कैसे बालों को डाई करने के बाद सॉफ्ट रखें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आखिर आपने अपने बालों को मनचाहे कलर में रंग ही लिया, लेकिन क्या अब आपके बालों का टेक्सचर स्ट्रॉ की तरह लगने लगा है ? घबराएं नहीं क्योंकि अच्छी बात तो यह है कि इसे ठीक करने के कई उपाय होते हैं | सही प्रोडक्ट के साथ, सही हैबिट अपनाने से और सही समय पर अपनी फ्रिज तक जाने से आपके परफेक्टली कलर्ड हेयर परफेक्टली सॉफ्ट भी बन सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने बालों में वापस माँइश्चर लायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डाई करने के तुरंत बाद अपने बालों को कंडीशन करें:
    आमतौर पर लगाने के लिए कुछ ख़ास तरह के कंडीशनर डाई के साथ ही आते हैं | अगर ये डाई के साथ न आये हों तो अपने सामान्य कंडीशनर को पूरे सिर पर लगाकर बालों को कंडीशन करें और इसे धोने से पहले कम से कम तीन मिनट तक लगाएं रखें और फिर ठन्डे पानी से धोकर साफ कर लें |
    • अगर आपने किसी प्रोफेशनल से अपने बाल डाई कराये थे तो डाई कराने के तुरंत बाद कंडीशनिंग ट्रीटमेंट के लिए फिर से बुकिंग कराने के बारे में सोचें |
    • आमतौर पर, बिल्ट-इन कंडीशनर में कठोर और बालों को डैमेज करने वाले प्रोडक्ट्स पाए जाते हैं | अगर आप इनमे से किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने वाले हों तो सावधानी रखें और उसके इन्ग्रेडिएंट्स पर नज़र डालें |
    • डाई करने के बाद, बालों को फिर से धोने से पहले 48 से 72 घंटे तक रुकें बल्कि इस दौरान बालों को गीला भी न करें | इससे बालों को रिकवर होने का समय मिल जाता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डीपकंडीशनिंग ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करें:
    अपने रेगुलर कंडीशनिंग रूटीन के अलावा, सप्ताह में एक बाद बालों की डीप कंडीशनिंग भी करें | अगर आपके बाल ऑयली हैं तो कंडीशनर को केवल बालों के सिरों पर ही मलें | कुछ देर बाद, इसे धोकर साफ कर लें |
    • कुछ लीव-इन कंडीशनर भी होते हैं | अगर आपके पास भी ऐसा ही कोई कंडीशनर हो तो शावर करने के बाद गीले बालों पर इसे स्प्रे करें या थोडा सा लेकर मले और बस आपका काम हो गया !
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब भी शावर...
    जब भी शावर लें, गर्म पानी से शुरुआत करें और ठन्डे पानी के साथ फिनिश करें: गर्म पानी हेयर फॉलिकल्स को खोल देते हैं और ठंडा पानी उन्हें वापस सील कर देता है | दूसरे शब्दों में कहें तो गर्म पानी बालों को नमी सोखने देता है और ठंडा पानी उस नमी को बालों के अंदर लॉक कर देता है | गर्म पानी से शावर लें और अपने बालों को ताजगी दें !
विधि 2
विधि 2 का 3:

बालों को अच्छी कंडीशन में मेन्टेन रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बालों को हर दिन न धोएं:
    बाल धोने से वास्तव में बाल और ड्राई हो जाते हैं इसलिए अगर आप कुछ दिनों तक बाल धोने को टाल सकते हैं तो टालें (आप चाहें तो पोनीटेल जैसी कोई हेयरस्टाइल में बिना धुले बालों को मेन्टेन कर सकते हैं) | जब आप शावर लें तो बालों को ऊपर करके एक शावर कैप पहन लें जिससे बाल गीले न हो पायें | बाल न धोने का मतलब यह नहीं है कि आप शावर भी नहीं ले सकते ![१]
    • हर व्यक्ति की जरूरते अलग-अलग होती हैं | हममे से कुछ लोगों को हर दो दिन में बाल धोने पड़ते हैं, जबकि कुछ लोग सप्ताह में एक बार ही बाल धोते हैं | अपने बालों की जड़ों पर नज़र डालें; अगर ये ऑयली हैं तो धो लें और अगर ऑयली नहीं है तो कुछ दिन तक बाल धोयें |
    • जिस दिन आप बाल न धो रहे हों उस दिन शावर लेते समय अगर आपको लगता है कि बालों के लिए कुछ करना चाहिए तो बालों को बस पानी से धोकर कंडीशन कर लें |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब भी बाल...
    जब भी बाल धोएं, अच्छे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें: ऐसा शैम्पू इस्तेमाल करें जो बहुत हैवी न हो और सल्फेट-फ्री हो | अगर उनमे बालों के पोषण के लिए ऑयल्स मिले हों तो यह बहुत अच्छा है | ये कलर किये गये बालों के लिए भी अच्छे होंगे ![२]
    • शैम्पू को बालों की जड़ों पर ज्यादा लगाएं और कंडीशनर को बालों के सिरों पर | कंडीशनर आमतौर पर काफी ऑयली होती हैं इसलिए इन्हें सिरों पर लगाना चाहिए क्योंकि आप बालों के सिरों को भी पोषण देना चाहते हैं, लेकिन ऑयली जड़ें नहीं पाना चाहेंगे |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ध्यान दें कि...
    ध्यान दें कि आपको किस तरह की डाई का इस्तेमाल करना चाहिए: बालों को कम से कम नुकसान करने के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स चुनें जो आपके लिए बेहतर हों |[३]
    • ब्लीच बालों के कलर को हटाकर उन्हें लाइट कर देती हैं और इसके कारण हेयर क्यूटिकल्स ऊपर आने से बाल डैमेज होते हैं जिससे बाल आसानी से उलझने लगते हैं | इसीलिए ब्लीच करने के बाद कंडीशनिंग करनी बहुत जरुरी होती है |
    • सेमी-परमानेंट या टेम्पररी डाई में ब्लीच नहीं होती इसलिए ये आपके बालों के नेचुरल कलर को लाइट नहीं कर पातीं लेकिन इन्हें लगाना काफी आसान होता है और बाल भी कम डैमेज होते हैं | चूँकि ये केवल छह सप्ताह तक ही अपना असर दिखाती हैं इसलिए इन्हें बार-बार लगाना पड़ता है और बार-बार लगाने के कारण भी बाल डैमेज हो सकते हैं |
    • परमानेंट डाई बालों पर लम्बे समय तक बनी रहती है लेकिन इसमें पाए जाने वाले इन्ग्रेडीएंट्स (ऑक्सीडाइजर और अमोनिया) बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं |
    • परमानेंट डाइज में अमोनिया की जगह पर अमोनिया-फ्री वाले कम डैमेज करने वाले कंपाउंड्स का इस्तेमाल करें | लेकिन, अगर आप इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करेंगे तो भी परमानेंट डाई के समान ही बाल डैमेज हो सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यथासंभव हीटेड स्टाइलिंग...
    यथासंभव हीटेड स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें: हीटेड टूल्स बालों को और ज्यादा डाई और डैमेज करेंगे | अब आपको लग रहा होगा कि फिर तो बालों के साथ समझौता करना होगा लेकिन इसका भी आसान उपाय हो सकता है | पोनीटेल, हेडबैंड से बालों की फ्रिज़िनेस को छिपाया जा सकता है | इसे लम्बे समय की परेशनी के शॉर्ट टर्म सलूशन के रूप में देखें | इसलिए कर्लिंग आयरन या स्ट्रैटनर का इस्तेमाल छोड़ें और सप्ताह में कुछ दिन बालों को नेचुरल रहने दें | अगर आपके बाल गंभीर रूप से डैमेज नहीं है तो कुछ ही सप्ताह में बालों में सुधार दिखाई देने लगेगा |[४]
    • अगर आप किस जगह पर फंस गये हैं तो अपनी कर्लिंग आयरन या स्ट्रैटनर को कम हीट पर सेट करें और बालों की एक लट को एक बार से ज्यादा स्टाइल करने से बचें जिससे बालों को थोडा रेस्ट मिल सके | यह उतना अच्छा तो नहीं है जितना इनका इस्तेमाल न करना होता है लेकिन कुछ नहीं से कुछ ही सही है !
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बालों को रेगुलरली ट्रिम कराते रहें:
    अगर आपके बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं तो ज्यादातर 6 से 8 सप्ताह आइडियल होते हैं | चूँकि बालों की जड़ें हेयर डाई से काफी डैमेज हो जाती हैं इसलिए इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने का यह बेस्ट तरीका है | हममे से अधिकतर लोगों के बाल एक ख़ास पॉइंट के बाद नहीं बढ़ते इसलिए इन्हें ट्रिम कराने से बालों को नया जीवन देने में ही मदद मिलेगी |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्वस्थ बालों के लिए बैलेंस डाइट लें:
    हर दिन संतुलित आहार लें | क्या आप जानते हैं कि क्यों क्रैश डाइट, फीकी डाइट और भूखा रखने वाली डाइट लेने वालों के बाल अच्छे नहीं होते ? क्योंकि आप जैसा खाते हैं, वैसे ही बनते हैं | अगर आपकी बॉडी को पर्याप्त पोषण नहीं मिलेगा तो बालों को भी नहीं मिल पायेगा | इसलिये ध्यान रखें कि अपनी डाइट में प्रोटीन, जिंक, आयरन, और सभी विटामिन्स और मिनरल्स शामिल होने चाहिए | इससे आपके बाल, नाखून और स्किन स्वस्थ और सुंदर दिखने लगेंगे |[५]
    • खूब सारा पानी पीने से भी मदद मिल सकती है | यह एप्पल साइडर विनेगर की तरह ही शरीर से गंदगी को साफ़ कर देता है | आप जितने हाइड्रेटेड रहेंगे, आपका पूरा शरीर उतना ही ज्यादा स्वस्थ रहेगा |
विधि 3
विधि 3 का 3:

होममेड माँइश्चराइजर का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अंडे का इस्तेमाल करें:
    अंडे में पाए जाने वाले प्रोटीन और लेसिथिन के कारण यह बालों को जड़ों से लेकर सिरों तक बहुत अच्छी तरह से हाइड्रेट कर देता है | यह बालों को मजबूती भी देता है जिससे बाल जल्दी नहीं टूटते |[६] यहाँ विकीहाउ आपको सिखाएगा कि किस तरह अंडे से ब्रेकफास्ट बनाने की जगह एक होममेड हेयर सॉफ्टनर बनाया जा सकता है:
    • एक बड़ी चम्मच शहद और दो बड़ी चम्मच कोकोनट ऑइल या ऑलिव ऑइल में तीन अंडे मिलाएं | इसे बालों पर लगायें और 30 मिनट तक लगा रहने दें | अब अच्छी तरह से धोकर बालों को हवा में सुखाएं |
    • आधा कप दही और दो बड़ी चम्मच बादाम के तेल में दो अंडे फेंटकर मिलाएं जिससे एक क्रीमी मिक्सचर मिल जायेगा | इस मिक्सचर को बालों की लम्बाई में लगायें | इसे 30 मिनट तक लगाये रखें और सामान्य की तरह बालों को कंडीशन करें |
    • मेयो भी बेहतरीन काम करता है लेकिन इससे बालों में अजीब सी स्मेल आने लगती है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऑइल से बालों को कंडीशन करें:
    ऑलिव ऑइल, कोकोनट ऑइल, कैस्टर ऑइल और आलमंड (बादाम) ऑइल इस काम के लिए सबसे अच्छे होते हैं | अगर आप चाहें तो इसमें कुछ बूँद मीठी सी गंध वाला कोई एसेंशियल ऑइल भी मिला सकते हैं | आप चाहें तो इस्की कुछ बूँद अपने हाथ में लेकर दोनों हाथों को मलकर बालों की लटों में लगा सकते हैं या फिर इसे माइक्रोवेव में थोडा गर्म करके लगा सकते हैं |
    • आप चार बड़े चम्मच ऑइल को स्टोव पर भी गर्म कर सकते हैं | लेकिन ध्यान रखें कि यह सिर्फ गर्म हो, बहुत ज्यादा गर्म न हो, अब स्टोव से हटाकर इसे बालों पर लगायें | अच्छी तरह से मसाज करें | अपने बालों को गर्म टॉवेल से कवर करें जिससे इस ट्रीटमेंट का ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके |
    • कोकोनट ऑइल का इस्तेमाल करें | माइक्रोवेव में कोकोनट ऑइल पिघलने तक गर्म करें | अब इसे थोडा ठंडा होने दें जिससे आप इसे आसानी से टच कर सकें | इस गुनगुने कोकोनट ऑइल को पूरे बालों में अच्छी तरह से लगायें | इसे बालों में 4 से 5 घंटे तक लगाएं रखें (और जितनी देर तक लगाएं रखना चाहते हैं, लगाएं रखें | अब अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 शहद से बालों को सॉफ्ट बनायें:
    इस मीठी चीज़ को बालों पर लगायें और आधा घंटे तक लगाए रखने के बाद धोकर साफ़ कर लें या इसे अवोकेडो और अंडे के साथ मिलाकर और क्रीमी बनायें | इस डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार करण |
    • अल्टरनेटिवली, आप सामान्य रूप से इस्तेमाल किये जाने वाले अपने रेगुलर शैम्पू को भी इसमें मिला सकते हैं !
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अवोकेडो और केले को मसलकर मिलाएं:
    केला बालों को मजबूती देता है और उन्हें स्वस्थ रखता है जबकि अवोकेडो बालों को पोषण देता है और उन्हें सॉफ्ट और शाइनी बनाता है | इस बेहतर ट्रीटमेंट बनाने के लिए, इस मिक्सचर में एक या दो छोटी चम्मच ऑइल (ऊपर बताये गये ऑयल्स मे से कोई भी ऑइल) मिलाएं | इन्हें मिक्स करें और बालों पर लगायें और 30 से 60 मिनट तक लगाये रखें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एप्पल साइडर विनेगर लगायें:
    कम माँइश्चर और ज्यादा रिस्टोरिंग एजेंट्स वाला एप्पल साइडर विनेगर कई समस्यों की दवा है | यह बालों के pH लेवल को रिस्टोर करता है, और उन सभी सिंथेटिक प्रोडक्ट्स को बालों से दूर कर देता है जिनकी लेयर बालों पर चढ़ चुकी होती है और जिनसे बालों में कोई सुधार भी नहीं हो रहा था | बेसिकली, यह आपके कमज़ोर, उलझे हुए बालों के लिए एक बेहतरीन क्लीनजर होता है |
    • 1:1 के अनुपात में एप्पल साइडर विनेगर और पानी मिलाकर सलूशन बनायें | इस मिक्सचर से बालों को अच्छी तरह से धोएं और इसे 15 मिनट तक बालों में रहने दें और फिर पानी से धोकर साफ़ कर लें | अब सामान्य की तरह अपना रूटीन फॉलो करें |

चीज़ें जिनकी आवश्यकता होगी

  • शैम्पू
  • कंडीशनर
  • डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट

वैकल्पिक:

  • अंडे
  • शहद
  • अवोकेडो
  • केले
  • ऑयल्स
  • मेयो
  • दही

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gina Almona
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्रोफेशनल हेयर स्टाइलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gina Almona. जीना अलमोना, न्यूयॉर्क स्थित हेयर सलून, Blo It Out की ओनर है। 20 वर्षों से अधिक के ब्यूटी ट्रेनिंग एक्सपीरियंस के साथ, जीना का काम People Magazine, Time Out New York और Queens Scene में फ़ीचर हो चुका है। ट्रेड शोज़ तथा इंटनेशनल ब्यूटी शोज़ जैसी वर्कशॉप्स में भाग ले कर और अपनी कला का प्रदर्शन करके वह उद्योग में एक फ्रेश दृष्टिकोण को बनाए रख सकी है। उन्होंने अपनी कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग, लॉन्ग आइसलैंड ब्यूटी स्कूल, एस्टोरिया में प्राप्त किया था। यह आर्टिकल १,६३८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?