कैसे युवा या टीनेजर्स पैसे कमाएँ (How to Make Money, for Teenagers)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जॉब मार्केट टीनेजर के लिए काफी मुश्किल जगह हो सकती है, लेकिन बस जरा सी चतुराई और सरलता के साथ, आप पैसे कमाने के लिए कई तरीके खोज सकते हैं। टीन्स को हायर करने के लिए मशहूर एम्प्लोयेर्स के ऑप्शन ब्राउज़ करने के अलावा, आपको खुद ही किसी तरह के इंडिपेंडेंट कांट्रैक्टर बनने की अपोर्चुनिटीज के बारे में, एक नवोदित उद्यमी (entrepreneur), जो सामान बेचता है या अपने दम पर सभी सर्विसेज प्रदान करता है, के बारे में भी सोचना चाहिए। फिर चाहे आप बेसिक समर लाइफगार्ड गिग के बारे में सोच रहे हों, या फिर अपना खुद का लैंडस्केपिंग बिजनेस शुरू करना चाह रहे हों, बस आपके लिए सूट होने वाले बेस्ट ऑप्शन्स के बारे में पहले ही एक्सप्लोर करने की पुष्टि कर लें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

कुछ छोटे-मोटे जॉब्स करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्रेंड्स या फ़ैमिली के लिए बेबीसिट (Babysit) करें:
    बेबीसिटिंग करना, टीनेजर्स के द्वारा पैसे कमाने के और लोगों की मदद करने के बेस्ट तरीकों में से एक है। अगर आप एक जिम्मेदार इंसान हैं और आपको बच्चे भी काफी अच्छे लगते हैं, तो फिर इसे करके देखें! छोटे बच्चों वाले, अपने फ़ैमिली फ्रेंड्स से पूछें, अगर उन्हें उनके बच्चे की देखभाल के लिए किसी भी तरह की मदद की जरूरत है और इसी तरह से क्लाईंट बेस बनाना शुरू करें।
    • आप चाहें तो पहले CPR सर्टिफाइड होकर और अपने नए एम्प्लोयर्स को उनके बच्चों को आपके साथ छोड़ने को लेकर कम्फ़र्टेबल फील कराने के लिए, पहले कुछ बेसिक फर्स्ट एड क्लासेस लेते हुए शुरुआत कर सकते हैं। कम्यूनिटी सेंटर्स, हॉस्पिटल्स और लोकल रेड क्रॉस (Red Cross) चैप्टर्स अक्सर इन कोर्सेस को फ्री और डिस्काउंटेड रेट पर ऑफर किया करते हैं।[१]
    • अगर आपको बच्चे की देखभाल करने का पहले से कोई एक्सपीरियंस नहीं है और आपके नए क्लाइंट्स, आपकी इस कमी को लेकर काफी नर्वस हैं, तो उनसे पूछें, अगर वो आपको एक प्रोबेबेशन पीरियड (परखने का वक़्त) दे सकें। आपके बेबीसिट करने के पहले कुछ बार, आप इसे उस वक़्त कर सकते हैं, जब पैरेंट घर पर ही हों और आपको सुपरवाइज़ करने के लिए मौजूद हों।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यार्ड वर्क (घर के बाहर का काम) करें:
    कई लोग इतने बिजी रहते हैं, कि वो बेसिक यार्ड मेंटेनेंस भी नहीं कर पाते हैं, लेकिन वो अपने घर को गंदा और अनदेखा किया हुआ सा भी नहीं दिखाना चाहते हैं। इस तरह के लोग अक्सर ही अपने लॉंन, की सफाई करने, सूखी पत्तियाँ हटाने या फिर घास काटने के लिए किसी को, खासकर कि अगर आप पड़ोस में रहने वाले एक टीन हैं या फिर एक फैमिली फ्रेंड हैं, तो पे करने के लिए तैयार रहते हैं। अपने फ्रेंड्स और फ़ैमिली से पूछें, अगर उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत हो और अगर आपको जरूरत के हिसाब से बिजनेस नहीं मिलता है, तो फिर अपने आस-पड़ोस में, आपके द्वारा ऑफर की जाने वाली सर्विस के बारे में कोई साइन पोस्ट कर दें।
    • ठंड के दिनों में, आप आपके पड़ोसियों के लिए ड्राइववेज और साइडवॉक को साफ कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो कई तरह कि लैंडस्केपिंग और मेंटेनेंस टास्क को करने के लिए अपने फ्रेंड्स और फ़ैमिली मेंबर्स के साथ भी मिलकर काम कर सकते हैं। हाँ, इसके लिए आपको अपनी कमाई को सबके साथ में शेयर करना पड़ेगा, लेकिन साथ ही आपका काम और भी जल्दी भी पूरा हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 घर की सफाई का काम करें:
    जैसे कि आप फ़ैमिली का एक हिस्सा हैं, तो आपको घर की साफ-सफाई को बरकरार रखने के बारे में पहले से ही अच्छी जानकारी होगी, लेकिन अगर आप चाहें तो अपने पैरेंट्स से एक वाजिब फी पर, किसी खास एक्सट्रा ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए भी पूछ सकते हैं। आखिरकार, चांसेस तो ऐसे ही हैं, कि आपके पास में पहले से ही काफी सारे डेली टास्क्स और चिंताएँ होंगी, इसलिए वो आपकी इस मदद के लिए तैयार हो जाएंगे। आप चाहें तो एक प्रोफेशनल क्लीनर के द्वारा लिए जाने वाले पैसों के आधे पैसे लेते हुए, अपने लिए कंपनसेशन की मांग कर सकते हैं। आप चाहें तो दूसरे लोगों के घर के काम में मदद करके भी, अपने लिए पैसे कमा सकते हैं।
    • कुछ एक्सपर्ट्स रिकमेंड करते हैं, कि पैरेंट्स और टीन्स को, परफ़ोर्मेंस के हिसाब से नेगोशिएट किए जाने वाले रेट्स से फायदा भी मिल सकता है। इसलिए, उदाहरण के लिए, आप Rs.2000 में गैरेज और गटर्स की क्लीनिंग के काम के लिए तैयार हो सकते हैं। अगर आप उम्मीद को पूरा करते हैं और अच्छा काम करते हैं, तो फिर आप करीब Rs.3000 से Rs.3500 तक के हाइक की मांग भी कर सकते हैं। इस तरह के प्लान इन्सेटिव्स के साथ आप अच्छे एथिक्स सीखने के साथ-साथ काम भी कर सकते हैं।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी बुजुर्ग व्यक्ति के लिए घर के काम करके दें:
    काफी सारे सीनियर सिटीजन्स को चलने फिरने में या तेज़ी से काम कर पाने में मुश्किल जाती है, इसलिए उन्हें कुछ बेसिक डेली टास्क कर पाना भी मुश्किल लगता है। अगर आप भी अपने आसपास रहने वाले किसी बुजुर्ग इंसान को जानते हैं, तो उन से पूछें, अगर आप उन्हें ग्रोसरी लाने में, फर्नीचर मूव करने में, कंप्यूटर प्रॉब्लम्स फिक्स करने में या पौधों को पानी देने में मदद कर सकें। बस अपने द्वारा की जाने वाली इस मदद के बारे में दोनों ही पक्षों के मन में किसी भी तरह की कोई भी गलतफहमी न हो: क्योंकि हो सकता है, कि आप तो कुछ कमाने की चाह में काम कर रहे हैं और सामने वाला इंसान, आपके द्वारा की हुई मदद को बस आपकी अच्छाई समझ रहा हो।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपके ग्रैंड पैरेंट्स हर हफ्ते एक पार्टी होस्ट किया करते हैं, तो उनसे कहें, कि अगली बार अगर आप वहाँ आकर उनके फ्रेंड्स को अपनी सर्विसेज ऑफर कर सकें। वो अपने फ्रेंड्स को ये बताएँ, कि आप कुछ एक्सट्रा कैश कमाने की कोशिश कर रहे हैं और आप वहाँ मौजूद हर किसी को अपनी सेल्स पिच दे सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने पड़ोसियों के डॉग को वॉक पर लेकर जाएँ:
    वैसे तो ज़्यादातर लोगों को अपने डॉग को वॉक पर लेकर जाना पसंद होता है, हलनी ये लोग अक्सर इतने बिजी रहते हैं, कि दिन में वो ऐसा नहीं कर पाते हैं। उनके लिए उनके डॉग की देखभाल ज्यादा जरूरी होती है, इसी वजह से वो किसी को उनके डॉग को वॉक और एक्सर्साइज़ पर लेकर जाने के लिए कुछ पैसे देने को तैयार रहते हैं। इसलिए, अगर आपको डॉग्स अच्छे लगते हैं और आपके पास में भरपूर एनर्जी है, तो अपने इंटरेस्ट्स और चाहतों को एक अच्छे, पैसे कमाने के लिए यूज करें!
    • जॉब की तलाश करने वाले लोगों के लिए, मोबाइल एप्स का इजात होने के बाद, पार्ट-टाइम वॉकर की तलाश करना बहुत आसान बन गया है। आप चाहें तो Glassdoor या फिर Indeed जैसे ऐसे कई मोबाइल एप्स पर साइन इन कर सकते हैं, जो डॉग वॉकर्स के लिए जरूरतमंद क्लाइंट्स से कनेक्ट करके देते हैं।[३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने स्कूलमेट्स को ट्यूशन दें:
    अगर आप एक स्ट्रॉंग स्टूडेंट हैं, तो फिर अपने स्कूलमेट्स को ट्यूशन देने के बारे में सोचें। आप शायद अपने कैंपस में काम करने या एडवर्टाइज़ नहीं कर सकेंगे, लेकिन इसका मतलब ये नहीं, कि आप किसी पब्लिक लाइब्रेरी या फिर किसी दूसरे के घर पर जाकर उसे प्राइवेटली ट्यूशन नहीं दे सकते हैं।
    • आप चाहें तो WizIQ या Tutor Hub जैसे ऑनलाइन सर्विसेज पर भी साइन इन कर सकते हैं, जो आपको ट्यूशन के जरूरतमन्द स्टूडेंट्स से कनेक्ट करती हैं। इस तरह की ज़्यादातर साइट्स पर हाइ स्कूल डिप्लोमा की जरूरत पड़ती है, लेकिन कुछ दूसरी अपनी शर्तों को लेकर जरा ज्यादा फ्लेक्सिबल होते हैं।[४]
    • इस आइडिया को बस इसलिए न छोड़ दें, क्योंकि आप एक एक्सट्रा एक्सिलेंट स्टूडेंट नहीं हैं! अगर आप स्पोर्ट्स में, किसी म्यूजिकल इन्स्ट्रुमेंट में या कारपेंटरी जैसी किसी हॉबी में बहुत अच्छे हैं, तो फिर आप प्राइवेट लेसन्स देकर भी कुछ पैसे कमा सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपनी सर्विसेज की एडवर्टाइज़ करें:
    इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, कि आप अपने लिए पैसे कमाने के लिए जिस भी तरह के जॉब्स को चुनते हैं, फिर भी इसे सबके सामने लाना बहुत जरूरी होता है! आप चाहें तो न्यूज़पेपर में एक सस्ती सी एड डाल सकते हैं या फिर लोगों तक अपने फ्लायर्स पहुंचा सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन एडवर्टाइज़ करना ज़्यादातर आसान-और अक्सर फ्री होता है! craigslist.org पर अपनी एड पोस्ट करने के बारे में या फिर अपने पर्सनल सोशल मीडिया पेजेस और फीड्स पर इसके बारे में जानकारी देने के बारे में सोच सकते हैं। आप भी ये देखकर सरप्राइज़ होंगे, कि आपके पर्सनल सर्कल में ही कितने सारे लोगों को काम और दूसरे बेसिक जॉब्स के लिए मदद की जरूरत है, इसलिए अपनी तरफ से इसे बाहर निकालने में जरा सी मेहनत कर लें और फिर देखें, क्या होता है।
    • एक बार जब आपकी ये जॉब सर्विस लोगों तक पहुँच जाती है और शुरू हो जाती है, फिर आप, ठीक एक छोटे बिजनेस की तरह अपनी सर्विसेज के बारे में अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स तैयार करने के बारे में सोच सकते हैं।[५]
    • हमेशा की तरह, आपको एडवर्टाइज़ करने या फिर ऑनलाइन बिजनेस करने को लेकर खासतौर पर सावधानी बरतना होगी। आपके पैरेंट्स के इसके बारे में अवगत होने की और आपके द्वारा दिए जाने वाले एड्स और फॉरम्स के बारे में जानकारी होने की पुष्टि कर लें। जैसे कि, अगर आप इन्स्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर एडवर्टाइज़ कर रहे हैं, तो आपके पैरेंट्स को इन दोनों ही सोशल मीडिया पोर्टल्स के बारे में जानकारी देने की पुष्टि कर लें और वो इसमें आपकी मदद और इन्हें रेगुलेट भी कर सकें। —और अगर आप किसी जगह पर, पहली बार लॉंन्स साफ करने या बेबीसिट करने जा रहे हैं, तो उन्हें भी अपने साथ लेकर जाएँ।[६]
विधि 2
विधि 2 का 4:

ऑनलाइन काम की तलाश करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टॉक फ़ोटोज़ बेचें:
    अगर आपके पास में एक डिसेन्ट सा कैमरा है और आपको इमेज को कम्पोज़ करना आता है, तो स्टॉक फ़ोटोज़ लेकर देखें और उन्हें ऑनलाइन बेचें। इनकी एक सेल से बहुत ज्यादा कमाई तो नहीं होती है, लेकिन याद रखें, कि आप एक यूजफूल स्किल और रिलैक्सिंग हॉबी भी तैयार कर रहे हैं। साथ ही, अगर आप इसकी प्रैक्टिस करने में काफी टाइम और मेहनत करते हैं, तो आप असल में इससे काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।[७]
    • ऐसी न जाने कितनी ही स्टॉक फ़ोटोज़ एजेंसीज मौजूद हैं, जो फोटोज को ऑनलाइन खरीदा करती हैं, इसलिए अगर अपना काम शुरू करते वक़्त, पहली बार में आपको अगर रिजेक्ट भी कर दिया जाए, तो आप हार न मानें। Shutterstock, Dreamstime, और iStock जैसी कंपनीज कुछ बड़े खरीददारों में शामिल हैं, लेकिन एक बार जब आपको कुछ अच्छा मिल जाए, तो आप किसी एक बुटीक एजेंसी के साथ भी चेक कर सकते हैं।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऐसे एप्स की...
    ऐसे एप्स की तलाश करें, जो काम करने के लिए आपको पे कर सकें: अगर आपके पास में एक स्मार्टफोन है, तो फिर आप ऐसे न जाने ही सारे एप्स पा सकते हैं, जो आपको लोकल बिजनेस के साथ जोड़ने में या फिर पे करके, काम कराने वाले लोगों के साथ भी जोड़ सकते हैं। ऐसा नहीं है, कि सारे कामों से आपकी अच्छी कमाई ही हो जाए, लेकिन ये अक्सर जरा आसान जरूर होते हैं—जैसे कि, हो सकता है, कि एक बिजनेस या मार्केटिंग रिसर्च कंपनी किसी खास काम के लिए आपको पिक्चर लेने के लिए पे कर सकती है—और आप इसे एक तरह के एडवेंचर या स्केवेंजर हंट की तरह भी देख सकते हैं।[९]
    • GigWalk, WeReward, और CheckPoints इसी तरह के एप्स के कुछ उदाहरण हैं, लेकिन आपको ऐसे ही न जाने कितने और भी एप्स मिल जाएंगे, इसलिए ब्राउज करें और अलग-अलग को ट्राइ करके देखें! साइन इन करने से पहले, बस इन प्रोग्राम्स के द्वारा टीन्स को एक्सेप्ट किए जाने की पुष्टि जरूर कर लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऑनलाइन सर्वे करें:
    बड़े बिजनेस के लिए मार्केटिंग रिसर्च काफी जरूरी होती है और पेड सर्वे साइट्स, ऐसी ही रिसर्च को पूरा करने के कई तरीकों में से एक होती है। ज़्यादातर सर्वे आसान और बिना किसी तकलीफ के हो जाते हैं और आप इन्हें अपने खुद के घर से ही, पूरे आराम के साथ में भी कर सकते हैं। वक़्त निकालकर किसी ऐसी साइट या साइट्स के लिए सर्च करें, जिन पर रजिस्टर करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस की कोई जरूरत नहीं होती और जो टीन पार्टीसिपेंट्स को भी एक्सेप्ट करती है।[१०]
    • सर्वे करना सिर्फ सबसे आकर्षक ऑनलाइन अर्नर नहीं है—औसत वेतन सर्वे करीब Rs.500- 600 प्रति घंटा है, लेकिन यह आसान और स्थिर काम है।
    • आप चाहें तो पेड मार्केटिंग रिसर्च फोकस ग्रुप में भी पार्टीसिपेट कर सकते हैं। ऑनलाइन सर्वे से विपरीत, ये फोकस ग्रुप्स सीधे लोगों से मिला करते हैं और प्रति घंटे के हिसाब से तकरीबन Rs.3500 और Rs.10,000 तक पे करते हैं।[११]
    • SwagBucks, SurveyJunkie, या SurveySavvy जैसी वेबसाइट्स प्रति सर्वे में सिर्फ तय किए हुए अमाउंट के हिसाब से भी ज्यादा पैसे ऑफर करती हैं। Survey Junkie पर प्रति सर्वे से अर्न किया हुआ एवरेज अमाउंट करीब Rs.35 होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक यूट्यूब (YouTube) चैनल स्टार्ट कर लें:
    आप यूट्यूब जैसी फ्री सर्विस पर वीडियोज अपलोड करके, इसके पहले प्ले होने वाली एडवर्टाइज़ और पॉपुलर कंटेन्ट की वजह से भी पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो यहाँ आपको करोड़ों यूजर्स और कंपीट करने वाले चैनल्स मिल जाएंगे, लेकिन फिर भी सिर्फ इसकी वजह से ट्राइ किए बिना, खुद को डिस्करेज न होने दें! आखिरकार, ज़्यादातर सक्सेसफुल यूट्यूब स्टार्स ने भी अपनी शुरुआत टीनेज में कुछ एक्सट्रा मनी कमाने के लिए, पहले ऐसे ही चैनल के साथ की थी। बस आप जो भी कंटेन्ट दे रहे हैं या देने वाले हैं, उसके बारे में अपने पैरेंट्स को सब-कुछ बताने की पुष्टि कर लें और साथ ही सेफ बने रहने के चलते, आपके कंटेन्ट पर मिलने वाले यूजर कमेंट्स को उन्हीं के द्वारा हैंडल करने की मांग भी करें।[१२]
    • वैसे तो फ़ैशन व्लोग्स (vlogs) और वीडियो गेम्स, यूट्यूब पर मिलने वाले शायद सबसे पॉपुलर कंटेन्ट हैं, लेकिन फिर भी इसी एक एरिया में सीमित मत रहें। अगर आपको फ़ैमिली मेंबर्स के ऊपर प्रेंक खेलना (मजाक करना) अच्छा लगता है या फिर एक-साथ मिलकर कोई मजाक भरा वीडियो या कॉमेडी शो डालना चाहते हैं, तो उनकी फिल्मिंग करने और फिर उन्हें ही अपने चैनल पर रखने के बारे में सोचें! आप चाहें तो एक यूट्यूब बुक क्लब या फिर एक ऐसा फ़ैन ग्रुप भी बना सकते हैं, जहां पर आप आपकी फेवरिट नॉवल, म्यूजिक और मूवीज के बारे में डिस्कसन शुरू कर सकें।
    • आप पहले अपने लैपटाप के बेसिक वेबकैम और होम लाइटिंग के साथ स्टार्ट कर सकते हैं, लेकिन जब आप और भी हाइ क्वालिटी और प्रोडक्शन वैल्यू पाना चाहने लगें, फिर आपको एक बेहतर कैमरा, एडिटिंग इक्विपमेंट और प्रोफेशनल लाइटिंग के ऊपर इन्वेस्ट करने के बारे में सोचना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लोकल स्टडीज़ में पार्टीसिपेट करें:
    काफी सारी यूनिवर्सिटीज़ और फार्मस्यूटिकल कंपनीज लोगों को स्टडीज़ या क्लीनिकल ट्रायल्स में भाग लेने के लिए पे किया करती हैं। इनमें से कुछ स्टडीज़ सिर्फ दोपहर में ही पूरी हो जाती हैं, वहीं कुछ के लिए ज्यादा वक़्त देने की भी जरूरत होती है, इसलिए आगे बढ़ने से पहले, सारी कंडीशन्स और रिक्वायर्मेंट्स को पढ़ने की पुष्टि जरूर कर लें।
    • मौजूदा ट्रायल्स को पाने और उनके लिए अप्लाई करने के लिए, ऑनलाइन क्लासीफाइड साइट्स के साथ ही ऑफिशियल यूनिवर्सिटी और क्लीनिक वेबसाइट को चेक कर लें।
    • आमतौर पर ज़्यादातर क्लीनिकल ट्रायल्स टीनेजर्स के लिए नहीं खुले होते हैं, लेकिन फिर भी आप किसी खास एरिया में होने वाली टीन स्टडीज़ के लिए सर्च करें, तो आप अपने लिए भी एक पा सकते हैं। बस अपने पैरेंट्स से उनके अप्रूवल लेने की पुष्टि कर लें, क्योंकि किसी भी ट्रायल में आपको लेने से पहले, उनके द्वारा किए हुए साइन की जरूरत होती है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

क्राफ्ट्स और हाउसहोल्ड आइटम्स (Crafts and Household Items) बेचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक यार्ड सेल (yard sale) ऑर्गनाइज़ करें:
    फिर चाहे आपके पास में बेचने लायक कोई खास चीज़ न भी हो, लेकिन आपकी फ़ैमिली में शायद ऐसा कोई एक्सट्रा स्टफ़ जरूर मिल जाएगा, जो शायद गैरेज में पड़े-पड़े, सिर्फ एक्सट्रा स्पेस लेने के अलावा और किसी काम का ही नहीं। अपने पैरेंट्स से पूछ लें, अगर वो घर में मौजूद किसी ऐसे ही पुराने फालतू सामान को निकालना चाह रहे हों, और जब तक आप इससे कुछ अच्छा कमाना नहीं शुरू कर लेते, तब तक इनसे होने वाली कमाई को आपको ही रखने दें। अगर वो हाँ कहते हैं, तो आपके क्लोजेट, ऐटिक (attic) या बेसमेंट को खाली कर लें और फिर अपनी सेल को अपने आस-पड़ोस में एडवर्टाइज़ कर दें।
    • फिर चाहे ये आपको जरा अजीब सा ही क्यों न लगे, लेकिन किसी भी चीज़ को प्राइज़ मत दें! लोग अक्सर ही उन कीमतों पर सौदा करना शुरू कर देते हैं, जो कि आपकी अपेक्षा से काफी ज्यादा हो, इसलिए आपके कुछ बोलने से पहले, उसमें इन्टरेस्ट ले रहे खरीददार को ही अपनी तरफ से प्राइज़ लगाने दें।[१३]
    • आप चाहें तो सस्ते ड्रिंक्स या स्नेक्स ऑफर करके, अपनी यार्ड सेल से जरा सा एक्सट्रा भी कमा सकते हैं। अगर अच्छा मौसम है, तो फिर लेमनैड (नींबू का शरबत) या सोडा ऑफर करें; अगर ठंड है, तो हॉट टी या साइडर ऑफर करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पुराने कपड़ों को...
    पुराने कपड़ों को किसी थ्रिफ्ट (thrift) शॉप्स पर लेकर जाएँ: वैसे तो कुछ चेरिटी शॉप्स, कपड़ों को डोनेशन के तौर पर लिया करती हैं, वहीं दूसरी प्रॉफ़िट थ्रिफ्ट या कन्साइन्मेंट स्टोर्स, कपड़ों के यूज्ड आइटम्स के बदले में पैसे ऑफर किया करती हैं। कपड़े के हर उन आइटम्स और एक्सेसरीज को इकट्ठा कर लें, जिन्हें अब आप यूज नहीं करते हैं या फिर जो आपको अब अच्छे नहीं लगते और फिर उन्हें क्रॉसरोड्स (Crossroads) जैसी किसी लोकल रिसाइकल्ड फ़ैशन स्टोर पर ले जाएँ। अगर आपके कपड़े आउट ऑफ फ़ैशन होंगे या फिर खराब कंडीशन में होंगे, तो स्टोर अटेंडेंट्स शायद आपके कपड़ों को नहीं लेंगे, लेकिन आप चाहें तो नहीं लिए हुए आइटम्स को किसी चेरिटी शॉप को जरूर डोनेट कर सकते हैं।
    • अपने आइटम्स को स्टोर तक लेकर जाने से पहले, उन्हें अच्छी तरह से धो लेने की पुष्टि जरूर कर लें, क्योंकि इनकी साफ-सफाई और कंडीशन भी, आपके कपड़े के लिए शॉप के कंसिडरेशन और इवेल्यूएशन पर असर डाल सकता है।
    • कंसाइनमेंट आपके डिजाइनर कपड़ों के लिए बेस्ट ऑप्शन होते हैं। आपको एकदम शुरुआत में तो पैसे नहीं मिलेंगे, लेकिन एक बार आइटम के सेल हो जाने के बाद, आपको अच्छे दाम मिलना शुरू हो जाएगा।[१४]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ऑनलाइन क्लासिफाइड्स में...
    ऑनलाइन क्लासिफाइड्स में इकट्ठे करने लायक या अनयूज्ड आइटम्स को लिस्ट करें: यदि आपके पास में कुछ कीमती चीज़ें, जैसे कोई बड़े टिकट वाले आइटम हैं, जिसे आप शामिल करने का सोच रहे हैं, तो आप उन्हें ईवे (eBay) जैसी वेबसाइट्स पर ऑक्शन कर सकते हैं। आपकी यार्ड सेल्स में आने वाले कुछ रेंडम लोगों के अलावा, आप ऐसे लोगों को भी पाएंगे, जो आपके द्वारा बेचे जा रहे प्रोडक्ट्स में खासतौर पर इन्टरेस्टेड होंगे और साथ ही उसके लिए ज्यादा पैसे भी देने को तैयार होंगे।
    • अपने आइटम्स को ऑनलाइन लिस्ट करने में, अपनी चीजों के अच्छे फोटोग्राफ को लेना शामिल है। खरीददारों को अगर उनके द्वारा पसंद किए जा रहे प्रोडक्ट की एक हाइ-क्वालिटी, डिटेल्ड इमेज नहीं दिखेगी, तो वो इसे खरीदने का रिस्क नहीं लेंगे, इसलिए अपनी इनवेंटरी को लिस्ट करने से पहले, उसकी फोटो लेने के लिए एक अच्छे कैमरा और अच्छी लाइटिंग का यूज करें।[१५]
    • अपने पैरेंट्स से पहले ही क्रेगलिस्ट-ट्रांजेक्शन (Craigslist-transaction) सेफ़्टी के बारे में बात कर लें और अगर आप खुद ही कोई ट्रांजेक्शन करने जा रहे हों, तो उन्हें भी अपने साथ में लेकर जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बेचने के लिए क्राफ्ट्स (crafts) बनाएँ:
    अगर आप किसी काम में अच्छे हैं और आपको आर्ट क्लास बहुत अच्छी लगती है, तो अपने खुद के क्राफ्ट्स बनाकर देखें, जिन्हें आप ऑनलाइन बेच सकें। आप चाहें तो आपके पास मौजूद इक्विपमेंट्स और मटेरियल्स को खरीदने में लगने वाले पैसे के हिसाब से, फ्रेंडशिप ब्रेसलेट्स, बीडेड ज्वेलरी, ओरिगेमी (origami) या सिल्क-स्क्रीन्ड टी-शर्ट में से कुछ भी बना सकते हैं। अपने नए स्टोरफ्रंट और क्राफ्ट्स को अपनी सोशल मीडिया पर और अपने फ्रेंड्स और फ़ैमिली के द्वारा कही हुई बातों के जरिए, एडवर्टाइज़ करना शुरू करें।
    • आपके लिए मौजूद ऑप्शन्स को देखने के लिए और आप साइट पर किस तरह के क्राफ्ट्स को बेच सकते हैं, को जानने के लिए Etsy को ब्राउज़ करें। अपने लिए कुछ रिसर्च कर लेने से आप अपने कीमती वक़्त को और भारी पड़ने वाली किसी भी गलती से खुद को बचा सकते हैं।[१६]
    • आखिरकार, आपको भी आपके द्वारा उस प्रोडक्ट को बनाने में यूज हुए मटेरियल्स और प्रोडक्शन में हुए खर्चे से डबल चार्ज करना है, लेकिन आपको पहले एक बहुत मोडरेट लेवल पर प्राइज़ देते हुए शुरुआत करना है, ताकि आप अपने कस्टमर बेस को बनाना शुरू कर सकें।[१७]
    • अगर आप किसी एक ऑनलाइन स्टोर को शुरू करने को लेकर कन्फ़्यूजन में हैं, तो फिर छुट्टी के दिनों में कुछ सीजनल क्राफ्ट्स बनाकर देखें, जो बनाना आसान हो और जिसमें कम से कम इनवेस्टमेंट की जरूरत हो। उदाहरण के लिए, आप मिसलटो (mistletoe) और/या पाइनकोन्स (pinecones) इकट्ठे कर सकते हैं, इन्हें बंचेस में रिबंस और सस्ते सी बेल्स के साथ बांध लें और उन्हें डेकोरेशन्स की तरह बेचें। अगर ये ठीक चलता है और आपको इस प्रोसेस में मजा भी आ रहा है, तो फिर एक और भी परमानेंट स्टोरफ्रंट खोलने के बारे में सोचें।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Ylva Bosemark

    Ylva Bosemark

    बिजनेसमैन
    यल्वा बोसमार्क एक हाई स्कूल एंटरप्रेन्योर और White Dune Studio की संस्थापक हैं, जो एक छोटी कंपनी है, और लेजर कट ज्वेलरी में माहिर है। खुद एक युवा वयस्क के रूप में, वो अन्य युवा वयस्कों को अपने जुनून को बिजनेस वेंचर में बदलने के लिए प्रेरित करने के बारे में पैशनेट हैं।
    How.com.vn हिन्द: Ylva Bosemark
    Ylva Bosemark
    बिजनेसमैन

    अपने क्राफ्ट बिजनेस के लिए एक अलग बैंक अकाउंट बनाने के बारे में सोचें। यिल्वा बोसमार्क, एक टीनेज आन्ट्रप्रनर, जो अपनी खुद की ज्वेलरी डिजाइन्स बेचती हैं, कहती हैं: "मेरे बिजनेस का एक अलग बैंक अकाउंट हैं, क्योंकि मेरे बिजनेस एक्सपेन्स काफी सरप्राजिंग अमाउंट में होते हैं। मैं अपने बिजनेस में जो भी कुछ स्पेंड करती हूँ, वो इसी अकाउंट से आता है और इसका रेवेन्यू भी इसी अकाउंट में जाता है। ये सच में मेरे बिजनेस फाइनेंसेस को ऑर्गनाइज्ड बनाए रखने में मेरी मदद करता है।"

विधि 4
विधि 4 का 4:

सर्विस इंडस्ट्री जॉब लेना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओपनिंग के लिए...
    ओपनिंग के लिए किसी एक लोकल ग्रोसरी स्टोर्स पर चेक करें: काफी सारे ग्रोसरी स्टोर्स, बैगर्स (समान बैग में रखने वाले) या स्टॉकर की तरह, टीनेजर एम्प्लोयीज को रखा करते हैं और इस तरह के जॉब्स आपके रिज्यूम में शामिल करने के हिसाब से अच्छे एक्सपीरियंस हो सकते हैं। इस काम से आपको बहुत ज्यादा कुछ तो नहीं मिलेगा, लेकिन अगर आप आपके एम्प्लोयर के सामने वक़्त पर और एक भरोसेमंद वर्कर बनकर काम करते रहते हैं, इससे मिलने वाले पैसे स्थिर और कंसिस्टेंट होते हैं। चांसेस तो यही हैं, की आपको काम तो मिलेगा ही और साथ ही आपके जैसे ही दूसरे टीन्स से मिलने का मौका भी मिल जाएगा। बस इस बात की पुष्टि कर लें, कि आप लंबे वक़्त तक अपने पैरों पर खड़े रह सकते हैं, क्योंकि बैगिंग करना और स्टॉक करने, दोनों में ही फिजिकली काम करना जरूरी होता है।[१८]
    • अगर आपके पास में बाइक नहीं है, तो फिर उस स्टोर के आपकी वॉकिंग डिस्टेन्स पर होने की पुष्टि कर लें या फिर आपके पैरेंट्स या आपके भाई-बहन, रोजाना आपको वहाँ तक छोड़ने को तैयार हों। अगर आपके पास में बाइक है, तो फिर आपको मिलने वाले पैसों में, बाइक में लगने वाले पैसे के हिसाब को भी कैलकुलेट करने की पुष्टि कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी रैस्टौरेंट में...
    किसी रैस्टौरेंट में एक बसर (busser) बनने के बारे में सोचें: वैसे तो ज़्यादातर रैस्टौरेंट में सर्वर्स और बार स्टाफ के 18 या 21 साल के ऊपर के होने की जरूरत होती है, लेकिन कई बसर्स, फूड रनर्स या डिलिवरी ड्रायवर्स के तौर पर टीनेजर्स को भी हायर करते हैं। इस तरह के जॉब्स में, आपको कस्टमर्स के साथ में कम ही इंटरेक्शन करना होता है, लेकिन आपको रैस्टौरेंट इंडस्ट्री के बारे में एक जरूरी/कीमती एक्सपीरियंस जरूर मिल जाएगा और साथ ही आपको सर्वर्स की टिप्स से भी कुछ कट मिल जाता है। ये भी एक फिजिकली डिमांडिंग जॉब है, क्योंकि इसमें आपको शिफ्ट्स के दौरान लगातार पूरे वक़्त के लिए, अपने पैरों पर खड़े रहना पड़ सकता है, इसलिए अगर आपको चलने-फिरने में किसी भी तरह कि तकलीफ है, तो इसे भी अपने ध्यान में लेकर चलें।
    • रैस्टौरेंट में काम करने से, स्लिप होने या जलने जैसे ही कई तरह के दूसरे सेफ़्टी हेजर्ड्स रहते हैं, इसलिए काम करने से पहले, आपके द्वारा सभी सेफ़्टी रेगुलेशन्स के बारे में सही ढंग से समझ लेने की पुष्टि कर लें और साथ ही आपके एम्प्लोयर के द्वारा आपको प्रोपर ट्रेनिंग मिलने की भी पुष्टि कर लें।[१९]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी फास्ट फूड रैस्टौरेंट में काम करें:
    हालांकि ये दुनिया का सबसे अच्छा जॉब भी नहीं है, लेकिन फास्ट फूड इंडस्ट्री, टीनेजर्स को जॉब देने वाली सबसे बड़ी एम्प्लोयर में से एक है। काम करना काफी आसान होता है, लेकिन पीक बिजनेस अवर में आपको हाइ प्रैशर एनवायरनमेंट के लिए भी तैयार रहना चाहिए। साथ ही, इस बात से भी अवगत रहने, कि कुछ इकोनोमिस्ट और वर्कर्स राइट एडवोकेट्स, टीन्स को किसी भी कीमत पर फास्ट फूड इंडस्ट्री को अवॉइड करना चाहिए, का दावा करते हैं। ये अक्सर बेनिफिट्स, राइट्स और शिक्षा की कमी का हवाला देते हैं, जिसका एम्प्लोयर अपने यंग एम्प्लोयी का लाभ उठाते हैं, इसलिए इस फील्ड में जॉब लेने से पहले अपनी तरफ से पूरी रिसर्च कर लें।[२०]
    • रैस्टौरेंट के दूसरे जॉब्स की तरह ही, इसमें भी कुछ ऐसे वर्कप्लेस हेजर्ड्स हैं, जिसके बारे में आपको पहले से ही अवगत रहना चाहिए। स्लिप होना, जलना और कट्स लगना, ऐसी कुछ होने लायक प्रॉब्लम्स हैं, जिनसे आपका सामना हो सकता है, साथ ही हैडसेट्स के साथ ड्राइव करने में हियरिंग डैमेज होने की संभावना भी बनी रहती है।[२१]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रिक्रिएशनल (recreational) फ़ैसिलिटीज...
    रिक्रिएशनल (recreational) फ़ैसिलिटीज की ओपनिंग के बारे में पूछें: मूवी थिएटर्स, अम्यूजमेंट पार्क्स, स्विमिंग पूल्स और YMCAs अक्सर टीन एज ग्रुप के लोगों को ही एम्प्लोयी के तौर पर रखते हैं, इसलिए अगर आपके आसपास मौजूद हो, तो इसी तरह की किसी फील्ड में कुछ करने के बारे में सोचें।[२२] अगर आप एक लाइफगार्ड बनना चाह रहे हैं, तो इसके लिए आपको कुछ ट्रेनिंग और क्वालिफ़िकेशन्स की जरूरत पड़ेगी, लेकिन दूसरी तरह की ज़्यादातर अपोर्चुनिटीज के लिए किसी भी तरह के एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं पड़ती है।
    • साथ ही समर कैम्प्स और हौंटेड हाउस जैसी कुछ सीजनल अपोर्चुनिटीज के बारे में भी सोचें। इस तरह के जॉब्स के लिए कई सारे टीनेजर्स को हायर किया जाता है, ये आपके सोशल सर्कल को भी बढ़ा सकते हैं और आपको गारंटी के साथ कुछ वाइल्ड स्टोरीज भी मिल जाती हैं![२३]

सलाह

  • अपने इंटरव्यू में इंप्रेस करने के लिए अच्छे से ड्रेस करें! फर्स्ट इंप्रेसन्स सबसे जरूरी होते हैं और एक पॉलिश्ड लुक आपको एक रिस्पोंसिबल और डेडिकेटेड इंसान की तरह दिखाने में मदद कर सकता है।
  • घर के कुछ काम करने के बाद, कुछ दिनों तक इंतज़ार करें। पैरेंट्स आपको डेली नहीं पे करेंगे!
  • सुनिश्चित करें, कि आपको जिस किसी ने भी काम पर रखा है, वो आपको सुरक्षित रखने के लिए सभी कानूनी दायित्वों से अवगत हैं और इनका पालन भी करते हैं और साथ ही आपके द्वारा जॉब तलाश करने में की जाने वाली कोशिशों में अपने पैरेंट्स को भी हमेशा शामिल करें, ताकि उन्हें भी आपके एम्प्लोयर के बारे में सब-कुछ अच्छी तरह से मालूम हो।
  • हर एक अपोर्चुनिटी को सिर्फ पैसा कमाने के जरिए की तरह देखने के बजाय, इसके बारे में और भी अच्छी तरह से सोचें। हर एक जॉब और वर्क एक्सपीरियंस से एक कीमती लर्निंग एक्सपीरियंस मिलता है, जो आपको आगे जाकर बेहतर जॉब्स दिलाने में मदद कर सकता है।
  • अगर आपकी उम्र 14-17 के बीच है, तो वर्क परमिट ले लेने की पुष्टि कर लें। बहुत से स्कूल्स आपको एक गाइडेंस काउंसलर के साथ मिलकर काम करने देते हैं।
  • यह कुछ ऐसा नहीं है, जिस पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं, लेकिन फिर भी इस तरह से काम करना, कुछ एक्सट्रा पॉकेट मनी अर्न करने का आसान और मजेदार तरीका हो सकता है। पहले अपने पैरेंट्स से पर्मिशन माँग लें और फिर देखें, क्या होता है!
  • कॉर्क बुलेटिन बोर्ड वाले केफे या ग्रोसरी स्टोर्स, अपने काम की एडवर्टाइज़ लटकाने के बेस्ट प्लेस होते हैं। ऐसा करने से पहले, मेनेजमेंट्स के द्वारा इसे अप्रूव किए जाने की जांच कर लें।
  • किसी भी या सारी यार्ड सेल्स पर, मनी मैनेज करने के लिए एक भरोसेमंद एडल्ट को साथ रखें। लोगों के लिए आपको धोखा देना बहुत आसान होता है, इसलिए अपने साथ में एक एडल्ट 'केशियर' के साथ में काम करना बेहतर होता है।
  • अगर आपके पास में एक ऐसा पुराना फोन, लैपटाप या टेबलेट है, जो अभी भी अच्छी तरह से काम कर रहा है, तो कुछ एक्सट्रा कमाई करने के लिए eBay या Craigslist पर बेच दें।

चेतावनी

  • ऑनलाइन सर्वे करते वक़्त एक्सट्रा केयरफुल रहें। कुछ तो बस स्केम्स (धोखे) होते हैं और ये आपको जंक ईमेल और/या वायरस भी दे देते हैं!
  • आपके द्वारा बेची जाने वाली हर एक चीज़ के लिए पर्मिशन होने की पुष्टि कर लें। आपको किसी ऐसी चीज़ को नहीं बेचना है, जो आपके पैरेंट्स बेचना ही नहीं चाहते! साथ ही, किसी भी ऑब्जेक्ट को बेचने से पहले, उसकी पर्सनल वैल्यू के बारे में सोचें: फिर चाहे कोई चीज़, किसी के लिए बस 500 Rs की ही क्यों न लग रही हो, इसकी अपकेऔर आपके फ़ैमिली वालों के लिए कुछ सेंटीमेंटल वैल्यू हो सकती है, जो शायद 500 Rs से तो कहीं ज्यादा वैल्यू रखती होगी।
  • ऑनलाइन बेचते और खरीदते वक़्त पेपल (PayPal) जैसी सर्विसेज यूज करने में बहुत सावधानी बरतें। ये सर्विसेज आपकी सेल्स में एक कट चार्ज करती हैं, इसलिए आपको अपने अकाउंट्स के ऊपर अच्छी तरह से ध्यान रखने की पुष्टि कर लेना चाहिए।
  • जब तक कि आपको सारे नियम न मालूम हों, तब तक अपने फ्लायर्स को पोस्ट मत करें। जैसे कि, कुछ जगहों पर, सीधे पोल्स पर फ्लायर्स लगाना या फिर ईमेल के साथ में अटेच करके देना गैर-कानूनी होता है और आपको अच्छा-खासा फ़ाइन भी भरना पड़ सकता है।[२४]

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ylva Bosemark
सहयोगी लेखक द्वारा:
बिजनेसमैन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ylva Bosemark. यल्वा बोसमार्क एक हाई स्कूल एंटरप्रेन्योर और White Dune Studio की संस्थापक हैं, जो एक छोटी कंपनी है, और लेजर कट ज्वेलरी में माहिर है। खुद एक युवा वयस्क के रूप में, वो अन्य युवा वयस्कों को अपने जुनून को बिजनेस वेंचर में बदलने के लिए प्रेरित करने के बारे में पैशनेट हैं। यह आर्टिकल ३,८०६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?