कैसे वेबकैम मॉडल बनाकर पैसे कमायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कई लोगों को वेबकैम मॉडल के रूप में अपना कैरियर शुरू करना काफी आसान और मजेदार लगता है | आमतौर पर, इस कैरियर में पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा पैसे कमा लेती हैं लेकिन अगर आप अपना हुनर खोज लेते हैं तो आप भी इसमें काफी पैसा कमा सकते हैं | इसकी शुरुआत एक साईट चुनने और अपनी प्रोफाइल सेटअप करने के साथ करें | इसके बाद, वेबकैम लाइव होने पर विजिट करने वाले कस्टमर्स को अपनी साईट पर संलग्न रखें | अपने वीडियो को देखने के लिए ज्यादा ट्रैफिक लाने हेतु प्रतियोगिताओं जैसी कुछ चीजें ऑफर करें और अपने कस्टमर्स को यूनिक एक्सपीरियंस देने के लिए दूसरे मॉडल्स के साथ भी काम करे |

विधि 1
विधि 1 का 3:

शुरुआत करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐसी साईट खोजें जो वेबकैम वीडियो होस्ट करती हो:
    कई साईट वीडियो होस्ट करती हैं लेकिन ध्यान रखें कि ये सभी आपकी कमाई कई कुछ परसेंटेज ले लेती हैं | इसीलिए, बेहतर होगा कि पहले सभी साईट अच्छी तरह से देख लें और ओवरऑल बेस्ट डील खोजें | "कम समय में ज्यादा पैसे कमायें," जैसी उक्तियों से मूर्ख न बनें जो आपको बताती हैं कि टॉप की कमाई करने वाले लोग कैसे पैसे कमाते हैं | इसकी बजाय, यह देखें कि आपकी ओवरऑल टिप्स से ये कितना परसेंटेज लेते हैं |[१]
    • हर साईट पर उनके रिव्यु देखना भी बेहतर उपाय है | आपको पता चल सकता है कि कुछ साइट्स बेहतर होती हैं क्योंकि ये बेहतर ट्रैफिक देती है या रेस्ट्रिक्टिव रूल्स कम रखती हैं |
    • कोई भी साईट आपके प्रॉफिट में से 20 से 70% तक ले सकती है |[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टोकन या टिपिंग सिस्टम पर फिर से नज़र डालें:
    कोई भी साईट चुनने से पहले, देखें कि उसका टिपिंग सिस्टम किस तरह से काम करता है | कई साइट्स टोकन सिस्टम पर काम करती हैं और फिर उन्हें लाइव वेबकैम वीडियो जैसे आपके वीडियो पर खर्च करती हैं | लेकिन, ये सिस्टम किसी भी करेंसी के लिए एक जैसे नहीं होते, इसका मतलब यह है कि एक टोकन एक डॉलर के बराबर या आप जो भी करेंसी इस्तेमाल करते हैं, उसके बराबर नहीं होता | इसलिए बेहतर होगा कि पहले टिपिंग सिस्टम को समझ लें जिससे आपको पता चल सके कि टोकन रोल इन होने पर आप कितना कमा सकते हैं |[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वेबकैम और लाइटिंग...
    वेबकैम और लाइटिंग के साथ होम स्टूडियो सेटअप करें: आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर का कैमरा और बेसिक लाइट से शुरुआत कर सकते हैं | लेकिन, आपके पास जितनी बेहतर क्वालिटी होगी, उतने ही ज्यादा कस्टमर्स आकर्षित होंगे | अपने बैकग्राउंड के बारे में सोचें और सोचें कि लाइव होने पर आप अपने कस्टमर्स को कैसा दिखाना चाहते हैं |[४]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप रोमांटिक मूड सेट करना चाहते हैं तो अपने चेहरे पर हलकी लाइटिंग रखें और फिर बैकग्राउंड में कैंडल्स लगायें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दूसरी मॉडल्स से...
    दूसरी मॉडल्स से अलग पहचान पाने के लिए अपना एक यूनिक स्क्रीन नेम रखें: स्क्रीन के नाम से आपको अपना ब्रांड सेट करने में मदद मिल सकती है | उदाहरण के लिए, कैमेरे पर आप जैसा एक्ट प्लान कर रहे हों, उसी के अनुसार कोई मजेदार और क्यूट निकनेम रखें | अगर आप म्यूजिक या आर्ट के बारे में ज्यादा बताने वाले हों तो आप इसी पर फोकस कर सकते हैं | अंत में, सबसे जरूरत चीज़ यही है कि ये पूरी तरह से यूनिक होना चाहिए |[५]
    • स्क्रीन नाम की सेटिंग करते समय आपको अपने पहले वास्तविक नाम का इस्तेमाल नहीं करना है | हालाँकि वेबकैमिंग पूरी तरह से सुरक्षित होती है लेकिन बुरे लोग आपकी वास्तविक जानकारी का इस्तेमाल करके आपको ऑफलाइन ढूंढ सकते हैं और अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो आपके साथ ब्लैकमेलिंग और डोक्सिंग (आपकी अनुमति के बिना आपकी पर्सनल जानकारी को इन्टरनेट पर सार्वजानिक करना) जैसी घटनाएँ हो सकती हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आपकी वेबसाइट...
    अगर आपकी वेबसाइट अनुमति दे तो देश या स्टेट को ब्लॉक कर दें: अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करने वाले हों तो आपको सही तथ्यों वाले टर्म्स के साथ शुरुआत करनी होगी जिसमे आपको जानने वाले लोग ही आपको देख सकें | लेकिन, इसे अपने लिए और आसान बनाने के लिए, कुछ साइट्स कुछ देशों को ब्लॉक करने की अनुमति भी दे देती हैं जिससे यह संभावना भी कम हो जाती है कि आपके जानने वाले कुछ लोग आपको देख सकें |[६]
    • इस तरह से आप आप जिस देश या स्टेट में रहते हैं, उसे ब्लॉक कर सकते हैं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सर्च रिजल्ट्स की...
    सर्च रिजल्ट्स की मदद से अपनी प्रोफाइल में डिस्क्रिप्शन डालें: कई कस्टमर्स कुछ विशेष चीजों को ही खोजते हैं | आप फिजिकल डिस्क्रिप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे, "सुडौल (curvy)" "मोटा (thick)," और/या "सेक्सी (busty)" | आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो डिस्क्राइब कर सकें कि आप अपने चैनल पर क्या करना चाहते हैं जैसे, "फ़्लर्टिंग," "प्लेयिंग म्यूजिक," और/या "खाना-खजाना |"[७]
    • ब्रांड के साथ आने की कोशिश करें और उसे बनाये रखें | उदाहरण के लिए, हो सकता है कि आप थोड़ी सी सेक्सुअल फेंटेसी के साथ बहुत सारे आर्ट्सी म्यूजिक प्ले करने पर फोकस करना चाहते हों | इसीलिए ऐसे शब्दों पर फोकस करें जो यूजर्स को आपके चैनल की ओर आकर्षित कर सकें जैसे "गिटार," "एकॉस्टिक," या "प्लेयिंग नेकेड (playing naked) |"
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अमेज़न जैसी वेबसाइट पर विशलिस्ट का सेटअप करें:
    हालाँकि टिप्स ही वो मुख्य तरीका हैं जिनसे आप पैसे कमा लेंगे लेकिन आप दूसरे तरीको से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं, जैसे जब कस्टमर्स आपकी विशलिस्ट से कोई आइटम्स खरीदते हैं तो वे आपके पास ही भेजे जाते हैं | आप अपनी विशलिस्ट में कोई भी चीज़ डाल सकते हैं, इसे पब्लिक के लिए सेट कर सकते हैं और फिर इसे अपनी प्रोफाइल में पोस्ट कर सकते हैं |[८]
    • ध्यान रहे कि लिस्ट बनाते समय अपने एड्रेस को प्राइवेट ही रखें | इसके अलावा, PO बॉक्स का सेटअप करना भी बढ़िया आईडिया है जिससे आपको अपना एड्रेस गुमनाम रखने में मदद मिल जाती है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

आपने कस्टमर्स के साथ संवाद बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लाइव होने से...
    लाइव होने से पहले तय कर लें कि आप क्या करना चाहते हैं: आपको कुछ सीमायें तय करनी पड़ेंगी क्योंकि कस्टमर्स आपसे सभी तरह की चीज़ों के बारे में पूछेंगे | आप जिस बात का जबा न देना चाहें तो उसे "न" कह सकते हैं लेकिन आपको पहले ही तय करना होगा कि आपको क्या करना ठीक लगता है और क्या नहीं |[९]
    • उदाहरण के लिए, आप आंशिक सेक्सुअलिटी दिखा सकते हैं लेकिन पूरी नहीं | आप कुछ सेक्सुअल एक्ट परफॉर्म कर सकते हैं लेकिन दूसरे नहीं या आप किसी भी तरह के सेक्सुअल एक्ट न करने का निर्णय ले सकते हैं |
    • हर तरह के चैनल के लिए एक ओपनिंग होती है लेकिन आमतौर पर अगर आप ज्यादा काम कर सकते हैं तो ज्यादा पैसे भी कम सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 हर बार काम...
    हर बार काम शुरू करने पर कम से कम 2 से तीन घंटे तक लगे रहें: अगर आप केवल एक घंटे लॉग ऑन होते हैं और फिर ऑफलाइन हो जाते हैं तो बहुत कम लोग आपसे जुड़ पाते हैं | ऑड टाइम्स पर ट्रैफिक बढ़ सकता है इसलिए त्रफ्फिस सबसे तेज़ होने पर आपको हिट होने की उम्मीद रखते हुए कई घंटे तक साईट पर काम करना होगा |[१०]
    • कुछ समय तक काम करने के बाद आपको बेहतर रूप से समझ आ जायेगा कि ट्रैफिक कम सबसे ज्यादा तेज़ रहता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लोगों का ध्यान...
    लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी पर्सनालिटी पर फोकस करें: आपकी पर्सनालिटी की तुलना में लुक्स थोड़े कम जरुरी होते हैं | भले ही आप कैसे भी दिखाई देते हों, किसी न किसी को आप तब भी आकर्षक लगेंगे | लेकिन, अधिकतर सफल वेबकैमर्स खुद को और कस्टमर्स को कन्वर्सेशन में संलग्न रखकर अपने फॉलोवर्स बढाते हैं |[११]
    • आप किसी न किसी चीज़ के "शौक़ीन" हो सकते हैं जैसे मेकअप करने, बुक्स पढने या खाने के लेकिन आप सिर्फ बैठकर लोगों के साथ गपशप भी कर सकते हिं | दूसरी ओर के लोगों को अपने दोस्त की तरह देखें और कैमरे पर उसी तरह से चैट करने जैसे आप अपने दोस्त से करते हैं |
    • कन्वर्सेशन को जारी रखने के लिए अपने कस्टमर्स के रिस्पांस का इस्तेमाल करें | जब वे टेक्स्ट के द्वारा आपकी बात की प्रतिक्रिया दें तो उसे जोर से पढ़ें और कैमरे पर उसकी प्रतिक्रिया दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टिप्स के चांसेस...
    टिप्स के चांसेस बढाने के लिए कस्टमर्स रिक्वेस्ट पर नज़र रखें: जब आप ऑनलाइन होते हैं तो आपके कस्टमर्स आपको रिक्वेस्ट भेज सकते हैं | इनमे से कुछ सेक्सुअल भी हो सकती हैं लेकिन सभी नहीं | उदाहरण के लिए, कुछ लोग अपनी सरल सी इच्छा जाहिर कर सकते हैं कि आप कोई गाना गाकर सुनाएँ |[१२]
    • वेबसाइट के आधार पर, कस्टमर्स प्राइवेट चैट पर जाकर ज्यादा कीमत दे सकते हैं | लेकिन आप जो भी कर रहे हों, उस पर आपका कण्ट्रोल होता है |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कस्टमर्स के साथ रिलेशनशिप डेवलप करें:
    आपको अपना नंबर या घर का एड्रेस नहीं देना है (अन्यथा ये सुरक्षा की दृष्ट से ठीक नही होगा) | लेकिन, जो कस्टमर्स अधिकतर विजिट करते हैं, उन रेगुलर कस्टमर्स से हेल्दी रिलेशनशिप डेवलप कर सकते हैं | हालाँकि वेबकैमिंग सेक्सुअल होती है और इसमें कई घंटों तक कई लोगों के ग्रुप के साथ बने रहना पड़ता है | उनसे बात करें और आप जितने सक्षम हों, उनके सवालों का जबाव दें |[१३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आप बहुत सारी टिप्स न बना पायें तो हताश न हों:
    फॉलोवर्स बनाने में काफी समय लगता है और आप ऐसे दिनों से गुजार सकते हैं जब आप कुछ भी न बना पायें | लेकिन, अगर लगातार इस तरह ही दिन गुजरने लगें तो आप फिर से सोच सकते हैं कि आपको अपना चैनल कैसे चलाना चाहिए |
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्रैफिक बढायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कैमरे पर रहते समय आनंद उठायें:
    खुद को बोर होता हुआ दिखाने की कोशिश न करें | अन्यथा कस्टमर्स आने बंद हो जायेंगे | दूसरी ओर, एक बार कस्टमर आने बंद हो गये तो उन्हें वापस आकर्षित करना काफी मुश्किल हो जायेगा | आमतौर पर, कस्टमर्स ऐसे सच्चे लोगों को खोजते हैं जो वास्तविक होते हैं और खुद को एन्जॉय करते हुए आनंद देते हैं |[१४]
    • अगर आप गोल-मोल बाते करने वाले, फ़्लर्टी व्यक्ति नहीं हैं तो कोई बात नहीं! लेकिन, आपको आप जो भी कर रहे हैं, उसमे आपको थोडा उत्साह दिखाना पड़ेगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कस्टमर्स के...
    अपने कस्टमर्स के साथ उसी तरह विनम्र रहें जैसे अपने दोस्त से बात करते समय रहते हैं: इस तरह की साइट्स पर जो लोग आते हैं, आमतौर पर या तो वे अपने काम से सताये हुए होते हैं या अपनी शादी से नाखुश विवाहित लोग होते हैं | कॉमन फैक्टर यही है कि वे अकेलापन झेल रहे होते हैं | इसलिए उनसे कुछ इस तरह की बाते करने की कोशिश करें कि उनके दिन कैसे गुजर रहे हैं या उनके काम में उन्हें क्या अच्छा लगता था |[१५]
    • अधिकतर समय, वे सिर्फ इतना ही चाहते हैं कि कोई उन पर ध्यान दे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वेबकैम साईट को...
    वेबकैम साईट को ऑफ करके ऑनलाइन उपस्थित को सिलेक्ट करके आर्गेनाइज करें और फिर देखें: कस्टमर्स को संलग्न रखने और फॉलोवर्स बढाने के लिए आप अपने वेबकैम के काम का सेटअप सोशल मीडिया साईट कर सकते हैं | अगर आप विशेषरूप से साथ में आइटम्स भी बेचना चाहते हों इससे पर्सनल वेबसाइट का सेटअप करने में भी मदद मिल सकती है क्योंकि वेबकैम साईट आपको आइटम्स बेचने की अनुमति नहीं देती |[१६]
    • ध्यान रखें, आप वेबसाइट पर अपनी उपस्थिति जितनी ज्यादा रखेंगे, संभावना उतनी ही ज्यादा रहेगी कि आपको खोजने के लिए लोग आपके बारे में जान सकें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ट्रैफिक बढाने के...
    ट्रैफिक बढाने के लिए दूसरे वेबकैम मॉडल्स के साथ काम करें: हालाँकि इंडस्ट्री में दोस्त बनाना काफी मुश्किल होता है लेकिन दूसरे वेबकैम मॉडल्स के साथ रहना या काम करना आपके लिए आसान हो सकता है | लेकिन एक बात तो है, एकसाथ वीडियोज बनाने से आपको ज्यादा व्यूज और ज्यादा ट्रैफिक मिल जाएगा क्योंकि कस्टमर्स हमेशा ही कुछ अलग देखने के लिए उत्सुक रहते हैं | इसके अलावा, आप जरूरत पड़ने पर लाइटिंग और दूसरे बैकग्राउंड उपकरणों को भी शेयर कर सकते हैं |[१७]
    • दूसरे मॉडल्स से उनके शो में बातचीत करें | लेकिन, ध्यान रखें कि यह इंडस्ट्री काफी प्रतिस्पर्धी होती है और यह बेहतर आईडिया वाले दूसरे लोगों को भी चांस दे सकती है |
    • आप सोशल मीडिया और ऑनलाइन फोरम पर भी लोगों को खोज सकते हैं |
    • किराया और दूसरे खर्चे शेयर करने से आपको अपने बिल्स कम करने में मदद मिल जाएगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ट्रैफिक और टिप्स...
    ट्रैफिक और टिप्स बढाने के लिए प्रतियोगिताएं रखें: प्रतियोगिता ऐसे कसी भी विःस्य पर हो सकती है जो आप उनसे कराना चाहते हों | उदाहरण के लिए, आप सबसे ऊंची बोली लगाने के लिए एक गीत लिखने का वादा कर सकते हैं या कोई ऐसा कॉन्टेस्ट कर सकते हैं जिसमे देखा जाए कि क्या आप खुद अपने बाल काट सकते हैं या नहीं | लोग आपको टिपिंग के जरिये वोट देंगे जिससे आप कांटेस्ट ख़त्म होने पर पैसे कम सकते हैं | बिलकुल, यह ऐसा कोई भी कॉन्टेस्ट हो सकता है जिसे आप करना चाहते हों और जो आपके कस्टमर्स को बेस को बढ़ा सके |[१८]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अतिरिक्त कमाई करने...
    अतिरिक्त कमाई करने के लिए आइटम्स के ड्रा या लाटरी रखें: पूरे समय कैमरे पर दिखाई देने वाली (एक कैंडल) चीज़ से लेकर कोई डेट या आपके अंडरवियर तक कोई चीज़ जो आप चाहें उस आइटम की लाटरी रख सकते है | बल्कि आप फोटो सेट्स या वीडियोज जैसे आइटम्स को बेच भी सकते हैं | आपके कस्टमर्स जो पाना चाहते हैं, उससे कमाई करें |[१९]
    • किसी आइटम की लाटरी रखने के लिए उसे अपने लाइव वीडियो पर दिखाएँ | लोगों से बोली लगाने को कहें और अंत में, सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को अपनी साईट पर टोकन के रूप में कीमत अदा करने के लिए कहें | इसके बाद उस आइटम को उन तक पहुंचाने के लिए प्राइवेटली उनका एड्रेस लें |

सलाह

  • दिन में अलग-अलग समय पर काम करने की कोशिश करें जिससे आपको पता चल सके कि आपको सबसे ज्यादा ट्रैफिक कब मिल सकता है |

चेतावनी

  • कस्टमर्स को दी जाने वाली जानकारी के बारे में बहुत ज्यादा सावधान रहें क्योंकि वे इसे आपके खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • वेबकैम मॉडल के तौर पर कभी भी PayPal का इस्तेमाल न करें क्योंकि PayPal आपके अकाउंट को बंद कर सकता है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,७७१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?