कैसे हाई स्कूल में लोकप्रिय बनें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

हाई स्कूल की दुनिया में कदम रखते ही आप को भय का अनुभव हो सकता है, लेकिन आप को इसे ऐसे ही नहीं निकल जाने देना चाहिए। यदि आप खुद को पसंद करना सीख जाएँ और इस के साथ ही लोगों को अपनी उपस्थिति में सहज महसूस कराना सीख जाएँ, तो कुछ ही समय में आप हाई स्कूल में लोकप्रिय बन जाएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

सामाजिक बनकर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नकली ना बनें:
    नकली होने से बुरा और कुछ नहीं है, क्योंकि जब आप के "दोस्तों" को आप के असली चेहरे का पता चलेगा, तो वे आप को पसंद करना बंद कर देंगे। यह जानकर आश्वस्त रहें, कि आप एक ऐसे अद्भुत व्यक्ति हैं, जिस के पास लोगों को देने के लिए बहुत कुछ है और इस तरह से आप बहुत सारे दिलचस्प लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर पाएँगे। उन्हें अपनी ओर आकर्षित करने के लिए शेखी ना बघारें। लोग समझदार होते हैं और वे यह भी जान सकते हैं कि, आप सिर्फ़ उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और फिर इस तरह से उन से आप की मित्रता करने की संभावना भी कम हो जाएगी। इस के बजाय, उन से घुलें-मिलें और फिर धीरे-धीरे उन्हें अपने बारे में समझाना शुरू करें।
    • यदि आप झूठे बनकर लोगों में लोकप्रिय हो जाते हैं, तो इस में कुछ भी मजेदार क्या होगा? क्या आप हर समय एक अनबूझी पहेली की तरह बनना चाहेंगे?
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सही मायनों में अच्छे बनें:
    मगरूर लोग किसी को भी अच्छे नहीं लगते। हॉल जाने वाले रास्ते में, आप की पहचान के लोगों को देखकर मुस्कुराएँ। अपने व्यवहार में यह कभी ना दर्शाएं, कि आप उन से बेहतर हैं; यह बहुत भद्दा लगता है। आप यही चाहेंगे कि यदि कोई आप का उल्लेख करे, तो आप की अच्छी बातें ही करें, ना की बुराई करे। हालाँकि ऐसा बहुत ज़्यादा ना करें, नहीं तो ये लोग आप के अच्छे होने का फायदा लेने लगेंगे।
    • सच में अच्छा बनने के लिए, आप को सभ्य होना होगा और अच्छी तरह से व्यवहार करना होगा। मतलब जैसे उन के लिए दरवाजा पकड़ कर खड़े हो जाएँ, या फिर बेकार मूड में भी उन से अच्छा व्यवहार करें।
    • इस का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप को हर समय बस उन के आगे पीछे लगे रहना चाहिए।
    • ऐसे भी लोग होते हैं, जो सिर्फ़ लोकप्रिय लोगों के साथ इसलिए अच्छा व्यवहार करते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि ये लोग इन की मदद कर सकते हैं। यदि आप खुद से "पीछे" वाले लोगों के साथ मतलबी व्यवहार रखते हैं और अपने से "आगे" वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखते हैं, तो आप की असलियत खुद ही सामने आ जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब ज़रूरत पड़े, तो खुद का पक्ष भी लें:
    यदि आप सच्चे दोस्त चाहते हैं, तो आप को लोगों को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहिए। यदि आप जानते हैं कि कब अपने लिए खड़े होना है, तो आप सच में सम्मान हासिल कर रहे हैं और बहुत सारे दोस्त पाकर बहुत जल्दी लोकप्रिय बनने वाले हैं। यदि आप लोगों से सिर्फ़ इसलिए अच्छी तरह से पेश आते हैं क्योंकि आप उन के पसंदीदा व्यक्ति बनना चाहते हैं, तो आप आप बहुत आगे नहीं जा पाएँगे और सम्मान भी हासिल नहीं कर पाएँगे।
    • यदि कोई आप के साथ मतलबी व्यवहार करता है, आप को आप के लिए बुरा महसूस करवाता है और बिना किसी कारण के सब के सामने आप को नीचा दिखाता है, तो आप को उस के इस तरह के व्यवहार को अपनाने की कोई ज़रूरत नहीं है। आप उसे बता सकते हैं कि उस ने जो कुछ भी किया वह आप को पसंद नहीं आया।
    • उसे सबक सिखाने के लिए आप को उस के स्तर तक गिरने की कोई ज़रूरत नहीं है। बिना किसी का नाम लिए भी आप उस को समझा सकते हैं कि वह जो कुछ भी कर रहा है, सही नहीं है और उसे ऐसा करना बंद कर देना चाहिए। बस एक ही बात याद रखें कि आप उसे, उस से बेहतर तरीके से समझा रहे हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नए लोगों से मिलने के लिए तैयार रहें:
    यदि आप बहुत मिलनसार हैं और हमेशा नए लोगों के पास जाकर बातें करते हैं, तो आप दोस्त बनाने के मामले में बहुत अच्छे हैं। आप और भी नए लोगों से मिलने को उत्सुक रहते हैं, भले ही वे किसी भी ग्रुप से हों या फिर किसी भी ग्रेड के। हाँ, लेकिन आप को भी उन से बात करने के लिए सही मौके का उपयोग करना चाहिए, जैसे कि आप दोनों बस में एक साथ बैठे हुए हैं, तो आप को उन से बात करना शुरू कर देना चाहिए।
    • नए लोगों से बात करते वक़्त आप को अपनी क्लास के बारे में, दिलचस्पी के बारे में या फिर आप की पसंद की म्यूज़िक के बारे में बात करना चाहिए। अपनी दिलचस्पी दिखाने के लिए उन से कुछ आसान सवाल पूछें। गंभीर बातें तो आप एक दूसरे को अच्छी तरह से जानने के बाद में भी कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दूसरे लोगों में भी रूचि दिखाएँ:
    हर समय सिर्फ़ अपने बारे में ही बातें करते रहने से आप सामाजिक नहीं बन जाते, बल्कि आप को अन्य लोगों में भी अपनी रूचि दिखाना होगी। लोग आप को और भी पसंद करेंगे यदि आप उन से सवाल कर के उन के जवाबों को भी एहतियात से सुनते हैं। इस का यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप उन की बातें सुनने का दिखावा करने लगें, बल्कि आप को लोगों को ऐसा महसूस कराना चाहिए कि आप सच में उन की बातों में दिलचस्पी ले रहे हैं। ये और भी कुछ बातें हैं जिन्हें आप कर सकते हैं:
    • उन से पूछें, आप का सप्ताहांत कैसा था
    • उस की रुचियों के बारे में पूछें
    • उस के पहनावे की सराहना करें
    • उस के द्वारा बोली गई बातों में से कोई सवाल करें
    • अपनी बातों और उन की बातों के बीच में तालमेल रख कर बातचीत करें
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 इस तरह से...
    इस तरह से अभिनय ना करें, कि उन की बातों पर आप बहुत ध्यान दे रहे हैं: हाई स्कूल के दौरान अधिकांश लोग सब को यही दर्शाना चाहते होंगे कि वो बहुत कूल हैं। लड़कियाँ बहुत ज़्यादा आइलाइनर लगाती होंगी और क्लास में यहाँ से वहाँ होते रहती होंगी। हालाँकि, यह आप के स्कूल के लिए सही दृष्टिकोण नहीं होगा।
    • जो बातें आप को खुशी देती हैं, उस के बारे में बात करने के लिए आप बहुत उत्तेजित होंगे। अपने सुझाव भी दें। विपरीत व्यक्ति के साथ सहमति दिखाकर और उस की हाँ में हाँ करते हुए आप बहुत ही बोरिंग प्रतीत हो सकते हैं। हमेशा बात शुरू करने वाले व्यक्ति बनें और इस बात को भी अच्छी तरह से समझ लें कि कब आप को प्रतिक्रिया देनी है और कब आप को उन की बात सुनना है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नए लोगों के साथ कम ही बात करें:
    हाई स्कूल के विद्यार्थी कम बोलना नहीं जानते और यदि आप कम बोलना जानते हैं, तो आप के और अधिक लोकप्रिय बनने का रास्ता आसान है। इस तरह की कम बात करने के लिए, जब भी आप को कोई व्यक्ति दिखे, तो उस के सामने किसी भी चीज़ पर बात करने में सहज महसूस करें। यहाँ पर कुछ ऐसी बातें हैं जो आप छोटी बात के दौरान कर सकते हैं:
    • पूछें कि आप किस क्लास से वापस आ रहे हैं, या किस क्लास की तरफ जा रहे हैं।
    • उस के सप्ताहांत के बारे में पूछें।
    • आगे के समय में स्कूल में होने वाली गतिविधियों के बारे में बात करें, जैसे होने वाली नृत्य प्रतियोगिता या फिर फुटबॉल प्रतियोगिता के बारे में बात करें, और उन से पूछें कि क्या वे इस कार्यक्रम में जाएँगे।
    • अपने आसपास के माहौल के बारे में बात करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 लोगों को देखकर मुस्कुराएँ:
    हो सकता है कि आप ऐसा सोचते हों, कि हर किसी को देखकर मुस्कुराने से आप बहुत ही मूर्ख लगेंगे, लेकिन यदि आप लोकप्रिय बनना चाहते हैं, तो आप को अपने इस मनोभाव को बदलना होगा। मुस्कुराने से आप और भी आकर्षक लगेंगे, और अन्य लोग भी आप पर ध्यान देने लगेंगे। यह अनुकूल बनने का सबसे अहम हिस्सा है। आप को स्कूल में हर किसी को देखकर मुस्कुराने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन यदि आप किसी के सामने से निकल रहे हैं और आप उसे जानते भी नहीं हैं, तब भी उस की तरफ देख कर मुस्कुराएँ।
    • सामना करें। हाई स्कूल में लोग बहुत ही अनुमानी हो जाते हैं और इस तरह की बातें सोचने लगते हैं, कि बिना किसी कारण के लोग उन के साथ में आशिष्ट व्यवहार कर रहे हैं। यदि आप हर समय मुस्कुराते रहेंगे, तो लोग आप को खुले विचारों वाला समझने लगेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सबकी नज़रों में आएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अच्छी तरह से तैयार रहें:
    लोकप्रिय बनने के लिए आप को बहुत ट्रेंडी या महँगे कपड़े पहनने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन लोगों को ऐसा दिखना चाहिए, कि आप ने अपने बाहरी दिखावट को अच्छा करने के लिए मेहनत की है। इसे गंभीरता से लेने की ज़रूरत नहीं है; लेकिन ऐसा माना जाता है कि जो लोग अच्छी तरह से तैयार होते हैं उन्हें लोग बेढंग कपड़े पहनने वालों से ज़्यादा गंभीरता से लेते हैं और उन के साथ अच्छा व्यवहार भी करते हैं, फिर भले वे किसी जॉब इंटरव्यू में या पार्टी में लोगों के साथ हों। वही कपड़े पहनें जो आप के लिए फिट हों, बिना सिकुड़न के और साफ हों, इस तरह से आप के लोगों के नज़र में आने की संभावना बढ़ जाएगी।
    • आप के कपड़े आप की सुविधानुसार थोड़े से ढीले या कसे हुए भी हो सकते हैं। लेकिन यदि आप के पेंट्स ग़लत आकार के हैं, तो आप फिर खुद ही देख सकते हैं, कि आप किस तरह लग रहे हैं।
    • अपने ड्रेस के अनुसार ही बालियाँ, घड़ी या मैचिंग एक्सेसरीज़ पहनें।
    • आप को बहुत सारे जोड़ी कपड़े रखने की ज़रूरत नहीं है। बेहतर होगा कि आप अच्छी क़्वालिटी के कुछ ही (एक-दो) कपड़े खरीदें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 साफ-सफाई बरकरार रखें:
    जैसे रोज़ नहाएँ, शेव करें, दाँतों को ब्रश करें, अच्छा डियो लगाएँ और अपने शरीर को और बालों को अच्छी तरह से साफ रखें। हालाँकि, आप को ताज़ा रहना और हर समय महकते रहना ज़रूरी है, हाँ लेकिन इस बात की पुष्टि कर लें कि आप ने बहुत सारा पर्फ्यूम तो नहीं लगाया है। अपनी साफ़-सफाई का ध्यान रखना आप का खुद के प्रति देखभाल और सम्मान को दर्शाता है।
    • आप को ताज़गी के साथ स्कूल में कदम रखना चाहिए। जिम क्लास में डियो लेकर आएँ और जहाँ तक हो सके हर समय साफ-सुथरा रहने की कोशिश करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सही निर्णय लें:
    शराब, सिगरेट से दूर रहें। कुछ ग़लत निर्णय आप की ज़िंदगी को शुरू होने से पहले ही बरबाद कर देंगे और इस से आप लोकप्रिय भी नहीं बनेंगे। आप को लगता है कि यदि आप नियमों को तोड़ेंगे, तो लोग आप पर ध्यान देने लगेंगे, लेकिन ऐसा बहुत ज़्यादा समय तक नहीं चलेगा।
    • जब आप कुछ अच्छे लोगों के बीच में हों, तो आप को सही निर्णय लेने में आसानी होगी। यदि आप बुरे लोगों के बीच रहेंगे, तो आप के निर्णय भी ग़लत ही होंगे।
    • यदि आप किसी पार्टी में हैं, तो दिखावे की लिए की जा रही हर एक बात से दूर रहें। इस तरह से आप लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर पाएँगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 लोगों को अपने...
    लोगों को अपने आत्मविश्वास से आश्चर्य में डाल दें: यदि आप अपने आप से खुश हैं, तो लोग भी आप को पहचानेंगे। लोगों को देखकर मुस्कुराएँ और उन से बातचीत शुरू करने से कतराएँ नहीं। जब भी लोगों का ध्यान आप की ओर हो, तो सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपना सिर ऊँचा रख कर चलें और अच्छी मुद्रा में रहें। इस तरह से लोग आप में और आप से दोस्ती करने में अपनी दिलचस्पी दिखाएँगे।
    • आत्मविश्वास बढ़ाने में सालों लग सकते हैं। आप खुद को इस जगह पर तभी देख पाएँगे, जब आप उन सभी चीज़ों को करना शुरू कर देंगे, जिन से आप को प्यार है, इस से सारा दिन आप खुशी का अनुभव करेंगे।
    • आप को जो कुछ करना अच्छा लगता है, उन सारी चीज़ों की एक लिस्ट बनाएँ।
    • आप खुद के बारे में जो कुछ भी बदलना चाहते हैं, उन्हें बदलें। ज़रूरी नहीं कि आप जो भी करे हैं वह सब सही हो, तो ज़रूरत पड़ने पर खुद को बदलना भी सीखें।
    • अपना आत्मविश्वास बढ़ाने का एक और तरीका यह है कि आप ऐसे लोगों के साथ समय बिताएँ जो आप को खुद के बारे में अच्छा महसूस करवाते हों। ऐसे दोस्तों से दूर हो जाएँ, जो आप को हर समय नीचा दिखाते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बस इसलिए क्योंकि...
    बस इसलिए क्योंकि आप को ऐसा लगता है, कि किसी का मज़ाक उड़ाकर या किसी को परेशान कर के आप लोकप्रिय हो जाएँगे, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है और आप भी ऐसा ना करें: भले ही आप को लगता है कि ऐसा कर के आप अपनी लोकप्रियता को बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन इस के बजाय लोग आप के बारे में ग़लत सोचने लगेंगे। "ऐसा बिल्कुल ना करे" यह किसी और के माध्यम से लोकप्रियता पाने का उचित तरीका नहीं है! इस के साथ ही, बुली कर के आप किसी को परेशान कर सकते हैं, लेकिन आप इस से लोकप्रिय नहीं बन पाएँगे।
    • ऐसे लोग, जो बहुत चर्चित होते हैं, उन्हें किसी को नीचा दिखाने में कोई तकलीफ़ नहीं होती, क्योंकि वे जानते हैं, कि वे किस स्थिति में हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपनी पढ़ाई को नज़रअंदाज़ ना करें:
    भले ही आप लोकप्रिय बनने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन फिर भी अपनी पढ़ाई पर से ध्यान ना हटाएँ। आप की पढ़ाई, आप की सामाजिक छवि से ज़्यादा मायने रखती है। यदि आप स्कूल की पढ़ाई में अच्छे हैं, तो लोग आप को एक अच्छे विद्यार्थी के रूप में जानने लगेंगे और इस के साथ ही आप को बहुत से लोगों के अवसर भी मिलेंगे। बिल्कुल, आप बेवकूफ़ दिखना भी पसंद नहीं करेंगे, लेकिन यदि आप को अपनी मेहनत पर गर्व महसूस होगा, तो बाकी लोग भी आप की सराहना करेंगे।
    • ध्यान रखें, कि स्कूल में प्रसिद्ध हो कर आप को कुछ समय के लिए खुशी मिलेगी, लेकिन जब कुछ समय बाद आप अपने स्कूल के दिनों को याद करेंगे, तो आप को अच्छी तरह से पढ़ाई ना करने को लेकर पछतावा होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फिटनेस को प्राथमिकता दें:
    भले ही आप जिम में जाएँ, या फिर स्कूल के स्पोर्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन व्यायाम कर के सिर्फ़ आप अच्छे ही नहीं दिखेंगे, बल्कि इस से आप को अपने लिए अच्छा अनुभव होगा। सिर्फ़ व्यायाम करने से आप को मित्र पाने में मदद नहीं मिलेगी, यह सिर्फ़ आप को एक अच्छी लाइफस्टाइल प्रदान करेगा, जो आप को लोकप्रिय बनने में मदद ज़रूर प्रदान करेगा।
    • अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देने से आप को और भी लोगों से मिलने के अवसर प्राप्त होंगे, और इस से आप को बहुत सारे मित्र भी मिलेंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 हमेशा ही इस...
    हमेशा ही इस तरह दिखें, जैसे आप बेहतरीन समय बिता रहे हैं: हमेशा इस तरह दिखें कि आप किसी भी जगह पर अच्छा समय बिता सकते हैं, यह भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने का एक तरीका है। भले आप हॉल से गुजर रहे हों, या काफ़ीहाउस पर लंच कर रहे हों, आप को इसी तरह से दिखना चाहिए जैसे आप इस समय का आनंद ले रहे हैं। इस के लिए आप को किसी फिज़िक्स क्लास में ज़ोर-ज़ोर से हँसने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन आप को सकारात्मक दिखना होगा और लोगों को दिखाएँ कि आप बहुत ही खुशनुमा इंसान हैं। यदि आप किसी से बात कर रहे हैं, तो इधर उधर मौजूद अन्य लोगों को देखने के बजाय, पूरी तरह से उन के साथ बातचीत में शामिल होना चाहिए। यदि आप सच में लोगों की भावनाओं पर ध्यान देंगे, तो लोग भी आप से बात करना चाहेंगे।
    • यदि आप हमेशा हँसते रहते हैं, अच्छा महसूस करते हैं और आप जो भी कर रहे हैं, उस से खुश रहते हैं, तो आप बहुत सारे दोस्तों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएँगे।
    • हाँ लेकिन, इस का मतलब यह नहीं है कि आप को झूठा बन जाना चाहिए, यदि आप का दिन सच में बहुत बुरी तरह से गुजरा है, तो इस समय भी आप को हँसते रहने की ज़रूरत नहीं है।
    • यदि आप को किसी से कोई शिकायत है, तो आप कर सकते हैं, लेकिन आप एक नकारात्मक व्यक्ति की तरह भी नहीं दिखना चाहेंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने काम से खुश रहें:
    भले ही लोकप्रिय बनने के लिए आप कुछ सामाजिक कार्य कर रहे हो, या फिर मिलनसार बन रहे हों, आप जो भी करें, बस उस के साथ सहज महसूस करें, और वही करें जो आप करना चाहते हैं। यदि आप कुछ ऐसा पहनना चाहते हैं, जिसे स्कूल में कभी भी किसी ने ना पहना हो, एकदम अलग तरह का म्यूज़िक सुन रहे हों, तो फिर आप को सिर्फ़ इस लिए ही नाखुश नहीं हो जाना चाहिए, क्योंकि कोई भी इस तरह का काम नहीं करता।
    • इस का यह अर्थ बिल्कुल भी नहीं है, कि आप को सिर्फ़ सबसे अलग दिखने के लिए, कुछ अलग तरह की चीज़ें करने की ज़रूरत है, ऐसा सिर्फ़ इसलिए करें क्योंकि आप इसे करना चाहते हैं। लोकप्रियता पाने के लिए कुछ ऐसा ना करें, जिस से कि आप दिखावटी लगने लगें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 बहुत ज़्यादा मुश्किल से भी प्रयत्न ना करें:
    भले ही ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिन से आप सामाजिक रूप से अपनी छवि को अच्छा बना सकें और अपने साथियों से एकदम अलग दिखें, तो आप को ऐसा दिखने से बचना चाहिए, कि आप बहुत ही मुश्किल में कोशिश कर रहे हैं। हाई स्कूल में अधिकांश लोग इस तरह की बातों को लेकर बहुत ही संवेदनशील होते हैं, तो आप को ऐसा बिल्कुल भी नहीं दर्शाना चाहिए कि आप लोकप्रिय बनने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। आप को पहले से लोकप्रिय लोगों की नकल करने से भी बचना चाहिए।
    • खुद को लोगों के सामने लाने और लोकप्रिय बनने का सब से अच्छा तरीका है कि आप ज़्यादा से ज़्यादा नए दोस्त बनाएँ। हालाँकि, कब सामने वाला नहीं चाहता कि आप उस के दोस्त बनें, आप को यह भी समझते चाहिए।
    • यदि आप अपने क्रश के साथ में कुछ अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो कुछ समय का इंतेज़ार करें और आगे बढ़ने से पहले उस की भावनाओं को समझने की कोशिश करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

शामिल होते रहें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कुछ अतिरिक्त गतिविधियों के साथ जुड़ें:
    कुछ अतिरिक्त गतिविधियाँ जैसे, बास्केटबाल टीम, फुटबॉल टीम या फिर किसी भी तरह की अन्य गतिविधियों से जुड़कर आप और भी लोकप्रिय बन सकते हैं, क्योंकि इन सब गतिविधियों के ज़रिए अधिक संख्या में लोग आप को जानने लगेंगे। और इस तरह से आप को कुछ अपनी जैसी दिलचस्पी रखने वाले लोगों के साथ जुड़ने में और मित्र बनाने में आसानी होगी।
    • इस बात का भी ध्यान रखें, कि लोगों के बीच में लोकप्रिय होने के लिए, उन को आप के बारे में अच्छी तरह से जानना होगा, तो फिर इस के लिए अतिरिक्त गतिविधियों में शामिल होने से ज़्यादा उचित तरीका और क्या होगा?
    • अपने लिए एक अच्छी गतिविधि का चयन कर के आप को एक नये शौक को खोजने में मदद मिलेगी, अपनी रुचियों का विस्तार करने में मदद मिलेगी और यहाँ तक कि आप को अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए एक नया रास्ता चुनने को भी प्रोत्साहित करेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपनी क्लास के छात्रों को भी जानें:
    एक अच्छा विद्यार्थी बनना भी ज़रूरी है, लेकिन इस के साथ-साथ, आप को अपनी क्लास के बाकी लोगों के साथ मिलने और उन्हें अपना मित्र बनाने का समय तो निकालना चाहिए। भले ही फिर लैब पार्ट्नर के साथ बात करें या फिर अपने पीछे बैठने वाले विद्यार्थी से बात करें, आप को अपनी पढ़ाई में अवरोध डाले बिना, अपनी क्लास के लोगों को जानने का भी प्रयास करना चाहिए।
    • हो सकता है कि आप को अपनी स्कूल प्रॉजेक्ट पर काम करते-करते या फिर लैब रिपोर्ट बनाते-बनाते एक अच्छा दोस्त मिल जाए। ऐसा बिल्कुल भी ना सोचें कि आप को सिर्फ़ स्कूल के समय में ही दोस्त मिल सकते हैं।
    • आप की क्लास के लोग भी नए लोगों से मिलने के लिए उत्सुक होते होंगे, क्योंकि ज़्यादातर क्लास उन्हीं जाने-पहचाने चेहरों के साथ ख़त्म हो जाती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने समुदाय में सम्मिलित रहें:
    सम्मिलित होने का एक और तरीका यह है कि, अपने समुदाय में कुछ करें। यह कुछ भी हो सकता है, जैसे कि कोई खेल या फिर कोई और कार्यक्रम, इस तरह से आप समुदाय में मौजूद ज़्यादा लोगों के द्वारा जाने जाएँगे और आप को भारी संख्या में मौजूद लोगों के सामने बात करने का अनुभव भी प्राप्त होगा। इस तरह से आप के स्कूल में या पड़ोस में, बहुत सारे मित्र बन जाएँगे।
    • सिर्फ़ किसी समुदाय से आप को बहुत सारे लोगों से मिलने का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए उस कार्यक्रम को वालंटियर करें या फिर कुछ और उपयोगी काम करें, जिस के माध्यम से आप, लोगों के ज़्यादा से ज़्यादा सामने आ सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रुचियों में विविधता बनाए रखें:
    यदि आप बहुत ज़्यादा लोकप्रिय होना चाहते हैं, तो फिर आप को बहुत सारी अलग-अलग चीज़ें करनी होंगीं; जैसे यदि आप सिर्फ़ बेसबॉल खेल सकते हैं, या फिर सिर्फ़ स्कूल पेपर पर काम कर सकते हैं, तो आप बहुत सारे दिलचस्प लोगों से मिलने से वंचित रह जाएँगे। हालाँकि आप को खुद को इतने में ही सीमित नहीं रखना चाहिए, आप को कम से कम दो या तीन ऐसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए जो आप को नए लोगों से मिलने में मदद करे; यदि आप सिर्फ़ एक ही गतिविधि से जुड़ कर रहेंगे तो फिर आप अपने जैसे शायद कुछ ही लोगों से दोस्ती कर पाएँगे। ऐसी बहुत सारी गतिविधियों को पाने की कोशिश करें जिनमें आप की रूचि हो, ताकि आप अलग-अलग तरह के लोगों से दोस्ती कर पाएँ।
    • लोकप्रिय बनने का मतलब है, कि जब भी आप हॉल से गुजरें, तो वहाँ मौजूद हर एक व्यक्ति आप को जानता हो। अलग-अलग गतिविधियों में शामिल होकर ही आप ऐसा कर पाएँगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 खुद को सामने लाएँ:
    यदि आप तकलीफ़ मोल लेने से नहीं डरते और खुद को स्कूल के दौरान और इस के बाद भी सामने लाने से नहीं डरते, तो आप बहुत जल्दी ही बहुत से लोगों के द्वारा जाने जाएँगे। स्कूल के टैलेंट शो में भाग लें। जब भी बाहर से आप के स्कूल में कोई प्रवक्ता आएँ तो उन के कार्यक्रम के लिए वालंटियर बनें। स्कूल के बाद में किसी विद्यार्थी की उस के होमवर्क करने में मदद करें। यदि आप को जो कुछ करना चाहिए उसे करने के बजाय, आप और भी कुछ करने को ढूँढने में समय गँवा रहे हैं तो आप के कम लोकप्रिय होने की संभावना है।
    • यदि आप सच में शर्मीले हैं, तो आप को बहुत ज़्यादा दिखावे वाले तरीकों से खुद को सामने लाने की ज़रूरत नहीं है। आप अलग दिखने के कुछ छोटे तरीके भी ढूँढ सकते हैं।

सलाह

  • झूठ ना बोलें, नहीं तो लोगों के सामने आप सिर्फ़ एक दिखावटी व्यक्ति बनकर ही रह जाएँगे। झूठ हमेशा सामने आता है, और आप को अपने साथ ले डूबता है। ईमानदारी और नैतिकता, आप को आगे सम्मान दिलाएगी।
  • अपनी फोटो में आकर्षक दिखें। फोटोग्राफ देते वक़्त मुस्कुराएँ, भले आप इसमें कहीं दूर खड़े हों।
  • इस बात को समझें, कि हाई स्कूल पर अंत नहीं है! यह सिर्फ़ आप के जीवन के कुछ साल हैं। यदि लोकप्रिय बनना में आप के बस में नहीं है, तो इसे वहीं छोड़ दें।
  • मजाकिया बनें! सही समय पर एक अच्छा मज़ाक करने लायक बनें।
  • कहानी सुनाना जानें।
  • जितना हो सके मुस्कुराएँ। (इस का अर्थ यह बिल्कुल भी ना समझें कि 24/7 मुस्कुराते ही रहें, भले सामने कुछ भी होता रहें) लोगों को भावनाहीन लोग कम ही पसंद आते हैं।
  • ग़लत लोगों से मित्रता करने से बचें, क्योंकि ये लोग आप को भी ग़लत की ओर ले जाएँगे।
  • बहुत ज़्यादा असुरक्षित महसूस ना करें। ऐसे बहुत लोग होंगे जो आप से जलते होंगे। तो बस आप जैसे बस वैसे ही बने रहें, सिर्फ़ आप ही अपने बारे में सब से अच्छी तरह सब जानते हैं। तो बस उन्हें दिखा दें कि आप क्या हैं!
  • अपनी पढ़ाई और आस-पास के जीवन पर ध्यान दें। मित्रों को पहचानने में सावधानी बरतें। आप को क्या पता, कब आप का दोस्त आप को पढ़ाई से दूर कर दे या फिर आप को उपलब्धियाँ पाने से रोक दे।
  • किसी को बुरी तरह से परेशान करते वक़्त ऐसा बिल्कुल ना समझें कि आप बहुत कूल लगेंगे।

चेतावनी

  • ऐसे लोगों से बिल्कुल भी दोस्ती ना रखें, जो पीठ पीछे बुराई करते हों। इस तरह के लोग कभी भी आप को धोखा दे सकते हैं।
  • "लोगों के बीच" में रहने के लिए एकदम पीछे पड़कर कोशिश ना करें, विशेष तौर पर यदि आप इस तरह के इंसान हैं ही नहीं, तब। अपने सपनों को साकार करने की कोशिश करें, लोगों के साथ अच्छा वर्ताब करें और आप के इस व्यवहार के कारण ही लोग आप के आगे मित्रता का हाथ बढ़ाएँगे।
  • पीठ पीछे लोगों के बारे में कुछ ना कहें।
  • बहुत ज़्यादा दिखावा ना करें, नहीं लोग आप के बारे में ग़लत तरीके से सोचना शुरू कर देंगे।
  • यदि किसी चर्चित लोगों के ग्रुप में से कोई भी आप को किसी तरह के ग़लत काम करने को कहता हैं, तो फ़ौरन ही ग्रुप से बाहर निकल जाएँ।
  • इस तरह के लोगों से दूर रहें, और ना बोलना भी सीखें, फिर आप को समझ आ जाएगा कि यह आप के भविष्य के लिए कितना ज़रूरी था! और ध्यान रखें कि लोकप्रिय और अच्छी लड़कियाँ झगड़ा नहीं करतीं! यदि कोई आप को परेशान कर रहा है, तो उसे अनदेखा करें या फिर इस बारे में किसी और को जाकर बताएँ।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 116 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,२०९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?