कैसे बालों में हाइलाइट्स का रंग फीका होने पर ठीक करें (Fix Highlights That Are Too Light)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी नयी हाइलाइट्स बहुत ज्यादा लाइट हो गयी हैं तो ऐसे कई उपाय यहाँ बताये जायेंगे जिनसे आप घर पर ही आराम से उन्हें ठीक कर सकते हैं | हाइलाइट्स पर टोनर और डेवलपर लगाने से हाइलाइट्स थोड़ी डार्क हो जाने पर उनकी ब्राइटनेस को कम करने में मदद मिलेगी | अगर आप टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो टोन को एकसमान करने के लिए अपने बालों पर कलर वाले ड्राई शैम्पू स्प्रे करें | अगर आप हाईलाइट को बालों के कलर से बहुत ज्यादा लाइट होने के कारण परेशान हैं और बाल ब्रासी (ताम्बिया) हो गये हैं तो बालों को धोने के लिए क्लेरीफायिंग शैम्पू या डिश सोप का इस्तेमाल करें जिससे तम्बियापन को कम करने में काफी अच्छा काम करते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

सही कलर चुनें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कलर चार्ट देखकर...
    कलर चार्ट देखकर पता लगायें कि आपको किस लेवल तक हाईलाइट कराने हैं: आप जिस कलर डाई का इस्तेमाल करने वाली हैं, उस कंपनी के कलर चार्ट को देखना बेहतर रहता है जिससे आप अपने लिए सही कलर चुन पाती हैं | अपने हाईलाइटेड बालों को पिक्चर पर ऊपर रखें और देखें कि कौन सा रंग आपके बालों के सबसे ज्यादा मिलता–जुलता है |[१]
    • अधिकतर कलर चार्ट में 1-10 या 1-12 तक कलर दिए होते हैं जिनमे स्केल का एक सिरा सबसे ज्यादा ब्लैक और उससे विपरीत सिरा सबसे लाइट ब्लोंड कलर में होता है |
    • ऑनलाइन सर्च इंजन पर आप जिस ब्रांड का इस्तेमाल करना चाहती हैं, उसे टाइप करें और उसके बाद सही चार्ट खोजने के लिए "hair color chart" पर जाएँ |
    • अपने हेयर प्रोडक्ट्स के स्पेसिफिक ब्रांड के लिए दिए गये कलर चार्ट में से ही कलर चुनना जरुरी होता है क्योंकि सभी हेयर प्रोडक्ट कंपनीज के कलर स्केल में थोडा-थोडा अंतर होता है |
    • अगर आपके हाइलाइट्स बहुत ज्यादा लाइट हैं तो वे ज्यादातर रेंज 10 में आते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आप जैसे हाईलाइट चाहती हैं, उसी लेवल को चुनें:
    कलर चार्ट को देखें और आप जैसी हाइलाइट्स दिखाना चाहती हैं, उसी लेवल को चुनें | यह लगभग 2 से 3 शेड डार्क होने चाहिए | इसके लेवल का नंबर लिख लें जिससे टोनर चुनते समय आप इसे भूल न पायें |[२]
    • उदाहरण के लिए, अगर आपकी हाइलाइट्स का वर्तमान में लेवल 10 है तो आपको 7 या 8 लेवल लेने है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सही कलर टोन...
    सही कलर टोन लेने के लिए किसी ब्यूटी सप्लाई स्टोर पर जाएँ: अगर आपको कलर टोन चुनने के लिए किसी कर्मचारी की मदद की जरूरत पड़ती है तो व्यक्तिगत तौर पर स्टोर पर जाना ही बेहतर होता है | आप अपने बालों को जैसे दिखाना चाहती हैं, उसी लेवल के टोन चुनें और कलर चार्ट वाले ब्रांड को ही खरीदें |[३]
    • डेमी परमानेंट टोनर काफी पॉपुलर होते हैं क्योंकि ये केवल बालों के ऊपरी हिस्से पर ही कलर को डिपाजिट करते हैं जिससे ये हेयर फोलिक्लस में न जा पायें |
    • टोनर बालों के इंटेंस कलर को न्यूट्रीलाइज करने में मदद करेगा जिससे बाल काफी ज्यादा लाइट न हो पायें |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने टोनर में...
    अपने टोनर में मिक्स करने के लिए 10 वॉल्यूम वाले डेवलपर खरीदें: बालों में कलर को डिपाजिट करने के लिए डेवलपर को टोनर के साथ मिला दिया जायेगा | आप टोनर के साथ ही उसी ब्यूटी स्टोर से डेवलपर भी खरीद सकती हैं |[४]
    • कलर और टोनर के समान उसी ब्रांड का डेवलपर भी खरीदें |
विधि 2
विधि 2 का 3:

बालों की टोनिंग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डेवलपर और टोनर को सही अनुपात में एकसाथ मिलाएं:
    आपके स्पेसिफिक टोनर में कुछ इंस्ट्रक्शन दिए होते हैं जिनसे पता चलता है कि कितना डेवलपर मिलाना है इसलिए एक ख़ास अनुपात के लिए इसे फॉलो करें | डेवलपर और टोनर को एक छोटे या माध्यम आकर के बाउल में एकसाथ मिलाने के लिए हेयर डाई लगाने वाले ब्रश का इस्तेमाल करें |[५]
    • आमतौर पर, दो भाग डेवलपर में एक भाग टोनर मिलाया जाता है |
    • टोनर और डेवलपर मिलकर एक जेल जैसा थोडा गाढ़ा टेक्सचर बनाते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ब्रश से बालों के सेक्शन में मिक्सचर को लगायें:
    आप केवल हाईलाइटेड सेक्शन में टोनर लगा सकती हैं या चाहें तो इसे पूरे सिर के बालों में भी लगा सकती हैं | बालों की लटों पर टोनर को एकसार फैलाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करें और बालों की जड़ों से शुरुआत करते हुए सिरों तक जाएँ |[६]
    • बालों के जो सेक्शन पहले डाई किये हों, उन्हें क्लिप लगाकर अलग कर सकती हैं |
    • अगर बालों के ज्यादा डार्क सेक्शन पर टोनर लग जाए तो घबराएँ नहीं क्योंकि इससे सच में कोई फर्क नहीं पड़ेगा |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पूरे बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें:
    पूरे बालों में टोनर को एकसार रूप से फैलाने के लिए यह तरीका सबसे अच्छा होता है | बालों के प्रत्येक सेक्शन पर कोंब करने के लिए शुरुआत जड़ों से करें और टोनर को प्रत्येक लट के सिरों तक ले जाएँ |[७]
    • काम पूरा करने के बाद कोंब को धो लें जिससे उस पर टोनर या डेवलपर लगा न रहे |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इस्तेमाल किये गये...
    इस्तेमाल किये गये टोनर के आधार पर, इसे बालों में 20 से 30 मिनट तक लगाएं रखें: टोनर पर दिए गये इंस्ट्रक्शन के अनुसार सिफारिश योग्य समय तक इसे बालों में लगाये रखें और फिर धो लें | इसके काम पर नजर रखें और जैसे ही सही लेवल दिखाई दे 2 से 5 मिनट तक और रुके |[८]
    • एक्स्ट्रा टाइम तक इंतज़ार करने पर पानी के नीचे बाल धोने पर टोनर अच्छी तरह से निकल जाता है |
    • टाइमर सेट करें जिससे आप बालों में टोनर को लगायें रखने की समयसीमा न भूलें |
    • बालों में 30 मिनट से ज्यादा समय तक टोनर लगाये न रखें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बालों को ठन्डे पानी से धो लें:
    शॉवर में जाएँ और बालों को अच्छी तरह से धो लें, स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करें जिससे टोनर और डेवलपर पूरी तरह से निकल जाएँ | जब बाल धुल जाएँ तो अपने नए हेयर कलर को देखें |[९]
    • डेवलपर और टोनर धोने के तुरंत बाद शैम्पू न करें अन्यथा इनका इफ़ेक्ट हल्का पड़ सकता है |
विधि 3
विधि 3 का 3:

लाइट और ब्रासी हाईलाइट्स को सही करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तुरंत हल निकालने...
    तुरंत हल निकालने के लिए बालों पर कलर्ड ड्राई शैम्पू को स्प्रे करें: अगर आपके रेगुलर हेयर कलर की तुलना में हाईलाइट्स काफी लाइट हों तो कलर्ड ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करें जो ओवरऑल टोन में कलर को डिपाजिट कर देता है | अँगुलियों से जड़ों पर मलते हुए पूरे बालों में कलर्ड ड्राई शैम्पू को स्प्रे करें | स्प्रे करने के बाद बालों पर ब्रश करें जिससे शैम्पू एकसमान रूप से बालों में फ़ैल जाए |[१०]
    • कलर करने वाला ड्राई शैम्पू ब्लोंड्स और ब्रुनेट्स के लिए शेड में भी मिलते हैं |
    • अपने लोकल ब्यूटी स्टोर पर या ऑनलाइन टिंटेड ड्राई शैम्पू खोजें |
    • शैम्पू को बालों पर स्प्रे करने से पहले अच्छी तरह से हिला लें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सप्ताह में एक...
    सप्ताह में एक बार अपने ब्रासी कलर वाले हेयर्स को क्लेरीफायिंग शैम्पू से धोएं: क्लेरीफायिंग शैम्पू से न क्वाल बालों से गंदगी और ऑइल साफ़ होती है बल्कि धुंधली हो चुकी उन हाइलाइट्स को ठीक करने में भी मदद करता है जिनका रंग सही नहीं होता | सप्ताह में एक बार ही क्लेरीफायिंग शैम्पू का इस्तेमाल करें क्योंकि बार-बार इस्तेमाल करने से बाल थोड़े रफ़ हो सकते हैं |[११]
    • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो इस शैम्पू के इस्तेमाल में सावधानी रखें क्योंकि यह बालों की नमी और नेचुरल ऑइल की परत हटा देता है |
    • अपने लोकल ब्यूटी स्टोर पर क्लेरीफायिंग शैम्पू खोजें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने ब्रासी हाइलाइट्स...
    अपने ब्रासी हाइलाइट्स को धुंधला करने के लिए डिश सोप का इस्तेमाल करें: अगर आपको हाइलाइट्स लाइट ब्रासी हैं तो यह विशेषरूप से अच्छा काम करता है | डिश सोप में मौजूद इन्ग्रेडीएंट्स नार्मल शैम्पू से बाल धोने की अपेक्षा ज्यादा जल्दी अतिरिक्त कलर को हटा सकते हैं | बालों में डिश सोप लगाकर अच्छी तरह से मसाज करें और फिर बालों को ठन्डे पानी से धोकर साफ़ कर लें |[१२]
    • अतिरिक्त डैमेज से बचने के लिए नियमित रूप से बालों को डिश सोप से धोएं क्योंकि इसके इंग्रेडीएंट्स नॉर्मल शैम्पू से ज्यादा स्ट्रोंग होते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बालों के ब्रासी...
    बालों के ब्रासी टोन (तम्बियापन) को ठीक करने के लिए पर्पल शैम्पू लगायें: ब्रासी हाइलाइट्स को ठीक करने के लिए पर्पल शैम्पू बहुत अच्छा होता है, भले ही ये लाइट रेड, ऑरेंज या येलो हों | जब पर्पल शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं तो बाल थोडा पर्पल शैम्पू अब्सोर्ब कर लेते हैं जो ब्रासी टोन को ठीक करने में मदद करता है | सप्ताह में एक बार पर्पल शैम्पू का इस्तेमाल करें और पांच मिनट तक बालों में लगायें रखने के बाद बाल धो लें |[13]
    • अगर आप पर्पल शैम्पू का इस्तेमाल बार-बार करेंगे तो उससे बाल ड्राई हो सकते हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 भविष्य में हाईलाइट...
    भविष्य में हाईलाइट बहुत ज्यादा लाइट होने से रोकने के लिए सावधानी परतें: इसमें रोकथाम के लिए हाइलाइट्स की जगह पर बलायागे (balayage ) के लिए के इस्तेमाल के बारे में पूछना भी शामिल है, इसका मतलब यह है कि बालों को हाथों से कलर किया जाए | अगर आप हाईलाइट्स चुनते हैं तो इसे छोटी-छोटी स्ट्रिप्स में कराएं | बालों को ब्लीच कराना जरुरी समझने की बजाय हमेशा अपने बाल कम समय के लिए ब्लीच कराएं, क्योंकि परमानेंट ब्लीच कराने से आप इन्हें हमेशा ज्यादा लाइट कलर दे सकते हैं लेकिन इन्हें अन-ब्लीच नहीं कर सकते |[14]
    • अगर सैलून के खराब अनुभव के कारण हाइलाइट्स बहुत ज्यादा लाइट हो गये हैं तो अपने हेयर ड्रेसर को बताएं जिससे ऐसा फिर से न हो |
    • उदाहरण के लिए, अगर आपने 0.5 सेंटीमीटर) की स्ट्रिप्स में बाल हाईलाइट कराएं हैं तो इसकी बजाय 0.25 सेंटीमीटर की स्ट्रिप्स में कराएं |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगर आप अभी...
    अगर आप अभी भी अपने हाइलाइट्स से खुश नहीं हैं तो सैलून जाएँ: अगर आप काफी सारी विधियाँ आजमा चुके हैं और अभी भी आपको अपने हाइलाइट्स बहुत ज्यादा लाइट लगते हैं तो समझ जाएँ कि अब अपने हेयरड्रेसर से मिलने का समय आ गया है | ये आपको एक्सपर्ट ओपिनियन दे सकते हैं और आपके बालों को भी ठीक कर सकते हैं जिससे आप बाल वैसे ही दिखें जैसे आप चाहते हैं |
    • किसी ऐसे हेयरड्रेसर का अपॉइंटमेंट बुक करें जिसे कलर करेक्ट करने या बहुत ज्यादा लाइट बालों के हाईलाइट को फिक्स करने का अनुभव हो |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • हेयर कलर चार्ट
  • टोनर
  • वॉल्यूम 10 डेवलपर
  • मिक्सिंग बाउल
  • हेयर डाई लगाने वाला ब्रश
  • कोंब या कंघा
  • रबर ग्लव्स (वैकल्पिक)
  • टाइमर (वैकल्पिक)
  • क्लारिफायिंग शैम्पू (वैकल्पिक)
  • डिश सोप (वैकल्पिक)
  • पर्पल शैम्पू (वैकल्पिक)

सलाह

  • अपने हाईलाइट्स से लोगों का ध्यान हटाने के लिए सैलून में जाकर लो-लाइट्स कराएं |
  • अगर आपने हाल ही में हाईलाइट्स कराएं हैं तो कोई भी एक्शन लेने से पहले थोड़े दिन रुककर देखें कि कलर फेड हुआ है या उनके लिए आपका मत बदल गया है |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Janet Miranda
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट एंड मेकअप आर्टिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Janet Miranda. जेनेट मिरांडा एक प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट और Be.NYLA की संस्थापक हैं। 15 वर्ष से अधिक के अनुभव के साथ, जेनेट एडवर्टाइज़, कमर्शियल, एडिटोरियल, रनवे, स्पेशल इवैंट, टेलीविजन और वीडियो के लिए मेकअप और बालों में माहिर हैं। इन्होंने Vidal Sassoon Academy में और MAC Cosmetics और Redken सहित टॉप हेयर और मेकअप आर्टिस्ट्स के साथ ट्रेनिंग ली। जेनेट ने New York Fashion Week के पांच सीज़न और Project Runway पर एक सीज़न में काम किया है। इनकी बढ़ती हुई क्लाइंट लिस्ट में Armani Exchange, Neutrogena, और Pantene जैसे नाम जुडते जा रहे हैं। जेनेट के काम को CBS, Brides Magazine, 100 Layer Cake, Style Me Pretty, Green Wedding Shoes, Ireland Image Brides Magazine, और Elle Japan में दर्शाया गया। यह आर्टिकल १,९२३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?