कैसे बॉडी बटर (body butter) बनाएं

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपका बजट फैंसी क्रीम और बॉडी बटर इस्तेमाल करने के लिए तंग है, तब भी अपने आप को संतुष्ट कर सकते हैं और अपनी त्वचा की अच्छी देखभाल कर सकते हैं। अपने महंगे कमर्शियल प्रॉडक्टस का त्याग करें और अपनी रसोई में खुद अपने पौष्टिक, खुशबूदार बॉडी बटर बनाएं। घर में बनाए गए बॉडी बटर में सिर्फ प्राकृतिक सामग्री इस्तेमाल की जाती है जिसमें अनावश्यक केमिकल या सुगंध नहीं होता है, और इसे आप अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों को उपहार के तौर पर दे सकते हैं। आइए इस लेख द्वारा हम जानें कि कैसे घर पर बॉडी बटर बनाएं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मैंगो बॉडी बटर (Mango body butter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी सामग्री इकट्ठा करें:
    मैंगो बॉडी बटर (Mango body butter) हर प्रकार से परिपूर्ण, क्रीमी प्राकृतिक पदार्थ है, जो आपकी त्वचा को पोषण के साथ अद्भुत तीव्र खुशबु देता है। आपको यह नैचुरल फूड मार्केट में या ऑनलाइन मिल सकता है। आपको लगभग 150 ग्राम बॉडी बटर बनाने के लिए नीचे दी गई सामग्री की आवश्यकता होगी:[१]
    • 1/4 कप कोको बटर (cocoa butter)
    • 1/4 कप मैंगो बटर (mango butter)
    • 2 छोटे चम्मच शिया बटर (shea butter)
    • 1 छोटा चम्मच व्हीट जर्म ऑइल (wheat germ oil)
    • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
    • 10 बूंदें मैंगो एसेन्शियल ऑयल (essential oil)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सभी सामग्री को एकसाथ पिघलाएं:
    अपने डबल बॉयलर को तैयार करें, या एक बड़े बर्तन में कुछ इंच पानी डालकर और एक छोटे बर्तन को उसके अंदर रखकर, आप एक तत्कालीन डबल बॉयलर तैयार करें। एसेन्शियल ऑयल को छोड़कर बाकी सभी सामग्री को छोटे बर्तन में डालें। स्टोव की आंच धीमी रखें और बीच-बीच में हिलाते हुए मिश्रण को गरम करें, जब तक सारी सामग्री पूरी तरह से पिघल न जाएं। बीच-बीच में हिलाते हुए, 15 से 20 मिनट तक मिश्रण को गरम करना जारी रखें, जब तक सारा तेल मिश्रित न हो जाएं और मिश्रण में से दानेदारपन निकलकर बॉडी बटर मुलायम बन जाएं।
    • ध्यान रखें कि मिश्रण को जल्दी से गरम न करें, नहीं तो मिश्रण में मौजूद अलग-अलग बटर के कारण बॉडी बटर का टैक्सचर खराब हो सकता है। इसलिए इस मिश्रण को अक्सर हिलाते हुए धीरे-धीरे पिघलाएं, ताकि आपका मिश्रण जल न जाएं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मिश्रण को स्टोव...
    मिश्रण को स्टोव से उतार दें और सामान्य तापमान पर ठंडा होने दें: एसेन्शियल ऑयल मिलाने से पहले मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एसेन्शियल ऑयल मिलाएं:
    मैंगो एसेन्शियल ऑयल की 10 बूंदें मिश्रण में मिलाये। अगर आप अत्यधिक सुगंधित बॉडी बटर चाहते हैं, तो एसेन्शियल ऑयल की एक या दो अतिरिक्त बूंदें मिश्रण में मिलाये। अगर आप तेज़ सुगंध से सूक्ष्म हैं, तो एसेन्शियल ऑयल की सिर्फ 5 बूंदें ही काफी है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बॉडी बटर को फेटें:
    अपने बॉडी बटर को नरम, एअरी टैक्सचर देने के लिए, मिश्रण को हैंड ब्लेंडर की मदद से अच्छे से फेट लें ताकि बॉडी बटर क्रीमी बन जाएं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बॉडी बटर को चम्मच की मदद से जार या टिन में भर दें:
    कंटेनर को लेबल करें। सामान्य तापमान पर इसे स्टोर करें और छह महीने के भीतर इस बॉडी बटर का इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

हेम्प और हनी बॉडी बटर (Hemp and Honey Body Butter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी सामग्री को तैयार करें:
    हेम्प बॉडी बटर में अत्यंत प्राकृतिक, मिट्टी की खुशबु है, जिसे सर्दी के मौसम में शुष्क त्वचा पर लगाने के लिए इस्तेमाल करना एकदम उत्तम है। हेम्प ऑयल आपकी त्वचा की पोषण करता है, और शहद ऐन्टीबैक्टीरीयल (antibacterial) गुणों वाला प्राकृतिक माइश्चराइज़र है। हेम्प बॉडी बटर बनाने के लिए आपको जरूरत है:
    • 3 बड़े चम्मच कोकोनट बटर (coconut butter)
    • 1 बड़ा चम्मच बीज़्वैक्स (beeswax)
    • 1 बड़ा चम्मच शहद
    • 1 बड़ा चम्मच सूरजमुखी का तेल (sunflower oil)
    • 1 बड़ा चम्मच अरंडी का तेल (castor oil)
    • 1 बड़ा चम्मच हेम्प ऑयल (hemp oil)
    • 10 बूंदें आपकी पसंद का एसेन्शियल ऑयल (essential oil)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कोकोनट बटर और बीज़्वैक्स को एकसाथ पिघलाएं:
    अपने डबल बॉयलर को तैयार करें, या एक बड़े बर्तन में कुछ इंच पानी डालकर और एक छोटे बर्तन को उसके अंदर रखकर, आप एक तत्कालीन डबल बॉयलर तैयार करें। मध्यम आंच पर डबल बॉयलर को गरम होने के लिए रखें, जब तक पानी उबल न जाएं। छोटे बर्तन में 3 बड़े चम्मच कोकोनट बटर और 1 बड़ा चम्मच बीज़्वैक्स डालें। जब तक पूरा मिश्रण पिघल न जाएं तब तक मिश्रण को हिलाते रहें, और 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को गरम करना जारी रखें ताकि यह जेल दानेदार न बनें।[२] मिश्रण को धीरे-धीरे पिघलाना बहुत जरूरी है ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि यह मिश्रण नहीं जलेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शहद और तेल मिलाएं:
    1 बड़ा चम्मच शहद, 1 बड़ा चम्मच सूरजमुखी का तेल, 1 चम्मच अरंडी का तेल और 1 बड़ा चम्मच हेम्प ऑयल मिश्रण में मिलाएं और लगातार हिलाते रहें। सभी सामग्री अच्छे से मिश्रित होने तक हिलाना जारी रखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 मिश्रण को ठंडा...
    मिश्रण को ठंडा होने दें और एसेन्शियल ऑयल मिलाएं: मिश्रण को 10 मिनट तक ठंडा होने दें, फिर उसमें 15 से 20 बूंदें अपनी पसंद का एसेन्शियल ऑयल मिलाएं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मिश्रण को जार और टिन में भरें:
    तैयार हेम्प बॉडी बटर को चम्मच की मदद से छोटे, स्टेराइल कंटेनर में भर दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आसान सिट्रस बॉडी बटर (Easy Citrus body butter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी सामग्री को इकट्ठा करें:
    यह आसान बॉडी बटर आप माइक्रोवेव में भी बना सकते हैं, ताकि डबल बॉयलर के झमेले से छुटकारा पा सकें। निम्नलिखित सामग्री इकट्ठा करें:
    • 1/2 कप ग्रेपसीड ऑयल (या बादाम का तेल)
    • 2 बड़े चम्मच बीज़वैक्स
    • 2 बड़े चम्मच डिस्टिल्ड वॉटर (distilled water)
    • 10 बूंदें नींबू, लाइम, या संतरे का एसेन्शियल ऑयल (essential oil)
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 तेल और बीज़्वैक्स को गरम करें:
    1/2 कप ग्रेपसीड ऑयल और 2 बड़े चम्मच बीज़्वैक्स को एक कैनिंग जार में या हीटप्रुफ ग्लास मेशेरिंग कप में डालें। मिश्रण को माइक्रोवेव ओवन में रखें और 10 से 15 सेकंड के लिए गरम करें। मिश्रण को हिलाएं, और फिर इसे माइक्रोवेव करें जब तक तेल और बीजवैक्स पिघल न जाएं।[३]
    • ध्यान रखें, मिश्रण को थोड़े-थोड़े समय के लिए माइक्रोवेव करें ताकि वह ज्यादा गरम होकर जल न जाएं।
    • मिश्रण को प्लास्टिक के कंटेनर में न गरम करें, क्योंकि प्लास्टिक घुलकर मिश्रण में मिल जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मिश्रण को हैंड ब्लेंडर से फेटे:
    2 बड़े चम्मच फिल्टर या डिस्टिल्ड वॉटर और 10 बूंदें संतरा, नींबू, या लाइम एसेन्शियल ऑयल को मिश्रण में मिलाएं और फिर से ब्लेंड करें। जैसे-जैसे आप मिश्रण को ब्लेंड करेंगे, आपका बॉडी बटर गाढ़ा और सफेद बनता जाएगा। क्रीमी और रिच टैक्सचर मिलने तक मिश्रण को ब्लेंड करना जारी रखें।
    • पिघले तेल को पानी के साथ फेटने की प्रक्रिया को पायस बनाना या एमूलसीफाइंग (emulsifying) कहते हैं। यह प्रक्रिया व्हिपड् क्रीम या मेयोनिज़ बनाने की प्रक्रिया समान ही है। मिश्रण को एकत्रित होने में थोड़ा समय लग सकता है. इसलिए सही टैक्सचर मिलने तक इस मिश्रण को फेटते रहें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बॉडी बटर को चम्मच की मदद से जार या टिन में भरें:
    आप इस मिश्रण को भरने के लिए खाली लिप बाम के कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आवश्यकता होने पर इसे अपनी शुष्क त्वचा पर लगाएं।

सलाह

  • अगर आपका बॉडी बटर अधिक गाढ़ा बना है, तो कोको बटर की मात्रा थोड़ी सी कम करें या एलोवेरा जेल की कुछ बूंदें बॉडी बटर में मिलाएं।
  • हालांकि आम और पीच एसेन्शियल ऑयल का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है, लेकिन आप अपनी पसंद की एसेन्शियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब, सिट्रस, या जिरेनियम (geranium) अच्छे विकल्प है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

मैंगो बॉडी बटर (Mango body butter)

  • 1/4 कप कोको बटर
  • 1/4 कप मैंगो बटर
  • 2 बड़े चम्मच शिया बटर
  • 2 छोटे चम्मच व्हीट जर्म ऑयल
  • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
  • 10 बूंदें मैंगो एसेन्शियल ऑयल
  • हैंड ब्लेंडर
  • छोटे जार और टिन

हेम्प बॉडी बटर (Hemp Body Butter)

  • 3 बड़े चम्मच कोकोनट बटर
  • 1 बड़ा चम्मच बीज़्वैक्स
  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच अरंडी का तेल
  • 1 बड़ा चम्मच हेम्प ऑयल
  • 10 बूंदें आपकी पसंद का एसेन्शियल ऑयल
  • छोटे जार या टिन

आसान सिट्रस बॉडी बटर (Easy Citrus Body Butter)

  • 1/2 कप ग्रेपसीड ऑयल
  • 2 बड़े चम्मच बीज़्वैक्स
  • 2 बड़े चम्मच फिल्टर वॉटर या डिस्टिल्ड वॉटर
  • 10 बूंदें संतरा, नींबू या लाइम एसेन्शियल ऑयल
  • छोटे जार या टिन

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Aparna Ghosh
सहयोगी लेखक द्वारा:
Aparna Ghosh
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Aparna Ghosh द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल २,९०४ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?