कैसे शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कफ़लिंक्स (Cufflinks) असल में बटन, सेफ़्टी पिन, जिपर और वेल्क्रो (Velcro) से भी पुराने हैं। अच्छी बात ये है कि इन्हें अब पहले से भी काफी बेहतर बना दिया गया है, जिससे की इन्हें इस्तेमाल करना अब आसान बन गया है। कफ़लिंक्स किसी भी सूट या ड्रेस शर्ट (बटन वाले शर्ट) में एक पर्सनल टच एड करने का एक अच्छा तरीका होता है। कितनी ही नई स्टाइल्स के साथ में, ये आपकी फेवरिट टीम को सपोर्ट करने का भी एक तरीका बन सकते हैं, आपकी अपनी ही एक अलग स्टाइल दिखा सकते हैं या फिर बस ये आपके लुक को पूरा कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

शर्ट को कफ़लिंक्स के लिए तैयार करना (Prepping The Shirt For Cufflinks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक सही शर्ट पहनें:
    कफ़लिंक्स को ज़्यादातर फ्रेंच कफ (French cuff, जिन्हें डबल कफ शर्ट की तरह भी जाना जाता है) ड्रेस शर्ट के साथ में पहना जाता है। इस तरह की शर्ट में एक्सट्रा लॉन्ग कफ (आस्तीन का सिरा) होते हैं, जो कफ मटेरियल पर पीछे की तरफ फ़ोल्ड होकर एक लेयर जैसी बना देता है। फ्रेंच कफ़्स में कफ को कनेक्ट करने के लिए साइड्स पर बटन नहीं होते हैं। बल्कि, कफ के दोनों ही साइड में छोटे छेद रहते हैं, जहां पर कफ़लिंक्स को एड किया जाता है। कफ़लिंक्स को इस तरह की शर्ट के साथ में पहनने का मतलब कि कफ़लिंक्स शर्ट फेब्रिक के चारों लेयर को सिक्योर करेगी। ये एक बहुत अच्छा लुक देता है और कफ़लिंक्स के साथ में पहने जाने वाली सबसे क्लासिक स्टाइल की शर्ट होती है।
    • कफ़लिंक्स को सिंगल कफ शर्ट के साथ में भी पहना जा सकता है, इस वेराइटी को डिपार्टमेन्ट स्टोर्स पर पाया जा सकता है। कफ़लिंक्स को इस स्टाइल की शर्ट के साथ में पहनने से एक ज्यादा केजुअल लुक मिलता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    अपनी आर्म को फैलाए रखकर, अपने दूसरे हाथ से फ्रेंच कफ़्स को पीछे फ़ोल्ड करें। सुनिश्चित करें कि कफ की आखिरी किनार (आपकी उँगलियों के सबसे करीब वाली) पीछे फ़ोल्ड होकर एक साफ और बराबर लाइनिंग तैयार कर रही है।
    • अगर अप सिंगल कफ शर्ट पहन रहे हैं, तो फिर आपको अपने कफ़्स को पीछे फ़ोल्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    शर्ट के कफ के दोनों खुले सिरों को एक-साथ दबाएँ, ताकि दोनों सिरे आपकी कलाई से दूर, एक-साथ फ्लेट एक-दूसरे से चिपके रहें। कफ के अंदर के फेब्रिक को एक-दूसरे के साथ में एक-साथ दबा हुआ रहना चाहिए। इससे एक क्लासिक “किस कफ (kiss cuff)” तैयार होगा, जिसे आमतौर पर कफ़लिंक्स के साथ में पहना जाता है। कफ की दोनों खुली हुई किनारें एक-साथ इस तरह से चिपकी हुई या दबी हुई रहेंगी, जैसे कि वो एक-दूसरे को किस कर रही हैं।
    • एक सिंगल कफ वाली शर्ट पर “किस कफिंग (kiss cuffing)” का इस्तेमाल नहीं हो पाएगा। बल्कि, दो कफ एक-दूसरे के ऊपर ओवरलेप होंगे, जिससे एक बेरल के जैसा शेप तैयार होगा।
    • फिर से, आप चाहें तो कफ़लिंक्स को सिंगल कफ शर्ट के साथ भी पहन सकते हैं, लेकिन इसे ज्यादा केजुअल लुक की तरह नहीं माना जाता है। ट्रेडीशनली, फॉर्मल ओकेशन के लिए कफ़लिंक्स को फ्रेंच कफ शर्ट के साथ में पेयर किया जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    कफ़लिंक्स के छेद को अलाइन करें या एक-दूसरे पर लाएँ: सुनिश्चित करें कि कफ़लिंक्स के छेद एक-समान और अलाइन हैं। ऐसा करने से कफ़लिंक्स को इन्सर्ट करना काफी आसान बन जाएगा और अगर आपके फ़ोल्ड एक-समान और अलाइन हुए, तो ये उसे दिखा भी पाएंगे।
    • सिंगल कफ शर्ट के लिए, जब तक कि छेद मैच नहीं हो जाते, तब तक कफ़्स की ओवरलेपिंग को लूज या टाइट करके, कफ़लिंक्स के छेद को अलाइन करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अलग-अलग स्टाइल के कफ़लिंक्स को अटेच करना (Attaching Different Styles of Cufflinks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    जब आपकी आर्म्स आपकी साइड में होती हैं, तब कफ़लिंक्स का डेकोरेटिव साइड बाहर से दिखाई देना चाहिए।[१] कफ़लिंक्स के फेस के अलावा, कफ़लिंक्स का बाकी का मटेरियल बड़ी आसानी से कफ फेब्रिक की लेयर्स में से निकल जाएगा और कफ की दूसरी साइड पर सिक्योर हो जाएगा।
    • कफ़लिंक्स के सिक्योर होने का तरीका, कफ़लिंक्स की स्टाइल के अनुसार अलग होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    बुलेट बैक कफ़लिंक्स (bullet back cufflinks) के एक सेट को अटेच करें: कफ़लिंक्स की इस स्टाइल में एक बुलेट शेप का केप्सूल होता है, जो दो पोस्ट के बीच में लगा होता है। कफ़लिंक्स के पोस्ट के साथ में अलाइन करने के लिए बुलेट को उसके एक्सिस पर पलटें। ऐसा करने से आपको कफ के फेब्रिक के अलाइन किए छेद में से कफ़लिंक्स को लगाने में आपको मदद मिल जाएगी। कफ़लिंक्स को अपने अंगूठे और पॉइंटर फिंगर से पकड़ें। अपनी मिडिल, रिंग और पिंकी फिंगर का यूज करके कफ़लिंक्स के ऊपरी हिस्से को जगह पर बनाए रखें और कफ़लिंक्स के पोस्ट को कफ के टॉप सेक्शन के छेद में से इन्सर्ट करें। फिर, कफ के नीचे के हिस्से को ऊपर तक लाकर कफ़लिंक्स से मिलाएँ और कफ़लिंक्स की पोस्ट को कफ के बॉटम पोर्शन पर फिट करें। बुलेट शेप के केप्सूल को फिर से हॉरिजॉन्टली उल्टा पलटकर कफ़लिंक्स को शर्ट पर सिक्योर करें।
    • ये कफ़लिंक स्टाइल सभी तरह के कफ़लिंक्स के लिए सबसे ज्यादा कॉमन होती है और इसे यूज करना भी सबसे ज्यादा आसान होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    व्हेल बैक कफ़लिंक्स (whale back cufflinks) के एक सेट को अटेच करें: व्हेल बैक कफ़लिंक्स में ठीक बुलेट बैक कफ़लिंक्स की तरह ही फ्लेट, सॉलिड व्हेल टैल बैकिंग के साथ में एक स्ट्रेट पोस्ट रहती है। व्हेल बैकिंग को स्ट्रेट पलटें, ताकि ये पोस्ट के साथ में चिपक जाए। कफ़लिंक्स को अपने अंगूठे और पॉइंटर फिंगर से पकड़ें और अपनी बाकी की उँगलियों से कफ के टॉप पोर्शन को सीधा रोके रखने में यूज करें। कफ़लिंक्स पोस्ट को कफ के टॉप सेक्शन में मौजूद छेद में से अंदर डालें, फिर कफ के नीचे के पोर्शन को लाकर कफ़लिंक्स से मिलाएँ। कफ़लिंक्स पोस्ट को कफ के बॉटम पोर्शन में से दबाएँ। जैसे ही पोस्ट और बैकिंग कफ फेब्रिक में से पूरे निकल जाएँ, कफ़लिंक्स को सिक्योर करने के लिए बैकिंग को पर्पेंडीकुलर पोस्ट पर पलटें।
    • ये स्टाइल काफी हद तक बुलेट बैक क्लोज़र की तरह होती है, लेकिन इससे एक ज्यादा सिक्योर बैकिंग मिलती है, जो एक बार पलटने के बाद अपनी जगह पर लॉक हो जाती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    फिक्स्ड बैकिंग कफ़लिंक्स फेस के एक्सटैन्शन होते हैं। इसका मतलब कि पोस्ट और बैकिंग भी कफ़लिंक्स के सामने के फेस वाले मेटल से ही तैयार की जाती है। बैकिंग मुड़ती या कहीं भी मूव नहीं होती है। कफ़लिंक्स को अपने अंगूठे और पॉइंटर फिंगर से पकड़ें और अपनी बाकी की उँगलियों को कफ के टॉप पोर्शन को सीधा रोके रखने में यूज करें। कफ़लिंक्स के पीछे के हिस्से को कफ के टॉप होल में से डालने की कोशिश करें। ये भी ठीक एक बटन की तरह ही छेद में फिट आएगी। फिर कफ़लिंक्स के पीछे के हिस्से को कफ के बॉटम पोर्शन में से अंदर डालें।
    • इस कफ़लिंक्स स्टाइल को यूज करने के लिए थोड़ी ज्यादा काम करने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन कोई भी हिलने या मूव होने वाला पार्ट नहीं होने की वजह से ये आगे जाकर काफी मददगार साबित होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    चैन लिंक कफ़लिंक्स (chain link cufflinks) के एक सेट को अटेच करें: चैन लिंक कफ़लिंक्स असल में कफ़लिंक्स के ओरिजिनल फॉर्म होते हैं और इसमें कफ़लिंक्स के दोनों सिरे को एक-साथ जोड़ते हुए एक कनेक्टिंग चैन फीचर होता है। कफ़लिंक्स के टॉप पोर्शन को अपनी मिडिल, रिंग और पिंकी फिंगर्स के बीच में पकड़ें और अपने अंगूठे और पॉइंटर फिंगर से कफ़लिंक्स के पीछे के हिस्से को टॉप कफ के छेद में से डालें। फिर बॉटम कफ को लाकर टॉप कफ से मिलाएँ, अपने अंगूठे और पॉइंटर फिंगर का इस्तेमाल करके कफ़लिंक्स के पीछे के हिस्से को शर्ट कफ के बॉटम पोर्शन में से मौजूद छेद में से डालें।
    • इन कफ़लिंक्स को लगाना नॉर्मली थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है। हालांकि, इस तरह के कफ़लिंक को फायदा ये है कि इनमें कफ़लिंक के सामने और पीछे के बीच में एक फ्लेक्सिबल चैन रहती है, जिससे आमतौर पर ज्यादा अच्छी कफ फिट मिलती है।
    • इस स्टाइल का एक और फायदा ये है कि इसमें कफ के दोनों साइड पर देखने के लायक कुछ तो रहता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    रिवर्सिबल कफ़लिंक्स (reversible cufflinks) के एक सेट को अटेच करें: इस स्टाइल के कफ़लिंक्स में एक फिक्स बैकिंग रहती है, जिसमें पीछे के सिरे पर एक फिक्स डिस्क की बजाय एक डिजाइन रहती है। इन कफ़लिंक्स को भी ठीक फिक्स्ड बैक कफ़लिंक्स की तरह ही अटेच करें। अपने अंगूठे और पॉइंटर फिंगर का इस्तेमाल करके कफ़लिंक्स के पूरे पीछे के सिरे को कफ फेब्रिक की टॉप लेयर में से डालें, जबकि अपनी दूसरी उंगली से कफ को जगह पर बनाए रखें। फिर, कफ के बॉटम पोर्शन को ऊपर लाकर टॉप पोर्शन से मिलाएँ और कफ़लिंक्स के पीछे के हिस्से को बॉटम कफ में मौजूद छेद में से डालें। जब कफ के पीछे का हिस्सा एक बटन की तरह जगह पर आ जाएगा, तब कफ़लिंक अपनी जगह पर सिक्योर हो जाएगी।
    • ये कफ़लिंक स्टाइल आपके कफ के दोनों साइड पर एक अपीलिंग या खूबसूरत डिजाइन देती है और साथ में कफ़लिंक के फेस पर क्या दिखना चाहिए, उसे भी बदलने में मदद करती है। ये ठीक कफ़लिंक की दो पेयर एक साथ होने की तरह होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    बॉल रिटर्न कफ़लिंक्स (ball return cufflinks) के एक सेट को अटेच करें: इस तरह की कफ़लिंक ठीक फिक्स्ड बैकिंग कफ़लिंक्स की तरह ही होती है। आमतौर पर, बैकिंग एक जुड़ी हुई बॉल की तरह रहती है। अपने अंगूठे और पॉइंटर फिंगर का इस्तेमाल करके कफ़लिंक की बॉल जैसी बैकिंग को कफ की टॉप लेयर में से इन्सर्ट करें। फिर कफ के बॉटम पोर्शन को लाकर टॉप पोर्शन के साथ में मिलाएँ और कफ़लिंक की पोस्ट को कफ के छेद के बॉटम पोर्शन में से अंदर डालें।
    • इस तरह के कफ़लिंक के ऊपर के साइड को बड़ी आसानी से यूज किया जा सकता है और आपको एक ढीली सी फिटिंग मिलेगी।
    • बैकिंग बॉल एक बुलेट या प्लेन फिक्स्ड बैकिंग से भी ज्यादा अपीलिंग बैकिंग की तरह लगती है।
  8. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to शर्ट पर कफ़लिंक्स (Cufflinks) का इस्तेमाल करें
    लॉकिंग क्लोज़र कफ़लिंक्स (locking closure cufflinks) के सेट को अटेच करें: इन हिंज वाली कफ़लिंक्स को अनफ़ोल्ड करें (ताकि ये खुल जाएँ और इनमें एक ज्यादा स्ट्रेट फॉर्म रहे) और फिर कफ़लिंक के एक छोटे, बेक एंड को कफ की टॉप लेयर में से इन्सर्ट करें। जैसे ही कफ़लिंक का बैक एंड कफिंग की ऊपरी लेयर में से पूरी तरह से निकल जाए, तब कफ के बॉटम पोर्शन को लाकर कफ़लिंक की बैकिंग से मिलाएँ। फिर कफ़लिंक की बैकिंग को कफ के बॉटम पोर्शन में मौजूद छेद में से डालें। कफ़लिंक को वापस फ़ोल्ड करके उनकी जगह पर लगाकर कफ़लिंक को उसकी जगह पर बंद और लॉक कर दें।
    • कफ़लिंक की ये स्टाइल एक सबसे ज्यादा सिक्योर वेराइटीज में से एक है और इससे कफ को एक टाइट फिट भी मिलती है।

सलाह

  • कफ़लिंक्स असल में दूल्हे के फ्रेंड्स को दिए जाने वाले एक परफेक्ट गिफ्ट होता है, क्योंकि ये एक ऐसी चीज होता है, जो दूल्हे के हर एक फ्रेंड की पर्सनेलिटी से मैच करता है।
  • हमेशा आउटफिट और ओकेशन के हिसाब से मैच करने वाले कफ़लिंक्स पहनने की कोशिश करें। आमतौर पर कलर या फिर एक हल्का सा कलर भी कफ़लिंक पेयरिंग के लिए एक अच्छी पसंद होता है।
  • कफ़लिंक्स को कफ फेब्रिक की लेयर में से एक समय पर एक ही छेद में से डालने का ध्यान रखें। ऐसा करना कपड़े की सारी लेयर्स में से कफ़लिंक को निकालने से ज्यादा आसान होगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tannya Bernadette
सहयोगी लेखक द्वारा:
The Closet Edit की फाउंडर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Tannya Bernadette. तान्या बर्नाड्ट सिएटल स्थित The Closet Edit की फाउंडर हैं जो एक पर्सनल स्टाइलिंग सर्विस है। वह 10 वर्षों से फैशन इंडस्ट्री में हैं और आर्ट इंस्टिट्यूट से फैशन मार्केटिंग और बिज़नेस में BA की डिग्री प्राप्त की है। यह आर्टिकल १,५५९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?