी डिजायनर कपड़े पहनने की जरूरत नहीं होती है। बस आपके पास में जो भी है, उसी के साथ में कुछ एक्सपेरिमेंट करें! उदाहरण के लिए, आप एक चिक व्हाइट बटन-डाउन के साथ में एक विंटेज स्कार्फ पहन सकती हैं या फिर एक बैंड टी-शर्ट के ऊपर एक ब्लेजर डाल सकते हैं। आपको जो भी कम्फ़र्टेबल और कूल लगे, बस उसे ही आपका अपना लुक बना लें!

  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 शॉपिंग पर जाएँ...
    शॉपिंग पर जाएँ और देखें वहाँ मौजूद चीज़ें आपके लिए क्या खास पेश करती हैं: अपने लोकल मॉल या फेवरिट स्टोर पर जाएँ और अपनी फेवरिट स्टोर के साथ-साथ उन स्टोर्स के सिलेक्शन पर भी नजर घुमाएँ, जहां से आपने कभी भी शॉपिंग नहीं की है। अपने पेलेट के कलर्स को देखें और उनके सही फिट आने की पुष्टि करने के लिए अलग-अलग को ट्राइ करके देखें।
    • शॉप करते वक़्त सोचकर देखें कि आपके क्लोजेट में पहले से क्या मौजूद है। अगर आपको मालूम है, कि आपको जॉब इंटरव्यू में पहनने के लिए एक नए बटन-डाउन की जरूरत है या फिर जिम के लिए नए शूज की जरूरत ही, तो फिर पहले इन्हीं आइटम्स के साथ शुरुआत करें।
    • एक अलग तरह के, हटके गारमेंट्स को पाने के लिए थ्रिफ्ट (किफ़ायती) स्टोर्स, विंटेज रिटेलर्स और कंसाइनमेंट शॉप्स से शॉप करें। साथ ही आप अपने बजट से आगे जाए बिना भी इन शॉप्स से नए आउटफिट्स खरीद सकती हैं!
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने फ्रेंड्स, पेरेंट्स...
    अपने फ्रेंड्स, पेरेंट्स या रिटेल एम्प्लोयी से एड्वाइस मांगें: अगर आपको अपने खुद के स्टाइल आइडियास को पाने में परेशानी हो रही है, तो फिर अपने फ्रेंड या पेरेंट से सजेशन मांग लें। उनके पास में आपके ऊपर फबने वाले कलर्स, या आप पर अच्छी लगने वाली डिजाइन, या आपकी पर्सनालिटी के ऊपर अच्छे लगने वाले लुक्स के बारे में ज्यादा अच्छी राय मौजूद होंगी।[४]
    • आप चाहें तो आपकी स्टाइल को बेहतर बनाने के लिए रिटेल स्टोर में काम करने वाले एसोशिएट्स और स्टाइलिस्ट से भी सलाह मांग सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी लाइफ के साथ स्टाइल मैच करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रोफेशनल स्टाइल के...
    प्रोफेशनल स्टाइल के लिए स्लेक्स (slacks) और बटन-डाउन शर्ट्स में ड्रेस करें: एक जबर्दस्त प्रोफेशनल वार्डरोब आपके स्टाइल के सेंस को दिखाएगा और दूसरों को ऐसा अहसास भी कराएगा कि आप क्वालिफाइड, केपेबल और एक्सपीरियंस्ड हैं। खुद को अगले इंटरव्यू के लिए तैयार करने के लिए करियर एसेंशियल्स ले लें! आप चाहें तो यूनिक ज्वेलरी, स्कार्फ और शूज एड करके अपने लुक को अपना खुद का भी बना सकती हैं।
    • आप चाहें तो खाकीज़ (khakis), पोलोज़ (polos), स्वेटर्स (sweaters), ब्लेजर्स (blazers), ब्लाउज़ (blouses), पेंसिल स्कर्ट्स (pencil skirts) और ड्रेसेस भी पहन सकती हैं।
    • वर्कप्लेस (ऑफिस) के लिए एक्सेसरीज़ चुनते वक़्त, ऐसे आइटम्स चुनें, जो आपके ऑफिस के हिसाब से सही हों। उदाहरण के लिए, अपनी स्ट्रेपी स्टिलेटोज (stilettos) के साथ क्लोज्ड-टोड पम्प्स (closed-toed pumps) को पहनें!
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक हिप्स्टर (Hipster)...
    एक हिप्स्टर (Hipster) लुक पाने के लिए विंटेज टी-शर्ट्स, डिस्ट्रेस्ड जीन्स और फ्लेनल्स (flannels) पहनें: हिप्स्टर स्टाइल को एक सुपर कूल, लेड बेक, रिपर्पज्ड लुक की तरह देखा जाता है। परपजली डिस्ट्रेस्ड गारमेंट्स, एजी कोम्बेट बूट्स, ओवरसाइज्ड स्कार्व्स और थिक रिम्ड ग्लासेस के साथ जाएँ। आप चाहें तो जाने माने हिप्स्टर लुक को पाने के लिए थ्रिफ्ट स्टोर्स और गुडविल लोकेशन से भी शॉप कर सकती हैं।[५]
    • आप चाहें तो Urban Outfitters, Forever 21, और Etsy जैसी स्टोर्स से भी हिप्स्टर कपड़े खरीद सकती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टॉमबॉय (tomboy) स्टाइल...
    टॉमबॉय (tomboy) स्टाइल के लिए अपने बाल बांध लें और स्पोर्ट्स जर्सी और शॉर्ट्स पहनें: स्पोर्टी, टॉमबॉय लुक पूरी तरह से कंफ़र्ट से जुड़ा होता है। अपनी ड्रेसिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा टी-शर्ट्स, डेनिम और हैट्स पहनने के ऊपर ध्यान दें। अपने स्पोर्टी लुक को पूरा करने के लिए स्पोर्ट्स खेलना या वर्कआउट रूटीन स्टार्ट कर दें![६]
    • आप चाहें तो एक ओवरसाइज्ड, बॉक्सी टी-शर्ट्स, स्लाउची स्वेटर्स, बैगी जॉगर्स, कंवर्ज स्नीकर्स या रनिंग शूज भी पहन सकती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 केज्युअल स्टाइल के...
    केज्युअल स्टाइल के लिए सिंपल प्रिंट्स या प्लेन कलर्ड गारमेंट्स के साथ जाएँ: केज्युअल स्टाइल को कम्फ़र्टेबल और एफर्टलेस होना चाहिए। आप चाहें तो सॉलिड कलर्ड टी-शर्ट्स, जीन्स और स्नीकर्स भी पहन सकती हैं। एक बेसबाल केप लगाकर देखें या अपने बालों को एक पोनीटेल में स्टाइल करके देखें। आप आपके कूल और केज्युअल लुक के साथ कुछ ही वक़्त में घर से बाहर निकल सकती हैं।[७]
    • आप चाहें तो स्वेटर्स, हुडीज़ और स्कार्व्स की लेयर भी एड कर सकती हैं।
    • पर्स की जगह एक छोटे बेकपेक को यूज करने का सोचें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आप एक...
    अगर आप एक नाइट आउट के लिए रेडी हो रही हैं, तो इंप्रेस करने के लिए अच्छे कपड़ों में तैयार हो जाएँ: बटन-डाउन शर्ट्स, स्ट्रेट-लेग्ड पेंट्स, फ़ॉर्म-फिटिंग ब्लाउज़ और ड्रेसेस के साथ एक सोफिस्टिकेटेड, ग्लैमरस नाइटलाइफ लुक पाएँ। सेक्विंस (sequins) या शाइन के साथ डार्क कलर्स और आइटम्स पहनें! आप चाहें तो अपनी खुद की एक्सेसरीज़ भी एड कर सकती हैं या अपने बॉडी टाइप के हिसाब से भी लिए ड्रेस कर सकती हैं।[८]
    • कुछ नाइटक्लब्स में वार्डरोब की जरूरतें भी होती हैं, जैसे कि बैगी क्लॉथिंग, स्नीकर्स, कट-ऑफ़्स, हैट्स और जर्सी। कुछ क्लब्स में स्ट्रेट-लेग्ड और धुला हुआ जीन्स भी पहनने दिया जाता है।
    • वार्डरोब की जरूरतों के लिए क्लब की वेबसाइट पर जाएँ या फोन करके पूछ लें। अगर आप गलत तरीके के कपड़े पहनकर चली जाएंगी, तो शायद आपको बाहर ही रहना पड़ सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आपके ऊपर खूबसूरत लगने वाले आउटफिट्स की शॉपिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने शेप को...
    अपने शेप को ऐसे कपड़ों से खूबसूरत बनाएँ, जो आपको कॉन्फिडेंट फील कराते हों: ऐसे आउटफिट्स पहनें, जो आपके अच्छे फीचर्स को हाइलाइट करे और आपकी इन्सिक्योरिटीज को ढँक सकें। अपने बॉडी टाइप के हिसाब से कपड़े चुनें:[९]
    • पियर (Pear) शेप बॉडी में आमतौर पर आपके कंधों से भी चौड़े हिप्स के साथ एक डिफ़ाइंड वेस्ट होती है। ऐसे स्ट्रेट-लेग्ड पेंट्स और जैकेट्स पहनें, जो आपके कंधों पर बल दें।[१०]
    • एप्पल (Apple) बॉडी शेप्स में डिफ़ाइंड वेस्ट की कमी होती है और पेट के आसपास वजन भी जमा होता है। वर्टीकल लाइन क्रिएट करने के लिए वी-नेक शर्ट्स, पैटर्न्ड गारमेंट्स और अच्छे से फिट आने वाली जैकेट्स पहनें।[११]
    • रेक्टेंगुलर (Rectangular) बॉडीज में डिफ़ाइंड वेस्ट की कमी रहती है और कंधे और हिप्स की चौड़ाई एक-जैसी होती है। इन्हें ड्रेस करना काफी आसान होता है और आप मीडियम से हाइ नेकलाइंस वाले कोई भी कपड़े पहन सकती हैं।[१२]
    • अवरग्लास (Hourglass) शेप्ड बॉडीज में डिफ़ाइंड वेस्ट और चौड़ी हिप्स और बस्ट (bust) होते हैं। टॉप पर वी-नेक शर्ट्स और डार्क कलर पहनें।[१३]
    • इनवर्टेड ट्राएंगल (Inverted triangle) बॉडीज में छोटी हिप्स और चौड़े कंधे होते हैं। ओपन नेकलाइंस पहनकर अपने टोर्सों (ऊपरी हिस्से) से अटेन्शन दूर करें, बॉटम पर बोल्ड टेक्सचर्स पहनें और आइ-कैचिंग शूज पहनें।[१४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी स्किन टोन...
    अपनी स्किन टोन के मुताबिक अपने कलर पेलेट को चुनें: आप चाहें तो अपनी स्टाइल को यूनिक बनाने के लिए सिग्नेचर कलर्स को चुन सकती हैं और अपने अपीयरेंस को निखार सकती हैं। हो सकता है, कि पर्पल आपका फेवरिट कलर हो या हो सकता है, कि आपको रेड यूज करने पर काफी सारे कोंप्लिमेंट्स मिलते हों। अपनी स्किन टोन को निर्धारित करें और अपने कॉम्प्लेक्शन के हिसाब से कलर्स चुनें।[१५]
    • अगर आपकी स्किन टोन वार्म (ऑलिव या यलोइश अंडरटोन) है, तो ऑरेंज, रेड, अंबर, ग्रीन और रेड-पर्पल कलर्स जैसे वार्म-टोन्ड कलर्स को चुनें।[१६]
    • कूलर स्किन टोन्स (ब्लूइश और पिंक अंडरटोन) के लिए ब्लू, एमराल्ड, डीप पर्पल पिंक और रूबी कलर पहनें।
    • नेचुरल स्किन टोन के लिए लाइट पीच, लाइट ब्लू और डार्क ग्रीन कलर के कपड़े पहनें। नेचुरल स्किन टोन्स में वार्म और कूल अंडरटोन का मिक्स होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने लुक को...
    अपने लुक को बढ़ावा देने के लिए अपने वार्डरोब को यूनिक एक्सेसरीज़ के साथ पेयर करें: अगर आप हमेशा बहुत सिंपल से तरीके से तैयार हुआ करती हैं, तो अपने लुक को और भी इन्टरेस्टिंग बनाने के लिए स्कार्फ, सनग्लासेस, या हैट पहनकर देखें। अपने आउटफिट में जरा से एलिमेंट भी एड करके आप उसे खूबसूरत बना सकते हैं और ये आपको और भी कॉन्फिडेंट बना सकते हैं![१७]
    • उदाहरण के लिए, न्यूट्रल बेसिक्स के साथ जाएँ और पॉप कलर या कूल पैटर्न एड कर लें। आप चाहें तो एक बोल्ड नेकलेस या स्टेक्ड रिंग्स भी ट्राइ कर सकती हैं। आप चाहें तो एक कूल हैट या जैकेट भी ले सकती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने स्टाइल को...
    अपने स्टाइल को हटके बनाने के लिए किसी एक आइटम से जुड़े रहें: अपनी स्टाइल की पहचान बनाने के लिए ऐसे 1-2 आइटम्स चुन लें, ऐसा कुछ जिसे आप डेली पहन सकें, जिसे लोग आपकी पहचान के रूप में देख सकें। अपने इस खास या सिग्नेचर आइटम को अपने ज़्यादातर आउटफिट कोंबिनेशन के साथ पहनें, ताकि लोग इसे आपके लुक की तरह पहचानने लगें।[१८]
    • उदाहरण के लिए, मीका सिंह अपने सनग्लासेस के लिए पहचाने जाते हैं। हिमेश रेशमिया को उनकी कैप (टोपी) से पहचाना जाता है।
    • आपका ये सिग्नेचर आइटम आपकी पर्सनल ज्वेलरी का पीस या एक फर (fur) कोट की तरह बोल्ड कुछ भी हो सकता है।
    • एक बोल्ड रेड लिपस्टिक, एक ब्राइट कलर्ड बैग या कस्टमाइज्ड जीन जैकेट जैसी चीज़ें ट्राइ करके देखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कपड़े के...
    अपने कपड़े के साइज़ को एडजस्ट करने और एक पर्सनल टच एड करने के लिए एक टेलर हायर करें: एक टेलर किसी भी गारमेंट को एकदम परफेक्ट बना सकता है। ये आपके लॉन्ग जीन्स को हेम कर सकते हैं, छोटे-मोटे कट्स को रिपेयर कर सकते हैं और आपके आउटडेटेड गारमेंट्स को अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपने आसपास मौजूद टेलर की तलाश करें और अपने गारमेंट्स के बारे में बात करने के लिए उनकी शॉप पर जाएँ।[१९]
    • उदाहरण के लिए, एक टेलर आपकी पसंदीदा ब्लैक कार्डिगन के ऊपर विंटेज बटन्स सिल सकता है, जिसे आप यूनिक बनाना चाहती हैं।

सलाह

  • आप चाहें तो अपने लुक को खूबसूरत बनाने में मदद पाने के लिए ऑनलाइन मौजूद क्विज्स की तलाश कर सकते हैं।
  • इस बात को जानें, कि स्टाइल एक हमेशा बढ़ते रहने वाली कला है। अपने लुक को वक़्त के साथ बदलते जाएँ और आइडियास पाने में मदद के लिए दूसरों की सलाह लें।
  • स्टोर पर जाने और अपने ऊपर जितनी चाहे उतनी चीज़ें ट्राइ करके देखने से भी न घबराएँ और देखें आपको क्या पसंद आता है और क्या आपके ऊपर अच्छा लगता है।

चेतावनी

  • दूसरे लोग क्या पहनते हैं, उसे कॉपी करने के बजाय अपनी स्टाइल को अपना खुद का स्टाइल बनाएँ। आप चाहें तो दूसरों की स्टाइल को अपने लिए इंस्पिरेशन की तरह जरूर यूज कर सकती हैं, लेकिन हमेशा अपने साथ वास्तविक रहें!

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Christina Santelli
सहयोगी लेखक द्वारा:
Style Me New की फाउंडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Christina Santelli. क्रिस्टीना संताली Style Me New की फाउंडर और मालिक हैं, जो एक वार्डरोब स्टाइलिंग कंसीयज है। फाइनेंस इंडस्ट्री में एक सफल कैरियर के बाद, वह 6 वर्षों से स्टाइलिस्ट के रूप में काम कर रही है। यह आर्टिकल ३,१२६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?