कैसे 13 वर्ष की उम्र में पैसे कमायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

13 वर्ष की उम्र में पैसे कमाना काफी मुश्किल होता है लेकिन नामुमकिन नहीं | यहाँ कुछ ऐसे तरीके बताये जा रहे हैं जिनसे आप अपने अधिकार क्षेत्र के आधार पर विषम जॉब्स से, पड़ोसियों की मदद करके और अपनी ऐज ग्रुप के लिए वर्क परमिट बनवाकर भी काफी पैसे कमा सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 5:

ऑनलाइन पैसे कमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सर्वे करें:
    swagbucks.com जैसी किसी वेबसाइट पर सर्वे का काम करके गिफ्ट कार्ड्स या पैसे कमा सकते हैं |[१] Pinecone Research, SurveySpot, और Toluna जैसी दूसरी वेबसाइट भी सर्वे करने पर पैसे देंगी | कुछ केसेस में, सर्वे करने पर आपको पॉइंट्स मिलेंगे | जब आप कुछ निश्चित नंबर में पॉइंट्स हासिल कर लेंगे तो फिर आप उन पॉइंट्स से पैसे निकाल सकते हैं |[२]
    • एक से ज्यादा (पांच या उससे ज्यादा) सर्वे साइट्स ज्वाइन करें | इसके बाद, जब ये साइट्स आपको सर्वे करने के लिए सिलेक्ट कर लेंगी तो आपको सर्वे साईट की ओर से ईमेल भेजा जायेगा | इसलिए हर दिन अपने ईमेल चेक करें |
    • वेबसाइट आपको सर्वे के लिए सिलेक्ट करेगी या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उन्हें फीडबैक के लिए आपकी उम्र, लिंग या आपकी जाति वाले व्यक्ति की जरूरत है या नहीं | एक से ज्यादा साईट पर ज्वाइन करने से आपको सर्वे पूरा करने के बारे में पूछे जाने के चांसेस बढ़ जाते है |
    • कोई भी सर्वे साईट ज्वाइन करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वो साईट कानूनी रूप से वैध है या नहीं | वेबसाइट पर प्राइवेसी पॉलिसी पढकर पता लगायें कि कहीं ये आपकी इनफार्मेशन किसी कंपनी को बेचेंगे तो नहीं |
    • कुछ सर्वे साइट्स आपको पैसों की बजाय फ्री प्रोडक्ट्स दे सकती हैं | दूसरी साइट्स आपको कैश देने की बजाय घुड़दौड़ के जुए (sweepstakes) में दाखिल करा सकती हैं | अगर आप केवल कैश ही चाहते हैं तो उन्ही साइट्स पर sign up करें जो सर्वे करने वालों को पैसे देने के साथ पैसों की वापसी भी करती हों |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने हुनर को बेचें:
    आप ऑनलाइन अपनी सर्विस बेचकर (जैसे फोटोशोप में एक लोगो (logo) बनाकर, किसी को लैटर भेजकर या वीडियो रिकॉर्ड करके) भी पैसे कमा सकते हैं |[३] आप जिन चीज़ों में एन्जॉय करते हैं, उन्हें इसमें डालें और इस वेबसाइट पर खुद अपने “गिग (gig-हास्यप्रद वीडियो)” बनाकर डालें !
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कला से कमायें:
    अगर आपमें कोई क्राफ्ट टैलेंट है तो आप आप Etsy shop बना सकते हैं और अपने काम को ऑनलाइन बेच सकते हैं | आप ज्वेलरी, कार्ड्स, बैग्स और ऐसी ही कई चीज़ें बना सकते हैं | एक बात जो आपको ध्यान रखनी होगी, वो है आपके मटेरियल में खर्च होने वाले पैसे और क्राफ्ट प्रोजेक्ट पूरा होने में लगने वाला समय | ध्यान रखें कि इससे आप प्रॉफिट निकाल सकें !
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बिना काम की चीज़ें बेचें:
    आप Amazon या eBay पर चीज़ें बेच सकते हैं |[४] ये चीज़ें आपकी या आपके पेरेंट्स की हो सकती हैं लेकिन वे किसी काम की न हों (जैसे ऐसी किताबें जिन्हें आप पहले ही पढ़ चुके हों) | आप इन वेबसाइट के जरिये विंटेज आइटम्स बेचकर भी काफी पैसे कमा सकते हैं | आप थोक विक्रेता से या गुडविल जैसे पुराने सामान बेचने वाली दुकानों पर बेकार के विंटेज आइटम्स बेच सकते हैं | अगर आपके एरिया में मौजूद किसी विंटेज शॉप को खोजने में मदद करने के लिए किसी वीकेंड पर आपके पेरेंट्स के पास समय हो तो उनसे पूछें |
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने पड़ोसियों के ज़रिये पैसे कमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यार्ड सेल लगाएं:
    अगर ऑनलाइन बिक्री से बात न बनें तो आप अपने घर के सामने के यार्ड में अपने लिए काम न आने वाली चीज़ों को बेच सकते हैं | आपको पहले से ही यार्ड सेल की तैयारी करने में कुछ समय लगाना पड़ेगा | अपने पेरेंट्स से पूछें कि क्या आपकी यार्ड सेल में रखने के लिए उनके पास कुछ आइटम्स हैं और उनकी सहमती से ही यार्ड सेल लगाएं |
    • अपनी यार्ड सेल की पब्लिसिटी करना न भूलें | आप अपने पड़ोस में और आसपास की जगहों में साइन पोस्ट कर सकते हैं (ध्यान रखें कि अपने पड़ोस तक जाने वाली रोड पर पदचिन्ह बना दें) | आप सोशल (Facebook, Twitter, और Instagram) या क्रैगस्लिस्ट (Craigslist-मानचित्र डाटा ओपन स्ट्रीट मैप) पर कुछ जानकारी साझा कर दें |
    • आप अपनी यार्ड सेल ज्वाइन करने के लिए अपने दोस्तों और पड़ोसियों को भी आमंत्रित कर सकते हैं | आइटम्स का बड़ा कलेक्शन बड़ी भीड़ भी ले आएगा |
    • अपने पड़ोसियों से भी अपनी सेल में सहयोग देने के लिए पूछ सकते हैं | आप उन्हें उन आइटम्स की बिक्री परसेंटेज मनी ऑफ़र कर सकते हैं जिसे बेचने में उनका सहयोग रहा हो |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कुछ विषम जॉब्स करें:
    अपन पेरेंट्स से पूछें कि क्या वे आपको सरल कामों जैसे बर्तन धोना, वैक्यूम और डस्टिंग करने की कीमत दे पाएंगे | आप इन कामों के लिए साप्ताहिक “रेट” सेट कर सकते हैं | जानें कि कौन से घरेलू कामों से आपके पेरेंट्स को सख्त नफरत है और आप उन कामों को अपने बताये गये उचित रेट पर वो काम खुद करके देने का ऑफर दें |
    • अगर आपके पास पहले से ही करने के लिए साप्ताहिक या दैनिक काम हों तो सामान्य कामों के अलावा बांकी के कामों के लिए अपने पेरेंट्स से पूछें | उन्हें बताएं कि आप पैसे बचाना शुरू करना चाहते | ये काम महीने के एक बार किये जाने की बजाय सप्ताह में एक बार किये जा सकते हैं जैसे, बगीचे की घास काटना, पत्तियों को समेटना या कार धोना |
    • सामान्य काम की अलावा दूसरे काम करें जिनमे ज्यादा समय लगता हो और एक ही बार करने पड़ते हों लेकिन उन्हें पूरा करने में कुछ दिन का समय लग सकता हो | अपने पेरेंट्स से पूछें कि क्या वे आपको गेराज या छज्जा व्यवस्थित करने, गटर या बेसबोर्ड को साफ़ करने या फूलों का बिस्तर लगाने के लिए आपको पैसे देंगें |
    • अगर आपने अतिरिक्त काम या प्रोजेक्ट को साप्ताहिक, सप्ताह में दो बार या मासिक रूप से पूरा किया हो तो अपने पेरेंट्स से पैसे बढ़ाकर देने के लिए कहें | उदाहरण के लिए, बगीचे की घास हर वीकेंड पर एक वीकेंड छोड़कर अगले वीकेंड पर काटने के काम के लिए आप पैसे बढाने के लिए कह सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने पड़ोसियों के लिए काम करें:
    अगर आपके पड़ोसी काम करने में असमर्थ हों तो उनसे (लॉन की घास काटने, पत्तियां हटाने, कार धोने, घर की डस्टिंग करने, कुत्ता घुमाने और ऐसे ही दूसरे काम करने के लिए) पूछें | आप घर-घर जाकर या पडोस में फ्लायर्स बांटकर प्रचार कर सकते हैं जिससे लोगों को पता चल सके कि आप क्या-क्या काम कर सकते हैं |
    • जिन लोगों को आप नहीं जानते, उनसे सतर्क रहें | बेहतर होगा कि आप अपने ऐसे पड़ोसियों से ही काम लें जिन्हें पहले से ही आप और आपके पेरेंट्स अच्छी तरह से जानते हों | अगर आपको घर-घर जाना पड़े तो अपने पेरेंट्स में से किसी एक से अपने साथ चलने के लिए कहें जिससे आप सुरक्षित फील कर सकें | अगर अपने पडोसी के साथ काम करते हुए किसी भी वजह से कभी भी असुविधाजनक फील करें तो उस काम को तुरंत छोड़कर घर आ जाएँ और अपने पेरेंट्स से बात करें |
विधि 3
विधि 3 का 5:

पार्ट-टाइम जॉब करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एग्रीकल्चर का काम करें:
    जब तक आप 14 साल के नहीं हो जाते, आपके लिए “रियल” जॉब्स की सीमित चॉइस रहती हैं | अगर आप गाँव में या कस्बों में रहते हैं तो आपके पास कुछ खेत होंगें जो पार्ट-टाइम काम कने में आपकी मदद कर सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 न्यूज़पेपर बांटें:
    कई जगहों पर, 14 साल से कम उम्र के बच्चों को न्यूज़पेपर डिलीवर करने के लिए रखा जा सकता है | अगर आपके एरिया में भी ऐसा कोई न्यूज़ पेपर ऑफिस हो जो पेपर डिलीवर करने के लिए आपको रख सकते हों तो वहां जाकर उनसे जॉब के लिए पूछें |
    • अगर न्यूज़पेपर ऑफिस ने आपको वर्तमान में काम न दिया हो तो कुछ दिनों के अंतराल से फिर से चेक करते रहें | इससे उन्हें लगेगा कि आप काम के प्रति सीरियस हैं | अगर वे भविष्य की जॉब ओपनिंग के लिए कोई एप्लीकेशन रखते हों तो आप उनसे पूछकर भर सकते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फैमिली बिज़नस में काम करें:
    हालाँकि 14 साल की उम्र में कई जगहों पर पार्ट-टाइम जॉब करने की अनुमति मिल जाती है लेकिन फैमिली बिज़नस ऐसा अपवाद है जहाँ आप पूरे टाइम काम कर सकते हैं | अगर आपके पेरेंट्स का कोई बिज़नस है तो उनसे पूछें कि क्या वे आपको छोटे-छोटे काम करने के लिए रख सकते हैं | अपने फैमिली बिज़नस में कुछ घंटे या वीकेंड पर काम करने से आपको काफी अच्छा वर्क एक्सपीरियंस मिल जायेगा जो उस समय बहुत काम आयेगा जब आपकी उम्र अलग-अलग तरह के काम करने लायक हो जाएगी |
विधि 4
विधि 4 का 5:

बिज़नस करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना बिज़नस खुद शुरू करें:
    अपने पेरेंट्स की मदद लें | आप बिज़नस पार्टनर के रूप में अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों के साथ टीम बना सकते हैं | आप खुद अपने प्रोडक्ट्स बनाकर उन्हें बेच सकते हैं | अपने पेरेंट्स से पूछें कि आप कोई बिज़नस कैसे शुरू कर सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाएं:
    क्या आप मैथ्स में होशियार हैं ? छोटे बच्चों को मैथ्स सीखने में मदद करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बेबीसिटींग का बिज़नस शुरू करें:
    शुरुआत में छोटा बेबीसिटींग बिज़नस शुरू करें | आप इस बिज़नस में अपने कुछ ऐसे दोस्तों को भी शामिल कर सकते हैं जो पैसे कमाना चाहते हैं | अपने पडोस, लोकल कैफ़े और कम्युनिटी सेण्टर के आसपास फ्लायर्स बाँटें | अपने पेरेंट्स से भी कहें कि वे अपने ऑफिस में भी आपके फ्लायर्स लगाएं |
    • बेबीसिटींग बिज़नस शुरू करने से पहले आपको (या आपके साथ काम करने वाले दोस्तों को) CPR सर्टिफिकेशन लेना बेहतर होगा |[५] इससे बेबीसिटींग की सर्विस खोज रहे लोग भी आकर्षित होंगे |
    • जब आप अपने किसी क्लाइंट के लिए बेबीसिटिंग कर दें तो उन्हें और ज्यादा लोगों को अपना रेफरेंस देने के लिए कहें और उन्हें अपने दोस्तों को भी बताने के लिए कहें |
    • आप अपनी एक वेबसाइट भी बना सकते हैं | आप wix.com या weebly.com के जरिये एक फ्री वेबसाइट बना सकते हैं | अपनी वेबसाइट में अपने फ्लायर्स की लिंक भी शामिल करें और पुराने क्लाइंट्स से टेस्टीमोनियल देने के लिए भी पूछें | इस वेबसाइट में आप अपनी और अपनी कंपनी की कुछ जानकारी दे सकते हैं और इसके साथ ही प्रति घंटे लगने वाले पैसों के बारे में भी बता सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डॉग वॉकर या पालतू जानवरों को रखने का काम करें:
    [६] कई लोगों को काम पर या गर्मियों की छुट्टियों में बाहर जाते समय अपने पालतू जानवरों की देखभाल की चिंता रहती है | अगर आप बेबीसिटींग नहीं कर सकते तो आप पालतू जानवरों को रखने का बिज़नस (pet sitting business) शुरू कर सकते हैं | आप अपनी सर्विसेज का विज्ञापन करने के लिए फ्लायर्स बाँट सकते हैं और अपने पड़ोस में घर-घर जाकर बता सकते है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मोबाइल कार वॉश सर्विस शुरू करें:
    अगर आपका कोई बड़ा भाई या बहन हूँ जो कार ड्राइव कर सकते हों तो आप उनसे अपने बिज़नस में सहयोग करने के लिए पूछ सकते हैं या आस-पडोस तक लाने-ले जाने के लिए उन्हें अपने प्रॉफिट में से कुछ प्रतिशत पैसे दे सकते हैं |
    • आप कस्टमर्स को डिटेल सर्विस ऑफर करके एक कदम आगे बढ़ सकते हैं | सिर्फ कार वॉश करने की बजाय इंटीरियर वैक्स या वैक्यूम करने की सुविधा भी दें | इस सर्विस के लिए थोड़े से एक्स्ट्रा आइटम्स की जरूरत होगी जैसे वैक्स और वैक्यूम खरीदने की लेकिन इस तरह की “अपग्रेड” सर्विस ऑफर करके काफी पैसे कमा सकते हैं | अगर कोई अपनी कार धुलवाने के लिए आता है तो संभावना है कि उन्हें पूरी तरह से क्लीनिंग करवाने के लिए एक्स्ट्रा 70 से 140 रूपये देने में कोई हर्ज़ नहीं होगा |
    • कस्टमर्स से उनकी कार को आपसे सप्ताह में दो बार या मासिक रूप से धुलवाने के लिए पूछें | ध्यान रखें कि आपको अपने कस्टमर्स की कार को अच्छी तरह से और संभालकर धोना है | अगर आप ऐसा करते हैं तो संभावना है कि वे फिर से आपको काम देंगे और अपने दूसरे पड़ोसियों को भी आपकी कार वॉशिंग सर्विस के बारे में बताएँगे |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 रिफ्रेशमेंट स्टैंड को शुरू करें:
    हालाँकि लेमोनेड स्टैंड लगाने का आईडिया काफी पुराना लग सकता है लेकिन अगर आप जानते हैं कि आप कहाँ और कैसे रिफ्रेशमेंट बेच सकते हैं तो आप अच्छी खासी पॉकेट मनी हासिल कर सकते हैं | यह पुराना काम आज भी असरदार है, विशेषरूप से अगर आप कूकीज और दूसरे स्नैक्स भी बेचते हैं तो | इस काम को गर्मियों के दिनों में पार्क में या दूसरी किसी ऐसी जगह पर शुरू करें, जहाँ खूब सारे लोगों का आना-जाना लगा रहता हो |
विधि 5
विधि 5 का 5:

पैसे बचाएं

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गिफ्ट्स लेने की बजाय कैश देने के लिए कहें:
    अगर आपका बर्थडे आने वाला है तो ध्यान दें कि आपके परिवार को मालूम होना चाहिए कि आप पैसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं और इसीलिए आप गिफ्ट्स की जगह पर पैसे लेना चाहते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक बैंक अकाउंट खोलें:
    अपने पैरेंट से बैंक ले जाने के लिए कहें जिससे वे आपका बैंक अकाउंट खुलवाने में मदद कर सकें | अपने अकाउंट में जमा धनराशी से आपको ब्याज मिल सकता है और सेविंग अकाउंट (जैसे पुराने जमाने में पिगी बैंक होते थे) खोलने से आप पैसे खर्च करना कम कर देंगे | कई बड़ी-बड़ी बैंक किशोरों या बच्चों को अकाउंट खोलने की अनुमति देती हैं लेकिन इसके लिए आपको पहले ही ऑनलाइन चेक करना होगा |
    • अगर आपको चिंता हो रही हो कि पैसे बचने की जगह पर खर्च होते जा रहे हैं तो हर महीने अपने अकाउंट से निकाली जाने वाली धनराशी की मात्रा सीमित कर दें | हालाँकि डेबिट कार्ड सुविधाजनक होते हैं लेकिन इस ऑप्शन को भूल जाएँ क्योंकि इससे पैसे बचाने की बजाय खर्च करना ज्यादा आसान बन जायेगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लम्बे समय तक की प्लानिंग करें:
    अपने पैसों का बजट बनाना शुरू करें! हो सकता है कि आप एक कंप्यूटर खरीदने या किसी को अच्छी दिवाली गिफ्ट देने के लिए पैसे बचाना चाहते हों | अंदाज़ा लगाएं कि आपको कितने पैसे जोड़ने होंगे और उसमे कितना समय लगेगा | मासिक बचत लक्ष्य बनायें जिससे जरूरत पड़ने पर आपके पास पर्याप्त पैसे हो |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इन्वेस्ट करें:
    अगर आपके वॉलेट या बैंक अकाउंट में पहले से ही कुछ पैसे हैं तो अपने पेरेंट्स से पूछें कि क्या वे आपके लिए स्टॉक मार्किट में एक अकाउंट खुलवा सकते हैं | बच्चों के लिए रॉबिनहुड एक अच्छा स्टॉक ब्रोकरेज है क्योंकि ये कोई कमीशन नहीं लेते और इनमे खाता खोलने के लिए न्यूनतम धनराशी नहीं रखनी होती | खरीदने के लिए कुछ अच्छे स्टॉक्स और ETF पर रिसर्च करें | अगर आप इनमे सतर्कता और बुद्धिमानी रखते हैं तो अपने पैसों को जल्दी बढाने का यह बहुत बेहतरीन तरीका हो सकता है | आप सलाह के लिए किसी एक्सपर्ट से जानकारी ले सकते हैं |

सलाह

  • बहुत ज्यादा पैसे न मांगें अन्यथा लोगों को लगेगा कि आप उन्हें लूट रहे हो |
  • पैसे कमाने की जिद को खुद पर हावी न होने दें | याद रखें, आपको पढने और होमवर्क करने के लिए भी समय देना होगा |
  • इनमे से कोई भी काम करने से पहले अपने पेरेंट्स की अनुमति लें |
  • बेबीसिटींग के लिए थोड़े से ही पैसे मांगें | इसके बाद, उन्हें लगेगा की यहाँ पैसे बहुत कम लगते हैं और वे और ज्यादा बार आपको बेबीसिटींग कराने के लिए पूछेंगे | इस तरह से आप ज्यादा पैसे कमा सकेंगे |
  • पडोसी के द्वारा नौकरी दिए जाने पर सावधानी रखें और सबसे पहले अपने पेरेंट्स से इसकी अनुमति लें |
  • आप साप्ताहिक बजट बनायें जिससे आपको पता चल सके कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको कितने पैसे बचाने हैं | इसके बाद, आप बुद्धिमानी से पैसे खर्च करें |
  • खुद पर हावी न रहें, आप अभी उम्र में छोटे हैं इसलिए आपको पैसे कमाने की जल्दी में रहने की जरूरत नहीं है | इसके अलावा, आप जहाँ काम करें, वहां सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखें!

चेतावनी

  • अपने परिवार या पेरेंट्स पर पैसों के लिए दबाव न बनायें | आपके ऐसे व्यवहार से उन्हें परेशानी ही होगी और वे पैसे कमाने में आपकी मदद नहीं करेंगे |
  • अजनबियों से सतर्क रहें | आपको उनके बारे में जानकारी नहीं होती कि वे कौन हैं और क्या करने वाले हैं |
  • अपनी पढ़ाई न छोड़ें ! अगर आप बहुत सारे काम करते हैं तो आपको होमवर्क करने का समय नहीं मिल पायेगा | याद रखें, अच्छी आमदनी वाली जॉब पाने के लिए आपको स्कूल में ही बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा!
  • सारा दोष अपने सभी काम और जॉब्स को ही न दें | आपको भी ब्रेक लेने की जरूरत होगी!

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ylva Bosemark
सहयोगी लेखक द्वारा:
White Dune Studio की फाउंडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ylva Bosemark. यल्वा बोसमार्क एक हाई स्कूल उद्यमी और White Dune Studio के फाउंडर हैं, जो एक छोटी कंपनी है जो लेजर कट के गहनों में माहिर है। खुद एक युवा वयस्क के रूप में, वह अन्य युवा वयस्कों को अपने जुनून को व्यवसायिक उद्यम में बदलने के लिए प्रेरित करने का कार्य करती हैं। यह आर्टिकल ४,००४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,००४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?