कैसे ब्लैक हेयर डाई हटायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बालों पर ब्लैक डाई लगाने के कई कारण होते हैं | लेकिन बुरी बात यह है कि डाई को बालों से हटाने की प्रोसेस काफी चैलेंजिंग होती है | ब्लैक हेयर डाई को हटाने की प्रोसेस भी दूसरे रंगों को हटाने की तरह ही होती है लेकिन इसमें समय ज्यादा लगता है, ये प्रोडक्ट ज्यादा डैमेज करते हैं और बालों की नेचुरल ग्रोथ के बिना नेचुरल कलर वापस नहीं आ पाता | अब जब कभी भी आपको अपने अनचाहे काले बाल दिखाई दें तो समझ जाएँ कि आपको देखना होगा कि कलर किस तरह से लगाया जाए जिससे आपके नेचुरल कलर और आप पर अच्छे लगने वाले कलर के बीच सामंजस्य बिठाया जा सके |

विधि 1
विधि 1 का 3:

कलर रिमूविंग किट का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कलर रिमूविंग किट खरीदें:
    हेयर डाई रिमूवल किट हर तरह के अनचाहे परमानेंट हेयर कलर को रिमूव करने के लिए बनायीं जाती हैं | मार्केट में ऐसी कई वैरायटी मिलती हैं जिनमे से प्रत्येक में अलग-अलग केमिकल और इंस्ट्रक्शन पाए जाते हैं | ध्यान रखें कि ये किट्स सेमी-परमानेंट बॉक्स डाई पर काम नहीं करेंगी क्योंकि इनमे मेटालिक साल्ट्स और दूसरे कलरिंग एजेंट्स पाए जाते हैं जिनका हेयर रिमूवल किट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा |
    • एक्स्ट्रा स्ट्रेंग्थ वाली किट चुनें क्योंकि ब्लैक हेयर डाई को हटाना सबसे मुश्किल काम होता है |
    • बालों की लम्बाई और आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली हेयर कलर डाई की हैवीनेस पर विचार करें | दो बॉक्स खरीदने पर विचार करें जिससे डबल ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सकें | अगर आपके बाल लम्बे और घने हैं तो दो बॉक्स लग सकते हैं |
    • आप इसी ब्यूटी सप्लाई स्टोर या ड्रग स्टोर से हेयर डाई रिमूवल किट खरीद सकते हैं |
    • अगर आपको हेयर डाई रिमूवल किट न मिले तो इसकी जगह पर आप ब्लीचिंग किट खरीद सकते हैं और बालों को ब्लीच कर सकते हैं | हेयर कलर रिमूवल की तरह ही ये केवल डाई को ही टारगेट नहीं करती हैं बल्कि ब्लीच डाई और आपके नेचुरल हेयर कलर पिगमेंट को रिमूव कर देगी |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 इंस्ट्रक्शन पढ़ें:
    ध्यान रखें कि आपको किट पर मैन्युअल रूप से दिए गये इंस्ट्रक्शन सावधानीपूर्वक पड़ना हैं और बेहतर रिजल्ट्स पाने के लिए उन पर दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है |
    • कलर बदलने या बाल बहुत ज्यादा रूखे होने जैसे साइड इफेक्ट्स चेक करें क्योंकि इस स्थिति में आपको बालों को ट्रीट करने के लिए कंडीशनर तैयार करना पड़ेगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डाई लगाने से पहले तैयारी करें:
    [१] अपने बालों को डाई करने पर आपको कुछ ख़ास कपडे पहनने होगने, ग्लव्स का इस्तेमाल करना हॉग और बालों पर केमिकल लगाने से पहले बालों को तैयार करना होगा | आपको अपने कन्धों पर टॉवेल डाल लेना चाहिए जिससे पतला केमिकल कपड़ों पर टपककर उन्हें ख़राब न कर पाए |
    • ऐसे कपडे पहनें जिन पर धब्बे लगने पर कोई चिंता न हो जैसे, कोई पुरानी टी-शर्ट |
    • इसे लगाने से पहले बालों को ब्रश करें | अन्यथा केमिकल बालों के गुच्छों में ही फंस जायेगा जिसके कारण यह बालों में आसमान रूप से लगेगा |
    • वेसिलीन जैसी कोई बाम से चेहरे को कवर करें जिससे चेहरे पर कोई धब्बा न लगे या स्किन पर कोई प्रतिक्रिया न हो | इस प्रोसेस में स्किन पर बहुत सारे केमिकल लगाए जायेंगे | अपनी स्किन के कलर में बदलाव होने से रोकने के लिए अगली बार डाई लगाने से पहले इस ऑप्शन को याद रखें |[२]
    • ग्लव्स पहनें और मिक्स करना शुरू करें | अब आप केमिकल के साथ काम करने के लिए तैयार है इसलिए इसे अपने सिर पर लगाने से पहले सभी इंस्ट्रक्शन अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर इसे मिक्स करें | कुछ किट्स में बहुत ज्यादा सल्फर या सड़े हुए अंडे की स्मेल आती है जिससे ध्यान भटक सकता है | इसलिए बेहतर होगा कि आप बाथरूम का पंखा चला लें |
  4. 4
    बालों को डाई करने से पहले स्ट्रैंड टेस्ट करें: अपने पूरे बालों में प्रोडक्ट लगाने से पहले स्ट्रैंड टेस्ट करना बेहतर होता है | बालों की वो स्ट्रैंड या लट चुनें जो छुपी रहती हो और इस सेक्शन में सबसे पहले प्रोडक्ट लगायें क्योंकि अगर आपको इसका रिजल्ट अच्छा न लगे तो यह सेक्शन किसी को दिखाई न दें | अब, इस प्रोसेस में देखें कि यह स्ट्रैंड पर आपके मुताबिक काम कर रहा है या नहीं | अगर यह काम कर रहा है तो पूरे बालों पर प्रोडक्ट को लगाना जारी रखें
    • बालों को वो सेक्शन चुनें जो बांकी बालों के नीचे छिपा रहता है, जैसे, सिर के पीछे के बाल |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बालों पर लगायें:
    अब यह केमिकल बालों पर एकसमान रूप से लगाने के लिए तैयार है | कुछ कलर रिमूविंग किट्स में दूसरी किट्स की तुलना में वॉटर कंसिस्टेंसी ज्यादा होती है या वे ज्यादा पतले होते हैं |
    • अपने बालों के निचले आधे सिरे से एक इंच (2.54 सेंटीमीटर) के सेक्शन से शुरुआत करें और सिर के ऊपरी हिस्से तक जाएँ | इससे पूरे बालों को एकसमान कंसिस्टेंसी मिलेगी | इससे आपको पता रहेगा कि बालों में कितना प्रोडक्ट इस्तेमाल होगा |
    • बालों को कवर करें और दिए गये समय तक इंतज़ार करें | अगर आपका प्रोडक्ट हीट के साथ अच्छा काम करता है तो जमीन पर बैठकर अपने सिर की ओर हीट रेसिस्टेंट स्टैंड को नीचे की ओर करके ब्लो ड्राई को रखने का इंतजाम करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 रिपीट करें:
    मनचाहा रिजल्ट पाने के लिए आपको कलर रिमूविंग किट को एक बार से ज्यादा लगाना पड़ सकता है | विशेषरूप से अगर आपने अपने बाल डाई से कई बार ब्लैक किये हैं तो | अगर आपको लगता है कि ऐसा हो सकता है तो पहली बार लगाने के बाद एक एक्स्ट्रा बॉक्स खरीदना या बचे हुए केमिकल्स को लगाना बेहतर होता है |
  7. 7
    डाई हटाने के बाद बालों को शैम्पू से धोकर साफ़ कर लें: ध्यान रखें कि डाई रिमूवल प्रोडक्ट और बालों में बची रह गयी डाई को अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें और फिर इसके बाद नॉर्मल की तरह शैम्पू करें | अपने डाई रिमूवल किट पर दिए गये बाल धोने और शैम्पू करने के इंस्ट्रक्शन सावधानीपूर्वक फॉलो करें |
    • कुछ किट्स में स्पेशल शैम्पू आते हाँ जिनका इस्तेमाल डाई हटाने के बाद किया जाता है |
    • बालों में बची हुई डाई और प्रोडक्ट को पूरी तरह से हटाने के लिए आपको शैम्पू लगाकर मलना पड़ेगा | शैम्पू को अपने स्कैल्प पर न रगड़ें |
    • आपको अपने बालों में कुछ किट्स से पोस्ट-शैम्पू डेवलपर लगाने की जरूरत भी पड़ सकती है | चेक करें कि की आपकी किट में इस तरह के कोई डेवलपर हैं और अगर ये इस प्रोसेस का हिस्सा हों तो इन्हें लगाना न भूलें !
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लें:
    बाल भंगुर या डैमेज होने के केस में पहले से तैयारी करना बेहतर होता है |[३] बेहतर रिजल्ट्स पाने के लिए, कोई हेयर मास्क लगायें या फिर ऐसी कोई स्टाइल न आजमायें जिसमे बहुत ज्यादा हीट या ब्लो ड्रायिंग की जरूरत होती हो |
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फिर से बाल डाई करें:
    घरेलू हेयर रिमूवल किट का इस्तेमाल करते हुए सावधानी रखें कि आपको ब्लैक हेयर डाई को रिमूव करने पर ही बालों को डाई करना है | ऐसा इसलिए करना होगा क्योंकि आपके बाल संभवतः ब्लैक हेयर डाई हटाने से अपने नेचुरल शेड से थोड़े और लाइट हो जायेंगे | हालाँकि कुछ लोगों को यह शेड अच्छा लग सकता है लेकिन आप इसमें और ज्यादा नेचुरल लुक पाने के लिए एडिशनल कलर मिला सकते हैं |
    • आपको कुछ सप्ताह बाद फिर से अपने बालों को कलर करने के लिए थोडा इंतज़ार करना पड़ेगा जिससे उन्हें थोडा रेस्ट मिल सके | हालाँकि कई किट्स में लिखा होता है कि डाई को इस्तेमाल करने के तुरंत बाद भी बाल सुरक्षित रहेंगे | ध्यान रखें कि आपको एक बार हेयर डाई करने के बाद कम से कम 24 घंटे तक फिर से कलर नहीं करना है |
विधि 2
विधि 2 का 3:

होम रेमेडीज आजमायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऑइल ट्रीटमेंट आजमायें:
    इसकी सिफारिश हिना (मेहंदी), इंडिगो और दूसरे कलर वाली डाई को हटाने के लिए की जाती है लेकिन इससे परमानेंट हेयर कलर्स पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा | इससे कलर तब तक नहीं निकलता जब तक इसे धोया न जाए |[४]
    • कोई विशेष ऑइल (ऑलिव ऑइल, कोकोनट ऑइल, अरगन ऑइल आदि) चुनें या हेयर स्पेसिफिक ऑइल खरीदें | आप अपना ऑइल मिक्सचर खुद भी बना सकते हैं या कोई प्रीमिक्स खरीद सकते हैं | इस ट्रीटमेंट को दो बार करने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑइल खरीदें |
    • अपने पूरे सिर पर पर्याप्त मात्रा में ऑइल लगायें |
    • इसे कुछ घंटों तक लगायें रखें | अगर हो सके तो बालों को कवर करें और ऑइल पूरी रात लगाएं रखें क्योंकि इससे आपको बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे |
    • ऑइल को शैम्पू से हटायें | याद रखें, ऑइल और पानी आपस में अच्छी तरह मिक्स नहीं होते इसलिए ऑइल को बालों से हटाने के लिए कई बार बाल धोने पड़ेंगे |
    • इस विधि से हेयर डैमेज होने की संभावनाएं बहुत कम होती हैं क्योंकि डाई को हटाने के साथ ही ऑइल बालों की कंडीशनिंग भी करेगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 विटामिन C ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करें:
    बालों से दूसरी हेयर डाइज को हटाने की तरह विटामिन C ट्रीटमेंट से भी काले बालों को एक या दो शेड तक लाइट किया जा सकता है | लेकिन, यह सेमी-परमानेंट डाइज पर ज्यादा बेहतर काम करता है क्योंकि यह एसिड बालों को लाइट करने में नीम्बू के रस की तरह काम करंता है |[५]
    • विटामिन C टेबलेट्स और पानी से पेस्ट बनायें |
    • गीले बालों में यह पेस्ट लगायें |
    • इसे लगभग एक घंटे तक सेट होने दें |
    • अपने बालों से पेस्ट को धोकर हटा लें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रॉ हनी (कच्चा शहद) ट्रीटमेंट आजमायें:
    कच्चे शहद का इस्तेमाल आमतौर पर बालों को लाइट करने के लिए किया जाता है इसलिए बालों को जितना लाइट करती है, उतनी डाई को नहीं हटा पाती | यह ट्रीटमेंट पेरोक्साइड प्रोड्यूस करने के लिए जाना जाता है और हम जानते हैं कि यह ब्लीच का ही एक रूप है | आपको कच्चे, अनपाश्चुराइज्ड शहद का इस्तेमाल करना होगा जो आपको किसानों के मार्केट में या डायरेक्ट किसी लोकल शहद बनाने वाले से मिल सकती है |[६]
    • एक भाग पानी में चार भाग रॉ हनी मिलाएं |
    • इस मिक्सचर को बालों पर 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक लगाए रखें |
    • इस मिक्सचर को गीले बालों पर लगायें |
    • बालों को कवर करें और कम से कम दो घंटे के लिए लगा रहने दें |
    • जरूरत के अनुसार, बाल धोकर साफ़ करने और फिर से रिपीट करें | हेयर कलर को धीरे-धीरे लाइट करने के लिए आप इसे हर सप्ताह में कुछ दिन आजमा सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डिश सोप के साथ बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें:
    यह शैम्पू की तुलना में आपके बालों पर कठोर होगी इसलिए आपको इसे लगाकर धोने के बाद बालों की डीप कंडीशनिंग करना होगी |
    • एक चौथाई शैम्पू में पांच बूँद डिश सोप (बर्तन धोने की साबुन) मिलाएं |
    • इस मिक्सचर को गीले बालों में लगाएं |
    • इसे कुछ देर तक लगाए रखें
    • बाल धोकर साफ़ करें और जरूरत पड़ने पर फिर से रिपीट करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कलर-रिमूविंग शैम्पू का इस्तेमाल करें:
    कलर-रिमूविंग शैम्पू का इस्तेमाल, बालों को लाइट करने का सबसे आसान तरीका हैं | यह सामान्य रूप से बाल धोने की अपेक्षा ज्यादा जल्दी काम करेंगे |[७]
    • क्लारिफ्यिंग शैम्पू बालों से क्लोरीन हटाने के लिए बनाये जाते हैं इसलिए ये ब्लैक हेयर डाई को हटाने में भी मदद कर सकते हैं |
    • एंटी-डेन्ड्रफ शैम्पू को बालों से कुछ टाइप्स की हेयर डाई को निकालने करने के तौर पर जाना जाता है | अगर इसमें बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा मिला दिया जाए तो यह इफेक्ट्स कुछ केसेस में और भी बढ़ सकता है | इसे अपने बालों में थोड़ी देर तक लगायें रखें और फिर धोकर साफ़ आकर लें और इसके रिजल्ट्स देखें |
    • इसमें मनचाहा रिजल्ट पाने के लिए कई बार बाल धोने पड़ सकते हैं | अपने बालों को अकी बार धोने से और हेयर कलर निकलते हुए दिखाई देंगे | इसलिए एक दिन में तीन बार से ज्यादा बार बाल न धोएं |
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्रोफेशनल हेल्प लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 प्रोसेस को समझें:
    बालों को ब्लैक कलर से उनके नेचुरल कलर में लाने की प्रोसेस काफी लम्बी हो सकती है | सोचें कि इस प्रोसेस के दौरान आप क्या करेंगे और अंत में कितनी आशा रखें |
    • हर सेशन में स्टाइलिस्ट कलर को ब्लीचिंग से हटा सकते हैं और देखने में अच्छे लगने वाले शेड में लाने के लिए टोनिंग भी कर सकते हैं |
    • प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट आपके बालों को बिना ब्लीच वाले लाइटनर्स से लाइट कर सकते हैं और वे प्रोफेशनल स्ट्रेंथ हेयर कलर रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं |
    • इसमें कई सेशन लगेंगे लेकिन प्रोफेशनल आपको इस प्रोसेस के जारी रखते हुए घर भेजने से पहले आपको बताएँगे कि किस तरह से हेयर डैमेज कम कर सकते हैं और सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें |
    • इसमें ऐसी स्टेज भी आ सकती है, जब आपके बाल ऑरेंज कलर के हो सकते हैं लेकिन सैलून में वे फिर से कलर करके उसे ठीक कर सकते हैं |
    • एक भरोसेमंद स्टाइलिस्ट से अलग-अलग ऑप्शन्स में बारे में चर्चा करें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बेहतर कोटेशन (दाम) खोजें:
    ब्लक्क हेयर डाई को हटाना काफी महंगी प्रोसेस है | इसलिए बेहतर होगा कि आप अलग-अलग कई सारे सैलून में से कोई ऐसी शॉप खोजें जिसमे उचित दामों पर यह प्रोसेस की जाती हो और भरोसेमंद भी हो |
    • कोई ऐसा स्टाइलिस्ट ढूंढें जिस पर आप भरोसा कर सकें और जो आपके बालों पर उचित ढंग से काम कर सके क्योंकि आपके बाल भी इस प्रोसेस की कीमत की तरह ही जरुरी हैं | इसलिए कई जगह से सलाह लेने में कोई बुराई नहीं है !
    • इस बात को अच्छी तरह से समझ लें कि जैसा दाम वैसा काम होता है ! इसलिए सबसे सस्ते दाम वाली जगह पर जाने की कीमत आपके सुंदर बालों को चुकानी पड़ सकती है जैसा कि होम रेमेडी का इस्तेमाल करने पर होता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बालों को बढ़ने के लिए समय दें:
    अपने बालों की धीरे-धीरे बढ़ने वाली जड़ों में नेचुरल या मनचाहे कलर लाने के लिए किसी प्रोफेशनल स्टाइलिस्ट चुनें | यह काफी धीमी प्रोसेस होती है लेकिन इससे ओवरऑल हेयर्स को काफी कम डैमेज होगा और यह जरुरी नहीं है कि इसमें आपके बाल ऑरेंज कलर के दिखें |

सलाह

  • अगर बालों को पहले से ब्लैक कलर से डाई किया गया था और उसके ऊपर फिर से ब्लैक डाई लगाई गयी थी तो अब बालों के अंतिम सिरों पर डाई करें, 10 मिनट तक इंतज़ार करें और फिर बांकी बालों को डाई करें और अगर बालों को स्ट्रिप में डाई किया जाए तो सिरों पर से ब्लैक डाई को हटाना काफी मुश्किल होता है |

चेतावनी

  • चूँकि ब्लीच से कपडे पर लगी डाई को हटाया जाता है इसलिए जब तक आप बालों से ब्लैक हेयर डाई को निकालने के लिए बहुत बेताब न हो तब तक डायरेक्टली अपनी बालों पर ब्लीच का इस्तेमाल करने से बचना होगा | समझें कि ब्लीच के कारण बाल लाल या ऑरेंज कलर के हो जायेंगे और इससे हेयर भंगुर हो जायेंगे जिससे आसानी से टूटने लगेंगे | हेयर सैलून बालों की स्ट्रिप्स को कलर करने के लिए ब्लीचिंग एजेंट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन स्किलफुल लोगों को पता होता है कि प्रोफेशनल-ग्रेड ब्लीचिंग एजेंट को प्रॉपर कंडीशनर के तौर पर कैसे इस्तेमाल करें जिससे हेयर डैमेज बहुत कम हो या न हो |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Shun Pittman
सहयोगी लेखक द्वारा:
मास्टर कॉस्मेटॉलॉजिस्ट, Global Salon Educator & Author
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Shun Pittman. शुन पिटमैन एक मास्टर कॉस्मेटोलॉजिस्ट, लेखक, Corps d’Elite Salon और Corps d’Elite Beauty की मालिक, संस्थापक हैं। 25 से अधिक वर्षों के अंतरराष्ट्रीय अनुभव के साथ, ये सभी प्रकार के बालों और टेक्सचर और हर त्वचा टोन और शेड के लिए लक्जरी सैलून सर्विस प्रदान करने में माहिर हैं। इनकी सर्विसेज में कंडीशनिंग ट्रीटमेंट, कटिंग, कलरिंग, स्टाइलिंग, एक्सटेंशन और मेकअप एप्लिकेशन शामिल हैं। शुन को L'Oréal, Wella, Matrix, Paul Mitchell, Redken, Big Sexy Hair और Toni & Guy सहित कई कंपनियों के ब्यूटी प्रोफेशनल्स के साथ काम करने, कोचिंग, ट्रेनिंग और सलाह देने का अनुभव है। ये राष्ट्रीय और स्थानीय मीडिया आउटलेट्स की होस्ट भी हैं और उनके काम को The Washingtonian, The Cheddar Network और WJLA Good Morning Washington's Beauty and Fashion Police सेगमेंट्स में प्रदर्शित किया गया है। शुन “50 Things Your Hairdresser Wants YOU to Know (and a few things we don’t...)" की लेखिका हैं। यह आर्टिकल १,२३५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?