कैसे मैंडरिन चाइनीज़ (Mandarin Chinese) सीखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मैंडरिन चाइनीज़, खासकर कि इंग्लिश बोलने वाले लोगों के लिए सीखने के हिसाब से जरा सी मुश्किल भाषा है। हालांकि, एक कमिटमेंट और डेली प्रैक्टिस के साथ, इसे सक्सेसफुली सीख पाना मुमकिन है। अकेले अपनी टेक्स्टबुक के साथ, अपने मैन्डरिन-बोलने वाले फ्रेंड्स से या ऑनलाइन मौजूद काफी सारे ऑनलाइन मैन्डरिन स्कूल्स के जरिए प्रैक्टिस करें। मैन्डरिन चाइनीज़ बोलना सीखने के लिए जरूरी चीजों के एक बेसिक ओवरव्यू के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ना जारी रखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेसिक्स सीखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चार मैंडरिन टोन्स...
    चार मैंडरिन टोन्स को यूज करने की प्रैक्टिस करें: मैंडरिन चाइनीज़ एक टोनल लेंग्वेज है, जिसका मतलब कि अलग-अलग टोन्स, किसी शब्द की पूरी की पूरी मीनिंग को ही बदल सकती है, फिर चाहे उसका उच्चारण और स्पेलिंग ठीक ही क्यों न हो। अगर आप मैंडरिन चाइनीज़ को सही ढ़ंग से बोलना सीखना चाह रहे हैं, तो ऐसे में अलग-अलग टोन्स को सीखना बेहद जरूरी हो जाता है। मैंडरिन चाइनीज़ की चार बेसिक टोन्स होती हैं, जो कि इस प्रकार से हैं:
    • फर्स्ट टोन (first tone) एक हाइ फ्लेट टोन होती है। आपकी आवाज एकदम फ्लेट होती है, जिसके साउंड में कोई उतार या चढ़ाव नहीं होता है। जैसे कि, "ma" का उदाहरण लेने पर, फर्स्ट टोन के लिए a के ऊपर एक सिंबल यूज किया जाता है: "mā".
    • सेकंड टोन (second tone) एक राइजिंग टोन है। आपकी आवाज लो से मिडिल पिच पर कुछ ऐसे बढ़ती है, जैसे कि आप "हाँ (huh)?" "क्या (what)?" बोलते हुए किसी से किसी बात को रिपीट करने का कह रहे हों। सेकंड टोन को "má" सिंबल का यूज करते हुए दर्शाया जाता है।
    • थर्ड टोन (third tone) एक डिपिंग टोन होती है। आपकी आवाज का पिच मिडिल से लो, से हाइ कुछ ऐसे जाता है, जैसे कि आपके द्वारा "बी (B)" बोलने पर जाता है। जब दो तीसरे टोन सिलेबल्स एक दूसरे के पास होते हैं, दूसरा वाला इसके साउंड के थर्ड टोन को लेकर चलता है, वहीं फर्स्ट वाला सेकंड टोन के साउंड को लेता है। थर्ड टोन को "mǎ" सिंबल का यूज करते हुए दर्शाया जाता है।
    • फ़ोर्थ टोन एक लोवरिंग टोन होती है। पिच तेजी से हाइ से लो हो जाती है, जैसे कि ये कोई कमांड दे रही हो, जैसे कि स्टॉप (stop)! या जैसे आप एक बुक पढ़ रहे हों, और आपके सामने कुछ एकदम नया और इंट्रेस्टिंग आ गया हो और आप "huh" कह रहे हों। फ़ोर्थ टोन को "mà" सिंबल का यूज करते हुए दर्शाया जाता है।
    • काफी आसान है न? अगर नहीं है, तो भी घबराएँ मत। क्योंकि आपको टेक्स्ट के जरिए किसी के द्वारा किए जाने वाले साउंड को समझ पाने में मुश्किल होती है, इसी वजह से किसी नेटिव (मूल) स्पीकर के द्वारा यूज की जाने वाली टोन्स को सुनने की सलाह दी जाती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सिंपल वोकेबुलरी को याद कर लें:
    कोई कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस लेंग्वेज को सीख रहे हैं, आपकी डिक्शनरी में, आपके पास में जितने ज्यादा शब्द होंगे, आप उतनी ही जल्दी फ्लुएंट (धाराप्रवाह) बोलने लग जाएंगे। इसी वजह से, अब आपको आगे जो कुछ जरूरी काम करना है, वो है कुछ जरूरी चाइनीज वोकेबुलरी को सीख लेना।
    • शुरुआत करने के लिए जरूरी वोकेबुलरी की लिस्ट में ये शामिल हैं: दिन के समय (मॉर्निंग: zǎo shàng, आफ्टरनून: xià wǔ, ईवनिंग: wǎn shàng), बॉडी पार्ट्स (सिर: tóu, पैर: jiǎo, हाँथ: shǒu), खाना (बीफ: niú ròu, चिकन: , एग: jī dàn, नूडल्स: miàn tiáo) इनके साथ-साथ कलर्स दिनों के नाम, महीने, ट्रांसपोर्ट वर्ड्स, मौसम बगैरह।
    • जब भी कभी आप किसी शब्द को इंग्लिश में सुनें, तब सोचें, कि आप इसे किस तरह से मैंडरिन में बोलेंगे। अगर आपको नहीं मालूम, कि ये क्या है, तो उसे नोट कर लें और बाद में उसके लिए सर्च करें। इस मकसद के चलते अपने पास में एक छोटी सी नोटबुक रखना भी अच्छा विचार हो सकता है। अपने घर में मौजूद आइटम्स, जैसे कि मिरर, कॉफी टेबल और शुगर बाउल के ऊपर छोटे-छोटे चाइनीज लेबल (केरेक्टर, पिनयिन (pinyin) और उनके उच्चारण के साथ) लगा लें। आप बिना जाने भी काफी सारे शब्द सीख जाएंगे!
    • हालांकि एक बड़ी सी वोकेबुलरी होना अच्छी बात है, लेकिन याद रखें, कि मैंडरिन में ऐक्यरसी ज्यादा अहमियत रखती है। चूंकि एक अलग उच्चारण से किसी शब्द के पूरे मायने ही बदल जाते हैं, अगर आप किसी शब्द को, एक सही टोन यूज करके बोल ही नहीं पाते हैं, तो उसे सीखने का क्या मतलब। जैसे कि, गलत टोन का यूज करना ( की जगह पर यूज करना) ठीक "मुझे केक चाहिए (I want cake)" और "मुझे कोक चाहिए (I want coke)" जैसा ही अंतर खड़ा कर सकता है- जिन दोनों का ही एक अलग मतलब होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 काउंट करना सीखें:
    लकीली, मैंडरिन न्यूमेरिकल सिस्टम काफी हद तक स्ट्रेटफॉरवर्ड और लोजिकल है, और जैसे ही आप पहले दस नंबर्स को सीख लेते हैं, फिर आप खुद ही 99 तक काउंट करना सीख जाएंगे।
    • नीचे आप एक से लेकर दस के नंबर्स को आसान चाइनीज केरेक्टर्स के साथ ही, हानयू पिनियन (Hanyu pinyin) ट्रांसलेशन और करेक्ट ट्रांसलेशन के साथ में लिखा हुआ पाएंगे। सही टोन का यूज करते हुए हर एक शब्द का को बोलकर देखें।
      • वन (One): (一) या के द्वारा लिखा जाता है, [ई (eee)] बोला जाता है
      • टू (Two): (二) या èr, के द्वारा लिखा जाता है, [अर (err)] बोला जाता है
      • थ्री (Three): (三) या sān, के द्वारा लिखा जाता है, [सेन (saan)] बोला जाता है
      • फोर (Four): (四) या , के द्वारा लिखा जाता है, [सुह (ssuh)] बोला जाता है
      • फाइव (Five): (五) या , के द्वारा लिखा जाता है, [वू (woo)] बोला जाता है
      • सिक्स (Six): (六) या liù, के द्वारा लिखा जाता है, [लियो (lee-yoe)] बोला जाता है
      • सेवन (Seven): (七) या , के द्वारा लिखा जाता है, [ची (chi)] बोला जाता है
      • एट (Eight): (八) या , के द्वारा लिखा जाता है, [बा (baa)] बोला जाता है
      • नाइन (Nine): (九) या jiǔ, के द्वारा लिखा जाता है, [जीयो (jee-yo)] बोला जाता है
      • टेन (Ten): (十) या shí, के द्वारा लिखा जाता है, [श (sh)] बोला जाता है
    • एक बार जब आप एक से दस तक के नंबर्स को सीख लें, फिर आप टेन्स पोजीशन के नंबर को कहकर, वर्ड के बाद, फिर वन्स पोजीशन के नंबर को रखकर, डबल-डिजिट काउंटिंग जारी रख सकते हैं। उदाहरण के लिए:
    • 48 नंबर को sì shí bā (四十八) लिखा जा सकता है, जिसका मतलब "फोर टेन्स प्लस एट" होता है। 30 को sān shí (三十) लिखा जा सकता है, जिसका मतलब "थ्री टेन्स" होता है। 19 को yī shí jiǔ (一十九) लिखा जा सकता है, जिसका मतलब "वन टेन प्लस नाइन" होता है (हालांकि ज़्यादातर मैंडरिन में शुरुआती को टीन्स (teens) के नंबर्स से अलग रखा जाता है, क्योंकि इसे गैर-जरूरी माना जाता है)।
    • मैंडरिन में हंड्रेड (100) को (百) या baǐ की तरह लिखा जाता है, तो 100 को yì baǐ की तरह लिखा जाता है, 200 èr baǐ की तरह लिखा जाता है, 300 को sān baǐ की तरह लिखा जाता है, आदि।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कुछ बेसिक कन्वर्जेशनल...
    कुछ बेसिक कन्वर्जेशनल फ्रैज़ (वाक्यों) को सीख लें: एक बार जब आपको वोकेबुलरी और उच्चारण में मास्टरी हासिल हो जाए, फिर आप बेसिक कन्वर्जेशनल फ्रैज़, जिन्हें रोज़मर्रा की चाइनीज स्पीच में यूज किया जाता है, सीखना शुरू कर सकते हैं।
    • हेलो (Hello)- 你好- nǐhǎo, [नी हाउ (nee how)] के जैसे बोला जाता है
    • आपका सरनेम (फैमिली नेम) क्या है (What is your surname (family name))? (फॉर्मल)- 您贵姓? - nín guì xìng, [नीन ग्वे शिंग (neen gway shing)] के जैसे बोला जाता है
    • या 你姓什么?- nǐ xìng shén me (inf.), जैसे बोला जाता है [नी शिंग शर्न मू (nee shing shurn muh)]
    • आपका नाम क्या है (What's your name)?- 你叫什么名字? - nǐ jiào shén me míng zì, के जैसे बोला जाता है [नी जी-ऊ शर्न मू मींग ज़ी (nee jee-ou shurn muh ming zi)] [१]
    • हाँ (Yes)- 是 - shì, [श (sh)] के जैसे बोला जाता है
    • No- 不是 - bú shì, जैसे बोला जाता है [बू श (boo sh)]
    • थैंक यू (Thank you)- 谢谢 - xiè xiè, जैसे बोला जाता है [शी शी (shie shie)]
    • योर वेलकम (You're welcome)- 不用谢 - bú yòng xiè, जैसे बोला जाता है [बू योंग शी-ई (boo yong shee-e)]
    • एक्स्क्यूज मी (Excuse me)- 对不起 - duì bu qǐ, जैसे बोला जाता है [ड्वे बू ची (dway boo chee)]
    • मुझे समझ नहीं आया (I don't understand)- 我不懂 - wǒ bù dǒng, जैसे बोला जाता है [वुओ बू डौंग (wuo boo downg)]
    • गुडबाय (Goodbye)- 再见 - zài jiàn, जैसे बोला जाता है [जे जी-एन (zay jee-en)]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी लेंग्वेज को और एडवांस करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बेसिक ग्रामर पढ़ें:
    ये एक बहुत गलत धारणा चली आ रही है, कि चाइनीज लेंग्वेज में ग्रामर का कोई यूज नहीं होता, लेकिन ये बात सच नहीं है। चाइनीज ग्रामर में भी रूल्स मौजूद होते हैं, लेकिन ये सिर्फ इंडो-यूरोपियन या दूसरी लेंग्वेज सिस्टम से जरा अलग होते हैं। इन लेंग्वेज से विपरीत, चाइनीज एक बहुत एनालिटिकल लेंग्वेज है, जो कि दोनों ही तरह से एक अच्छी खबर भी है और नए लर्नर्स के लिए एक बुरी खबर भी।
    • जैसे कि, चाइनीज में, कंज्यूगेशन (संयुग्मन), एग्रीमेंट, जेंडर, प्लुरल नाउन्स या टेन्स के लिए किसी तरह के कोई कोंप्लिकेटेड रूल्स नहीं हैं। ज़्यादातर शब्दों में सिंगल सिलेबल्स होते हैं, जिन्हें फिर बाद में एक कम्पाउन्ड वर्ड तैयार करने के लिए कम्बाइन किया जा सकता है। जो कि इसकी बनावट को काफी हद तक सरल बना देता है।
    • हालांकि, चाइनीज के भी अपने खुद के ग्रामर के नियम होते हैं, जो कि इंग्लिश या और दूसरी इंडो-यूरोपियन लेंग्वेज के जैसे नहीं होते हैं। जैसे कि, चाइनीज में क्लासिफिकेशन (वर्गीकरण), टॉपिक-प्रोमिनेंस (विषय-प्रमुखता) और आस्पेक्ट (पहलू) के लिए ग्रामेटिकल फीचर्स का यूज होता है। जैसे कि, ये फीचर्स इंग्लिश में इस्तेमाल नहीं हुआ करते हैं, इसी वजह से नए लर्नर्स को इनके ऊपर पकड़ बनाने में मुश्किल होती है।
    • हालांकि, इस अंतर के बावजूद भी, चाइनीज में भी इंग्लिश की तरह ही एक-समान वर्ड ऑर्डर का यूज होता है, जैसे कि, सब्जेक्ट (subject) - वर्ब (verb) - ऑब्जेक्ट (object), जो इसे वर्ड टू वर्ड ट्रांसलेट होने में आसान बना देता है। उदाहरण के लिए, जैसे कि "उसे बिल्लियाँ पसंद हैं (he likes cats)" वाक्य को सीधे "tā (उसे/वह) xǐ huan (पसंद) māo (बिल्लियाँ) की तरह लिखा जाता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पिनियन (Pinyin) यूज करने के तरीके को सीखें:
    पिनियन एक ऐसा सिस्टम है, जिसे रोमन अल्फाबेट यूज करके मैंडरिन चाइनीज़ लिखने के लिए यूज किया जाता है। हान्यू पिनियन (Hanyu Pinyin), इस तरह के रोमनाइजेशन का सबसे कॉमन फॉर्म है और इसे कई टेक्स्टबुक में और टीचिंग मटेरियल्स में यूज किया जाता है।
    • पिनियन मैंडरिन के स्टूडेंट्स को उनके उच्चारण पर फोकस करना सिखाता है, वहीं कॉम्प्लेक्स चाइनीज़ केरेक्टर्स सीखे बिना भी उन्हें पढ़ने और लिखने देता है। हालांकि, पिनियन रोमन अल्फाबेट्स का यूज करते हैं, इसके अक्षरों का उच्चारण, अक्सर अंग्रेजी बोलने वालों के लिए सहज नहीं होता है, जिसकी वजह से भी, इसे बोलने से पहले बहुत सावधानी से पढ़ा जाना जरूरी होता है।
    • उदाहरण के लिए, "bits", में मौजूद "ट्स (ts)" को पिनियन में "सी (c)" प्रनाउन्स किया जाता है, "hers" के "ई (e)" को "अर (er)" और "चीप (cheap)" में "च (ch)" को "क्यू (q)" प्रनाउन्स किया जाता है। इन अंतरों की वजह से, पिनियन को गाइड की तरह यूज करने से पहले, करेक्ट पिनियन प्रनाउन्सिएशन को सीख लेना जरूरी होता है।
    • हालांकि पिनियन प्रनाउन्सिएशन को सीखना काफी मुश्किल लग सकता है, लेकिन ये आपके लिए लेंग्वेज सीखने के हिसाब से बहुत मददगार हो सकता है और ये ट्रेडीशनल चाइनीज केरेक्टर्स को पहचानना सीखने से तो कहीं ज्यादा आसान होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चाइनीज केरेक्टर्स को पढ़ना और लिखना सीखें:
    ट्रेडीशनल चाइनीज केरेक्टर्स को पढ़ना और लिखना सीखना, मैंडरिन चाइनीज़ सीखते वक़्त आने वाली आखिरी परेशानी होती है। इसे करने में काफी ज्यादा वक़्त (शायद सालभर भी) लग सकता है, क्योंकि इन्हें सिर्फ याद करके और लगातार प्रैक्टिस से ही सीखा जा सकता है।
    • बीबीसी (BBC) के मुताबिक, लगभग 50, 000 चाइनीज केरेक्टर्स मौजूद हैं, हालांकि इनमें से ज़्यादातर को तो शायद ही कभी इस्तेमाल किया जाता है। एक एज्युकेटेड चाइनीज पर्सन शायद 8000 केरेक्टर्स के बारे में ही जानता है, लेकिन किसी न्यूज़पेपर को पढ़ने के लिए इनमें से लगभग 2000 की ही जरूरत होती है।[२]
    • चाइनीज केरेक्टर्स लिखते वक़्त, पहले आपको हर एक 214 "रेडिकल्स (radicals)" को सीखना होगा - जो कि हर चाइनीज केरेक्टर्स के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स हुआ करते हैं। कुछ रेडिकल्स खुद भी एक इंडिपेंडेंट केरेक्टर्स की तरह होते हैं, जबकि दूसरे कुछ तो और भी कॉम्प्लेक्स केरेक्टर्स के अंदर यूज किए जाते हैं।
    • इसके साथ ही केरेक्टर्स लिखते वक़्त आपको करेक्ट स्ट्रोक ऑर्डर भी फॉलो करना जरूरी होता है। यहाँ पर कुछ खास सेट ऑफ रूल्स भी हैं, जिन्हें आपको फॉलो करना होता है, जैसे कि लेफ्ट टू राइट, टॉप टू बॉटम और हॉरिजॉन्टल बिफोर वर्टिकल।
    • ऐसी काफी सारी चाइनीज वर्कबुक भी मौजूद हैं, जो आपको केरेक्टर्स के करेक्ट फोर्मेशन के लिए गाइड कर सकते हैं। ये खासतौर पर स्कूल के बच्चों के हिसाब से होती हैं, लेकिन ये हर उस इंसान के लिए भी मददगार होती हैं, जो चाइनीज केरेक्टर्स सीखने की कोशिश में है। एक ऐसी बुक को खरीद लें, जो फ़ोरेन कंट्रीज (विदेशों) के लिए बनाई गई है, जैसे कि हेनबन (Hanban) से 快乐汉语 को भी यूज कर सकते हैं, जैसे कि इसमें इंग्लिश ट्रांसलेशन भी होता है।
    • चाइनीज केरेक्टर्स सीखने का सबसे बड़ा फायदा ये भी है, कि आपके पास में केंटोनीज़ (Cantonese), जापानीज़ (Japanese), कोरियन (Korean) और दूसरे लिटरेचर का एक्सेस भी होगा, जो भी उनकी राइटिंग में काफी सारे ट्रेडीशनल या सिम्प्लीफाइड चाइनीज केरेक्टर्स का यूज करते हैं, फिर चाहे बोली जाने वाली लेंग्वेज सेम न हों।
विधि 3
विधि 3 का 3:

खुद को लेंग्वेज में ढ़ालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक नेटिव (मूल) स्पीकर की तलाश करें:
    किसी नेटिव स्पीकर के साथ में बोलने की प्रैक्टिस करना, अपनी नई लेंग्वेज को इंप्रूव करने का एक बेस्ट तरीका होता है। ये आपके द्वारा की गई किसी भी ग्रामर या उच्चारण में हुई गलती को सुधार सकेगा और इसके साथ ही आप खुद को बातचीत के उस और भी इन्फोर्मल या चलती भाषा के रूप से भी परिचित करा सकते हैं, जिसे आप किसी भी टेक्स्टबुक में नहीं पा सकते।
    • अगर आपका कोई एक ऐसा मैंडरिन-बोलने वाला फ्रेंड है, जो आपकी मदद करने को तैयार है, तो अच्छी बात है! नहीं तो, आप किसी एक लोकल पेपर में या ऑनलाइन एक ऐड डाल सकते हैं या फिर उस एरिया में पहले से मौजूद किसी मैंडरिन कन्वर्जेशन ग्रुप्स के बारे में पता कर सकते हैं।
    • अगर आप आपके आसपास किसी भी मैंडरिन-स्पीकर को नहीं तलाश पा रहे हैं, तो स्काइप (Skype) पर किसी को सर्च कर सकते हैं। ये शायद आपके साथ में 15 मिनट की मैंडरिन के बदले में 15 मिनट की इंग्लिश कन्वर्जेशन करेंगे।
    • अगर आप स्काइप पर भी किसी को नहीं पाते हैं, तो QQ (बस इसे सर्च करें, आप इसे पहली लिंक में ही पा लेंगे) को ट्राय करके देखें, ये एक चैट टूल है, जो सिर्फ चाइना में पॉपुलर है, यहाँ पर आप काफी सारी लेंग्वेज लर्निंग ग्रुप्स/रूम्स पा सकते हैं, वहाँ पर मौजूद ज़्यादातर लोग इंग्लिश सीख रहे होते हैं। उन्हें आप से बात करने में खुशी मिलेगी, ग्रुप (ID:229776426) को एड कर लें, आशा है, कि आप आपके लेंग्वेज पार्टनर को पा ही लेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी एक लेंग्वेज...
    किसी एक लेंग्वेज कोर्स के लिए साइन इन करने का तय करें: अगर आपको कुछ एक्स्ट्रा मोटिवेशन की जरूरत है या आपको लगता है, कि आप किसी एक ज्यादा फॉर्मल सेटिंग में ज्यादा अच्छी तरह से सीख पाएंगे, तो चाइनीज लेंग्वेज कोर्स के लिए साइन इन करके देखें।
    • देश भर में एशियाई पड़ोसियों के विकास के साथ वॉलंटियर्स के द्वारा काफी सारी क्लासेस चलाई जाने लगी हैं। इनके ऊपर सालभर में लगभग Rs.25000 से Rs.35000 या इससे ज्यादा तक भी हो सकती है, साथ ही और दूसरे खर्च भी हो सकते हैं। आप ऑनलाइन मैंडरिन स्कूल भी ट्राय कर सकते हैं।
    • लोकल कोलेजेस, स्कूल्स या कम्यूनिटी सेंटर्स में लेंग्वेज कोर्स की एडवर्टाइज़ के ऊपर ध्यान दें।
    • अगर आप अपने आप से किसी क्लास में जाने को लेकर नर्वस फील कर रहे हैं, तो अपने साथ में एक फ्रेंड को लेकर जाएँ। किसी और को साथ में लेकर जाने से आपको और भी मजा आने लगेगा और साथ ही क्लास के बीच में प्रैक्टिस करने के लिए भी कोई साथ मिल जाएगा!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चाइनीज फिल्म्स और कार्टून्स देखें:
    कुछ चाइनीज डीवीडी (सबटाइटल्स के साथ) लेकर आएँ या ऑनलाइन चाइनीज कार्टून्स देखें। ये मैंडरिन चाइनीज लेंग्वेज के साउंड और स्ट्रक्चर के फील को पाने को एक आसान और एंटर्टेनिंग तरीका होता है।
    • अगर आप खास तरह से एक्टिव हैं, तो किसी एक सिंपल से सेंटेन्स को सुनने के बाद वीडियो को पॉज करें और कही हुई बात को रिपीट करें। ये आपके चाइनीज एक्सेण्ट को प्रामाणिकता की दिशा में लेकर जाएगा!
    • अगर आप खरीदने लायक कोई चाइनीज फिल्म्स नहीं ढ़ूंढ़ पा रहे हैं, तो उन्हें एक मूवी रेंटल स्टोर से, जहां पर फ़ोरेन लेंग्वेज सेक्शन हो, से रेंट पर ले सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, देखें अगर आपकी लोकल लाइब्रेरी में कोई चाइनीज फिल्म मौजूद हो या पूछ लें, अगर आप आपके लिए इन्हें कहीं से पा सकें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चाइनीज म्यूजिक और रेडियो को सुनें:
    चाइनीज म्यूजिक और/या रेडियो भी अपने आप को लेंग्वेज के आसपास बनाए रखने में मदद करने का अच्छा तरीका हो सकता है। अगर आप सारा कुछ नहीं समझ पा रहे हैं, तो फिर कही हुई बातों से कुछ कीवर्ड्स को निकालकर उन्हें समझने की कोशिश करें।
    • अपने फोन पर मैंडरिन रेडियो एप रख लें, ताकि आप जब चाहें तब उसे सुन सकें।
    • एक्सार्साइज़ करते या घर का कोई काम करते वक़्त चाइनीज पॉडकास्ट (podcasts) सुनने के लिए उसे डाउनलोड कर लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चाइना की एक ट्रिप प्लान कर लें:
    एक बार जब आप मैंडरिन चाइनीज के बेसिक के साथ कम्फ़र्टेबल हो जाते हैं, तो चाइना या ताइवान की एक ट्रिप प्लान करने की कोशिश करें। मैंडरिन नेटिव लैंड चले जाना, अपने आप को मैंडरिन लेंग्वेज में डुबोने का, इससे अच्छा तरीका और क्या क्या हो सकता है!
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने साथ में जबर्दस्ती भी न करें:
    लेंग्वेज सीखना एक ग्लोबल प्रोसेस है - आपको इसके साथ जुड़े रहना होगा। चाइनीज सीखने में कठिन लेंग्वेज में से एक है, इसलिए अपना पूरा वक़्त लें।

सलाह

अगर हो सके, तो अपने स्कूल या कॉलेज में मैंडरिन का एक इंट्रोडक्टरी कोर्स ले लेना, अपने उच्चारण और टोन्स को लेकर कॉन्फिडेंट और सटीक होने का एक काफी अच्छा रास्ता है। बेसिक को सीख लेने से आगे जाकर अपने खुद से भी पढ़ सकने में आपको मदद मिलेगी। कोर्स के इंग्लिश में नहीं, बल्कि मैंडरिन में कंडक्ट होने की पुष्टि करें। इंग्लिश टीचर्स, जो चाइना में टीच करने को जाते हैं, वो चाइनीज में नहीं, बल्कि इंग्लिश में ही बोलते हैं।

  • कुल मिलाकर, चाइनीज लोगों को अपने कल्चर पर काफी नाज़ होता है और उन्हें लोगों को उनकी (चाइनीज) लेंग्वेज सीखने में मदद करने में खुशी मिलती है। किसी नेटिव स्पीकर के साथ में प्रैक्टिस करने या मदद मांगने का पूछने में बिलकुल भी न कतराएँ।
  • दृढ़ता बहुत जरूरी होती है! अगर आपको लगता है, कि आप काफी कुछ जानते हैं, तो इसे देखते रहना और पढ़ते रहना बंद न करने की पुष्टि कर लें, आपने जो भी कुछ सीखा है, आप भूल जाएंगे।
  • हालांकि, चाइनीज में रोमनाइजेशन और इस तरह के अन्य सिस्टम्स के इस्तेमाल को लेकर काफी असहमति होने के बावजूद भी अगर आप चाइनीज को किसी वेस्टर्न कीबोर्ड पर टाइप कर रहे हैं, तो पिनयिन सिस्टम सीखना अमूल्य साबित हो सकता है।
  • चाइनीज में टोन्स और प्रनाउन्सिएशन बहुत जरूरी होते हैं। जब भी कोई नई वोकेबुलरी सीख रहे हों, तब उन टोन्स की प्रैक्टिस करने में कुछ वक़्त बिताएँ।
  • सिर्फ इसीलिए कुछ दिनों या हफ्तों तक स्किप न करें, क्योंकि आपके पास में वक़्त नहीं है। ऐसे में आप सारा कुछ भूल जाएंगे और आपको वापस से शुरुआत से शुरू करना पड़ सकता है।
  • अगर आपको जल्दी में सीखना पड़ रहा है, तो लेंग्वेज लर्निंग सॉफ्टवेयर (जैसे कि, Rosetta Stone, या फ्री मोबाइल एप Duolingo) ट्राय करके देखें या सोने से पहले फ्लैश कार्ड्स का यूज करें। ऐसे मजेदार और इंटरैक्टिव तरीके से बोलना, लिखना और पढ़ना आपको काफी पसंद आएगा।
  • हालांकि ताइवानी मैंडरिन, मैनलैंड मैंडरिन के जैसी ही होती है, लेकिन फिर भी प्रनाउन्सिएशन, वोकेबुलरी और ग्रामर के बीच में काफी हल्का सा अंतर, ठीक वैसा ही, जैसा यूएस (US) और ब्रिटिश इंग्लिश के बीच होता है।
  • ताइवान में ट्रेडीशनल केरेक्टर्स का यूज होता है, वहीं मैनलैंड में सिम्प्लीफाइड केरेक्टर्स का यूज होता है।

चेतावनी

  • अगर आप किसी बहुत आक्रामक चीज़ को सीखते हैं, तो आपको उसे सीरियस अंदाज के बजाय, एक जोक भरे अंदाज में कहना चाहिए, क्योंकि कुछ चाइनीज बहुत बुरा भी मान जाते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ८,७५९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: शिक्षा और संचार
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,७५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?