कैसे हेयर रिमूवल क्रीम यूज करें (Use Hair Removal Creams)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपने बालों को हटाने के लिए शेविंग करके थक चुकी हैं, लेकिन आप ये भी नहीं चाहती कि आपको वेक्सिंग के दर्द को सहना पड़े, तो एक हेयर रिमूवल क्रीम शायद आपकी ग्रूमिंग के लिए परफेक्ट हो सकती है। साथ ही इन्हें डिपिलिटरी क्रीम (depilatory creams) के नाम से भी जाना जाता है, ये काफी तेज, सस्ती और आसानी से इस्तेमाल करने लायक होती हैं। इस गाइड में आपको हफ्ते भर तक बनी रहने वाली स्मूद स्किन पाने के लिए, डिपिलिटरी क्रीम को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करने का तरीका बताया जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

क्रीम का यूज करने की तैयारी करना (Preparing to Use the Cream)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी त्वचा के लिए एक सही क्रीम की तलाश करें:
    मार्केट में हेयर रिमूवल क्रीम के कई सारे ब्रांड मौजूद हैं और इन्हीं ब्रांड में चुनने के लायक काफी सारे ऑप्शन भी उपलब्ध होते हैं। जब अपने लिए क्रीम चुनें, तब आपकी स्किन की सेंसिटिविटी के बारे में और आप प्रॉडक्ट को किस जगह पर यूज करने वाले हैं, के बारे में सोच लें।[१] कुछ कंपनी तो ऐसी वॉटरप्रूफ डिपिलिटरी क्रीम भी तैयार करती हैं, जिन्हें शॉवर में लगाया जा सकता है।
    • अगर आप अपने चेहरे पर, बिकनी एरिया पर क्रीम यूज कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप एक ऐसा फॉर्मूला ही चुनें, जिन्हें खास इन्हीं एरिया पर यूज करने के लिए तैयार किए गए हों, क्योंकि यहाँ की स्किन काफी सेंसिटिव होती है।[२]
    • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो फिर एलोवेरा और ग्रीन टी जैसे इंग्रेडिएंट्स वाली एक क्रीम की तलाश करें। इसके साथ ही इन्हें यूज करने से पहले आपको आपके डॉक्टर या डर्मेटॉलॉजिस्ट से भी इनके बारे में बात कर लेना चाहिए।[३]
    • डिपिलिटरी क्रीम एरोजोल (या स्प्रे), जेल और रोल-ऑन (roll-ons) जैसे कई अलग-अलग फॉर्म में आ सकती हैं।[४]
    • एक रोल-ऑन फॉर्म से क्रीम या जेल स्टाइल की तरह ज्यादा गंदगी नहीं फैलेगी, लेकिन क्रीम और जेल उनकी मोटाई को परफेक्ट (आमतौर पर जितना ज्यादा मोटा रहेगा, उतना बेहतर होगा) रखने में आपकी मदद करते हैं।[५]
    • अगर आप स्मेल्स या महक को लेकर सेंसिटिव हैं, तो फिर एक ऐसी क्रीम ट्राई करें, जिसमें क्रीम के आपके हेयर के साथ में रिएक्ट करने पर आने वाली बदबू को ढंकने के लायक एक एडेड सेंट मौजूद हो। बस इतना याद रखें कि ये एडिशनल इंग्रेडिएंट भी आपको इरिटेशन पहुंचा सकता है।[६]
    • अगर आप ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं तो किसी रैंडम साइट से ऑर्डर करने के बजाय पॉपुलर साइट से मँगायें।
    • अगर आपको प्रोडक्ट की कीमत बाजार में उपलब्ध कीमत से बहुत कम लगे तो हो सकता है की प्रोडक्ट असली न हो If
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपकी स्किन...
    अगर आपकी स्किन काफी सेंसिटिव है, आपको कोई स्किन कंडीशन या बीमारी है या फिर आप ऐसी कोई दवाई ले रहे हैं, जो आपकी स्किन को प्रभावित कर सकती है, तो अपने डॉक्टर से बात करें:[7] क्योंकि इस क्रीम को सीधे आपकी त्वचा पर लगाया जाएगा, इसलिए वो केमिकल्स, जो आपके बालों में मौजूद प्रोटीन को ब्रेक करते हैं, वो आपकी स्किन में मौजूद प्रोटीन के साथ भी इंटरेक्ट करेगा और आपको रिएक्शन दे सकता है। डिपिलिटरी क्रीम यूज करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें, अगर आपको:
    • पहले कभी किसी स्किन प्रॉडक्ट को यूज करने से आपको रैश, हाइव्स या फिर और कोई एलर्जिक रिएक्शन हो चुकी है।[8]
    • आप रेटिनोल (retinol), एक एक्ने या मुहाँसे की दवाई या फिर ऐसी कोई दूसरी दवाई लेते हैं, जो आपकी स्किन की सेंसिटिविटी को बढ़ा देती है।[9]
    • आपको एक्जिमा, सोरायसिस, या रोसेसिया जैसी कोई त्वचा की बीमारी है।[10]
    • सामान्यतः, डर्मटोलॉजिस्ट्स मेडिकल ग्रेड की क्रीम्स जो इन समस्याओं में फायदा पहुंचाती हैं और यूज़ की जाती हैं, उन्हें उपयोग करने की सलाह देते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फिर चाहे आपने...
    फिर चाहे आपने क्रीम को पहले भी इस्तेमाल क्यों न किया हो, लेकिन इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले इसका एक एलर्जी टेस्ट जरूर करें: आपका हॉरमोन लेवल बदलता रहता है और इनकी वजह से आपकी स्किन भी बदलने लग सकती है। फिर चाहे आपको पहले कभी किसी भी हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करके कोई एलर्जिक रिएक्शन न हुआ हो, लेकिन आपकी स्किन की केमिस्ट्री अब शायद थोड़ी बदल चुकी होगी और इसकी वजह से आपको रिएक्शन हो सकता है।[11]
    • उस एरिया पर थोड़ी सी क्रीम लगाएँ, जहां से आप बालों को निकालने वाली हैं: क्रीम को लगाए रखने के टाइम को और उसे सही तरीके से निकालने के तरीके के बारे में सभी डाइरैक्शन को फॉलो करें।[12]
    • अगर आपके द्वारा टेस्ट किए एरिया पर अगले 24 घंटे तक कोई भी रिएक्शन नहीं हुआ है, तो फिर वहाँ पर डिपिलिटरी क्रीम को सेफली लगाया जा सकता है।[13]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उस एरिया पर...
    उस एरिया पर कोई भी घाव, स्क्रेप, मोल या निशान, कोल्ड सोर, स्कार, इरिटेड हुई या सनबर्न स्किन के ऊपर नजर डालें:[14] आपको क्रीम की वजह से होने वाले बेकार रिएक्शन के अपने चांस को कम करना है और साथ ही क्रीम की वजह से आगे जाकर भी किसी तरह के रैश या केमिकल बर्न से बचने की कोशिश करना है। क्रीम को कभी भी सीधे किसी भी स्कार या मोल के ऊपर डाइरैक्ट न लगाएँ और अगर अगर आपको सनबर्न, रैश या कट है, तो फिर क्रीम लगाने के पहले, उनके ठीक होने का इंतज़ार कर लें।[15]
    • अगर आपने अभी हाल में ही अपनी स्किन को शेव किया है, तो आपकी स्किन पर छोटे-छोटे कट्स मौजूद हो सकते हैं-क्रीम लगाने के पहले एक दिन का इंतज़ार कर लें।[16]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 शॉवर लें या...
    शॉवर लें या नहाएँ, इसके बाद अपनी स्किन को पूरी तरह से सुखा लें: ऐसा करने से आपको आपकी स्किन पर ऐसा कोई लोशन या और कोई दूसरी चीज लगा हुआ नहीं रह जाएगा, जो शायद हेयर रिमूवल क्रीम के साथ में इंटरफेयर कर सकता था। बाद में अपनी स्किन को अच्छी तरह से सुखाने की पुष्टि कर लें, क्योंकि ज़्यादातर डिपिलिटरी क्रीम को शायद सूखी त्वचा पर ही लगाया जाना जरूरी होता है।[17]
    • गरम पानी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये आपकी स्किन को सुखा सकता है और फिर स्किन में इरिटेशन होने की संभावना को भी बढ़ा देता है।[18]
    • गरम पानी में सोखने की वजह से आपके बाल नरम हो सकते हैं, जो बालों के लिए निकलना आसान बना देता है। ये खासतौर से ऐसे बालों के लिए मददगार होता है, जो काफी मोटे हों, जैसे की प्युबिक हेयर।[19]
विधि 2
विधि 2 का 2:

क्रीम लगाना (Applying the Cream)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 क्रीम के साथ...
    क्रीम के साथ में आए सारे डाइरैक्शन को पढ़ें और उन्हें ठीक वैसे ही फॉलो करें: अलग-अलग ब्रांड और उस ब्रांड के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग प्रॉडक्ट को यूज करने के लिए इन्सट्रक्शन भी अलग-अलग होंगे। एक तरह की हेयर रिमूवल क्रीम में शायद केवल तीन मिनट ही लग सकते हैं, जबकि दूसरी तरह की क्रीम 10 मिनट तक ले सकती है। डाइरैक्शन को फॉलो करने से आपको सबसे अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे और साथ ही आपकी स्किन को प्रोटेक्ट करने में भी मदद मिलेगी।[20]
    • अगर आपने क्रीम के साथ में आई डाइरैक्शन को खो दिया है, तो आप उन्हें बॉटल या ट्यूब में भी देख सकते हैं। नहीं तो, उस कंपनी की वैबसाइट को चेक करें। वहाँ पर आपको हर एक टाइप की क्रीम के लिए डाइरैक्शन मिल जाएंगे।
    • "use by" डेट चेक करके देखें कि आपकी क्रीम एक्सपायर नहीं हुई है। एक एक्सपायर हुई डिपिलिटरी क्रीम अच्छी तरह से काम नहीं करेगी और आपको सही रिजल्ट्स भी नहीं मिलेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जिन बालों...
    आप जिन बालों को निकालना चाहती हैं, उस पर क्रीम की एक मोटी, एक बराबर लेयर लगा लें: अगर स्पेचुला साथ आई है, तो उसे, नहीं तो अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। क्रीम को अपनी स्किन पर रगड़ना नहीं है, बस उसे आराम से फैलाएँ।[21] अगर आपने अपनी उँगलियों से लगाया है, तो अपने हाथों को तुरंत धो लें।
    • एक बराबर नहीं लगाने का मतलब आपके बाल पैच में निकलेंगे, जिससे आपके बालों के स्पॉट छूट जाएंगे, जो कि शायद वो लुक तो बिलकुल भी नहीं है, जिसे पाने के लिए आपने क्रीम का यूज किया है।[22]
    • हेयर रिमूवल क्रीम को अपनी नोस्ट्रिल्स, कानों पर, आपकी आँखों के आसपास की स्किन (जिसमें आपकी आइब्रो भी शामिल है, जेनिटल्स, एनस या निप्पल पर कभी न लगाएँ।[23]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्रीम को उस...
    क्रीम को उस पर दी हुई डाइरैक्शन के मुताबिक समय तक लगाए रखें: ये समय तीन से 10 मिनट के बीच का हो सकता है, हालांकि ये टाइम मुश्किल से ही कभी 10 मिनट से आगे जाता है। ज़्यादातर डाइरैक्शन में इस प्रोसेस के दौरान एक छोटे से एरिया के आधे से हिस्से को चेक करने की सलाह दी जाती है, ताकि आप देखे सकें कि उसके साथ में बाल निकल रहे हैं या नहीं।[24] क्रीम को स्किन के साथ में जितने कम समय के लिए रखा गया होगा, उसकी वजह से स्किन पर रेडनेस या इरिटेशन जैसी होने की संभावना भी उतनी ही कम रहेगी।
    • क्योंकि आप क्रीम को बहुत लंबे समय के लिए स्किन पर लगाए रखकर अपनी स्किन को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए एक टाइमर सेट कर दें या फिर अपने फोन पर टाइमर का यूज करके सुनिश्चित करें कि आप इसे ज्यादा टाइम के लिए नहीं लगा रही हैं।
    • थोड़ी सी झनझनाहट होना नॉर्मल है, लेकिन अगर आपको जलन महसूस होना शुरू हो जाती है, आपको रेडनेस या इरिटेशन महसूस होती है, तो क्रीम को तुरंत निकाल दें। आपको शायद फिर अपनी स्किन को ट्रीट करने की सही सलाह पाने के लिए आपके डॉक्टर को भी कॉल करना पड़ सकता है।
    • क्रीम का इस्तेमाल करते समय आपको शायद बहुत बेकार महक महसूस हो सकती है। ये आपके बालों को तोड़ने वाली केमिकल रिएक्शन के पीछे का एक नॉर्मल साइड इफेक्ट है।[25]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक गीले वॉशक्लॉथ...
    एक गीले वॉशक्लॉथ या फिर साथ में आए स्पेचुला से क्रीम को हटा दें--क्रीम को रगड़ें या घिसें नहीं: पूरी क्रीम के निकलने की पुष्टि के लिए गुनगुने पानी से उस एरिया को धोकर साफ करें।[26] अगर आप अवशेषों को धोकर साफ नहीं करते हैं, तो इसके केमिकल्स लगातार आपकी स्किन पर रिएक्ट करते रहेंगे और आपको एक रैश या केमिकल बर्न छोड़ सकती है।
    • अपनी स्किन को थपथपाकर सुखाएँ, रगड़ें नहीं।[27]
    • उस एरिया पर एक मॉइस्चराइज़र लगाकर स्मूद और हाइड्रेट करें।[28]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर क्रीम यूज...
    अगर क्रीम यूज करने के बाद आपकी स्किन जरा सी रेड हो जाती है या उसमें खुजली रहे, तो घबराएँ नहीं--ये नॉर्मल है: क्रीम इस्तेमाल करने के बाद लूज कपड़े पहनें और उस एरिया पर खुजली न करें। अगर रेडनेस और डिस्कम्फ़र्ट लगातार कुछ घंटे तक बनी रहती है या फिर बदतर होते जाती है, तो अपने डॉक्टर को कॉल करें।[29]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डाइरैक्शन में दी...
    डाइरैक्शन में दी हुई किसी भी चेतावनी, जैसे कि अगले 24 घंटे के लिए सनबाथ लेना, स्विमिंग करने और टैनिंग से बचने के ऊपर ध्यान दें: इसके साथ ही आपको एंटी-पर्सिपरेंट या फ्रेगरेंस का यूज करने के पहले अगले 24 घंटे के लिए इंतज़ार करना चाहिए।
    • इस्तेमाल करने के 72 घंटे के पहले तक आपको उसी एरिया पर फिर से शेविंग करने या फिर हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करने से भी बचना चाहिए।[30]
  1. http://www.veet.com.au/products/creams/creams/veet-hair-removal-cream-normal-skin/
  2. http://www.naircare.com/en/Women/FAQ# sthash.u1opiTDI.dpuf
  3. http://www.naircare.ca/media/files/products/instructions/Nair_Cream_for_Face__upper_lip_insert_English__.pdf
  4. http://www.naircare.ca/media/files/products/instructions/Nair_Cream_for_Face__upper_lip_insert_English__.pdf
  5. http://www.veet.com.au/products/creams/creams/veet-hair-removal-cream-normal-skin/
  6. http://health.howstuffworks.com/skin-care/beauty/hair-removal/5-facts-to-know-about-hair-removal-creams4.htm
  7. http://health.howstuffworks.com/skin-care/beauty/hair-removal/hair-removal-creams3.htm
  8. http://www.veet.ie/how-to-guides-articles/truths/
  9. http://www.webmd.com/beauty/dry-skin-13/cosmetic-procedures-skin-care-dry-skin
  10. http://www.naircare.ca/media/files/products/instructions/Nair_Cream_for_Face__upper_lip_insert_English__.pdf
  11. http://www.naircare.ca/media/files/products/instructions/Nair_Cream_for_Face__upper_lip_insert_English__.pdf
  12. http://www.naircare.ca/media/files/products/instructions/Nair_Cream_for_Face__upper_lip_insert_English__.pdf
  13. http://health.howstuffworks.com/skin-care/beauty/hair-removal/hair-removal-creams3.htm
  14. http://www.veet.com.au/products/creams/creams/veet-hair-removal-cream-normal-skin/
  15. http://www.naircare.ca/media/files/products/instructions/Nair_Cream_for_Face__upper_lip_insert_English__.pdf
  16. http://health.howstuffworks.com/skin-care/beauty/hair-removal/5-facts-to-know-about-hair-removal-creams1.htm
  17. http://www.naircare.ca/media/files/products/instructions/Nair_Cream_for_Face__upper_lip_insert_English__.pdf
  18. http://www.naircare.ca/media/files/products/instructions/Nair_Cream_for_Face__upper_lip_insert_English__.pdf
  19. http://www.naircare.ca/media/files/products/instructions/Nair_Cream_for_Face__upper_lip_insert_English__.pdf
  20. http://health.howstuffworks.com/skin-care/beauty/hair-removal/5-facts-to-know-about-hair-removal-creams1.htm
  21. http://www.veet.ie/how-to-guides-articles/truths/

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Heather Richmond, MD
सहयोगी लेखक द्वारा:
बोर्ड प्रमाणित त्वचा विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Heather Richmond, MD. डॉ हीथर रिचमंड, एमडी ह्यूस्टन, टेक्सास में Dermatology and Laser Surgery Center में एक बोर्ड प्रमाणित त्वचा विशेषज्ञ हैं। नौ से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, डॉ रिचमंड मेडिकल, सर्जिकल और कॉस्मेटिक प्रोसीजर सहित व्यापक त्वचाविज्ञान में माहिर हैं। इन्होंने Yale University से Molecular, Cellular, और Developmental Biology में cum laude BA किया है। इन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, इरविन स्कूल ऑफ मेडिसिन से एमडी की उपाधि प्राप्त की, जहां इन्हें Alpha Omega Alpha Honor Medical Society में शामिल किया गया। इन्होंने सीडर-सिनाई मेडिकल सेंटर में अपनी इंटरनल मेडिसिन इन्टरन्शिप और ह्यूस्टन में टेक्सास विश्वविद्यालय के एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर में अपनी डर्मेटॉलॉजी रेजीडेंसी पूरी की। डॉ. रिचमंड अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के फेलो हैं और अमेरिकन सोसाइटी फॉर डर्मेटोलॉजिकल सर्जरी, अमेरिकन सोसाइटी फॉर लेजर मेडिसिन एंड सर्जरी और टेक्सास और ह्यूस्टन डर्मेटोलॉजिकल सोसाइटीज के सदस्य हैं। यह आर्टिकल ७,९९६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,९९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?