कैसे मशहूर सेलिब्रिटीज़ से कॉन्टेक्ट करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपने फ़ेवरिट मूवी स्टार, गायक या एक्टिंग परफ़ॉर्मर से यह बताने के लिए संपर्क करना चाहते हैं कि आप उनके काम के कितने बड़े प्रशंसक हैं? या हो सकता है कि आप ऑटोग्राफ़ कलेक्शन शुरू करने वाले हों? मशहूर लोगों से मिलना या संपर्क करना, उनके बिज़ी शिड्यूल और उनकी व्यक्तिगत प्राइवेसी की स्ट्रॉंग इच्छा के कारण, मुश्किल हो सकता है। मगर थोड़ी सी मेहनत करके और हल्की फुलकी रिसर्च करके, सेलिब्रिटीज़ से, ऑनलाइन तरीकों से, फ़िजिकल डाक से, और एजेंट्स/पब्लिसिस्ट्स के जरिये से संपर्क कर पाना संभव होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ऑनलाइन सर्विसेज़ का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फ़ेवरिट सेलिब्रिटी का ट्विट्टर चेक करिए:
    एक ट्विट्टर अकाउंट बनाइये और अपने फ़ेवरिट सेलिब्रिटी को फॉलो करिए। @ सिंबल के बाद उनके अकाउंट का नाम डाल कर उन्हें डायरेक्टली ट्वीट करिए। वे आपके ट्वीट को देखें इसकी संभावना को बढ़ाने के लिए कि उन टैग्स का इस्तेमाल करिए जो आपकी सेलिब्रिटी इस्तेमाल कर रही हो।
    • उन ट्विट्टर अकाउंट्स को फॉलो करिए जिन्हें आपकी सेलिब्रिटी फॉलो करती है। ऐसा करने से हो सकता है कि आपके ट्वीट और अधिक विज़िबल हो जाएँ। इन अकाउंट्स से कनेक्ट होने की भी कोशिश करिए। हो सकता है कि वे सेलिब्रिटी से आपकी सिफ़ारिश भी कर दें।
    • यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि आप सेलिब्रिटी के वेरिफ़ाइड अकाउंट को ही फॉलो कर रहे हों। यह अकाउंट नाम के आगे एक नीले चेकमार्क द्वारा इंडिकेट किया जाता है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सेलिब्रिटी से फ़ेसबुक के जरिये से संपर्क करिए:
    अगर आप कर सकें, तब सेलिब्रिटी को फ़ेसबुक में फ़्रेंड के रूप में ऐड कर लीजिये। वरना उनके पेज को "like" करिए। अनेक सेलिब्रिटीज़ इस प्लेटफ़ॉर्म पर प्राइवेट मेसेजिंग को ऑफ कर देते हैं, मगर बहुत से मामलों में आप तब भी उनकी वॉल (wall) पर पोस्ट करके, उनसे कम्युनिकेट कर सकते हैं। अगर आप प्राइवेट मेसेजेज़ भेज सकते हों, तब मित्रवत, शिष्टता से, उनसे कॉन्टेक्ट करने के लिए निवेदन करिए।
    • अपने मेसेज में सम्मान के साथ सेलिब्रिटी को बताइये कि आप उनके बारे में क्या महसूस करते हैं और वे आपके लिए महत्वपूर्ण क्यों हैं। अपने मेसेज को पर्सनल बनाने से इसकी संभावना बढ़ जाएगी कि आपसे कॉन्टेक्ट किया जाये।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 इन्स्टाग्राम पर अपनी...
    इन्स्टाग्राम पर अपनी सेलिब्रिटी का ध्यान आकर्षित करिए: हालांकि कुछ सेलीब्रिटीज़ प्राइवेट मेसेजिंग को डिसेबल कर देती हैं मगर डायरेक्ट मेसेज भेजने की कोशिश करने में कोई हर्ज नहीं है। पता नहीं कब कोई सेलिब्रिटी किसी कमेन्ट पर रिस्पोंड कर ही दे।
    • आपने सेलिब्रिटी के इन्स्टाग्राम पर जैसे फ़ोटो देखी हैं, वैसी ही फ़ोटो आप भी अपलोड करिए। शेयर्ड इन्टरेस्ट की पिक्चर्स के जरिये से सेलिब्रिटी से कनेक्ट होइए।
    • अपनी अपलोड की हुई फ़ोटोज़ में सेलिब्रिटी को हैशटैग करिए या उसी हैशटैग का इस्तेमाल करिए जो आपकी सेलिब्रिटी ने किया है। मगर, बहुत अधिक हैश टैग मत करिए, क्योंकि उससे आप ओवर एसर्टिव तथा घिनौने लगने लगेंगे।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सेलिब्रिटीज़ से उनकी...
    सेलिब्रिटीज़ से उनकी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये से कॉन्टेक्ट करिए: आधिकारिक फैन या सेलिब्रिटी वेबसाइट्स में मेसेज बोर्ड्स हो सकते हैं जो सेलिब्रिटीज़ पढ़ती होंगी और जिन पर कमेन्ट करती होंगी। अपनी सेलिब्रिटी तक पहुँचने और उनसे रिसपोन्स पाने के लिए इस तरह की कम्यूनिटी ऑनलाइन स्पेसेज़ में पोस्ट करिए।[४]
    • साइट पर, दूसरे वेबसाइट मेंबर्स के लिए सेलिब्रिटी के हाल के पोस्ट्स तथा रिसपोन्सेज़ को देखिये। एक्टिविटी का नहीं होना इस बात का एक अच्छा संकेत है कि आपके कॉन्टेक्ट करने की संभावना बहुत कम है। इन केसेज़ में, दूसरे प्लेटफॉर्म्स के जरिये से सेलिब्रिटी से कॉन्टेक्ट करिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उन प्लेटफॉर्म्स को...
    उन प्लेटफॉर्म्स को इन्वेस्टिगेट करिए जो आपकी सेलिब्रिटी इस्तेमाल करती है: उन प्लेटफॉर्म्स को टार्गेट करिए जिन पर आपकी सेलिब्रिटी सबसे अधिक एक्टिव हो। यह देखने के लिए कि क्या उन्होंने दूसरे यूज़र्स को रिस्पोंड किया है, उनकी यूज़ेज हिस्टरी को चेक करिए। विशेषकर, ट्विट्टर एक ऐसा लोकप्रिय प्लेटफ़ॉर्म है जहां पर यूज़र्स को अक्सर अपनी फ़ेवरिट सेलिब्रिटीज़ से "shout out" मिल जाता है।
    • अगर आप नोटिस करते हैं कि आपका स्टार अपने फैंस से इंटरएक्ट करने के लिए किसी खास प्लेटफ़ॉर्म का या तो बहुत कम इस्तेमाल करता है, या नहीं ही करता है, तब अपने प्रयासों को वहाँ पर फ़ोकस करिए, जहां पर वो अधिक एक्टिव हो।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 सेलिब्रिटी को लगातार,...
    सेलिब्रिटी को लगातार, मगर सम्मान के साथ मेसेज भेजते रहिए: सेलिब्रिटी के लिए अपनी भावनाओं को एक्स्प्रेस करते हुये एक विचारपूर्ण मेसेज लिखिए। अपने मेसेज में एक पर्सनलाइज्ड रिसपोन्स के लिए निवेदन करिए। कुछ समय बीत जाने के बाद, फॉलो अप मेसेज भेजिये।
    • इस बात को समझने की कोशिश करिए कि यह व्यक्ति वास्तव में आपको नहीं जानता है, हालांकि आपको ऐसा लग सकता है कि आप उनको अच्छी तरह से जानते हैं।
    • मेसेज भेजने के दो हफ्ते से एक महीने बाद, फॉलो-अप मेसेज भेजिये। अपने पिछले मेसेज को समराइज़ करिए। फिर से कहिए कि आप रिसपोन्स पाना चाहते हैं।
    • महीने दो या तीन से अधिक फॉलो अप मेसेज मत भेजिएगा। इससे अधिक मेसेज भेजने से लग सकता है कि आप ज़बरदस्ती कर रहे हैं, हालांकि इसको मज़ाक में भी लिया जा सकता है। इस बारे में अच्छी तरह से सोच विचार कर निर्णय लीजिये।[५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 मेसेजेज़ में स्पष्ट और संक्षेप में लिखिए:
    ऐसे मेसेज जो बहुत लंबे होते हैं, या जिनमें बिना मतलब के बात को लंबा खींचा जाता है, उन पर ध्यान नहीं भी दिया जा सकता है। विशेष अनुभवों पर फ़ोकस करिए, जैसे कि जब आपने उसको पहली बार लाइव देखा, तब वह पल, जब आपने समझा कि आप सेलिब्रिटी के काम को कितना एप्रीशिएट करते हैं।
    • अपनी सेलिब्रिटी को एक युनीक और एंगेजिंग मेसेज लिखिए। उस इम्पैक्ट के बारे में बताइये, जो उन्होंने आपके जीवन पर डाला है। बचपन की कोई संबंधित कहानी भी उसमें शामिल कर दीजिये। इससे आप दूसरे फ़ैन्स की भीड़ से अलग खड़े नज़र आएंगे।
    • रिसपोन्स के लिए, इस प्रकार की, एक संक्षिप्त रिक्वेस्ट लिखना मत भूलिएगा, “अगर आप अपने हस्ताक्षर के साथ मुझे एक छोटा पर्सनल मेसेज भेजेंगे तब उसके लिए सचमुच बहुत आभारी रहूँगा।”[६]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अनेक भिन्न प्लेटफॉर्म्स से मेसेज भेजिये:
    जब आप इसकी कोशिश कर रहे हों, तब आपको सेंसिटिव होना चाहिए। कुछ केसेज़ में, सेलिब्रिटी को उनके सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अकाउंट्स से ढेरों मेसेज भेजना बहुत आक्रामक भी समझा जा सकता है। आप पहले किन्हीं दो प्लेटफॉर्म्स पर ट्राई कर सकते है, उसके बाद किन्हीं दूसरे दो पर, और इनके बीच अदला-बदली कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फ़ैन कम्यूनिटी ईवेंट्स में हिस्सा लीजिये:
    फ़ैन कम्युनिटीज़, अक्सर अपनी सेलिब्रिटी के विशेष दिनों, जैसे उसके जन्मदिन पर या उसकी किसी बड़ी रिलीज़ के दिन गिफ़्ट्स देती हैं। इन एक्टिविटीज़ में जॉइन करने से आप अपनी सेलिब्रिटी के और निकट कॉन्टेक्ट में आ सकते हैं।
    • अपनी सेलिब्रिटी को देने के लिए कुछ गिफ़्ट आइडियाज़ जिनकी आप सलाह दे सकते हैं, उनमें हो सकते हैं, कोलाजेज़, गिफ़्ट बास्केट्स, हाथ से बनाए हुये क्राफ़्ट्स, आदि।
    • प्रश्न और उत्तर (क्यू&ए) ईवेंट्स। एंगेजिंग प्रश्न सोचिए और उन्हें सबमिट करने के लिए ईवेंट के डाइरेक्शन्स को फॉलो करिए।
    • गिफ़्ट देने या किसी विशेष ईवेंट के सेलिब्रेशन की शुरुआत ऐसा कुछ पोस्ट करके करिए, "ए साथियों, मुझे लगा कि उनका जन्मदिन आने वाला है, और मैंने सोचा कि हम लोगों को उसके लिए कुछ बढ़िया करना चाहिए।"
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 रिसपोन्स के लिए धैर्यपूर्वक इंतज़ार करिए:
    यह सेलिब्रिटी पर निर्भर करता है कि उनको प्रतिदिन दर्जनों मेसेज मिलते हैं या हजारों। सेलिब्रिटी या या उनके पब्लिसिस्ट को उन सभी मेसेजेज़ को देखने और आपके मेसेज तक पहुँचने में कुछ समय लग सकता है।[७]
    • जब तक आप इंतज़ार कर रहे हैं, फ़ैन कम्यूनिटी एक्टिविटीज़ को जॉइन कर लीजिये। इनके ज़रिये से, शायद आपको मीट और ग्रीट या दूसरे कॉन्टेक्ट अवसरों का पता चल सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

सेलिब्रिटीज़ से फ़िजिकल मेल के ज़रिये से कनेक्ट होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनके एड्रेस का पता लगाइए:
    फ़ैनमेल के लिए एड्रेसेज़ आम तौर पर सेलिब्रिटीज़ की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल सकता है। ऐसी कुछ विशेष, पे टू यूज़ डायरेक्टरीज़ होती हैं जिनमें मशहूर लोगों की कॉन्टेक्ट जानकारी होती है। इस जानकारी में अक्सर यह भी दिया हुआ होता है कि उनको रिप्रेजेंट करने वाले मैनेजमेंट में कौन लोग हैं, जैसे कि उनके पब्लिसिस्ट, रिप्रेज़ेंटिंग कंपनीज़ आदि।[८]
    • आप एक सीधे सादे “fan mail for John Doe” जैसे ऑनलाइन कीवर्ड सर्च से एक उचित मेलिंग एड्रेस का पता लगा सकते हैं।
    • अधिकांश मामलों में पे टू यूज़ सेलिब्रिटी डायरेक्टरीज़ अफोर्डेबल (affordable) होती हैं और इनके कारण आपकी रिस्पोंस पाने की संभावना बहुत अदजीक बढ़ सकती है। इनको आप "celebrity contact directories/service" जैसे कीवर्ड सर्च से खोज सकते हैं।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक पत्र लिखिए:...
    एक पत्र लिखिए: वह पत्र जिसे हाथ से लिखा जाएगा, उसका प्रभाव निश्चित ही अधिक होगा। अपनी सबसे बढ़िया हैंडराइटिंग का इस्तेमाल करिए। पत्र के ओवरऑल एपियरेंस को सुधारने के लिए कोशिश करिए कि पत्र को लिखने में कोई ग़लती न हो। पत्र में उन खास बातों को बताइये, जो आपको उस सेलिब्रिटी के बारे में अच्छी लगती हैं। सेलिब्रिटी से निवेदन करिए कि आपको एक छोटा सा जवाब दे दे।
    • आप उसमें ऐसा कुछ शामिल करना चाहेंगे जिस पर ऑटोग्राफ़ दिया जा सके, जैसे कि आपकी या सेलिब्रिटी की फ़ोटो, किसी मैगज़ीन की क्लिपिंग जिसमें सेलिब्रिटी के साथ इंटरव्यू हो आदि।
    • सेलिब्रिटी के लिए चीज़ों को जितना आसान कर सकें उतना कर दीजिए। पत्र के साथ एक प्री पेड और पहले से एड्रेस लिखा हुआ एनवेलोप भी रख दीजिये।[१०]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पत्र भेजिये:
    पत्र पर एड्रेस लिखिए और ज़रूरी पोस्टेज लगा कर उसे भेज दीजिये। अगर आपको नहीं पता हो कि कितना पोस्टेज लगाना है, तब उसको अपने स्थानीय पोस्ट ऑफिस ले जाइए जहां पर वो लोग आपको उसके लिए ज़रूरी पोस्टेज बता सकते हैं। अपने पत्र को जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी भेज दीजिये, ताकि आपके सेलिब्रिटी को वह मिल सके और वो उसका जवाब दे सके।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इंतज़ार करते समय...
    इंतज़ार करते समय अपनी सेलिब्रिटी के बारे में समाचारों से अवगत रहिए: आप नहीं जानते कि जिस सेलिब्रिटी से कॉन्टेक्ट करने में आपकी दिलचस्पी है वो कब ऑनलाइन सवाल-जवाब सेशन होल्ड करेगी। हो सकता है कि आपने जो मुद्दा उठाया हो, उसके बारे में वे अपनी आधिकारिक वेबसाइट के मेसेज बोर्ड पर रिस्पोंड भी करें। जब आप अपने पत्र के जवाब का इंतज़ार कर रहे हों, तब कॉन्टेक्ट की अपनी संभावनाओं को बढ़ाने के लिए फ़ैन कम्युनिटीज़ के साथ एंगेज्ड रहिए।[११]
विधि 3
विधि 3 का 3:

उनके एजेंट्स, मैनेजर्स या पब्लिसिस्ट्स के ज़रिये सेलिब्रिटीज़ तक पहुँचना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेलिब्रिटीज़ तक उनके...
    सेलिब्रिटीज़ तक उनके एजेंट या पब्लिसिस्ट के ज़रिये से पहुंचिए: आप अनेक कारणों से सेलिब्रिटी तक पहुँचना चाह सकते हैं: उस व्यक्ति से मिलने का अवसर पाने के लिए, किसी चीज़ पर उनका ऑटोग्राफ़ लेने के लिए, या किसी व्यापारिक कारण से जैसे कि एडवरटाइज़ करने के अवसरों के बारे में डिस्कस करने के लिए। सामान्यतः सेलिब्रिटीज़ अपनी बिज़नेस डील्स को सीधे नहीं हैंडल करते हैं; इसलिए सेलिब्रिटीज़ को एपीयरेंस, कंसर्ट, एंडोर्सेमेंट, मूवी, या ऐसी ही गतिविधियों के के लिए बुक करने के लिए एजेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। पब्लिक से संबंधित चीज़ों, जैसे कि मैगज़ीन आर्टिकल्स, ब्लॉग, तथा इंटरव्यू के लिए पब्लिसिस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
    • एजेंट, मैनेजर तथा पब्लिसिस्ट्स, इन सबका अपना अपना क्षेत्र होता है जिसमें ये किसी सेलिब्रिटी को रिप्रेजेंट करते हैं। ये लोग सेलिब्रिटी के बिज़नेस तथा इमेज पक्ष को हैंडल करते हैं। इन रिप्रेजेंटेटिव्स से संपर्क करने के कुछ अलग तरीके हैं।
    • मैनेजर का काम कैरियर गाइडेंस तथा सलाह देने का होता है, और एजेंट के साथ (और सेलिब्रिटी के साथ) उन्हें अपने क्लायंट द्वारा निर्मित किसी भी डील को साइन ऑफ करना होता है।
    • सबसे बढ़िया तरीका है कि इसे ईमेल के ज़रिये किया जाये, और सेलिब्रिटीज़ के साथ अधिकांश डील्स इसी तरह की जाती हैं। ईमेल्स से पेपर ट्रेल बनती है और रिप्रेज़ेंटेटिव्स का यही पसंदीदा तरीका है।
    • फ़ोन का रास्ता भी लिया जा सकता है, मगर यह पसंदीदा कोर्स ऑफ एक्शन नहीं होता है। इसके साथ ही यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि अनेक एजेंट्स के सहायक और गेटकीपर होते हैं, इसलिए संभावना यही है कि आप रिप्रेज़ेंटेटिव तक फ़ोन से नहीं पहुँच पाएंगे।
    • अगर किसी को कोई उत्पाद मुफ़्त में नहीं भेज रहे हैं तब स्नेल मेल से भेजना भी कोई फीज़िबल विकल्प नहीं। है। यहाँ तक कि ऐसा करने के लिए भी, आप चाहेंगे कि अपना उत्पाद भेजने से पहले, रिप्रेज़ेंटेटिव से ईमेल या फ़ोन से बातें कर लें।
    • यह ध्यान रख लीजिये कि रिप्रेज़ेंटेटिव्स तक केवल बिज़नेस या पब्लिसिटी इन्क्वायरी के लिए पहुंचा जाये, न कि फ़ैन मेल के लिए।
    • सेलिब्रिटीज़, रिप्रेज़ेंटेटिव्स को बहुत जल्दी-जल्दी बदल देती हैं। आप इन परिवर्तनों की जानकारी बुकिंग एजेंट इन्फो डेटाबेसेज़ से ले सकते हैं।
    • किसी भी सेलिब्रिटी का मैनेजर उनके कैरियर के हर पक्ष में इनवौल्व्ड होता है। हो सकता है कि कम मशहूर सेलिब्रिटीज़ के पास केवल मैनेजर होते हों। ये लोग आम तौर पर बहुत व्यस्त होते हैं, मगर आपको अपनी सेलिब्रिटी से कॉन्टेक्ट करने में मदद कर सकते हैं।
    • हालांकि सामान्यतः सेलिब्रिटी के पब्लिसिस्ट की बिज़नेस डील्स को एप्रूव करने में कोई बहुत भूमिका नहीं होती है, मगर वे यह सुनिश्चित करने के लिए टीम के कीमती भाग होते हैं, कि उनकी सेलिब्रिटी पब्लिक द्वारा अधिक से अधिक फ़ेवरेबली देखी जाये। जब आपको अपनी सेलिब्रिटी के ईवेंट्स या कंसर्ट्स के लिए फ़ैन या प्रेस पास की ज़रूरत होगी, तब आप इन्हीं लोगों से कॉन्टेक्ट करना चाहेंगे।
    • आप मैनेजर, एजेंट या पब्लिसिस्ट की जानकारी अपनी सेलिब्रिटी के फ़ेसबुक पेज से पा सकते हैं।
    • अपनी सेलिब्रिटी के इन्टरनेट मूवी डेटाबेस (IMDB) या विकिपीडिया पेज को देखिये। आपको अक्सर इन पेजों पर पब्लिसिस्ट या मैनेजमेंट कंपनी की जानकारी मिल सकती है। उसके बाद आप पब्लिसिस्ट या मैनेजमेंट कंपनी की कॉन्टेक्ट जानकारी ढूंढ सकते हैं।[१२]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक उचित मेसेज बनाइये:
    आपको जो जानकारी मिली है उसके आधार पर आप ईमेल या पत्र बना सकते हैं। आप शायद पत्र को दो भागों में बांटना चाहेंगे, एक पब्लिसिस्ट के लिए और दूसरा भाग सेलिब्रिटी के लिए। साफ-साफ और टू द पॉइंट बात बताइये। अपने कॉन्टेक्ट को साबित करने के लिए वापस मेसेज पाने का सीधा निवेदन करिए।
    • जब आप किसी पब्लिसिस्ट या मैनेजर आदि को एड्रेस कर रहे हों, तब आप शायद ऐसा कह सकेंगे, “हमें श्री फ़लाने से मिल पाने में सहायता देने के लिए धन्यवाद।”
    • जब उचित लगे, तब अपने मेसेज के साथ एक रिक्वेस्ट भी शामिल कर दीजिये। जैसे कि, किसी कंसर्ट के प्रोमोटर से, कंसर्ट के टिकट की और सेलिब्रिटी से मिलने के अवसर की मांग करना तो स्वाभाविक ही है।
    • कुछ सेलिब्रिटीज़ के पास अपने पब्लिक रिलेशन्स को मैनेज करने के लिया अनेक स्टाफ़ सदस्य जोते हैं। अगर आपके पास इनमें से कुछ की कॉन्टेक्ट जानकारी हो, तब उन सबको ट्राई करिए। इसकी संभावना कम ही है कि ये लोग जो फ़ैन मेल पढ़ते होंगे, उसकी आपस में चर्चा करेंगे।[१३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपना मेसेज भेजिये:
    आपको अपने मेसेज का जवाब मिलने में कुछ समय लग सकता है। कुछ मामलों में तो आपको “canned” रिस्पोंस मिल सकता है, जहां आपको पहले से बनाया हुआ कोई मेसेज मिल सकता है, जिसमें ऐसा कुछ लिखा हो सकता है, “सेलिब्रिटी अभी बहुत व्यस्त है इसलिए अभी आपके मेसेज को रिस्पोंड नहीं कर सकती है।”
    • जब पर्याप्त समय बीत जाये, जैसे कि कुछ हफ़्ते या एक महीना, तब उससे कॉन्टेक्ट करने का कोई दूसरा तरीका ट्राई करिए। ख़ुद को दूसरे फ़ैन्स से कुछ अलग बनाने का लक्ष्य रखिए, मगर बहुत ओवरबियरिंग मत बन जाइएगा।[१४]

सलाह

  • सेलिब्रिटीज़ अक्सर अपनी एजेंसीज़ तथा रेप्रेज़ेंटेशन बदल देती हैं। हो सकता है कि जो पता आपको इन्टरनेट पर या दूसरी पुस्तकों में मिले वो आउट ऑफ डेट हो।
  • डेस्टिनेशन के नीचे "Forwarding Service Requested" लिखिए या वापसी का एड्रेस लिखिए और आशा है कि पोस्ट ऑफिस आपका पत्र सेलिब्रिटी के वर्तमान एड्रेस पर भेज देगा। इसमें हालांकि आपको शायद कुछ फीस देनी हो सकती है।
  • अगर आपकी हैंडराइटिंग बुरी हो तब लेटर को टाइप करने में बुरा मत मानिएगा। मगर, इसको पर्सनलाइज़ करने के लिए, हो सकता है कि आप उसको हाथों से डेकोरेट करना चाहें।
  • जब आप मेसेज भेजें तब सेलिब्रिटी के साथ सम्मानपूर्ण रहिए। वे भी आपकी ही तरह मनुष्य हैं।

चेतावनी

  • किसी भी सेलिब्रिटी को न तो कॉल करिए, न लगातार पेस्टर (pester) करिए या न ही उसको स्टौक (stalk) करिए। अगर आपको एक या दो पत्रों के बाद भी जवाब न मिले, तब कुछ समय के लिए रुक जाइए। बार-बार की जाने वाली या अशिष्ट रिक्वेस्ट्स को हैरासमेंट (harassment) या अधिक गंभीर मामलों में स्टाकिंग (stalking) समझा जा सकता है।
  • ऐसी सर्विसेज़ जो दावा करती हैं कि आपको आपकी सेलिब्रिटी से मिलवा देंगी, दरअसल स्कैम हो सकती हैं। ऑनलाइन कंपनीज़ के बारे में सदैव इंवेस्टीगेट करिए और ऐसे कदम उठाइए जिनसे आपकी आइडेंटिटी चोरी होने से बच सके।
  • आपका मेसेज शायद बहुत सारे लोगों द्वारा देखा जाएगा, इसलिए न तो कुछ बहुत व्यक्तिगत कहिए और न ही कुछ ऐसा जो एंबेरेस करने वाला हो। व्यक्तिगत डिटेल्स देने से एजेंट आपका पत्र आगे बढ़ाने में हिचकिचाते हैं।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,१४१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: कला और मनोरंजन
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?