कैसे बिना हीट बालों की स्ट्रैटनिंग करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अधिकतर लोग स्ट्रैट, ग्लॉसी हेयर पाना चाहते हैं लेकिन किसी भी तरह की हीट जो स्ट्रैटनिंग की ज्यादातर मेथड में की जाती है, से अपने बालों को डैमेज नहीं करना चाहते | अच्छी बात तो यह है कि बालों को स्ट्रैट करने के ऐसे कई तरीके हैं जिनसे बाल डैमेज नहीं होते बल्कि ये बालों को और ज्यादा मजबूती दे सकते हैं | बाल स्ट्रैट करने के इन फ़ॉर्मूलों को अपनाने की शुरुआत सबसे पहले आपके द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे हेयर प्रोडक्ट्स और शैम्पू बदलकर करें | बालों को माँइश्चराइज करने और कर्ल्स सीधे करने के लिए सप्ताह में एक या दो बार बालों पर स्ट्रैटनिंग मास्क लगायें | अगर आपके बाल लम्बे हैं तो आप बालों में पूरी रात जंबो रोलर्स लगाकर बालों को स्ट्रैट कर सकते हैं जो बालों को डिफरेंट हेयर पैटर्न फॉलो करने और स्ट्रैट होने के लिए प्रेरित करते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

हेयर केयर रूटीन को बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्ट्रैटनिंग शैम्पू और...
    स्ट्रैटनिंग शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें: स्ट्रैट हेयर पाने की प्रोसेस की शुरुआत रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल किये जाने वाले हेयर प्रोडक्ट्स का फिर से आंकलन करके करें | अगर आपने पहले ऐसा कभी नहीं किया है तो कोई ऐसा शैम्पू और कंडीशनर इस्तेमाल करें जो बालों को स्ट्रैट और स्मूथ बनाने के लिए ही बना हो | ये प्रोडक्ट्स हैवी माँइश्चराइज के फ़ॉर्मूले से बनाये जाते हैं और कर्ल्स को वजनदार बनाकर सीधा करते हैं |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक्स्ट्रा-एब्सोर्बेंट टॉवेल का इस्तेमाल करें:
    चूँकि आप अपने बालों में हीट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते इसलिए बालों को टॉवेल से सुखाना बहुत जरुरी है | किसी भी पुरानी टॉवेल के इस्तेमाल से बेहतर हैं कि माइक्रोफाइबर टॉवेल जैसी कोई एक्स्ट्रा-एब्सोर्बेंट टॉवेल पर थोड़े पैसे खर्च किये जाएँ | ये टॉवेल माँइश्चर को एब्सोर्ब करने और बालों को न उलझाने के लिए ही बनायीं जाती हैं |[२]
    • विकल्प के तौर पर बालों को कोमलता से सुखाने के लिए एक टी-शर्ट का इस्तेमाल करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टॉवेल से सुखाने की तकनीक को सुधारें:
    टॉवेल से बाल सुखाते समय सौम्यता बरतें क्योंकि बालों को बहुत तेजी से रगड़ने पर बाल उलझ सकते हैं | एक्स्ट्रा एब्सोर्बेंट टॉवेल को बालों की टिप्स पर पकड़ें जिससे नमी एब्सोर्ब हो सके और धीरे-धीरे बाल सुखाएं | अब टॉवेल से अपने बाल बिखेरें लेकिन ध्यान दें कि अगर आपके बाल लम्बे हैं तो बालों के सिरों को एकसाथ रगड़ें नहीं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ठन्डी हवा से ब्लो ड्राई करें और ब्रश करें:
    गर्म हवा से ब्लो ड्राई करने से बाल न केवल डैमेज होते हैं बल्कि उलझते भी हैं जिससे कर्ल्स बनने लगते हैं | इसलिए गर्म हवा से ब्लो ड्राई करने की बजाय टॉवेल से बाल सुखाएं और फिर एक फ्लैट पैडल वाले ब्रश से बालों के सेक्शन करते हुए ठंडी हवा से सुखाएं |[३]
    • गर्म हवा की अपेक्षा ठंडी हवा से ब्लो ड्राई करने पर काफी समय लग जायेगा इसलिए अगर आप सुबह के समय जल्दी में हों तो इस बात का ध्यान रखें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बाल सूखने तक ब्रश करते रहें:
    अगर आप ब्लोड्रायर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो बालों को धीरे-धीरे टॉवेल से सुखाएं और बाल सूखने तक लगातार ब्रश करें | ब्रश करने से बालों को अलग-अलग करने में मदद मिलती है और नमी हट जाती है | ब्रशिंग से स्ट्रैटनिंग भी आती है क्योंकि इससे बाल धीरे-धीरे खिंचते है और इसके कारण आमतौर पर कर्ल नहीं बन पाते |[४]
    • अगर आप बालों में लगातार ब्रश नहीं करना चाहते तो प्रत्येक हवा के झोंके के बीच पांच मिनट का ब्रेक रखते हुए हवा के झोंकें में ही बालों को ब्रश करें और सूखने दें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बालों में स्मूथनिंग प्रोडक्ट्स लगायें:
    जब बाल पूरी तरह से सूख जाएँ तो बालों की फ्रिज़ीनेस और वेव्स कम करने के लिए स्मूथनिंग क्रीम या मूस (mousse) लगाएं | बालों को स्मूदनेस देने के लिए कोई ऐसा प्रोडक्ट चुनें जिसमे कोकोनट ऑइल या जोजोबा ऑइल जैसे नेचुरल स्मूथनिंग एजेंट्स पाए जाते हों |[५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्ट्रैटनिंग हेयर मास्क का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मिल्क और हनी से मास्क बनायें:
    एक कप (236.58 मिलीलीटर) व्होल मिल्क या कोकोनट मिल्क और एक बड़ी चम्मच (14.78 मिलीलीटर) हनी मिलाकर मिल्क और हनी हेयर मास्क बनायें | इस मास्क को अपने हाथों से लगायें | इसके लिए हाथों पर कुछ मास्क लें और इसे बालों की लटों में लगाएं | इसे बालों में लगभग एक घंटे तक सूखने दें, आप चाहें तो तब तक एक प्लास्टिक शॉवर कैप पहन सकते हैं और फिर पानी से धोकर साफ़ कर लें |[६]
    • अगर आप इसका इस्तेमाल सप्ताह में एक या दो बार करते हैं तो यह मास्क बेहतर रिजल्ट्स देता है |
    • यह मास्क बालों से टपक सकता है इसलिए इसे सिंक के ऊपर बाल करके लगाना बेहतर होता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मिल्क और एग मास्क बनायें:
    मिल्क मास्क का एक और रूप है; मिल्क और एग मास्क | एक बड़े बाउल में एक एग के साथ दो कप (480 मिलीलीटर) व्होल या कोकोनट मिल्क लेकर मिलायें और योक पूरी तरह से टूटने तक फैंटते रहें | इस बाउल को सिंक में या एक टेबल पर रखें और इसके बिलकुल सामने बैठें | अब अब थोडा झुकें और बालों को 10 मिनट तक बाउल में भिगोये रखें | दस मिनट के बाद, मास्क के एक्स्ट्रा माँइश्चर को बिना निचोड़े बालों को बाहर निकाल लें और और अगर आपके बाल लम्बे हैं तो ऊपर करके एक जूडा बाँध लें | सिर के चारों ओर एक प्लास्टिक व्रैप लगायें और मास्क को 30 मिनट तक लगाए रखें | अब बालों को खोलकर मास्क को ठन्डे पानी से धो लें जिससे बाल अच्छी तरह से साफ़ हो जाएँ |[७]
    • सिर के चारों तरफ प्लास्टिक व्रैप लगाने से मास्क का माँइश्चर बना रहता है और गर्माहट से बाल मास्क से गीले बने रहते हैं |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कोकोनट मिल्क और लेमन जूस का इस्तेमाल करें:
    बालों को स्मूथ बनाने के लिए कोकोनट मिल्क और लेमन जूस मास्क बनायें | इसके लिए एक माइक्रोवेव बाउल में एक कप (236.58 मिलीलीटर) कोकोनट मिल्क, छह बड़ी चम्मच (88.72 मिलीलीटर) लेमन जूस, दो बड़ी चम्मच (29.57 मिलीलीटर) ऑलिव ऑइल और दो बड़ी चम्मच (29.57 मिलीलीटर) कॉर्नस्टार्च मिलाएं और मिक्स करें | इस मिक्सचर को लगभग 20 सेकंड तक माइक्रोवेव में गर्म करें और हिलाएं | एक स्मूथ पेस्ट बनने तक ऐसा रिपीट करते रहें | अब मास्क को ठंडा होने दें और फिर अँगुलियों से पूरे बालों में एकसार लगायें | मास्क को एक घंटे लगाए रखें और फिर पानी से धोकर साफ़ कर लें |[८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

लम्बे बालों को रातोंरात स्ट्रैट करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्ट्रैटनिंग क बढ़ावा...
    स्ट्रैटनिंग क बढ़ावा देने के लिए हेयर टाई का इस्तेमाल करें: शावर लेकर या सिंक में बालों को धोकर बालों को गीला करें | बालों की दो सेक्शन में नीचे की ओर दो पोनीटेल बनायें और हर पोनीटेल को गर्दन के बेस के नज़दीक हेयर टाई से सिक्योर कर दें | अब दूसरी हेयर टाई लें और जहाँ पहली पोनीटेल बाँधी है उससे दो इंच (5 सेंटीमीटर) नीचे ढीली करके बांधें | बालों के एंड्स तक पहुँचने तक हर कुछ इंच दूरी पर हेयर टाई बांधते जाएँ | सुबह, हेयर टाई हटा दें और अपने स्ट्रैट बाल खोल लें |[९]
    • हेयर टाई को ढीली बाँधने की कोशिश करें क्योंकि टाइट बाँधने से बालों पर दांतों के निशाना या दबने के निशान बन जाते हैं |
    • अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो इससे कर्ल्स ढीले होंगे लेकिन बाल पूरी तरह से सीधे नहीं हो पाएंगे |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बालों को स्ट्रैट...
    बालों को स्ट्रैट करने के लिए जंबो रोलर्स का इस्तेमाल करें: अपने बालों को लगभग छह सेक्शन में डिवाइड कर लें और हर सेक्शन के चारों ओर जंबो रोलर लपेटें, बालों की रूट तक पहुँचने तक हर सेक्शन को ऊपर रोल करते जाएँ | अब रोलर्स को बड़ी क्लिप्स की मदद से सिर पर सिक्योर कर दें | अगली सुबह, रोलर्स को बालों से हटाकर कोंब कर लें | आप देखेंगे कि आपके हेयर काफी स्ट्रैट दिखने लगे हैं |[१०]
    • वेल्क्रो या फोम रोलर्स की जगह पर प्लास्टिक रोलर्स का इस्तेमाल करें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बालों को मोड़कर जूडा बना लें:
    अगर आपके बाल थोड़े स्ट्रैट ही हैं या हलकी वेव्स हैं तो आप अपने गीले बालों का जूडा बना सकते हैं और फिर उसे सूखने दें | अब बालों को टॉवेल से सुखाएं और फिर एक पोनीटेल बनायें | पोनीटेल के चारो ओर के लूप को बांधकर बेलारिना बन बनायें और इसे एक हेयर टाई से सिक्योर करें | अब बाल सूखने का इंतज़ार करें | जब बाल सूख जाएँ तो बालों को नीचें गिराएँ और बालों को जल्दी से ब्रश कर लें |[११]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बाल सूखने तक...
    बाल सूखने तक गीले बालों को सिर के चारों ओर लपेटे रहें: बाल स्ट्रैट करने का एक दूसरा तरीका यह है कि गीले बालों को सिर के चारों तरफ लपेटें और बॉबी पिंस से सिक्योर कर लें | बालों को ब्रश या कोंब करें और फिर बीच वाले हिस्से से दो भागों में डिवाइड कर लें | बाएं सेक्शन को ले और इन्हें सिर से ऊपर से दाहिने सेक्शन की ओर कोंब करें | बालों के सिरों तक पहुँचने तक इन्हें सिर पर बांधते जाएँ और फिर सिर के पीछे की ओर बॉबी पिंस से सिक्योर करें | ऐसा ही दाहिनी ओर भी करें, बालों को बांयी साइड फ्लिप करें और उन जगहों को पिंस से सिक्योर करें |[१२]
    • बालों में पिन लगाने के बाद, सोते समय और सुबह बाल खोलते समय उलझन (फ्रिज़ीनेस) कम करने के लिए अपने सिर के चारों ओर एक सिल्क का स्कार्फ रखें |

सलाह

  • स्ट्रैटनिंग हेयर मास्क बालों को सिर्फ सीधा ही नहीं करता बल्कि ये बालों में सुधार लाते हैं और माँइस्चर भी दी हैं |
  • तुरंत उपाय के रूप में, अपने बालों को थोडा गीला करें, ब्रश करें और एंटी-फ्रिज क्रीम या मूस लगाकर बालों को स्मूथ बनायें |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • स्ट्रैटनिंग शैम्पू और कंडीशनर
  • एक्स्ट्रा- एब्सोर्बेंट टॉवेल
  • ब्लो ड्रायर
  • पैडल ब्रश
  • कंघा
  • स्मूदिंग मूस या क्रीम
  • जंबो रोलर्स
  • बॉबी पिंस या हेयर क्लिप्स
  • हेयरबैंड
  • सिल्क स्कार्फ

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Christine George
सहयोगी लेखक द्वारा:
मास्टर हेयर स्टाइलिस्ट एवं कलरिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Christine George. क्रिसटीन जॉर्ज एक मास्टर हेयर स्टाइलिस्ट, कलरिस्ट तथा Luxe पार्लर की मालिक हैं, जो लॉस एंजलिस कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक प्रमुख बुटीक सैलून है। क्रिसटीन को हेयर स्टाइलिंग और कलरिंग का 23 से अधिक वर्षों का अनुभव है। इन्हें कस्टमाइज हेयर-कट्स, प्रीमियम कलर सर्विसेज, क्लासिक हाईलाइट, कलर करेक्शन और बैलेज कलरिंग में विशेषज्ञता हासिल है। इन्होंने न्यूबेरी स्कूल ऑफ ब्यूटी से कॉस्मेटोलॉजी की डिग्री हासिल की है। यह आर्टिकल १,१८३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१८३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?