आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप चमकते, उछलते घुँघराले बालों के साथ पैदा नहीं हुए तो दुखी ना हों। बस सही तरीक़ा इस्तेमाल कर, आप एक या दो दिन तक अपने बालों को घुंघराला बना सकते हैं। बाल घुंघराले करने की कई विधियाँ है। आप एक कर्लिंग आयरन, एक फ्लैट आयरन, रोलर्स, ब्रेड्स या स्क्रन्चिंग का उपयोग कर सकते हैं। अपनी आवश्यक्ता अनुसार एक विधि अपनाएँ और जब चाहें सुंदर घुँघराले बाल पाएँ! यह विधियाँ आकर्षक घुँघराले बाल पाने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

विधि 1
विधि 1 का 5:

कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: 1896 1.JPG
    1
    कर्लिंग आयरन को गर्म करें: अधिक्तर कर्लिंग आयरन गर्म होने में समय लगाती हैं जिसके बाद ही आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप सही तापमान तक पहुंचने से पहले आयरन से अपने बालों को घुंघराले करने का प्रयास करेंगे तो असफल रहेंगे और बाल खुल जाएंगे।
    • कुछ कर्लिंग आयरन में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए विभिन्न सेटिंग्स करने का विकल्प होता है जिससे आप सबसे लाभदायक सेटिंग का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, अपने बालों को कम नुकसान पहुँचाने के लिए, कर्लिंग आयरन को सबसे कम तापमान पर रखने की कोशिश करें। उन कर्लिंग आयरन की खोज करें, जिनके डब्बों पर नो डैमेज लिखा हो।
    • एक अच्छे मार्गदर्शन हेतु 320ºF (160ºC) से 430ºF (220ºC) तक, बाल स्वस्थ रहते हैं।
    एक्सपर्ट का जवाब
    Q

    एक विकीहाउ रीडर पूछती हैं: "कैसे में अपने बालों में कर्ल्स को होल्ड कर सकती हूँ?"

    How.com.vn हिन्द: Laura Martin

    Laura Martin

    लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट
    लौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।
    How.com.vn हिन्द: Laura Martin
    एक्सपर्ट सलाह
    Laura Martin द्वारा दिया गया जवाब:

    लौरा मार्टिन, एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट, बताती हैं: "अपने बालों में स्टाइलिंग के पहले थर्मल प्रोटेक्टेंट (thermal protectant) प्रोडक्ट लगायें। इसके बाद, बालों को सेक्शंस में बाँट कर कर्ल करें और बालों के टाइप के अनुसार ही हीट यूज़ करें। जब बालों में कर्ल हो जाएं, उन पर हेअरस्प्रे मिस्ट करें।"

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 यह सुनिश्चित करें...
    यह सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरी तरह से सूखे हुए हैं: एक गरम आयरन गीले बालों को अधिक नुकसान पहुँचा सकती है क्योंकि गर्माहट से पानी तीखे रूप से भाप बन जाता है। पहले अपने बाल पूर्ण तरह से सुखा लें एवं सुरक्षित रहें। सभी नम स्थानों पर ब्लो ड्रायर चलाकर बाल सुखा लें। (हालांकि, अगर आप अपने बालों पर कम गर्म वस्तुआँ का प्रयोग करना चाहते हैं, तो आप अपनो बालों के सूखने का इंतज़ार कर सकते हैं। यह आपके बालों की मोटाई पर निर्भर करता है कि उन्हे सूखने में कितना समय लगता है । लेकिन फिर भी अगर आपको जल्दी हो तो ब्लो ड्रायर का उपयोग करना ही आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है, परंतु कम तापमान की सेटिंग पर।)
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब तक आयरन...
    जब तक आयरन गर्म होता है, तब तक बालों की लटें सुलझा लें: नीचे से शुरू करते हुए, आप अपने बालों को ऊपर तक कंघी करके सुलझाएँ। इससे आपके बालों को कम नुकसान पहुँचने की संभावना बनी रहती है, जैसे कि स्पलिट एन्डस, फॉलआऊट, आदि।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक गर्मी संरक्षण स्प्रे का इस्तेमाल करें:
    अगर आप नियमित रूप से अपने बालों पर गर्माहट पैदा करने वाले यंत्र का उपयोग करते हैं, तो आपको एक गर्मी संरक्षण स्प्रे का उपयोग करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन उच्च तापमान के यंत्रों की वजह से आपके बालों को हो रहे नुकसान से बचाने हेतु एवं उन्हें बेजान अथवा सूखे दिखने से बचाने के लिए, आपको इस स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। बस कर्लिंग से पहले अपने बालों पर स्प्रे को उदारतापूर्वक लगाएँ।
    • हीट प्रोटेक्टर स्प्रे अधिकांश दवा की दुकानों और बाल सैलून में पाया जा सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: 1896 5.JPG
    5
    अपने बालों को वर्गों में विभाजित कर लें: अगर आपके बाल पतले भी हैं, तो भी छोटे वर्गों में बाँट कर काम करने से आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस तरह, आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि एक समान शैली में एवं परिपूर्णता से कर्लिंग हो रही है।
    • अपने बालों के ऊपरी विभाग को क्लिप या पिन से बाँध लें। अपने अंगूठे का उपयोग कर, कान के ऊपर के बालों को लेकर ऊपर बाँध लें।
    • जैसे-जैसे बालों को घुंघराले करती जाएँ, वैसे-वैसे ऊपर बँधे बालों को छोड़ते जाएँ। बालों के नीचे विभाग समाप्त होने पर, अपने बालों को खोलें, कुछ भाग निकालें और फिर अतिरिक्त बचे बालों को दोबारा क्लिप से बाँध लें। जब तक सारे बाल घुँघराले नहीं हो जाते, इस तरह से काम को जारी रखें।
    • याद रखें कि बड़े वर्गों का उपयोग करने से, परिणाम स्वरूप आप बड़े एवं पराजित कर्ल्स ही पाएँगे। हालांकि छोटे भागों में काम करने से आप छोटे एवं मज़बूत कर्लस पा सकेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: 1896 6.JPG
    6
    कर्लिंग शुरू करें: अब जब कर्लिंग करने कि सारी तैयारी पूरी हो चुकी हैं, आप कर्लिंग शुरू कर लें। बालों का एक छोटा हिस्सा लेकर, ऊपर या नीचे से (आयरन पर निर्भर करता है) कर्लिंग आयरन पर लपेटना शुरू कर दें।
    • कुछ कर्लिंग आयरन के हैंडल के पास एक कीलक होता है। अगर आप इस प्रकार के कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो कीलक को खोलें और बैरल के नीचले सिरे में बालों को डाल कर, कीलक बंद कर लें। विभाजित बालों को लपेट कर, आप आयरन को बालों कि जड़ों कि ओर घुमाएँ। जब जड़ों से लगभग एक इंच का फासला बच जाए, तो रोलिंग कि प्रक्रिया को रोक दें ताकि आपकी चमड़ी को नुकसान ना पहुँचे।
    • कई दफ़ा कर्लिंग आयरन में कोई कीलक नही होता और इन्हे वैंड (wand) बोला जाता है। इस प्रकार के आयरन में आपको अपने शीर्ष के निकट बालों से शुरू करना चाहिए और कर्लिंग आयरन पे बाल लपेटने हेतु, अपने हाथ का प्रयोग करना चाहिए ।
  7. How.com.vn हिन्द: 1896 7.JPG
    7
    कर्लिंग आयरन को जगह पर पकड़े रखें: आपको आयरन को कुछ देर तक पकड़े रहना होगा, ताकि बाल गर्म हो सकें एवं कर्ल हो जाएँ। इस प्रक्रिया को लगभग 10 सेकंड लगने चाहिए, लेकिन समय के व्यक्तिगत कर्लिंग आयरन और उसके गर्म तापमान के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
    • परिपूर्ण कर्ल बनाने के लिए आवश्यक समय कि खोज आप अपने आयरन के साथ खेलते हुए भी निश्चित कर सकते हैं, परंतु याद रखें कि तब तक आयरन का इस्तेमाल छोटी अवधि के लिए ही करें ताकि आपके बाल गलती से जल ना जाएँ।
    • 10 सेकंड के बाद, कर्ल पाने के लिए अपने बालों को छोड़ दें। अगर फ़िर भी आपके बाल समतल रहें तो, जितने कर्लज़ हैं उन्हे पिन से बाँधने कि कोशिश करें (इंटरनेट पर ट्यूटोरियल से सीखें) और अंत में फ़िर सारे पिन निकाल दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगला कर्ल करने की प्रक्रिया शुरू करें:
    अगर आप अपनी पहली कोशिश के परिणाम से खुश हैं, तो एक बार फ़िर बालों के अगले भाग के लिए वही प्रक्रिया दौहराएँ। यह सुनिश्चित करने हेतु कि कर्ल्स समान दिखें, बालों को एक ही दिशा में कर्लिंग आयरन पर लपेटें।
    • वैकल्पिक रूप से अगर आप कुछ असमान कर्ल्स चाहते हैं तो आप बालों को कर्लिंग आयरन पर लपेटने कि दिशा में मिश्रण कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: 1896 9.JPG
    9
    अपने कर्ल्स थोड़े ढीले कर लें (ऐच्छिक): अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल को मुलायम एवं हलके दिखें, तो अपने बालों में ऊँगलियों को फेर कर कर्लज़ धीले कर लें। आप अपने सिर को उल्टा घुमाते हुए, बालों में बने कर्लज़ को फुला भी सकते हैं एवं अलग कर उन्हे आकर्षित भी बना सकते हैं।
    • अपने बालों को कर्ल करवाने के बाद उन में कंघी ना करें। इससे आपके कर्लज़ ढीले हो जाएंगे एवं बाहर गिर जाएँगे।
    • यदि आप कर्ल्स पर कंघी कर लेते हैं, तो अपके बाल घुंघराले दिखने कि बजाए लहराते दिखेंगे, जो कि अपने आप में एक अच्छी शैली हो सकती है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 हैरस्प्रे का उपयोग...
    हैरस्प्रे का उपयोग कर अपने कर्ल सेट करें (ऐच्छिक रूप से): यदि आपके सीधे बाल हों या फ़िर आप चिंतित हों कि आपके बाल खराब हो जाएंगे या दिन भर अपने स्थान पर नही टिक पाएंगे, तो थोड़ा सा हैरस्प्रे लेकर अपने बालों पर लगाएँ। अगर आप कसे हुए कर्लज़ चाहते हैं, तो आप हर कर्ल के पूरे होने पर, उन पर एक-एक कर हैरस्प्रे छिड़क सकती हैं। लेकिन अगर आप एक पराजित शैली में बालों को स्टाइल करना चाहते हैं, तो स्प्रे केवल सारे बालों को कर्ल करने के उपरांत ही करें ताकि वे भी कुछ समय लेकर धीले हो जाएँ।
    • एक ढीली पकड़ वाला हैरस्प्रे चुन्हें ताकि आपके बाल कड़ें ना हो जाएँ: हैरस्प्रे के कैन को 12-14 इन्च (35.5 - 30.5 सेन्टिमीटर) दूर पकड़ें और बालों के चारों ओर समान रूप से स्प्रे करें। स्प्रे करते वक्त सावधान रहें ताकि अधिक मात्र में ना डल जाए।[१]
    • अगर बाल कर्लिंग आयरन पर लिपटे हों, तो कभी भी उस दौरान हैरस्प्रे का उपयोग ना करें: कर्लिंग आयरन कि गर्माहट और हैरस्प्रे के अल्कोहॉल के संयोग से, आपके बालों को अधिक हानि हो सकती है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक फ्लैट आयरन का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फ्लैट आयरन को गर्म करें:
    अधिक्तर फ्लैट आयरन को गर्म होने के लिए कुछ समय की आवश्यकता होती है, जिसके उपरांत ही आप उनका प्रयोग कर सकते हैं। अगर आप सही तापमान तक पहुंचने से पहले आयरन का इस्तेमाल कर अपने बालों को कर्ल करने का प्रयास करते हैं तो आपके कर्ल्स खुल सकते हैं।
    • कुछ फ्लैट आयरन में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए विभिन्न सेटिंग्स करने का विकल्प होता है जिससे आप सबसे लाभदायक सैटिंग का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि, अपने बालों को कम नुकसान पहुँचाने के लिए,फ्लैट आयरन को सबसे कम तापमान पर रखने की कोशिश करें।
    • एक अच्छे संदर्शन के लिए, 320ºF (160ºC) से 430ºF (220ºC) तक का तापमान मोटे बालों के लिए एवं हल्के बालों के लिए उपयुक्त है।
    • जब बात कर्लिंग की आती है, तो फ्लैट आयरन की चौड़ाई भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आपको एक पतले एवं समतल आयरन कि अवश्यक्ता है, जो चौड़ाई में दो इंच हो (2.5-5 सेंटीमीटर), क्योंकि उसके अतिरिक्त किसी भी फ्लैट आयरन से बाल कर्ल नही हो पाते।
  2. How.com.vn हिन्द: 1896 12.JPG
    2
    यह सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरी तरह से सूखे हुए हैं: एक गर्म आयरन गीले बालों को अधिक नुक्सान पहुँचा सकती है क्योंकि गर्माहट से पानी तीखे रूप से भाप बन जाता है। पहले अपने बाल पूर्ण तरह से सुखा लें एवं सुरक्षित रहें। सभी नम स्थानों पर ब्लो ड्रायर चलाकर बाल सुखा लें।
    • आप अपने बालों पर वॉल्यूमाइज़र (volumizer) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके बाल बाउन्सी (bouncy) हो जाएंगे एवं उसके उपरांत किए जाने वाले कर्लज़ भी समतल नहीं दिखेंगे।
    • जब तक आयरन गर्म होता है, तब तक बालों कि लटें सुलझा लें। नीचे से शुरू करते हुए, आप अपने बालों को ऊपर तक कंघी करके सुलझाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: 1896 13.JPG
    3
    एक गर्मी संरक्षण स्प्रे का इस्तमाल करें: अगर आप नियमित रूप से अपने बालों पर गर्माहट पैदा करने वाले यंत्र का उपयोग करते हैं, तो आपको एक गर्मी संरक्षण स्प्रे का उपयोग करना अत्यंत महत्वपूर्ण है । इन उच्च तापमान के यंत्रों की वजह से आपके बालों को हो रहे नुक्सान से बचाने हेतु एवं उन्हें बेजान अथवा सूखे दिखने से बचाने के लिए, आपको इस स्प्रे का इस्तमाल करना चाहिए। बस कर्लिंग से पहले अपने बालों पर स्प्रे को उदारतापूर्वक लगाएँ।
    • गर्मी संरक्षण स्प्रेज़ अधिक्तर दवा की दुकानों और बाल सैलून में पाया जा सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बालों को वर्गों में विभाजित कर लें:
    अगर आपके बाल पतले भी हैं, तो भी छोटे वर्गों में बाँट कर काम करने से आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस तरह, आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि एक समान शैली में एवं परिपूर्णता में कर्लिंग हो रही है।
    • अपने बालों के ऊपरी विभाग को क्लिप या पिन से बाँध लें।अपने अंगूठे का उपयोग कर, कान के ऊपर के बालों को लेकर ऊपर बाँध लो।
    • जैसे-जैसे बालों को घुंघराले करती जाएँ, वैसे-वैसे ऊपर बँधे बालों को छोड़ते जाएँ। बालों के नीचे विभाग समाप्त होने पर, अपने बालों को खोलें,कुछ भाग निकालें और फिर अतिरिक्त बचे बालों को दोबारा क्लिप से बाँध लें। जब तक सारे बाल घुँघराले नही हो जाते, इस तरह से काम को जारी रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: 1896 15.JPG
    5
    कर्लिंग शुरू करें: अब जब कर्लिंग करने कि सारी तैयारी पूरी हो चुकि हैं, आप कर्लिंग शुरू कर लें। जिस हिस्से से शुरू करना चाहते हैं, उसे अच्छे से कंघी कर सुलझा लें। बालों को फ्लैट आयरन के बीच दबाकर यू- आकार में मोड़ लें। इस आसन में आयरन को पकड़े रखें, जब तक बालों के अंत तक नही पहुँचते।
    • फ्लैट आयरन की स्थिति पर ही निर्भर करता है की अंत में किस तरह के कर्लज़ का निर्धारण होता है। अगर आप अपने बालों को पुरी तरह, जड़ से लेकर सिरे तक कर्ल करवाने चाहते हैं, तो फ्लैट आयरन को जितना हो सके, उतने करीब से कर्ल करना शुरू करें, बगैर चमड़ी को किसी तरह की हानि पहुँचाए।
    • अगर आप केवल अपने बालों के सिरे को कर्ल करना चाहते हैं, तो आयरन को बालों कि आधी लंबाई के बाद से घुमाना शुरू करें। ऐसे तरीके को फ़्लिक कहा जाता है।
    • जितनी धीमी गति से आप आयरन को चलाएँगे, उतने ही कसे कर्ल्स पाएंगे। अगर आप आयरन को जल्दी से चलाएँगे, तो आपके कर्लज़ मुलायम और ढीली होंगे।
    • याद रखें, बड़े भागों का इस्तेमाल कर (दो इंच से चौड़ा) आप केवल पराजित कर्ल ही पाएंगे, हालांकि छोटे भाग का इस्तेमाल कर (दो इंच से कम) आप छोटे एवं कसे हुए कर्ल प्राप्त कर पाएंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कर्ल थोड़े ढीले कर लें (ऐच्छिक):
    अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल को मुलायम एवं हलके दिखें, तो अपने बालों में ऊँगलियों को फेर कर कर्लज़ ढीले कर लें। आप अपने सिर को उल्टा घुमाते हुए, बालों में बने कर्लज़ को फुला भी सकते हैं एवं अलग कर उन्हे आकर्षित भी बना सकते हैं।
    • अपने बालों को कर्ल करवाने के बाद उनमें कंघी ना करें। इससे आपके कर्ल्स ढीले हो जाएंगे एवं बाहर गिर जाएँगे।
    • यदि आप कर्ल्स पर कंघी कर लेते हैं, तो अपके बाल घुंघराले दिखने कि बजाए लहराते दिखेंगे, जो कि अपने आप में एक अच्छी शैली हो सकती है।
  7. How.com.vn हिन्द: 1896 17.JPG
    7
    हैरस्प्रे का उपयोग कर अपने कर्ल सेट करें (ऐच्छिक रूप से): यदि आपके सीधे बाल हों या फ़िर आप चिंतित हों कि आपके बाल खराब हो जाएंगे या दिन भर अपने स्थान पर नही टिक पाएंगे, तो थोड़ा सा हैरस्प्रे लेकर अपने बालों पर लगाएँ। अगर आप कसे हुए कर्लज़ चाहते हैं, तो आप हर कर्ल के पूरे होने पर, उन पर एक-एक कर हैरस्प्रे छिड़क सकती हैं। लेकिन अगर आप एक पराजित शैली में बालों को स्टाइल करना चाहते हैं, तो स्प्रे केवल सारे बालों को कर्ल करने के उपरांत ही करें ताकि वे भी कुछ समय लेकर ढीले हो जाएँ।
    • एक ढीली पकड़ वाला हैरस्प्रे चुन्हें ताकि आपके बाल कड़ें ना हो जाएँ। हैरस्प्रे के कैन को 12-14 इन्च (35.5 - 30.5 सेन्टिमीटर) दूर पकड़ें और बालों के चारों ओर समान रूप से स्प्रे करें। स्प्रे करते वक्त सावधान रहें कि वह अधिक मात्रा में ना डल जाए।
    • कर्ल करने से पहले हेयरस्प्रे कभी न लगाएँ। आयरन की गर्मी और हेयरस्प्रे के एल्कोहल का मिश्रण आपके बालों को जला देगा।
विधि 3
विधि 3 का 5:

हेय़र रोलर्स का प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उप्युक्त हैय़र रोलर्स का चुनाव करें:
    हेय़र रोलर्स कई अलग अलग प्रकार और आकार में आते हैं। अपने बालों के प्ररूप, रोलर्स के एक सेट का चयन करने का प्रयास करें जो ना केवल आपके बालों को सूट करें, पर आपको अापके पसंदीदा हैय़र स्टाइल बनाने में सहायता करेंगे।
    • हॉट रोलर्स के प्रयोग से आप बहुत तेज़ी से एवं सक्षम रूप में बाल कर्ल कर सकते हैं, लेकिन वे आपके बालों के लिए अधिक हानिकारक भी हो सकते हैं। वेल्क्रो रोलर्स और फोम रोलर्स का उपयोग करना बहुत आसान है , लेकिन इसके प्रयोग से कर्ल सेट करने के लिए अधिक समय लग सकता है।[२]
    • छोटे कर्लर्ज़ आपको अनेकों एवं कसे हुए कर्लज़ देंगे, जबकि बड़े रोलर्स आपको बड़े एवं ढीले लहरातें बाल देंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बालों के...
    अपने बालों के हिसाब से परखें कि उन्हें गीला रखना है या सूखा: रोलर्स के प्रकार पर निर्भर करता है कि बालों को गीला या सूखा रखना पड़ेगा। हॉट रोलर्स हमेशा सूखे बालों के पर इस्तमाल किये जाने चाहिए, अन्यथा बहुत नुकसान हो सकता है।अगर आप गीला बालों में कर्लज़ करना चाहते हैं तो विशेष गीला सेट रोलर्स उपयोग कर सकते हैं, जबकि वेल्क्रो रोलर्स आम तौर पर बाल सुखाने के बाद लागू किए जाते हैं।
    • यदि आप बालों को सुखाने के बाद रोलर्स का प्रयोग करना चाहते हैं, तो प्रयास करें कि आप कर्ल करने से एक दिन पहले अपने बालों को धो लें। ताज़ा धुले बालों को कर्ल करने से बेहतर है, एक दिन पहले धुले बालों को कर्ल कर लें ताकि वे अधिक्तर समय तक टिके रहें। [३]
    • अगर आपके बाल विशेष रूप से कर्लिंग के प्रतिरोधी है,तो शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल ना करें। इससे सुनिश्चित रहेगा कि आपके बाल कहीं बहुत ज़्यादा नरम ना हो जाएँ और उन पर अच्छी पकड़ बनी रहे।
    • यदि आप अपने बालों को गीले में सेट करना चाहते हैं, तो ध्यान रखें इस प्रक्रिया में लंबा समय लग सकता है क्योंकि रोलर्स हटाने से पहले आपको अपने बालों को पूरी तरह से सूखाना होगा। सोने से पहले, गीले बालों में रोलर्स लगाएँ और रात भर उन्हें लगे रहने दें,ताकि वे असानी से सूख जाएँ ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उत्पादों का इस्तेमाल करें:
    बाल रोलर्स का उपयोग करते दौरान, किसी छोटे से उत्पाद का प्रयोग भी आपकी लंबे समय तक मदद कर सकता है। पुनः उत्पाद का चुवाव इस पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के रोलर्स का इस्तेमाल करते हैं एवं आपके बालों के प्ररूप पर, यदि वे गीले हैं या सूखे।
    • अगर आप गर्म रोलर्स का उपयोग कर रहे हैं, तो बालों को गर्मी से संरक्षण प्रदान करने हेतु हीट प्रोटेकश्न उत्पादों का उपयोग करें, जैसे कि मिस्ट या ड्राई आॅयल।ऐसे उत्पाद बालों में कर्लज़ सैट करने में भी सहायक होते हैं।[२]
    • अगर आप वेल्क्रो या फोम रोलर्स का उपयोग कर रहे हैं, तो आप बालों की सेटिंग करने वाले उत्पादों के साथ-साथ एक वॉल्यूमाइज़िंग स्प्रे का भी इस्तेमाल करें ताकि आपके कर्ल्स वापिस सीधे ना हो जाएँ।[२]
    • यदि आप अपने बालों को गीले में सेट कर रहे हैं, तो आप किसी आरामदायक क्रीम या सिरम का इस्तेमाल कर बालों की कर्कशता कम कर सकते हैं।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बालों को विभाजित करें:
    अपने बालों को क्लिप के सहयोग से तीन अलग अलग वर्गों या परतों में विभाजित करें। जितने समान भागों में आप अपने बालों को विभाजित करेंगे, उतने ही पर्याप्त आपके कर्लज़ होंगे। बालों को अलग-अलग करने के लिए, अंगूठे का प्रयोग करें और सर के आसपास बाल विभाजित कर, इकट्ठे करें। यह सबसे ऊपरी परत है परंतु सबसे पहले रोलर्स अंतिम खंड में लगाएँ। अंतिम खंड एवं प्रथम भाग के बीच, कान के आस-पास वाले बाल इकट्ठा कर मध्य भाग बना लें।
    • आपको सबसे पहले अपने बालों की सबसे निचली परत को रोलर्स में डालना चाहिए। ऐसा करना के लिए अपनी त्वचा के एकदम पास रोलर को चलाएँ, एक कान से दूसरे तक जाते हुए।
    • आगे बढ़ते हुए वर्गों को हाथ से छोड़ते जाएँ। जब बालों का निचला हिस्सा हो जाए, तब बालों से क्लिप हटाएँ और अगले भाग को निकालें। रोलर्स के अंदर जाने तक ऐसे ही काम करते रहें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 हर रोलर के...
    हर रोलर के लिए बालों की सही मात्रा को प्रयोग करें: बहुत बड़े वर्गों को पकड़ने से बचें- इससे आपको बस एक छोटा सा कर्ल मिलेगा। एक 2.5 से 5 cm का वर्ग अच्छा रहेगा। बालों को वर्ग रोलर से चौड़ा नहीं होना चाहिए अन्यथा बाल ढंग से कर्ल नहीं होंगे।[२]
    • अगर आपके रोलर्स अलग-अलग आकार के हैं, तो छोटे वालों को सिर के शीर्ष पर इस्तेनाल करें। छोटे वर्गों को हिसाब से इस्तेमाल करें।
    • अगर आपके बाल लंबे हैं, तो याद रखें कि वर्ग का केवल निचला हिस्सा असल में रोलर्स को छू रहा होगा- बाकी आपके बालों के ऊपर होगा। ज़्यादा कर्ल्स के लिए छोटे वर्गों को उपयोग करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बालों को रोलर्स के आसपास घुमाएँ:
    नीचे से शुरु करते हुए, अपने बालों के सिरे को कसकर अपनी उँगली से रोलर पर पकड़ें, फ़िर आराम से और कसकर रोलर को बालों में रोल करें। अच्छे कर्ल्स के लिए तनाव ज़रूरी है, इसलिए बालों को ढंग से रोलर्स पर घुमाएँ।[३]
    • रोल करते हुए जाँच लें कि बालों में कोई गांठें न हों ताकि कर्ल्स अच्छे बनें।
    • अगर आप गर्म रोलर्स को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ध्यान रखें कि आपकी उँगलियाँ जल न जाएँ। रोलर पर कोई ठंडी जगह ढूंढें जहाँ से आप उसे पकड़ते हुए बालों को उसमें डाल सकें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 रोलर्स को सुरक्षित कर लें:
    वेलक्रो रोलर्स बिना क्लिप के आपके बालों के साथ लग जाएँगे। अन्य रोलर्स पर पिन लगाने की ज़रूरत पड़ेगी। कुछ रोलर सेट्स पिन के साथ आतो हैं। यह पिन लंबे U की तरह लगते हैं। रोलर को पिन करें ताकि पिन का सीधा छोर सिर की त्वचा के पास हो और मुड़ा हुआ सिरा सिर की दूसरी ओर रोलर को पकड़े हुए हो।
    • ध्यान रखें कि ये पिन्स बहुत सुरक्षित नहीं होते हैं। अगर आप अपने सिर को तेज़ी से हिलाएँगे तो ये गिर सकते हैं।
    • अगर आपके सेट के साथ कोई पिन्स नहीं हैं तो आप समान पिन्स एक दवाई की दुकान से भी खरीद सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, बटरफ्लाई (butterfly) क्लिप्स भी सही रहेंगे।
    • अगर आप क्लिप से बालों पर खरोंच नहीं चाहते हैं तो पिन और बालों के बीच में एक टिशु (tissue) रखें।[३]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 बालों को सेट होने के लिए छोड़ दें:
    सभी रोलर्स डलने के बाद आपको उन्हें सेट होने के लिए छोड़ना पड़ेगा। रोलर की शैली और गीले या सूखे बालों पर निर्भर करेगा की इस काम में कितना समय लगता है।
    • गर्म रोलर्स 10-15 मिनट में पूरी तरह से ठंडे होने के बाद हटाए जा सकते हैं। गर्माहट का सारे बालों तक पहुँचने और बालों को कर्ल आकार में ठंडा होने के लिए इतना समय काफ़ी है।[२]
    • वेलक्रो या फोम रोलर्स पर एक हेयर ड्रायर से थोड़ी सी गर्माहट डालनी चाहिए और फ़िर उन्हें ठंडा होकर सेट होने देना चाहिए। आप जितनी देर उन्हें अंदर छोड़ेंगे कर्ल्स उतने कसे हुए खोलें।[२]
    • वेट-सेट (wet set) रोलर्स को बालों के पूरी तरह सूखने तक अंदर छोड़ना चाहिए। इसमें कई घंटें या पूरी रात भी लग सकती है। अगर आप बालों के सूखने के बारे में निश्चित नहीं हैं तो रोलर्स को हटाने से पहले बालों पर थोड़ा-सा हेयर ड्रायर मार लें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 रोलर्स को हटाएँ:
    यह निश्चित करने के बाद कि आपके बाल सेट हो गए हैं, आप रोलर्स को नीचे से ऊपर तक निकाल सकते हैं। अपनी गर्दन और कानों के पास के रोलर्स को पहले हटाएँ, फ़िर अपने सिर के शीर्ष तक चलें।
    • रोलर्स के बाहर निकलने पर आप कर्ल्स को ढीला करने के लिए उन्हें ब्रश कर सकते हैं। ऐसा ज़्यादा न करें। आपके कर्ल्स 2 या 3 बार ब्रश करने पर तो सही रहेंगे, लेकिन ज़्यादा करने पर वह खुल सकते हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, आप अपने कर्ल्स में उँगलियाँ फ़ेर कर भी उन्हें अलग कर उनमें थोड़ी वॉल्यूम जोड़ सकते हैं।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने कर्ल्स को...
    अपने कर्ल्स को हेयरस्प्रे के साथ सेट करें (ऐच्छिक): कर्ल्स को दिनभर के लिए सेट रखने के लिए बालों पर थोड़ा-सा हेयरस्प्रे छिड़कें। बालों को कड़ा होने से बचाने के लिए कैन को बालों से 12-14 इंच दूर रखें।
    • ढीले लुक के लिए, बालों के एक भाग को ऊपर खींचें और नीचे छोड़ते हुए उसपर हेयरस्प्रे छिड़कें।
    • चमक बढ़ाने और रूखापन कम करने के लिए आप बालों में थोड़ा-सा सिरम भी लगा सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

हेयर स्क्रन्चिंग (Hair Scrunching) विधि का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: 1896 28.JPG
    1
    अपने बालों को धोकर कन्डिशन कर लें: स्क्रन्चिंग केवल गीले बालों पर ही ढंग से काम करती है इसलिए इस विधि को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने बालों को धोना पड़ेगा। गर्म स्नान लेते वक्त एक वॉल्यूम या कर्ल बढ़ाने वाले शैम्पू का प्रयोग करते हुए अपने बालों में एक गाढ़ी झाग बना लें। फ़िर अपने बालों के छोर पर और बीच में थोड़ा-सा कंडीशनर लगाएँ।
    • कंडीशनर लगाने के बाद अपने बालों को एक चौड़े दांतों वाली कंगी से ब्रश करें और सारी प्रमुख गाँठें निकालने की कोशिश करें। कंडीशनर आपके बालों को सुलझाने का काम बेहद आसान कर देगा और आपके बालों को नुकसान से बचाएगा।
    • अपने बालों को ढंग से धोएँ क्योंकि फ़ालतू प्रोडक्ट आपके बालों को भारी बना सकता है और उन्हें कर्ल करने में भी दिक्कत दे सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: 1896 29.JPG
    2
    अपने बालों को तौलिए से सुखाएँ: ऩहाकर निकलने के बाद एक सोखने वाले तौलिए से अपने बालों को सुखाएँ और छोरों को दबाकर उनमें से फ़ालतू पानी बाहर निकालें। यदि आपके बाल ज़्यादा गीले होंगे तो उनमें लगाया कोई भी प्रोडक्ट पानी के साथ बाहर आ जाएगा और आपके बाल उतने अच्छे से कर्ल नहीं होंगे।
    • अपने बालों को तौलिए से रगडें न क्योंकि ऐसा करने से बालों को नुकसान पहुँचेगा और वे रूखे दिखेंगे।
    • आपको अतिरिक्त नमी निकालने के लिए एक हेयर ड्रायर के उपयोग से भी बचना चाहिए क्योंकि हेयर ड्रायर आपके बालों को ब्लो करके सीधा कर देगा जिससे उन्हें कर्ल करना और मुश्किल हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बालों को कंघी कर लें:
    अपने बालों में से छोटी गाँठें निकालने के लिए एक चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। अपने बालों में कोई गाँठें न छोड़ें वरना बालों के सूखने के बाद वे दिखेंगी! अगर आपने नहाते समय अपने बालों को ब्रश किया था, तो उनमें कोई प्रमुख गाँठें नहीं बची होनी चाहिएँ इसलिए बस छोटी वालों को ब्रश कर लें।
    • अगर आपके बालों में ज़िद्दी गाँठें हैं तो उन्हें सुलझाने वाले मिस्ट या स्प्रे का इस्तेमाल करें।
    • हमेशा अपने बालों के छोर से ऊपर की तरफ़ ब्रश करें क्योंकि इससे गीले बालों को कम नुकसान पहुँचता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रोडक्ट (product) लगाएँ:
    आप अपने बालों को स्क्रन्च करने के लिए कई अलग अलग कर्लिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे की कर्लिंग स्प्रेस, जेल्स और क्रीम्स। लेकिन, सबसे ज़्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट जो सबसे अच्छे कर्ल्स लाता है वह है कर्लिंग मूस (mousse)। अगर आपके बाल स्वाभाविक रूप से वेवी (wavy) नहीं हैं तो एक वॉल्यूम बढ़ाने वाले या तगड़ी पकड़ वाले मूस को चुनें क्योंकि उससे आपको लंबे समय तक रहने वाले भारी कर्ल्स मिलेंगे।
    • मूस का इस्तेमाल करने के लिए, शीशी को हिलाएँ और एक गौल्फ बॉल जितनी मात्रा को अपने हाथ में डालें। बालों को अपने चेहरे के आगे लाएँ और फ़िर प्रोडक्ट को दोनों हाथों से समान रूप से अपने बालों में लगाएँ।
    • मूस को केवल अपने बालों के छोर पर और बीच की लंबाई तक लगाएँ। उसे जड़ों में लगाने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आपके बाल बैठ जाएँगे और चिपचिपे लगेंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: 1896 32.JPG
    5
    बालों को स्क्रन्च करें: अपने सिर को उलटा रखते हुए, अपने बालों का स्क्रन्च करें। बालों के एक भाग को अपने हाथों में लें और कागज़ की तरह उन्हें अपने सिर की त्वचा तक मुचोड़ें।
    • ऐसा करते हुए अपने सिर पर बालों के हर भाग को स्क्रन्च करें। एक या दो मिनट तक ऐसा करते रहें। फ़िर अपने सिर को उठाएँ और स्टाइल से खुश होने तक दोबारा स्क्रन्च करें।
    • आप किसी भी कर्लिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल के साथ इस तकनीक का प्रयोग कर सकते हैं। बस शीशी पर दिए गए आदेशों के अनुसार प्रोडक्ट की मात्रा को नियमित कर लें- लंबे बालों के लिए ज़्यादा और छोटे बालों के लिए कम।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 बालों को सुखाएँ:
    इस स्थिति में आपके पास दो विकल्प हैं। आप बालों के सूखने तक हर पाँच मिनट में उन्हें स्क्रन्च करके स्वाभाविक रूप से सुखा सकते हैं। या, आप अपने हेयर ड्रायर पर एक डिफ्यूज़र अटैचमेंट (diffuser attachment) लगाकर अपने बालों को हलके से, बिना कर्ल्स को ब्लो या सीधा करे, सुखा सकते हैं।
    • अगर आप डिफ्यूज़र अटैचमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं (कर्ल्स के लिए एक लंबा डिफ्यूज़र सबसे उत्तम रहता है), तो हेयर ड्रायर को उसकी न्यूनतम ऊष्मा व वेग पर चलाएँ। सुखाते वक्त स्क्रन्च करने से कर्ल्स बनाने में मदद मिलती है।
    • अगर आपके बाल स्वाभाविक रूप से कर्ली या वेवी हैं, तो हेयर ड्रायर वाला तरीका सही काम करेगा। लेकिन, अगर आपके बाल स्वाभाविक रूप से सीधे या फ्लैट हैं तो डिफ्यूज़र के इस्तेमाल से वे थोड़े बेहतर हो जाएँगे।
विधि 5
विधि 5 का 5:

चोटियों का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने बालों को धोकर कन्डिशन कर लें:
    यह तरीका सबसे अच्छा तब काम करेगा जब आप गीले या नम बालों की चोटी बनाएँगे और बालों को सूखने के लिए छोड़ देंगे। एक वॉल्यूम या कर्ल बढ़ाने वाले शैम्पू और कन्डिशनर का प्रयोग करें और उसके बाद अपने बालों को ढंग से धोकर साफ कर लें।
    • कन्डिशनर लगे बालों को एक चौड़े दांतों वाली कंगी से ब्रश करें। ऐसा करने से किन्हीं भी गाँठों को निकालना आसान हो जाएगा और आपके बालों को कम नुकसान पहुँचेगा।
    • नहाने के बाद अपने बालों को तौलिए से सुखा लें। अतिरिक्त गीलेपन को निकालने की कोशिश करें। अगर आपके बालों में एक स्वाभाविक कर्ल है, तो आप नम बालों को साथ आराम से काम कर सकते हैं। लेकिन, अगर वे एकदम सीधे हैं, तो गीले बालों की चोटी बनाना सबसे अच्छा रहेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बालों में जेल या मूस लगाएँ:
    अपने बालों में एक कर्ल बढ़ाने वाला प्रोडक्ट (product) लगाने से आपके बालों को चोटियाँ खोलने के बाद भी उनका आकार रखने में मदद मिलेगी। यह आपके बालों को एक चमकदार और नियंत्रित फिनिश भी देगा। अपने चुनिंदा प्रोडक्ट की छोटी सी मात्रा को अपने बालों में लगाएँ। बालों की जड़ों से इसे दूर रखें।
    • कर्ल या वॉल्यूम बढ़ाने वाले जेल, मूस, स्प्रे व सीरम, सभी अच्छा काम करेंगे। ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जिसकी बनावट (texture) और ख़ुशबू आपको भाती हो।
    • अगर आप ढीले, कम संरचित (structured) कर्ल्स चाहते हैं, तो आप इस चरण को छोड़ सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तय करें कि आप कितनी चोटियाँ बनाएँगे:
    आपके बालों में चोटियों की संख्या निर्धारित करेगी की आपके कर्ल्स कैसे दिखेंगे:
    • ज़्यादा चोटियों को मतलब होगा ज़्यादा टाइट कर्ल्स। उदाहरण के लिए, आपके बालों में दो चोटी करने पर एक चोटी से ज़्यादा कर्ल्स होंगे और दो से ज़्यादा चार में।
    • लेकिन, ज़्यादा चोटियों का मतलब होगा ज़्यादा काम। अगर आपको चोटियाँ बनाने में दिक्कत आती है या आपके पास समय कम है, तो उतनी ही चोटियाँ बनाएँ जितनी से आपको संतुष्टि पूर्ण कर्ल्स मिल जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने बालों को वर्गों में बाँट दें:
    अगर आप एक से ज़यादा चोटी बना रहे हैं तो अपने बालों को वर्गों में बाँटने से चोटी बनाना आसान हो जाएगा और आपके कर्ल्स बेहतर बनेंगे। हालाँकि, उनका उत्तम होना ज़रूरी नहीं है!
    • एक कंघी का इस्तेमाल करते हुए अपने माथे से पीछे गर्दन तक एक सीधी रेखा बनाएँ। फ़िर कंगी का इस्तेमाल करते हुए हर आधे भाग को जितने मरज़ी समान आकार के वर्गों में बाँटें।
  5. How.com.vn हिन्द: 1896 38.JPG
    5
    हर वर्ग में एक साधारण या एक फ्रैंच चोटी बनाएँ: एक साधारण चोटी की बजाय एक फ्रैंच चोटी बनाने से आपके बाल आपके सिर की त्वचा तक कर्ल हो जाएँगे।
    • ज़्यादा जानकारी के लिए देखें How to French Braid।
    • किसी और से मदद माँगें। किसी और के बालों की चोटी बनाना अपने बालों की चोटी बनाने से हमेशा ज़्यादा होगा, इसलिए मदद माँगने पर विचार करें।
  6. How.com.vn हिन्द: 1896 39.JPG
    6
    चोटियों को सुरक्षित कर लें: हर चोटी को एक बिना रबर (rubber) वाले इलास्टिक से बाँध लें। जितना हो सके, इलास्टिक को उतना बालों के छोर के पास लगाएँ वरना आपके बालों के सिरे सीधे लगेंगे और कर्ल्स का प्रभाव खराब हो जाएगा।
    • रबर बालों को खराब कर सकता है और गीले बालों पर खासकर खतरनाक होता है। हर कीमत पर इससे बचें!
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 चोटियों को रात भर बंधे रहने दें:
    बालों को 6-8 घंटों के लिए सूखने देने के बाद, चोटियों को आराम से खोलें। उन्हें रात भर बंधा छोड़ देना सबसे आसान काम है। किन्हीं भी गाँठों को निकालने के लिए अपनी उँगलियों को थोड़ी बार अपने बालों में चलाएँ। उन्हें ब्रश करने से बचें क्योंकि इससे बाल ज़्यादा फ़ूले हुए लगेंगे।
    • थोड़े हेयरस्प्रे के साथ फिनिश करें। अगर आप चिंतित हैं कि आपके कर्ल्स दिनभर में बिखर जाएँगे, तो उन्हें थोड़े से हेयरस्प्रे के साथ सेट करें।
      How.com.vn हिन्द: Step 7 चोटियों को रात भर बंधे रहने दें:

सलाह

  • अगर आप कर्ल किए गए बालों की चोटी बनाना चाहते हैं, तो पहले वो बनाएँ। फ़िर बालों को कर्ल करें। कर्ल किए गए बालों की चोटी बनाना बहुत मुशकिल होता है।
  • कर्ल करने से पहले बालों पर हेयरस्प्रे न लगाएँ। इससे आपके बालों को नुकसान पहुँच सकता है।
  • चोटी बनाने से पहले अपने बालों को मरोड़ लें। ऐसा करने से आप टेढ़े-मेढ़े कर्ल्स की बजाय घुमावदार कर्ल्स के साथ उठेंगे।
  • अगर आप बालों को कंघी करना चाहते हैं, तो एक साधारण कंगी को इस्तेमाल न करें। वह कर्ल्स को खराब करती है और उन्हें रूखा बना देती है। एक चौड़े दांतों वाली कंघी को प्रयोग करें। वह कर्ल्स को सही रखती है और उनकी अच्छे से कंघी कर देती है।
  • कर्ल करने के बाद उन्हें पिन (pin) कर लें। ऐसा करने से वह ज़्यादा देर तक टिके रहते हैं। बाद में उनमें अपनी उँगलियाँ घुमाएँ।
  • आप अपने बालों को उँगलियों से भी कर्ल कर सकते हैं। लेकिन इसमें समय लगता है और यह ज़्यादा देर तक टिकते भी नहीं हैं।
  • आप कर्ल्स को टिकाने के लिए अपने बालों को एक कर्लिंग आयरन और हेयरस्प्रे के साथ भी कर्ल कर सकते हैं।
  • बालों की चोटी बनाने के बाद एक रोलर डालें। रात-भर उसके साथ सोएँ और जब आप उठेंगे तब आपके बढ़िया कर्ल्स होंगे। चोटी और रोलर्स का आकार आपके कर्ल्स को आकार निर्धारित करेगा।
  • अगर आप वेव्स चाहते हैं, तो अपने बालों की चोटियाँ बनाएँ, फ़िर एक स्ट्रेटनर को उनमें चलाएँ और धीरे-धीरे चोटियों को बाहर निकालें। एकदम आसान!
  • ज़्यादा स्पष्ट कर्ल्स के लिए 4 या उससे अधिक वर्गों का इस्तेमाल करें। इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
  • अगर आप ज़्यादा टाइट कर्ल्स चाहते हैं, तो छोटी चोटियाँ बनाएँ और चोटियाँ खत्म होने तक उन्हें एक साथ चोटी में बाँधें।

चेतावनी

  • बहुत ज़्यादा हेयरस्प्रे का इस्तेमाल न करें। वह आपके बालों को सुखा देगा और उन्हें कंघी करना कठिन कर देगा। वह आपके कर्ल्स को भी बहुत कड़ा कर देगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २१,९१६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २१,९१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?