कैसे शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

शेमाघ (Shemagh) एक ट्रेडीशनल मिडिल ईस्टर्न स्कार्फ या रैप है, जिसे आमतौर पर चेहरे और सिर को मौसम की मार से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। स्कार्फ को इस तरीके पहनना आजकल महिलाओं और पुरुषों, दोनों में ही बहुत पॉपुलर है और ये चेहरे और सिर को धूप बगैरह से बचाने के साथ ही एक ट्रेंडी लुक भी देता है। शेमाघ को ट्रेंडी तरीके से पहनने के कई तरीके मौजूद हैं। अगर आप इस खास तरह के गारमेंट को इस्तेमाल करने में नए हैं, तो यहाँ पर आपके लिए इसे बांधने के कुछ तरीके बताए गए हैं।[१]

विधि 1
विधि 1 का 5:

ट्रेडीशनल हैड और फेस रैप कोंबिनेशन (Traditional Head and Face Wrap Combination)[२]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शेमाघ को एक ट्राएंगल में फ़ोल्ड करें:
    शेमाघ को पूरी तरह से खोलकर, स्क्वेर को आधे में मोड़कर और एक ट्राएंगल में फ़ोल्ड करके कोने को अपोजिट कोने के साथ डाइगोनली मैच करें।
    • अगर आप शेमाघ को अपने सिर और चेहरे को ठंडी हवाओं या गरम धूप से बचाने के लिए यूज कर रहे हैं, तो स्कार्फ को इस तरीके से बांधना आपके लिए खासतौर से अच्छा ऑप्शन होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    शेमाघ की फ़ोल्ड की हुई किनार को अपने माथे पर, इसे अपनी हेयरलाइन और आइब्रो के बीच में कहीं पर पोजीशन करके खींचें।
    • एक्सट्रा मटेरियल को आपके सिर के ऊपर से और पीछे नीचे तक लपेटा जाना चाहिए, न कि आपके चेहरे के सामने रहना चाहिए।
    • अगर आपने पहले कभी एक बैंडेन बांधा है, तो फिर इस शुरुआती पोजीशन के बारे में सोचने का एक अच्छा तरीका ये है कि आपको ऐसे तैयार करना है, जैसे आप असल में एक बड़े बैंडेन को बांधने की तैयारी कर रहे हैं।
    • इस स्टाइल के लिए शेमाघ के दोनों सिरों को लगभग एक-बराबर रहा चाहिए, इसलिए फ़ोल्ड की हुई किनारों को बीच में आपके सिर पर रेस्ट करके पोजीशन करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    राइट साइड को लेफ्ट के ऊपर से खींचें, ताकि ये पूरी तरह से आपकी ठुड्डी के नीचे लिपट जाए। सिरों को अपने कंधे के ऊपर से और अपने सिर के पीछे की ओर खींचें।
    • लेफ्ट साइड के ऊपर काम करते समय इस सिरे को अपने बाएँ हाथ से पकड़े रखें, ताकि आप इसे लूज होने से रोक सकें। शेमाघ को अपना काम करने के लिए थोड़ा टाइट बांधा जाना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    लेफ्ट साइड की लीडिंग या फ़ोल्ड की हुई किनार को अपने दाएँ हाथ से पकड़ें और उसे अपने पूरे चेहरे के ऊपर से अपनी राइट साइड की तरफ खींच लाएँ। शेमाघ की राइट साइड के विपरीत, इस लेफ्ट साइड को आपकी नाक और मुंह के ऊपर से बंधा रहना चाहिए, न कि आपकी ठुड्डी के नीचे से जाना चाहिए।
    • राइट सिरे को अपने कंधे के ऊपर से और अपने सिर के पीछे के भाग की ओर भी खींचें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    शेमाघ को उसकी जगह पर बांधने के लिए एक टाइट ओवरहैंड या डबल नॉट का इस्तेमाल करें। इस नॉट को आपके सिर के पीछे की तरफ, ठीक आपके बैक सेंटर पर रहना चाहिए और इसे इतना काफी टाइट होना चाहिए कि शेमाघ को आपके चेहरे पर रोके रख सके।
    • नॉट को इतना भी ज्यादा टाइट न बाँधें कि आपके लिए साँस लेने में या अपने सिर को घुमाने में मुश्किल होने लग जाए, लेकिन सुनिश्चित करें कि मटेरियल आपकी गर्दन, चेहरे और सिर के सभी पार्ट्स के ऊपर काफी टाइट है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    शेमाघ को जरूरत के अनुसार एडजस्ट करें, ताकि मटेरियल आपके सिर के टॉप पार्ट को और आपके चेहरे के निचले आधे भाग को, आपकी आँखों को कवर किए बिना, अच्छी तरह से कवर कर सके। इस स्टेप के बाद, शेमाघ पूरा हो चुका होगा।
    • इस तरह से रैप करने की स्टाइल की विविधता ही इसका एक बड़ा फायदा होती है। आप चाहें तो एक सिम्पल हैडरैप बनाने के लिए बॉटम को अपने चेहरे से नीचे खींच सकते हैं या फिर आप टॉप और बॉटम पोर्शन को नीचे खींच सकते हैं, ताकि ये एक स्कार्फ बनाते हुए आपकी गर्दन के आसपास बैठा रह सके।[३]
विधि 2
विधि 2 का 5:

हैड और फेस रैप कोंबिनेशन (Tactical Head and Face Wrap Combination)[४]

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शेमाघ को एक ट्राएंगल में फ़ोल्ड करें:
    पूरे खुले हुए शेमाघ के साथ, स्क्वेर को आधे में और एक ट्राएंगल में फ़ोल्ड करते हुए, एक कोने को उसके अपोजिट कोने के साथ में डाइगोनली मैच करें।
    • अगर आप शेमाघ को अपने सिर और चेहरे को ठंडी हवाओं या गरम धूप से बचाने के लिए यूज कर रहे हैं, तो स्कार्फ को इस तरीके से बांधना आपके लिए खासतौर से अच्छा ऑप्शन होगा। ये खासतौर से तब अच्छा होता है, जब आप खुद को रेत वाली हवा में या कचरे से भरी हवा में साँस लेने से रोकना चाहते हों।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 शेमाघ को अपने माथे पर लपेटें:
    शेमाघ की फ़ोल्ड की हुई किनार को अपने माथे पर, इसे अपनी हेयरलाइन और आइब्रो के बीच में कहीं पर पोजीशन करके खींचें।
    • एक्सट्रा मटेरियल को आपके सिर के ऊपर से और पीछे नीचे तक लपेटा जाना चाहिए, न कि आपके चेहरे के सामने रहना चाहिए।[५]
    • फ़ोल्ड की हुई किनार के साथ में लगभग तीन-क्वार्टर दूर एक पॉइंट को चुनें। अब दाएँ सिरे पर, बाएँ सिरे के मुक़ाबले ज्यादा मटेरियल होना चाहिए।
    • अगर आपने पहले कभी एक बैंडेन बांधा है, तो एक अच्छी सलाह है कि आप शेमाघ को अपने माथे के ऊपर इस तरह से पकड़े रखें, जैसे कि आप सच में एक बड़े बैंडेन को बांधने के लिए तैयार हो रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    अपने शेमाघ के बाएँ साइड को या छोटे साइड को अपनी ठुड्डी के नीचे और अपने माथे के पीछे की तरफ ऊपर लपेटें।
    • इस पीस को अपने दाएँ हाथ से स्थिर पकड़े रहें। सिरे को अभी बाकी के शेमाघ फेब्रिक में मत दबाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    अपने फ्री हैंड के साथ, दाएँ साइड या लंबे साइड को अपने चेहरे के ऊपर से खींचें, ताकि ये आपकी नाक और मुंह को कवर कर सके।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    स्कार्फ के लंबे सिरे को ऊपर और अपने सिर के ऊपर से लाकर उसे लपेटना जारी रखें। किनार को पूरी तरह से आपके सिर के ऊपर लिपटा रहना चाहिए और सिरों को अपोजिट साइड के सिरों के साथ में लगभग-लगभग मिलना चाहिए।
    • एक हाथ को अभी भी आपके सिर के साइड पर पहले सिरे को पकड़कर रखा रहना चाहिए, जबकि दूसरे हाथ को इस दूसरे सिरे को चारों तरफ लेकर जाने का काम करना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    शेमाघ को उसकी जगह पर सिक्योर करने के लिए दो ओवर हैंड नॉट बनाएँ।
    • नॉट को इतना भी ज्यादा टाइट न बाँधें कि आपके लिए साँस लेने में या अपने सिर को घुमाने में मुश्किल होने लग जाए, लेकिन सुनिश्चित करें कि मटेरियल आपकी गर्दन, चेहरे और सिर के सभी पार्ट्स के ऊपर काफी टाइट है।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    शेमाघ को जरूरत के अनुसार एडजस्ट करें, ताकि मटेरियल आपके सिर के टॉप पार्ट को और आपके चेहरे के निचले आधे भाग को, आपकी आँखों को कवर किए बिना, अच्छी तरह से कवर कर सके। इस स्टेप के बाद, शेमाघ पूरा हो चुका होगा।
    • इस तरह से रैप करने की स्टाइल का एक नुकसान ये है कि शेमाघ को आसानी से सिर के ऊपर से खींचा और एक स्कार्फ में नहीं बदला जा सकता है। हालांकि, ये एक सिक्योर रैपिंग स्टाइल है और आपके सिर को भी ये यहाँ पर दर्शाई किसी भी दूसरी ट्रेडीशनल या केजुअल रैपिंग स्टाइल के मुक़ाबले ज्यादा प्रोटेक्शन प्रोवाइड करती है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

लूज नेक स्कार्फ (Loose Neck Scarf)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शेमाघ को एक ट्राएंगल में फ़ोल्ड करें:
    पूरे खुले हुए शेमाघ के साथ, स्क्वेर को आधे में और एक ट्राएंगल में फ़ोल्ड करते हुए, एक कोने को उसके अपोजिट कोने के साथ में डाइगोनली मैच करें।
    • ये स्टाइल जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल हो, न ही ये खासतौर से ट्रेडीशनल है, लेकिन ये शेमाघ को पहनने का एक केजुअल और ट्रेंडी तरीका जरूर हो सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    शेमाघ की फ़ोल्ड की हुई किनार को आपकी नाक और मुंह को ढंकना चाहिए। दो कोनो को आपके चेहरे के दोनों साइड पर दिखना चाहिए और दूसरे कोने को आपके चेहरे के सामने नीचे रहना चाहिए और आपकी गर्दन और सीने के टॉप पार्ट के ऊपर रहना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    छोटे सिरे को अपने कंधे के ऊपर और अपनी गर्दन के पीछे लेकर आएँ। उन्हें अपनी जगह पर बाँधें।
    • जब आप शेमाघ को अपनी गर्दन के चारों ओर लपेटें, तब मटेरियल को अपने चेहरे के सामने टाइट रखने के लिए सिरों को पकड़े रखें।
    • अपनी गर्दन के पीछे एक सिंगल नॉट बाँधें। नॉट को इतना टाइट होना चाहिए कि ये शेमाघ को उसकी जगह पर रोके रख सके, लेकिन इतना भी टाइट न हो कि आपको साँस लेने में या अपने सिर को घुमाने में मुश्किल होने लग जाए।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    बंधे हुए शेमाघ के बाएँ और दाएँ सिरे को अपने कंधे पर वापस लेकर आएँ, ताकि ये आपके सीने के ऊपर लूज लटकते रहें। आपको उन्हें दबाने की या फिर छिपाने की कोई जरूरत नहीं है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    आराम से शेमाघ के टॉप पार्ट को खींचें, ताकि आपकी नाक और मुंह को ढंकने वाला पोर्शन, ठीक आपकी ठुड्डी के नीचे और आपकी गर्दन के चारों ओर ठहर जाए।
    • इस स्टेप के साथ में शेमाघ बांधने की ये स्टाइल पूरी होती है।
विधि 4
विधि 4 का 5:

टाइडी नेक स्कार्फ (Tidy Neck Scarf)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 शेमाघ को एक ट्राएंगल में फ़ोल्ड करें:
    पूरे खुले हुए शेमाघ के साथ, स्क्वेर को आधे में और एक ट्राएंगल में फ़ोल्ड करते हुए, एक कोने को उसके अपोजिट कोने के साथ में डाइगोनली मैच करें
    • ये स्टाइल जरूरी नहीं कि सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल हो, न ही ये खासतौर से ट्रेडीशनल है, लेकिन ये शेमाघ को पहनने का एक केजुअल और ट्रेंडी तरीका जरूर हो सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फेब्रिक को अपने चेहरे के निचले आधे भाग पर रखें:
    शेमाघ की फ़ोल्ड की हुई किनार को आपकी नाक और मुंह को ढंकना चाहिए। दो कोनो को आपके चेहरे के दोनों साइड पर दिखना चाहिए और दूसरे कोने को आपके चेहरे के सामने नीचे रहना चाहिए और आपकी गर्दन और सीने के टॉप पार्ट के ऊपर रहना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    छोटे सिरे को अपने कंधे के ऊपर से बाएँ और दाएँ और अपनी गर्दन के पीछे लेकर आएँ। दोनों साइड्स को वापस घुमाकर सामने लेकर आने के पहले उन्हें अपनी गर्दन के पीछे एक-दूसरे के ऊपर क्रॉस करें।
    • जब आप शेमाघ को अपनी गर्दन के चारों ओर से लेकर आएँ, तब मटेरियल को अपने चेहरे के सामने टाइट रखने के लिए सिरों को पकड़े रखें।
    • इस स्टाइल के लिए आपको शेमाघ को अपनी गर्दन के पीछे नहीं बांधना होगा। बल्कि, दो सिरों को एक बार एक-दूसरे के ऊपर से क्रॉस होना चाहिए। दो सिरों को सिक्योर और टाइट रखते हुए, हर एक सिरे को वापस उसकी ओरिजिनल साइड के अपोजिट कंधे के ऊपर से लेकर आएँ, ताकि दोनों आपके सीने के ऊपर पोजीशन रहें। सिरों को अभी न छोड़ें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    दोनों सिरों को अभी भी टाइट पकड़े रहकर अपने सामने बाँधें। सिरों को लंबे सिरे के या आपके शेमाघ के बचे हुए कोने के अंदर छिपाएँ।[६]
    • अपनी गर्दन के सेंटर में एक सिंगल नॉट का यूज करें।
    • नॉट को इतना टाइट होना चाहिए कि ये शेमाघ को उसकी जगह पर रोके रख सके, लेकिन इतना भी टाइट न हो कि आपको साँस लेने में या अपने सिर को घुमाने में मुश्किल होने लग जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    अगर आप जैकेट, ब्लेजर या दूसरे तरह के आउटवियर को पहन रहे हैं, तो टॉप पोर्शन को अनबटन या अनज़िप करें और शेमाघ के सिरों को उसके अंदर दबा दें। इन सिरों को छिपाने और एक क्लीन अपीयरेंस बनाने के लिए जैकेट को थोड़ा सा अनज़िप कर लें या बटन लगा लें।
    • ये स्टेप केवल ऑप्शनल है, आप चाहें तो सिरों को अपने जैकेट के पीछे लटकता भी छोड़ सकते हैं। ऐसा करने से स्टाइल थोड़ी ज्यादा रिलैक्स नजर आएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    आराम से शेमाघ के टॉप पार्ट को खींचें, ताकि आपकी नाक और मुंह को ढंकने वाला पोर्शन, ठीक आपकी ठुड्डी के नीचे और आपकी गर्दन के चारों ओर ठहर जाए।
    • इस स्टेप के साथ में शेमाघ बांधने की ये स्टाइल पूरी होती है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

टाइट "बैंडेन स्कार्फ (Tight "Bandana" Scarf)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक ट्राएंगल बनाने...
    एक ट्राएंगल बनाने के लिए शेमाघ को आधे में फ़ोल्ड करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    इसे अपने चेहरे के ऊपर से (एक बैंडेन की तरह) खींचें और पकड़े रहें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    दो लूज सिरों को अपनी गर्दन के पीछे से खींचें और सामने (बांधे बिना) चारों ओर लपेटें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शेमाघ स्कार्फ बाँधें (Tie a Shemagh, Trendy, Stylish Scarf)
    खुद को चोक नहीं करने का ध्यान रखते हुए, जरूरत के अनुसार एडजस्ट करें।

सलाह

  • अगर आपके पास में एक असली शेमाघ नहीं है, तो आप एक बड़े माइक्रोफाइबर टॉवल, बेड शीट या इसी तरह के एक बड़े फेब्रिक के स्क्वेर को यूज कर सकते हैं। कॉटन की बनी या इसी तरह के किसी मटेरियल की बनी किसी चीज को चुनने का ध्यान रखें, क्योंकि कॉटन में अच्छे से हवा आती है, ये अच्छे से सोखता है और इसके खिसकने की संभावना भी कम होती है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • शेमाघ (Shemagh)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 11 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,८४० बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?