कैसे मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

स्मोकी आँखें (Smokey eyes) बहुत खूबसूरत, ड्रामेटिक और बोल्ड दिखती हैं और ये नाइट आउट से लेकर एक खास मौके जैसे सभी अवसरों के लिए परफेक्ट होती हैं। बेहतर बात ये है कि बस थोड़ी सी प्रैक्टिस के साथ, आप भी इस खूबसूरत लुक को अपनाना सीख जाएंगी। स्मोकी आँखों को बनाने के लिए किसी भी कलर का इस्तेमाल किया जा सकता है, हालांकि आपको एक जैसी रंगत के कम से कम तीन शेड्स की जरूरत पड़ेगी। हालांकि ब्लैक और ग्रे कलर स्मोकी आँखों के लिए कॉमन ऑप्शन हैं, आप चाहें तो ब्राउन टोन यूज कर सकती हैं या आप पर्पल, ग्रीन, ब्लू या अपनी पसंद के किसी भी दूसरे कलर के साथ जरा क्रिएटिव बन सकती हैं!

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक क्लासिक स्मोकी आइ तैयार करना (Creating a Classic Smokey Eye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आईलिड प्राइमर लगाएं:
    आईलिड प्राइमर आइशैडो के लिए एक स्मूद बेस तैयार करता है। अपनी आंखों का मेकअप शुरू करने से पहले अपनी उंगलियों से अपनी पलकों पर इसकी एक पतली परत लगाएं। इससे न केवल कलर आसानी से फैलेगा, बल्कि ये लंबे समय तक टिके रहेगा और आप जिन कलर्स का इस्तेमाल करते हैं, वो ज्यादा वाइब्रेंट नजर आएंगे।[१]
    • आईलिड प्राइमर को आप ब्यूटी प्रॉडक्ट बेचे जाने वाली किसी भी दुकान से पा सकते हैं।
    • अगर आपके पास आईलिड प्राइमर नहीं है तो आप रेगुलर फेस प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
    • ज्यादा समय तक बने रहने वाली स्मोकी आइ तैयार करने के एक मजेदार तरीके के लिए, एक कलर्ड आइलाइनर को अपने आइशैडो बेस की तरह इस्तेमाल करके देखें। आइलाइनर को आप जहां पर चाहें वहाँ स्मज करें, फिर अपनी उँगलियों से या एक आइशैडो ब्रश से इसे ब्लेन्ड कर लें। फिर, पेंसिल को सेट करने के लिए ऊपर से थोड़ा सा आइशैडो लगाएँ। हालांकि, इसके लिए वॉटरप्रूफ आइलाइनर का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये तेजी से सूख जाएगा और ठीक तरह से स्मज नहीं होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    अपना मीडियम आइशैडो शेड लें और इसे पूरी पलक के ऊपर लगाएं। हालांकि, कलर को अपनी आइब्रो तक ऊपर तक ले जाने की बजाय, जब आप अपनी पलक के प्राकृतिक क्रीज पर पहुंच जाएं तो रुक जाएं।[2]
    • एक डोम शेप का आइशैडो ब्रश अपनी पूरी पलक पर कल लगाने के लिए परफेक्ट होता है।
    • इसके अलावा, आपको अपनी आंखों के अंदरूनी कोनों के ठीक पहले रुक जाना है, क्योंकि यहीं पर आपका हाइलाइटर जाता है।
    • जैसे, यदि आपने एक ब्राउन पैलेट का उपयोग किया है जिसमें एक डार्क एस्प्रेसो, एक वॉर्म हनी और एक शिमरी गोल्ड शामिल है, तो आप पूरी पलक पर हनी कलर उपयोग करेंगी।
    • अपने लिए एक सही कलर चुनने के लिए, सोचकर देखें कि कौन सा कलर आपके आँखों के कलर और स्किन टोन को कॉम्प्लिमेंट करता है। जैसे, ग्रीन आइ खासतौर से ग्रे या प्लम स्मोकी आइ के साथ में अच्छी दिखती हैं, जबकि नीली आँखें गोल्ड या कॉपर के साथ अच्छी दिखती है। ब्राउन आँखें नेवी और ग्रे के शेड के साथ में अच्छी दिखती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    अपनी आंखों के अंदरूनी कोने और अपनी भौंहों के नीचे सबसे हल्के कलर को लगाएं: पैलेट में मौजूद सबसे हल्के रंग को हाइलाइटर के रूप में जाना जाता है। एक आइशैडो ब्रश की मदद से हाइलाइटर को अपनी ऊपरी और निचली पलकों के अंदरूनी कोने पर लगाएं। इसे अपनी भौंहों के ठीक नीचे भी, अपनी आइब्रो की शुरुआत से लेकर दूसरे सिरे तक फैलाएं। फिर हाइलाइटर को अपने मिडिल शेड में ब्लेंड करने के लिए फ्लफी आईशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें।[3]
    • एक छोटा, फ्लैट ब्रश आपकी आंखों के अंदरूनी कोनों पर आईशैडो लगाने के लिए बहुत अच्छा होता है, लेकिन आप चाहें तो उसी ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आपने मीडियम शेड के लिए किया था। नए शेड का इस्तेमाल करने से पहले पुराने रंग को हटाने के लिए बस एक कपड़े का उपयोग करना सुनिश्चित करें।
    • यदि आप ऊपर से ब्राउन पैलेट का उपयोग कर रही हैं, तो इसे वॉर्म हनी शेड होना चाहिए।
    • अपने आइशैडो को लगाने की सही जगह का पता लगाना, स्मोकी आइ लुक पाने का सबसे मुश्किल भाग है, क्योंकि हर किसी की आँखों का शेप अलग होता है। बस प्रैक्टिस करते जाएँ और परफेक्ट लुक तैयार करना सीखें!
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    सबसे डार्क कलर को अपनी आँखों के बाहरी कोने पर लगाना शुरू करें: अपनी आँखों के बाहरी ओर से शुरुआत करके, सबसे डार्क कलर को एक ‘C’ शेप में लगाएँ। डार्क कलर को आपकी लैश लाइन के आधे नीचे तक, बाहर कोने तक और आपकी आइलिड की क्रीज़ पर करीब आधे नीचे तक जाना चाहिए। जब भी आपको और डार्क शैडो लगाने की जरूरत महसूस हो, अपनी आँख के बाहरी कोने से शुरू करें और उसे अंदर की ओर या ऊपर की ओर मिला लें। सबसे अच्छे परिणामों के लिए, सारे प्रॉडक्ट को एक बार में लगाने के बजाय पतले कोट के साथ आगे बढ़ें।[4]
    • क्रीज़ पर कलर लगाने के लिए एक छोटा, सपाट ब्रश अच्छा होता है, हालाँकि आप ऐसे एक अधिक फ़्लफी ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका सिरा दबा हुआ हो।
    • शैडो को बहुत गहरा होने तक न लगाएं। आपकी आंखों के आकार के आधार पर, पलक के भीतरी तीसरे या बीच पर जरा भी डार्क शेड नहीं रहना चाहिए। ये आपकी आँखों को खुला हुआ और ब्राइट दिखाने में मदद करेगा।
    • ब्राउन पैलेट में, ये डार्क एस्प्रेसो कलर होना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    आंख के बाहरी कोने से क्रीज के साथ अंदर की ओर एक आईशैडो ब्रश को घुमाएँ, फिर अपनी आइलिड के निचले भाग के साथ में और ब्रो बोन तक ऊपर तक घुमाएँ। तब तक ब्लेंड करते रहें जब तक कि शैडो धीरे-धीरे सबसे गहरे रंग से आपकी त्वचा की टोन तक बिना किसी स्पष्ट या तेज रेखाओं के हल्का न पड़ जाए। पूरी तरह से ब्लेन्डेड आइशैडो लुक मिलने में थोड़ा समय लगेगा, इसलिए धैर्य रखें।[5]
    • ऊपर ब्रो बोन तक पूरा और अपनी पलक के बाहरी कोने से लेकर भीतरी कोने तक ब्लेंड करें।
    • यदि आवश्यक हो, तो आप इसे करते समय अधिक रंग लगा सकते हैं।
    • यदि आपके पास एक अलग ब्लेंडिंग ब्रश नहीं है, तो ब्लेंड करने से पहले ब्रश से सभी रंग निकालने के लिए एक कपड़े का उपयोग करें ताकि आप कलर्स को ट्रांसफर करने से बच जाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    अगर आप चाहें तो अपनी लैश लाइन के साथ में डार्क आइलाइनर लगाएँ: अपनी स्मोकी आइ को ज्यादा ड्रामेटिक बनाने के लिए, पेंसिल, क्रीम या लिक्विड आइलाइनर को लैश लाइन के अंदरूनी कोने से लेकर अपनी आँख के बाहरी कोने तक लगाएँ। एक कैट आइ बनाने के लिए, जिसे अक्सर स्मोकी आइ के साथ में किया जाता है, अपनी आँख के बाहरी कोने पर एक छोटा सा ऊपर की ओर, अपनी आइब्रो की बाहरी किनार की तरफ पॉइंट किए हुए फ्लिक एड करें।
    • एक स्मजी लुक के लिए, अपनी लैश लाइन के ऊपर पूरे में एक मोटी लाइन बनाएँ और फिर लाइन को स्मज या ब्लर करने के लिए अपनी उँगलियों के सिरों का या एक छोटे आइशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें।
    • अपनी स्मोकी आइ को और ड्रामेटिक बनाने के लिए, अपनी अपनी आँखों को टाइटलाइन करें। इस तकनीक में, आंखों के अंदरूनी किनारे पर एक रेखा खींचने के लिए आईलाइनर का उपयोग किया जाता है, जो ऊपरी पलकों के ठीक नीचे और निचली पलकों के ऊपर स्थित होता है। यह कुछ लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इसके लिए आईलाइनर को आंखों की पुतली के बहुत करीब लगाना पड़ता है।
    • अपनी निचली लैश लाइन के साथ लाइन खींचने के लिए, या तो आईलाइनर लगाएं या फिर अपनी पलकों के साथ कुछ डार्क शैडो लगाने के लिए एक एंगल वाले (झुके हुए) ब्रश का उपयोग करें। बेहतर होगा कि आप अपनी निचली लैश लाइन के बाहरी आधे हिस्से पर डार्क शैडो कलर लगाएं, ताकि यह आपकी ऊपरी पलक पर मौजूद डार्क कलर के जैसा दिखाई दे।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    अपनी लैश को डिफ़ाइन करने के लिए मस्कारा लगाएँ: लैश को डिफ़ाइन करने के लिए अपने ब्रश को अपनी लैश के बीच में थोड़ा सा तिरछा करते हुए, आराम से अपना मस्कारा को लगाएँ। इकट्ठा होने से रोकने और कोई भी अप्राकृतिक अपीयरेंस बनने से बचने के लिए दो कोट से ज्यादा न एड करें। अपनी निचली लैश पर भी एक सिंगल कोट लगाएँ।
    • अपनी आँखों को बड़ा और ज्यादा खुला दिखाने के लिए अपनी लैश को कर्ल करके देखें। और ड्रामेटिक, लंबे समय तक बने रहने वाले कर्ल पाने के लिए पहले आप अपने कर्लर को एक ब्लोड्रायर से भी गरम कर सकते हैं।
    • अपने मस्कारा को हर 2 से 3 महीने में बदलें। जब ये सूखना शुरू होता है, ये आपके लगाए रहने पर पपड़ी बनकर निकल सकता है, जो आपकी आँखों को परेशानी दे सकता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 किसी भी नीचे...
    किसी भी नीचे गिरे आइशैडो या मस्कारा को साफ कर दें: अगर जरा सा आइशैडो या मस्कारा आपके गालों पर, आपकी आँखों के नीचे गिर जाता है, एक बड़े, फ़्लफ़ी ब्रश का इस्तेमाल करके उसे क्विक, ब्रॉड स्ट्रोक्स में साफ कर दें। अगर आपका जरा सा भी मस्कारा आपकी आइलिड या गालों के साथ में फैल जाता है, तो उसे हटाने के लिए मेकअप रिमूवर में भीगे एक क्यू-टिप का इस्तेमाल करें और फिर आपके द्वारा हटाए गए अतिरिक्त मेकअप को ठीक करने के लिए स्मजिंग ब्रश का इस्तेमाल करें।[6]
    • जब आपका काम हो जाए, तो आप अपनी स्मोकी आँखें दिखाने के लिए तैयार होंगे!
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक ड्रामेटिक स्मोकी आइ तैयार करना (Creating a Dramatic Smokey Eye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आईशैडो प्राइमर का एक पतला कोट लगाएं:
    आईशैडो प्राइमर इसलिए अच्छा होता है, क्योंकि ये आपके आइशैडो को अपनी जगह पर रखने में मदद करता है, जिससे एक लॉन्ग लास्टिंग लुक मिल जाता है। इसके साथ ही, आप अधिक इंटेन्स कलर मिल जाएगा, और कलर और भी स्मूद तरीके से फैलेगा, जिससे इसे ब्लेन्ड कर आसान हो जाएगा।[7]
    • यदि आपके पास आईशैडो प्राइमर नहीं है, तो आप रेगुलर फेस प्राइमर का उपयोग करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    सबसे हल्के कलर को अपनी आँखों के अंदर और अपनी ब्रो के नीचे लगाएँ: सबसे हल्के कलर, जिसे हाइलाइटर भी बोला जाता है, को अपनी आँख के अंदरूनी कोने पर लगाने के लिए एक छोटे आइशैडो ब्रश का इस्तेमाल करें। फिर, हाइलाइटर को अपनी आइब्रो के ठीक नीचे, क्रीज़ के ठीक ऊपर भी लगाएँ।
    • अगर आपको ठीक लगे, तो आप अपनी आँखों के ठीक नीचे, अंदरूनी कोने पर भी जरा सा हाइलाइटर लगा सकते हैं। ये आपकी आँखों को बड़ा और ज्यादा खुला दिखाएगा।
    • ये कलर एक शिमरी शेड, एक पेस्टल ह्यू या एक कलर, जो आपकी नेचुरल स्किन टोन से मेल खाता होगा, हो सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    अपने सबसे डार्क कलर को अपनी अपर और लोअर लैशलाइन के साथ में ब्लेन्ड करें: अपने सबसे डार्क आइशैडो को लें और अपने ब्रश का इस्तेमाल अपनी ऊपरी लैश लाइन पर पूरे में इसे फैलाने के लिए करें। डार्क शेड को ब्लेन्ड करने के लिए अपने ब्रश को ऊपर अपनी क्रीज़ की ओर स्वर्ल करें।
    • आपके आइशैडो को आपकी लैश की रुट्स के नजदीक सबसे ज्यादा डार्क होना चाहिए, खासतौर से बाहरी कोने पर और फिर अपनी क्रीज़ की ओर ऊपर की तरफ ब्लेन्ड करें।
    • निचली लैश लाइन पर जरा सा डार्क कलर लगाएँ, लेकिन केवल बाहरी किनार के नजदीक लगाएँ। एक छोटे, तिरछे या फ्लैट ब्रश का इस्तेमाल करके आइशैडो को अपनी निचली लैश के साथ में करीब आधे में फैलाएँ।
    • आप ब्लैक, डार्क ब्राउन, फॉरेस्ट ग्रीन, प्लम या नेवी ब्लू को अपने सबसे डार्क शेड की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    अपनी आइलिड के सेंटर के साथ में अपनी मिडिल टोन को एड करें: अपने आइशैडो के मीडियम शेड को लें, जिसे कभी कभी ट्रांजिशन शेड (transition shade) कहा जाता है और अपनी आइलिड पर आधा ऊपर से शुरुआत करके इसे लगाएँ। मिडिल कलर को ऊपर, अपनी क्रीज़ की ओर लगाएँ और उसे इस तरह से ब्लेन्ड करें, ताकि ये सबसे डार्क शेड के साथ में एक ओम्ब्रे इफेक्ट (ombre effect) तैयार हो जाता है।[8]
    • इस कलर को आप ऊपर की ओर अपनी क्रीज़ के आगे तक और अपने हाइलाइटर में ब्लेन्ड कर सकती हैं। यहाँ पर आपको अपनी लैश से लेकर अपनी ब्रो तक जाते हुए धीरे धीरे हल्के करते जाना है।
    • आप चाहें तो डार्क शैडो को आपकी निचली लैश लाइन के साथ में ब्लेन्ड करने के लिए इस मिडिल शेड को भी जरा सा इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो इसे आप अपनी निचली लैश पर, अंदरूनी कोने तक पूरे में भी एड कर सकती हैं। अगर आप ऐसा करती हैं, तो आपको अपनी निचली आइलैश पर आइलाइनर लगाने की जरूरत नहीं होती।
    • ये कलर गोल्ड, लाइट ग्रे, या पीच भी हो सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    एक छोटा, फ़्लफ़ी ब्लेंडिंग ब्रश लें और इसे एक सॉफ्ट, ब्रॉड स्ट्रोक्स में स्वीप करके अपनी लिड पर उन जगहों पर लगाएँ, जहां पर आइशैडो के अलग अलग शेड्स मिलते हैं। जब तक कि आपको कलर के बीच में कोई भी तेज लाइन दिखना बंद न हो जाए, तब तक इसी तरह से स्वीप करना और स्वर्ल करना जारी रखें।[9]
    • सुनिश्चित करें कि आपकी लैश लाइन आपकी आइलिड का सबसे डार्क भाग है और अगर जरूरत पड़े, तो ऊपर की ओर ब्लेन्ड करते हुए सबसे डार्क शैडो को थोड़ा और अपनी लैश लाइन पर लगाएँ।
    • अपनी आँख की बाहरी किनार की ओर ब्लेन्ड करें, ताकि आपकी शैडो आपकी नेचुरल स्किन टोन में आराम से फेड हो जाए। ठीक ऐसा ही आपकी आँखों के नीचे लगाए गए कलर के लिए भी किया जाना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    एक अल्ट्रा ड्रामेटिक स्मोकी आइ लुक के लिए, एक स्मज्ड आइलाइनर लुक (smudged eyeliner look) यूज करना अच्छा होता है। केवल अपनी ऊपरी लैश लाइन पर एक मोटी लाइन बनाने के लिए एक चंकी आइलाइनर पेंसिल इस्तेमाल करें। फिर, किनारों को बाहर की ओर ब्लर करने के लिए अपने मेकअप ब्रश का या उँगलियों के सिरों का इस्तेमाल करें।[10]
    • एक्सट्रा डार्कनेस एड करने के लिए अपनी आँखों की रिम के अंदर टाइटलाइन ट्रिक आज़माएँ: ऐसा करने के लिए, अपनी पलक के एक भाग पर, जो अपनी पुतली के सबसे नजदीक ही, आपकी ऊपरी आइलैश के ठीक नीचे एक लाइन ड्रॉ करें,।
    • अगर आप अपनी निचली लैश पर आइलाइन एड करते हैं, तो केवल इसे उतना ही आगे ले जाएँ, जहां डार्क कलर आपकी निचले लैश पर जाए। हालांकि, लाइन के सिरों को दबाना न भूलें और उसे शैडो में ब्लेन्ड करें, ताकि ये कलर के साथ में बहुत ज्यादा भी अलग सा न नजर आए।
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to मेकअप के साथ आँखों को स्मोकी लुक दें (Smokey Eyes Makeup Tips)
    अपना मस्कारा लगाएँ: अपनी आइलिड पर जाने से बचाते हुए, अपने मस्कारा को आराम से लगाएँ। ब्रश को लैश के बीच में थोड़ा हिलाएँ, ताकि उन्हें अलग करने और डिफ़ाइन करने में मदद मिले। मस्कारा के दो कोट से ज्यादा न लगाएँ, क्योंकि आपको अपनी लैश पर इसे बेकार में जमा नहीं करना है। इसे पहले अपनी ऊपरी लैश पर लगाएँ और फिर निचली लैश पर जल्दी से एक हल्का कोट लगाएँ।[11]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने गालों पर...
    अपने गालों पर मौजूद अतिरिक्त मेकअप को साफ कर दें: अगर जरा सा भी आइशैडो या मस्कारा आपके गालों पर गिर गया है, तो उसे एक बड़े मेकअप ब्रश से पोंछकर हटा दें। अपनी त्वचा पर दाग लगने से बचने के लिए बड़े, तेज स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करें। अगर आप से गलती से आपका आइशैडो फैल जाता है, तो मेकअप को हटाने के लिए मेकअप रिमूवर में भीगी एक कॉटन स्वेब का इस्तेमाल करें, और फिर अपने ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करके अपने मेकअप में मौजूद किसी भी लाइन को फिक्स कर दें।[12]

सलाह

  • लूज पाउडर का इस्तेमाल करने से आपको सबसे अच्छी मिक्स करने की क्षमता मिल जाती है, जो शानदार स्मोकी आंखें बनाने के लिए आवश्यक है। हालांकि, लूज पाउडर में बहुत अधिक "गिरता" या निकलता है, जिसका मतलब है कि पाउडर आपके गालों और चेहरे पर गिर सकता है। बाहर जाने से पहले किसी भी निकले हुए पाउडर को साफ करना सुनिश्चित करें।
  • शुरू करने से पहले एक आई कंसीलर लगाने और पाउडर लगाने पर विचार करें, क्योंकि ये डार्क स्टाइल आपके डार्क सर्कल्स को बढ़ा सकता है।
  • यदि आप आंख के बाहर एक पैनी किनार चाहती हैं, तो स्टैंसिल टेम्प्लेट बनाने के लिए कुछ टेप का उपयोग करें और जब यह हो जाए तो इसे धीरे से छीलकर निकाल लें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Camille Sanghera
सहयोगी लेखक द्वारा:
ब्यूटी प्रोफेशनल
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Camille Sanghera. केमिली संघिरा, ब्रिटिश कोलंबिया स्थित लैश एन्वी कॉस्मेटिक्स और एसेवे ब्यूटी की मालिक हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 2014 में की थी। यह आर्टिकल ६,५७५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?