कैसे लेयर्ड हेयरकट करें (Ghar par Layered Haircut Kaise Kare)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

लेयर्ड हेयर कट हर तरह के शेप वाले चेहरे के लोगों के फीचर्स को उभारता है, इसलिए यह किसी भी शेप के चेहरे के लिए बढ़िया चॉइस है | हालांकि, यह कट सभी प्रकार के बालों पर अच्छे से नहीं होता है | परंतु यह स्ट्रेट और वेवी हेयर वाले लोगों जिनके बाल मीडियम या अच्छे हैं उन पर बहुत अच्छा लगता है | लेकिन यह कट घुंघराले या मोटे बाल वाले लोगों पर ठीक नहीं लगता | यदि आप लेयरिंग करवाना चाहते हैं, लेकिन आपको महंगी हेयर कट पर पैसे खर्च करना पसंद नहीं है, तो यहाँ पर ऐसे सरल तरीके दिये गए हैं जिन्हें आप घर पर आज़मा सकते हैं | आइये घर पर लेयर्ड हेयर कट करना सीखें | (Ghar par Layered Haircut Kaise Kare)

विधि 1
विधि 1 का 2:

लॉन्ग हेयर में लेयर्स करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को लेयरिंग के लिए तैयार करें:
    साफ और नम बालों से शुरू करें,क्योंकि जब बाल गीले हों तो उनकी लेंथ को संभालना बहुत मुश्किल होता है |[१] अपने बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें, इससे आपकी लेयर्स अच्छी बनेंगी |[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पोनीटेल बनाएं, अपने...
    पोनीटेल बनाएं, अपने सिर के टॉप पर अपने बालों को इकट्ठा करें: अपने सिर के पीछे की ओर का समतल एरिया जहां से आप कंघी का बेलेन्स बना सकते हैं, वहाँ से आगे की ओर सिर के टॉप पर एक पोनीटेल बनाएं | आगे की ओर इस तरह झुकें कि आपका सिर उल्टा हो, अपने बालों को आगे की तरफ कंघी करें, और अपने हाथों की हेल्प से अपने सिर के टॉप पर एक पोनीटेल बनाएं |[३] इसमें एक रबर बैंड बाँधें, फिर अपने सिर को दाईं ओर घुमाएँ और सुनिश्चित करें कि आपके बाल स्मूद हैं, किसी भी गांठ या उलझे हुए बालों के कारण आपकी लेयरिंग खराब हो सकती है |[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इलास्टिक को पोनीटेल में नीचे तरफ खिसकाएँ:
    एक हाथ से पोनीटेल को पकड़ें और दूसरे हाथ से इलास्टिक को नीचे स्लाइड करें ताकि यह पोनीटेल के अंत से कुछ इंच ऊपर रहे |[५] यदि आप थोड़ी लेयरिंग चाहते हैं, तो इलास्टिक को नीचे स्लाइड करें, ताकि पोनीटेल में केवल एक इंच बाल शेष रहें | वहीं ज्यादा लेयर्स के लिए, पोनीटेल में कुछ इंच के बालों को छोड़ दें |[६]
    • इसे मुलेट (mullet) बनने से रोकने के लिए, इलास्टिक को तब तक नीचे स्लाइड करें जब तक कि कुछ बाल आपकी गर्दन के आसपास से बाहर न निकल जाएं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पोनीटेल का सिरा काटें:
    अपने बालों में इलास्टिक लगाएँ रखें ताकि वे ढीले न हों | अब एक तेज धार वाली हेयरकटिंग कैंची से इलास्टिक के ऊपर से अपने बालों को काटें, फिर बालों को हिलाएं |[७][८]
    • यदि आपके बाल काफी मोटे हैं, तो आपको एक से अधिक सेक्शन में पोनीटेल बनाकर बालों को काटना पड़ सकता है | बस यह ध्यान रखें कि आप रबर के ठीक ऊपर, हर सेक्शन को एक ही लंबाई में काटें |
    • सावधान रहें आपके बाल तिरछे न कट जाएँ, इसललिए कैंची को फिसलने न दें | और सभी लेयर्स को एक सीध में ही काटें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी लेयर्स का परीक्षण करें:
    इस मेथड में आगे की ओर फेस फ्रेमिंग लेयर्स और पीछे की तरफ लंबी लेयर्स होती हैं | यदि आप अपनी लेयर्स की लंबाई को एडजस्ट करना चाहते हैं, तो बालों की अलग-अलग लेयर लेकर कैंची से सावधानीपूर्वक काटें |[९]
    • सुनिश्चित करें कि आप बहुत आराम से कटिंग करते हैं और गलती करने या बहुत अधिक बाल काटने की संभावना को कम करने के लिए सावधानी के साथ काटते हैं |
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Courtney Foster

    Courtney Foster

    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
    कर्टनी फोस्टर एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सर्टिफाइड हेयर लॉस प्रैक्टिशनर और न्यू यॉर्क सिटी से बाहर कॉस्मेटोलॉजी एजुकेटर है। कर्टनी ने Courtney Foster Beauty, LLC चलाती हैं और उनके काम को वेंडी विलियम्स शो, गुड मॉर्निंग अमेरिका, द टुडे शो, द लेट शो विद डेविड लेटरमैन और East/West Magazine में फीचर किया गया है। एम्पायर ब्यूटी स्कूल - मैनहट्टन में ट्रेनिंग के बाद, उन्होंने न्यूयॉर्क स्टेट से अपना कॉस्मेटोलॉजी लाइसेंस प्राप्त किया।
    How.com.vn हिन्द: Courtney Foster
    Courtney Foster
    प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट

    लेयरिंग मेरे बालों मे क्या बदलाव लाती हैं? लेयर्स आपके बालों को मूवमेंट और वॉल्यूम देती हैं । आपका हेयरस्टाइल अधिक दिनों तक बना रहता है और आपके सिर के चारों ओर एक-सा बना रहता है । लेयर्स के साथ आपके बालों की वाल्यूम बढ़ जाती है, जिससे आपके बाल मोटे दिख सकते हैं

विधि 2
विधि 2 का 2:

शॉर्ट हेयर में लेयर्स करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को लेयरिंग के लिए तैयार करें:
    जब पूरे बाल नम हों, तो छोटे बालों की लेयर्स करना बेहतर होता है, ताकि आप अधिक सटीकता के साथ बाल काट सकें | अपने बालों को हमेशा की तरह धोएं और कंडीशन करें, फिर इनको हेयरकट की तैयारी के लिए टॉवल से सुखा लें |
    • अपने खुद के लंबे बालों की लेयर्स काटने की तुलना में छोटे बालों को काटना ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि इसमें आप प्रत्येक लेयर्स को अलग-अलग करके काट रहे हैं | ध्यान रखें कि यह मेथड केवल पिक्सी स्टाइल कट्स (pixie style cuts) में काम आती है | शुरू करने से पहले अपने बालों पर एक नज़र डालें और तय करें कि आप लेयर्स कहाँ चाहते हैं और आप उन्हें कितना छोटा काटना चाहते हैं |
    • कम से कम दो दर्पणों के साथ अधिक रोशनी वाले बाथरूम में अपने बालों को काटने की योजना बनाएं, ताकि आप अक्सर यह चैक कर पाएँ कि कटिंग कितनी हुई है और अपने सिर को दर्पण में पीछे भी देख सकें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों को सेक्शन में कोम्ब करें:
    लेयरिंग से पहले छोटे बालों के सेक्शन करना चाहिए | नीचे दिए गए तरीके से अपने बालों को सावधानी से सेक्शन करने के लिए कंघी का उपयोग करें:
    • सिर के क्राउन एरिया, जहां से सिर का घुमाव शुरू होता है वहाँ से सिर के दोनों ओर एक पार्ट बनाकर एक “टॉप बॉक्स” सेक्शन बनाएँ | यह दोनों भाग सिर के बीच में बालों का एक सेक्शन बनाते हैं |
    • ”टॉप बॉक्स” के बालों में आगे की तरफ कंघी करें और दोनों तरफ के बालों को सीधे नीचे की तरफ कंघी करें, ताकि सेक्शन स्पष्ट रूप से दिखाई दें | ऐसा करने से बालों को काटने से पहले उन्हें फ़ोल्ड करने में भी मदद मिल सकती है |
    • बाकी हिस्सों को दो भागों में बांटें: पहला हिस्सा आपके सिर के क्राउन एरिया से लेकर माथे तक फैला होता है, और दूसरा हिस्सा आपके क्राऊन एरिया से लेकर आपकी गर्दन के पीछे तक फैला होता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टॉप बॉक्स के...
    टॉप बॉक्स के सामने वाले पार्ट को उठाने के लिए कोम्ब का उपयोग करें: अपने सिर से 90 डिग्री के एंगल पर बालों को उठाएं और अपनी आगे की दो उँगलियों के बीच में सीधा पकड़ें | आपकी उंगलियां आपके माथे के परपेंडीकुलर (perpendicular) होनी चाहिए |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 टॉप बॉक्स को ट्रिम करें:
    एक तेज धार वाली कैंची से अपनी उंगलियों के बीच में पकड़े हुए बालों के सिरे को ट्रिम करें | कटे हुये बालों को नीचे गिरने दें, फिर कंघी से बालों के उस सेक्शन को उठाएँ, जो सामने वाले सेक्शन के एकदम पीछे है | फिर इस नए सेक्शन में पहले सेक्शन से थोड़े बालों को कंघी से उठा कर मिलाएँ | यह सही लंबाई के लिए एक गाइड के कम आती है | अब अपनी दोनों आगे की उँगलियों के बीच अपने सिर से 90 डिग्री के एंगल पर इन्हें पकड़ें, फिर बालों के सिरों को पहले सेक्शन के समान लंबाई में ट्रिम करें |
    • टॉप पर बालों को ट्रिम ऐसे ही काटते रहें जब तक कि आप टॉप बॉक्स के पूरे फ्रंट और बैक सेक्शन को ट्रिम न कर दें |
    • काटते समय बालों को नम रखने के लिए पानी से भरी स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें | अगर आपके बाल बहुत अधिक गीले हो गए हैं, तो उन्हें तौलिए से सुखाएं |
    • बालों के किन-किन भागों को काटा गया है और किन भागों को काटने की जरूरत है, इस का ध्यान रखें | जब आप छोटे बालों को काट रहे होते हैं, तो एक ही सेक्शन को दो बार काटने से बड़ा अंतर आ सकता है |
    • सभी बालों को समान लंबाई में ट्रिम किया जाना चाहिए | जब कटिंग समाप्त हो जाती है, तो इसमें लेयर्स दिखेंगी |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने बालों को बीच से विभाजित करें:
    एक बार जब पूरा टॉप बॉक्स ट्रिम हो गया हो, तो अपने बालों के भाग को साइड से कंघी करके बदलें, ताकि आपके बीच के बाल सीधे नीचे तरफ हो जाएँ |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों के किनारों को ट्रिम करें:
    अपने बालों के सामने से लेकर पीछे की तरफ काटने के लिए, अपने सिर के ऊपरी भाग से बालों के सेक्शन को सीधा उठाएं और अपनी उंगलियों के बीच रखें | अपने बालों को पकड़ें ताकि आपकी उंगलियां आपके माथे के परपेंडीकुलर हों | अपने बालों के सिरों को ट्रिम करने के लिए कैंची का यूज करें, फिर अगले भाग पर जाएं | ऐसा तब तक दोहराएं जब तक कि आप बालों की ऊपरी लेयर्स को ट्रिम न कर लें, फिर दूसरी तरफ भी यही करें |
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपनी लेयर्स को जाँचें:
    यदि आप देखते हैं कि आपकी लेयर्स असमान है, या आपको और छोटी लेयर्स चाहिए हैं, तो एक बार में अपने बालों के एक ही छोटे सेक्शन को ध्यान से कैंची से ट्रिम करें | आप किनारों को भी सुधार सकते हैं | अपने बालों को उस स्टाइल में काटें जैसी आपको पसंद है और किनारों को वैसा ही ट्रिम करें | विशेष रूप से कान और हेयरलाइन के पीछे चैक करलें |

सलाह

  • यदि आपके बैंग्स है या फिर आप बैंग्स बनाना चाहते हैं, तो आप यह भी सीख सकते हैं कि अपनी खुद की बैंग्स कैसे काटें |
  1. Bebexo द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Courtney Foster
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Courtney Foster. कर्टनी फोस्टर एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट, सर्टिफाइड हेयर लॉस प्रैक्टिशनर और न्यू यॉर्क सिटी से बाहर कॉस्मेटोलॉजी एजुकेटर है। कर्टनी ने Courtney Foster Beauty, LLC चलाती हैं और उनके काम को वेंडी विलियम्स शो, गुड मॉर्निंग अमेरिका, द टुडे शो, द लेट शो विद डेविड लेटरमैन और East/West Magazine में फीचर किया गया है। एम्पायर ब्यूटी स्कूल - मैनहट्टन में ट्रेनिंग के बाद, उन्होंने न्यूयॉर्क स्टेट से अपना कॉस्मेटोलॉजी लाइसेंस प्राप्त किया। यह आर्टिकल १२,३०३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,३०३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?