कैसे बिना पकड़े गए हुए, चुपके से बाहर जाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

शहर के दूसरे छोर पर शायद एक बेहतरीन पार्टी चल रही है जिसमे आपके माता-पिता आपको जाने नहीं देंगे, या आपके दोस्त, आपसे मिलना चाहते हैं कुछ अर्धरात्रि की शरारतों के लिए। कारण चाहे कोई भी हो,आपको चुपके से बाहर निकलना है। आपको मजे लेने हैं जब तक आप ले सकें। यह डरावना हो सकता है, लेकिन चुपके से बाहर निकलने की अच्छी तैयारी करने को सीखना, शांत रहना, और अपने कलापों को छुपाना, आपको रिलैक्स रखने में, और अच्छा समय व्यवतीत करने में सहायता करता है।

भाग 1
भाग 1 का 3:

चुपके से निकलने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपना गैट-अवे (get-away) रूट प्लान करें:
    इसके पहले की आप अपने को चरमराती सीढ़ी के बीच में पाएँ या आपकी माँ का पोमेरेनियन आपकी एड़ी में दाँत गड़ाए, आपको अपने और आज़ादी की रात के बीच के व्यवधानों के बारे में सोचना है।[१] आपके घर के वह कौन से हिस्से हैं जो आवाज़ करते हैं? आपके माता-पिता की आदतें क्या है? इसका क्या कोई चान्स है की आपके पिता ऊपर अर्धरात्रि में आइसक्रीम का एक कटोरा खाने औए Leno के लिए ठीक उसी छण आ सकते हैं जब आप चुपके से बाहर जाने की कोशिश कर रहे हैं? चुपके से बाहर निकलने के पहले, विचार करें:
    • आपके माता-पिता का सोने जाने का समय और सोने की आदत
    • आपका ट्रैवल प्लान
    • किसमे छुप कर ब्लेन्ड करें, और कैसे ब्लेन्ड करें
    • अपने दोस्तों से आप कहाँ मिलेंगे
    • घर से बाहर निकलने का आप का रास्ता
    • पड़ोस से बाहर निकलने का रूट
    • जानवर
    • बैक-अप प्लान और बहाने
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपड़े पहन कर सोने जाएँ:
    समय से पहले अपने कपड़ों पर थोड़ा ध्यान देने से आपका बाद में, खेद करने से बचाव होगा। सोचिए आपके माता-पिता जाग जाएँ और आप पार्टी के कपड़े पहन कर आयें। उफ़. बहुत मुश्किल होगा इससे बचने के लिए यह बहाना चल पाना की "अरे, मैं तो बस जरा टहलने गया था।" सबसे खराब स्थिति के बारे में पहले से सोचें और उसके लिए तैयारी करें।
    • अपने सामान्य कपड़ों के ऊपर अपने सोने के कपड़े पहनें। यह सुनिश्चित करें की आपके माता-पिता देखें की आप सोने के लिए तैयार हैं।
    • अपने सोने के कपड़ों को बाहर निकलने के बाद उतारें। उन्हें कहीं पास में, या अपनी कार में छुपाएँ, या किसी ऐसी जगह में ठूसें जहां आपके माता-पिता नहीं देखेंगे, जैसे मेलबॉक्स।
    • इसके पहले की आप चुपके से वापस आयें, अपने कपड़े बदलें। अगर आपके माता-पिता जागे हुए हों, या आपके पहुँचने पर जाग जाएँ, तो आप को जल्दी से बहाना बनाना आसान होगा, यदि ऐसा लगे की आप कुछ समय पहले तक सो रहे थे।
    • अगर आप अपने दोस्तों के साथ रहने के लिए ही चुपके से बाहर जाना चाहते हैं, और पहनने के लिए कोई विशिष्ट कपड़े नहीं हैं, तो इस पर विचार करें की आप कहाँ रहेंगे, और वहाँ आप कैसे ब्लेन्ड होंगे। हालांकि, बहुत से लोग सोचते हैं की काला एक अच्छा रंग है, लेकिन वह नहीं है।
    • काला – जैसा की ऊपर कहा है, यह छुपने के लिए अच्छी पसंद नहीं है, क्योंकि ज़्यादातर परछाइयाँ काली नहीं होती हैं। [२]
    • गाढ़ा नीला या बैंगनी – ब्लेन्ड करने के लिए एक बेहतर पसंद। अधिकतर परछाइयाँ नीले रंग के गाढ़े शेड्स और/या बैंगनी होती हैं।
    • हरा – पेड़, झाड़ी, और घास-फूस से ब्लेन्ड होने का एक अच्छा ऑप्शन।
    • बालू/खाकी – बलुहर वातावरण में छुपे रहने के लिए बेहतर।
    • ग्रे – पथरीले टेरेन (terrain या इलाके) में छुपे रहनी की यह एक अच्छी पसंद।
    • भूरा – लकड़ी वाले इलाकों के लिए बेहतर। पेड़ों में छुपने के लिए शायद नहीं, लेकिन उन इलाकों के लिए जहां पेड़ों में, तने के निचले हिस्सों में, पत्तियाँ बहुत कम होती हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी क्रू (साथियों) को इकट्ठा करें:
    शायद आप चुपके से बाहर अपने दोस्तों से मिलने जा रहे हैं, पार्टी में जा रहे हैं, या अपनी प्रियतमा के साथ समय बिताने जा रहे हैं। सुनिश्चित करें की आप सभी के प्लान एक जैसे हैं, और बाहर निकल, कर आप अपने को अकेला नहीं पाएं। टेक्स्ट या IM के जरिये संपर्क में रहें और सभी के लिए, मिलने की एक सुविधाजनक जगह को चुनें।
    • सुनिश्चित करें की आपके मिलने की जगह ऐसी नहीं है जहां आप पकड़े जाएँ। एक ताक-झांक करने वाला पड़ोसी अगर प्री-टीन्स (pre-teens) के समूह को, Pizza Hut के पार्किंग लॉट में, इकट्ठा होते देखता है, और आपके दोस्त को पहचान लेता है, तो आप पकड़े जाने के एक कदम निकट होंगे।
    • एक निंजा (ninja) की भांति सोचें। अंधेरे स्थानों पर केन्द्रित करें, या एक कार से, अपने रहने की जगह से कई ब्लॉक दूर, पिक किए जाएँ। नज़रों से दूर रहें और आप पकड़े नहीं जाएंगे।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पेट्स (पालतू जानवरों) के लिए प्लान करें:
    अगर आपके पास एक कुत्ता या उत्तेजित होने वाली बिल्लियाँ हैं, या चिड़ियाँ भी हैं, जो आपके पास होने पर चहचहाने लगती हैं, तो आप उनसे कैसे पार पाएंगे? कुत्ते विशेष रूप से समस्या का कारण होते हैं क्योंकि उनके कान और नाक संवेदनशील होते हैं। कुत्ते के पास से निकलना बहुत मुश्किल होता है, चाहे वह गहरी नींद में सो रहा हो।
    • कुत्ते को अपने माता-पिता के कमरे में सुलाने के लिए, या घर के दूर वाले हिस्से में सुलाने के लिए, जहां से आप चुपके से नहीं निकलेंगे, कोई अच्छा बहाना बनाने की सोचें: "बस्टर मेरे पलंग पर चढ़ता रहता है और मुझे रात में परेशान करता है। क्या आप मुझे, आज की रात को, उसे आपके कमरे में, बंद करने देंगे? मुझे अपना दरवाजा बंद करना अच्छा नहीं लगता, क्योंकि मुझे डर लगता है।"
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना एक झूठा रूप बनाएँ:
    "Escape from Alcatraz" मूवी में, Clint Eastwood ने एक बहुत सजीव, झूठा सिर बनाया था। हालांकि आपको इतनी दूर जाने की जरूरत शायद नहीं है, यह अच्छा विचार है की कुछ कपड़ों और ब्लैंकेट्स को अपनी रज़ाई के नीचे ऐसे रख दें जिससे ऐसा लगे की कोई वहाँ सो रहा है, खर्राटे लेते हुए। इससे आप बेहतर स्थिति में होंगे यदि आपकी माँ आपको रात में चेक करने आ जाए।
भाग 2
भाग 2 का 3:

चुपके से बाहर निकलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बाथरूम फेक-आउट (fake-out) ट्राई करें:
    चुपके से बाहर निकलने के पहले, एक अच्छा तरीका होता है की आप बाथरूम का, जैसे आप सामान्य रूप में प्रयोग करते हैं, वैसे इस्तेमाल करें। टॉइलेट को फ्लश करें, पानी चलाएं, और बाथरूम से वैसे ही आए-जाएँ जैसे आप अपना काम कर रहे हों। फिर धीरे से बाहर निकलें।
    • अगर कोई कुछ सुनता है, तो वह उसके बाद आपकी बाथरूम की क्रिया को सुनेगा और फिर सोने लग जाएगा। यह जानकार आवाज़ है। फिर वह आराम से सोते होंगे जब तक आप पिछले दरवाजे तक पहुंचेंगे।
    • बस इस स्टेप को ओवर-डू मत करिए। अगर माता-पिता टॉइलेट को फ्लश होते और आपको हर 5 सेकंड बाद आते जाते सुनेंगे, तो वह आपको देखने आ सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आहट कम रखिए और जितना शांत हो सके, उतना रहिए:
    अपने जूतों को उतारें और अपने स्नीकर्स पहनें। आम तौर पर, आप घर के अंदर से बहुत धीमे धीमे निकलना चाहेंगे, विशेषकर अगर आपको अपने माता-पिता के पास से, किसी भी कारण से, चुपचाप निकलना है, या किसी उत्तेजित पेट (pet) से सामना करना है जो बहुत हो हल्ला करेगा।
    • आम तौर पर, लाइट खुली छोड़ें। अगर आपको किसी बहुत समान फैले हुए वाले कमरे से, या ऐसे कमरे से जिसमे बहुत सारा नुकीला फ़र्निचर रखा है, गुजरना है, तो आप कुछ छण के लिए उसे ऑन कर सकते हैं जिससे आपको पता चल जाए की आप कहाँ हैं। जब तक यह आपके माता-पिता के कमरे से दिखाई नहीं पड़ता है, आप ठीक रहेंगे। लेआउट (layout) समझें और फिर लाइट को बंद कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चरमराती फर्श और दरवाजों से विशेष सतर्क रहें:
    फर्श के लिए, रुके जब आप कोई महत्वपूर्ण चरमराहट सुनें। उनसे बच पाना मुश्किल है लेकिन एक अकेली चरमराहट हर 30 सेकंड में, किसी को जागने नहीं देगी।[४]
    • दरवाजों के लिए, सबसे अच्छा होता है की बैंड-ऐड को निकालने जैसा करें। उसे लंबे समय तक चरमराने ना दें, उतना ही खोलें जितनी जरूरत हो, जिससे आप बाहर निकलने के लिए चिपक कर निकल जाएँ और उसे पूरी तरह से बंद कर दें। लॉक को खोलने के लिए, घुमाएं, और उसे धीरे से और नरमी से अपनी जगह पर धक्का दें। फिर हैंडल छोड़ दें। घर के बाहर चलते समय एकदम शांत रहें विशेषकर गिट्टियों पर चलते समय।[५]
    • अगर आप ड्राइव कर रहे हैं, तो आपको अतिरिक्त सतर्क रहने की जरूरत है। अपनी कर को ड्राइववे में, न्यूट्रल में पीछे निकालें, और तब तक इंजिन चालू ना करें जब तक आप सड़क पर थोड़ा आगे या पीछे ना पहुँच जाएँ। कार स्टार्ट करने तक, अपने दरवाजे को थोड़ा खुला रखें। मध्य रात्री में, कार की आवाज़ दूर तक जाती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 दरवाजे को अनलॉक्ड...
    दरवाजे को अनलॉक्ड छोड़ दें और एक अतिरिक्त चाभी साथ ले जाएँ: वापस घर में घुसने का सबसे आसान तरीका है दरवाजे को अनलॉक्ड छोड़ना और बिना चाभी का इस्तेमाल किए, अंदर जाना। अगर, किसी कारण से, आपके माता-पिता में से कोई रात में उठता है, पानी लेने के लिए, और दरवाजे को चेक करता है, तो आप अपने को घर से बाहर लॉक्ड आउट पाएंगे, अगर आपके पास चाभी नहीं है।
    • खिड्कियों को खुला छोड़ना थोड़ा गलत हो सकता है, क्योंकि आवाज़ बहुत होती है। आप एक को अनलॉक करके एमरजेंसी के तौर पर छोड़ सकते हैं, अगर आपके पास चाभी नहीं है। लेकिन, बिना आवाज़ किए, खिड़की के जरिये आना, मुश्किल काम है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना मज़ा ले और फिर चुपके से वापस आ जाएँ:
    इसकी कम संभावना है की आप चुपके से बाहर जाते समय पकड़े जाएंगे, लेकिन, चुपके से अंदर आना एक बिलकुल दूसरी कहानी है। अपने घर लौटते समय, पूरी सतर्कता बरतें, विशेषकर अगर आपके पास कोई कुत्ता है।
    • घर में जाने के पहले उसे सर्वे करें। क्या कोई लाइट ऑन है? क्या लोग उठे हुए लग रहे हैं? अगर उत्तर हाँ है, तो अच्छी, एयरटाइट एलीबाइ (alibi) सोचना शुरू करिए, या मेक्सिको की ट्रिप बुक कराइए।
    • अपने पाजामों में वापस जाइए जिससे संभावित एलीबाइ की विश्वसनीयता ज्यादा हो सके। अगर आप यह कहना चाहें की आप केवल बाहर टहलने के लिए गए थे, यह ज्यादा मानने योग्य होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आप संदेह पैदा करते हैं, तो जाने दें:
    अगर आपके पिता के आने और यह जानने के लिए पूछने के पहले की आप क्या कर रहे थे, आप किचन तक पहुँच जाते हैं, तो सबसे अच्छा है की आप गलती मान ले और आगे छोड़ दें। एक आसान बहाना बनाएँ, जैसे: "बस पानी ले रहा हूँ। मैं थका हूँ। शुभरात्रि।“ यह आकर्षक लग सकता है की आप उनके जाने तक इंतज़ार करें, लेकिन इस तरह आप ज्यादा परेशानी मांग रहे हैं। किसी और रात के लिए उसको बचाएं।
भाग 3
भाग 3 का 3:

अपने कलापों को छुपाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक एलीबाइ (alibi) बनाएँ:
    सबसे खराब परिस्थिति: आप घर में 4 बजे सुबह वापस आते हैं और आपके दोनों माता-पिता जागे हुए, बैठें हैं, और गुस्से में लग रहे हैं। आप अब क्या कहेंगे? कुछ संभावनाएं:
    • "स्टीव ने कॉल किया था क्योंकि उसको एक पार्टी से लाना था और वह वाकई में अपसेट था। वह कुछ समस्याओं से गुजर रहा है। मैं आपलोगों को जगाना नहीं चाहता था, लेकिन मैं सही काम करना चाहता था। सौरीI”
    • "मुझे नींद नहीं आ रही थी, इसलिए मैंने एमी को टेक्स्ट किया और हम दोनों पड़ोस में केवल टहले और बात कर सके। वह थोड़ी सी अपसेट हैं, इसलिए मुझे लगता है की मुझे उसे छोड़ना नहीं चाहिए। मैं सोचता हूँ की मुझे कुछ दूध गर्म करना चाहिए। मैं पूरी तरह से थका हूँ।"
    • "कितनी अच्छी रात है। मैं बाहर तारों को देखने गया था। लगता है, मैं सो गया था। "
    • विकल्प में, आप बस अपनी गलती मान सकते हैं, और डांट खा सकते हैं: "मैं कुछ दोस्तों से मिला था। हम बस थोड़ी देर तक साथ में रहे। मैं सौरी हूँ। मैं ऐसा फिर नहीं करूंगा।"
    • बेवकूफी भरे बहानों से बचें, जैसे, "मुझे नहीं पता क्या हुआ, मैं बस अभी यहाँ उठा हूँ!" बहुत दूर के यह बहाने आपको कहीं नहीं ले जाएंगे। आपके माता-पिता बेवकूफ नहीं हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सबसे खराब स्थितियों के बारे में सोचें:
    क्या हो जब आप मीटिंग की जगह पहुंचे और वहाँ कोई ना हो? क्या हो अगर आपको कई मील चलना पड़े और डिच (ditch) किए जाने के बाद, आपको पिक-अप किए जाने की जरूरत हो? क्या हो अगर आपको पुलिसवाले पकड़ लें, कर्फ़्यू तोड़ने के लिए? इंका मतलब आपको डरना नहीं है, लेकिन आपको समय से पहले सोचना है की आप क्या कर सकते हैं अगर आप विषम स्थिति में फंस जाएँ, क्योंकि आप सुरक्षित बेहतर हैं सौरी होने की जगह। इस प्रकार, आप रिलैक्स कर पाएंगे और मज़ा ले सकेंगे।
    • क्या आपके पास कॉल करने के लिए ज्येष्ठ या एल्डर कजिंस (cousins) हैं, या आप एक दोस्त के माता-पिता को कॉल करके बच सकते हैं? अपने ऑप्शन्स के बारे में सोचें, और समय के पहले, उनसे बात कर लें। अपने को बाहर पाने से पहले और एहसान की आवश्यकता के पहले, उनको बता दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सबूत मिटा दें:
    अगर आपके माता-पिता शक करने लगें और यह चेक करना चाहें की अपने कल रात क्या किया था, तो सुनिश्चित करें की आपके फोन के अनुसार उस समय आप बिस्तर में थे, जब वह सोच रहें हैं की आप बाहर थे। सभी संबन्धित टेक्स्ट, फोटो, और अन्य जानकारी, जो आपके रात में बाहर रहने के लिए फंसा सकती है, उसको डिलीट कर दें। इसके बारे में टेक्स्ट ना करें, ट्वीट ना करें, सोशल मीडिया एकाउंट को अपडेट ना करें जैसे, "कल रात चुपके से बाहर गया!!1!" चुप रहना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चीजों को वापस वैसे रखें जैसे वह थी:
    एक बार जब आप अंदर आ गए और सुरक्षित हो गए, तो यह सुनिश्चित करें की आप हर चीज़ को सही ढंग से वहीं रखें जहां वह मूल रूप में थी। विशेषकर, अगर आपके माता-पिता बहुत सफाई पसंद हैं, तो आप यह सुनिश्चित करना चाहेंगे की आप अपने जूते और चाभी एक ऐसे स्थान पर ना छोड़ें जहां वो लोग उन्हें नोटिस कर लें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 रोज़ की तरह सो कर उठें:
    अगर अपने पूरी रात घूमते हुए बिताई है, तो यह शक पैदा कर सकता है अगर आपको दोपहर 2 बजे तक सोने की जरूरत हो। अपने अलार्म को रोजाना उठने के देर-तक के समय पर लगाएँ और जितनी संभव हो सके उतनी नींद लेने की कोशिश करें। अगर जरूरी हो तो दिन में, बाद में, एक नैप लें।

टिप्स

  • चिंता मत करिए और अच्छा समय व्यवतीत करने की कोशिश कीजिये। कोई भी मज़ा नहीं ले पाएगा अगर आप संभावित समस्याओं के बारे में बताते रहेंगे। अगर आप पकड़े भी गए तो, जो मज़ा आपने लिया है, उसके यह काबिल है, इसलिए इसके बारे में दोबारा ना सोचें।
  • चुपके से बाहर निकलने की जगह, अन्य ऑप्शन्स पर विचार करें, जैसे अपने माता-पिता को बताना की आप किसी और के यहाँ सो रहे हैं। ऐसे दोस्त को चुने जिससे वह लोग अति-निकट नहीं है, जिससे उनके उसके माता-पिता को फोन करने का, या स्टोर में मिलने का, चान्स ना हो। सोने की जगह, रात बाहर बिताएँ। लेकिन, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप पूरी रात के लिए कमिटेड होंगे। कैफीन के साथ।
  • अगर आपके ग्रुप में कोई नर्वस है, या उसे लगता है की उसके माता-पिता उसे पकड़ लेंगे, तो उन्हें मत ले जाएँ। ये बच्चे अपने को पकड़ा सकते हैं, जिसका मतलब है आप खुद पकड़े जाने के एक कदम निकट होंगे।
  • चुपके से बाहर जाना अपराध नहीं है। पकड़े जाने पर, अपने माता-पिता को, बस इतना बताना याद रखिए।
  • सबसे अच्छा होता है माता-पिता को बताना की आप एक दोस्त के घर रुक रहे हैं, जिसे वे केवल नाम से जानते हैं, और जिसे कुछ पता नहीं है की आप क्या करने जा रहे हैं। इससे आपके माता-पिता यह पता नहीं कर पाएंगे की आप सच बोल रहे हैं या नहीं।
  • विकल्प के रूप में, अगर आप बाहर जाना चाहते हैं तो आप एक एमरजेंसी परिपेक्ष्य बना सकते हैं, अपने माता-पिता को बताने के लिए। "मेरे दोस्त ने अभी कॉल किया और बताया की उसे कहीं ले जाना है, एक एमरजेंसी में। मैं जल्दी वापस आ जाऊंगा।"
  • मैं सुझाव दूंगा की आप कोई गैर कानूनी चीज़ ना करें। फिर अगर आपके माता-पिता पूछेंगे की आप ने क्या किया, तो आप सच बता सकते हैं और वो बहुत ज्यादा गुस्सा नहीं होंगे!.
  • रोशनी वाले इलाकों से दूर रहें, क्योंकि इसकी वजह से आप पकड़े जा सकते हैं। ऐसा रूट बनाने की कोशिश करें जो सड़क की लाइट और अन्य रोशनी वाले इलाकों को अवॉइड करता हो।
  • अगर आप लंबे बालों वाला एक लड़का या लड़की हैं, तो सुनिश्चित करें की आपके बाल आपके स्वेटर में हों, जिससे आपके माता-पिता खिड़की बाहर झांक कर आपको आते-जाते ना पहचाने।
  • सुनिश्चित करें की वे सो गए हों। उनके दरवाजे पर हलके से दस्तक दें लेकिन इतनी तेज़ नहीं की वे जाग जाएँ। अगर वह सोये नहीं हैं, तो उनका बस इतना बताएं की आपको नींद नहीं आ रही है, और आप बाथरूम का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर नहीं, तो आप स्वतंत्र हैं!
  • बस इतना कहें की आप पानी लेने जा रहे हैं।
  • अगर आप पुलिसवालों द्वारा पकड़ लिए जाएँ, जब आप बाहर हो, तो बस इतना कहें की आप पार्टी के बाद घर जा रहे हैं।

चेतावनी

  • समस्याओं पर ओवररीएक्ट (overreact) मत करिए। सभी कुछ प्लान के अनुसार नहीं जाता है। अगर कोई चीज़ गलत होती है, तो उसे मजेदार, नए व्यवधान के रूप में देखें जिससे पार पाना है, ना की एक ऐसी इवैंट के रूप में जिसने आपकी रात खराब कर दी।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 46 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,६२९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: युवा
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?