आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्कार्व्ज (Scarves) अत्यंत ही बढ़िया उप-वस्त्र होते हैं जिन्हें दर्जनों तरीकों से पहना जा सकता है ताकि जो भी कपड़े आप पहने हुए हैं उनकी खूबसूरती में, इन स्कार्व्ज के नए-नए पैटर्न और भिन्न-भिन्न रंगों से, चार चाँद लग सके। अपना पसंदीदा स्कार्फ लें और उसे अपने गले में, सिर पर या अन्य बहुत से तरीकों से पहनने की विधि सीखें। आपके इस नए सिल्की स्टाइल पर हर तरफ से प्रशंसा मिलने लगेगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

स्कार्फ को गले में पहनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    यदि आपके पास ऐसा स्कार्फ है जो ज्यादा लंबा नहीं है और उसके सिरे झालरदार हैं तो उसे सादे ढंग से लपेटना और नॉट लगाना एक बेहतरीन विकल्प होगा। स्कार्फ को अपने गले में इस ढंग से लटकाएँ कि उसका एक सिरा दूसरे से दुगुना लंबा हो। अब लंबे सिरे को अपने गले के चारो ओर इस तरह से लपेटें कि उसका अंतिम सिरा आपके सामने की ओर आ जाये और स्कार्फ के दोनों सिरे एक बराबर लंबाई के हो जाएँ। अब आप स्कार्फ के दोनों सिरों को झूलता हुआ छोड़ सकती हैं या उनमें एक साधारण नॉट लगा कर अंतिम सिरों को झूलने दे सकती हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    हैकिंग नॉट, जो संभवतया स्कार्फ बांधने के लिए सबसे आम तरीके का नॉट होता है, ऐसे स्कार्व्ज के लिए सबसे अच्छा होता है जो थोड़े ज्यादा लंबे होते हैं। अपने स्कार्फ को आधे पर से फ़ोल्ड कर लें ताकि उसके दोनों सिरे (tail ends) एक क्षोर पर हो जाएँ और लूप दूसरे क्षोर पर। अब इसे अपने गले में लपेट कर दोनों सिरों (tail ends) को लूप के अंदर से निकाल कर खींचें। अब सिरों और लूप को अपने ढंग से ऐडजस्ट कर ले और स्कार्फ बांधने का काम समाप्त।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    यदि आप चाहती हैं कि आपके स्कार्फ का नॉट सामने की ओर से सुंदर दिखाई पड़े तो यह नॉट एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। स्कार्फ को अपने गले में इस ढंग से लटकाएँ कि उसके दोनों सिरे सामने की ओर झूलने लगें। इसके बाद स्कार्फ के दोनों सिरों में, अपने वक्षस्थल के निकट, ढीली नॉट बाँधें। दोनों सिरों में एक और नॉट बांधकर उन्हें ढीला छोड़ दें। दोनों क्षोर सामने की ओर झूलते हुए होने चाहिए और इस तरह स्कार्फ में डबल नॉट लग गया।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    स्कार्फ को अपने गले में लपेटें और अपने कालर बोन के पास एक ढीली नॉट बाँधें। अब, जैसे आप अपने जूते के फीते बांधती हैं वैसे ही अपने स्कार्फ के दोनों सिरों को एक बड़े फ्लॉपी बो (bow) का आकार देते हुए आपस में बाँधें। अब बो (bow) को अपने पसंद के अनुसार ऐडजस्ट करें और उसे सरका कर या तो साइड में कर लें या एकदम सामने की ओर कर लीजिये। इस तरह आपका स्कार्फ-बो बंध गया।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    यदि आपके पास सिल्क का वर्गाकार स्कार्फ (आमतौर पर पाया जाने वाला विंटेज) है तो आप ऐस्काट-स्टाइल स्कार्फ बना सकती हैं। अपने स्कार्फ को आधे पर से फ़ोल्ड करके एक बड़ा आयत बना लें। अब निचले सिरे को पीछे की ओर कर लें और दोनों बराबर सिरों को सामने की ओर कर लें। अब दोनों सिरों को अपने गर्दन के काफी निकट डबल नॉट से बांध लें।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    स्कार्फ को गले में लपेटने से पहले आप उसमें चुन्नट / प्लेट डाल कर एक बड़ी से नेक-टाई बना सकती हैं। पहले स्कार्फ को टेबुल पर फैला लें और उसके बाद उसमें एकार्डियन-फ़ोल्ड डाल कर उसे फैब्रिक के एक फोल्डेड स्टैक का रूप दें। चुन्नट को अपनी जगह पर बनाए रखें और स्कार्फ को अपने गले में लपेटें। स्कार्फ के दोनों सिरों को सामने की ओर ला कर बाँधें और उसके बाद चुन्नट को छोड़ दें। स्कार्फ के सिरों में मूल फोल्डिंग का कुछ हिस्सा बने रहना चाहिए जिससे वह सामने से फूला हुआ और संपूर्ण दिखाई दे। अब इसे अपने पसंद के अनुसार थोड़ा बहुत ऐडजस्ट कर लें ताकि नॉट बांधने का कार्य सम्पन्न हो जाये।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    अपने स्कार्फ को काउंटर पर फैला लें और उसके बाद उसे आधे पर से इस तरह मोड़ें कि दोनों सिरे एक लाइन में रहें। स्कार्फ के कोनों को आपस में बांध दें जिससे एक बड़ा सा लूप बन जाये। इस लूप को अपने गले में इस तरह पहनें कि गांठ पीछे की ओर रहे और उसके बाद अपने गले में स्कार्फ का दुबारा एक लूप बनाकर डालें। अब फैब्रिक को इस तरह ऐडजस्ट करें कि इनफ़िनिटी स्कार्फ गले में एकदम सही रूप से फिट बैठ जाये और नॉट बांधने का कार्य समाप्त हो जाये।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    इनफ़िनिटी स्कार्फ की तरह ही फैब्रिक का एक लंबा-फ्लोइंग लूप बनाकर पहनने से स्कार्फ का प्रिंट अच्छे से दिखाई पड़ता है। अपने स्कार्फ को किसी समतल पर फैला लें और कोनों को बांध कर एक लूप बना लें। बंधे हिस्से को पीछे की ओर रखते हुए लूप को अपने गले में पहन लें। यह स्टाइल तब सबसे ज्यादा अच्छा लगता है जब आप उसे मैचिंग कार्डिगन या जैकेट के साथ पहनती हैं और लूप के निचले हिस्से को अपने कमर के चौड़े बेल्ट में पीछे की ओर खोंस कर पहनती हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    शुरू करने के लिए अपने स्कार्फ को आधे पर से इस तरह से फ़ोल्ड कर लें कि उसके एक सिरे पर लूप हो और दूसरे सिरे पर क्षोरों के सिरे (tail ends) और उसके बाद उसे अपने गले में इस तरह पहनें ताकि लूप और सिरे एक बराबर हो जाएँ। अब दोनों क्षोरों में से एक को लूप के अंदर से खींचें। उसके बाद लूप को 180 डिग्री ट्विस्ट करें और तत्पश्चात दूसरे क्षोर को भी लूप के अंदर से खींचें। अब लूप को दूसरे क्षोर के नीचे से दुबारा 180 डिग्री ट्विस्ट करें। इस प्रक्रिया को तब तक करते रहें जब तक क्षोर इतने छोटे न हो जायेँ कि उन्हें चोटी के रूप ट्विस्ट करना असंभव न हो जाये। [१]
  10. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    हालांकि यह स्टाइल कई तरह के स्कार्व्ज पर किया जा सकता है परंतु सबसे अच्छा ये सिल्क के बने हुए वर्गाकार स्कार्व्ज पर लगता है। अपने स्कार्फ को फैला लें और उसके बाद उसे डायागोनली फ़ोल्ड करके त्रिकोण बना लें। अब स्कार्फ को अपने शरीर पर ऐसे लगाएँ कि उसका त्रिकोण आपके सामने, वक्षस्थल को ढकता हुआ, दिखाई दे। उसके बाद त्रिकोण के दो सिरों को अपने गले में पहले पीछे की ओर ले जाएँ और उसके बाद नॉट बांधते हुए उन्हें घुमा कर आगे की ओर ले आयें। अंत में नॉट में बंधे हुए क्षोरों को त्रिकोणीय फैब्रिक के नीचे खोंस कर कार्य सम्पन्न कर लें।
  11. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    यह एक अन्य स्टाइल है जो लंबे स्कार्व्ज के साथ बहुत अच्छा बैठता है तथा इस स्लाइडिंग नॉट को बांधना अपेक्षाकृत आसान भी होता है और आपके स्कार्फ के लिए एक आकर्षक स्टाइल भी। स्कार्फ को अपने गले में इस तरह लपेटें कि उसके दोनों सिरे आपके शरीर के अगल-बगल समान लंबाई के साथ लटकते लगें। इस तरह लटकते हुए एक सिरे में एक ढीली गांठ लगाएँ। अब दूसरे सिरे को पहले सिरे में बांधे गए ढीले गांठ में से गुजार कर खींचें। अब गांठ को स्कार्फ पर ऊपर-नीचे सरका कर अपने इच्छित जगह पर स्थिर कर लें और आपका काम हो गया।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने स्कार्फ को अन्य तरीकों से पहनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    यदि आप स्वेटर की जगह स्कार्फ से अपने शरीर के अधिकतम हिस्से को ढंकना चाहती हैं तो स्कार्फ को अपने गले में मफ़लर की तरह पहनें। यदि आपका स्कार्फ वर्गाकार है तो उसे आधे पर से डायागोनली फ़ोल्ड कर के त्रिकोण के रूप में कर लें परंतु यदि आपका स्कार्फ आयताकार है तो उसे गले में लपेटनेन से पहले फ़ोल्ड करने की जरूरत नहीं होती है। अब आप अपने स्कार्फ को अपने कंधों पर इस तरह लटकाएँ स्कार्फ के दोनों सिरे सामने की ओर खुले रहें और उसका अधिकतर हिस्सा आपके कंधों / पीठ पर टिका रहे। अब दोनों सिरों में सामने की ओर एक छोटी सी गांठ लगाएँ और फैब्रिक को थोड़ा सा ऐडजस्ट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    यदि आपके पास एक पश्मीना है या एक लंबा और चौड़ा स्कार्फ है जिस पर खूबसूरत पैटर्न हो तो उसे एक शाल की तरह पहनें। स्कार्फ को पूरा खोल लें और अपने पीठ और बाँहों के इर्द-गिर्द इस तरह लपेटें कि स्कार्फ का पूरा पैटर्न उभर कर दिखाई पड़ने लगे। स्कार्फ के सिरों को अपने कंधों पर ढीले तरीके से लटकाएँ और उसे फैब्रिक में थोड़ा से खोंस लें ताकि ये थोड़ा और ढीला हो जाये। इस स्टाइल को आप इस तरह से भी घुमा सकती हैं कि सिरे सामने की ओर लटकते रहें परंतु यह पहले वाले स्टाइल जितना अच्छा नहीं लगता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    अपने स्कार्फ को अपने बालों पर हेड-रैप की तरह प्रयोग करें: चाहे आप स्कार्फ को अपने बालों को सुरक्षित रखने के लिए या अपने स्कार्फ को अपने सिर पर दर्शाने के लिए प्रयोग करना चाहती हों, तो आप एक सिल्क के छोटे स्कार्फ से एक खूबसूरत ढीला हेड-रैप बना सकती हैं। स्कार्फ को पूरा खोल लें ताकि पूरा फैब्रिक दिखने लगे और उसे अपने सिर पर इस तरह रखें कि उसके सिरे आपके कंधों के नजदीक रहें। अब दोनों सिरों में ठुड्ढी के नीचे या गर्दन के पिछले हिस्से में बालों के नीचे एक गांठ लगाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    यदि आपका स्कार्फ चौकोर है तो आप उसे आसानी से हेड-बैंड में बदल सकती हैं। अपने स्कार्फ को टेबुल पर फैला कर उसे डायागोनली फ़ोल्ड करके एक त्रिकोण बना लें। अब उसे चौड़े साइड से इस तरह रोल करके फ़ोल्ड करें कि 1 इंच चौड़ी पट्टी बन जाये। इस पट्टी को अपने सिर पर हेड-बैंड की तरह बांध लें। पट्टी के दोनों सिरों को अपने हेयर लाइन के ऊपर या अपने बालों के नीचे गर्दन के पीछे आपस में बांध लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्कार्फ बाँधें
    यदि आपका स्कार्फ अपेक्षाकृत छोटा है तो आप उसे आसानी से बेल्ट के रूप में परिवर्तित कर सकती हैं। इसे अपने पसंद की चौड़ाई में फ़ोल्ड या रोल कर लें और अपने कमर पर बेल्ट की तरह बांध लें। दोनों सिरों को या तो अपने पीछे या बगल में करके गांठ लगा लें और बचे हुए हिस्से को बेल्ट में ही खोंस लें। वैकल्पिक रूप से यदि आप चाहें तो दोनों सिरों को नीचे अपने पैरों की तरफ झूलने दें।[२]

सलाह

  • उपरोक्त स्टाइल्स में स्कार्फ को बांधने की आपकी योग्यता इस बात पर निर्भर करती है कि आपके पास उपलब्ध स्कार्व्ज की लंबाई और चौड़ाई कितनी है। विभिन्न स्कार्व्ज को अलग-अलग स्टाइल्स में बांध कर देखें कि कौन सा आपके व्यक्तित्व को ज्यादा अच्छे से निखार रहा है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Hannah Park
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Hannah Park. हन्ना पार्क एक प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट और पर्सनल शॉपर हैं जो ई-कॉम स्टाइल, सेलिब्रिटी स्टाइल और पर्सनल स्टाइल में अनुभव रखती हैं। वह एक LA बेस्ड स्टाइलिंग कंपनी, The Styling Agent चलाती है, जहाँ वह अपने साथ काम करने वाले सभी लोगों की अंडरस्टैंडिंग पर फोकस करने और वार्डरोब को उनकी जरूरतों के अनुसार क्राफ्ट करने पर ध्यान देती हैं। यह आर्टिकल ८,६४७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,६४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?