कैसे मनपसंद लड़की से पहली बार बात करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

शायद आपने पड़ोस में कोई लड़की देखी हो, और आप उसके पास जा कर बात करने के सपने देख रहे हों। अधिकतर, किसी के पास, पहली बार जा कर बात करना अपने आप में बहुत घबरा देने वाला अनुभव होता है; और इस पर अपनी नई चाहत जोड़िये, और बस आप शायद बिलकुल अनाड़ी बुद्धू बन जाएँ। हालांकि, कभी कभी परिणाम इस लायक होता है कि जोखिम ले ही लिया जाये।

विधि 1
विधि 1 का 1:

पहली बार उससे बात करना (Talking to Her the First Time)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आँखें मिलाइए:
    कुछ दिन उसकी नज़र में आने में लगाइए। हालांकि, उसे घूरिए मत; उसकी जगह, उसकी ओर चोरी-चोरी तब तक देखिये जब तक आपकी नज़रें न मिलें और वह आपको देखते हुये देख न ले। जब वह ऐसा करे, हल्के से मुस्कुराइए और पल भर को दूसरी ओर देखिये। आप शायद झेंपेंगे भी, जो कि और भी अच्छा है – झेंपने से लगेगा कि आप घबरा गए हैं, जो एक संकेत होता है कि वह आपको पसंद है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ठीक समय पर करिए:
    जब उससे बात करें, तब सुविधाजनक समय चुनिये। ऐसे समय उसका ध्यान आकर्षित करने का प्रयास मत करिए जब वह किसी और चीज़ में उलझी हुई हो, और कोशिश करिए कि थोड़ा अकेलापन हो – बिलकुल अकेले होने की आवश्यकता नहीं है, मगर उसका ध्यान भटकना भी नहीं चाहिए।
    • कहीं जाते हुये रास्ते में बातें करके, बातचीत को अतिरिक्त औपचारिक बनाइये (और उसको भी समय सीमा के अंदर रखिए)। यदि आप उसी समय क्लास में जाते हैं जब वह जाती है, या उसके साथ घर जाने लगते हैं, तब यह बढ़िया शुरुआत हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कॉम्प्लिमेंट से शुरुआत करिए:
    लड़की को सही कॉम्प्लिमेंट देने से आपका इरादा तुरंत स्पष्ट हो जाता है – उसे तुरंत पता चल जाएगा की आप मित्र से अधिक कुछ बनना चाहते हैं। ये कुछ बातें हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए:
    • जानिए कि कॉम्प्लिमेंट कैसे दिया जाता है। अगर देने का तरीका सही नहीं होगा तो सर्वश्रेष्ठ कॉम्प्लिमेंट भी काम नहीं करेगा। बात करते समय हल्के से मुस्कुराइए - इससे आप अपनी आवाज़ में नेचुरल झुकाव शामिल कर लेंगे। (कभी फ़ोन का जवाब देते समय इस तरकीब का इस्तेमाल करिए और देखिये कि क्या आपको कोई फ़र्क महसूस होता है।) उससे आँखें मिलाये रहिए, लहजा तो ऊंचा रखिए, मगर वास्तविक ध्वनि नीचे रखिए – कोमलता से बोलने से तुरंता ही निकटता का भान होता है, और वह सहज ही आपको सुनने के लिए आपकी ओर झुक आएगी। अगर यह मुश्किल लगता हो, तो पहले, मिरर के सामने इसकी प्रैक्टिस करिए।
    • जिसका कभी पीछा किया गया हो, वह बता सकता है कि चापलूसी और घिनौनी के बीच एक बहुत सूक्ष्म मगर निश्चित अंतर होता है। यह ध्यान में रख कर, अपना कॉम्प्लिमेंट बुद्धिमत्तापूर्वक चुनिये। ऐसा वाक्य “इस कमीज़ में अद्भुत लगती हो,” तब अजीब लग सकता है जबकि आप उसे अच्छी तरह से न जानते हों, और उससे यह लगता है कि आप उस पर नज़र रखते हैं। (चाहे आप ऐसा करते ही क्यों न हों, बेहतर यही होगा कि यह जानकारी उसे तुरंत न दें।) इसके स्थान पर आप कुछ सामान्य, मगर प्यारी से बात कह सकते हैं, जैसे कि, “आज तुम्हारी मुस्कान बहुत खिल रही है। किस बात पर इतनी खुश हो?” या “मुझे लगा कि आज तुमने क्लास में जो कहा था वह सचमुच इंट्रेस्टिंग था।“ अच्छे कॉम्प्लिमेंट से बात आगे बढ़नी चाहिए, ऐसा नहीं कि बस वह कॉम्प्लिमेंट अटपटे ढंग से हवा में लटका रह जाये।
    • जान लीजिये कि क्या नहीं कहना है। अगर आप किसी लड़की को उसके सौन्दर्य के बारे में कॉम्प्लिमेंट देना चाहते हैं, उसकी आँखों, मुस्कान या बालों पर ही रहिए। अन्यथा उसके शरीर पर टिप्पणी मत करिए, वह भी पहली ही बात में।
    • अगर आप अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं, कुछ ऐसा चुनिये जिस पर उसे पहले से गर्व हो। जैसे कि, यदि आपको पता हो कि वह अच्छा वायलिन बजाती है, तब ऐसा कुछ कहिए, “सुना है कि आप अद्भुत म्यूजिशियन हैं,” और उसका इस्तेमाल कुछ और सवाल पूछने के लिए करिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बातचीत ज़ारी रखिए:
    बातों में लंबी ख़ामोशी को आने देने से चीज़ें अटपटी हो जाती हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इसके स्थान पर,...
    इसके स्थान पर, मन ही मन में, बाद में पूछने के लिए कुछ सवाल सोच कर रखिए ताकि एकाएक असहज ख़ामोशी का सामना न करना पड़े।
    • साझा होमवर्क असाइनमेंट या आने वाले किसी कार्यक्रम के बारे में उसके विचारों के बारे में पूछिये। उसकी राय पूछने से यह लगेगा कि आपको उसके उसके विचारों की चिंता है, और आप उसे वस्तु से अधिक कुछ समझते हैं।
    • बातचीत से उसके बारे में और अधिक जानने का प्रयास करिए, मगर थोड़ी सूक्ष्मता से। जैसे कि यदि आप जानना चाहते हैं कि क्या उसके जीवन में कोई और है, आप औपचारिक रूप से पूछ सकते हैं, “इस वीकेंड के लिए आपके (प्रेमी/प्रेमिका/किसी अन्य महत्वपूर्ण) के साथ कोई मज़ेदार कार्यक्रम है?” अगर नहीं होगा, और उसकी आपमें दिलचस्पी होगी, तो वह आपको तुरंत बताएगी।
    • खुले प्रश्न पूछिये। जैसे कि, यह पूछने की जगह “तो, छुट्टियों में कुछ मज़ेदार करने का प्लान है?” (जिसका जवाब “हाँ” या “नहीं” में दिया जा सकता है) आप पूछ सकते हैं “स्कूल बंद होने के बाद व्यस्त रहने के लिए क्या करने वाली हो?” बातचीत को चलते रहने देने के लिए ऐसे प्रश्न जिनका जवाब विस्तार से दिया जा सके, सदा बेहतर होते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उसे हँसाएँ (वैकल्पिक):
    यदि आपको यकीन हो कि आपका जोक ऐसा है जिस पर वह हँसेगी, तब अवश्य कोशिश करिए। उद्देश्य यह है कि आप उसे दिखा सकें कि आप में बढ़िया हँसोड़पना है, मगर आप आशाहीन और घटिया नहीं ही नज़र आना चाहेंगे।
    • यदि संभव हो, तत्कालीन हालात या किसी ऐसी चीज़ जिसे आप दोनों ने होते हुए देखा हो, उस पर चुटकुला सुनाइये। सिचुएशनल मज़ाक सदैव ही ऑनलाइन पढ़े हुये चुट्कुले से अधिक अर्थपूर्ण होता है।
    • अभद्र जोक मत सुनाइए। पहली बातचीत के लिए यह उचित नहीं है, और शायद इससे उस पर ग़लत प्रभाव भी पड़ सकता है।
    • अगर उसे जोक समझ में नहीं आता है, तब उसके पूछे बगैर उसको समझाइए मत। बस जल्दी से बातचीत के किसी दूसरे मुद्दे पर चले जाइए।
    • अच्छा हँसोड़पना सचमुच आकर्षक होता है, मगर बुरा मज़ाक घृणास्पद होता है। अगर आपको तत्कालीन हालात से सम्बद्ध कोई चुटकुला नहीं सूझता है, तब उसे जाने दीजिये।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 बातचीत जल्दी ही समाप्त कर दीजिये:
    बस इस पुरानी कहावत को याद रखिए – “सदा उन्हें थोड़ा प्यासा छोड़ दीजिये।“ बातचीत के बासी हो जाने से पहले हे सम्मानपूर्वक उससे हट जाने की राह निकालिए!

सलाह

  • दोस्त होने से बचिए। कॉम्प्लिमेंट से शुरुआत होने से आपकी चाहत को तुरंत समझ में आ जाता है कि आपकी दिलचस्पी रूमानी है, और आप बस सिर्फ दोस्ती की खोज में नहीं हैं। इस कदम को छोड़ देने से आप दोस्त होने के खतरे से बाहर नहीं आ पाएंगे।
  • किसी लड़की से सारे दिन उसके शरीर को देखते हुये बातें मत करते रहिए। शायद आप उसे डरा ही देंगे। आपको केवल चापलूस नहीं बल्कि दयालु, भला, सभ्य, मधुर और विचारशील भी होना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण है कि उससे सामान्य व्यक्ति की तरह बात करिए, और मौके की गर्मी में अजीब मत महसूस करिए!
  • कुछ लड़कियां इसे एक तरह की चुनौती बना देती हैं। अगर वह थोड़ी खिंची हुई नज़र आए, मगर आपके लिए अपनी नापसंदगी दिखाने को कुछ नहीं करे, तो अभी पीछे मत हट जाइए। पहली बार लड़की की ओर पहुँचते समय आपको विनम्र रहना चाहिए। यदि आप असभ्यता दिखाएंगे, तो सब गड़बड़ कर डालेंगे।
  • उसे बस घूरते ही मत रहिए। प्रभावी बातचीत के लिए अन्य विकीहाऊ से बातचीत की कला सीखिये। लड़की को हमेशा ख़ास महसूस कराइए मगर अति मत करिए, अगर सफल हुआ तो आपको लगेगा कि पूरी दुनिया में बस आप ही दो लोग हैं। अगर आप लड़की को सचमुच पसंद करते हैं, पहले उससे दोस्ती करने की कोशिश करिए। उससे सीधे जाकर घूमने चलने को मत कहिए, बल्कि उस तक पहुँचने का प्रयास करिए और उससे किसी का पता पूछिये, किसी पुस्तक के बारे में उसकी राय मांगिए या कोई ऐसा ही ज़ाहिर सा सवाल पूछिये। धीरे धीरे उसकी रुचियाँ जानने का प्रयास करिए।
  • यदि आपको पहले घबराहट होती है, तब लोगों के बीच तब तक उससे बातें करिए जब तक कि अकेले में बात करना सहज नहीं हो जाता। हिम्मत रखिए!
  • पहली बार उससे बात करते समय उससे इश्कबाज़ी का प्रयास मत करिए। शायद उसे असहज लगे और आपकी बातचीत शायद ग़लत मोड़ ले ले। बहुत जल्दी आगे मत बढ़िए क्योंकि इससे आप उसे डरा देंगे। उसे असहज लग सकता है, उदाहरण - उससे अपना हाथ पकड़ने को कहना जबकि आप अभी दोस्ती के क्षेत्र से निकले भी न हों। सुझावों के लिए https://www.google.com/amp/s/m.wikihow.com/Escape-the-Friend-Zone%3famp=1 का इस्तेमाल करें।
  • कभी कभी, कोई भद्दा पल वास्तव में बातचीत की शुरुआत करवा सकता है। बस यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि वह इतना भद्दा न हो, कि आपकी चाहत आपसे बचने लगे, बल्कि केवल इतना कि या तो आप उससे बातें शुरू कर सकें या आप अपनी चाहत को उस भद्दे पल से निकालने में मदद कर सकें। इसके कारण कोई आपकी प्रशंसा कर सकता है कि आपने केवल इशारे करके मज़ाक नहीं उड़ाया और आप उनसे सम्मान प्राप्त कर सकेंगे। शायद अगर आपका, ग़लती से खराब सी ख़ामोशी से सामना हो जाये तो 5 सेकंड रुक कर आप कह सकते हैं, “हे भगवान, तुम कितनी सुंदर हो।“ या, “तुम्हारी आंखें तो बाल्टिक सागर की तरह नीली हैं।“ (जिसके कारण बाल्टिक सागर के बारे में उत्सुकता जाग सकती है। क्योंकि इसके बारे मैं हर दिन तो सुनाई नहीं पड़ता।) इससे बातचीत शुरू हो सकती है।
  • आत्मविश्वास रखिए, मगर अतिशय आत्मविश्वास नहीं, अन्यथा आप घमंडी लगाने लगेंगे। सदैव यह प्रयास करिए, कि उसे लगे कि वह महत्वपूर्ण है और बस यूं ही कोई और नहीं। लड़कियों को आपका बातचीत शुरू करना अच्छा लगता है – शायद वे भी घबराती हों। सदैव स्वयं ही बने रहिए परंतु यदि आप बहुत आत्मविश्वासी या घमंडी लगेंगे तब यह बहुत अप्रिय होता है।
  • अगर आप उससे बातें कर रहे और बात ज़ोर शोर से चल रही है, मगर एकाएक कोई आता है और उसे गले लगा लेता है, फिर आपको ‘गंदी नज़र’ से घूरता है... तब, जाने दीजिये कोई बात नहीं! आप दोस्ती बनाए रख सकते हैं, ताकि जब उनका संबंध विच्छेद हो, आप उसे सहारा दे सकें और शायद बाद में, उसके रूमानी साथी भी बन सकें।
  • परेशान करने में अति मत करिए। अगर आप करेंगे, तब उसे बातें करने में असहज बना देंगे। उसके व्यक्तिगत जीवन के बारे में मत शुरू हो जाइए, जैसे “आजकल तुम्हारा (प्रेमी/प्रेमिका/किसी और/साथी के) साथ कैसा चल रहा है?” यह बहुत आक्रामक और अशिष्ट लगेगा।

चेतावनी

  • साथ ही याद रखिए कि हर लड़की फ़र्क होती है; इसलिए, कोई ख़ास ऐसा कदम ‘’’नहीं’’’ है जिससे हर वह लड़की जिसे आप चाहें वह आपको चाहने लगेगी। वह आप को केवल इसलिए पसंद करती है क्योंकि आप जो हैं वही उसे पसंद है। इसलिए बस वास्तविक रहिए जो आप करते या जानते हैं उसके बारे में ढोंग मत करिए।
  • शांत या शर्मीली लड़कियों के साथ अति मत करिए – उन्हें पर्याप्त समय और जगह दीजिये।
  • यदि लड़की की दिलचस्पी नहीं है और वह ऐसा बता देती है, उस पर दबाव मत डालते रहिए। ढीठ दिखने और अनावश्यक संघर्ष से बचने के लिए आगे बढ़ जाइए।
  • यदि आप उससे पहली बार वेब चैट या ई मेल पर बात करने की ग़लती कर बैठते हैं, तब उसके “डर जाने” से घबराइए मत। वह बस चकित है कि आप अंततः बात कर रहे हैं, और उससे भी अधिक इससे चकित है कि वह ऑनलाइन है। शायद अभी भी उसको पाने की संभावना हो। बस आप जो सामान्यतः करते हैं वही करते रहिए और उससे ऐसे बात करिए जैसे इसमें कुछ है ही नहीं।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 304 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ६८,७४१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६८,७४१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?