कैसे अचानक जरूरत पड़ने पर सैनिटरी पैड का विकल्प तैयार करें (Make a Substitute Sanitary Pad)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके पीरियड्स चल रहे हैं या अचानक शुरू हो गए, और आपके पास में सैनिटरी पैड (sanitary pad) नहीं है, ऐसे में आप बहुत स्ट्रेस या शायद शर्म भी महसूस कर सकती हैं। लेकिन घबराएँ नहीं, बस थोड़ा सा क्रिएटिव बन के आप पैड या टैंपून मिलने तक अपने लिए इनके किसी विकल्प को तैयार कर सकती हैं। टॉयलेट पेपर, एक कपड़ा या यहाँ तक कि एक मोजे की मदद से भी आप जरूरत पड़ने पर एक अस्थायी पैड तैयार कर सकती हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

टॉयलेट पेपर या पेपर टॉवल इस्तेमाल करना (Using Toilet Paper or Paper Towels)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पेपर टॉवल या...
    पेपर टॉवल या टॉयलेट पेपर को मोड़कर एक मोटा पैड जैसा तैयार कर लें: अगर आपको पेपर टॉवल मिल सकते हैं, तो कम से इतने उठा लें, जितने से कम से कम 12 in (1.3 cm) मोटा और करीब एक नॉर्मल पैड के जितना ही चौड़ा पैड जैसा न बन जाए। अगर आपको पेपर टॉवल नहीं मिल सकते हैं, तो इनकी जगह पर टॉयलेट पेपर को मोड़कर ऐसा ही एक मोटा पैड जैसा बना लें।[१]
    • पेपर टॉवल, टॉयलेट पेपर के मुक़ाबले ज्यादा मजबूत और ज्यादा अच्छी तरह से सोखने वाली होती हैं, इसलिए अगर ये मिल जाएँ, तो इन्हें ही इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा। हालांकि अगर नहीं मिल रही हैं, तो टॉयलेट पेपर भी ठीक काम करेगा—लेकिन आपको शायद इसे जल्दी-जल्दी चेंज करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके पास में टिशू पेपर हैं, तो आप उन्हें भी इकट्ठा करके यूज कर सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इस इकट्टे किए...
    इस इकट्टे किए हिस्से को अपने अंडरवियर के क्रॉच पर रखें: जैसे ही आप पेपर टॉवल या टॉयलेट पेपर के ढेर को इकट्ठा कर लें, फिर उसे अपने अंडरवियर पर ठीक उसी जगह पर दबाएँ, जहां पर आप नॉर्मली अपने पैड को लगाया करती हैं। कोई बात नहीं अगर इससे आपके अंडरवियर के साइड भी ढँक रहे हैं, बस उसकी किनारों को ठीक पैड के विंग्ज की तरह थोड़ा नीचे मोड़ लें।[२]

    सलाह: अगर आपके पास में टेप है, तो फिर इसे डबल साइडेड बनाने के लिए इसकी पट्टी को एक सर्कल में घुमाएँ, फिर टॉयलेट पेपर को अपने अंडरवियर में अटेच करने के लिए इसी टेप का इस्तेमाल करें।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टॉयलेट पेपर की...
    टॉयलेट पेपर की एक लंबी पट्टी को अपने अंडरवियर के चारों ओर 4 से 5 बार लपेटें: टॉयलेट पेपर को लपेटें, ताकि ये पैड के ऊपर से अंडरवियर के पूरे क्रॉच के ऊपर से घूमते हुए जाए, और फिर वापस ऊपर भी आए। ऐसा करने से अपने तैयार किए पैड को उसकी जगह पर रोकने में मदद मिलेगी, ताकि ये ज्यादा हिल न सके।[३]
    • अगर आप चाहें तो पैड के चारों तरफ और भी टॉयलेट पेपर लपेटने से भी न घबराएँ: आप जितने ज्यादा पेपर का यूज करेंगी, लीक होने का खतरा भी कम रहेगा—हालांकि अगर पैड बहुत भारी हो जाएगा, तो आपको थोड़ी सी असहूलियत जरूर महसूस होगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेपर पैड को कम से कम 3 से 4 घंटे के अंदर बदल ही लें:
    आपको अपने पैड को कितनी बार बदलने की जरूरत पड़ेगी, ये तो आपके फ्लो की हैवीनेस पर और आपके द्वारा यूज किए गए पेपर की ड्यूरेबिलिटी के ऊपर डिपेंड करेगा। हालांकि, जब आपका पैड सोखेगा या टूटने लग जाएगा या फिर जब इसे यूज किए हुए काफी घंटे गुजर गए होंगे, तब समझ जाएँ कि उसे बदलने का टाइम हो गया है। ऐसा करने के लिए, अपने अंडरवियर के क्रॉच पर लिपटे हुए पेपर को निकालें, पैड को फेंकें और एक नया पैड बनाएँ।[४]
    • फिर चाहे आपका फ्लो हल्का ही क्यों न हो, फिर भी आपको हर 3 से 4 घंटे में अपने पैड को चेंज कर लेना चाहिए। ये लीक और बदबू को रोकने में मदद करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

दूसरी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना (Trying Other Household Items)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक क्विक फिक्स...
    एक क्विक फिक्स के लिए टॉयलेट पेपर में एक साफ मोजे को लपेटें: अगर आपके पास में एक साफ मोजे का पेयर है या फिर आपने ऐसे मोजे पहन रखे हैं, जो अभी साफ ही हैं, तो एक मोजे को लें और उसके ऊपर कई बार टॉयलेट पेपर लपेटें। इस मोजे को अपने अंडरवियर के क्रॉच में रखें, फिर मोजे को उसकी जगह पर रखने के लिए मोजे और अपने अंडरवियर के ऊपर से और टॉयलेट पेपर लपेटें।[५]
    • मोजों को आपके पैरों से नमी सोखने के लिए बनाया जाता है, इसलिए ये आपके पीरियड में भी अच्छी तरह से सोखने का काम करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक वॉशक्लॉथ या...
    एक वॉशक्लॉथ या फिर अगर आपके पास में हो, तो एक और दूसरे छोटे कपड़े का इस्तेमाल करके देखें: अगर आपको एक साफ कपड़ा मिल सकता है, तो आप उसे भी अपने पैड की तरह की इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे इस तरह से लपेटें, ताकि इसका साइज एक सैनिटरी नैपकिन के बराबर बन जाए और फिर जब तक कि आपको एक पैड न मिल जाए, तब तक के लिए इसे अपने अंडरवियर में रखें।[६]
    • सबसे पहले अच्छा होगा कि आप कपड़े के सोखने वाला फेब्रिक होने की पुष्टि कर लें। उसके एक छोटे से कोने को पानी के नीचे रखें। अगर ये पानी को सोख लेता है, तो आप इसे पैड की तरह यूज कर सकती हैं, लेकिन अगर पानी की बूंदें बन रही हैं और वो फेब्रिक पर से खिसककर गिर रही हैं, तो आपको एक दूसरे ऑप्शन की तलाश कर लेना चाहिए।

    नोट: इस काम के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कपड़े के ऊपर स्थायी दाग लग जाएंगे।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फर्स्ट-ऐड किट्स या...
    फर्स्ट-ऐड किट्स या क्राफ्ट सप्लाई में कॉटन या गेज की तलाश करें: कॉटन बॉल, कॉटन वूल और गेज अच्छे सोखने वाले मटेरियल होते हैं, जिन्हें आप जल्दी में पैड की तरह यूज कर सकती हैं। अगर आपको कॉटन वूल या पट्टी मिल जाए, तो उसे मोड़ें और एक पैड की तरह बनने तक ऊपर रखते जाएँ। अगर आपके पास में कॉटन बॉल हैं, तो उसे कम से कम 6 से 7 टॉयलेट पेपर में लपेटकर एक-साथ रख लें।[७]
    • इसे हिलने-डुलने से रोकने के लिए, पैड और अपने अंडरवियर के चारों ओर से टॉयलेट पेपर को लपेटें।

चेतावनी

  • इस तरह से तैयार किए वैकल्पिक पैड को केवल तभी तक इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जब तक कि आपको एक पैड या एक टैंपून न मिल जाए। अपने पैड के लिए हमेशा इसी तरह के ऑप्शन का इस्तेमाल न करना शुरू कर दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

टॉयलेट पेपर या पेपर टॉवल इस्तेमाल करना

  • टॉयलेट पेपर
  • पेपर टॉवल या टिशू (ऑप्शनल)

दूसरी घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना

  • टॉयलेट पेपर
  • मोजा (ऑप्शनल)
  • वॉशक्लॉथ (ऑप्शनल)
  • कॉटन या गेज (ऑप्शनल)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Rebecca Levy-Gantt, MPT, DO
सहयोगी लेखक द्वारा:
बोर्ड सर्टिफ़ाइड ऑब्स्टेट्रीशियन तथा गाइनेकोलॉजिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Rebecca Levy-Gantt, MPT, DO. डॉ रेबेका लेवीगांट, एक बोर्ड सर्टिफ़ाइड ऑब्स्टेट्रीशियन तथा गाइनेकोलॉजिस्ट हैं जो नेपा, कैलिफोर्निया में स्थित अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस चला रही हैं। डॉ लेवीगांट, मेनोपोज़, पेरी-मेनोपोज़ तथा हॉरमोनल मैनेजमेंट में और साथ ही बायो-आइडेंटिकल तथा कंपाउंड हॉरमोन ट्रीटमेंट्स में तथा आल्टरनेटिव ट्रीटमेंट्स में स्पेशियलाइज़ करती हैं। वे नेशनली सर्टिफ़ाइड मेनोपोज़ प्रैक्टीशनर भी हैं और उन फ़िज़ीशियन्स की नेशनल लिस्टिंग में भी उनका नाम है, जो मेनोपोज़ल मैनेजमेंट में स्पेशलाइज़ करते हैं। उन्होंने मास्टर्स ऑफ फ़िजिकल थेरेपी, बोस्टन विश्वविद्यालय से प्राप्त की और डॉक्टर ऑफ ऑस्टियोपैथिक मेडिसिन (डीओ) न्यूयॉर्क कॉलेज ऑफ ऑस्टियोपैथिक मेडिसिन से प्राप्त किया। यह आर्टिकल ५,४९२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,४९२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?